पटना/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चुनावी सभा में कहा मजबूत भारत के लिए देश में मजबूत सरकार चाहिए इसलिए आपको चाहिए कि आप तीसरी बार फिर से हमें मौका दें। उन्होंने कहा कि आज देश की 140 करोड़ जनता ही मेरा परिवार है और यही मेरी वारिस भी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का यह चुनाव भारत के विकास को आगे बड़ाने, नौजवानों की तरक्की के लिए काफी महत्व पूर्ण है भारत अब एक लंबी छलांग लगाने जा रहा है और वह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने जा रहा हैं। 2024 का यह चुनाव उस परंपरा को हटाने का चुनाव है जिसने वर्षो तक भाई भतीजा वाद और परिवार बाद में भारत के नौजवानों का भविष्य बिगाड़ दिया।
पीएम ने कहा मजबूत भारत उन ताकतों को पराजित करने के लिए जरूरी है जो देश को कमजोर करना चाहती है इसलिए भारत को एक मजबूत सरकार चाहिए। हमारी प्रबल इच्छा है देश की राजधानी को और अधिक सबल करे और दुनिया के आकर्षण का केंद्र बनाएं इसलिए देश को चाहिए आप भी चाहते है न (उन्होंने जनता से सबाल किया) मोदी सरकार..मोदी सरकार.. मोदी सरकार.. , उन्होंने कहा जनता का सपना ही मेरा संकल्प है।
नरेंद्र मोदी ने कहा साथियों देश के विकास को तेज गति मिले इसके लिए में प्रयासरत हूं 50 -60 साल पहले मैं जब अपने घर को छोड़कर निकला था तो मुझे भी नही पता था कि एक दिन मैं लाल किले पर झंडा फहराऊंगा और मुझे यह भी पता नहीं था कि 140 करोड़ भारतीय ही मेरा परिवार बन जायेगा, साथियों मैं न अपने लिए जिया न अपने लिए जन्मा हूं मैं आपके और आपके बच्चों के भविष्य के लिए खप रहा हूं। आज 140 करोड़ देशवासी ही मेरे वारिस है मेरा दिन रात और हर पल आपके लिए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा जी 20 कार्यक्रम से दुनिया हैरान है देश और दिल्ली ने देखा नया संसद भवन देश की शान बड़ा रहा है बाबा साहब और हमारे पूर्व पुलिस सैनिकों का स्मारक बना पूर्व प्रधानमंत्रियों के बारे में किसी ने नहीं सोचा हमने उनका म्यूजियम बनाया। देश में चौतरफा हाइवे दिल्ली मैट्रो का दुगना नेटवर्क और नमो भारत ट्रेन जैसे कार्य देश के नवीन विकास की गाथा खुद कह रहे है।