close

पटना

देशपटनाबिहार

तेजस्वी के बीजेपी और अमित शाह पर गंभीर आरोप, चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई, हार की संभावना से बौखलाए कहा बीजेपी ने

Tejaswi Yadav

पटना/ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूसरे चरण से पहले बीजेपी और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए है उन्होंने कहा जो 208 कंपनी 11 नवंबर के चुनाव के लिए बिहार बुलाया गया है वह सभी कम्पनियां और पुलिस बीजेपी शासित राज्यों से बुलाई गई है जबकि समीप के राज्य झारखंड और पश्चिम बंगाल से सुरक्षा बलों को नहीं बुलाया इससे साफ है चुनाव के दौरान बीजेपी कही न कही चुनाव डिस्टर्ब करने की फिराक में है विपक्ष के किन व्यक्तियों को उठाना है किन नेताओं को घेरना है इससे संशय होता है इतना ही नहीं तेजस्वी ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिना बताए सीएम कार्यालय से अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमित शाह बिहार में जिस होटल में रुकते है वहां के सीसीटीवी कैमरे बंद करवा देते है और गोपनीय रूप से बिहार के अधिकारियों से मिलते है इसके अलावा स्ट्रांग रूम के जहां पहले चरण की वोटिंग के बाद ईवीएम मशीने रखी है वहां के सीसीटीवी कैमरे एकाएक बंद हो जाते है और वीवीपेड की पर्चियां सड़को पर पाई जाती है। उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कल कहा 6 नवंबर को चुनाव हुए है लेकिन चुनाव आयोग ने आज तक उसके आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए है ऐसा क्यों, उनकी क्या इच्छा है।

इसके जबाव में बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव जो आरोप लगा रहे है वह बेबुनियाद है साफ है बिहार के चुनाव में महागठबंधन और उसके नेता अपनी संभावित हार से बौखला गए है इसीलिए वह इस तरह के आरोप लगा रहे है।

read more
देशपटनाबिहार

बिहार में दूसरे फेज का मतदान 11 नवंबर को, चुनाव प्रचार का शोर थमा

Bihar Elections

पटना / बिहार में दूसरे और अंतिम चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। इससे पहले आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार का शोर बंद हो । दूसरे फेज में 20 जिलों की बाकी 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा।

बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव हो रहा है पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है अब 11 नवंबर को 20 जिलों की बाकी 122 सीटों पर वोटिंग होगी चुनावी आचार संहिता के तहत रविवार को शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है।

read more
देशपटनाबिहार

बिहार चुनाव में अजब गजब बयान, बार फिर पलटवार, चुनाव आयोग खामोश

Election Commission

पटना/ बिहार के चुनाव में नेताओं के अजब गजब बयान सामने आ रहे है चाहे एनडीए हो या महागठबंधन दोनों ही एक दूसरे पर हमला करने में पीछे नहीं है लेकिन इससे जनता के मुद्दे गौड़ होते जा रहे है तो विकास की बात नगण्य, उसकी बजाय तेरी चादर मुझसे कितनी ज्यादा मैली है यह बताने की जोरशोर से कोशिशें जारी है इस तरह आरोप – प्रत्यारोप के साथ कटाक्ष और तंज के हमले से एक दूसरे को लहूलुहान किया जा रहा है। लेकिन खास बात है चुनाव आयोग पूरी तरह से खामोश है।

बिहार में चुनावी रैली के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बीच बार पलटवार देखा गया।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इंडिया गठबंधन में गांधी जी के तीन बंदर शामिल है एक पप्पू एक टप्पू और एक अप्पू उनका इशारा साफ तौर पर राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव की तरफ था। योगी ने कहा पप्पू सच नहीं बोल सकता पप्पू अच्छा नहीं बोल सकता टप्पू कुछ देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता इसलिए यह सभी दुष्प्रचार कर रहे है उन्होंने कहा आरजेडी और कांग्रेस का एक पार्टनर यूपी में है। उन्होंने इस दौरान 80 – 20 का भी जिक्र किया।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव में बिहार के एक चुनावी रैली में योगी पर पलटवार करते हुए कहा बीजेपी में भी बड़े बड़े गप्पू और चम्पू है इन गप्पू और चम्पू को बिहार में आप बदलो यूपी में हम इन्हें बदलेंगे। सपा नेता ने कहा जो लोग आईना देखकर आते है उन्हें हर तरफ बंदर ही बंदर नजर आते है।

जेडीयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खासमखास और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का एक बयान काफी चर्चा बटोर रहा है जिसमें उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के सुर में सुर मिलाते हुए कहा बिहार में विधायक दल मुख्यमंत्री के नाम का चुनाव करेगा वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA चुनाव लड़ रहा है। जेडीयू के अध्यक्ष रहे ललन सिंह ने कहा बिहार में एनडीए की सरकार बन रही है अनंत सिंह के प्रचार की कमान सम्हाल रहे ललनसिंह ने गुलाब चंद यादव की हत्या को एक राजनेतिक साजिश बताया और कहा वह जब थे मेरी जिम्मेदारी कम थी लेकिन आज जब वह नहीं है तो मेरी जिम्मेदारी ज्यादा है मै खुद उनके प्रचार की कमान सम्हालूँगा मैं आप सब से कहना चाहता हूं मोकामा में हर व्यक्ति अनंत सिंह बाबू बनकर चुनाव लड़े पूरे इलाके को अनंतमय कर उन्हें भारी बहुमत से जिताए जिससे जिन्होंने यह षडयंत्र रचा उनका मुंह काला हो जाए।

जैसा कि मोकाना में 21 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी के सार्थक गुलाब चंद यादव की हत्या हुई थी नामजद एफआईआर के बाद मोकामा के जेडीयू प्रत्याशी बाहुबली अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया जो अब जेल में है। इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और सच्चाई सामने आयेगी।
ललन सिंह ने एक विवादित बयान भी एक सभा में दिया उन्होंने कहा कि आप लोग जुट जाए और चुनाव वाले दिन विरोधी पार्टी के लोगों को घर से ही न निकलने दे। हालांकि बाद में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है।

इधर पीएम नरेंद्र मोदी लगातार महागठबंधन खासकर कांग्रेस और आरजेडी पर हमलावर है उन्होंने खुला आरोप लगाया कि लालूप्रसाद यादव ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा लगाकर अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करवा लिया। जबकि कांग्रेस और उसके बड़े नेता नहीं चाहते थे कि आरजेडी का सीएम बने।

read more
पटनाबिहार

बिहार में पहले चरण में बंपर वोटिंग, रिकॉर्ड 64.6 फीसदी वोटिंग़ ,कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद, कुछ जगह झड़पों की खबर डिप्टी सीएम के काफिले पर गोबर फेंका

voting

पटना / बिहार में पहले चरण में आज 18 जिलों की 141 सीटों पर 64.66 फीसदी वोटिंग हुई जिसमें कई बड़े नेताओं के साथ 1314 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई इस दौरान डिप्टी सीएम विजय सिंहा के काफिले पर गोबर कीचड़ फेंका गया। सबसे अधिक बेगूसराय में सबसे अधिक 67 प्रतिशत और भोजपुर में सबसे कम 64.24 प्रतिशत मतदान हुआ।

बिहार की 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त विनोद गुंजयाल के मुताबिक रात 8 बजे तक जो आंकड़े प्राप्त हुए है उसके मुताबिक इन सीटों पर 64.66 फीसदी मतदान हुआ है उन्होंने इसके बढ़ने से भी इंकार नहीं किया है। बताया जाता इन 121 सीटों में से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है।

बिहार की 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हुई बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त विनोद गुंजयाल के मुताबिक रात 8 बजे तक जो आंकड़े प्राप्त हुए है उसके मुताबिक इन सीटों पर 64.66 फीसदी मतदान हुआ है उन्होंने इसके बढ़ने से भी इंकार नहीं किया है। बताया जाता इन 121 सीटों में से 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है।

जिन 18 जिलों में आज वोटिंग हुई उनमें पटना सीवान बेगूसराय मुजफ्फरपुर दरभंगा मधेपुरा सहरसा गोपालगंज सारण वैशाली समस्तीपुर लखीसराय मुंगेर शेखपुरा नालंदा बक्सर भोजपुर और खगड़िया शामिल है।

जिन पार्टियों के दिग्गज नेताओं के क्षेत्रों में आज वेटिंग हुई उनमें मधेपुरा से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव , लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव महुआ से जेजेडी के टिकट पर मैदान में है तारापुर से बीजेपी से डिप्टी सीम सम्राट चौधरी, बीजेपी से डिप्टी सीएम विजय सिंहा लखीसराय से चुनाव लड़ रहे है बाहुबली अनंत सिंह जेडीयू के टिकट पर मौकामा से जेडीयू से ही विजय चौधरी सरायरंजन से चुनाव लड़ रहे है जबकि भोजपुरी कलाकार ख़ैसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर छपरा से और मैथिली ठाकुर बीजेपी की उम्मीदवार के रूप में अलीनगर से अपना भाग्य आजमा रही है।

इस बार बिहार में पिछले चुनावों की तुलना में बंपर वोटिंग हुई है और पहले चरण में 121 सीटों पर हुए मत प्रतिशत अभी तक का सबसे अधिक 64.66 रहा है। जबकि 1990 में 62.04 % मतदान हुआ और सत्ता परिवर्तित हुई। 1995 में 61.79% मतदान हुआ और सत्ता परिवर्तन हुआ। सन 2000 की चुनावों में 62.57% मतदान हुआ और सत्ता परिवर्तित हुई। फरवरी 2005 के चुनावों में 46.50% वोटिंग हुई लेकिन किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला जिसके कारण अक्टूबर 2005 में फिर से चुनाव कराना पड़े और मत प्रतिशत गिर कर 42.85% रह गया लेकिन सत्ता ज़रूर बदल गई। 2010 के चुनाव में 52.73% वोटिंग हुई और सत्ता बदल गई। 2015 के चुनाव में 56.91% वोटिंग हुई और सत्ता परिवर्तित हुई जबकि 2020 के चुनाव में 57.29% मतदान हुआ और सत्ता परिवर्तित हुई। इस बार रिकॉर्ड वोटिंग हुई जो क्या इस बार सत्ता परिवर्तित होने का संकेत है या नहीं यह 14 नवंबर को पता चलेगा जब नतीजे घोषित होंगे।

सारंग सीट से सीपीआईएम के प्रत्याशी सतेंद्र यादव की गाड़ी पर असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया इस दौरान हुए पथराव में उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए। बाद में पुलिस ने किसी तरह से स्थिति सम्हाली।

लखीसराय की एक पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद वहां पहुंचे डिप्टी सीएम विजय सिंहा के काफिले को कुछ लोगों ने घेर लिया और उसपर गोबर और कीचड़ के साथ जूते चप्पल फेंके और जोरदार नारेबाजी की बताया यह भी जा रहा है सड़क न बनने से लोग नाराज तेज। लेकिन इस हंगामे से स्थिति काफी बिगड़ गई बमुश्किल पुलिस कर्मियों ने उन्हें कार में सवार कराया इस बीच वहां आ पहुंचे आरजेडी के एमएलसी और विजय सिंहा के बीच तीखी बहस हुई और दोनों ने एक दूसरे पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया विजय सिंहा ने मीडिया से बात करते हुए इसमें पुलिस की लापरवाही से आरजेडी पर गुंडागर्दी करने के आरोप लगाते हुए यह भी को कहा सरकार बनने पर बुलडोजर चलवाएंगे।

एक पोलिंग बूथ पर आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र का बूथ के बाहर खड़े एक पुलिस अधिकारी से तीखी बहस हो गई बताया जाता है पुलिस कर्मी वोट देने आई महिला मतदाता की जांच करने लगा तो भाई वीरेंद्र भड़क गए उन्होंने कहा किसी वोटर की जांच करने का आपको कोई अधिकार नहीं है यह काम बूथ पर ड्यूटी देने बैठे अधिकारी और कर्मचारियों का है।

read more
देशपटनाबिहार

बिहार में पहले फेज का चुनाव 6 नवंबर को, प्रचार का शोर थमा, 18 जिलों की 121 सीटों पर होंगी वोटिंग

Bihar Elections

पटना / बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा जिसके मद्देनजर आज मंगलवार को शाम 6 बजे से चुनावी प्रचार का शोर थम गया है। जैसा की बिहार में पहले फेज में 18 जिलों की 121 सीटों पर चुनाव होंगा। जिसमें कई दिग्गज नेताओं की सीटें शामिल है।

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें है जिसमें दो चरणों में चुनाव सम्पन्न होने जा रहे है पहले फेज में 121 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग होना है नियम के अनुसार मंगलवार की शाम 5 बजे के बाद इन सीटों पर चुनाव प्रचार रुक गया है। दूसरे फेज का मतदान 11 नवंबर को होगा और चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे।

6 नवंबर को जिन सीटों पर मतदान होना है उसमें बीजेपी आरजेडी सहित अन्य कई पार्टियों के दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में बंद हो जायेगा। जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बीजेपी नेता एवं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम विजय सिंहा जेडीयू नेता मंगल पांडे बीआईपी के नितिन सहनी, और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव प्रमुख रूप से शामिल है।

read more
पटनाबिहार

तेजस्वी होंगे महागठबंधन के मुख्यमंत्री फेस, मुकेश सहनी सहित दो डिप्टी सीएम, अब NDA बताए उनकी नेता कौन कहा अशोक गहलोत ने

Tejasvi Yadav

पटना / बिहार चुनाव में महागठबंधन के मुख्यमंत्री फेस तेजस्वी यादव होंगे कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने एक सांझा प्रेस कांग्रेस में यह घोषणा करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर मुकेश सहनी डिप्टी सीएम बनेंगे, उन्होंने यह भी कहा डिप्टी सीएम अन्य नेता भी बनाए जाएंगे जो पिछड़े समुदाय से होंगे।

कांग्रेस नेता गहलोत ने कहा बिहार में हमारे नेता तेजस्वी यादव है अब NDA बताए उनका सीएम फेस कौन होगा केवल नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इससे नहीं चलेगा उन्हें साफ करना चाहिए कि नीतीश को वह अगला मुख्यमंत्री फेस बनाएंगे या नहीं।

इस ऐलान के बाद तेजस्वी यादव ने कहा मुझ पर एक बार फिर से भरोसा जताने पर सभी का तहे दिल से धन्यवाद, इस अवसर मै सभी से यह कहना चाहता हूं कि जो विश्वास जताया है उसपर खरा उतरेंगे और 20 साल पुरानी इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।

महागठबंधन की करीब एक घंटे चली इस प्रेस वार्ता में RJD ,कांग्रेस, VIP वामपंथी सहित 7 दलों के 14 प्रमुख नेता मौजूद रहे। जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम,प्रभारी कृष्णा अल्लाबरु, पवन खेड़ा अभय दुबे, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, मनोज झा, संजय यादव, वीआईपी से मुकेश सहनी,CPI माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य, सीपीआईएम से लल्लन चौधरी, सीपीआई से रामनरेश पांडे और ऑल इंडिया पान महासंघ नेशनल से आईपी गुप्ता शामिल रहे।

बिहार चुनाव एक नजर-

पहला फेज —

नोटिफिकेश नॉमिनेशन स्कूटनी नाम वापिसी वोटिंग

10 अक्टू. 10 से 17 अक्टू. 18 अक्टू. 20 अक्टू. 6 नवंबर

दूसरा फेज —

नोटिफिकेशन नॉमिनेशन स्कूटनी नाम बापिसी वोटिंग

13 अक्टू. 13 से 20 अक्टू. 21 अक्टू. 23 अक्टू. 11 नवंबर
________________

कुल 243 सीट ,बहुमत 122 नतीजे 14 नवंबर
_________________

read more
देशपटनाबिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश होंगे? विधायक दल लेगा फैसला, पहले फेज का नामांकन खत्म, महागठबंधन में जिसकी ढपली उसका राग

Nitish Kumar

पटना/ बिहार में पहले फेज में 6 नवंबर को 121 सीटों होने वाले चुनाव के लिए नामांकन की तारीख आज शुक्रवार को खत्म हो गई। अंतिम दिन एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने काफी संख्या में अपने नामांकन पर्चे दाखिल किए, लेकिन अभी तक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का गणित सामने नहीं आया है। जबकि कुछ सीटों पर इसमें शामिल घटक दलों ने एक दूसरे के सामने ही ताल ठोक दी है। इधर गृह मंत्री अमित शाह बिहार के तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर पटना पहुंच गए है उनके एक बयान ने NDA गठबंधन में भारी खलबली मचा दी है।

महागठबंधन में कांग्रेस ने गुरुवार की देर रात 48 सीटों पर जरूर अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया लेकिन आरजेडी बीआईपी और वामपंथी दलों ने अपने प्रत्याशियों की आधिकारिक घोषणा नहीं की। जबकि दावा यह हैं कि पहले फेज के लिए उनके प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है। मुकेश सहनी की पार्टी बीआईपी को 15 सीटें मिली है लेकिन उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लेकर चौका दिया है जिस गौरा बैराग सीट से खुद मुकेश सहनी चुनाव लड़ने वाले थे उस सीट से उन्होंने अपने भाई संतोष सहनी को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बताया जाता है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनकी पार्टी को उनके मुताबिक सीटें न मिलने पर उन्हें एमएलसी बनाने का वादा किया लेकिन उन्होंने कहा उन्हें एमएलसी नहीं बनना वह डिप्टी सीएम बनेंगे।

इधर खबर यह भी है कि महागठबंधन में जिसको जो लग रहा है वह कर रहा है जिसके चलते कमोवेश 9 सीट ऐसी है जिनपर कांग्रेस, आरजेडी, बीआईपी और वामपंथी पार्टियों के उम्मीदवार ही एक दूसरे के सामने चुनाव मैदान में उतरे है। इसमें कांग्रेस के प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा है कुल मिलाकर कांग्रेस ज्यादातर हर पार्टी के सामने ताल ठोकती नजर आ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि पहले फेज के चुनाव की नाम वापसी की तारीख 20 अक्टूबर है तब तक इनके बीच कोई सहमति या सामंजस्य होता है और नाम वापस लिया जाता है या नहीं यह देखना महत्वपूर्ण होगा।

इधर शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह पटना पहुंचे है वहां उतरते ही सीधे सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके निवास पर जा पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच चुनाव को लेकर चर्चा हुई इस दौरान बीजेपी और जेडीयू दोनों ही पार्टियों के प्रमुख नेता भी मौजूद रहे।

पटना में अमित शाह ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में NDA चुनाव लड़ रहा है और बीजेपी को ही नहीं बिहार की जनता को भी विश्वास है NDA भारी बहुमत से विजई होने जा रहा है और जहां तक मुख्यमंत्री का सवाल है मै यह तय करने वाला कौन हूँ चुनाव बाद इसका फैसला होगा NDA की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला विधायक दल करेगा।

read more
देशपटनाबिहार

बिहार चुनाव: NDA ने बाजी मारी, महागठबंधन रह गया पीछे, तेजस्वी ने राघोपुर से भरा नामांकन, पीके नही लड़ेंगे चुनाव, जेडीयू की 101 उम्मीदवारों की सूची जारी

Tejaswi, Nitish and Chirag

पटना/ बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने अभी तक सीट शेयरिंग के साथ प्रत्याशियों की सूची तो जारी नहीं की लेकिन आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। जबकि बीजेपी ने अपने कोटे के 12 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जबकि LJP – R ने भी 14 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 101 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस तरह फिलहाल NDA बाजी मारता दिखाई दे रहा है तो महागठबंधन आज कल में उलझा दिख रहा है। इधर जन सुराज के प्रशांत किशोर ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लेकर चौंकाया है।

बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे। नामांकन की अंतिम तारीख पास आ रही है लेकिन महागठबंधन में सहमति के अभाव में अभी तक सीट शेयरिंग नहीं हो पाई है लेकिन इस गठबंधन में शामिल सीपीआई माले ने अपने कोटे के 20 में से 18 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कल कर दिया और उन्होंने नामांकन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया यह सीट लालू यादव परिवार की परम्परागत सीट है तेजस्वी तीसरी बार इस सीट से प्रत्याशी बने है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं की भीड़ के साथ लालू यादव और रावड़ी देवी भी तेजस्वी के साथ दिखाई दी।

कांग्रेस और आरजेडी में सीट शेयरिंग को लेकर मची खींचतान के कारण महागठबंधन, NDA और प्रशांत किशोर (PK) जन सुराज पार्टी से पीछे है NDA ने सभी सीटों का बंटवारा कर लिया और बीजेपी ने कुल 101 में से 83 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए जबकि जन सुराज पार्टी जो अपने बलबूते मैदान में है उसने 243 में से अभी तक 117 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। जबकि जेडीयू को चिराग पासवान को मिलने वाली कुछ सीटों से असमंजस में जरूर है नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने गत रोज 57 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है साथ ही कमोवेश 3 से 5 उन सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित कर दिए जिन्हें चिराग पासवान को दिया गया था। अब जेडीयू में भी नामांकन भरने की शुरूआत हो रही है।

इधर एक नया समीकरण भी सामने आया है जन सुराज पार्टी के सर्वेसर्वा प्रशांत किशोर ने बिहार की किसी भी सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर चौका दिया है जबकि पहले उन्होंने राघोपुर से तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही थी। बताया जाता है अब वे संगठन और चुनाव प्रचार पर ज्यादा ध्यान देंगे वहीं पीके ने कहा है कि यदि उनकी पार्टी की 150 से कम सीटें जीतकर आती है तो वह इसे अपनी हार समझेंगे।

राघोपुर सीट से पर्चा भरने के बाद तेजस्वी ने मीडिया से चर्चा में कहा यह नामांकन ऐतिहासिक है यह नामांकन तेजस्वी का नहीं बल्कि बिहार में बदलाव का है बेरोजगारी खत्म करने के लिए यह नामांकन हर परिवार में नौकरी के लिए नामांकन बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी के लिए यह नामांकन है जैसा कि उन्होंने पहले कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनते ही हम कानून बनाकर 20 दिन में बिहार के हर घर में एक सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे। तेजस्वी ने कहा आज ललन सिंह संजय झा और विजय चौधरी जेडीयू को को चला रहे है बीजेपी के इशारे पर नीतीश कुमार को अलग थलग कर जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।

read more
दिल्लीदेशपटनाबिहार

महागठबंधन में खींचतान, राहुल-तेजस्वी की मुलाकात नही, कांग्रेस के ज्यादा सीट मांगने से आरजेडी दबाव में, लालू ने दिए तेजस्वी ने वापस लिए सिंबल

Rahul Gandhi and Tejaswi Yadav

पटना, नई दिल्ली/ एक तरफ NDA में सब कुछ ठीक नहीं है वही महागठबंधन भी इससे अछूता नहीं है वहां आरजेडी और कांग्रेस में सीट बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है जबकि पहले चरण के नामांकन के लिए 3 – 4 दिन बचे है कांग्रेस जितनी सीट मांग रही है जेडीयू उतनी देने को राजी नहीं है इससे पैच फंस गया है।

सोमवार को तेजस्वी यादव कोर्ट केस के सिलसिले में दिल्ली गए थे इस दौरान उनकी मुलाकात राहुल गांधी से तो नहीं हुई लेकिन वह कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन से जरूर मिले और चर्चा के दौरान उन्होंने अधिकतम 52 सीट का ऑफर कांग्रेस को दिया लेकिन कांग्रेस इस पर नहीं मानी और वेणुगोपाल ने कहा कम से कम 65 सीट कांग्रेस को मिलती है तो बात बन सकती है। इस तरह आपसी सहमति नहीं बनने के बाद तेजस्वी यादव पटना लौट आए।

इधर पटना में सोमवार को ही लालूप्रसाद यादव अपने विश्वसनीय चार पांच नेताओं को पार्टी के टिकट के सिंबल बांट दिए जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखी गई लेकिन जब पटना लौटने पर तेजस्वी को यह हस्त ओटा चली तो उन्होंने सिंबल वापस बुला लिए। जिससे अजीब स्थित पैदा हो गई।

2020 के विधासभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसने सिर्फ 19 सीटों पर जीत हासिल की उस समय आरजेडी के कुछ नेताओं ने कहा था कि यदि कांग्रेस अच्छा परफॉर्मेंस दिखाती तो महागठबंधन सत्ता में होता और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन जाते। लगता है आरजेडी को डर है कि इस बार भी कांग्रेस का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा तो फिर बिहार में गठबंधन की सरकार न बन सके इसी संशय के चलते वह कांग्रेस को 50 के आसपास सीटें देना चाहती है जबकि कांग्रेस का सोच है कि एसआईआर को लेकर बिहार में विगत दिनों हुई राहुल गांधी की वोट चोरी यात्रा और उसमें उमड़े जनसमूह से बिहार में उसके समर्थन में लहर बनी है खासकर युवा वोटर उसकी तरफ आकर्षित हुए है। इस नए समीकरण से इस चुनाव में उसके अच्छे चांस है यही बजह है वह भी कम सीट पर राजी नहीं है और अड़ी हुई है।

इधर सूत्रों से खबर यह भी आ रही है कि सीट शेयरिंग का बीच का रास्ता मिल गया है और 61 सीट के साथ जेडीयू कांग्रेस में सहमति बन गई है। जिसका औपचारिक ऐलान कल हो सकता है।

read more
देशपटनाबिहार

बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सम्राट चौधरी मंगल पांडे को टिकट नंदकिशोर यादव समेत 3 के टिकट कटे

BJP

नई दिल्ली, पटना / बीजेपी ने बिहार चुनाव के लिए अपने 71उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर दी है खास बात है पहली लिस्ट में विवाद में घिरे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और मंत्री मंगल पांडे का नाम भी शामिल है जबकि विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव का टिकट कट गया है। सूची में 2 वर्तमान सांसद और 9 महिलाओं को भी विधानभा का टिकट दिया गया है।

जैसा कि NDA की सीट शेयरिंग में बीजेपी को 101 सीट दिए जाने का गत दिनों ऐलान किया गया था मंगलवार बीजेपी ने उसमें से 71 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है जिसमें प्रमुख नामों के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट दिया गया जबकि एंटीकंबेंसी और विवादित होने के बाद उनके क्षेत्र बदलने की अटकलें लगाई जा रही थी चौधरी पहली बार चुनावी मैदान में है जबकि आरोपों से घिरे मंत्री रहे मंगल पांडे को सिवान से फिर टिकट दिया गया है। बड़े चेहरों में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को लखी सराय से रेणु देवी को हत्या से बाँकेपुर से नितिन नवीन रक्सोल से प्रमोद कुमार सिंहा मधुवन से राणा रणधीर सिंह मोतीहारी से प्रमोद कुमार बिहार शरीफ से सांसद सुनील कुमार पूर्णिया से विजय कुमार को टिकट दिया गया है। इस सूची में कुछ चौकाने वाले नाम भी शामिल है जिसमें पटना साहब से रत्नेश कुशवाह तेघरा से रजनीश कुमार, सिकटा से वीरेंद्र गुप्ता और कांग्रेस से बीजेपी के शामिल हुए सिद्धार्थ कौरव को विक्रम जी से टिकट शामिल हैं।

जबकि बीजेपी ने विधानसभा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव, मोतीलाल प्रसाद और अमृत प्रताप सिंह को टिकट नहीं दिया है यादव की उम्र 72 साल है उनकी सहमति के बाद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है। इस सूची में 9 महिला प्रत्याशी 5 ब्राह्मण और 8 वर्तमान मंत्री शामिल है।

read more
error: Content is protected !!