close

पश्चिम बंगाल

कोलकातादेशपश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गिरने से घायल, अस्पताल में भर्ती

Mamata Banerjee Injury

कोलकाता / पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज शाम अपने बंगले पर टहलने के दौरान एकाएक मुंह के बल गिर गई जिससे उनके माथे पर गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत ही एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज के लिए तैनात कर दी गई है चिकित्सकों के मुताबिक उनका इलाज चल रहा है और वह खतरे से पूरी तरह से बाहर है। बताया जाता है एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कुछ समय पहले ही ममता बनर्जी अपने घर पहुंची थी।

इस दौरान ममता बनर्जी के भतीजे एवं टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता सांसद विधायक और मंत्री वहां मौजूद हैं।

read more
देशपश्चिम बंगाल

जलपाईगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 12 बोगिया ट्रेक से उतरी, 5 की मौत 45 घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, जांच के आदेश

Bikaner Express Accident

जलपाईगुड़ी – पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है उसकी 12 यात्री बोगियां पटरी से उतर गई इस रेल हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 यात्री जख्मी हो गये जिसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही हैं राहत एवं बचाव के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया हैं। जबकि रेल्वे प्रशासन ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं।

बताया जाता है यह ट्रेन राजस्थान के बीकानेर से गुहाटी जा रही थी करीब शाम 4 .05 बजे जब यह जलपाईगुड़ी के न्यू दोमोहानी इलाके से गुजर रही थी तभी एकाएक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी 12 बोगियां पटरी से उतर कर आपस में भिड़ गई इंजन की ओर की छह बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई इस घटना के बाद रेल्वे, स्थानीय पुलिस और प्रशासन सहित एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। यात्रियों के मुताबिक अचानक ट्रेन में जोरदार झटका लगा लोग एक दूसरे पर आ गये और चीख पुकार मच गई ।

इस ट्रेन हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई जबकि करीब 45 यात्री घायल हो गये जिनमें कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हो गये है सभी घायलों को न्यू दोमोहानी के अस्पताल में और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जलपाईगुड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जाता है इस रेलगाड़ी में करीब 1053 यात्री यात्रा कर रहे थे और सबसे अधिक यात्री शुरूआती स्टेशन बीकानेर से ही ट्रेन में बैठे थे जहां से यह ट्रेन चलती है। जबकि एनडीआरएफ की अन्य दो और टीमें घटना स्थल रवाना हो गई हैं।

इस रेल दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया है, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बातचीज भी की है और स्थिति और हालात जाने वही ममता बनर्जी ने इस हादसे पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए हर संभव मदद की बात कही है जबकि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत करते हुए हालातों का जायजा लिया है।जबकि रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने कहा कि वह स्थिति पर पूरी नजर रखें है करीब 40 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है प्रधानमंत्री मोदी को भी उन्होंने जानकारी दे दी है। जबकि रेल्वे ने यात्रियों के परिजनों के लिये 19 हेल्पलाइन नंबर जारी किये है वही रेल्वे ने घायलों को 25 -25 हजार की आर्थिक सहायता और मृतकों के परिजनों को 3 -3 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया हैं।

read more
असमकोलकातादेशपश्चिम बंगाल

प. बंगाल, असम सहित 5 राज्यों में आज वोटिंग, प. बंगाल में एक बूथ पर 90 की जगह 181 वोट पड़े, टीएमसी नेता के घर मिली ईवीएम, मचा बबाल

voting

कोलकाता/ गुवाहाटी – पश्चिम बंगाल में आज तीसरे चरण का औऱ असम में तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान हुआ सुबह 7 बजे से शुरू यह वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी जहां तक मत प्रतिशत का सबाल है दोपहर एक बजे तक पश्चिम बंगाल में 53.89 फीसदी और असम में दोपहर एक बजे तक 53.23 फीसदी मतदान हो चुका था। वही केरल में दोपहर एक बजे तक 47.28 फीसदी तामिलनाडु में 40.94 फीसदी और पंडुचेरी में 53.76 फीसदी मतदान हो चुका हैं।

पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण में 31 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है जिसमें तीन जिलों दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक 16 सीटें हावड़ा की 7 विधानसभा सीटें शामिल है और इन 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार मैदान में हैं खास बात है इन 31 सीटों में से 29 सीटें पर पिछले चुनाव में टीएमसी के खाते में आई थी। पश्चिम बंगाल में वोटिंग के जो रूझान सामने आये है उसके मुताबिक दोपहर एक बजे तक 53.89 फीसदी मतदान हो चुका था।

पश्चिम बंगाल और असम में हो रहे मतदान के दौरान कुछ विधानसभाओं में कई तरह की अनियमितताएं सामने आई है एक बूथ पर केवल 90 वोटर थे लेकिन उसपर 181 वोट गिरने का अजब गजब मामला देखा गया चुनाव आयोग ने शिकायत मिलने पर पीठासीन अधिकारी सहित 5 लोगों को सस्पेंड कर दिया साथ ही उस पोलिंग बूथ पर दोबारा चुनाव कराने के आदेश दिये हैं। जबकि उलूबेड़िया में एक टीएमसी नेता के घर पर ईवीएम मशीन मिलने से हड़कंप मच गया चुनाव आयोग ने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया है साथ ही सफाई भी दी यह ईवीएम मतदान में उपयोग के लिये नही थी।

जबकि आसाम अंतिम चरण में 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही हैं जिसमें 337 उम्मीदवार मैदान में है। जिसमें 25 महिला उम्मीदवार भी शामिल है असम में जहां तक मतदान प्रतिशत का सबाल है असम में एक बजे तक 53.23 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी ।

केरल, तामिलनाडु और पंडुचेरी में एक चरण में चुनाव आज –

इसी तरह देश के तीन प्रांतों केरल तामिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पंडुचेरी में भी आज विधानसभा चुनाव हो रहे हैं जिसमें पंडुचेरी में 30 सीटों पर केरल की 140 सीटों और तामिलनाडु में 234 सीटों पर मतदान हो रहा है अभी तक मतदान के जो रूझान मिले है उसके मुताबिक दोपहर एक बजे तक केरल में 47.28 फीसदी, तामिलनाडु में 40.94 फीसदी औए पंडुचेरी में 53.76 फीसदी और मतदान हो चुका था।

दोपहर 3.20 बजे तक के मतदान प्रतिशत के आंकड़े-

  • पश्चिम बंगाल – 66.52 फीसदी
  • असम – 67.34 फीसदी
  • केरल – 56.41 फीसदी
  • तामिलनाडु – 50.17 फीसदी
  • पांडुचेरी। – 63.49 फीसदी
read more
असमउड़ीसादेशपश्चिम बंगाल

देश के तीन राज्यों में चक्रवाती अम्फान तूफान की दस्तक

  • देश के तीन राज्यों में चक्रवाती अम्फान तूफान की दस्तक

  • 14 जिले ज्यादा प्रभावित होने की संभावना

  • अलर्ट जारी प्रभावित तटीय इलाके हुए खाली

  • बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ़ की टीमें तैनात 

पांडुचेरी- मणिपुर- दीघा। देश में समुद्र से जुड़े राज्यों में चक्रवाती अम्फान तूफान ने दस्तक दे दी हैं तीन राज्य उड़ीसा, असम और पश्चिम बंगाल इस तूफान से ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं।

तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ समुद्री लहरों ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया हैं जिससे इस अम्फान तूफान की भयावयता को समझा जा सकता हैं और आज दोपहर बाद यह अम्फान तूफान सुंदरवन के समुद्री तटों से टकराने के साथ तबाही मचा सकता हैं यही बजह है समुद्री तटीय इलाकों से पलायन शुरू हो चुका है।

जैसा के इस इम्फान तूफान को नया नाम सुपर वायको दिया गया है। जबकि प्रदेश सरकारों ने संबंधित संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया हैं और प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के लिये जहाज नावे कोस्टगार्ड और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।

सुंदरवन के तट से शुरू होगा अम्फान तूफान, अलर्ट जारी

जैसा के तीन दिन पहले मौसम विभाग ने देश में चक्रवाती अम्फान तूफान के आने की संभावना जताई थी और आज पश्चिम बंगाल तामिलनाडु असम और उड़ीसा के समुद्री इलाकों में इस तूफान ने शुरुआती आमद दर्ज करा दी है।

इन राज्यों के पांडुचेरी त्रिपुरा मणिपुर तामिलनाडु पश्चिम बंगाल का दीघा और आंध्र का पूर्वी गोदावरी जम्मू काश्मीर के 14 जिले कुछ क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हो सकते है जबकि इस तूफान का असर बांग्ला देश पर भी पड़ने की संभावना जताई गई हैं। इन सभी 14 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

180 केएम तक हो सकता है तूफानी हवाओ का वेग

जैसा कि पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के बालेश्वर केंद्रपड़ा सुंदरवन उत्तर परगना बालासौर भद्रक पारादीप कुछ ऐसे इलाके है जो इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते है।

यहां तूफान और हवा का वेग 120 से 180 किलोमीटर की रफ्तार से रहने की सम्भावना मौसम विभाग ने जताई हैं।

तटीय क्षेत्र वीरान, एनडीआरएफ की टीमें तैनात

पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्य सरकारें इस अम्फान तूफान को लेकर सतर्क हों गई हैं और समुद्र ने रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया है तेज लहरें उठना शुरू हो गई जो 10 से 15 मीटर तक ऊची जा सकती है।

तेज हवाओ के साथ आंधी और कई इलाकों में बारिश शुरू हो ग़ई हैं आसपास प्रभावित क्षेत्रों से लोग सुरक्षित इलाकों में जाने लगे है बस्तियां वीरान होने लगी हैं स्थानीय प्रशासन ने लाउडस्पीकर से एनाउंस करके प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्क करने की कवायद शुरू कर दी हैं।

पश्चिम बंगाल में समुद्री क्षेत्र में कोस्ट गार्ड और 41 एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं साथ ही 7 टीमें रिजर्व रखी गई हैसाथ ही जहाज और नावों का इंतजाम भी किया गया हैं। इस तूफान को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाये गये है। जबकि इस सुपर सायक्लोन से बिजली पानी की समस्या भी उत्पन्न होना तय हैं।

read more
error: Content is protected !!