कोलकाता / पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज शाम अपने बंगले पर टहलने के दौरान एकाएक मुंह के बल गिर गई जिससे उनके माथे पर गहरा घाव हो गया और खून बहने लगा इस हादसे के बाद उन्हें तुरंत ही एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों की एक टीम उनके इलाज के लिए तैनात कर दी गई है चिकित्सकों के मुताबिक उनका इलाज चल रहा है और वह खतरे से पूरी तरह से बाहर है। बताया जाता है एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कुछ समय पहले ही ममता बनर्जी अपने घर पहुंची थी।
इस दौरान ममता बनर्जी के भतीजे एवं टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी सहित पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेता सांसद विधायक और मंत्री वहां मौजूद हैं।