जलपाईगुड़ी – पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है उसकी 12 यात्री बोगियां पटरी से उतर गई इस रेल हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 यात्री जख्मी हो गये जिसमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही हैं राहत एवं बचाव के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया हैं। जबकि रेल्वे प्रशासन ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं।
बताया जाता है यह ट्रेन राजस्थान के बीकानेर से गुहाटी जा रही थी करीब शाम 4 .05 बजे जब यह जलपाईगुड़ी के न्यू दोमोहानी इलाके से गुजर रही थी तभी एकाएक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी 12 बोगियां पटरी से उतर कर आपस में भिड़ गई इंजन की ओर की छह बोगियां एक दूसरे पर चढ़ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई इस घटना के बाद रेल्वे, स्थानीय पुलिस और प्रशासन सहित एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। यात्रियों के मुताबिक अचानक ट्रेन में जोरदार झटका लगा लोग एक दूसरे पर आ गये और चीख पुकार मच गई ।
इस ट्रेन हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई जबकि करीब 45 यात्री घायल हो गये जिनमें कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हो गये है सभी घायलों को न्यू दोमोहानी के अस्पताल में और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जलपाईगुड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जाता है इस रेलगाड़ी में करीब 1053 यात्री यात्रा कर रहे थे और सबसे अधिक यात्री शुरूआती स्टेशन बीकानेर से ही ट्रेन में बैठे थे जहां से यह ट्रेन चलती है। जबकि एनडीआरएफ की अन्य दो और टीमें घटना स्थल रवाना हो गई हैं।
इस रेल दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख प्रकट किया है, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बातचीज भी की है और स्थिति और हालात जाने वही ममता बनर्जी ने इस हादसे पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए हर संभव मदद की बात कही है जबकि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत करते हुए हालातों का जायजा लिया है।जबकि रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने कहा कि वह स्थिति पर पूरी नजर रखें है करीब 40 यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है प्रधानमंत्री मोदी को भी उन्होंने जानकारी दे दी है। जबकि रेल्वे ने यात्रियों के परिजनों के लिये 19 हेल्पलाइन नंबर जारी किये है वही रेल्वे ने घायलों को 25 -25 हजार की आर्थिक सहायता और मृतकों के परिजनों को 3 -3 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया हैं।