होशियारपुर/ भारत जोड़ों यात्रा के दौरान होशियारपुर में एक प्रेस कान्फ्रेस में राहुल गांधी ने कहा कि वरुण गांधी और हमारी विचाराधारा मेल नहीं खाती उनकी विचाराधारा अलग है और हमारी विचाराधारा अलग है मैं कभी आरएसएस के दफ्तर नहीं जा सकता उसके लिए पहले मेरा गला काटना होगा। उन्होंने कहा आज किसानों की हालत खराब है उनापर चौतरफा हमला हो रहा है मोदी सरकार उनकी नहीं सुन रही जबकि उन्होंने यह भी स्वीकारा कि यूपीए सरकार ने भी किसानों की बात नही सुनी।
भारत जोड़ों यात्रा को अब 122 दिन हो गए है इन दिनों यह यात्रा पंजाब में है और अब वह हिमाचल में दाखिल होने वाली है आज होशियारपुर में मिडिया से चर्चा में राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा नफरत के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम देने की है आज देश की सभी संस्थाओं पर बीजेपी आरएसएस का कब्जा है। राहुल गांधी ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर कहा कि उनकी सरकार दिल्ली से चलती है अरविंद केजरीवाल पर रिमोट कंट्रोल है जबकि पंजाब की सरकार पंजाब से चलाना चाहिए बस मेने हकीकत बयां की हैं उन्होंने सुरक्षा मामले में चूक को नकारते हुए कहा ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
कांग्रेस नेता ने कहा आज किसानों की स्थिति बेहद खराब है उनपर चारों तरफ से हमला हो रहा है और मोदी सरकार उनकी कोई बात नहीं सुन रही उन्हें प्रोटेक्शन की जरूरत है उन्होंने माना हमारी सरकार ने भी उनकी नही सुनी लेकिन आगे ऐसा नहीं होगा। उन्होंने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रही वह गरीब और पीड़ितों की आवाज नहीं उठाती बल्कि ऐश्वर्या या शाहरुख को ज्यादा अहमियत देती हैं। उन्होंने कहा फिलहाल हमारा इंफ्रास्ट्रेकचर ऐसा नहीं है कि हम उसे संतुष्ट कर सके।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि मेरे परिवार की विचारधारा अलग है और वरुण गांधी की विचाराधारा अलग है उन्होंने कहा में कभी भी आरएसएस के दफ्तर नहीं जा सकता उसके लिए पहले मेरा गला काटना होगा हां मैं उसे प्यार करा सकता हूं उसे गले लगा सकता हूं लेकिन आरएसएस की विचाराधारा को नहीं अपना सकता।