close

लुधियाना

देशपंजाबलुधियाना

पंजाब के लुधियाना के औद्योगिक इलाके में जहरीली गैस का रिसाव, 2 बच्चों सहित 11 की मौत, रेस्क्यू जारी

Poison Gas

लुधियाना/ लुधियाना के औद्योगिक क्षेत्र ग्यासपुरा में आज सुबह अचानक जहरीली गैस रिसने से दो बच्चों सहित 11 लोगो की मौत हो गई जबकि 12 लोग बेहोश मिले है इलाके को सील करने के बाद स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें सर्च कर रही है संदेह है कि इस गैस की चपेट में और लोग भी आए हो सकते हैं। लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि जहरीली गैस कोन सी हैं और इसका स्रोत कहा से हैं।

प्रशासन के मुताबिक लुधियाना के ग्यासपुरा औद्योगिक क्षेत्र के सुआ रोड स्थित एक इमारत में दूध डेयरी है आज सुबह सबा सात बजे जब कुछ लोग वहां दूध लेने गए तो एक के बाद एक बेहोश होते गए,बताया जाता है इस इमारत के ऊपरी भाग में भी लोग रहते है और इस बिल्डिंग पर गोयल कोल्ड ड्रिंस का बोर्ड भी लगा हैं। अभी तक इस जहरीली गैस की चपेट में आकर 5 महिला 4 पुरुष और 10 और 13 साल के दो बच्चों की मौत हो चुकी है लुधियाना की एसडीएम स्वाति सिंह के मुताबिक अभी तक 12 लोग बेहोश मिले है जिन्हें तुरंत अस्पताल रवाना कर दिया गया है।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मेडिकल,फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई और घटना की गंभीरता को देखते हुए इमारत और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है बताया जाता है घटनास्थल के 300 मीटर के दायरे में जो घर और ढाबे है वहां भी इस जहरीली गैस का असर हुआ है और लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं प्रशासन अब ड्रोन की मदद से पूरे प्रभावित क्षेत्र का सर्च अभियान शुरू कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक ग्यासपुरा के जिस सुआ रोड की जिस इमारत में गैस रिसने की जानकारी मिली है उसमे ऊपर के हिस्से में भी लोगों के रहते है उनके बेहोश होने की भी आशंका जताई जा रही है इसलिए रेस्क्यू टीम स्पेशल ड्रेस और मास्क लगाकर उसके नजदीक जाने की कोशिश कर रही हैं।

फिलहाल यह पता नही चला है कि जिस गैस का रिसाब हुआ वह जहरीली गैस कोनसी है जबकि इस गैस की गंध सीवरेज जैसी है इसकी जांच के लिए मशीनें और तकनीक जानकारों को बुलाया गया है पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू के मुताबिक सीवरेज गैस में मिले तेजाब की बजह से ऐसा हो सकता है उसमें किसी घातक केमिकल के मिले होने से गैस जहरीली हो सकती है लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती हैं।

read more
देशपंजाबलुधियाना

पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के 4 दिन, राहुल के साथ पदयात्रा में शामिल सांसद संतोख सिंह की हार्ट अटैक से मौत, यात्रा रुकी

Santokh singh

लुधियाना / “भारत जोड़ों यात्रा” हरियाणा से 10 दिसंबर को पंजाब में दाखिल हो गई थी तीन दिन पंजाब में विभिन्न शहरों और ग्रामों से होती हुई आज सुबह तड़के यात्रा लुधियाना से फगवाड़ा की ओर घने कोहरे और ठंड के बीच राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे बड़ी थी। इस दौरान यात्रा में साथ चल रहे लुधियाना के कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी को अचानक हार्ट अटैक पड़ा और उसकी मौत हो गई,फिलहाल यात्रा को विराम दे दिया गया हैं।

पंजाब राज्य में 10 जनवरी को भारत जोड़ों यात्रा शुरू हुई थी पहले दिन फतेहगढ़ साहिब से लुधियाना जिले के खन्ना तक यात्रा पहुंची इस दौरान राहुल गांधी ने फतेहगढ़ साहिब के दरबार में मत्था भी टेका,दूसरे दिन यह यात्रा समराला से शुरू होकर समराला चौक पहुंची और यहां राहुल गांधी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया जबकि राहुल गांधी के अचानक दिल्ली जाने और 13 जनवरी को लोहड़ी पर्व के कारण यात्रा स्थगित रही आज 14 जनवरी को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच सुबह करीब 6 बजे भारत जोड़ो यात्रा लुधियाना के लाड़ोवाल टोल प्लाजा से प्रारंभ हुई यात्रा की शुरूआत में राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने साथ साथ मिलकर भारत माता और तिरंगा को लेकर नारे भी लगाएं सभी पद यात्रियों में काफी उत्साह नजर आ रहा था इस दौरान लुधियाना के सांसद संतोख सिंह चौधरी भी राहुल गांधी के साथ खड़े होकर माइक से नारेबाजी करते देखे गए।

उसके उपरांत भारत जोड़ो यात्रा लाडोवाल टोल प्लाजा से फगवाड़ा की और बड़ने लगी इस दौरान सांसद चौधरी भी राहुल गांधी के पीछे भीड़ के साथ अन्य लोगों के साथ पैदल आगे बड़ने लगे करीब 300 मीटर चलने के बाद एकाएक सांसद चौधरी रुक गए और नीचे बैठ गए यह देख उनके साथ चल रहे यात्री भी रुक गए और बात करते करते नीचे गिर गये उनकी तबियत बिगड़ती देख उन्हे वाहन में फगवाड़ा के अस्पताल लेकर भागे लेकिन उनका चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 8.45 बजे मृत घोषित कर दिया। उनका परीक्षण करने वाले डॉ जसजीत सिंह विर्क का कहना है अस्पताल आने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी जो संभवत: उनके उम्र दराज होने के साथ ठंड उनकी मौत का कारण बना।

जब सांसद चौधरी की मौत की खबर मिली तो यात्रा को कल तक के लिए रोक दिया गया है और सांसद चौधरी के अंतिम संस्कार के बाद यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया। जबकि इस समय तक यात्रा फिल्लोर के भट्टिया तक पहुंच गई थी। इसके बाद राहुल गांधी तुरंत सांसद संतोख सिंह के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की साथ ही उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

76 वर्षीय सांसद संतोख सिंह चौधरी वर्तमान में लुधियाना के कांग्रेस सांसद थे। वह लगातार 2014 और 2019 में सांसद चुने गए थे आपने सन 1978 से युवक कांग्रेस नेता के रूप में राजनेतिक सफर शुरू किया था 1978 से 82 तक वे पंजाब यूथ कांग्रेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रहे और 1987 से 95 तक जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष रहे 1992 में विधानसभा चुनाव जीतने के साथ विधायक दल के महासचिव बने बाद में वे पंजाब सरकार में केबिनेट मंत्री भी रहे।

read more
दिल्लीदेशपंजाबलुधियाना

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, 1983 विश्व विजेता टीम के सदस्य थे यशपाल

Yashpal Singh Cricketer

नई दिल्ली/ लुधियाना – भारत के पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का 66 साल की उम्र में आज निधन हो गया बताया जाता है मंगलवार को सुबह उनको हार्ट अटैक पड़ा और परिजन उन्हें अस्पताल ले गये लेकिन उन्हें बचाया नही जा सका। आज उनका अंतिम संस्कार होगा। खास बात है यशपाल शर्मा 1983 की विश्व विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं।

11 अगस्त 1954 को पंजाब के लुधियाना शहर में जन्में यशपाल शर्मा ने 13 अक्टूबर 1978 में भारत की वन डे टीम में शामिल होकर अपना क्रिकेट में राष्ट्रीय केरियर शुरू किया जबकि 1979 में टेस्ट टीम में उनका चयन हुआ और लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेला। यशपाल शर्मा एक विकेट कीपर और मीडियम फ़ास्ट बॉलर भी थे।

मिडिल आर्डर के बल्लेबाज और आल राउंडर यशपाल शर्मा 1983 विश्व कप विजेता भारतीय वन डे टीम के सदस्य रहे थे उंन्होने 37 टेस्ट खेले जिसमें 2 शतक और 9 अर्धशतक बनाये और 33.46 के औसत से कुल 1606 टेस्ट रन बनाये जबकि भारतीय वन डे टीम में रहते उन्होंने 28.48 की औसत से 883 रन बनाये जिसमें उनकी 4 अर्धशतकीय पारिया शामिल हैं।

यशपाल शर्मा अपने क्रिकेट केरियर का श्रेय जाने माने फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार को देते थे उनका कहना था उनकी बजह से मैं इस सफलता के मुकाम तक पहुंचा लोग उन्हें दिलीप कुमार कहे लेकिन मैं उन्हें यूसुफ साहब ही कहूंगा।

क्रिकेट से सन्यास के बाद कुछ समय यशपाल शर्मा ने एम्पायर की भूमिका भी निभाई उंसके बाद 2003 से 2006 तक वे राष्ट्रीय टीम के चयन कर्ता रहे और 2008 में वे पुनः भारतीय क्रिकेट टीम के सिलेक्टर बने खास बसत है यशपाल शर्मा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चुनी गई 2011 की विश्व विजेता टीम के चयन कमेटी के सदस्य भी रहे हैं। और उनकी इस टीम के चयन में बड़ी भूमिका थी।

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन से उनके क्रिकेटर दोस्त काफी दुखी है 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और यशपाल के काफी नजदीकी रहे कपिल देव का कहना है मैं खुद को सम्हाल नही पा रहा हूं मेरे पास कुछ कहने को शब्द ही नही है मैं उनकी मौत की खबर से स्तब्ध हूं। जबकि उनके साथी दिलीप वेंगसरकर को भी उनके निधन से खासा झटका लगा है उनका कहना है कि हम दोनों काफी अच्छे दोस्त थे मुझे यकीन नही हो रहा कि वे अब हमारे बीच नही रहे जबकि उनके अन्य क्रिकेटर दोस्त जिनके साथ वे खेले महेंद्र अमरनाथ संदीप पाटिल ने भी उनके प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

read more
पंजाबलुधियाना

आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर 26 मई को काले झंडे लगाकर मोदी सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराएंगे किसान

Farmers Press Conference

लुधियाना – कृषि कानून के विरोध में आंदोलन कर रहे किसान अब 6 माह पूरे होने पर 26 मई को देश में काले झंडे लगाकर केंद्रीय सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करायेंगे खास बात है इसी दिन मोदी सरकार के सात साल पूरे हो रहे हैं। किसान सयुक्त मोर्चा ने आंदोलन को तेज करने के संकेत देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की तरह मोर्चा उत्तर प्रदेश औऱ उत्तराखंड के होने वाले विधानसभा चुनावों में भी बीजेपी का विरोध करेंगा।

सयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने आज लुधियाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आंदोलन को तेज करने के संकेत दिये है जिससे दिल्ली बार्डर पर किसानों का जमावड़ा एक बार फिर होने की संभावना नजर आने लगी है लेकिन किसान मोर्चा कोरोना संक्रमण कम होने का इंतजार कर रहा हैं। जैसा कि पिछले 26 नवंबर से किसान आंदोलन के जरिये तीनों कृषि बिल बापस लेने की मांग पर अड़े हुए है जबकि अभी तक किसान संगठन और सरकार के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन यह बेनतीजा रही।

किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जब तक कृषि कानून बापस नही होते किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा और इस आंदोलन के 6 माह पूरा होने पर 26 मई को सभी देशवासी अपने घरों और दुकानों पर काले झंडे लगाकर मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करायेंगे। खास बात है इसी दिन मोदी सरकार के सात साल भी पूरे हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जिस तरह किसानों ने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया उसी तरह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आगामी चुनावों में भी किसान मोदी सरकार के खिलाफ प्रचार करेंगे। श्री राजेवाल ने कहा कि देश के किसान जत्थेबंदियों को लेकर नेशनल कंवेंसिंग की तैयारी भी कर रहे हैं उन्होंने बताया देश में कोरोना संक्रमण में कमी आने के साथ ही किसान आंदोलन को और तेज गति दी जायेगी।

किसान नेता श्री राजेवाल ने कहा कि केंद्रीय सरकार और किसानों के बीच लंबे समय से कोई बातचीत नही हुई हमारी तरफ से मोदी सरकार को एक चिट्ठी लिखी गई हैं जिसमें किसानों की बात सुनने के साथ बातचीत का दौर फिर से शुरू करके न्यायोचित कदम उठाने की मांग रखी गई हैं।

किसान नेता राजेवाल ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके प्रशासन ने एक शुगर के मरीज किसान की मौत होने पर उसे कोरोना से मरने का भ्रम फैलाया जबकि उसका पीएम भी हुआ था उन्होंने कहा हरियाणा सरकार गुमराह करने का काम कर रही है उन्होंने कहा मोर्चा ने टिकरी गाजीपुर और कुंडली बार्डर पर आंदोलनरत किसानों के लिये वेक्सीनेशन कराने का आग्रह भी सरकार से किया लेकिन अभी तक यह काम शुरू नही हुआ उन्होने दांवा किया कि अभी तक बार्डर पर कोरोना से एक भी मौत नही हुई हम अपने प्रयासों से कोरोना से बचाव के हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं।

सयुक्त किसान मोर्चा नेता राजेवाल ने बताया कि पंजाब हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल है ग्रामीण क्षेत्रो की हालत तो और ज्यादा खराब है डिस्पेंसरी में गंदगी है और घास उग रही है डॉक्टर और स्टॉफ नही रहता। हमारे किसान भाई जल्द वहां की वीडियो सरकार को भेजकर असलियत उजागर करेंगे।

read more
error: Content is protected !!