लुधियाना/ लुधियाना के औद्योगिक क्षेत्र ग्यासपुरा में आज सुबह अचानक जहरीली गैस रिसने से दो बच्चों सहित 11 लोगो की मौत हो गई जबकि 12 लोग बेहोश मिले है इलाके को सील करने के बाद स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें सर्च कर रही है संदेह है कि इस गैस की चपेट में और लोग भी आए हो सकते हैं। लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि जहरीली गैस कोन सी हैं और इसका स्रोत कहा से हैं।
प्रशासन के मुताबिक लुधियाना के ग्यासपुरा औद्योगिक क्षेत्र के सुआ रोड स्थित एक इमारत में दूध डेयरी है आज सुबह सबा सात बजे जब कुछ लोग वहां दूध लेने गए तो एक के बाद एक बेहोश होते गए,बताया जाता है इस इमारत के ऊपरी भाग में भी लोग रहते है और इस बिल्डिंग पर गोयल कोल्ड ड्रिंस का बोर्ड भी लगा हैं। अभी तक इस जहरीली गैस की चपेट में आकर 5 महिला 4 पुरुष और 10 और 13 साल के दो बच्चों की मौत हो चुकी है लुधियाना की एसडीएम स्वाति सिंह के मुताबिक अभी तक 12 लोग बेहोश मिले है जिन्हें तुरंत अस्पताल रवाना कर दिया गया है।
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मेडिकल,फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई और घटना की गंभीरता को देखते हुए इमारत और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है बताया जाता है घटनास्थल के 300 मीटर के दायरे में जो घर और ढाबे है वहां भी इस जहरीली गैस का असर हुआ है और लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं प्रशासन अब ड्रोन की मदद से पूरे प्रभावित क्षेत्र का सर्च अभियान शुरू कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक ग्यासपुरा के जिस सुआ रोड की जिस इमारत में गैस रिसने की जानकारी मिली है उसमे ऊपर के हिस्से में भी लोगों के रहते है उनके बेहोश होने की भी आशंका जताई जा रही है इसलिए रेस्क्यू टीम स्पेशल ड्रेस और मास्क लगाकर उसके नजदीक जाने की कोशिश कर रही हैं।
फिलहाल यह पता नही चला है कि जिस गैस का रिसाब हुआ वह जहरीली गैस कोनसी है जबकि इस गैस की गंध सीवरेज जैसी है इसकी जांच के लिए मशीनें और तकनीक जानकारों को बुलाया गया है पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू के मुताबिक सीवरेज गैस में मिले तेजाब की बजह से ऐसा हो सकता है उसमें किसी घातक केमिकल के मिले होने से गैस जहरीली हो सकती है लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती हैं।