close

मोहाली

खेलपंजाबमोहाली

पहला टी 20 ,भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम बने मेन ऑफ़ द मैच

Shivam Dube and Rinku

मोहाली/ भारत ने पहले टी 20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया, इस तरह तीन मैचों की सीरीज में भारत एक शून्य से आगे हो गया हैं। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 158 रन बनाएं थे भारत ने 4 विकेट खोकर 17.3 ओवर में 159 रन बनाकर लक्ष्य पूरा कर लिया। भारत के शिवम दुबे ने एक विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी बनाया और वह मेन ऑफ द मैच रहे।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और अफगानिस्तान को बल्लेबाजी दी ओपनर रहमानतुल्लाह और इब्राहिम जादरान के बीच 50 रन की सांझेदारी हुई रहमानतुल्लाह 23 रन पर अक्षर की बॉल पर आउट हो गए जीतेश शर्मा ने विकेट के पीछे उनका कैच लिया उसके बाद लगातार 2 विकेट और गिरे पहले इब्राहिम जादरान ( 25 रन) को शिवम दुबे ने अपने पहले ओवर में रोहित के हाथों कैच कराया, उसके बाद रहमत शाह भी चलते बने और 57 रन पर अफगानिस्तान के 3 विकेट गिर गए लेकिन उसे बाद मोहम्मद नबी ने मोर्चा सम्हाला और उन्होंने अजमतुल्लाह ओमरजाई के चौथे विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप की लेकिन मुकेश कुमार ने एक ओवर में पहले अजमतुल्लाह 29 रन पर और उसके बाद नबी को 47 रन पर आउट कर 5 विकेट पर स्कोर 130 कर दिया बाद में नाबाद रहते हुए नबीबुल्लाह जादरान (19 रन ) और करीम जमत (9 रन) ने अफगानिस्तान का स्कोर 158 रन पर पहुंचा दिया।

भारत के तेज गैंदबाज मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान के 2-2 विकेट लिए, जबकि 1 विकेट शिवम दुबे ने लिया।

भारत को जीत के लिए 159 रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन भारत की शुरूआत खराब रही मिस अंडरस्टेंडिंग के चलते रोहित शर्मा पहले ओवर में ही रन आउट हो गए शुभमन गिल अपने छोर पर ही खड़े रहे और दोनों एक सिरे पर आ गए और विकेट कीपर रहमानुल्लाह ने गिल्लियां बिखेर दी। शून्य पर भारत एक विकेट खो चुका था। शुभमन गिल अच्छा खेल रहे थे लेकिन मुजीब उल रहमान की गुगली में फंस गए 2 चौके मारने के बाद वह आगे बडकर तेज शॉट मारने गए और विकेट कीपर ने उनको स्टम्प आउट कर दिया। भारत का स्कोर 28 रन दो विकेट हो गया उसके बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे के बीच 44 रन की सांझेदारी हुई तिलक (26 रन) को अजमतुल्लाह की बोल पर गुलबदीन ने कैच किया इसके बाद शिवम दुबे और जीतेश शर्मा के बीच 47 रन की सांझेदारी भारत को जीत के नजदीक लाई जीतेश को 31 रन के स्कोर पर मुजीब ने आउट किया। जीतेश के आउट होने पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 117 रन हो गया बाद में शिवम दुबे ने रिंकू सिंह के साथ भारत को 159 रन पर पहुंचाकर जीत हासिल कर ली शिवम दुबे 2 छक्को के साथ 60 रन पर और रिंकू सिंह 16 रन नाबाद रहे।

अफगानिस्तान के मुजीब उल रहमान ने दो और एक विकेट अजमरतुल्लाह ओमराजई ने लिया।

read more
पंजाबमोहाली

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में ली अंतिम सांस, अंतिम संस्कार कल

Prakash Singh Badal

मोहाली/ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल अब नहीं रहे 95 साल की उम्र में उनका निधन हो गया बताया जाता है पिछले दिनों से वे बीमार थे और सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें मंगलवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मंगलवार को रात 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार पंजाब के मुक्तसर के बादल गांव में गुरुवार को होगा। उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की हैं।

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल की राजनेतिक पारी की शुरूआत 1947 में हुई थी जब वे 20 साल की छोटी उम्र में सरपंच बने उसके बाद राजनीति और जनसेवा से आपने आजतक मुंह नही मोड़ा वे 1957 में शिरोमणि अकाली दल से चुनाव लडा और पहली बार विधायक बने और 10 बार विधायक का चुनाव जीते 43 साल की उम्र में पंजाब के पहली बार मुख्यमंत्री बने और 2012 में 84 साल की उम्र में सबसे बुजुर्ग सीएम बने इस तरह वे 1970 और 2017 के बीच 5 बार पंजाब के सीएम रहे जबकि 7 दशक तक वह पंजाब की राजनीति के जरिए राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में रहे जबकि 1977 में मुरारजी देसाई की सरकार में उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री की जिम्मेदारी सम्हाली।

प्रकाश सिंह बादल वह नेता रहे जिन्होंने इमरजेंसी के दौरान 18 महिने जेल में बिताए यहां तक वे अपनी इकलोती बेटी की शादी में भी शरीक नहीं हुए चाहते तो उन्हें पेरोल मिल सकती थी ऐसे जननेता थे बादल जो खुद को पार्टी का एक सच्चा सिपाही बताते थे इतना ही नहीं पंजाब के जनमुद्दों को लेकर वह करीब 16 साल जेल में रहे। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में उन्हें भारत का नेल्सन मंडेला बताया था। साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें चरण छूकर आशीर्वाद भी लिया था।श्री बादल को केंद्र सरकार ने 2015 में पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा था लेकिन किसान आंदोलन के समर्थन में उसे उन्होंने लौटा दिया था।

पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बाद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा वे भारतीय राजनीति की महान हस्ती थे उन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है जबकि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें शोक श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से राजनीति के एक युग का अंत हों गया।

read more
मोहाली

बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने जारी किया गैरजमानती वारंट, बग्गा ने अपनी गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में दी चुनोती

Tajinder Bagga

मोहाली – पंजाब की मोहाली की कोर्ट ने बीजेपी नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा की मुसीबतें बड़ा दी हैं आज कोर्ट ने बग्गा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर शीघ्र कोर्ट में पेश करने के आदेश दिये है जिसके आधार पर अब पंजाब पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर सकती हैं। खास बात है कोर्ट ने दिल्ली और हरियाणा पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए बग्गा को छुड़ाने को कानूनी तौर पर गलत ठहराया है। लेकिन बग्गा ने इसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसकी जल्द सुनवाई होगी।

जैसा कि शूक्रवार को तीन राज्यों की पुलिस के बीच बग्गा को लेकर घमासान मचा था पंजाब पुलिस जब बग्गा को गिरफ्तार कर मोहाली ले जा रही तो हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में उसे पंजाब पुलिस से छीनकर दिल्ली पुलिस को सौप दिया था। लेकिन मोहाली की अदालत ने इस पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को बग्गा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया और पंजाब पुलिस को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है। साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 23 मई तय की हैं अब बग्गा के ऊपर कोर्ट की तलवार लटक चुकी है और पंजाब पुलिस बग्गा को कभी भी गिरफ्तार कर सकती हैं।

इतना ही नही मोहाली की अदालत ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस को भी आड़े हाथों लिया है कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि बग्गा को छुड़ाने में दिल्ली और हरियाणा राज्य की पुलिस ने जबरन और गैरकानूनी तरीका अपनाया जबकि पंजाब पुलिस के डीएसपी ने बग्गा की गिरफ्तारी से पहले जनकपुरी थाना पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने अपनी डायरी में यह एंट्री ही नही की जो उसकी गलत और जानबूझकर की गई कार्यवाही को इंगित करता हैं।

इधर खबर मिलते ही तेजेंदर बग्गा ने अपने बचाव में पंजाब और दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी तरफ से एक याचिका दायर की हैं। जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनोती दी है बताया जाता है इसमें जल्द सुनवाई होगी।

read more
error: Content is protected !!