फिरोजपुर – पंजाब के फिरोजपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा था जिसमें उन्हें एक रैली और कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन जब वे सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल रवाना हुए तो बीच रास्ते में किसानों के धरना देने से अवरोध उत्पन्न हो गया और करीब 15 से 20 मिनट पीएम के काफिले को एक ओव्हर ब्रिज पर खड़ा होना पड़ा बाद में प्रधानमंत्री और उनका काफिला वहां से लौट पड़ा और एरोड्रम आकर वे बिना कार्यक्रम में शामिल हुए बापस दिल्ली लौट गये इस मामले में गृह मंत्रालय ने इसे सुरक्षा में भारी चूक बताते हुए राज्य सरकार से जबाब मांगा है। लेकिन उसके बाद बीजेपी ने चन्नी सरकार और कांग्रेस पर गम्भीर आरोप लगाये जबकि मुख्यमंत्री का कहना है उन्हें खेद हैं लेकिन पीएम हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल जाने वाले थे लेकिन अचानक उन्हें सड़क मार्ग से लेजाया गया।
भटिंडा में मौसम बिगड़ने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला सड़क मार्ग से फिरोजपुर के लिए रवाना हुआ था लेकिन जब उनका काफिला सोनेवाला के पास पहुंचा तो बीच रास्ते में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी था जिससे उनका काफिले को पहले ही एक जगह रुकना पड़ा करीब 15 -20 मिनट इंतजार के बाद जब गतिरोध नही हटा तो वे बापस हो लिये।
इधर बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस पर खुलकर हमला बोला और कहा कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम हो गये हमने बार बार कहा कि कांग्रेस की नफरत मोदी से है लेकिन वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हिसाब कैसे ले सकते है उन्हें इसका हिसाब देना होगा कि जब पंजाब के प्रशासन ने रूट के साफ होने और कोई व्यविधान ना होने की जानकारी पीएम के सुरक्षा दस्ते को दे दी थी फिर उस बीच यह व्यविधान कहा से आ गया क्या जानबूझकर झूठ बोला गया था।
जबकि कांग्रेस ने अपनी सफाई में कहा कि उसका ऐसा कोई इरादा नही था मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मीडिया से बातचीत में कहा प्रधानमंत्री हमारे लिये आदरणीय है मैं इस मामले पर खेद व्यक्त करता हूँ कि प्रधानमंत्री को बापस जाना पड़ा उन्होंने कहा कि वे खुद उनकी अगवानी के लिये जाने वाले थे लेकिन कोरोना प्रभावितों के बीच रहने से एहितियातन मैंने अपना फैसला बदल लिया और वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को जिम्मेदारी सौंपी। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि कोई खतरा नही था ना कोई बात हुई उन्होंने बताया आंदोलन कारी किसानों को बीती रात समझा बुझाकर बीच रास्ते से हटा दिया गया था उंन्होने पीएम के कार्यक्रम की लिस्ट बताते हुए खुलासा किया कि प्रधानमंत्री को हेलीपेड से हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल जाना था उनके कार्यक्रम में बदलाव हुआ सड़क मार्ग से जाने की उन्हें कोई जानकारी नही थी।
जबकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि यह बीजेपी का ड्रामा है जब रैली में भीड़ नही जुटा पाये तो बापस हो लिये उन्होंने हाथ जोड़ते हुए कहा लेकिन अब बीजेपी यूपी चुनाव ने इसका राजनीतिक फायदा नही उठाये।