अमृतसर / सुप्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर्स अमृतसर के पास एक गांव में पंजाब पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारे गए इसके साथ 2 अन्य स्थानीय बदमाश जो इनके साथ थे वे भी मारे गए है बताया जाता है इस गांव में हथियारों से लैस इन दो शूटर्स सहित 7 बदमाशों के इस गांव में मोजूद होने की पुलिस को जानकारी मिली थी फिलहाल पुलिस की सर्चिंग जारी है। खास बात है इस गांव होशियार से पाकिस्तान का अटारी बार्डर केवल 6 किलोमीटर दूर है आशंका है यह यहां से पाकिस्तान भागने वाले थे। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद सर्चिंग में यहां से AK 47 गन सहित काफी मात्रा में अन्य हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।
पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की पिछले दिनों एक सोचे समझे प्लान के तहत हत्या की गई थी जिसका मास्टर माइंड गैंगेस्टर रवि विश्नोई था जिसने जेल में रहते अपने गुर्गों के जरिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।
पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमृतसर के पास गांव होशियार नगर में मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी छुपे हुए है। पुलिस ने काफी बल के साथ पहले पूरे गांव को घेर लिया उसके बाद पुलिस की एक बड़ी टीम बदमाशो के छुपे हुए मकान के पास पहुंची और उसे घेर लिया इस बीच मकान के ऊपर के कमरे से पुलिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाब में चारों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी कुछ समय बाद बदमाशो की तरफ से जब गोलियां आना बंद हुई तो पुलिस ने अपना घेरा छोटा किया और मकान में घुसकर सर्चिंग शुरू की तो उसे चार शव मिले जिसमें दो बदमाश बिश्नोई गैंग के मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा थे इस एनकाउंटर में इनके दो साथी बदमाश भी मारे गए। पुलिस ने यहां से AK 47 गन पिस्टल और कारतूस सहित अन्य हथियार भी बरामद किए हैं करीब 6 घंटे यह मुठभेड़ चली जिसमें तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।
खास बात है पुलिस ने एनकाउंटर अभियान शुरू करने से पहले होशियार गांव में खबर पहुंचाई कि पुलिस आपरेशन के दौरान कोई भी ग्रामीण अपने घर से बाहर नहीं निकले साथ ही गुरुद्वारे से भी मुनादी करा दी गई थी। उसके बाद पुलिस ने आपरेशन शुरू किया।
जैसा कि मूसेवाला हत्याकांड के छह आरोपियों में से तीन आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद आज दो बदमाश मनप्रीत और जगरूप पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अब एक आरोपी दीपक रह गया है जो इस खूनी वारदात के बाद फरार हैं।
खास बात है कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मनप्रीत मन्नू वही बदमाश है जिसने मूसेवाला को AK 47 से पहली गोली मारी थी उसको शक था कि उसके एक साथी को मरवाने के पीछे मूसेवाला का हाथ था इसलिये मनप्रीत ने सरगना बिश्नोई से सिंगर मूसवाला को सबसे पहले गोली मारने की इच्छा जताई थी।