close

पंजाब

चंडीगढ़देशपंजाब

4 दिन बाद भी अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर, हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, CCTV फुटेज में भेष बदलकर मोटर साइकिल से फरार होता दिखा अमृतपाल

चंडीगढ़, जालंधर / खालिस्तान समर्थक और इसके नाम से लोगों को बरगलाकर देश के खिलाफ एकजुट करने वाला अमृतपाल सिंह 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि पूरी पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया हैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कहते हे पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के साथ उसके चाचा, फायनेंसर और ड्राईवर सहित 116 खालिस्तानी समर्थक और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है साथ ही उसके संगठन “वारिश पंजाब द” के नशा मुक्ति केंद्रों से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया हैं। पुलिस के मुताबिक उसकी घेराबंदी के लिए बॉर्डर्स पर पुलिस के साथ बीएसएफ को तैनात किया गया है।

पुलिस का दावा है कि अमृतपाल प्राईवेट आर्मी, आनंदपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) भी बना रहा था अमृतपाल सिंह की संस्था “बारिश पंजाब दे” के नशा मुक्ति केंद्रों पर रेड में 12 बोर की राइफले अन्य हथियारों सहित कारतूस बरामद किए है जब्त किए हथियारों पर एकेएफ का निशान बना था हाल में उसने दिल्ली से 33 बुलेट प्रूफ जोकेट भी खरीदी थी पुलिस का कहना है उसके इरादे नेक नहीं थे,चंडीगढ़ के डीसी विनयप्रताप सिंह के मुताबिक पंजाब में हाई अलर्ट के साथ शहर में धारा 144 लगा दी गई है साथ ही इंटरनेट और एमएसएस बंद है और धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है उन्होंने बताया चंडीगढ़ मोहाली सहित 9 सीमाओं पर पुलिस के साथ बीएसएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई है उनके के मुताबिक पुलिस ने अमृतलाल के कथित सलाहकार और फायनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया साथ ही अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर की भी गिरफ्तारी हो चुकी है इस तरह अभी तक पुलिस ने 116 खालिस्तानी समर्थक और अमृतपाल के सहयोगियों को गिरफ्तार लिया है। पुलिस ने अमृतापाल सिंह पर अभी तक एनएसए सहित 4 एफआईआर दर्ज की है। साथ ही उसके 4 खास साथियों को पुलिस ने असम की डिब्रूगढ़ की जेल भेजा है।

बताया जाता है अमृतपाल सिंह अब पुलिस बचकर से भागता फिर रहा है जालंधर से वह पहले मर्सडीज कार से भागकर शाहकोट पहुंचता है और वहां से गाड़ी बदलकर ब्रेजा कार में सबार होकर एक अंदरूनी गांव के अंदर के रास्ते पर पहुंचता है इस दौरान कार में यह पीछे बैठता है और उसके साथ उसके चाचा सहित 3 अन्य लोग भी थे ब्रेजा कार में कपड़े बदलता है धार्मिक चोला उतार कर डार्क पेंट शर्ट पहनता है नीली पगड़ी उतार कर गुलाबी रंग की पगड़ी पहनता है और अपनी लंबी दाढ़ी को भी चेहरे पर चिपका कर छोटी कर लेता है साथ ही शरीर एक डार्क शॉल से ढक लेता है जिससे पुलिस उसे इस बदली हुई हुलिया में पहचान नहीं पाएं जिस ब्रेजा कार से यह गांव पहुंचा वहां उसके चार सहयोगी बुलेट और लोकूना मोटरसाइकिल लिए मिले और वह कार से उतारकर एक मोटरसाइकिल पर बिठाकर गांव की लिंक रोड से भगा ले गए एक मोटर साइकिल पर तीन दूसरी पर एक साथी के साथ अमृतपाल चश्मा लगाकर बैठकर फरार होते देखा गया। नेशनल चैनल एनडीटीवी को यह सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे है जो तस्वीर सामने आई है वह शनिवार 18 मार्च की बताई जाती है जिसमें अमृतापाल सिंह एक के बाद एक गाड़ियां बदलता हुआ मोटर साइकिल से फरार हो गया।

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतापाल केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने पंजाब पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है अदालत ने कहा कि 80 हजार पुलिस कर्मी होने के बावजूद अमृतापाल सिंह वह कैसे फरार हो गया और उसे पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं है क्योंकि इतनी ज्यादा पुलिस बल होते हुए वह कैसे भाग गया।

पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 5 खास और भरोसेमंद लोगों पर एनएसए लगाया है इनमें उसका फायनेंसर दलजीत सिंह, चाचा हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, भगवंत सिंह और पीएम बजोक शामिल हैं।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल केस में अब NIA की एंट्री हो गई हैं उसके पास इसके खास और खालिस्तानी समर्थकों की पूरी लिस्ट है जिनकी जांच एनआईए की 8 टीमें कर रही है जो इसका ISI लिंक और उनसे रिश्ते का भी पता चला रही है एनआईए ने 458 करीबियों की अभी तक पहचान की है और उन्हे A,B,C तीन केटेगिरी में बांटा है A केटेगिरी में 142 लोग है B केटेगिरी में 231 लोग है जबकि बाकी 85 लोग C केटेगिरी में शामिल है।

NIA टीम की लगातार छापेमारी चल रही है जो फिलहाल पंजाब के अमृतसर तरन तारन, जालंधर और गुरूदासपुर में रेड मार रही है साथ ही एनआईए विदेशी फंडिंग की भी जांच कर रही है और यूनाइटेड स्टेट इंग्लैंड जर्मनी आस्ट्रेलिया इटली सहित अन्य देशों से आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) के संबंध और उसको दी फंडिंग का पता लगा रही है। इसके अलावा उन फायनेंस कंपनियों की पहचान एनआईए कर रही है जिससे इसको करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है साथ ही 2 हवाला कारोबारियों का भी पता चला है साथ ही इसके संगठन से जुड़े समर्थकों की 9 राज्यों में खोजबीन की जा रही है इसके लिए एनआईए की 28 टीमें कार्यरत हैं।

read more
होशियारपुर

हमारी विचाराधारा अलग वरुण की अलग, मैं आरएसएस के दफ्तर कभी नहीं जा सकता कहा राहुल गांधी ने

Rahul Gandhi - Bharat Jodo Yatra PC

होशियारपुर/ भारत जोड़ों यात्रा के दौरान होशियारपुर में एक प्रेस कान्फ्रेस में राहुल गांधी ने कहा कि वरुण गांधी और हमारी विचाराधारा मेल नहीं खाती उनकी विचाराधारा अलग है और हमारी विचाराधारा अलग है मैं कभी आरएसएस के दफ्तर नहीं जा सकता उसके लिए पहले मेरा गला काटना होगा। उन्होंने कहा आज किसानों की हालत खराब है उनापर चौतरफा हमला हो रहा है मोदी सरकार उनकी नहीं सुन रही जबकि उन्होंने यह भी स्वीकारा कि यूपीए सरकार ने भी किसानों की बात नही सुनी।

भारत जोड़ों यात्रा को अब 122 दिन हो गए है इन दिनों यह यात्रा पंजाब में है और अब वह हिमाचल में दाखिल होने वाली है आज होशियारपुर में मिडिया से चर्चा में राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा नफरत के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम देने की है आज देश की सभी संस्थाओं पर बीजेपी आरएसएस का कब्जा है। राहुल गांधी ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर कहा कि उनकी सरकार दिल्ली से चलती है अरविंद केजरीवाल पर रिमोट कंट्रोल है जबकि पंजाब की सरकार पंजाब से चलाना चाहिए बस मेने हकीकत बयां की हैं उन्होंने सुरक्षा मामले में चूक को नकारते हुए कहा ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

कांग्रेस नेता ने कहा आज किसानों की स्थिति बेहद खराब है उनपर चारों तरफ से हमला हो रहा है और मोदी सरकार उनकी कोई बात नहीं सुन रही उन्हें प्रोटेक्शन की जरूरत है उन्होंने माना हमारी सरकार ने भी उनकी नही सुनी लेकिन आगे ऐसा नहीं होगा। उन्होंने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रही वह गरीब और पीड़ितों की आवाज नहीं उठाती बल्कि ऐश्वर्या या शाहरुख को ज्यादा अहमियत देती हैं। उन्होंने कहा फिलहाल हमारा इंफ्रास्ट्रेकचर ऐसा नहीं है कि हम उसे संतुष्ट कर सके।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि मेरे परिवार की विचारधारा अलग है और वरुण गांधी की विचाराधारा अलग है उन्होंने कहा में कभी भी आरएसएस के दफ्तर नहीं जा सकता उसके लिए पहले मेरा गला काटना होगा हां मैं उसे प्यार करा सकता हूं उसे गले लगा सकता हूं लेकिन आरएसएस की विचाराधारा को नहीं अपना सकता।

read more
देशपंजाबलुधियाना

पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के 4 दिन, राहुल के साथ पदयात्रा में शामिल सांसद संतोख सिंह की हार्ट अटैक से मौत, यात्रा रुकी

Santokh singh

लुधियाना / “भारत जोड़ों यात्रा” हरियाणा से 10 दिसंबर को पंजाब में दाखिल हो गई थी तीन दिन पंजाब में विभिन्न शहरों और ग्रामों से होती हुई आज सुबह तड़के यात्रा लुधियाना से फगवाड़ा की ओर घने कोहरे और ठंड के बीच राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे बड़ी थी। इस दौरान यात्रा में साथ चल रहे लुधियाना के कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी को अचानक हार्ट अटैक पड़ा और उसकी मौत हो गई,फिलहाल यात्रा को विराम दे दिया गया हैं।

पंजाब राज्य में 10 जनवरी को भारत जोड़ों यात्रा शुरू हुई थी पहले दिन फतेहगढ़ साहिब से लुधियाना जिले के खन्ना तक यात्रा पहुंची इस दौरान राहुल गांधी ने फतेहगढ़ साहिब के दरबार में मत्था भी टेका,दूसरे दिन यह यात्रा समराला से शुरू होकर समराला चौक पहुंची और यहां राहुल गांधी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया जबकि राहुल गांधी के अचानक दिल्ली जाने और 13 जनवरी को लोहड़ी पर्व के कारण यात्रा स्थगित रही आज 14 जनवरी को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच सुबह करीब 6 बजे भारत जोड़ो यात्रा लुधियाना के लाड़ोवाल टोल प्लाजा से प्रारंभ हुई यात्रा की शुरूआत में राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने साथ साथ मिलकर भारत माता और तिरंगा को लेकर नारे भी लगाएं सभी पद यात्रियों में काफी उत्साह नजर आ रहा था इस दौरान लुधियाना के सांसद संतोख सिंह चौधरी भी राहुल गांधी के साथ खड़े होकर माइक से नारेबाजी करते देखे गए।

उसके उपरांत भारत जोड़ो यात्रा लाडोवाल टोल प्लाजा से फगवाड़ा की और बड़ने लगी इस दौरान सांसद चौधरी भी राहुल गांधी के पीछे भीड़ के साथ अन्य लोगों के साथ पैदल आगे बड़ने लगे करीब 300 मीटर चलने के बाद एकाएक सांसद चौधरी रुक गए और नीचे बैठ गए यह देख उनके साथ चल रहे यात्री भी रुक गए और बात करते करते नीचे गिर गये उनकी तबियत बिगड़ती देख उन्हे वाहन में फगवाड़ा के अस्पताल लेकर भागे लेकिन उनका चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 8.45 बजे मृत घोषित कर दिया। उनका परीक्षण करने वाले डॉ जसजीत सिंह विर्क का कहना है अस्पताल आने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी जो संभवत: उनके उम्र दराज होने के साथ ठंड उनकी मौत का कारण बना।

जब सांसद चौधरी की मौत की खबर मिली तो यात्रा को कल तक के लिए रोक दिया गया है और सांसद चौधरी के अंतिम संस्कार के बाद यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया। जबकि इस समय तक यात्रा फिल्लोर के भट्टिया तक पहुंच गई थी। इसके बाद राहुल गांधी तुरंत सांसद संतोख सिंह के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की साथ ही उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

76 वर्षीय सांसद संतोख सिंह चौधरी वर्तमान में लुधियाना के कांग्रेस सांसद थे। वह लगातार 2014 और 2019 में सांसद चुने गए थे आपने सन 1978 से युवक कांग्रेस नेता के रूप में राजनेतिक सफर शुरू किया था 1978 से 82 तक वे पंजाब यूथ कांग्रेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रहे और 1987 से 95 तक जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष रहे 1992 में विधानसभा चुनाव जीतने के साथ विधायक दल के महासचिव बने बाद में वे पंजाब सरकार में केबिनेट मंत्री भी रहे।

read more
अमृतसरपंजाब

मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर सहित 4 बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर,अमृतसर के पास गांव में छुपे थे बदमाश, अटारी बार्डर से पाक भागने की फिराक में थे

SidhuMosseWala Killers Encounter

अमृतसर / सुप्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर्स अमृतसर के पास एक गांव में पंजाब पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारे गए इसके साथ 2 अन्य स्थानीय बदमाश जो इनके साथ थे वे भी मारे गए है बताया जाता है इस गांव में हथियारों से लैस इन दो शूटर्स सहित 7 बदमाशों के इस गांव में मोजूद होने की पुलिस को जानकारी मिली थी फिलहाल पुलिस की सर्चिंग जारी है। खास बात है इस गांव होशियार से पाकिस्तान का अटारी बार्डर केवल 6 किलोमीटर दूर है आशंका है यह यहां से पाकिस्तान भागने वाले थे। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद सर्चिंग में यहां से AK 47 गन सहित काफी मात्रा में अन्य हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।

पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की पिछले दिनों एक सोचे समझे प्लान के तहत हत्या की गई थी जिसका मास्टर माइंड गैंगेस्टर रवि विश्नोई था जिसने जेल में रहते अपने गुर्गों के जरिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमृतसर के पास गांव होशियार नगर में मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी छुपे हुए है। पुलिस ने काफी बल के साथ पहले पूरे गांव को घेर लिया उसके बाद पुलिस की एक बड़ी टीम बदमाशो के छुपे हुए मकान के पास पहुंची और उसे घेर लिया इस बीच मकान के ऊपर के कमरे से पुलिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाब में चारों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी कुछ समय बाद बदमाशो की तरफ से जब गोलियां आना बंद हुई तो पुलिस ने अपना घेरा छोटा किया और मकान में घुसकर सर्चिंग शुरू की तो उसे चार शव मिले जिसमें दो बदमाश बिश्नोई गैंग के मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा थे इस एनकाउंटर में इनके दो साथी बदमाश भी मारे गए। पुलिस ने यहां से AK 47 गन पिस्टल और कारतूस सहित अन्य हथियार भी बरामद किए हैं करीब 6 घंटे यह मुठभेड़ चली जिसमें तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।

खास बात है पुलिस ने एनकाउंटर अभियान शुरू करने से पहले होशियार गांव में खबर पहुंचाई कि पुलिस आपरेशन के दौरान कोई भी ग्रामीण अपने घर से बाहर नहीं निकले साथ ही गुरुद्वारे से भी मुनादी करा दी गई थी। उसके बाद पुलिस ने आपरेशन शुरू किया।

जैसा कि मूसेवाला हत्याकांड के छह आरोपियों में से तीन आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद आज दो बदमाश मनप्रीत और जगरूप पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अब एक आरोपी दीपक रह गया है जो इस खूनी वारदात के बाद फरार हैं।

खास बात है कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मनप्रीत मन्नू वही बदमाश है जिसने मूसेवाला को AK 47 से पहली गोली मारी थी उसको शक था कि उसके एक साथी को मरवाने के पीछे मूसेवाला का हाथ था इसलिये मनप्रीत ने सरगना बिश्नोई से सिंगर मूसवाला को सबसे पहले गोली मारने की इच्छा जताई थी।

read more
चंडीगढ़पंजाब

पंजाब के सीएम भगवंत मान और गुरप्रीत हुए एक दूजे के, चंडीगढ़ में हुआ विवाह

Bhagwant Mann Married

चंडीगढ़ / पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज डा गुरप्रीत कौर के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए यह विवाह चंडीगढ़ में काफी सादगी के साथ संपन्न हुआ इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा सहित उनके खास रिश्तेदार ही मोजूद रहे।

आज 48 साल के भगवंत मान और 32 साल की डा गुरप्रीत कौर का आज मुख्यमंत्री आवास में समारोह पूर्वक सिख धर्म के मुताबिक विवाह हुआ खास बात है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिता की भूमिका अदा की तो राघव चड्ढा गुरप्रीत के भाई बने बाहर से माहोल शांत जरूर देखा गया लेकिन अंदर सभी वैवाहिक रीति रिवाज पूरे जोरशोर से निभाए गए। इस मौक़े वर वधू दोनों ही पक्ष काफी उत्साह और खुशी से भरे हुए थे विवाह में दोनो ओर के केवल खास खास रिश्तेदार ही शामिल हुए।

जैसा कि भगवंत मान और गुरप्रीत की पहली मुलाकात 2019 में हुई थी उस समय मान संगरूर के सांसद थे दोनो मिलते जुलते भी रहे है भगवंत की मां हरपाल कौर चाहती थी कि उनका बेटा अपना घर फिर से बसाए और दोनो के बीच शादी की पहल भगवंत मान की बहन और मां ने की थी। खास बात है भगवंत मान की यह दूसरी शादी है पहली पत्नी इंद्रजीत कौर से उनका 2016 में तलाक हो गया था उनके दो बच्चे भी हैं लेकिन अब दोनो कई सालो से अलग है और उनकी पहली पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं।

read more
चंडीगढ़पंजाब

पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली तिहाड़ में रची गई साजिश, पहली गिरफ्तारी, आज हुआ अंतिम संस्कार, भारी भीड़ जुटी

Sidhu Moose Wala

चंड़ीगढ़ – सुप्रसिद्ध पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी और उसके पीछे कुख्यात गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई का हाथ था पुलिस ने इस गैंग के 6 गुर्गों को हिरासत में लिया था जिनसे वह पूछताछ कर रही है आज इस मामले में एक गुरफ्तारी भी पुलिस ने की है। खास बात है सिद्धू की हत्या में रशियन असाल्ट रायफल AN 94 का भी इस्तेमाल हुआ था जो एक साथ 1800 गोलियां दागने की क्षमता रखती हैं।

रविवार को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी उनके ऊपर 30 से 40 राउंड फायरिंग की गई जिसमें 24 गोलियां उसे लगी एक गोली उसके सिर में भी लगी थी जबकि बोलेरों सहित दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था और हत्या की साजिश पुख्ता तरीके रची गई थी। पंजाब पुलिस ने तहकीकात के दौरान उत्तराखंड के देहरादून से 6 संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया है जिनका संबंध बिश्नोई गैंग से हैं जबकि इस हत्या में एक बदमाश की गिरफ्तारी भी पुलिस ने की हैं ऐसा पंजाब पुलिस के डीजीपी कहना हैं कि गैंगवार में मूसेवाला की जान गई है पुलिस बरामद बोलेरों वाहन की फॉरेंसिक जांच भी करा रही हैं। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में 90 mm की पिस्टल, 7.52 mm और 30 mm की पिस्टल के साथ रशियन गन असाल्ट रायफल AN 94 से फायरिंग किये जाने के पुख्ता सबूत मिले है खास बात है रायफल AN 94 से एक साथ 1600 से 1800 गोलियां दागी जा सकती है बदमाशों पर इसकीं मौजूदगी पुलिस की चिंता का बड़ा कारण हैं।

इधर सिद्धू के पिता बलकोर सिंह का कहना है रविवार को उनका बेटा अपने दो दोस्तों जोगेन्दर और गुरप्रीत सिंह के साथ थार गाड़ी में बिना सुरक्षा के पास के गांव जवाहरपुर गया था जैसा कि उसे गेंगेस्टरो की लगातार धमकी के चलते मैं भी उंसके पीछे गया मेने देखा एक आल्ट्रो गाड़ी उसकी गाड़ी के पीछे उसे कवर कर रही थी जिसमें 3 – 4 लोग थे और जब वह गांव के बाहरी हिस्से में था तो पहले से ही वहाँ एक बोलेरों गाड़ी खड़ी थी जिसमें बैठे 4 लोगों ने सामने से उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर उसकी हत्या कर दी।

मूसेवाला की हत्या और तिहाड़ जेल का नाम सामने आने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच सक्रिय हो गई और उंसने तत्काल कार्यवाही करते हुए पहले जेल में बंद बिश्नोई से पूछताछ की और आज उसे कोर्ट में पेश कर एक अन्य मामले में 5 दिन की रिमांड पर लिया है अब पुलिस उससे मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने आज एक अल्ट्रो कार भी बरामद की हैं बताया जाता है हत्या के बाद आरोपी इसी कार में फरार हुए थे। इधर बिश्नोई ने कोर्ट में एक अर्जी लगाई है जिसमें उसने अपने को पंजाब पुलिस को नही सोपने की मांग कोर्ट से की हैं।

जबकि दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी और गोल्डी गैंग से भी पूछताछ की है बताया जाता है लारेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य विक्की का मर्डर गत साल हुआ था बिश्नोई गैंग का मानना था कि उसमें मूसेवाला और उसके सेकेट्री का हाथ था तभी से मूसेवाला उनकी हिट लिस्ट में था सेकेट्री पिछले दिनों आस्ट्रेलिया भाग गया लेकिन सिद्धू को इस गैंग ने निशाना बना कर बदला ले लिया यह भी चर्चा में हैं।

इधर पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया है जबकि सिद्धू के पिता ने पंजाब सरकार से इस मामले की न्यायायिक जांच की मांग की हैं। वही मुख्यंमंत्री भगवंत मान का कहना है कि सिंदधू मूसेवाला के हत्यारों को बख्शा नही जायेगा कोई भी हो पुलिस जल्द उसे गिरफ्तार कर सजा दिलायेगी

मृत सिद्धू मूसेवाला का 5 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया सिंदधू के सिर सहित शरीर मे 24 गोलियां लगी है। पीएम के बाद पुलिस ने आज सिद्धू का शव उसके परिजनों को सौप दिया और सिद्दधू के गांव मूसा में उंसका अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान ग्रामीणों के साथ उसके चाहने वालों की भारी भीड़ मौजूद रही। जिसमें युवा काफी संख्या में थे।

read more
देशपंजाब

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, मान सरकार ने कल ही सुरक्षा बापस ली थी, कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव

Sidhu Moose Wala

मानसा – पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक सुभदीप सिद्धू मूसेवाला की मनसा जिले के जवाहरपुर गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई बताया जाता है पिछले चुनाव में मूसेवाला ने कांग्रेस के टिकट पर मानसा विधानसभा से चुनाव लड़ा था खास बात हैं कल ही भगवंत मान सरकार ने इनकी सुरक्षा बापस ली थी। घटना के बाद पंजाबी सिंगर के चाहने वालों में मायूसी और गुस्सा है तो विपक्षी पार्टियों ने मान सरकार को घेरते हुए सुरक्षा हटाने के बाद सूची सार्वजनिक करने पर सबाल उठाये हैं।

आज पंजाबी सिंगर मूसेवाला अपने दो तीन साथियों के साथ अपनी थार गाड़ी से मानसा जिले के जवाहरपुर गांव गये थे तभी उनके वाहन पर सामने और साइड से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई बताया जाता हैं हमलावर 2 से 3 थे जो कार में सबार थे जिन्होंने वाहन ड्राइव कर रहे मूसेवाला को टारगेट बनाकर सामने से गोलियां दागी करीब 7 गोलियां उनके पेट और शरीर में लगी जिससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनके साथी भी गोली लगने से घायल हुए हैं एक दूसरे को बचाने के दौरान हमलावर फरार होने में कामयाब रहे। बाद में स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेजाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मूसेवाला की मौत की पुष्टि की।

जैसा कि सिद्धू मूसेवाला पंजाब के मशहूर सिंगर थे और उन्हें गेंगेस्टरो और बदमाशों से लगातार धमकियां दी जाती रही थी यही बजह वे खुद भी अपने साथ सुरक्षा की दृष्टि से हथियार रखते 2020 में उन्होंने AK 47 गन को लेकर एक गाना भी गाया था जिससे वे काफी विवादों में रहे पुलिस ने उनके खिलाफ मामला भी दर्ज किया था। हाल के पंजाब चुनाव में वे कांग्रेस में शामिल हुए और कांग्रेस ने उन्हें मानसा से विधानसभा चुनाव भी लड़ाया था लेकिन वे बीजेपी प्रत्याशी विजय सिंगला से पराजित हो गए इन्ही सिंगला पर मंत्री रहते भ्रष्टाचार के आरोप लगे उन्हें हटाया गया। विवादित होने के साथ मूसेवाला को धमकियां मिलने पर कांग्रेस की सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की थी।

खास बात है कि पंजाब की भगवंत मान सरकार ने कल शनिवार को ही 424 लोगों की सुरक्षा हटाई है और उसकी सूची भी अखबारों के माध्यम से सार्वजनिक कर दी जिसमें 130 नंबर पर मूसेवाला का नाम भी शामिल था। सुरक्षा हटाने को लेकर सरकार का कथन था कि समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया हैं।

लेकिन गायक सिध्दू की हत्या के बाद विपक्षी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी ने मान सरकार पर जोरदार हमला किया है कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि मान सरकार को इसका जबाब देना होगा कि उनकी सुरक्षा क्यों और किसके कहने पर हटाई गई पंजाब की जनता और उनके चाहने वाले यह सबाल करते है यदि सुरक्षा होती तो वे आज हमारे बीच जिंदा होते। उन्होंने कहा उनकी हत्या से आज पूरा पंजाब हिल गया है आज पंजाब की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही है उन्होंने कहा हमारी पार्टी के एक नेता और एक कलाकार की हत्या हुई है कांग्रेस इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और न्याय मांगेगी। जबकि बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि सिंगर सिदधू की हत्या के दोषी आप नेता अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान खुद है और सिद्धू की हत्या आप सरकार की बड़ी नाकामी है क्योंकि उन्होंने एक तो उनकी सुरक्षा हटाई और उसकी गोपनीय सूची को भी जारी कर सार्वजनिक कर दिया जिससे हमलावरों को मौका मिल गया जबकि मैंने सुरक्षा हटाने और उसकी सूची सार्वजनिक करने के खिलाफ ट्वीट कर सरकार को चेताया भी था। उन्होंने कानून व्यवस्था पर पर भी मान सरकार को घेरा।

read more
मोहाली

बग्गा के खिलाफ मोहाली कोर्ट ने जारी किया गैरजमानती वारंट, बग्गा ने अपनी गिरफ्तारी को हाईकोर्ट में दी चुनोती

Tajinder Bagga

मोहाली – पंजाब की मोहाली की कोर्ट ने बीजेपी नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा की मुसीबतें बड़ा दी हैं आज कोर्ट ने बग्गा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर शीघ्र कोर्ट में पेश करने के आदेश दिये है जिसके आधार पर अब पंजाब पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर सकती हैं। खास बात है कोर्ट ने दिल्ली और हरियाणा पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए बग्गा को छुड़ाने को कानूनी तौर पर गलत ठहराया है। लेकिन बग्गा ने इसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है जिसकी जल्द सुनवाई होगी।

जैसा कि शूक्रवार को तीन राज्यों की पुलिस के बीच बग्गा को लेकर घमासान मचा था पंजाब पुलिस जब बग्गा को गिरफ्तार कर मोहाली ले जा रही तो हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र में उसे पंजाब पुलिस से छीनकर दिल्ली पुलिस को सौप दिया था। लेकिन मोहाली की अदालत ने इस पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को बग्गा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया और पंजाब पुलिस को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है। साथ ही अगली सुनवाई की तारीख 23 मई तय की हैं अब बग्गा के ऊपर कोर्ट की तलवार लटक चुकी है और पंजाब पुलिस बग्गा को कभी भी गिरफ्तार कर सकती हैं।

इतना ही नही मोहाली की अदालत ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस को भी आड़े हाथों लिया है कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि बग्गा को छुड़ाने में दिल्ली और हरियाणा राज्य की पुलिस ने जबरन और गैरकानूनी तरीका अपनाया जबकि पंजाब पुलिस के डीएसपी ने बग्गा की गिरफ्तारी से पहले जनकपुरी थाना पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने अपनी डायरी में यह एंट्री ही नही की जो उसकी गलत और जानबूझकर की गई कार्यवाही को इंगित करता हैं।

इधर खबर मिलते ही तेजेंदर बग्गा ने अपने बचाव में पंजाब और दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी तरफ से एक याचिका दायर की हैं। जिसमें उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को चुनोती दी है बताया जाता है इसमें जल्द सुनवाई होगी।

read more
अमृतसर

पंजाब में 25 हजार नोकरी, पहली केबीनेट की बैठक में निर्णय, आप ने राज्यसभा के 5 नाम तय किये

Bhagwant Mann and Arvind Kejriwal

अमृतसर – पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद भगतसिंह के गांव खटकड़ कला में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी। उसके बाद पहली केबीनेट की बैठक में उन्होंने पंजाब में 25 हजार नोकरी देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। जबकि आप ने राज्यसभा के लिये सभी 5 नाम तय कर लिये है ऐसी जानकारी सामने आई हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस मौके पर केवल भगवंत मान का संबोधन हुआ उन्होंने केजरीवाल और आप पार्टी को आंदोलन से उदय हुई पार्टी बताते हुए पंजाब में दिल्ली मॉडल को लागू करने की बात कही उन्होंने कहा पंजाब 70 साल लेट हो गया लेकिन अब विकास की राह पर आगे बढ़ेगा हमें जनता के प्यार का कर्ज उतारना है औऱ हमें जिसने वोट नही दिया यह सरकार उनकी भी उतनी ही है वे संशय ना रखे।

मुख्यमंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि क्यों ना वतन की जमी को अपनी महबूबा बना लिया जाये क्योंकि हमें अपना मुल्क ठीक करना है आपके लिये यही रहेंगे और काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा हमें बहुत काम करना है खेती बेरोजगारी की समस्या दूर करना है तो स्कूल अस्पतालों की दशा सुधारना है और भ्रष्टाचार को खत्म करना हैं लेकिन इसमें आपका सहयोग भी जरूरी हैं। उन्होनें आप कार्यकर्ताओ और नेताओं को चेताते हुए कहा कि हम किसी के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग नही करेंगे ना ही सोशल मीडिया पर लड़ेंगे हमें आराम से काम करना है।

जैसा कि पंजाब में मान के सामने नशा मुक्ति सहित अनेक चुनोतियाँ तो है ही बल्कि घोषणा पत्र के वायदे पूरे करने का दबाव भी है पहली केबीनेट की बैठक में उन्होंने पंजाब के बेरोजगारों को 25 हजार नोकरियाँ देने का प्रस्ताव पास किया जिसमें 10 पुलिस में एवं 15 हजार नोकरी शासकीय एवं अन्य विभागों में देने का निर्णय लिया गया हैं।

पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अभूतपूर्व सफलता अर्जित कर 92 सीटे जीती है इस तरह विधायकों की संख्याबल के हिसाब से राज्यसभा की 5 सीटों की हकदार बन गई है और सभी नाम सामने आ चुके है जिसमें पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रो. संदीप पाठक जिन्होंने पंजाब में जमीनी कार्य कर आप की जड़े मजबूत की इसके अलावा उद्धोगपति संजीव अरोड़ा और अशोक मित्तल चेयरमैन लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब का नाम शामिल है। जैसा कि आज राज्यसभा के नॉमिनेशन की अंतिम तारीख है अभी तक कोई अन्य नामांकन नही हुआ है उससे साफ है आप के यह उम्मीदवार ही राज्यसभा सांसद बनेंगे।

खास बात है 33 साल के राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के राज्यसभा सांसद बनने वाले हैं।

read more
देशपंजाब

भगवंत मान पंजाब के 17 वें मुख्यमंत्री बने, शहीद भगतसिंह के गांव खटकड़ कला में ली शपथ

Bhagwant Mann

खटगड़कला – पंजाब के नये मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज शहीद भगतसिंह के गांव खटकड़ कला में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आप के सांसद एवं पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा प्रमुख रूप से मौजूद थे खास रहा इस समारोह में मौजूद सभी आम आदमी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता और अन्य लोग पीली बसंती पगड़ी पहन कर शामिल हुए।

पंजाब के राज्यपाल ने भगवंत मान को पंजाब के 17 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई इस मौके पर भगवंत मान ने केजरीवाल और आप पार्टी को आंदोलन से उदय हुई पार्टी बताते हुए पंजाब में दिल्ली मॉडल को लागू करने की बात कही उन्होंने कहा पंजाब 70 साल लेट हो गया लेकिन अब विकास की राह पर आगे बढ़ेगा हमें जनता के प्यार का कर्ज उतारना है औऱ हमें जिसने वोट नही दिया यह सरकार उनकी भी उतनी ही है वे संशय ना रखे। मुख्यमंत्री ने शायराना अंदाज में कहा कि क्यों ना वतन की जमी को अपनी महबूबा बना लिया जाये क्योंकि हमें अपना मुल्क ठीक करना है आपके लिये यही रहेंगे और काम करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा हमें बहुत काम करना है खेती बेरोजगारी की समस्या दूर करना है तो स्कूल अस्पतालों की दशा सुधारना है और भ्रष्टाचार को खत्म करना हैं लेकिन इसमें आपका सहयोग भी जरूरी हैं। उन्होनें आप कार्यकर्ताओ और नेताओं को चेताते हुए कहा कि हम किसी के खिलाफ गलत शब्दों का प्रयोग नही करेंगे ना ही सोशल मीडिया पर लड़ेंगे हमें आराम से काम करना है।

खास बात रही समारोह को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या आप के अन्य किसी नेता ने संबोधित नही किया शपथ लेने के बाद सिर्फ भगवंत मान का ही भाषण हुआ। जैसा कि पंजाब में मान के सामने अनेक चुनोतियाँ तो है ही बल्कि चुनाव से पूर्व आप का घोषणा पत्र भी हैं अब वे आमजन के सपनों पर खरे कैसे उतरेंगे यह भविष्य बतायेगा।

read more
error: Content is protected !!