close

पंजाब

चंडीगढ़दिल्ली

भारत ने कनाडा की वीजा सेवा सस्पेंड की, पंजाब में छापेमारी, भारतीय छात्रों लिए एडवाइजरी जारी, निज्जर की हत्या के बाद संबंध बिगड़े

Canada PM Trudeau and Modi

दिल्ली, चंडीगढ़/ भारत और कनाडा के बीच रिश्ते लगातार लगता है बिगड़ने जा रहे है इसका बड़ा कारण है खालिस्तानी आतंकी हरपाल सिंह निज्जर की हत्या और कनाडा के पीएम टूडो का हाल का बयान, जिसमें उन्होंने इसकी हत्या में भारत की एजेंसियों का हाथ बताया था। जबकि धमकी के बाद भारत ने कनाडा में रह रहे छात्रों की सुरक्षा के लिए एक एडवाइजरी जारी करने के साथ कनाडा की वीजा सेवा पर आज रोक लगाते हुए फिलहाल इसे सस्पेंड कर दिया है। इधर पंजाब सरकार ने अनेक जिलों में खालिस्तानी समर्थको और कनाडा से भारत में अपना गैंग चलाने वालों के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाते हुए आज व्यापक पैमाने पर छापामारी की।

भारत और कनाडा के बीच रिश्ते बिगड़ने का बड़ा कारण है कनाडा के पीएम ट्रूडो का भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले खालिस्तानियों का यह कहकर बचाव करना कि यह उनकी स्वतंत्रता में दखल होगा लेकिन जी 20 की बैठक के दौरान कनाडा के पीएम ट्रुडो ने पीएम नरेंद्र मोदी से इस बारे में चर्चा की थी लेकिन अब भारत ने कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी और उनके समर्थक गैंगो पर नकेल कसने के साथ भारतीय उच्चायोग ने एक बड़ी कार्यवाही भी की है अब कनाडा आने जाने वालों के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए अगले आदेश तक अपनी वीजा सेवा को ही सस्पेंड कर दिया है। इस तरह कनाडा से आने वालों की अब भारत में नो एंट्री हो गई है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरंदिम बागची ने प्रेस कान्फ्रेस में एक एक मुद्दे पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि कनाडा के आरोप राजनीति से प्रेरित है हमें पता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का मददगार है जबकि कनाडा आतंकियों को संरक्षण देने के साथ उन्हें नापाक मंसूबे पूरे करने के लिए अपने यहां जगह देता है यदि भारत निज्जर की हत्या मामले में दोषी है तो वह इसके सबूत दे जबकि हमने बताया लेकिन कनाडाई सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया, हमने कहा डिप्लोमेट्स की तादाद दोनों देशों में बराबर होना चाहिए यह वियना कनवेक्शन के तहत जरूरी है। उन्होंने कहा जी 20 की बैठक के दौरान पीएम ट्रुडो ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला रखा था लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री ने उसे सिरे से खारिज कर दिया था। भारत ने कनाडा को बता दिया है कि भारत के भगोड़े अपराधियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत भारत लाया जायेगा और इंटरनेशनल लॉ के तहत यह मेंडेटरी है। उन्होंने बताया कि करीब 20 लोग ऐसे है जिनके बारे में हमने कनाडा सरकार को सबूत दिए है और उन्हे भारत को सौंपने को कहा है यह संख्या 25 भी हो सकती है। हमने ई-वीजा की प्रोसेस पूरी तरह से बंद कर दी है जबकि वीजा धारकों की सुरक्षा की बात है तो भारतीय नागरिकों की सुरक्षा की जिम्नदारी कनाडा सरकार की है। वही भारत सरकार ने सुरक्षा और सतर्कता के मद्देनजर एक एडवाइजरी भी जारी की है।

भारत की चिंता का कारण है कि बुद्धवार को खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी थी कि कनाडा में जो भारतीय नागरिक इस समय रह रहे है वे तुरंत देश छोड़ दे इसको लेकर भारतीय लोगों ने पीएम ट्रुडो को चिट्ठी लिखकर इसे हेट क्राइम का मानक मानते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग उनसे की है।

पिछले दिनों खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर भारतीय एजेंसियों पर आरोप लग रहै थे लेकिन बुद्धवार को कनाडा में सुखदिल सिंह नामक एक ए केटेगिरी के गैंग के सदस्य की हत्या हो जाती है यह बदमाश पंजाब के मोगा का रहने वाला था जो कमरिया गैंग से जुड़ा था जबकि गोल्डी बरार और कमरिया गैंग में ठनी हुई है।

एक तरफ एनआईए खालिस्तानी और उनके समर्थकों के खिलाफ पंजाब सहित राजस्थान यूपी और हरियाणा में अभियान चला रहा है साथ ही उनकी बेनामी संपत्ति का पता लगा रहा है वहीं आज से पंजाब सरकार ने भी सभी जिलों में करीब 5 हजार पुलिस कर्मी लगाकर छापेमारी शुरु कर दी है जिसके तहत वह गोल्डी बरार उसके गैंग के सदस्यों के साथ अन्य टेरर गैंगों पर शिकंजा कसने की फिराक में है और आज अनेक जिलों में करीब एक हजार स्थानों पर छापेमारी की गई जैसा कि गोल्डी बरार सिद्धू मूसवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और कनाडा में रहकर भारत में अपने गैंग को कंट्रोल कर अपना नेटवर्क चलाता है।

read more
देशपंजाबलुधियाना

पंजाब के लुधियाना के औद्योगिक इलाके में जहरीली गैस का रिसाव, 2 बच्चों सहित 11 की मौत, रेस्क्यू जारी

Poison Gas

लुधियाना/ लुधियाना के औद्योगिक क्षेत्र ग्यासपुरा में आज सुबह अचानक जहरीली गैस रिसने से दो बच्चों सहित 11 लोगो की मौत हो गई जबकि 12 लोग बेहोश मिले है इलाके को सील करने के बाद स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें सर्च कर रही है संदेह है कि इस गैस की चपेट में और लोग भी आए हो सकते हैं। लेकिन फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि जहरीली गैस कोन सी हैं और इसका स्रोत कहा से हैं।

प्रशासन के मुताबिक लुधियाना के ग्यासपुरा औद्योगिक क्षेत्र के सुआ रोड स्थित एक इमारत में दूध डेयरी है आज सुबह सबा सात बजे जब कुछ लोग वहां दूध लेने गए तो एक के बाद एक बेहोश होते गए,बताया जाता है इस इमारत के ऊपरी भाग में भी लोग रहते है और इस बिल्डिंग पर गोयल कोल्ड ड्रिंस का बोर्ड भी लगा हैं। अभी तक इस जहरीली गैस की चपेट में आकर 5 महिला 4 पुरुष और 10 और 13 साल के दो बच्चों की मौत हो चुकी है लुधियाना की एसडीएम स्वाति सिंह के मुताबिक अभी तक 12 लोग बेहोश मिले है जिन्हें तुरंत अस्पताल रवाना कर दिया गया है।

घटना की खबर मिलते ही पुलिस मेडिकल,फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई और घटना की गंभीरता को देखते हुए इमारत और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है बताया जाता है घटनास्थल के 300 मीटर के दायरे में जो घर और ढाबे है वहां भी इस जहरीली गैस का असर हुआ है और लोग बेहोशी की हालत में मिले हैं प्रशासन अब ड्रोन की मदद से पूरे प्रभावित क्षेत्र का सर्च अभियान शुरू कर दिया है। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक ग्यासपुरा के जिस सुआ रोड की जिस इमारत में गैस रिसने की जानकारी मिली है उसमे ऊपर के हिस्से में भी लोगों के रहते है उनके बेहोश होने की भी आशंका जताई जा रही है इसलिए रेस्क्यू टीम स्पेशल ड्रेस और मास्क लगाकर उसके नजदीक जाने की कोशिश कर रही हैं।

फिलहाल यह पता नही चला है कि जिस गैस का रिसाब हुआ वह जहरीली गैस कोनसी है जबकि इस गैस की गंध सीवरेज जैसी है इसकी जांच के लिए मशीनें और तकनीक जानकारों को बुलाया गया है पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू के मुताबिक सीवरेज गैस में मिले तेजाब की बजह से ऐसा हो सकता है उसमें किसी घातक केमिकल के मिले होने से गैस जहरीली हो सकती है लेकिन जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती हैं।

read more
पंजाबमोहाली

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन, मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में ली अंतिम सांस, अंतिम संस्कार कल

Prakash Singh Badal

मोहाली/ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल अब नहीं रहे 95 साल की उम्र में उनका निधन हो गया बताया जाता है पिछले दिनों से वे बीमार थे और सांस लेने में दिक्कत के चलते उन्हें मंगलवार को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मंगलवार को रात 8 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार पंजाब के मुक्तसर के बादल गांव में गुरुवार को होगा। उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की हैं।

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल की राजनेतिक पारी की शुरूआत 1947 में हुई थी जब वे 20 साल की छोटी उम्र में सरपंच बने उसके बाद राजनीति और जनसेवा से आपने आजतक मुंह नही मोड़ा वे 1957 में शिरोमणि अकाली दल से चुनाव लडा और पहली बार विधायक बने और 10 बार विधायक का चुनाव जीते 43 साल की उम्र में पंजाब के पहली बार मुख्यमंत्री बने और 2012 में 84 साल की उम्र में सबसे बुजुर्ग सीएम बने इस तरह वे 1970 और 2017 के बीच 5 बार पंजाब के सीएम रहे जबकि 7 दशक तक वह पंजाब की राजनीति के जरिए राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में रहे जबकि 1977 में मुरारजी देसाई की सरकार में उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री की जिम्मेदारी सम्हाली।

प्रकाश सिंह बादल वह नेता रहे जिन्होंने इमरजेंसी के दौरान 18 महिने जेल में बिताए यहां तक वे अपनी इकलोती बेटी की शादी में भी शरीक नहीं हुए चाहते तो उन्हें पेरोल मिल सकती थी ऐसे जननेता थे बादल जो खुद को पार्टी का एक सच्चा सिपाही बताते थे इतना ही नहीं पंजाब के जनमुद्दों को लेकर वह करीब 16 साल जेल में रहे। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में उन्हें भारत का नेल्सन मंडेला बताया था। साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव में पर्चा दाखिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें चरण छूकर आशीर्वाद भी लिया था।श्री बादल को केंद्र सरकार ने 2015 में पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा था लेकिन किसान आंदोलन के समर्थन में उसे उन्होंने लौटा दिया था।

पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बाद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा वे भारतीय राजनीति की महान हस्ती थे उन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है जबकि लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने उन्हें शोक श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके निधन से राजनीति के एक युग का अंत हों गया।

read more
देशपंजाब

मोगा के गुरुद्वारे से खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल गिरफ्तार, समर्थकों की मौजूदगी में सरेंडर का प्लान, पंजाब पुलिस ने किया फेल, NSA के तहत कार्यवाही

मोगा/ पंजाब पुलिस ने 36 दिन से फरार खालिस्तानी समर्थक और वारिश द पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह को मोगा के रोडे गांव स्थित गुरुद्वारे से रविवार सुबह तड़के गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है, अमृतपाल समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर सिरेंडर करने की फिराक में था, लेकिन पंजाब पुलिस ने इसे पहले ही गिरफ्तार कर उसका यह प्लान फेल कर दिया बाद में पंजाब पुलिस उसे लेकर असम की डिब्रू गढ़ जेल लेकर रवाना हो गई। पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही को अंजाम दिया।

भगोड़ा अमृतपाल सिंह मोगा के रोडे गांव के गुरुद्वारे में प्रवचन देने के लिए शनिवार की रात को आया था और अपने समर्थकों की भीड़ के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने की फिराक में था जिसके चलते उसके करीबियों ने पंजाब पुलिस से संपर्क किया लेकिन पंजाब पुलिस पहले से ही उसकी घेराबंदी के दौरान उसके गुरुद्वारे में होने का इनपुट मिला था पुलिस जानती थी कि उसका क्या प्लान है और इस दौरान माहौल बिगड़ने की पूरी संभावना थी पुलिस ने गोपनीय तरीके से अपने बनाएं प्लान को अमली जामा पहनाया और रविवार की सुबह तड़के अमृतसर के एसएसपी सतिंदर सिंह और आईजी इंटेलीजेंस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रोडे गांव के गुरुद्वारे पर अचानक दबिश दी और अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया।

जैसा कि अमृतपाल सिंह पिछले 36 दिन से फरार था और पुलिस से बचता घूम रहा था गत 23 फरवरी को पंजाब के अजनाला पुलिस थाने पर उसने अपने सैकड़ों खालिस्तानी समर्थको के साथ हमला बोला था और एक समर्थक को पुलिस कस्टडी से छुड़ाकर ले गया था पुलिस ने इसके बाद उसके खिलाफ मामला कायम किया था और अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फरार हो गया और उसके पीछे लगी पुलिस जब पहुंचती वह आपने लोगों की मदद से गायब हो जाता और आगे निकल जाता था।

इस बीच 20 अप्रेल को अमृतपाल की एनआरआई पत्नी किरणदीप कोर को अमृतसर एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक लिया था बताया जाता है वह लंदन जा रही थी, बाद में श्रीरामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर किरणदीप से करीब दो घंटे पूछताछ की गई, बाद में उसे उसके घर छोड़ दिया गया था।

इस दौरान अमृतपाल ने कहा कि यह मेरी गिरफ्तारी अंत नहीं शुरूआत है यह जरनेल सिंह भिंडरावाले का जन्म स्थल है उसी जगह से हम अपने उद्देश्य के साथ जुड़कर आगे बढ़ रहे है इस समय हम अहम मोड़ पर खड़े है एक महीने से जो हुआ वह सभी ने देखा है यदि गिरफ्तारी की बात होती तो उसके कई तरीके थे हम सहयोग करते हम दुनिया की कचहरी में दोषी हो सकते है सच्चे वाहे गुरु की कचहरी में नहीं इस धरती पर अभी तक लड़े आगे भी लड़ते रहेंगे और जो झूठे केस है उनका सामना करेंगे गिरफ्तारी अंत नहीं शुरूआत है।

पंजाब पुलिस के मोगा आईजी सुखचैन सिंह ने प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि अमृतलाल ने सरेंडर नहीं किया बल्कि उसे पुलिस की कड़ी नाकेबंदी के बाद गिरफ्तार किया गया है इसकी गिरफ्तारी में पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस का कोर्डीनेशन काम आया और उनके ज्वाइंट ऑपरेशन में उसकी गुरुद्वारे के बाहर गिरफ्तारी की गई है। आईजी ने कहा इसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही की गई है बताया जाता है पंजाब पुलिस बठिंडा में मेडीकल कराने के बाद अमृतपाल को सुरक्षा के बीच एयरलिफ्ट कर असम की डिब्रूगढ़ जेल ले जा रही है। बताया जाता है डिब्रूगढ़ जेल में अमृतपाल के एक खास सहयोगी सहित 9 समर्थक पहले से ही बंद हैं।

read more
चंडीगढ़देशपंजाब

4 दिन बाद भी अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर, हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, CCTV फुटेज में भेष बदलकर मोटर साइकिल से फरार होता दिखा अमृतपाल

चंडीगढ़, जालंधर / खालिस्तान समर्थक और इसके नाम से लोगों को बरगलाकर देश के खिलाफ एकजुट करने वाला अमृतपाल सिंह 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि पूरी पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया हैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कहते हे पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के साथ उसके चाचा, फायनेंसर और ड्राईवर सहित 116 खालिस्तानी समर्थक और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है साथ ही उसके संगठन “वारिश पंजाब द” के नशा मुक्ति केंद्रों से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया हैं। पुलिस के मुताबिक उसकी घेराबंदी के लिए बॉर्डर्स पर पुलिस के साथ बीएसएफ को तैनात किया गया है।

पुलिस का दावा है कि अमृतपाल प्राईवेट आर्मी, आनंदपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) भी बना रहा था अमृतपाल सिंह की संस्था “बारिश पंजाब दे” के नशा मुक्ति केंद्रों पर रेड में 12 बोर की राइफले अन्य हथियारों सहित कारतूस बरामद किए है जब्त किए हथियारों पर एकेएफ का निशान बना था हाल में उसने दिल्ली से 33 बुलेट प्रूफ जोकेट भी खरीदी थी पुलिस का कहना है उसके इरादे नेक नहीं थे,चंडीगढ़ के डीसी विनयप्रताप सिंह के मुताबिक पंजाब में हाई अलर्ट के साथ शहर में धारा 144 लगा दी गई है साथ ही इंटरनेट और एमएसएस बंद है और धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है उन्होंने बताया चंडीगढ़ मोहाली सहित 9 सीमाओं पर पुलिस के साथ बीएसएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई है उनके के मुताबिक पुलिस ने अमृतलाल के कथित सलाहकार और फायनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया साथ ही अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर की भी गिरफ्तारी हो चुकी है इस तरह अभी तक पुलिस ने 116 खालिस्तानी समर्थक और अमृतपाल के सहयोगियों को गिरफ्तार लिया है। पुलिस ने अमृतापाल सिंह पर अभी तक एनएसए सहित 4 एफआईआर दर्ज की है। साथ ही उसके 4 खास साथियों को पुलिस ने असम की डिब्रूगढ़ की जेल भेजा है।

बताया जाता है अमृतपाल सिंह अब पुलिस बचकर से भागता फिर रहा है जालंधर से वह पहले मर्सडीज कार से भागकर शाहकोट पहुंचता है और वहां से गाड़ी बदलकर ब्रेजा कार में सबार होकर एक अंदरूनी गांव के अंदर के रास्ते पर पहुंचता है इस दौरान कार में यह पीछे बैठता है और उसके साथ उसके चाचा सहित 3 अन्य लोग भी थे ब्रेजा कार में कपड़े बदलता है धार्मिक चोला उतार कर डार्क पेंट शर्ट पहनता है नीली पगड़ी उतार कर गुलाबी रंग की पगड़ी पहनता है और अपनी लंबी दाढ़ी को भी चेहरे पर चिपका कर छोटी कर लेता है साथ ही शरीर एक डार्क शॉल से ढक लेता है जिससे पुलिस उसे इस बदली हुई हुलिया में पहचान नहीं पाएं जिस ब्रेजा कार से यह गांव पहुंचा वहां उसके चार सहयोगी बुलेट और लोकूना मोटरसाइकिल लिए मिले और वह कार से उतारकर एक मोटरसाइकिल पर बिठाकर गांव की लिंक रोड से भगा ले गए एक मोटर साइकिल पर तीन दूसरी पर एक साथी के साथ अमृतपाल चश्मा लगाकर बैठकर फरार होते देखा गया। नेशनल चैनल एनडीटीवी को यह सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे है जो तस्वीर सामने आई है वह शनिवार 18 मार्च की बताई जाती है जिसमें अमृतापाल सिंह एक के बाद एक गाड़ियां बदलता हुआ मोटर साइकिल से फरार हो गया।

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतापाल केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने पंजाब पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है अदालत ने कहा कि 80 हजार पुलिस कर्मी होने के बावजूद अमृतापाल सिंह वह कैसे फरार हो गया और उसे पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं है क्योंकि इतनी ज्यादा पुलिस बल होते हुए वह कैसे भाग गया।

पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 5 खास और भरोसेमंद लोगों पर एनएसए लगाया है इनमें उसका फायनेंसर दलजीत सिंह, चाचा हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, भगवंत सिंह और पीएम बजोक शामिल हैं।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल केस में अब NIA की एंट्री हो गई हैं उसके पास इसके खास और खालिस्तानी समर्थकों की पूरी लिस्ट है जिनकी जांच एनआईए की 8 टीमें कर रही है जो इसका ISI लिंक और उनसे रिश्ते का भी पता चला रही है एनआईए ने 458 करीबियों की अभी तक पहचान की है और उन्हे A,B,C तीन केटेगिरी में बांटा है A केटेगिरी में 142 लोग है B केटेगिरी में 231 लोग है जबकि बाकी 85 लोग C केटेगिरी में शामिल है।

NIA टीम की लगातार छापेमारी चल रही है जो फिलहाल पंजाब के अमृतसर तरन तारन, जालंधर और गुरूदासपुर में रेड मार रही है साथ ही एनआईए विदेशी फंडिंग की भी जांच कर रही है और यूनाइटेड स्टेट इंग्लैंड जर्मनी आस्ट्रेलिया इटली सहित अन्य देशों से आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) के संबंध और उसको दी फंडिंग का पता लगा रही है। इसके अलावा उन फायनेंस कंपनियों की पहचान एनआईए कर रही है जिससे इसको करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है साथ ही 2 हवाला कारोबारियों का भी पता चला है साथ ही इसके संगठन से जुड़े समर्थकों की 9 राज्यों में खोजबीन की जा रही है इसके लिए एनआईए की 28 टीमें कार्यरत हैं।

read more
होशियारपुर

हमारी विचाराधारा अलग वरुण की अलग, मैं आरएसएस के दफ्तर कभी नहीं जा सकता कहा राहुल गांधी ने

Rahul Gandhi - Bharat Jodo Yatra PC

होशियारपुर/ भारत जोड़ों यात्रा के दौरान होशियारपुर में एक प्रेस कान्फ्रेस में राहुल गांधी ने कहा कि वरुण गांधी और हमारी विचाराधारा मेल नहीं खाती उनकी विचाराधारा अलग है और हमारी विचाराधारा अलग है मैं कभी आरएसएस के दफ्तर नहीं जा सकता उसके लिए पहले मेरा गला काटना होगा। उन्होंने कहा आज किसानों की हालत खराब है उनापर चौतरफा हमला हो रहा है मोदी सरकार उनकी नहीं सुन रही जबकि उन्होंने यह भी स्वीकारा कि यूपीए सरकार ने भी किसानों की बात नही सुनी।

भारत जोड़ों यात्रा को अब 122 दिन हो गए है इन दिनों यह यात्रा पंजाब में है और अब वह हिमाचल में दाखिल होने वाली है आज होशियारपुर में मिडिया से चर्चा में राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा नफरत के खिलाफ मोहब्बत का पैगाम देने की है आज देश की सभी संस्थाओं पर बीजेपी आरएसएस का कब्जा है। राहुल गांधी ने पंजाब की भगवंत मान सरकार पर कहा कि उनकी सरकार दिल्ली से चलती है अरविंद केजरीवाल पर रिमोट कंट्रोल है जबकि पंजाब की सरकार पंजाब से चलाना चाहिए बस मेने हकीकत बयां की हैं उन्होंने सुरक्षा मामले में चूक को नकारते हुए कहा ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।

कांग्रेस नेता ने कहा आज किसानों की स्थिति बेहद खराब है उनपर चारों तरफ से हमला हो रहा है और मोदी सरकार उनकी कोई बात नहीं सुन रही उन्हें प्रोटेक्शन की जरूरत है उन्होंने माना हमारी सरकार ने भी उनकी नही सुनी लेकिन आगे ऐसा नहीं होगा। उन्होंने मीडिया पर हमला करते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभा रही वह गरीब और पीड़ितों की आवाज नहीं उठाती बल्कि ऐश्वर्या या शाहरुख को ज्यादा अहमियत देती हैं। उन्होंने कहा फिलहाल हमारा इंफ्रास्ट्रेकचर ऐसा नहीं है कि हम उसे संतुष्ट कर सके।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकारों के एक सवाल पर कहा कि मेरे परिवार की विचारधारा अलग है और वरुण गांधी की विचाराधारा अलग है उन्होंने कहा में कभी भी आरएसएस के दफ्तर नहीं जा सकता उसके लिए पहले मेरा गला काटना होगा हां मैं उसे प्यार करा सकता हूं उसे गले लगा सकता हूं लेकिन आरएसएस की विचाराधारा को नहीं अपना सकता।

read more
देशपंजाबलुधियाना

पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के 4 दिन, राहुल के साथ पदयात्रा में शामिल सांसद संतोख सिंह की हार्ट अटैक से मौत, यात्रा रुकी

Santokh singh

लुधियाना / “भारत जोड़ों यात्रा” हरियाणा से 10 दिसंबर को पंजाब में दाखिल हो गई थी तीन दिन पंजाब में विभिन्न शहरों और ग्रामों से होती हुई आज सुबह तड़के यात्रा लुधियाना से फगवाड़ा की ओर घने कोहरे और ठंड के बीच राहुल गांधी के नेतृत्व में आगे बड़ी थी। इस दौरान यात्रा में साथ चल रहे लुधियाना के कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी को अचानक हार्ट अटैक पड़ा और उसकी मौत हो गई,फिलहाल यात्रा को विराम दे दिया गया हैं।

पंजाब राज्य में 10 जनवरी को भारत जोड़ों यात्रा शुरू हुई थी पहले दिन फतेहगढ़ साहिब से लुधियाना जिले के खन्ना तक यात्रा पहुंची इस दौरान राहुल गांधी ने फतेहगढ़ साहिब के दरबार में मत्था भी टेका,दूसरे दिन यह यात्रा समराला से शुरू होकर समराला चौक पहुंची और यहां राहुल गांधी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया जबकि राहुल गांधी के अचानक दिल्ली जाने और 13 जनवरी को लोहड़ी पर्व के कारण यात्रा स्थगित रही आज 14 जनवरी को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच सुबह करीब 6 बजे भारत जोड़ो यात्रा लुधियाना के लाड़ोवाल टोल प्लाजा से प्रारंभ हुई यात्रा की शुरूआत में राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने साथ साथ मिलकर भारत माता और तिरंगा को लेकर नारे भी लगाएं सभी पद यात्रियों में काफी उत्साह नजर आ रहा था इस दौरान लुधियाना के सांसद संतोख सिंह चौधरी भी राहुल गांधी के साथ खड़े होकर माइक से नारेबाजी करते देखे गए।

उसके उपरांत भारत जोड़ो यात्रा लाडोवाल टोल प्लाजा से फगवाड़ा की और बड़ने लगी इस दौरान सांसद चौधरी भी राहुल गांधी के पीछे भीड़ के साथ अन्य लोगों के साथ पैदल आगे बड़ने लगे करीब 300 मीटर चलने के बाद एकाएक सांसद चौधरी रुक गए और नीचे बैठ गए यह देख उनके साथ चल रहे यात्री भी रुक गए और बात करते करते नीचे गिर गये उनकी तबियत बिगड़ती देख उन्हे वाहन में फगवाड़ा के अस्पताल लेकर भागे लेकिन उनका चेकअप करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें 8.45 बजे मृत घोषित कर दिया। उनका परीक्षण करने वाले डॉ जसजीत सिंह विर्क का कहना है अस्पताल आने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी जो संभवत: उनके उम्र दराज होने के साथ ठंड उनकी मौत का कारण बना।

जब सांसद चौधरी की मौत की खबर मिली तो यात्रा को कल तक के लिए रोक दिया गया है और सांसद चौधरी के अंतिम संस्कार के बाद यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया। जबकि इस समय तक यात्रा फिल्लोर के भट्टिया तक पहुंच गई थी। इसके बाद राहुल गांधी तुरंत सांसद संतोख सिंह के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की साथ ही उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

76 वर्षीय सांसद संतोख सिंह चौधरी वर्तमान में लुधियाना के कांग्रेस सांसद थे। वह लगातार 2014 और 2019 में सांसद चुने गए थे आपने सन 1978 से युवक कांग्रेस नेता के रूप में राजनेतिक सफर शुरू किया था 1978 से 82 तक वे पंजाब यूथ कांग्रेस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रहे और 1987 से 95 तक जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष रहे 1992 में विधानसभा चुनाव जीतने के साथ विधायक दल के महासचिव बने बाद में वे पंजाब सरकार में केबिनेट मंत्री भी रहे।

read more
अमृतसरपंजाब

मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर सहित 4 बदमाश पुलिस एनकाउंटर में ढेर,अमृतसर के पास गांव में छुपे थे बदमाश, अटारी बार्डर से पाक भागने की फिराक में थे

SidhuMosseWala Killers Encounter

अमृतसर / सुप्रसिद्ध सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दो शूटर्स अमृतसर के पास एक गांव में पंजाब पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारे गए इसके साथ 2 अन्य स्थानीय बदमाश जो इनके साथ थे वे भी मारे गए है बताया जाता है इस गांव में हथियारों से लैस इन दो शूटर्स सहित 7 बदमाशों के इस गांव में मोजूद होने की पुलिस को जानकारी मिली थी फिलहाल पुलिस की सर्चिंग जारी है। खास बात है इस गांव होशियार से पाकिस्तान का अटारी बार्डर केवल 6 किलोमीटर दूर है आशंका है यह यहां से पाकिस्तान भागने वाले थे। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद सर्चिंग में यहां से AK 47 गन सहित काफी मात्रा में अन्य हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। इस मुठभेड़ में तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।

पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला की पिछले दिनों एक सोचे समझे प्लान के तहत हत्या की गई थी जिसका मास्टर माइंड गैंगेस्टर रवि विश्नोई था जिसने जेल में रहते अपने गुर्गों के जरिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

पंजाब पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमृतसर के पास गांव होशियार नगर में मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी छुपे हुए है। पुलिस ने काफी बल के साथ पहले पूरे गांव को घेर लिया उसके बाद पुलिस की एक बड़ी टीम बदमाशो के छुपे हुए मकान के पास पहुंची और उसे घेर लिया इस बीच मकान के ऊपर के कमरे से पुलिस पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाब में चारों तरफ से फायरिंग शुरू कर दी कुछ समय बाद बदमाशो की तरफ से जब गोलियां आना बंद हुई तो पुलिस ने अपना घेरा छोटा किया और मकान में घुसकर सर्चिंग शुरू की तो उसे चार शव मिले जिसमें दो बदमाश बिश्नोई गैंग के मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा थे इस एनकाउंटर में इनके दो साथी बदमाश भी मारे गए। पुलिस ने यहां से AK 47 गन पिस्टल और कारतूस सहित अन्य हथियार भी बरामद किए हैं करीब 6 घंटे यह मुठभेड़ चली जिसमें तीन पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं।

खास बात है पुलिस ने एनकाउंटर अभियान शुरू करने से पहले होशियार गांव में खबर पहुंचाई कि पुलिस आपरेशन के दौरान कोई भी ग्रामीण अपने घर से बाहर नहीं निकले साथ ही गुरुद्वारे से भी मुनादी करा दी गई थी। उसके बाद पुलिस ने आपरेशन शुरू किया।

जैसा कि मूसेवाला हत्याकांड के छह आरोपियों में से तीन आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद आज दो बदमाश मनप्रीत और जगरूप पुलिस मुठभेड़ में मारे गए अब एक आरोपी दीपक रह गया है जो इस खूनी वारदात के बाद फरार हैं।

खास बात है कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मनप्रीत मन्नू वही बदमाश है जिसने मूसेवाला को AK 47 से पहली गोली मारी थी उसको शक था कि उसके एक साथी को मरवाने के पीछे मूसेवाला का हाथ था इसलिये मनप्रीत ने सरगना बिश्नोई से सिंगर मूसवाला को सबसे पहले गोली मारने की इच्छा जताई थी।

read more
चंडीगढ़पंजाब

पंजाब के सीएम भगवंत मान और गुरप्रीत हुए एक दूजे के, चंडीगढ़ में हुआ विवाह

Bhagwant Mann Married

चंडीगढ़ / पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज डा गुरप्रीत कौर के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए यह विवाह चंडीगढ़ में काफी सादगी के साथ संपन्न हुआ इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा सहित उनके खास रिश्तेदार ही मोजूद रहे।

आज 48 साल के भगवंत मान और 32 साल की डा गुरप्रीत कौर का आज मुख्यमंत्री आवास में समारोह पूर्वक सिख धर्म के मुताबिक विवाह हुआ खास बात है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिता की भूमिका अदा की तो राघव चड्ढा गुरप्रीत के भाई बने बाहर से माहोल शांत जरूर देखा गया लेकिन अंदर सभी वैवाहिक रीति रिवाज पूरे जोरशोर से निभाए गए। इस मौक़े वर वधू दोनों ही पक्ष काफी उत्साह और खुशी से भरे हुए थे विवाह में दोनो ओर के केवल खास खास रिश्तेदार ही शामिल हुए।

जैसा कि भगवंत मान और गुरप्रीत की पहली मुलाकात 2019 में हुई थी उस समय मान संगरूर के सांसद थे दोनो मिलते जुलते भी रहे है भगवंत की मां हरपाल कौर चाहती थी कि उनका बेटा अपना घर फिर से बसाए और दोनो के बीच शादी की पहल भगवंत मान की बहन और मां ने की थी। खास बात है भगवंत मान की यह दूसरी शादी है पहली पत्नी इंद्रजीत कौर से उनका 2016 में तलाक हो गया था उनके दो बच्चे भी हैं लेकिन अब दोनो कई सालो से अलग है और उनकी पहली पत्नी और बच्चे अमेरिका में रहते हैं।

read more
चंडीगढ़पंजाब

पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ली तिहाड़ में रची गई साजिश, पहली गिरफ्तारी, आज हुआ अंतिम संस्कार, भारी भीड़ जुटी

Sidhu Moose Wala

चंड़ीगढ़ – सुप्रसिद्ध पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश दिल्ली की तिहाड़ जेल में रची गई थी और उसके पीछे कुख्यात गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई का हाथ था पुलिस ने इस गैंग के 6 गुर्गों को हिरासत में लिया था जिनसे वह पूछताछ कर रही है आज इस मामले में एक गुरफ्तारी भी पुलिस ने की है। खास बात है सिद्धू की हत्या में रशियन असाल्ट रायफल AN 94 का भी इस्तेमाल हुआ था जो एक साथ 1800 गोलियां दागने की क्षमता रखती हैं।

रविवार को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी उनके ऊपर 30 से 40 राउंड फायरिंग की गई जिसमें 24 गोलियां उसे लगी एक गोली उसके सिर में भी लगी थी जबकि बोलेरों सहित दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था और हत्या की साजिश पुख्ता तरीके रची गई थी। पंजाब पुलिस ने तहकीकात के दौरान उत्तराखंड के देहरादून से 6 संदिग्ध बदमाशों को हिरासत में लिया है जिनका संबंध बिश्नोई गैंग से हैं जबकि इस हत्या में एक बदमाश की गिरफ्तारी भी पुलिस ने की हैं ऐसा पंजाब पुलिस के डीजीपी कहना हैं कि गैंगवार में मूसेवाला की जान गई है पुलिस बरामद बोलेरों वाहन की फॉरेंसिक जांच भी करा रही हैं। पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में 90 mm की पिस्टल, 7.52 mm और 30 mm की पिस्टल के साथ रशियन गन असाल्ट रायफल AN 94 से फायरिंग किये जाने के पुख्ता सबूत मिले है खास बात है रायफल AN 94 से एक साथ 1600 से 1800 गोलियां दागी जा सकती है बदमाशों पर इसकीं मौजूदगी पुलिस की चिंता का बड़ा कारण हैं।

इधर सिद्धू के पिता बलकोर सिंह का कहना है रविवार को उनका बेटा अपने दो दोस्तों जोगेन्दर और गुरप्रीत सिंह के साथ थार गाड़ी में बिना सुरक्षा के पास के गांव जवाहरपुर गया था जैसा कि उसे गेंगेस्टरो की लगातार धमकी के चलते मैं भी उंसके पीछे गया मेने देखा एक आल्ट्रो गाड़ी उसकी गाड़ी के पीछे उसे कवर कर रही थी जिसमें 3 – 4 लोग थे और जब वह गांव के बाहरी हिस्से में था तो पहले से ही वहाँ एक बोलेरों गाड़ी खड़ी थी जिसमें बैठे 4 लोगों ने सामने से उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर उसकी हत्या कर दी।

मूसेवाला की हत्या और तिहाड़ जेल का नाम सामने आने पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच सक्रिय हो गई और उंसने तत्काल कार्यवाही करते हुए पहले जेल में बंद बिश्नोई से पूछताछ की और आज उसे कोर्ट में पेश कर एक अन्य मामले में 5 दिन की रिमांड पर लिया है अब पुलिस उससे मूसेवाला की हत्या के सिलसिले में भी पूछताछ करेगी। पुलिस ने आज एक अल्ट्रो कार भी बरामद की हैं बताया जाता है हत्या के बाद आरोपी इसी कार में फरार हुए थे। इधर बिश्नोई ने कोर्ट में एक अर्जी लगाई है जिसमें उसने अपने को पंजाब पुलिस को नही सोपने की मांग कोर्ट से की हैं।

जबकि दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी और गोल्डी गैंग से भी पूछताछ की है बताया जाता है लारेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य विक्की का मर्डर गत साल हुआ था बिश्नोई गैंग का मानना था कि उसमें मूसेवाला और उसके सेकेट्री का हाथ था तभी से मूसेवाला उनकी हिट लिस्ट में था सेकेट्री पिछले दिनों आस्ट्रेलिया भाग गया लेकिन सिद्धू को इस गैंग ने निशाना बना कर बदला ले लिया यह भी चर्चा में हैं।

इधर पंजाब पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच को लेकर एसआईटी का गठन किया है जबकि सिद्धू के पिता ने पंजाब सरकार से इस मामले की न्यायायिक जांच की मांग की हैं। वही मुख्यंमंत्री भगवंत मान का कहना है कि सिंदधू मूसेवाला के हत्यारों को बख्शा नही जायेगा कोई भी हो पुलिस जल्द उसे गिरफ्तार कर सजा दिलायेगी

मृत सिद्धू मूसेवाला का 5 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया सिंदधू के सिर सहित शरीर मे 24 गोलियां लगी है। पीएम के बाद पुलिस ने आज सिद्धू का शव उसके परिजनों को सौप दिया और सिद्दधू के गांव मूसा में उंसका अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान ग्रामीणों के साथ उसके चाहने वालों की भारी भीड़ मौजूद रही। जिसमें युवा काफी संख्या में थे।

read more
error: Content is protected !!