close

नेपाल

देशनेपालबिहार

नेपाल टू बिहार, बारिश, बांध नदियों का उफान और बाढ़, नेपाल में 192 की मौत, 80 लापता, बिहार में 13 जिलों में जलप्रलय, हजारों लोग फंसे

Flood Rain

काठमांडू, पटना/ नेपाल में हो रही भारी बारिश और कौसी बैराज से छोड़े गए पानी से बिहार में बाढ़ आ गई है, नेपाल में 192 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 लोग लापता है। लेकिन बारिश का कहर बिहार में भी है उसपर नेपाल छोड़े गए पानी ने मुसीबत और बढ़ा दी है बिहार के 13 जिलों में अधिकांशतः चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है लोग घरों से पलायन करने को मजबूर है। राहत और बचाव कार्य नाकाफी सिद्ध हो रहा है।

नेपाल में लगातार बारिश का प्रकोप जारी है जिससे घोसी नदी और नारायणी नदियां उफान पर है और खतरे से ऊपर बह रही है और सभी तरफ बाढ़ जैसे हालात हैं जिससे 192 लोग मारे गए और 80 लापता है नेपाल में इस प्राकृतिक आपदा से करीब 2 लाख लोग प्रभावित हुए है सबसे ज्यादा खराब स्थिति राजधानी काठमांडू की है, प्रभावित इलाकों में जलभराव से हाहाकार मचा हुआ है जबकि बचाव और राहत दलों के साथ NDRF और SDRF की टीमें लगातार नाव के सहारे बाढ़ से घिरे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को निकालने के साथ उन्हें खाने पीने की चीजे उपलब्ध करा रही हैं।

लेकिन नेपाल ने बिहार के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है एक तरफ बिहार में लगातार बारिश हो रही है उसपर नेपाल के कौसी बैराज से छोड़े गए 5.82 क्यूसिक पानी ने बिहार के 13 जिलों में कहर बरपा दिया है बिहार की बागमती और गंडक नदियां उफान पर है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है नदियों के कटाव से स्थिति और भयावह रूप ले सकती है। इस बारिश और नदियों के तांडव ने बिहार के सुपौल गोपालगंज बेतिया समस्तीपुर सहरसा मधुबनी दरभंगा और मुजफ्फरपुर सहित 13 जिलों में बाढ़ ला दी है सबसे खराब स्थिति ग्रामीण इलाकों में देखी जा रही है लोग अपना घरवार छोड़कर पलायन कर रहे है मुजफ्फरपुर के हालात बद से बदतर हैं यहां जल प्रलय से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है बाढ़ प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में लगी है नाव के माध्यम से फंसे हुए लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में भेजा जा रहा हैं। जबकि भारी जलभराव और बाढ़ से पुल और सड़के गायब हो गई है जिससे जान जाने का खतरा पैदा हो गया है।

read more
नेपाल

पोखरा से काठमांडू जा रही बस मास्यार्गडी नदी में गिरी, 14 यात्रियों की मौत, 40 भारतीय थे सबार

Bus Fallen from Mountain Road in Nepal

काठमांडू / भारतीय यात्रियों से भरी एक बस नेपाल के तनाहुन जिले में गहरी खाई में गिरने के बाद मास्यार्गडी नदी के तट के पास जा गिरी, इस घटना में 14 यात्रियों की मौत हो गई। बताया जाता है इस बस में 40 यात्री सबार थे और यह पोखरा से काठमांडू जा रही थी। यह बस यदि सीधी नदी में गिरती तो मरने वालों की संख्या बड़ सकती थी।

नेपाली सेना के प्रवक्ता कुमार नेउपाने ने पुष्टि करते हुए बताया कि जहां बस खाई में गिरी वह काफ़ी दुर्गम और पत्थरों से भरा क्षेत्र था गनीमत जिससे एसडीआरएफ को रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ,गनीमत रही कि बस लुढ़कती हुई नदी के किनारे आकर रुक गई यदी वह नदी की तेज धार में गिरती तो और भी बड़ा हादसा हो सकता था उन्होंने बताया बस में 40 भारतीय नागरिक सबार थे जो काठमांडू जा रहे थे इस बस दुर्घटना ने 14 यात्रियों की मौत हुई है दुर्घटनास्थल से सभी 14 शव निकाले गए हैं”। जबकि घायलों को अस्पताल के भर्ती कराया गया है।

नेपाल के तनाहुन जिले के पुलिस प्रवक्ता मनोहर भट्ट ने कहा, “बस 8 दिन के परमिट के साथ भारत के गोरखपुर से नेपाल के लिए रवाना हुई थी 20 अगस्त को रूपनदेही में बेलहिया चेक-पॉइंट से बस ने नेपाल में प्रवेश किया था नेपाल पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया कि 40 लोगों के साथ एक भारतीय यात्री बस तनाहुन जिले में खाई में गिरने के बाद मार्स्यांगडी नदी में गिर गई. जिला पुलिस कार्यालय तनाहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने पुष्टि करते हुए कहा, “यूपी एफटी 7623 नंबर की यह बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पड़ी हुई है.” उन्होंने कहा कि बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी.गणपति डीलक्स की इस एंजल बस को काठमांडू के बाद रोतहट होते हुए गौर पहुंचाना था लेकिन इस बीच भारी बारिश हो रही थी।

उत्तर प्रदेश के रिलीफ कमिश्नर ने बताया कि महाराजगंज के एसडीएम को नेपाल भेजा जा रहा है साथ ही घटना के संबंध में हम यह पता लगाने के लिए संपर्क स्थापित कर रहे हैं कि क्या उत्तर प्रदेश का कोई व्यक्ति बस में था घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। बताया जाता है इसी साल जुलाई में नेपाल में दो बसों में सवार 65 लोग त्रिशुली नदी में बह गये थे।

read more
नेपालविदेश

नेपाल में प्लेन क्रेश के बाद लगी आग, 18 की मौत, पायलट घायल, मरने वालों में 3 एक परिवार के

Nepal Plane crash

काठमांडू/ नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक विमान उड़ने से पहले ही क्रेश हो गया और एकाएक उसमें भीषण आग लग गई ,इस हादसे में विमान में सवार 18 की मौत हो गई जबकि एक पायलट को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

घटना आज बुद्धवार को सुबह 11 बजे की है शौर्य एयरलाइंस के 9N AME विमान ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी लेकिन जब रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद यह फिसल गया और क्रेश हो गया और उसमें आग लग गई विमान में इस समय 19 लोग सवार थे जिसमें 16 शौर्य इंटरनैशनल के स्टॉफ मेंबर थे जबकि 2 क्रू मेंबर थे। नीचे टकराते ही अचानक विमान भीषण आग लग गई और पूरा विमान आग और धुएं का गुब्बार बन गया उसमें घिरकर एक बच्चें सहित 18 लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन एक ही परिवार के थे जिसमें मुनिराज शर्मा उनकी पत्नी प्रीजा खाटीवाड़ा और उनका 4 साल का बेटा आदिराज शर्मा शामिल है।

बताया जाता है 21 साल पुराने इस प्लेन को मरम्मत के बाद टेस्टिंग के लिए के जाया जा रहा था प्लेन में सबार लोग कंपनी का टेस्टिंग स्टॉफ था। काठमांडू पोस्ट के अनुसार हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर फाइटर्स की टीम घटना स्थल पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कुछ समय में ही आग पर काबू पा लिया गया उसके बाद टीम ने विमान के मलबे में से बुरी तरह झुलसी हालत ने लाशों को निकाला गया।

विमान तल पर मोजूद चश्मदीदों ने बताया कि प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेक ऑफ कर रहा था अचानक उसमें एक जोर का झटका लगा और उसमें आग लग गई उसके बाद वह बुद्धा एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच एक गड्डे में जा गिरा।

read more
नेपाल

नेपाल में विमान क्रेश, क्रू मेंबर सहित 72 यात्री थे सवार, 60 के शव निकाले गए

Nepal Plane Crash

काठमांडू/ नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान क्रेश हो गया है जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे अभी तक करीब 60 लोगों के शव निकाले जा चुके है यह हादसा तब हुआ जब यह विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। सेना और स्थानीय पुलिस तेजी से राहत एवं बचाव कार्य में लगी हैं। विमान में 5 भारतीय सहित 10 विदेशी नागरिक भी सबार थे। गंभीर बात है कि फिलहाल एक भी जीवित व्यक्ति विमान के मलबे से बाहर नहीं निकाला जा सका है ।

आज सुबह 10.33 मिनट पर यति एयर लाइंस के विमान ATR 72 ने काठमांडू से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोखरा के लिए उड़ान भरी थी विमान को कैप्टन कमल कैसी चला रहे थे करीब 25 मिनट बाद जब यह विमान पोखरा एयरपोर्ट के नजदीक पहुंचा तो पायलट ने पोखरा एयरपोर्ट ATC से पहले पूर्व दिशा से लैंड करने की अनुमति मांगी लेकिन तुरंत ही उसने पश्चिम दिशा से विमान उतारने की अनुमति के लिए कहा उसे अनुमति दे भी दी गई लेकिन लैंडिंग से सिर्फ 10 सेकेंड पहले एकाएक विमान यति नदी के करीब पहाड़ से टकरा गया और क्रेश होने के साथ ही खाई में जा गिरा और तुरंत ही घटना स्थल से बड़ी ऊंची आग की लपटे उठने लगी यह देखकर आसपास रहने वाले नागरिक घटना स्थल की ओर दौड़े कुछ देर बाद ही स्थानीय पुलिस और सेना भी मौके पर आ गई और तेजी से राहत और बचाव कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन पहाड़ी एरिया और आग की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा खबर लिखे जाने तक करीब 60 शव निकाले जा चुके और और खोजबीन लगातार जारी हैं। जबकि पोखरा एयरपोर्ट के प्रवक्ता सुदर्शन बरतोला के मुताबिक अभी तक कोई जीवित व्यक्ति नहीं निकाला जा सका है वहीं घटना की गंभीरता देखकर किसी यात्री के बचने की संभावना कम ही नजर आती है।

बताया जाता है इस विमान में 4 क्रू मेंबर सहित कुल 72 लोग सबार थे जिसमें 5 भारतीय और 9 विदेशी यात्री थे जबकि 53 नेपाली यात्री थे। खास बात है पिछले 13 सालों में नेपाल में 8 बड़ी विमान दुर्घटना हो चुकी है जिसमें 198 यात्री मारे जा चुके हैं।

read more
नेपाल

नेपाल में पोखरा से जॉनसन जा रहा विमान लापता, सर्चिंग जारी,क्रू स्टॉफ 4 भारतीय सहित 22 लोग सबार थे विमान में

Aeroplane

काठमांडू – नेपाल की तारा एयरलाइंस का एक विमान लेंडिंग से 20 मिनट पहले अचानक लापता हो गया बताया जाता है यह विमान पोखरा से जॉनसन जा रहा था , जिसमें क्रू मेंबर और 4 भारतीय सहित 22 लोग सबार थे फिलहाल नरसिंह जुमला में पायलट के मोबाइल की लोकेशन मिली है उसी आधार पर नेपाल की वायु सेना ने सर्चिंग शुरू कर दी है लेकिन खराब मौसम के चलते फिलहाल कोई जानकारी अभी तक नही मिली हैं।

आज सुबह 9.55 बजे तारा एयरलाइंस के इस विमान ने पोखरा एयरपोर्ट से जॉनसन के लिए उड़ान भरी थी जिसमें 4 भारतीय सहित कुल 22 लोग साबर थे लेंडिंग से ठीक 20 मिनट पहले विमान का एयर कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया । बताया जाता है उस दौरान मौसम बेहद खराब था और बारिश भी हो रही थी एयरपोर्ट प्रशासन ने जब खोजबीन शुरू की तो पायलट नरेंद्र के मोबाइल की लोकेशन नरसिंह जुमला के टीटी लेट पास के स्थान पर पाई गई इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी सक्रिय हुई और वायु सेना को इस विमान की खोजबीन में लगाया गया है लेकिन यह जगह पहाड़ों से घिरी है और यहां बर्फीली हवाएं चलती हैं जबकि इस समय हो रही बारिश की बजह मौसम भी बेहद खराब था इसके चलते सर्चिंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि प्रशासन और पुलिस आसपास के गांवों में भी पता लगा रही है ग्रामीणों ने एक तेज धमाका भी सुना है जिसके चलते बुरी संभावनाओं से भी इंकार नही किया जा सकता कि विमान दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकता है लेकिन फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी हैं।

जानकारी के मुताबिक विमान में पायलट सहित चालक दल के तीन लोग सहित 22 लोग सबार थे जिनमें 3 जापानी और 4 भारतीय पर्यटन भी शामिल थे जिनके नाम कुमार त्रिपाठी धनुष त्रिपाठी रितिका त्रिपाठी और वैभवी बांदेकर बताये जाते हैं।

read more
error: Content is protected !!