काठमांडू/ नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान क्रेश हो गया है जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे अभी तक करीब 60 लोगों के शव निकाले जा चुके है यह हादसा तब हुआ जब यह विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। सेना और स्थानीय पुलिस तेजी से राहत एवं बचाव कार्य में लगी हैं। विमान में 5 भारतीय सहित 10 विदेशी नागरिक भी सबार थे। गंभीर बात है कि फिलहाल एक भी जीवित व्यक्ति विमान के मलबे से बाहर नहीं निकाला जा सका है ।
आज सुबह 10.33 मिनट पर यति एयर लाइंस के विमान ATR 72 ने काठमांडू से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोखरा के लिए उड़ान भरी थी विमान को कैप्टन कमल कैसी चला रहे थे करीब 25 मिनट बाद जब यह विमान पोखरा एयरपोर्ट के नजदीक पहुंचा तो पायलट ने पोखरा एयरपोर्ट ATC से पहले पूर्व दिशा से लैंड करने की अनुमति मांगी लेकिन तुरंत ही उसने पश्चिम दिशा से विमान उतारने की अनुमति के लिए कहा उसे अनुमति दे भी दी गई लेकिन लैंडिंग से सिर्फ 10 सेकेंड पहले एकाएक विमान यति नदी के करीब पहाड़ से टकरा गया और क्रेश होने के साथ ही खाई में जा गिरा और तुरंत ही घटना स्थल से बड़ी ऊंची आग की लपटे उठने लगी यह देखकर आसपास रहने वाले नागरिक घटना स्थल की ओर दौड़े कुछ देर बाद ही स्थानीय पुलिस और सेना भी मौके पर आ गई और तेजी से राहत और बचाव कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन पहाड़ी एरिया और आग की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा खबर लिखे जाने तक करीब 60 शव निकाले जा चुके और और खोजबीन लगातार जारी हैं। जबकि पोखरा एयरपोर्ट के प्रवक्ता सुदर्शन बरतोला के मुताबिक अभी तक कोई जीवित व्यक्ति नहीं निकाला जा सका है वहीं घटना की गंभीरता देखकर किसी यात्री के बचने की संभावना कम ही नजर आती है।
बताया जाता है इस विमान में 4 क्रू मेंबर सहित कुल 72 लोग सबार थे जिसमें 5 भारतीय और 9 विदेशी यात्री थे जबकि 53 नेपाली यात्री थे। खास बात है पिछले 13 सालों में नेपाल में 8 बड़ी विमान दुर्घटना हो चुकी है जिसमें 198 यात्री मारे जा चुके हैं।