close

नेपाल

नेपाल

नेपाल में विमान क्रेश, क्रू मेंबर सहित 72 यात्री थे सवार, 60 के शव निकाले गए

Nepal Plane Crash

काठमांडू/ नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान क्रेश हो गया है जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे अभी तक करीब 60 लोगों के शव निकाले जा चुके है यह हादसा तब हुआ जब यह विमान पोखरा हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। सेना और स्थानीय पुलिस तेजी से राहत एवं बचाव कार्य में लगी हैं। विमान में 5 भारतीय सहित 10 विदेशी नागरिक भी सबार थे। गंभीर बात है कि फिलहाल एक भी जीवित व्यक्ति विमान के मलबे से बाहर नहीं निकाला जा सका है ।

आज सुबह 10.33 मिनट पर यति एयर लाइंस के विमान ATR 72 ने काठमांडू से 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोखरा के लिए उड़ान भरी थी विमान को कैप्टन कमल कैसी चला रहे थे करीब 25 मिनट बाद जब यह विमान पोखरा एयरपोर्ट के नजदीक पहुंचा तो पायलट ने पोखरा एयरपोर्ट ATC से पहले पूर्व दिशा से लैंड करने की अनुमति मांगी लेकिन तुरंत ही उसने पश्चिम दिशा से विमान उतारने की अनुमति के लिए कहा उसे अनुमति दे भी दी गई लेकिन लैंडिंग से सिर्फ 10 सेकेंड पहले एकाएक विमान यति नदी के करीब पहाड़ से टकरा गया और क्रेश होने के साथ ही खाई में जा गिरा और तुरंत ही घटना स्थल से बड़ी ऊंची आग की लपटे उठने लगी यह देखकर आसपास रहने वाले नागरिक घटना स्थल की ओर दौड़े कुछ देर बाद ही स्थानीय पुलिस और सेना भी मौके पर आ गई और तेजी से राहत और बचाव कार्य प्रारंभ हुआ लेकिन पहाड़ी एरिया और आग की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा खबर लिखे जाने तक करीब 60 शव निकाले जा चुके और और खोजबीन लगातार जारी हैं। जबकि पोखरा एयरपोर्ट के प्रवक्ता सुदर्शन बरतोला के मुताबिक अभी तक कोई जीवित व्यक्ति नहीं निकाला जा सका है वहीं घटना की गंभीरता देखकर किसी यात्री के बचने की संभावना कम ही नजर आती है।

बताया जाता है इस विमान में 4 क्रू मेंबर सहित कुल 72 लोग सबार थे जिसमें 5 भारतीय और 9 विदेशी यात्री थे जबकि 53 नेपाली यात्री थे। खास बात है पिछले 13 सालों में नेपाल में 8 बड़ी विमान दुर्घटना हो चुकी है जिसमें 198 यात्री मारे जा चुके हैं।

read more
नेपाल

नेपाल में पोखरा से जॉनसन जा रहा विमान लापता, सर्चिंग जारी,क्रू स्टॉफ 4 भारतीय सहित 22 लोग सबार थे विमान में

Aeroplane

काठमांडू – नेपाल की तारा एयरलाइंस का एक विमान लेंडिंग से 20 मिनट पहले अचानक लापता हो गया बताया जाता है यह विमान पोखरा से जॉनसन जा रहा था , जिसमें क्रू मेंबर और 4 भारतीय सहित 22 लोग सबार थे फिलहाल नरसिंह जुमला में पायलट के मोबाइल की लोकेशन मिली है उसी आधार पर नेपाल की वायु सेना ने सर्चिंग शुरू कर दी है लेकिन खराब मौसम के चलते फिलहाल कोई जानकारी अभी तक नही मिली हैं।

आज सुबह 9.55 बजे तारा एयरलाइंस के इस विमान ने पोखरा एयरपोर्ट से जॉनसन के लिए उड़ान भरी थी जिसमें 4 भारतीय सहित कुल 22 लोग साबर थे लेंडिंग से ठीक 20 मिनट पहले विमान का एयर कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया । बताया जाता है उस दौरान मौसम बेहद खराब था और बारिश भी हो रही थी एयरपोर्ट प्रशासन ने जब खोजबीन शुरू की तो पायलट नरेंद्र के मोबाइल की लोकेशन नरसिंह जुमला के टीटी लेट पास के स्थान पर पाई गई इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी सक्रिय हुई और वायु सेना को इस विमान की खोजबीन में लगाया गया है लेकिन यह जगह पहाड़ों से घिरी है और यहां बर्फीली हवाएं चलती हैं जबकि इस समय हो रही बारिश की बजह मौसम भी बेहद खराब था इसके चलते सर्चिंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जबकि प्रशासन और पुलिस आसपास के गांवों में भी पता लगा रही है ग्रामीणों ने एक तेज धमाका भी सुना है जिसके चलते बुरी संभावनाओं से भी इंकार नही किया जा सकता कि विमान दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकता है लेकिन फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी हैं।

जानकारी के मुताबिक विमान में पायलट सहित चालक दल के तीन लोग सहित 22 लोग सबार थे जिनमें 3 जापानी और 4 भारतीय पर्यटन भी शामिल थे जिनके नाम कुमार त्रिपाठी धनुष त्रिपाठी रितिका त्रिपाठी और वैभवी बांदेकर बताये जाते हैं।

read more
error: Content is protected !!