नई दिल्ली / दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।
आप नेता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार ने आमजन के लिए तमाम योजनाएं दी जिसका लाभ आम गरीब सर्वहारा वर्ग को हुआ, जनता हमारे साथ है और अगले विधानसभा चुनाव में फिर से आप की सरकार बनना तय है। उन्होंने बताया कि हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली के होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी अन्य पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करेगी और इन चुनावों में जीत हासिल कर आप फिर से सरकार बनाएंगी।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा आज दिल्ली में गैंगस्टर का राज और कब्जा हो गया है सरेआम सड़कों पर गोलियां चल रही है इसके लिए वह बच्चों का इस्तेमाल भी कर रहे है उन्होंने कहा बिजनेस मेन को फिरौती के कॉल आ रहे है नहीं देने पर उनकी दुकानों पर फायरिंग हो रही है दिल्ली वालों को नहीं पता कब क्या हो जाए दिल्ली के लोग इन दिनों भारी दहशत में हैं। नागलोई में फायरिंग हुई पंचशील में एक 64 साल की वृद्ध महिला की हत्या कर दी जाती है सीनियर स्टीजन के बच्चें बाहर है उनमें इस घटना से दहशत व्याप्त है उन्होंने कहा है दिल्ली की कानून व्यवस्था गृहमंत्री अमित शाह के अंडर में आती है मुझे लगा मेरे कहने पर वह कोई कड़े कदम उठाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को जब मैं एक पदयात्रा में था तो मेरे ऊपर ही हमला हो गया बीजेपी ने मेरे ऊपर हमला करवाया जो शर्मनाक है उन्होंने कहा गनीमत थी कि यह हमला हार्मलैस था, लेकिन यह हार्मफुल भी हो सकता था।
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने आप नेता नरेश वालियन की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए और कहा वह खुद बदमाशों और गैंगस्टर से परेशान थे और पुलिस से इसकी शिकायत भी उन्होंने की लेकिन पुलिस ने उल्टा उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया गया।
खास बात है आप ने आज से करीब 10 दिन पहले और दिल्ली चुनाव की घोषणा से पहले 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी थी खास बात इन प्रत्याशियों में 3 बीजेपी और 3 कांग्रेस पार्टी छोड़कर आप में शामिल होने वाले नेता शामिल हैं।