close

देश

दिल्लीदेश

दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था और वालियन की गिरफ्तारी पर उठाएं सवाल

Kejriwal Speech After Jail

नई दिल्ली / दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी और सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

आप नेता केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार ने आमजन के लिए तमाम योजनाएं दी जिसका लाभ आम गरीब सर्वहारा वर्ग को हुआ, जनता हमारे साथ है और अगले विधानसभा चुनाव में फिर से आप की सरकार बनना तय है। उन्होंने बताया कि हमने निर्णय लिया है कि दिल्ली के होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी अन्य पार्टी से कोई गठबंधन नहीं करेगी और इन चुनावों में जीत हासिल कर आप फिर से सरकार बनाएंगी।

केजरीवाल ने केंद्र सरकार और गृहमंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा आज दिल्ली में गैंगस्टर का राज और कब्जा हो गया है सरेआम सड़कों पर गोलियां चल रही है इसके लिए वह बच्चों का इस्तेमाल भी कर रहे है उन्होंने कहा बिजनेस मेन को फिरौती के कॉल आ रहे है नहीं देने पर उनकी दुकानों पर फायरिंग हो रही है दिल्ली वालों को नहीं पता कब क्या हो जाए दिल्ली के लोग इन दिनों भारी दहशत में हैं। नागलोई में फायरिंग हुई पंचशील में एक 64 साल की वृद्ध महिला की हत्या कर दी जाती है सीनियर स्टीजन के बच्चें बाहर है उनमें इस घटना से दहशत व्याप्त है उन्होंने कहा है दिल्ली की कानून व्यवस्था गृहमंत्री अमित शाह के अंडर में आती है मुझे लगा मेरे कहने पर वह कोई कड़े कदम उठाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि शनिवार को जब मैं एक पदयात्रा में था तो मेरे ऊपर ही हमला हो गया बीजेपी ने मेरे ऊपर हमला करवाया जो शर्मनाक है उन्होंने कहा गनीमत थी कि यह हमला हार्मलैस था, लेकिन यह हार्मफुल भी हो सकता था।

आप नेता अरविंद केजरीवाल ने आप नेता नरेश वालियन की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए और कहा वह खुद बदमाशों और गैंगस्टर से परेशान थे और पुलिस से इसकी शिकायत भी उन्होंने की लेकिन पुलिस ने उल्टा उन्हें ही गिरफ्तार कर लिया गया।

खास बात है आप ने आज से करीब 10 दिन पहले और दिल्ली चुनाव की घोषणा से पहले 10 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी थी खास बात इन प्रत्याशियों में 3 बीजेपी और 3 कांग्रेस पार्टी छोड़कर आप में शामिल होने वाले नेता शामिल हैं।

read more
दिल्लीदेश

एमएसपी को लीगल गारंटी की मांग को लेकर 6 दिसंबर को फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान

Farmers Raily Delhi

नई दिल्ली/ किसान नेता किशन कुमार पंढेर ने बताया है कि फसलों पर एमएसपी की लीगल गारंटी की मांग को लेकर देश के किसान फिर से आंदोलन शुरू करने जा रहे है और देश के विभिन्न क्षेत्रों से 6 दिसंबर को किसान दिल्ली कूच करेंगे।

किसान नेता श्री पंढेर ने बताया इस आंदोलन के स्वरूप, मांग और किसानों के जत्थे कहा कहा से आने वाले है इसकी विस्तृत जानकारी देने के लिए 4 दिसंबर को शंभू बॉर्डर पर वरिष्ठ किसान नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

read more
दमोहदेशमध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड का बड़ा फैसला, विधायक रामबाई के पति सहित 25 आरोपियों को आजीवन कारावास

Principal Civil Court

दमोह / मध्यप्रदेश के दमोह जिला के हटा में बहुचर्चित कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के करीब पौने छह साल बाद अपर सत्र न्यायालय ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है हत्याकांड में शामिल 25 आरोपियों को हत्या का दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 10 – 10 हजार के जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपियों में पथरिया की पूर्व दबंग विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह देवर चंदू सिंह, हटा जनपद के वर्तमान अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल सहित 25 आरोपियों को कोर्ट ने सजा सुनाई हैं। हत्याकांड में एक आरोपी फरार है, जबकि एक आरोपी को न्यायालय द्वारा दोषमुक्त किया गया है।

गौरतलब है की 15 मार्च 2019 को हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या कर दी गई थी,पथरिया की पूर्व विधायक रामबाई सिंह के पति,देवर और भतीजे सहित हटा जनपद के वर्तमान अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल सहित 28 आरोपियों पर पुलिस ने हत्या और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था जिसमे एक आरोपी को पूर्व में बरी कर दिया गया था,जबकि 1 आरोपी को 30 नवंबर 2024 शनिवार को दोषमुक्त किया गया जबकि एक आरोपी फरार है

हत्याकांड से जुड़े जमानत पर बाहर चल रहे 2 आरोपीयो को कोर्ट सुनवाई के दौरान पेश किया गया जंहा से न्यायायिक हिरासत में जेल दिया गया

यह था मामला —

15 मार्च 2019 को हटा में कांग्रेस के नेता देवेंद्र चौरसिया की उनके स्टोन क्रेशर पर हत्या की गई थी. इस हत्याकांड में तत्कालीन बसपा विधायक रामबाई सिंह के पति गोविन्द सिंह, देवर चंदू सिंह, भाई लोकेश और भतीजे गोलू सिंह, तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष शिव चरण पटेल के बेटे इंद्रपाल पटेल जो वर्तमान में हटा जनपद के अध्यक्ष सहित 26 आरोपी बनाए गए थे. इस मामले में एक आरोपी त्रिलोक फरार है, जबकि 25 आरोपी सलाखों के पीछे थे । शनिवार को दमोह जिला के हटा एडीजे कोर्ट ने मामले में एक आरोपी झांसी यूपी निवासी विकास पटेल को दोष मुक्त करार दिया, जबकि 25 आरोपियो को सजा सुनाई । घटना उस वक़्त की है जब 2019 कॉंग्रेस की मध्यप्रदेश में सरकार थी और मुख्यमंत्री कमलनाथ थे तब कांग्रेस नेता की हत्या हुई थी इस घटना के बाद से पूर्व विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह फरार रहे और बाद में भिंड में उन्होंने आत्म समर्पण कर दिया था ।

read more
दिल्लीदेश

संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का दखल, निचली अदालत की सुनवाई पर रोक, हाईकोर्ट करेगा सुनवाई, सर्वे रिपोर्ट गोपनीय रखने के निर्देश,न्यायिक जांच आयोग का गठन

Supreme-Court

नई दिल्ली, संभल/ उत्तर प्रदेश के संभल स्थित शाही जामा मस्जिद मामले को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया है सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के किसी भी एक्शन पर रोक लगाते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट को सुनवाई के आदेश दिए है। साथ ही एससी ने कहा है कि सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जाए और प्रशासन शांति और सौहार्द बहाली सुनिश्चित करें। साथ ही एससी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के पूर्व जज डीके अरोड़ा की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी का गठन भी किया है। आज संभल में जुमे की नमाज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न कराई गई।

संभल मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़े निर्देश जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन से शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द बनाने के आदेश जारी किए है सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि संभल की मस्जिद मामले की अब आगे निचली अदालत कोई सुनवाई नहीं करेगा न ही उसके किसी आदेश का आगे पालन किया जाए एससी ने आगे कहा हाईकोर्ट इलाहाबाद अब इस मामले को सुनेगा। कोर्ट ने कहा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया जाए और इसे बंद लिफाफे में कोर्ट में जमा किया जाए। कोर्ट कमिश्नर के सर्वे रिपोर्ट के लिए और समय मांगा है कोर्ट ने जनवरी के दूसरे हफ्ते में सुनवाई की बात कही है संभवतः 8 जनवरी 2025 को अगली सुनवाई हो सकती है।

संभल में फिलहाल पूरी तरह शांति की बहाली नहीं हो पाई है और अभी भी कई जगह कर्फ्यू जैसी स्थिति है चूंकि आज जुमे की नमाज का दिन था इसलिए पुलिस और प्रशासन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से शाही मस्जिद की जगह अपने घर के पास स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने की अपील की साथ ही दूरस्थ इलाकों से आने वाले नमाजियों पर यहां आने पर रोक लगा दी थी। इस मौके पर शाही जामा मस्जिद में चेकिंग के साथ आसपास भारी पुलिस और सुरक्षा बलो को तैनात किया गया था साथ ही आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।

क्या है पूरा मामला …

— 19 नवंबर 2024 को सुबह जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताकर कोर्ट में याचिका लगाई गई।
— उसी दिन दोपहर 1 बजे मामले की सुनवाई हुई और शाम 4 बजे एडवोकेट कमिश्नर रमेश चंद्र राघव ने सर्वे का आदेश दे दिया।
— शाम 5.30 बजे याचिकाकर्ता और एडवोकेट कमिश्नर DM राजेंद्र पेंसिया के पास पहुंचे और उनसे मुलाकात की।
— करीब 7.30 बजे पहले दौर के सर्वे का कार्य पूर्ण हुआ।
— 24 नवंबर 2024 को हिंदू – मुस्लिम पक्ष के साथ अफसर दूसरे दौर के सर्वे के लिए मस्जिद पहुंचे
— इस दौरान मस्जिद के बाहर भीड़ जुट आई और मस्जिद में तोड़फोड़ की अफवाह के बाद पथराव शुरू हो गया,और बताया जाता हैं गोलियां भी चली यह गोलियां किसने चलाई पुलिस ने या लोगों ने यह स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा पुलिस कर्मी घायल हो गए।
— पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क सहित 2700 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
— एफआईआर में पुलिस ने दावा किया कि सांसद बिना परमिशन के 22 नवंबर को मस्जिद गए और बॉट्स एप ग्रुप पर लोगों को भड़काया।
— पुलिस ने इस मामले में अभी तक 2 महिलाओं सहित 27 लोगों को हिरासत में लिया है।

इधर जामा मस्जिद में सर्वे के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें हिंदू पक्ष के वकील और याचिकाकर्ता विष्णु शंकर जैन दिखाई दे रहे है यह वीडियो 24 नवंबर सुबह 10.30 बजे का मस्जिद से आधा किलोमीटर दूर सरथल चौक का बताया जाता है उनके साथ चार अन्य लोग भी दिखाई दे रहे है जिसमें मस्जिद से कुछ दूरी पर स्थित शिवमन्दिर के पुजारी सुंदर लाल तिवारी, भाजयुमो के जिला मंत्री हिमांशु कश्यप, जिला कार्यकारिणी सदस्य सजन श्रीमाली और भाजपा सभासद गगन वाष्नेय है। इस दौरान जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे हैं। साथ ही वीडियो में सरथल चौक पुलिस चौकी के इंचार्ज दीपक राठी साथ ही एडवोकेट कमिश्नर रमेश कुमार राघव, हिंदू पक्ष के वकील गोपाल शर्मा भी थे जो धार्मिक नारे लगा रहे थे। बताया जाता है मस्जिद के बाहर बबाल के दौरान डीएम के निर्देश पर पुलिस इन्हें एक सुरक्षित रास्ते से कोतवाली ले जा रही थी। धार्मिक नारे पर पुलिस का कहना है ऐसी कोई बात नहीं दिखी तो उन्हें रोकने की जरूरत नहीं समझी।

चौकी इंचार्ज दीपक राठी की रिपोर्ट पर ही सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल के अलावा 6 नामजद और 700 से 800 अज्ञात को आरोपी बनाया गया।

read more
झारखंडदेशरांची

हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री की शपथ ली, इंडिया ब्लॉक में दिखाई अपनी ताकत

Hemant Soren Takes Oath as Jharkhand CM

रांची/ हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई उल्लेखनीय है की हेमंत सोरेन ने चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। खास बात रही इस मौके पर इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

रांची के मोरहाबादी मैदान में यह शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुए इस मौके पर हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन का हाथ पकड़ कर मंच पर लेकर आए। इस कार्यक्रम के माध्यम से इंडिया गठबंधन ने एकजुटता का प्रदर्शन कर अपनी ताकत का इजहार किया। शपथ ग्रहण समारोह में टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी,आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल जेडीयू नेता तेजस्वी यादव सहित 10 पार्टियों के 18 प्रमुख नेता विशेष रूप से मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण करने से पूर्व जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने कहा आज का दिन ऐतिहासिक होगा हमारी एकता ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है हमें न विघटित किया जा सकता है न ही शांत किया जा सकता है हम झारखंडी है और झारखंडी कभी झुकता नहीं है।

शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन सिदो कान्हु उद्यान पहुंचे और वहां अमर शहीद कान्हु की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी साथ थी। मुख्यमंत्री ने बोकारो के चंद्रकियानी के अग्निवीर जवान अर्जुन महतो के शहीद होने के उपरांत उनके भाई को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र भी सौंपा।

read more
देशमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र: शिंदे का इस्तीफा, मुख्यमंत्री का नाम घोषित नहीं, खींचतान जारी, शिवसेना शिंदे अड़ी

MahaYuti Government

मुंबई/ महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा? फिलहाल इसका फैसला नहीं हो पाया है इस बीच एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया है चूंकि भाजपा 132 सीटें लेकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है जिससे माना जा रहा है कि उसका ही सीएम होगा, और इसके लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे है महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता भी यही कह रहे है कि मुख्यमंत्री बीजेपी का होगा। लेकिन शिवसेना के नेताओं का कहना है यह जीत शिंदे की अगुआई ने हुई है इसलिए सीएम पद के शिंदे ही असली हकदार है। इसके चलते ही 4 दिन बाद भी मुख्यमंत्री पद के नाम पर असमंजस की स्थिति बरकरार है।

जैसा कि महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन वाली महायुति को भारी बहुमत मिला इसमें बीजेपी को 132 शिवसेना शिंदे को 57 सीट और एनसीपी अजित पवार को 41 सीटें मिली है। महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा था जिसके चलते मंगलवार को एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया। राज्यपाल ने नई सरकार के गठन तक शिंदे को कार्यवाहक मुख्यमंत्री पद पर बने रहने को कहा है। जानकारी मिली है की गृहमंत्री अमित शाह इस मामले में एकनाथ शिंदे और अजित पवार पवार से बात कर एक दो दिन में फैसला ले सकते है जिससे 2 दिसंबर तक शपथ ग्रहण हो सकती है। जबकि अजित पवार पहले ही देवेंद्र फडणवीस के नाम पर अपनी सहमति दे चुके है लेकिन खबर यह भी सामने आई है शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं ने अमित शाह से मिलने का वक्त भी मांगा है। खबर यह भी मिली है कि देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी हाईकमान ने दिल्ली तलब किया है।

उल्लेखनीय है कि महायुति गठबंधन में शामिल कोई भी पार्टी उससे अलग होने की सोच ही नहीं सकती यह एक मजबूरी भी कही जा सकती है कारण यह भी है कि पार्टियों के सीट नंबर से शिवसेना शिंदे कोई चेतावनी देने की स्थिति में नहीं है यदि वह बगावती स्वर भी मुखर करती है तो बीजेपी एनसीपी अजित के साथ भी सरकार बनाने की स्थिति में है।

read more
देशमहाराष्ट्र

महायुति में मुख्यमंत्री का आज होगा फैसला, 2 डिप्टी सीएम भी, कांग्रेस अध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश

MahaYuti Government

मुंबई/ महाराष्ट्र में बनने वाली बीजेपी गठबंधन की महायुति सरकार के मुख्यमंत्री पद के नाम का ऐलान आज हो सकता है चूंकि 26 नवंबर सरकार गठन की अंतिम तारीख है अन्यथा राष्ट्रपति शासन लग सकता है अतः नई सरकार को 26 नवंबर तक शपथ लेना जरूरी है। जबकि जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक शिवसेना (शिंदे गुट ) एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने पर अड़ा हुआ है जबकि बीजेपी गठबंधन ने चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद पर फैसला लेने की बात कही थी। चूंकि बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतकर आई है तो उसके नेता बीजेपी से मुख्यमंत्री बनाने की बात दबे स्वरों से कह रहे है। अब निर्णय दिल्ली के हाईकमान को लेना है।

सूत्रों के मुताबिक ढाई ढाई साल तक दो मुख्यमंत्री बनने का फॉर्मूला भी तय हो सकता है जिसमें देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के नाम है साथ ही 6 से 7 विधायकों के बीच एक मंत्री पद देने की बात भी हुई है इस तरह बीजेपी को 22 से 24, शिवसेना (शिंदे गुट) 10 से 12 और एनसीपी (अजित पवार) को 8 से 10 मंत्री पद मिल सकते है।

महायुति को 48.16 मत प्रतिशत के साथ 230 सीट महाविकास आघाड़ी को 46 और 12 सीट पर अन्य को विजय मिली है महायुति में शामिल बीजेपी को सबसे अधिक 132 सीट (26.77 वोट प्रतिशत) शिवसेना शिंदे को 57 सीट (12.38 वोट प्रतिशत) और एनसीपी अजित को 41 ( 9.01 वोट प्रतिशत) विधासभा सीटों पर जीत मिली है जबकि एमवीए में शामिल कांग्रेस को 16 सीट (12.42 वोट प्रतिशत) शिवसेना यूबीटी को 20 सीट ( 9.9 वोट प्रतिशत) और NCP शरद पवार को 10 सीट (11.28 वोट प्रतिशत) पर ही जीत मिली है। 2019 में कांग्रेस को 16.1 % वोट मिले जबकि 2024 में घटकर वह 12.42 % रह गए। जबकि शिवसेना एनसीपी दोनों बंट गई। वहीं 2019 में कुल वोटिंग 61.4 फीसदी हुई थी जो 4 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 65.11 फीसदी पर पहुंच गई।

इधर महाराष्ट्र में कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कांग्रेस हाईकमान को अपने इस्तीफे की पेशकश की है लेकिन फिलहाल उन्हें अपने पद पर बने रहने के निर्देश दिए गए है महाराष्ट्र में कांग्रेस ने 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन वह सिर्फ 16 सीटों पर ही जीत सकी। बताया जाता है नाना पटोले ने ही प्रत्याशियों के नाम तय किए थे लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा।

read more
खेलदेशविदेश

भारत ने पर्थ में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से दी करारी शिकस्त, बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच, यशस्वी विराट के शतक,सीरीज में भारत को 1-0 से बढ़त

India Wins First Test Vs Australia

पर्थ/ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में 295 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके अविजित पर्थ के मैदान में शिकस्त दी। इस तरह भारत 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1 – 0 से आगे हो गया है। भारत ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट दिया था लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 238 रन पर ही सिमट गई। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के ओपनर 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (नाबाद 100 रन) ने शतक बनाए कोहली 7 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। जबकि प्लेयर ऑफ द मैच ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट झटकने वाले भारत के कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। सबसे अहम बात रही कि दूसरी पारी में भारत की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी और राहुल ने पहले विकेट के लिए आज तक की सबसे बड़ी 201 रन की पार्टनरशिप कर इतिहास रच दिया।

भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन शुरूआत में लगा उनका यह दाव उल्टा पड़ गया। क्योंकि भारत पहली इनिंग में केवल 150 रन (49.4 ओवर) ही बना सका और उसके सभी बल्लेबाज आउट हो गए। पहली पारी में केएल राहुल ने 26 रन, ऋषभ पंत ने 37 रन, ध्रुव जुवेल ने 11 रन और डेव्यू करने वाले ऑल राउंडर नीतीश रेड्डी ने सबसे अधिक 41 रन बनाए बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 13 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर भारत के सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर 2, मिचेल मार्श ने 5 ओवर में केवल 12 रन देकर 2 और कप्तान पेट कमिंस ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया की खुशी तब काफूर हो गई जब भारत के गेंदबाज खासकर जसप्रीत बुमराह के आगे उनके बल्लेबाज स्ट्रगल करते नजर आए और ऑस्ट्रेलिया की इनिंग सिर्फ 104 रन पर समाप्त हो गई, सबसे अधिक 26 रन उनके गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खाते में आए उनके अलावा ओपनर नाथन मेकेस्वानी 10 रन ट्रेविस हेड 11 रन और एलेक्स कैरी 21 रन बनाकर आउट हो गए। बाकी बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके।

भारत के जसप्रीत बुमराह ने 18 ओवर में 6 मेडेन रखते हुए 30 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 और डेव्यू बॉलर हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

दूसरी पारी मे भारत के ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इतिहास रच दिया और बिना विकेट खोए 201 रन की टेस्ट मैच में आज तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप कर डाली। यह सांझेदारी तब टूटी जब राहुल 77 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी तरफ यशस्वी जमे रहे उन्होंने पहला शतक ही नहीं ठोका बल्कि 15 चौके और 3 छक्कों के साथ 161 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर जब 313 रन था तब यशस्वी तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इस बीच देवदत्त पेडिकल 25 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ और ध्रुव जुवेल आते ही चलते बने लेकिन दूसरी तरफ विराट कोहली ने शानदार तरीके से मैदान सम्हाला और उनका साथ पहले वाशिंगटन सुंदर और उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने बखूबी दिया और जब विराट कोहली ने एक चौके के साथ सेंचुरी (100 रन) पूरी किटी कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट पर 487 के स्कोर पर पारी डिक्लेयर कर दी। विराट 100 रन पर और नीतीश 38 रन (27 बॉल) पर नाबाद लौटे।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पेट कमिंस और मिचेल मार्श ने एक एक भारतीय बल्लेबाज को आउट किया।

भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में 487 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 534 रन बनाकर जीतने का टारगेट दिया। लेकिन खेल के तीसरे दिन जब भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की थी उसके बाद 4.2 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। बुमराह ने पहले ओवर में ओपनर मैक्सवीनी को बिना खाता खोले ही लेग बिफोर आउट कर दिया उसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाइट वॉचमेन के रूप में उतरे पेट कमिंस को पवेलियन भेजा उनका कैच गली में विराट कोहली ने लिया उसके बाद अपने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर बुमराह ने कमिंस के आउट होने के बाद उतरे मार्कस लबुशेन को लेग बिफोर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। इस तरह खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर हार का खतरा मंडराने लगा। जबकि जीत के लिए उसे अभी 522 रन की जरूरत थी औरुसके हाथ में 7 विकेट थे।

भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में 487 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 534 रन बनाकर जीतने का टारगेट दिया। लेकिन खेल के तीसरे दिन जब भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की थी उसके बाद 4.2 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। बुमराह ने पहले ओवर में ओपनर मैक्सवीनी को बिना खाता खोले ही लेग बिफोर आउट कर दिया उसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाइट वॉचमेन के रूप में उतरे पेट कमिंस को पवेलियन भेजा उनका कैच गली में विराट कोहली ने लिया उसके बाद अपने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर बुमराह ने कमिंस (2 रन) के आउट होने के बाद उतरे मार्कस लबुशेन (3 रन) को लेग बिफोर आउट करके ऑस्ट्रेलिया6 को संकट में डाल दिया। इस तरह खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर हार का खतरा मंडराने लगा। जबकि जीत के लिए उसे अभी 522 रन की जरूरत थी औरुसके हाथ में 7 विकेट थे।

खेल के चौथे दिन भारत के नाम रहा ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 12 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन जब स्कोर 17 रन था उस्मान ख्वाजा सिराज की बॉल पर विकेट कीपर ऋषभ पंत को केच दे बैठे उसके बाद स्टीव स्मिथ जो अच्छा खेल रहे थे सिराज के अगले शिकार बने और तेज शॉट मारने के चक्कर में बॉल ऊंची उठी और पंत ने पीछे दौड़ते हुए केच लिया और 79 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 5वा विकेट गिर गया। उसके बाद ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने मैदान सम्हाला और दोनों के बीच 82 रन की पार्टनरशिप हुई जिसे जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा, हेड ( 89 रन) को बुमराह की बॉल पर ऋषभ पंत ने विकेट के पर है कैच आउट किया। उसके बाद मिचेल मार्श भी 47 रन पर बोल्ड हो गए और नीतीश रेड्डी का शिकार बने, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 182 रन हो गया इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने पहले मिचेल स्टार्क 12 रन पर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराया और उसके बाद आए नाथन लायन को शून्य के स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया और 227 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर चुके थे। टी के बाद जब अंतिम सेशन का खेल शुरू हुआ तो हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को खत्म कर दिया और ऑस्ट्रेलिया 238 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 12 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 14 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 13 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट, नीतीश कुमार रेड्डी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट और हर्षित राणा ने 13.4 ओवर में 69 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 1 खिलाड़ी को आउट किया।

भारत ने पहली पारी की 46 रन की बढ़त के साथ कुल 533 रन बनाएं और इसने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन बनाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 238 रन पर ही सिमट गई इस तरह भारत ने यह पहला टेस्ट मैच 295 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर 5 मैचों की इस सीरीज में 1 – शून्य से बढ़त बना ली है।

read more
झारखंडदेशरांची

हेमंत सोरेन विधायक दल के नेता चुने गए, राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया

Hemant-Soren

रांची/ झारखंड में इंडिया ब्लॉक की जीत के बाद विधायक दल की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद हेमंत सोरेन राज्यपाल संतोष गंगवार से राजभवन में मिले और उन्हें पत्र सौंपकर झारखंड में सरकार बनाने का दावा पेश किया।

इंडिया ब्लॉक की जीत के बाद रविवार को सीएम हाउस में गठबंधन में शामिल विधायकों की मीटिंग हुई, जिसमें हेमंत सोरेन को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। इसके बाद हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंपा जबकि राज्यपाल ने उन्हें कार्यवाहक सीएम बने रहने का निर्देश दिया। इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपते हुए मुख्यमंत्री पद का अपना दावा पेश किया।

बताया जाता है झारखंड के नए मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण के लिए 28 नवंबर की तारीख तय की गई है सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हो सकता है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शामिल हो सकते है। सूत्रों के मुताबिक गठबंधन में 5 विधायकों पर एक मंत्री बनाने का फॉर्मूला तय हुआ है जिसके हिसाब से जेएमएम को 6 कांग्रेस को 2 और RJD को 1 मंत्री पद मिल सकता है।

झारखंड में हुए चुनाव में इंडिया ब्लॉक को 56 सीटें मिली है जेएमएम को सबसे अधिक 34 कांग्रेस को 16, राजद को 4 और सीपीआई माले को दो विधानसभा सीटों पर सफलता मिली है। झारखंड राज्य के निर्माण के बाद पहली बार कोई सरकार दूसरी बार रीपीड हुई है।

read more
दिल्लीदेशमध्य प्रदेशमहाराष्ट्र

15 राज्यों की 46 विधानसभा सीटों पर मतगणना, एनडीए 24 सीट पर जीती, कांग्रेस अन्य को 22 सीट पर सफलता मिली, एमपी में मंत्री हारे

BJP and Congress Flag

नई दिल्ली/ देश के 15 राज्यों की 46 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव हुए। सबसे ज्यादा 9 सीट उत्तर प्रदेश की थी जबकि 2 सीट मध्यप्रदेश की थी। यूपी में 9 में से 7 सीटों पर एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल की जबकि समाजवादी पार्टी जो बड़े दावे कर रही थी 2 सीट ही जीत सकी हैं। जबकि मध्यप्रदेश में एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है यहां कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले मंत्री चुनाव हार गए है।

कुल 46 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे इनमें एनडीए और भाजपा गठबंधन ने 24 सीट जीती, जबकि कांग्रेस इंडिया गठबंधन और अन्य दलों ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है। जिसमें कांग्रेस ने 7 टीएमसी ने 6 समाजवादी पार्टी ने 3 और आप ने 3 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की जबकि सीपीआईएम नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) और भारत आदिवासी पार्टी को 1 – 1 सीट पर सफलता मिली हैं।

मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव हुए थे विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से 7 हजार से ज्यादा मतों से पराजित हो गए। खास बात है रावत 2023 में कांग्रेस से यहां से विधायक बने थे और मुकेश मल्होत्रा निर्दलीय रहते तीसरे स्थान पर आए थे लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हुए और उन्हें 8 जुलाई को सरकार में वनमंत्री बनाया गया था लेकिन चुनाव हारने से अब उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। वहीं बुधनी सीट शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुई थी यहां उपचुनाव में बीजेपी ने रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया उनके मुकाबले कांग्रेस ने राजकुमार पटेल को मैदान में उतारा था। शुरूआती रुझान में कांग्रेस करे बार आगे रही लेकिन अंतिम दौर में यहां बीजेपी प्रत्याशी भार्गव 13,901 वोट से जीत गए है।

उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव हुए जिसमें से 7 सीट पर बीजेपी एनडीए गठबंधन ने जीत हासिल की है जबकि समाजवादी पार्टी को 2 सीट पर जीत हासिल हुई है इस तरह बीजेपी ने 2 सीट ज्यादा जीती तो सपा ने 2 सीट गंवाई है। बीजेपी ने कटहरी, कुंदरकी, फूलपुर, गाजियाबाद, मँझवा और खैर सीट जीती और इसके साथ एनडीए गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोक दल RLD ने 1 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है। जबकि समाजवादी पार्टी सीसामऊ और करहल पर विजई रही।

read more
error: Content is protected !!