close

देश

दिल्लीदेश

ओबीसी के अपमान को लेकर बीजेपी का, गांव गांव चलो घर घर चलो अभियान 6 अप्रैल से

BJP

नई दिल्ली / कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी ने ओबीसी वर्ग के अपमान का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे को जन जन तक पहुंचाने का एक प्लान बनाया है जिसके तहत 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक वह देश में गांव गांव चलो, घर घर चलो कार्यक्रम आयोजित करेगी।

बीजेपी नेतृत्व ने घोषणा कि जिस मोदी और ओबीसी जातिवर्ग का कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बयान में चोर कहकर अपमान किया है उससे वह सभी को अनभिज्ञ कराएंगे और 6 अप्रैल से 14 अप्रैल डॉ अंबेडकर की जयंती तक एक देशव्यापी अभियान चलाएंगे जिसके तहत बीजेपी के सभी मंत्री पदाधिकारी नेता और कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को कांग्रेस के इस दुष्कृत्य की जानकारी देंगे बीजेपी संगठन ने इस अभियान को गांव गांव चलो, घर घर चलो नाम दिया है जिसके तहत वह देश के एक करोड़ गांव और एक करोड़ लोगों तक पहुंचेगी।

बीजेपी के इस अभियान से साफ है कि वह इसमें अपना चुनावी फायदा देख रही है खासकर उत्तर भारत के राज्यों मध्यप्रदेश राजस्थान उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ पर उसका खास फोकस है जैसा कि देश की हर लोकसभा सीट में 10 से लेकर 50 फीसदी तक पिछड़े वर्ग (ओबीसी) का वोटर है और 2024 के चुनावों में बीजेपी करीब 160 उन सीटों पर फोकस करना चाहती है जहां वह पिछले चुनाव में हारी या कम मार्जिन से उसने वह सीट गंवाई थी। जबकि 2919 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में उसे 44 फीसदी ओबीसी का वोट मिला था बीजेपी चाहती है कि वह इस मुद्दे से वह अन्य राज्यों में भी ओबीसी वर्ग को अपने पाले में ले आएंगी। साफ है बीजेपी इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव में भुनाने की फिराक में है।

read more
दिल्लीदेश

मैं सबाल पूछता रहूंगा, मोदीजी आपका अडानी से क्या रिश्ता है, अडानी के पास 20 हजार करोड़ किसके है, कहा राहुल गांधी ने

Rahul Gandhi at PC

नई दिल्ली / लोकसभा की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी मीडिया के सामने आए और पुराने तैवारों के साथ उन्होंने खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा मुझे डिसक्वालीफॉय करे मारे पीटे जेल में डाले मैं डरता नहीं हूं मैं सबाल पूछता रहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं आपका गौतम अडानी से क्या रिश्ता हैं और अडानी की शैल कंपनियों में लगे 20 हजार करोड़ किसके हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि मैने पहले भी बोला कि देश के लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है मैने सवाल एक ही पूछा कि अडानी की शैल कंपनी में लगा 20 हजार करोड़ किसने लगाया है और यह किसके है साथ ही मैने प्रधानमंत्री और अडानी का क्या रिश्ता है यह पार्लियामेंट में सबूतों के साथ पूछा था, उन्होंने कहा यह रिश्ता नया नहीं पुराना है जब मोदीजी गुजरात के मुख्यमंत्री थे मैने दोनों की विमान की फोटो दिखाई लेकिन मेरी स्पीच को स्पंज कर दिया गया मेने स्पीकर को चिट्ठी लिखी सबूत दिए पर कुछ नही हुआ।

कांग्रेस नेता ने कहा मेरे बारे में बीजेपी ने झूठ बोला कि विदेश में मेने देश का अपमान किया देश के खिलाफ बोला जबकि मेने ऐसा कुछ नही कहा मैने स्पीकर को एक के बाद एक दो चिट्ठी लिखी कि मेरे बारे में गलत बोला जा रहा है मैं संसद में बोलना चाहता हूं मैं स्पीकर से मिला उनसे आग्रह किया कि सांसद होने के नाते मेरा हक है कि मैं संसद में लगे आरोपों का संसद में जवाब दूं लेकिन वह मुस्कराएं बोले कुछ नही।

राहुल गांधी ने कहा मैं सबाल पूछता रहूंगा बंद नही करूंगा आप मुझे मारे पीटे जेल में डाले डराए धमकाएं मैं डरने वाला नही हूं क्योंकि मैं जिस परिवार से आता हूं उसके ऐसे संस्कार नहीं हैं।एक सवाल पर उन्होंने कहा यह ओबीसी से जुड़ा मसला नहीं है बीजेपी ध्यान भटकाने के लिए इसे यह रंग दे रही है कभी ओबीसी कभी विदेश में बयान कभी डिसक्वालीफाई की मांग आपने देखा भारत जोड़ो यात्रा में हमने सभी वर्गों को साथ लिया सभी लोग हमारे साथ थे। मेरा एक ही सवाल यह 20 हजार करोड़ किसका है अडानी का तो वह नहीं हैं।

मशीनरी आपके खिलाफ है आगे क्या चैलेंज इसके जवाब में उन्होंने कहा मैं सच्चाई को देखता और बोलता हूं मुझे मालूम है आज की राजनीति में यह फैशनेबल नही है लेकिन यह मेरे खून में है यह मेरे जीवन की तपस्या है चाहे कुछ भी हो यह तपस्या ऐसे ही चलती रहेगी इस देश ने मुझे सबकुछ दिया प्यार दिया इज्जत दी इसलिए मैं यह करता हूं।

उन्होंने कहा वायनाड के लोगों से मेरा पारिवारिक रिश्ता है उन्हे मैं चिट्ठी लिखूंगा। बीजेपी के अटैक पर उन्होंने कहा बीजेपी के नेताओं का काम यही है वह मोदीजी से डरते है उन्होंने कहा ध्यान हटाना है वह लग गए जबकि वह भी जानते है कि पीएम और अडानी के संबंध कितने प्रगाढ़ है उन्होंने अदालत के फैसले पर इसका सम्मान करने की बात कहते हुए कहा मोदी जी घबरा गए है पैनिक हो गए है उन्होंने विपक्ष को एक हथियार पकड़ा दिया है जबकि देश की जनता भी समझ चुकी है कि अडानी भ्रष्ट है और मोदी जी उसे बचा रहे हैं। साथ में बीजेपी के नेता भी अडानी को बचाने में लगे है उनका कहना है अडानी पर आक्रमण देश पर आक्रमण है उनके लिए अडानी देश है और देश अडानी हैं। बीजेपी नेता मोदी को प्रोटेक्ट करे ठीक है अडानी को प्रोटेक्ट कर रहे है। जबकि हमारे देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है सरकारी संस्थाओ पर आक्रमण हो रहा हैं। जबकि माफी मांगने के सबाल पर उन्होंने कहा कि मैं सावरकर नही गांधी हूं गांधी कभी माफी नही मांगते।

प्रेस कांफ्रेंस में सांसद अभिषेक मनु संघवी, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे।

read more
दिल्लीदेश

राहुल की संसद की सदस्यता जाने के विरोध में विपक्ष एकजुट, मोदी सरकार पर आरोपों की झड़ी, बीजेपी ने सही ठहराया

BJP and Congress Election

नई दिल्ली/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने के बाद पूरा विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो गया है और उसने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोपों की झड़ी लगा दी है वही कांग्रेस ने इसे जल्दबाजी का निर्णय बताते हुए सूरत कोर्ट के फैसले को लेकर हायर कोर्ट में जाने की बात कही है। जबकि बीजेपी ने कहा कि सजा कोर्ट ने दी है इससे पार्टी का कोई लेना देना नही है वहीं बीजेपी इसे ओबीसी के अपमान का मुद्दा बनाते हुए देश के सामने रखेगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी को सच की आवाज उठाने की सजा मिली हैं उन्होंने कहा राजनीति में लड़ाई होती है राहुल सच के लिए लड़ रहे थे जल्दबाजी में उन्हे डिसक्वालीफॉय किया गया लोकतंत्र में ऐसा हो रहा है सरकार संविधान से नही चल रही लेकिन हम अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग करते रहेंगे उन्होंने कहा पूरी पार्टी राहुल के साथ खड़ी है और लोकतंत्र की हिफाजत के लिए जेल भी जायेंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 4 ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी को बुरी तरह से घेरा और कहा एक देशभक्त की तरह राहुल गांधी ने अडानी की लूट पर सबाल उठाया जिन लोगों ने देश का पैसा लूटा उसके दवाब में बीजेपी क्यों है जो सबाल उठा रहे है उनपर मुकदमे क्यों लादे जा रहे हैं।

कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी की कोशिश दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साजिश, हम यह लड़ाई राजनेतिक रूप के साथ कानूनी तौर पर दोनों स्तर पर लड़ेंगे हम डरने वाले नही हैं।

कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी खुलकर सच्चाई बोलते है और उनके आरोपों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डरते है पूरी बीजेपी डरती है और संघ के लोग भी डरते हैं।

राहुल मुद्दे पर विपक्ष हुआ एकजुट, जो दूर थे वे भी करीब आये…

आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा हम अदालत का सम्मान करते है लेकिन इस फैसले के समर्थन में नही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ऐसा माहौल बनाना चाहती है कि देश में एक ही पार्टी रहे वह एक नेशन एक पार्टी बनाना चाहते है और देश को तबाह कर रहे है सुबह से शाम तक किसी को जेल भेज रहे है तो किसी की सदस्यता खत्म करने का काम कर रहे है।

टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर विपक्ष है और यही है मोदी का नया इंडिया।

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बीजेपी विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश हैं हम जानते है क्या हो रहा है ये बीजेपी का लोकतन्त्र के इतिहास में न्यूनतम स्तर है आप इतना कैसे गिर सकते हैं आपको शर्म आना चाहिए।

जबकि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कहा कि आज भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन है राहुल गांधी की संसद से अयोग्यता नरेंद्र मोदी के अहंकार और तानाशाही की पराकाष्ठा हैं।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राहुल गांधी देश के प्रजातंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे थे और अडानी मुद्दे को वह काफी जोरशोर से उठा रहे थे यह बात मोदी सरकार को अच्छी नहीं लग रही थी।

बीजेपी ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने को सही ठहराया …

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि इस फैसले ने कानून व्यवस्था को मजबूत किया विश्वास बढ़ाया है एक सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री को जातिसूचक शब्दों से गाली देना अपशब्द कहने से एक पिछड़े वर्ग के व्यक्ति दिल में प्रतिक्रिया हुई और वह कोर्ट गए प्रजातंत्र है लेकिन किसी को अपशब्द कहने का अधिकार नहीं है और इस फैसले में बीजेपी या सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहे है आज उन्हें उसकी सजा मिल गई उन्होंने ओबीसी वर्ग का जो अपमान भी किया है पार्टी पूरे देश में राहुल गांधी के इस अपमान को लेकर घर घर में जायेंगी।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी कि दुर्भाग्य है कि मैं सासंद हूं आज अनफोर्च्यूमेटली ऐसा हुआ उन्हें जो दुर्भाग्य लगता था उससे उन्हें मुक्ति मिल गई साथ ही वायनाड के लोगों को भी छुटकारा मिल गया। उन्होंने कहा कि पहले वह कोर्ट में माफी मांग चुके है लेकिन उन्होंने फिर वही गलती की।

read more
गुजरातदेशसूरत

मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा, एक माह का मिला समय हाईकोर्ट में कर सकते है अपील

Rahul Gandhi

सूरत/ चार साल पुराने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात राज्य की सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है डिफेमेशन का मामला होने से अदालत ने उनकी सजा सस्पेंड करते हुए उन्हें जमानत दे दी है और हाईकोर्ट में जाने के लिए एक महीने का समय दिया है। इस दौरान राहुल गांधी से जब कोर्ट ने उनका जवाब मांगा तो उन्होंने कहा किसी समुदाय विशेष की भावना को ठेस पंहुचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था करेप्शन के खिलाफ मैं आवाज उठाता रहा हूं और भ्रष्टाचार की लड़ाई के दौरान उन्होंने जो कहा उनका ऐसा कोई इंटेंशन नहीं था।

कर्नाटक में 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि नीरव मोदी ललित मोदी नरेंद्र मोदी सारे चोरों के सरनेम मोदी कैसे होते है इस विवादित बयान को लेकर गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत के कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसपर एक महीने पहले हाईकोर्ट ने स्टे हटा दिया था आज हुई सुनवाई में सूरत की अदालत ने इसपर अपना फैसला देते हुए राहुल गांधी को दोषी माना और 2 साल की सजा सुनाई और 15 हजार का फाइन भी लगाया साथ ही लेकिन मानहानि (डिफेमेशन) का केस होने से अदालत ने उनकी सजा एक माह तक सस्पेंड करते हुए उन्हें जमानत दी और हाई कोर्ट में अपील करने के लिए एक माह का समय भी दिया। अब उन्हें जेल नही जाना पड़ेगा।

सूरत कोर्ट के वकील जिग्नेश हिंगू ने बाहर मीडिया को बताया कि अदालत में दोनों पक्षों में जिरह हुई बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि राहुल गांधी ने जो ही कहा उससे किसी को हार्म नही हुआ इसलिए उन्हे कम से कम सजा दी जाए या पेनल्टी लगाई जाएं, जबकि प्रोशीक्यूशन के वकील ने दलील दी कि राहुल गांधी लोकसभा के सदस्य है जहां कानून बनाए जाते है यदि एक सांसद ही कानून तोड़ेगा तो फिर समाज में इसका क्या असर होगा इसलिए उन्हे मेंगजीमम सजा दी जाए साथ ही अपील करता को कंपनशेषन भी दिया जाएं।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राकेश कुमार सिन्हा के मुताबिक डिफेमेशन (मानहानि) के मामले में धारा 499, एवं 500 के तहत कार्यवाही होती है खास बात है इन धाराओं में सिविल और क्रिमिनल दोनों प्रावधान है। लेकिन जो व्यक्ति याचिका दाखिल करता है वह पूरे समाज को रिप्रेजेंट करने वाला होना चाहिए उसे यह साबित करना होता है कि पूरी मोदी कम्युनिटी का वह अकेला प्रतिनिधित्व करता है भारत में क्रमिनल डिफेमेशन हमेशा विवादों में रहा है जबकि अन्य देशों में इसे केवल सिविल अफेंस माना जाता हैं।

इस फैसले के बाद केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजीजू ने कहा है कि कांग्रेस नेता आदतन है वह कुछ ना कुछ ऐसा कहते रहते है जिससे किसी की भी भावना आहत हो जाती हैं

जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें मालूम था कि इस मामले में इसी तरह का फैसला आयेगा उन्होंने सबाल उठाते हुए कहा कि सूरत कोर्ट में बार बार जज को बदला गया ऐसा क्यों हुआ?

लेकिन जिस आप पार्टी और कांग्रेस में छत्तीस का आंकड़ा है उसका राहुल गांधी के समर्थन में आना आगे विपक्षी एकता को बल देता है। आप के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपने बयान में कहा कि बीजेपी गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों को खत्म करने की साजिश कर रही है हमारे कांग्रेस के साथ मतभेद है लेकिन बीजेपी राहुल गांधी को बेवजह फंसा रही है और अदालत के फैसले से हम असहमत है।

अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी का एक ट्वीट भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा है सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन”

लेकिन मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा के फैसले के बाद सियासत तेज हो गई है वहीं सबाल भी उठ रहे है कि इससे कांग्रेस और राहुल गांधी को राजनेतिक रूप से नफा होगा या नुकसान और जो बीजेपी अडानी के मुद्दे पर बेक फुट पर है और लंदन के बयान को लेकर वह उनसे माफी मांगने की बात कर रही है और संसद नही चलने दे रही उसको इसका क्या फायदा मिलेगा ? या फिर राहुल गांधी का कद और उनकी स्वीकार्यता और बड़ जायेगी।

read more
दिल्लीदेश

पोस्टर पर बीजेपी आप में तकरार, 138 FIR दर्ज 2 हजार पोस्टर जब्त

BJP and AAP

नई दिल्ली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में लगाए गए पोस्टर को लेकर बीजेपी और आप में जोरदार तकरार हो गई पुलिस ने 138 एफआईआर दर्ज की और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है साथ ही पुलिस ने 2 हजार पोस्टर जब्त भी किए है बताया जाता है यह आम आदमी पार्टी ने लगवाएं थे।

आज दिल्ली में जगह जगह मुख्य मार्गो पर एक पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया यह इस पोस्टर में लिखा था “मोदी हटाओ,देश बचाओं” तुरत फुरत बीजेपी की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस सक्रिय हुई और उसने करीब 2 हजार पोस्टर्स को फाड़कर हटाया ही नहीं बल्कि जिन क्षेत्रों में यह पोस्टर्स चस्पा किए गए थे उन पुलिस थानों में एक के बाद एक 138 एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही पुलिस ने आप कार्यालय से निकलते हुए एक वाहन को भी पकड़ा और उसमे रखे पोस्टर्स के कई बंडल जब्त कर लिए जिनकी संख्या 2 हजार बताई जाती है।

पुलिस ने इन पोस्टर्स को आपत्तिजनक बताते हुए प्रिंटिंग प्रेस अधिनियम के तहत 2 प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों सहित 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है लेकिन इस पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ आप और बीजेपी आमने सामने आ गए आप नेता गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी रोजाना हजारों पोस्टर लगाती है कभी इस तरह के मामले कायम नही होते उन्होंने आरोप लगाया बीजेपी डरी हुई है इसलिए एक तरफा कार्यवाही करवा रही हैं। जबकि बीजेपी नेता हरीश खुराना का कहना है कि आप पार्टी यदि पोस्टर लगा रही है और पीएम मोदीजी को गाली दे रही है तो वह उसपर अपनी पार्टी का नाम और प्रिंटिंग प्रेस का उल्लेख क्यों नहीं कर रही उन्होंने कहा एक तो चोरी इसपर सीनाजोरी और जब एफआईआर होती है तो चिल्लाते है।

बताया जाता है आप ने इस तरह के 50 हजार पोस्टर छपवाएं है और अभी 2 हजार पोस्टर लगा दिए गए थे और 2 हजार वेन में रखकर लगने जा रहे थे जिन्हे पुलिस ने जब्त कर लिया। जबकि जिन 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उन सभी को जमानत मिल गई हैं।

read more
दिल्लीदेश

दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके, 6.6 तीव्रता का था भूकंप,दहशत में लोग घर से भागे बाहर

नई दिल्ली/ भारत के नई दिल्ली एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई शहरों में आज रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.65 थी। इस भूकंप के जब झटके लोगों ने महसूस किए तो वे दहशत में आ गए और घबराहट में घर से बाहर खुले मैदान में इकट्ठा हो गए। बताया जाता है इस भूकंप का एपिक सेंटर अफगानिस्तान का हिंदूकुश था।

उत्तर भारत के नई दिल्ली एनसीआर सहित जम्मू कश्मीर श्रीनगर हिमाचल यूपी गाजियाबाद पंजाब के लुधियाना अंबाला हरियाणा राजस्थान के कुछ शहरों में इस भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जबकि दिल्ली के शकरपुर इलाके के मेट्रो पिलर 51 के पास स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग झुक गई हैं भारत के अलावा कजाकिस्तान पाकिस्तान और चीन में भी भूकंप के आने की खबर है नेशनल सेंटर ऑफ़ सीस्मोलॉजी ने भूकंप आने की पुष्टि की है जबकि इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.65 की रही जो काफी अधिक गंभीर बात हैं।

भारत में भूकंप के झटके मंगलवार की रात करीब 10.15 बजे महसूस किए गए जब घर में सभी परिवार के साथ थे और कुछ खाना खा रहे थे कुछ टीवी देख रहे थे तो कई लोग सोने की तैयारी में थे अचानक आए भूचाल को पहले लोग समझ नही पाए लेकिन जब उनसे बंद पंखे और छत पर लगे झाड़ और उनके बल्ब जोर जोर से हिलने लगे और इस दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस हुए तो हड़कंप मच गया और अफरा तफरी में बच्चों को लेकर लोग घर के बाहर आ गए खास बात थी कि अमूमन यह झटके 10 से 15 सेकेंड रहते थे लेकिन आज यह भू कंपन करीब 40 से 45 सेकेंड तक रहा जो अधिकतम कहा जा सकता हैं।

read more
चंडीगढ़देशपंजाब

4 दिन बाद भी अमृतपाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर, हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, CCTV फुटेज में भेष बदलकर मोटर साइकिल से फरार होता दिखा अमृतपाल

चंडीगढ़, जालंधर / खालिस्तान समर्थक और इसके नाम से लोगों को बरगलाकर देश के खिलाफ एकजुट करने वाला अमृतपाल सिंह 4 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जबकि पूरी पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया हैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कहते हे पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध के साथ उसके चाचा, फायनेंसर और ड्राईवर सहित 116 खालिस्तानी समर्थक और सहयोगियों को गिरफ्तार किया है साथ ही उसके संगठन “वारिश पंजाब द” के नशा मुक्ति केंद्रों से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया हैं। पुलिस के मुताबिक उसकी घेराबंदी के लिए बॉर्डर्स पर पुलिस के साथ बीएसएफ को तैनात किया गया है।

पुलिस का दावा है कि अमृतपाल प्राईवेट आर्मी, आनंदपुर खालसा फोर्स (एकेएफ) भी बना रहा था अमृतपाल सिंह की संस्था “बारिश पंजाब दे” के नशा मुक्ति केंद्रों पर रेड में 12 बोर की राइफले अन्य हथियारों सहित कारतूस बरामद किए है जब्त किए हथियारों पर एकेएफ का निशान बना था हाल में उसने दिल्ली से 33 बुलेट प्रूफ जोकेट भी खरीदी थी पुलिस का कहना है उसके इरादे नेक नहीं थे,चंडीगढ़ के डीसी विनयप्रताप सिंह के मुताबिक पंजाब में हाई अलर्ट के साथ शहर में धारा 144 लगा दी गई है साथ ही इंटरनेट और एमएसएस बंद है और धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है उन्होंने बताया चंडीगढ़ मोहाली सहित 9 सीमाओं पर पुलिस के साथ बीएसएफ की टुकड़ी भी तैनात की गई है उनके के मुताबिक पुलिस ने अमृतलाल के कथित सलाहकार और फायनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया साथ ही अमृतपाल के चाचा और ड्राइवर की भी गिरफ्तारी हो चुकी है इस तरह अभी तक पुलिस ने 116 खालिस्तानी समर्थक और अमृतपाल के सहयोगियों को गिरफ्तार लिया है। पुलिस ने अमृतापाल सिंह पर अभी तक एनएसए सहित 4 एफआईआर दर्ज की है। साथ ही उसके 4 खास साथियों को पुलिस ने असम की डिब्रूगढ़ की जेल भेजा है।

बताया जाता है अमृतपाल सिंह अब पुलिस बचकर से भागता फिर रहा है जालंधर से वह पहले मर्सडीज कार से भागकर शाहकोट पहुंचता है और वहां से गाड़ी बदलकर ब्रेजा कार में सबार होकर एक अंदरूनी गांव के अंदर के रास्ते पर पहुंचता है इस दौरान कार में यह पीछे बैठता है और उसके साथ उसके चाचा सहित 3 अन्य लोग भी थे ब्रेजा कार में कपड़े बदलता है धार्मिक चोला उतार कर डार्क पेंट शर्ट पहनता है नीली पगड़ी उतार कर गुलाबी रंग की पगड़ी पहनता है और अपनी लंबी दाढ़ी को भी चेहरे पर चिपका कर छोटी कर लेता है साथ ही शरीर एक डार्क शॉल से ढक लेता है जिससे पुलिस उसे इस बदली हुई हुलिया में पहचान नहीं पाएं जिस ब्रेजा कार से यह गांव पहुंचा वहां उसके चार सहयोगी बुलेट और लोकूना मोटरसाइकिल लिए मिले और वह कार से उतारकर एक मोटरसाइकिल पर बिठाकर गांव की लिंक रोड से भगा ले गए एक मोटर साइकिल पर तीन दूसरी पर एक साथी के साथ अमृतपाल चश्मा लगाकर बैठकर फरार होते देखा गया। नेशनल चैनल एनडीटीवी को यह सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे है जो तस्वीर सामने आई है वह शनिवार 18 मार्च की बताई जाती है जिसमें अमृतापाल सिंह एक के बाद एक गाड़ियां बदलता हुआ मोटर साइकिल से फरार हो गया।

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में अमृतापाल केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने पंजाब पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है अदालत ने कहा कि 80 हजार पुलिस कर्मी होने के बावजूद अमृतापाल सिंह वह कैसे फरार हो गया और उसे पुलिस की कहानी पर भरोसा नहीं है क्योंकि इतनी ज्यादा पुलिस बल होते हुए वह कैसे भाग गया।

पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 5 खास और भरोसेमंद लोगों पर एनएसए लगाया है इनमें उसका फायनेंसर दलजीत सिंह, चाचा हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, भगवंत सिंह और पीएम बजोक शामिल हैं।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल केस में अब NIA की एंट्री हो गई हैं उसके पास इसके खास और खालिस्तानी समर्थकों की पूरी लिस्ट है जिनकी जांच एनआईए की 8 टीमें कर रही है जो इसका ISI लिंक और उनसे रिश्ते का भी पता चला रही है एनआईए ने 458 करीबियों की अभी तक पहचान की है और उन्हे A,B,C तीन केटेगिरी में बांटा है A केटेगिरी में 142 लोग है B केटेगिरी में 231 लोग है जबकि बाकी 85 लोग C केटेगिरी में शामिल है।

NIA टीम की लगातार छापेमारी चल रही है जो फिलहाल पंजाब के अमृतसर तरन तारन, जालंधर और गुरूदासपुर में रेड मार रही है साथ ही एनआईए विदेशी फंडिंग की भी जांच कर रही है और यूनाइटेड स्टेट इंग्लैंड जर्मनी आस्ट्रेलिया इटली सहित अन्य देशों से आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) के संबंध और उसको दी फंडिंग का पता लगा रही है। इसके अलावा उन फायनेंस कंपनियों की पहचान एनआईए कर रही है जिससे इसको करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है साथ ही 2 हवाला कारोबारियों का भी पता चला है साथ ही इसके संगठन से जुड़े समर्थकों की 9 राज्यों में खोजबीन की जा रही है इसके लिए एनआईए की 28 टीमें कार्यरत हैं।

read more
दिल्लीदेश

राहुल गांधी का मोदी और बीजेपी पर हमला साथ ही लोकसभा में नोटिस देकर संसद में बोलने का मांगा समय

Rahul Gandhi - Bharat Jodo Yatra PC

नई दिल्ली/ कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बीजेपी आरएसएस और मोदी सरकार पर खुलकर निशाना साधा है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के एक नागरिक है सम्पूर्ण भारत नही है। जबकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज लोकसभा में नोटिस दिया और स्पीकर से संसद में बोलने की मांग की है।

एक तरफ लंदन में दिए बयान को लेकर भाजपा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरने में लगी है दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में महिला उत्पीडन की बात कहने के बाद दिल्ली पुलिस जानकारी लेने उनके बंगले पर जा पहुंची जिससे कांग्रेस में भारी गुस्सा है इस बीच राहुल गांधी ने कहा है कि बीजेपी आरएसएस और पीएम नरेंद्र मोदी खुद को सम्पूर्ण भारत मानते है जबकि वह भूल जाते है भारत 140 करोड़ देशवासियों का देश है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के एक नागरिक है सम्पूर्ण भारत नही है उनपर हमला भारत पर हमला करना नही है उन्होंने कहा मैं बीजेपी आरएसएस या पुलिस से डरता नहीं हूं मुझपर कितने केस है उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता मैं फिर भी सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा उन्होंने यह भी कहा कि झूठ बोलने वाले कभी भी ईमानदार लोगों को समझ नही पायेंगे।

read more
दिल्लीदेश

किसान एमएसपी पर कानून और अन्य मांगों को लेकर फिर सड़कों पर उतरे, की महापंचायत कृषिमंत्री से हुई मुलाकात

Farmers Strike

नई दिल्ली/ सयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में आज साथ देश के प्रमुख किसान संगठनों ने आज दिल्ली में किसान पंचायत की, जिसमें देश से हजारों किसान और किसान नेता मोजूद रहे। किसानों की मांग में एमएसपी को कानूनी दर्जा देने के साथ 5 प्रमुख मांगे शामिल है। किसान नेताओं ने काफी समय बीतने के वावजूद किसानों की मांगों को पूरा नहीं करने पर केंद्रीय सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया साथ ही पंचायत में 30 मार्च को बैठक कर आगे की रणनीति बनाने का निर्णय लिया गया। जबकि 15 सदस्यीय एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर चर्चा की और उन्हें एक ज्ञापन सौपा।

जैसा कि किसानों की प्रमुख मांगो में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी दर्जा,किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवार को मुआवजा, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामले वापस लें, केंद्रीय मंत्री अजय सिंह टेनी को पद से हटाया जाएं,विद्युत संशोधन बिल की वापसी सहित अन्य मांगे शामिल है। जैसा कि केंद्रीय सरकार के कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए किसानों ने नवंबर 2020 से आंदोलन शुरू किया था और एक साल तक सड़कों पर किसानों के यह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहा और इस आंदोलन में देश के लाखों किसानों ने हिस्सा लिया और तमाम मुसीबतों और संघर्ष के साथ सर्दी बारिश और गर्मी में भी सड़कों पर डटे रहे आखिर केंद्रीय सरकार झुकी और उसने 19 नवंबर को इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया साथ ही किसान नेताओं को जल्द किसानों की मांगो और उनके हित में शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया तब किसानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था बाद में सरकार ने 18 जुलाई एक कमेटी का गठन किया जिसका अध्यक्ष केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल को बनाया लेकिन भारतीय किसान मोर्चा का कोई भी किसान नेता इस कमेटी में शामिल नहीं हुआ कारण था जिन संजय अग्रवाल को कमेटी का अध्यक्ष बनाया उन्होंने ने ही नए किसान कानूनों का ड्राफ्ट बनाया था।

एक तरफ सयुक्त किसान मोर्चा किसान महापंचायत कर रहा था इस बीच किसान संगठनों के 15 किसान नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर से मुलाकात की और एक ज्ञापन उन्हें सौंपा जिसमें एमएसपी को।कानूनी दर्जा देने के साथ अन्य मांगे शामिल थी श्री तोमर और किसान नेताओं के बीच काफी समय तक सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस अवसर पर कहा कि मैं किसानों के हित में हमेशा उपलब्ध हूं किसान कभी भी मेरे पास आकर मुलाकात कर चर्चा कर सकते हैं। एसकेएम के इस प्रतिनिधिमंडल में मोर्चा में शामिल किसान एवं मजदूर नेता प्रेमसिंह गहलावत डॉक्टर सुनीलम, बी बैंकटरमैया सुरेश काठ युद्धवीर सिंह हन्नान मुल्लाह बूटासिंह बुर्जगिल सत्यवान अमर प्रमुख रूप से शामिल थे।

किसान नेता राकेश टिकैत का आरोप है कि केंद्र सरकार ने हमें आश्वासन दिया था लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी हमारी मांगों को लेकर आज तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया इसलिए किसान फिर से सड़कों पर उतरा है उन्होंने बताया कि आगामी 30 मार्च को एसकेएम की बैठक में आगामी रणनीति बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा जो किसान देश की विकास दर में साढ़े तीन फीसदी की भागीदारी रखता है आज वह अपने हितों के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है। किसान नेता युद्धवीर सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार उलटा किसानों के हितों पर कुठाराघात कर रही है उसने हाल में 2 लाख टन गेंहू बाजार में रिलीज कर दिया जब कि अप्रैल में किसानों की गैंहू की फसल बाजार में आने वाली है उन्होंने कहा जब सरसों की फसल तैयार हुई तो सरकार ने पाम ऑयल का आयात कर लिया उन्होंने कहा कि हो सकता हैं मंहगाई कम करने या जरूरतमंद जनता के हित में सरकार का यह निर्णय हो लेकिन जब किसानों की फसल बाजार में आने वाली होती है उससे ठीक पहले यह निर्णय क्या न्यायसंगत है क्योंकि इस आवक से बाजार में किसानों की फसल की कीमत कम होना तय हैं।

read more
खेलदेश

पहला ओडीआई,भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया राहुल जडेजा ने दिलाई जीत, भारत एक शून्य से आगे

Hardik Pandya

मुंबई / भारत ने आज हुए पहले एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। कम स्कोर के मैच में एक समय भारत 83 रन पर 5 विकेट को चुका था लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जड़ेजा के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 108 रन की पार्टनरशिप ने बाजी भारत के हक में कर दी। प्लेयर ऑफ द मैच केएल राहुल (नाबाद 75 रन) रहे। इस तरह भारत इस वन डे सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 188 रन बनाएं 5 रन के स्कोर पर उनका पहला विकेट गिरा जब मोहम्मद सिराज ने मैथ्यू हेड को बोल्ड किया इसके बाद मिचेल मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच 72 रन की पार्टनरशिप हुई जो रविंद्र जडेजा ने स्मिथ को 22 रन पर विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच कराकर तोड़ी मार्क्स लबूशेन 15 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने आउट किया इसके बाद मोहम्मद शमी ने पहले इंग्लिश (26 रन ) और उसके बाद ग्रीन को आउट किया ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 81 रन ओपनर मिचेल मार्श ने बनाएं जो रविंद्र जड़ेजा का शिकार बने। भारत के मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा ने 2 कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के एक एक बल्लेबाज को आउट किया। आस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 35.4 ओवर में आउट हो गए।

भारत की शुरूआत काफी खराब रही इशांत किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे लेकिन मार्क्स स्टॉयनिश के पहले ओवर में इशांत किशन लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए 5 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा।इसके बाद मिचेल स्टार्क की घातक गैंदबाजी के सामने पहले विराट कोहली (4 रन ) और उसके बाद अगली बॉल पर सूर्यकुमार यादव शून्य के स्कोर पर आउट हो गए और भारत संकट में आ गया केवल 16 रन पर उसके तीन दिग्गज बल्लेबाज आउट हो गए थे। इसके बाद भी हालत सुधरी नहीं स्टार्क का अगला शिकार धीरे धीरे अपनी पारी बड़ा रहे गिल (20 रन )बने और भारत 39 रन पर चार विकेट गंवा चुका था। इसके बाद केएल राहुल का साथ देने कप्तान हार्दिक पांड्या आए लेकिन जब भारत का स्कोर 83 रन था तो हार्दिक 25 रन के स्कोर पर स्टोयनिश का शिकार बन गए और भारत की हालत फिर से चिंताजनक हो गई लेकिन उसके बाद राहुल का साथ रविंद्र जडेजा ने बखूबी दिया दोनों ने कोई भी शॉट गलत नहीं खेला और एक और दो रन लेकर सावधानी से धीरे धीरे भारत की पारी को आगे बढ़ाते रहे चूकि जीत के लिए रन भी कम थे इसलिए इस बीच उन्होंने बाहर जाती गेंदों को छोड़ा या काफी सावधानी से खेला और 40 वे ओवर (39.5 ओवर) की पांचवी बॉल पर जडेजा ने चौका जड़कर जीत दिला दी भारत ने 5 विकेट पर 191 बनाएं जिसमें राहुल ने नाबाद 75 रन (91 बॉल) और रविंद्र जडेजा ने नाबाद रहते हुए 45 रन (69 बॉल) की पारी खेली और भारत को अपने दम पर 5 विकेट से जीत दिलाई। दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 108 रन की पार्टनर शिप हुई जिसने जीत की इबारत लिखी।

आस्ट्रेलिया के तेज गैंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट और स्टॉयनिस ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि प्लेयर ऑफ़ द मैच केएल राहुल और गेम चेंजर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी रहे। दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापटनम में होगा।

read more
error: Content is protected !!