close

दिल्ली

दिल्लीदेशपटनाबिहार

महागठबंधन में खींचतान, राहुल-तेजस्वी की मुलाकात नही, कांग्रेस के ज्यादा सीट मांगने से आरजेडी दबाव में, लालू ने दिए तेजस्वी ने वापस लिए सिंबल

Rahul Gandhi and Tejaswi Yadav

पटना, नई दिल्ली/ एक तरफ NDA में सब कुछ ठीक नहीं है वही महागठबंधन भी इससे अछूता नहीं है वहां आरजेडी और कांग्रेस में सीट बंटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है जबकि पहले चरण के नामांकन के लिए 3 – 4 दिन बचे है कांग्रेस जितनी सीट मांग रही है जेडीयू उतनी देने को राजी नहीं है इससे पैच फंस गया है।

सोमवार को तेजस्वी यादव कोर्ट केस के सिलसिले में दिल्ली गए थे इस दौरान उनकी मुलाकात राहुल गांधी से तो नहीं हुई लेकिन वह कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और अजय माकन से जरूर मिले और चर्चा के दौरान उन्होंने अधिकतम 52 सीट का ऑफर कांग्रेस को दिया लेकिन कांग्रेस इस पर नहीं मानी और वेणुगोपाल ने कहा कम से कम 65 सीट कांग्रेस को मिलती है तो बात बन सकती है। इस तरह आपसी सहमति नहीं बनने के बाद तेजस्वी यादव पटना लौट आए।

इधर पटना में सोमवार को ही लालूप्रसाद यादव अपने विश्वसनीय चार पांच नेताओं को पार्टी के टिकट के सिंबल बांट दिए जिनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर देखी गई लेकिन जब पटना लौटने पर तेजस्वी को यह हस्त ओटा चली तो उन्होंने सिंबल वापस बुला लिए। जिससे अजीब स्थित पैदा हो गई।

2020 के विधासभा चुनाव में महागठबंधन में शामिल कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और उसने सिर्फ 19 सीटों पर जीत हासिल की उस समय आरजेडी के कुछ नेताओं ने कहा था कि यदि कांग्रेस अच्छा परफॉर्मेंस दिखाती तो महागठबंधन सत्ता में होता और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन जाते। लगता है आरजेडी को डर है कि इस बार भी कांग्रेस का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा तो फिर बिहार में गठबंधन की सरकार न बन सके इसी संशय के चलते वह कांग्रेस को 50 के आसपास सीटें देना चाहती है जबकि कांग्रेस का सोच है कि एसआईआर को लेकर बिहार में विगत दिनों हुई राहुल गांधी की वोट चोरी यात्रा और उसमें उमड़े जनसमूह से बिहार में उसके समर्थन में लहर बनी है खासकर युवा वोटर उसकी तरफ आकर्षित हुए है। इस नए समीकरण से इस चुनाव में उसके अच्छे चांस है यही बजह है वह भी कम सीट पर राजी नहीं है और अड़ी हुई है।

इधर सूत्रों से खबर यह भी आ रही है कि सीट शेयरिंग का बीच का रास्ता मिल गया है और 61 सीट के साथ जेडीयू कांग्रेस में सहमति बन गई है। जिसका औपचारिक ऐलान कल हो सकता है।

read more
दिल्लीदेश

बिहार चुनाव: नीतीश सीट शेयरिंग से नाराज, पीसी कैंसिल, NDA में फिर से मशक्कत शुरू

Nitish Kumar

नई दिल्ली, पटना/ NDA में लगता है सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है सोमवार को चुनाव और सीट शेयरिंग पर होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस अचानक कैंसिल कर दी गई बताया जाता है जेडीयू को 101 सीट देने के फॉर्मूले से नीतीश कुमार नाराज बताए जाते है इसी को लेकर एनडीए में फिर से मनन चिंतन मनन शुरू हो गया है।

बताया जाता है बिहार चुनाव में सीट शेयरिंग के अंतिम फैसले के लिए जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपने प्रतिनिधि बतौर संजय झा और ललन सिंह को भेजा था और उनके दल के लिए कमोबेश 105 सीट देने की समझाइश दी थी दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई मीटिंग में ललन सिंह और संजय झा जेडीयू को 101 सीट देने पर सहमत हो गए वही चिराग पासवान की एलजेपी (आर) को 29 सीट दी गई जबकि उसमें कुछ सीट ऐसी थी जो जेडीयू के कोटे की थी ललन सिंह और संजय झा जब पटना आए और नीतीश कुमार से मिले तो बताया जाता है नीतीश कुमार ने इस फैसले पर अपनी नाराजी प्रकट की चूंकि पहले जेडीयू को हमेशा बीजेपी से ज्यादा सीटें मिलती रही और वह बिहार चुनाव में बड़े भाई की भूमिका में उतरी जबकि इस बार बीजेपी (101 सीट) ने उसे अपने कद के बराबर खड़ा कर दिया उससे भी बड़ी बात बीजेपी ने चिराग पासवान को कुछ ऐसी सीटें भी दे दी जिसपर जेडीयू का हक था और जिसपर पहले से जेडीयू के कैंडीडेट खड़े होते रहे और चुनाव जीतने रहे है सूत्र बताते है कुल मिलाकर यही सब नीतीश कुमार की नाराजी का बड़ा कारण रहा।

इधर NDA में शामिल जीतनराम मांझी की पार्टी हम को 6 सीट दी गई है वह ऊपर से कुछ नहीं कह रहे लेकिन अंदर से बैचेन जरूर नजर आ रहे हो उन्होंने कहा हमें 6 सीट मिली है शिरोधार्य है लेकिन हमारा महत्व कम करके आंका गया है हो सकता है इसका खामियाजा NDA को भुगतना पड़े।

इधर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ NDA में शामिल भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर बिहार में उनके दल को कोई सीट न दिए जाने से नाराज बताए जाते है राजभर ने कहा है कि हमारे साथ प्रेमचंद प्रजापति सहित कुछ अन्य पार्टियां मोर्चा गठित कर रही है हमने 52 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए है कुछ सीटों के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी दाखिल कर दिया है बिहार में हमारा मोर्चा कुल 153 सीटों पर चुनाव लड़ेगा।

जानकारी मिली है कि सोमवार बिहार चुनाव की।लेकर NDA की होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस टाल दी गई और बीजेपी अध्यक्ष के यहां NDA नेताओं की बैठक चलती रही जिसमें सीट शेयरिंग पर फिर से विचार विमर्श हुआ, मालूम हुआ है कि मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के सीट बंटवारे पर फायनल लिस्ट जारी हो सकती है।

read more
दिल्लीदेश

राहुल गांधी का सिस्टम हाईजैक कर वोटर डिलीट करने का दावा, जिनके नाम काटे प्रजेंटेशन के दौरान उन्हें स्टेज पर बुलाया

Rahul Gandhi at Rally

नई दिल्ली/ नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया है उन्होंने कहा प्रॉसेज हाईजैक कर नाम काट दिए गए उन्होंने कहा अलंद मामले की जांच कर रही कर्नाटक CID ने 18 चिट्ठी चुनाव आयोग को लिखी और उनसे कुछ दस्तावेज मांगे लेकिन उसने कोई जबाव नहीं दिया। राहुल गांधी ने अपने प्रजेंटेशन के दौरान उन लोगों को भी मंच पर बुलाया जिनके नाम कट गए थे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को वोट चोरी पर दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की इससे पहले 7 अप्रैल को मीडिया से इस बारे में चर्चा की थी। 31 मिनट के प्रेजेंटेशन में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए उन्होंने सबूत दिखाने का दावा किया। उन्होंने कहा यह हाइड्रोजन बम नहीं है हाइड्रोजन बम आने वाला है राहुल गांधी ने कहा चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डीलिट कर रहा है। जिनके नाम कट रहे है उन्हें मालूम ही नहीं है बड़े ही सुनियोजित तरीके से वोट चोरी की जा रही है। उन्होंने कहा कर्नाटक की आलंद एसेंबली में हमारे कांग्रेस समर्थकों के वोट काटे गए वही एप्लीकेंट पहले नंबर के वोटर को ही बनाया गया कई सॉफ्टवेयर है जिनसे मोबाइल के जरिए वोट हटाए गए राहुल गांधी ने कहा कि जब एक बीएलओ के रिश्तेदार का वोट कटा तो यह गोरखधंधा सामने आया।

उन्होंने बताया जब बीएलओ ने जांच की तो पता चला उनके पड़ोसी के मोबाइल नंबर से यह डिलीटेशन किया गया है लेकिन पूछने पर उन्होंने बताया यह उसने नहीं किया उसे नहीं मालूम कैसे हुआ, उन्होंने 63 साल की एक महिला का वीडियो दिखाते हुए कहा ये गोंदा बाई है इनके नाम से 12 डीलिट एप्लीकेशन लगाई और कितने ही वोट डिलीट कर दिए गए लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं है उन्होंने बताया सूर्य कांत जी ने 12 वोटर हटाए जब हमने उनसे पूछा तो इन्होंने मना कर दिया कि मैने नहीं हटाए, नागराज जी सुबह 4 बजे उठे और 36 सेकेंड में डिलीटेशन की 2 एप्लीकेशन भर कर जमा भी कर दी इतनी बड़ी एप्लीकेशन इन्होंने सिर्फ 36 सेकेंड में भर दी यह कैसे संभव है। वोटरों के नाम हटाए और फिर सो गए, बबीता जी का नाम हटाया गया इस तरह वोटरों को हटाने और जोड़ने का यह काम पिछले 10 साल से चल रहा है। उन्होंने सूर्यकांत नागराज और बबीता की प्रेस के सामने स्टेज पर बुलाया।

मेरा प्रतिपक्ष ने कहा वोटरों को डिलीट करने का एक समझा सोचा प्लान चल रहा है एक ऑपरेशन चल रहा है सेंट्रलाइज तरीके से साफ़वेयर के जरिए जो कॉल सेंटर से ऑपरेट हो रहा है। राहुल गांधी ने कहा आलंद के कांग्रेस कैंडिडेट ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की पुलिस को मामला सौंपा गया CID जांच कर रही है लेकिन CID ने चुनाव को मांगे गए दस्तावेज नहीं दिए उन्होंने 18 रिमाइंड दिए लेकिन चुनाव आयोग खामोश है। हम चाहते है चुनाव आयोग आवेदनों के साथ डिजिटेशन IP उपलब्ध कराए डेस्टीनेशन पोस्ट का डिटेल दे किस ने डिलीटेशन किया उसका ओटीपी दे जिससे पता चले की यह पूरा ऑपरेशन कहा से चल रहा है और इसके पीछे कौन है। रसाल गांधी ने कहा लेकिन चुनाव आयोग ने यह दस्तावेज कर्नाटक CID को उपलब्ध नहीं कराए। उन्होंने बताया कि जो मोबाइल नंबर इस धांधली में उपयोग किए गए है वह कर्नाटक के नहीं है। उन्होंने कहा इस तरह आलंद में 6018 वोट डिलीट कर दिया गया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भारत के चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे है जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया उन्होंने यह फिर कहा कि महाराष्ट्र हरियाणा और यूपी में भी यही हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा ज्ञानेश कुमार वोट चोरी को संरक्षण देना बंद करें।

read more
दिल्लीदेश

सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति, 300 के मुकाबले 452 वोट मिले,15 वोट अमान्य, क्रॉस वोटिंग हुई

CP Radhakrishnan

नई दिल्ली/ भारत के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन होंगे आज हुए चुनाव में उन्हें कुल 767 मतों में से 452 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी इंडिया एलायंस के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में 15 सदस्यों के वोट अमान्य हो गए जबकि क्रॉस वोटिंग भी हुई।

NDA गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन को अपना प्रत्याशी बनाया था जबकि इंडिया एलायंस ने पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। जगदीप धनकड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हुआ था।

आज हुए चुनाव में लोकसभा राज्यसभा सहित मनोनीत 767 सदस्यों ने भाग लिया था चुनाव के बाद हुई मतगणना में सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि NDA के पास कुल 427 सांसद थे जबकि इंडिया एलायंस के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले खास बात है कि इस गठबंधन के सांसदों की संख्या 319 थी जबकि 15 वोट निरस्त हो गए। इस तरह इस वोटिंग में 15 वोट अमान्य हुए वही क्रॉस वोटिंग भी हुई समझा जा सकता है यह क्रॉस वोटिंग NDA के पक्ष में रही।

खास बात यह है कि देश की तीन पार्टियों ने विभिन्न कारणों से उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन में हिस्सा नहीं लिया। जिसमें बीजू जनता दल (BJD, 7 सांसद), बीआरएस ( 4 सांसद) और अकाली दल (1 सांसद) शामिल है।

read more
दिल्लीदेश

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हमला, हुई घायल, आरोपी पुलिस हिरासत में

Rekha Gupta NewDelhi CM

नई दिल्ली/ दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर उनके सरकारी आवास में जनसुनवाई के दौरान हमला हो गया। हमले के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ कर उसकी पिटाई लगा दी। बाद में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

बुधवार को सुबह मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने सिविल लाइन स्थित निवास पर जनसुनवाई कर रही थी और अपनी समस्याओं को लेकर आए लोगों से मिल रही थी इसी बीच अचानक भीड़ में शामिल एक युवक ने मुख्यमंत्री पर हमला बोल दिया वह पीछे हटी तो उनका सिर टेबल से टकरा गया और वह घायल हो गई इस बीच वहां मौजूद कर्मचारी और अन्य लोगों ने इस युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई लगा दी बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला कायम कर लिया है पुलिस की आईबी सेल आरोपी से पूछताछ कर रही है।बताया जाता है आरोपी का नाम राजेश भाई खिमजी है जो मूल रूप से गुजरात के राजकोट का रहने वाला है।

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा ने बताया कि आरोपी राजेश भाई खिमजी के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 109(1)/132/221 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को पुलिस ने हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच की जारी है।

इधर राजकोट पुलिस की पूछताछ में आरोपी की मां भानु बेन ने बताया कि उसका बेटा आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली पहुंचा था। मां ने बताया कि शख्स मानसिक रूप से बीमार है वह इससे पहले भी दिल्ली की यात्रा कर चुका है। मां ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता था कि वह दिल्ली सीएम के वहां जाएगा।आरोपी की मां ने कहा कि उसका बेटा किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा नहीं है। उसने साफ किया कि बेटा राजेश खिमजी पशु प्रेमी है और डॉग से जुड़े मुद्दों को लेकर काफी दुखी था। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। राजकोट पुलिस आरोपी की मां को भी पूछताछ के लिए ले गई है।

read more
दिल्लीदेश

विपक्ष ने पूर्व जस्टिस बी सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का बनाया प्रत्याशी, 9 सितंबर को होगा चुनाव

B Sudharshan Reddy

नई दिल्ली/ विपक्ष या इंडिया ब्लॉक ने उपराष्ट्रपति पद के लिए बी. सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है श्री रेड्डी पूर्व में सुप्रीम कोर्ट के जज रह चुके है। श्री रेड्डी का मुकाबला एनडीए के प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन से होगा। सुदर्शन रेड्डी के नाम की घोषणा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष की बैठक के बाद मंगलवार को की। उपराष्ट्रपति के लिए 9 सितंबर को चुनाव होना है।

विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को हुआ आपने BA, LLB की डिग्री हासिल की,27 दिसंबर 1971 को पंजीयन के बाद आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में उन्होंने वकालत शुरू की, 1988 – 90 के बीच वह आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में गवर्नमेंट प्लीडर रहे, 1990 में 6 माह के लिए आपने केंद्र सरकार में एडीशनल स्टैंडिंग काउंसिल के रूप में कार्य किया। 2 मई 1995 में श्री रेड्डी को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का स्थाई न्यायाधीश नियुक्त किया गया इसके उपरांत 5 दिसंबर 2005 में उन्हें गुवाहाटी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया और 12 जनवरी 2007 को उन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) का न्यायाधीश नियुक्त किया गया श्री रेड्डी 8 जुलाई 2011 को रिटायर्ड हुए। उनका न्यायिक जीवन निष्पक्षता, संवैधानिक मूल्यों और कानूनी सेवा के प्रति समर्पित रहा।

21 अगस्त को देश के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल किए जायेंगे और 9 सितंबर को चुनाव होगा। फिलहाल लोकसभा में एनडीए पर 293 और राज्यसभा में 134 सांसद है इस तरह एनडीए घटक दल पर कुल सांसदों को संख्या 427 है जबकि विपक्ष या इंडिया ब्लॉक के लोकसभा में 249 और राज्यसभा में 106 सांसद है और इनके पास कुल 355 सांसद संख्या है। लोकसभा और राज्यसभा में मिलाकर कुल 782 सांसद है इस तरह जीतने के लिए 392 सांसदों का बहुमत चाहिए सीधा सीधा देखा जाए तो NDA के प्रत्याशी की जीत पक्की है लेकिन यह राजनीति है यदि NDA सरकार में शामिल TDP सहित अन्य घटक दल यदि दूसरी तरफ झुक गए तो परिणाम कुछ भी हो सकता है।

read more
दिल्लीदेश

EC के पास हमारे सवालों का जवाब नहीं, जिम्मेदारी से भागा आयोग, बीजेपी के प्रवक्ता बने ज्ञानेश कुमार – इंडिया ब्लॉक

Mahua Moitra at India Alliance PC

नई दिल्ली/ चुनाव आयोग के आयुक्त ज्ञानेश कुमार की रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने आज चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग हमारे सवालों का जवाब देने की बजाय अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है हमें आयुक्त ज्ञानेश कुमार के रूप में बीजेपी का एक और नया प्रवक्ता मिल गया है। विपक्ष के नेताओं के आरोप लगाया कि चुनाव आयुक्त झूठ बोल रहे है कि कोई शिकायती एफिडेविट नहीं मिला सपा ने 18 हजार शिकायती हलफ़नामे चुनाव आयोग को दिए लेकिन आज तक किसी पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

कॉस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित विपक्ष की सांझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा चुनाव आयोग हमारे सवालों का कोई जबाव नहीं दे रहा बल्कि बचकर भाग रहा है जबकि सुप्रीम कोर्ट में हमने चुनाव आयोग की कमजोरियों बताई थी कोर्ट ने चुनाव आयोग की कार्यविधि पर सवाल उठाए है और उसे निर्देशित भी किया। उन्होंने कहा कल हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने उल्टा विपक्ष के राजनीतिक दलों पर ही आरोप लगाए उनपर हमला किया। हमारे सबाल थे बिहार में SIR इतनी जल्दबाजी और हड़बड़ी में क्यों कर रहे है जबकि चुनाव में केवल 3 माह रह गए है उन्होंने विपक्ष से कोई बात नहीं की,उसे विश्वास में नहीं लिया,हमारे नेता राहुल गांधी ने पूछा था महाराष्ट्र में इतने कम समय में एकाएक इतने ज्यादा वोटर कैसे बढ़ गए, 45 दिन में चुनाव का डेटा हटाने की क्या जरूरत आ पड़ी, महादेवपुरा कोस्टेंसी में 1 लाख वोटर कहा से आ गए आप वोटर दस्तावेज में आधार कार्ड के खिलाफ क्यों थे? चुनाव आयुक्त ने कुछ नहीं बताया उलटा वह विपक्ष को डराते दिखे गोगोई ने कहा समय हमेशा एकसा नहीं रहता। भविष्य आपके इन गलत कार्यों की गवाही जरूर देगा।

समाजवादी पार्टी के नेता सांसद राम गोपाल यादव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, 2022 के चुनाव में वोटर लिस्ट से गलत तरीके से काटे गए नामों को लेकर 18 हजार एफिडेविट चुनाव आयोग को दिए गए थे आयुक्त का यह कहना आजतक कोई शिकायती एफिडेविट नहीं मिला बिलकुल झूठ है इन 18 हजार शिकायती एफिडेविट पर आजतक कार्यवाही तो दूर चुनाव आयोग ने उसका कोई जबाव देना भी जरूरी नहीं समझा, सपा नेता ने कहा इतना ही नहीं यूपी में जब चुनाव हुए तो इससे पहले बीएलओ ही बदल दिए गए जो पहले सूची बनी थी उसकी दूसरी सूची में से चुन चुन कर यादवों और मुस्लिमों के नाम हटा दिए गए कुंदरकी में जाति के आधार पर बीएलओ बना दिया गए, मैनपुरी के उप चुनाव में सभी CO और SHO बदल दिए गए और सीएम की जातिवर्ग के लोगों को जिम्मेदारी दे दी गई हमने लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई लेकिन किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। कई जगह वोटरों को वोट नहीं डालने दिया गया पुलिस ने उन्हें धमकाया और जबरन लौटा दिया। EC का यह कहना कि कोई शिकायत नहीं मिली बिल्कुल गलत है उसने शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की।

TMC सांसद महुआ मोहित्रा ने चुनाव आयोग को घेरते हुए कहा कि EC ज्ञानेश कुमार की कार्यप्रणाली से आज चुनाव आयोग पर से विपक्ष का विश्वास उठ गया है चुनाव आयोग अपनी संवैधानिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में पूरी तरह से नाकामयाब रहा है एक तरह से चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर काम करता साफ दिखाई देता है और विपक्ष पर निशाना साध रहा है। जिससे सरकार और चुनाव आयोग अब देश के आमजन का भी भरोसा खो चुके है।

आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि चुनाव आयोग ने अपने ड्राफ्ट में जिन वोटरों को मृत घोषित कर दिया राहुल गांधी के साथ वह चाय पी रहे है वह क्या भूत थे सुप्रीम कोर्ट में भी उन्हें जिंदा दर्शाया गया लेकिन शर्म की बात है चुनाव आयोग को कोई फर्क नहीं पड़ा कल की पीसी में ज्ञानेश कुमार जी ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कोई जबाव नहीं दिया उल्टा EC मोदी जी की भाषा बोल रहे थे उन्होंने कहा हम कल अपने पुराने चुनाव आयुक्त को याद कर रहे थे वे तो नहीं मिले EC के रूप में हमें एक और बीजेपी का प्रवक्ता जरूर मिल गया। उन्होंने संविधान की कॉपी दिखाते हुए कहा हमारे पास संविधान की ताकत है हम हार नहीं मानने वाले EC की जिम्मेदारी है वह निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराए लेकिन वह कल किसी सवाल का क्लासिफिकेशन ही नहीं कर पाया।

read more
दिल्लीदेश

वोट चोरी कहना संविधान का अपमान, राहुल हलफनामा दे या देश से माफी मांगे, SIR पूरी पारदर्शिता से, कहा ECE ज्ञानेश कुमार ने

ECE Gyanesh Kumar

नई दिल्ली/ लंबे समय से विपक्ष के निशाने पर रहा चुनाव आयोग रविवार को सामने आया,प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में SIR पूरी पारदर्शिता से हो रही है वोट चोरी हो ही नहीं सकती विपक्ष भ्रम न फैलाएं। वोट चोरी कहना संविधान का अपमान है। यदि किसी के दो या अधिक वोटर कार्ड है तो कोई बात नहीं वह वोट तो एक ही जगह देगा। CEC ने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर उन्हें इंगित करते हुए कहा कि उन्हें 7 दिन में हलफनामा देना होगा अन्यथा वह देश से माफी मांगे।

मीडिया को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया वोट चोरी कहकर देश के 140 करोड़ मतदाताओं का अपमान किया जा रहा है वोट चोरी के सभी आरोप गलत है वोटर को अपराधी बताया जा रहा है। चुनाव आयोग की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है इसमें वोट चोरी का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा देश वासियों को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है हमारे सामने न पक्ष है न विपक्ष सभी समकक्ष है जबकि विपक्ष के नेता चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रखकर राजनीति कर रहे है लेकिन चुनाव आयोग ऐसे आरोपों से डरता नहीं है इस पर हम ग्रेडिड रिस्पॉन्स लैंगे।

CEC ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए है उस बारे में 7 दिन में हलफनामा पेश करना होगा अन्यथा वह देश से माफी मांगे यदि उन्होंने हलफनामा नहीं दिया तो समझा जायेगा कि आपके आरोप बेबुनियाद है उनके सामने अब कोई तीसरा विकल्प नहीं है।

ECE कहा कुछ लोग बिहार में SIR का गलत सूचना फैलाकर लोगो को भ्रमित कर रहे है सभी दलों को ड्राफ्ट सूची दी गई है दावे आपत्ति के लिए 15 दिन बकाया है उन्होंने कहा बिहार में 22 लाख मतदाता हाल में नहीं मरे बल्कि 20 साल के है पिछले सालों में इनका नाम नहीं काटा गया था। उन्होंने कहा कि चुनाव याचिकाएं 45 दिन में दायर की जाती है हमें आज तक शपथ पत्र के जरिए कोई शिकायत नहीं मिली है। जबकि वोट चोरी के आरोप लगाए जाते है यह संविधान का अपमान है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने एक सवाल पर कहा कि वोटर बनने के लिए मकान का होना जरूरी नहीं हैं वही जिसके वोटर कार्ड के पते पर जीरो लिखा है उन्हें फर्जी मतदाता कहना गलत है ये अधिकांश गरीब और बेघर मतदाता है एक व्यक्ति के दो या अधिक वोटर कार्ड पर उनका कहना था कि 2003 से पहले ऑन लाइन डेटा न होने से एक नाम कई जगह जिस जाता है यह कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि वोटर वोट तो एक ही जगह कर पाता है यदि दो जगह वोट देता है तो अपराध है उसके सबूत चाहिए। सबूत मांगा था नहीं मिला अब आयोग संशोधन कर सुधार कर रहा है। उन्होंने विपक्ष और राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह देश की मां बहन बेटियों की निजता का मखौल उड़ा रहे है और उन्हें सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित कर रहे है क्या उन्हें ऐसा करना चाहिए।

खास बात रही मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने पत्रकारों के कई सवालों का या तो जबाव ही नहीं दिया, दिया भी तो वह पत्रकारों को संतुष्ट नहीं कर पाए मीडिया को जिन सवालों का जवाब नहीं मिला उसमें यह कुछ सवाल शामिल थे जैसे – 2024 के लोकसभा चुनाव क्या फर्जी वोटर लिस्ट के आधार पर हुए थे? आपने और सत्ता पक्ष ने सफाई दी कि SIR बंगला देशी और घुसपैठियों को पकड़ने के लिए की जा रही है तो बताए बिहार में कितने घुसपैठियों और बंगला देशी पकड़े गए?, यदि बिहार में 65.64 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए तो नए मतदाता या नए कितने वोटर जुड़े?, आयुक्त महोदय यह बताए कि आपने बिहार की जो ड्राफ्ट सूची 7.24 करोड़ मतदाताओं की फाइनल की है उसमें कितने लोगों ने पूरे डॉक्यूमेंट जमा किए है।

read more
दिल्लीदेश

सीपी राधाकृष्णन होंगे NDA के उपराष्ट्रपति के प्रत्याशी, बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में लगी मुहर

CP Radhakrishna

नई दिल्ली/ भारतीय जनता पार्टी संसदीय बोर्ड की आज हुई बैठक में सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया है। तमिलनाडु राज्य से दो बार के सांसद रहे सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल है इससे पहले वह झारखंड के राज्यपाल रह चुके है । प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी।

बीजेपी अध्यक्ष श्री नड्डा ने मीडिया को बताया कि संसदीय बोर्ड की बैठक में उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन का नाम सर्वसम्मति से तय किया गया है इसमें NDA से जुड़े सभी दलों की भी सहमति भी है उन्होंने बताया वह बीजेपी पार्टी के सदस्य है और पिछले 40 सालों से सामाजिक सेवा में संलग्न रहे है वह तमिलनाडु के कोयम्बटूर से दो बार सांसद रहे है वह पूर्व में देश के कई प्रमुख पदों पर रह चुके है और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल है इससे पूर्व वह झारखंड के राज्यपाल भी रह चुके है।

बीजेपी अध्यक्ष ने बताया हमारी NDA के सभी साथियों से चर्चा हो चुकी है हम विपक्ष से भी इस बारे में बात करेंगे हम चाहते है कि देश के उपराष्ट्रपति जैसे गरिमापूर्ण पद पर सीपी राधाकृष्णन को निर्विरोध चुना जाए तो बेहतर होगा।

read more
दिल्लीदेश

कांग्रेस हाईकमान ने मप्र के जिला अध्यक्षों का किया ऐलान, 54 जिलों में 71 अध्यक्ष नियुक्त

Congress
  • कांग्रेस हाईकमान ने मप्र के जिला अध्यक्षों का किया ऐलान,

  • 54 जिलों में 71 अध्यक्ष नियुक्त,

  • 11 रिपीड, 6 विधायक, 4 महिलाए बनी अध्यक्ष

नई दिल्ली, भोपाल/ कांग्रेस नेतृत्व ने मध्यप्रदेश के सभी 54 जिलों में 71 जिला अध्यक्षों के नामों का आज ऐलान कर दिया है इस लिस्ट में 6 मौजूदा विधायक अध्यक्ष बने है तो इनमें 11 को फिर से अध्यक्ष बनाया गया है कांग्रेस ने 4 महिलाओं को भी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम गुना से अध्यक्ष बनाए गए विधायक जयवर्धन सिंह का है जो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे है। कांग्रेस ने बड़े जिलों में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अलग अलग अध्यक्षों की नियुक्ति कर रूलर इलाके को मजबूत करने का भी प्रयास इस सूची में किया है।

6 वर्तमान विधायकों को मौका —

  1. गुना , जयवर्धन सिंह,विधायक राघौगढ़
  2. उज्जैन ग्रामीण महेश परमार विधायक तराना
  3. सतना ग्रामीण, सिद्धार्थ कुशवाह, विधायक सतना
  4. बालाघाट, संजय ऊईके विधायक बेहर
  5. डिंडोरी ओमकार सिंह मरकाम,विधायक डिंडोरी
  6. रायसेन देवेंद्र पटेल विधायक सिलवानी

4 महिला बनी अध्यक्ष –

  1. विजय लक्ष्मी तंवर, आगर मालवा
  2. प्रतिमा रघुवंशी, खंडवा शहर
  3. सुनीता पटेल, नरसिंहपुर
  4. सरस्वती सिंह मरकाम, सिंगरोली ग्रामीण

11 फिर से बने जिला अध्यक्ष-

1.विपिन वानखेड़े ,इंदौर ग्रामीण
2.अलीराजपुर – मुकेश पटेल। 3.कटनी शहर – कुंवर सौरभ सिंह
4.मंडला – डॉ.उमेश मर्सकोले
5.नरसिंहपुर – सुनीता पटेल
6.राजगढ़ – प्रियव्रत सिंह
7.रतलाम – हर्षविजय गहलोत
8.बेतूल – निलय डांगा
9.जबलपुर ग्रामीण – संजय यादव
10.बुरहानपुर ग्रामीण – रवींद्र महाजन
11.पांढुर्णा – जतन उईके

MP के प्रमुख जिले और चंबल में कौन बना अध्यक्ष –

वही कांग्रेस ने ग्वालियर में सुरेन्द्र यादव को शहर और प्रभु दयाल जौहरे जो ग्रामीण अध्यक्ष भोपाल में प्रवीण सक्सेना को शहर और अनोखी मानसिंह पटेल को ग्रामीण, इंदौर में चिंटू चौधरी शहर और विपिन वानखेड़े ग्रामीण, जबलपुर में सौरभ नाती शर्मा को शहर और संजय यादव को ग्रामीण अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सागर में महेश जाटव को शहर और भूपेंद्र सिंह मवासा को ग्रामीण, मुरैना में गजेंद्र जाटव को शहर और मधुराज सिंह तोमर को ग्रामीण, भिंड में धर्मेंद्र भदौरिया को शहर और रामाशीष बघेल को ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त किया गया है इनके अलावा एक जिले में एक अध्यक्ष की नियुक्ति में गुना में जयवर्धन सिंह, शिवपुरी में मोहित अग्रवाल श्योपुर में मांगीलाल अग्रवाल और दतिया जिले का अध्यक्ष अशोक दांगी (बगदा) को बनाया गया है खास है अशोक दांगी की नियुक्त दुबारा हुई है वह पहले भी अध्यक्ष रह चुके है।

नीचे पूरी सूची को देखें –

 

read more
error: Content is protected !!