close

दिल्ली

दिल्लीदेश

हरियाणा में तीसरी बार कमल खिला, कांग्रेस परजीवी पार्टी, कश्मीर जला नही खिल उठा, कहा पीएम मोदी ने, जीत पर जोरदार स्वागत

Narendra Modi at BJP HQ

नई दिल्ली / हरियाणा में बीजेपी की जीत की हैट्रिक और बहुमत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली के पार्टी मुख्यालय पर पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा गीता की धरती पर यह सत्य विकास और सुशासन की जीत है और हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस परजीवी पार्टी है और यह झूठ की दुकान पर विकास की गारंटी की जीत है।

वही जम्मू कश्मीर के चुनाव और परिणाम पर पीएम मोदी ने कहा लोग कहते थे कि 370 हटाने के बाद कश्मीर जल जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ आज कश्मीर खुशी से खिलखिला रहा है उन्होंने कहा अब दोनों ही राज्यों में विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा इन चुनावों में हरियाणा ने इतिहास बनाया है और यहां तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही हैं हरियाणा की जनता ने विकास के नाम पर वोट दिया आज बीजेपी सभी के दिल में बसी है उन्होंने कहा यह गीता की धरती पर विकास की जीत है यह जीत सत्य विकास की हैं। हरियाणा के युवा दुनिया में अपना लोहा मनवा रहे है तो खेल में हरियाणा के छोरा छोरी खूब धूम मचा रहे है।

पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस देश की छवि खराब कर रही है वह जाति के नाम पर राजनीति करती है उसने किसानों को भड़काया तो दलितों पर अत्याचार किया आज कांग्रेस परजीवी पार्टी बन गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा, जम्मू कश्मीर के चुनाव कई मायनों में अहम है आजादी के बाद जिन्हें वोट डालने का अधिकार नहीं था इस बार उन्होंने भी वोट डाला लोग कहते थे कि आर्टिकल 370 हटने पर कश्मीर जल जायेगा लेकिन कश्मीर जला नहीं खुशी से खिलखिला उठा है। उन्होंने कहा आज हमारा कश्मीर कर्फ्यू और अलगाववाद से बाहर निकल रहा है आज प्रशासन के साथ चुना हुए प्रतिनिधि की भूमिका भी खास होगी हमने संविधान की यहां पुनस्थापना की है डॉक्टर अंबेडकर को इससे बड़ी क्या श्रद्धांजलि हो सकती है। हमारा देश के किसान युवा महिलाएं और गरीब पर खास फोकस है अब यहां भी विकास के समुचित प्रयास होंगे।

इस अवसर पर गृहमंत्री अमित शाह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

read more
दिल्लीदेश

केजरीवाल पुराने फॉर्म में, RSS प्रमुख भागवत से पूछे 5 सबाल, मोदी पर 75 साल का फार्मूला लागू होगा? आतिशी सीएम दफ्तर में दूसरी कुर्सी पर बैठी

Kejriwal Speech After Jail
Kejriwal Speech After Jail

नई दिल्ली/ आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रविवार को फिर से पुराने अंदाज में नजर आए, जंतर मंतर से उन्होंने आरएसएस के सरसंघ चालक मोहन भागवत से 5 सबाल किए जिसमे एक प्रश्न यह भी शामिल था कि क्या, आडवाणी और जोशी की तरह नरेंद्र मोदी पर भी 75 साल पूरे करने पर राजनीति से रिटायर होने का फार्मूला लागू होगा। चूकि 4 महिने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है लगता है केजरीवाल उसी की तैयारी में भाजपा खासकर नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं। इधर मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद आज सोमवार को जब आतिशी सिंह दफ्तर पहुंची तो उन्होंने केजरीवाल जिस कुर्सी पर बैठते थे उसे खाली रखा और दूसरी कुर्सी मंगवाई और उसपर बैठी

दिल्ली और आप की राजनीति में पिछले दिनों काफी बदलाव देखे गए, जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आए अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा दे दिया। इसके बाद अब वह पूरी तरह से बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक हमला करते दिखाई दे रहे है। जंतर मंतर पर आम लोगों के बीच उनके पहले भाषण से तो यह साफ तौर पर नजर आया। साफ लगता है केजरीवाल 4 महिने बाद होने वाले दिल्ली चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पूरी तरह से जुट गए है।

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं पूरे सम्मान के साथ (आरएसएस प्रमुख) मोहन भागवत जी से 5 प्रश्न पूछना चाहता हूं पहला, कि जिस तरह मोदी जी देशभर में लालच देकर या ईडी सीबीआई की धमकी देकर डराकर दूसरे दलों के नेताओं को तोड़ रहे है, पार्टियां तोड़ रहे है सरकारें गिरा रहे है क्या देश के लिए यह सही हैं क्या आप नही मानते कि भारतीय जनतंत्र के लिए यह खराब है। दूसरा प्रश्न,देश भर में सबसे भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी जी अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया जिन नेताओं को कुछ दिन पहले खुद मोदी जी और अमित शाह जी देश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी बता रहे थे कुछ दिन बाद उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया, बीजेपी पथभ्रष्ट होती जा रही है मैं मोहन भागवत जी से पूछना चाहता हूं कि क्या आप इससे सहमत हो, क्या आपने ऐसी बीजेपी की कल्पना की थी। मेरा तीसरा प्रश्न है बीजेपी, आरएसएस की कोख से पैदा हुई कहा जाता है यह देखना आरएसएस की जिम्मेदारी है कि बीजेपी भ्रष्ट न हो, क्या आप मोदी जी के इन कदमों से संतुष्ट और सहमत हो, आपने क्या मोदी जी को गलत हरकत करने से रोका ? मेरा चौथा प्रश्न है, लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने कहा था कि बीजेपी को अब आरएसएस की ज़रूरत नही है, जबकि आरएसएस, बीजेपी की मां समान हैं क्या बेटा इतना बड़ा हो गया कि आज वह अपनी मां तुल्य संस्था को आंख दिखा रहा है मैं भागवत जी से पूछना चाहता हूं कि यह सुनकर आपको दुख नहीं हुआ कि जिस बेटे को आरएसएस ने प्रधानमंत्री बनाया आज उसे उसकी ज़रूरत ही नहीं, मैं आरएसएस के हर कार्यकर्ता से पूछना चाहता हूं कि नड्डा जी ने जब यह कहा तो उन्हें क्या दुख नहीं हुआ। अब मेरा पांचवां प्रश्न भागवत जी से है कि आप लोगों ने ही मिलकर कानून बनाया था कि 75 साल पूरे होने पर कोई भी व्यक्ति रिटायर होगा, इस कानून के तहत वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणी रिटायर किए गए मुरली मनोहर जोशी जैसे बड़े नेताओं को रिटायर कर दिया गया और तो और पीसी खंडूरी शांता कुमार जैसे न जाने कितने ही नेताओं को रिटायर कर दिया गया, लेकिन अब अमित शाह जी कह रहे है यह नियम मोदी जी पर लागू नहीं होता, तो मैं भागवत जी आपसे पूछना चाहता हूं यह नियम मोदी जी पर लागू होगा या नहीं।

पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता दरबार में यह भी कहा कि अब आपको सोचना है कि मुझे जेल भेजने वाले चोर है या केजरीवाल चोर है जिसने आपको मुफ्त पानी बिजली शिक्षा और स्वास्थ्य दिया,यदि मैं बेईमान होता तो बिजली अन्य सुविधाएं मुफ्त देता चोर भ्रष्टाचारी कहने से मुझे दुख होता है मैं मोटी चमड़ी का नेता नही हूं मुझको बेईमान कहा जाएं तो मुझे दुख होता है यदि ऐसा होता तो मेरी भी दस दस कोठिया होती मेरे पास न घर है न अन्य सुविधाएं है आगे मैं सीएम हाउस भी छोड़ दूंगा मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया मुझे कुर्सी की भूख नहीं है, केजरीवाल ने कहा आप का चुनाव चिन्ह झाड़ू सिर्फ चुनाव चिन्ह नही बल्कि आस्था का प्रतीक है हमने साबित किया कि ईमानदारी से चुनाव लड़कर जीता भी जा सकता हैं। उन्होंने कहा यदि मैं ईमानदार लगू तभी मुझे वोट देना।

इधर केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे के बाद आतिशी सिंह ने दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उनके साथ 5 अन्य नेताओं गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, मुकेश कुमार अहलावत और इमरान हुसैन ने भी मंत्री पद की शपथ ली। जबकि आज जब आतिशी सिंह मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने कार्यालय पहुंची तो उन्होंने उस कुर्सी को खाली रखा जिसपर केजरीवाल बैठते थे और दूसरी कुर्सी मंगाकर वह उसपर आसीन हुई।

सोमवार (23 सितंबर) को दिल्ली की नई सीएम आतिशी सिंह सुबह 12 बजे सीएम ऑफिस पहुंची और ओपचारिकताएं पूर्ण कर पदभार ग्रहण किया, लेकिन उस दौरान आतिशी ने सीएम की कुर्सी खाली छोड़ दी और दूसरी कुर्सी मंगाकर उसपर बैठी। इस मौके पर उन्होंने कहा जिस तरह राम के वनवास जाने पर भरत ने खड़ाऊ रखकर अयोध्या का सिंहासन सम्हाला था उसी तरह मैं भी सीएम की कुर्सी सम्हालूंगी 4 महिने बाद दिल्ली के लोग केजरीवाल को फिर इसी कुर्सी पर बैठायेंगे तब तक कुर्सी इसी कमरे में केजरीवाल जी का इंतजार करेंगी।

read more
दिल्लीदेश

“वन नेशन वन इलेक्शन” के प्रस्ताव को केबिनेट की मंजूरी, शीतकालीन सत्र में संसद में पेश होगा बिल

One Nation One Election

नई दिल्ली/ केबिनेट की बैठक में आज सर्वसम्मति से “एक देश एक चुनाव” (“वन नेशन वन इलेक्शन”) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है अब संसद के शीतकालीन सत्र में इस बिल को पेश किया जायेगा और सदन में पास होने के बाद अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ किए जाने का रास्ता खुल जायेगा।

लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए सरकार ने “वन नेशन वन इलेक्शन” के प्रस्ताव को तैयार करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अध्यक्षता में एक हाईलेबल कमेटी का गठन किया था यह प्रस्ताव तैयार होने के बाद श्री कोविंद ने मार्च 2024 में उसकी रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौप दी थी इस प्रस्ताव को आज केंद्रीय मोदी सरकार की केबिनेट ने सर्व सम्मति से पास कर दिया। अब संसद के अगले शीतकालीन सत्र में इस बिल को सदन में पेश किया जा सकता है ।

लेकिन अभी “एक देश एक चुनाव” में कई रुकावटें है क्योंकि कुल 62 राजनेतिक दलों में से 57 पार्टियों ने इस मामले में अपने जबाव पेश किए है जिसमें से 32 राजनेतिक पार्टियां इसके समर्थन में है जबकि कांग्रेस सपा टीएमसी सहित 15 दल इसके विरोध में है। अब देखना होगा मोदी सरकार इस परीक्षा में कैसे पास होती है।

read more
दिल्लीदेश

राहुल गांधी को आतंकी और धमकी के बयान पर घमासान, यूथ कांग्रेस का दिल्ली सहित अन्य शहरों में जोरदार प्रदर्शन, गिरफ्तारी दी

IYC Pradarshan

नई दिल्ली/ केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित 4 नेताओ के विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दिए बयान को लेकर घमासान छिड़ गया है जिसमें उन्होंने राहुल गांधी को सबसे आतंकी नंबर वन बताया और आपत्तिजनक बयान दिए। इसके विरोध में आज यूथ कांग्रेस ने दिल्ली सहित अन्य प्रान्तों में जोरदार प्रदर्शन किया और बिट्टू और बीजेपी सरकार के पुतलो का दहन किया और इन विवादित बयानों को लेकर माफी मांगने की मांग की गई। इस दौरान युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास वीवी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली के रायसीना रोड, बीजेपी कार्यालय दीनदयाल मार्ग पर और हैदराबाद में आज युवक कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया और केंद्रीय मंत्री नवनीत सिंह बिट्टू सहित अन्य नेताओं के पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और बेरीगेटिंग करने के साथ वाटर केनन से पानी की बौछार करके उन्हें रोकने की कोशिश की गई लेकिन जब कार्यकर्ता बेरीगेटिंग के आगे बड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने उनको बल पूर्वक गिरफ्तार कर लिया इस दौरान पुलिस और कासर्यजर्याओ के बीच काफी झूमाझटकी भी हुए गिरफ्तारी के बाद उन्हें बस में भरकर रवाना कर दिया गया।

युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास वीवी को भी गिरफ्तार किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नवनीत सिंह बिट्टू मोदी का पिट्ठू है हम अपने वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पड़ी बर्दाश्त नहीं करेंगे और यदि आपत्तिजनक बयान देने वालों के खिलाफ कार्यवाही नही होती तो हम विरोध करते रहेंगे।

जबकि कांग्रेस ने आपत्तिजनक बयान देने वाले इन नेताओं के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है कार्यकर्ताओं की मांग है कि उनके खिलाफ पुलिस एफआईआर लिखे और उन्हें गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करे।

जबकि कांग्रेस नेता अजय माकन ने मीडिया से चर्चा में कहा लगता है बीजेपी और उसके नेताओं को न राहुल गांधी की बात पसंद है न ही उनका चेहरा पसंद है उनके केंद्रीय मंत्री उन्हें टेरेरिस्ट बताते है दूसरा खुलेआम उन्हें मारने की धमकी देते हुए कहता है कि राहुल गांधी की हालत भी उनकी दादी इंदिरा गांधी जैसी होगी लेकिन वह यह भूल जाते है वह आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए । एक यूपी के मंत्री उनकी जुबान काटकर लाने वाले को 11 लाख का इनाम देने का खुलेआम ऐलान कर रहे है माकन ने कहा कांग्रेस और उनके नेता राहुल गांधी इन धमकियों से डरने वाले नहीं है मारना है तो पहले हमें मारे इसके खिलाफ कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता है उन्होंने कहा कि हमारे नेता कभी चुप नहीं बैठेंगे ऐसी स्थिति कभी देश की नही हुई अभी भी समय है सम्हल जाओ।

शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत का भी एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि इन बयानों से राहुल गांधी पर हमले की साजिश रची जा रही है लेकिन लगता है बीजेपी और उसे नेताओ को कानून और संविधान की समझ नहीं हैं महाराष्ट्र में भी बीजेपी के एलाइंस के नेता भी ऐसी ही भाषा बोल रहे है जिस तरह रशिया में विपक्ष के नेताओं को खत्म किया गया उसी तरह क्या भारत में भी यह वही चाहते है।

कोन नेता क्या बोला …

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी के अमेरिका में सिखों को लेकर दिए बयान के बाद 15 अगस्त को कहा कि जो देश के दुश्मन है वह राहुल गांधी की बात का सपोर्ट कर रहे है इसलिए आज राहुल गांधी देश के नंबर वन टेरेरिस्ट है इनको पकड़ने वाले को भारतीय एजेंसियों को इनके इनाम चहिए वे देश के सबसे बड़े दुश्मन है।

जबकि दिल्ली में 11 सितंबर को एक प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मरवाह ने तो उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली उन्होंने कहा राहुल गांधी बाज आजा नहीं तो राहुल गांधी तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ।

महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना (शिंदे गुट) के मंत्री संजय गायकवाड़ का कहना है कि राहुल गांधी दलित पिछड़े लोगों का आरक्षण समाप्त करना चाहते है जो भी राहुल गांधी की जीभ काटकर लायेगा उसे मैं 11 लाख का इनाम दूंगा।

उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने 16 सितंबर को कहा कि, नेता विपक्ष राहुल गांधी भारत के नंबर वन आतंकवादी है।

read more
दिल्लीदेश

आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, केजरीवाल ने दिया इस्तीफा मेरे गुरू इस्तीफा देंगे यह मेरा दुख, केजरीवाल को फिर मुख्यमंत्री बनाना मेरा उद्देश्य

Atishi Will be New Delhi CM

नई दिल्ली/ आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी आज केबिनेट की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया जिससे इस बात पर मुहर लग गई। आज शाम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से एलजी को अपना इस्तीफा सौप दिया। इस मौके पर आतिशी ने कहा एक तरफ मुझे दुख है कि मेरे गुरू ने इस्तीफा दे दिया है मैं उनके निर्देश पर ही दिल्ली वासियों के भले के लिए सरकार चलाऊंगी मेरी प्राथमिकता शिक्षा स्वास्थ्य और स्वच्छता होगी।

आज सुबह आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक हुई जिसमें अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा जो ध्वनिमत से पास हो गया और आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया इसके बाद गोपाल राय ने आतिशी के अगले मुख्यमंत्री होने का ऐलान किया और कहा कि हमने विपरीत विषम परिस्थितियों में यह फैसला लिया है केजरीवाल की ईमानदारी पर कीचड़ उछाला जा रहा था उन्होंने संकल्प लिया है कि जनता उन्हें जब तक नहीं चुनेगी वह कुर्सी पर नही बैठेंगे।

आतिशी मार्लेना के विधायक दल का नेता और मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद अरविंद केजरीवाल शाम करीब 5 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) विनय सक्सेना से मिले और उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा इस मौके पर आतिशी मार्लोन और 4 मंत्री पद पर रहे नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह गोपाल राय, प्रमुख रूप से मौजूद थे।

एलजी दफ्तर से बाहर आने के बाद गोपाल राय ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौप दिया है और हमने विधायक दल की नेता चुनी गईं आतिशी को नया मुख्यमंत्री बनाने का दावा पेश किया है साथ ही एलजी से हमने शपथ ग्रहण करने की तारीख की मांग की है।

जबकि मीडिया से चर्चा में आतिशी ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करती हूं कि उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, लेकिन मेरे गुरू के इस्तीफा देने के कारण यह दिल्ली वासियों और मेरे लिए यह दुख की घड़ी है इसलिए न मुझे न बधाई दे न माला पहनाकर स्वागत करे मैं दिल्ली वासियों के हित के लिए सदैव तत्पर रहूंगी उन्होंने कहा अगले चुनाव तक खास तौर पर मेरे दो प्रमुख काम है पहला दिल्ली के लोगो की भाजपा के षडयंत्र से रक्षा करना और दूसरा केजरीवाल जी को फिर से दिल्ली का सीएम बनाना।

दिल्ली की नई मुज्यमंत्री बनने वाली आतिशी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की सबसे खास करीबी और भरोसेमंद महिला नेता हैं। उनके बारे में खास है कि उन्होंने केजरीवाल और सिसोदिया के जेल में रहने के दौरान पार्टी के स्टेंड को बखूबी कायम रखा और कार्यकर्ताओं को एकजुट रखा। वे 2013 में पार्टी के घोषणा पत्र समिति की सदस्य रह चुकी है। स्वाति मालीवाल केस के बाद महिला सीएम बनाकर पार्टी ने ड्रेमेज कंट्रोल करने का काम बखूबी किया। बताया जाता है दिल्ली सरकार का 26 एवं 27 सितंबर को दो दिन का विधानसभा सत्र आयोजित रखा गया है।

आतिशी पहली बार 2020 में कालकाजी सीट से विधायक बनी और उसी कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री भी बन रही है। दिल्ली की वह तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी इससे पहले बीजेपी की सरकार में सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री रही उनका कार्यकाल काफी छोटा सिर्फ 52 दिन का रहा वह 12 अक्टूबर 1998 से 3 दिसंबर 1998 तक इस पद पर रही। जबकि कांग्रेस सरकार में शीला दीक्षित का कार्यकाल महिला मुख्यमंत्री के रूप मे 15 साल का सबसे ज्यादा रहा वे तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री बनी उनका कार्यकाल 3 दिसंबर 1998 से 28 दिसंबर 2013 तक रहा।

read more
दिल्लीदेश

केजरीवाल को जमानत, जेल से रिहा, CBI को पिंजरे में बंद तोते की छवि से मुक्त होना चाहिए, सुप्रीम कोर्ट की कड़ी टिप्पड़ी

Kejriwal Speech After Jail

नई दिल्ली/ सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में जमानत दे दी है इस दौरान कोर्ट ने CBI की कार्यविधि को लेकर कड़ी टिप्पड़ी करते हुए कहा CBI को पिंजरे में बंद तोते की छवि से मुक्त होना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रखा था।

सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई जस्टिस उज्जल मुइयां और जस्टिस सूर्यकांत की डबल बेंच ने की। फैसला सुनाते हुए जस्टिस मुईयां ने कहा देश की प्रमुख एजेंसी होने के नाते उसे (CBI) मनमाने तरीके से गिरफ्तारी करते नही देखा जाना चाहिए बल्कि उसे पिंजरे में बंद तोते की तरह से देखा जाना चाहिए और उसे पक्षपात या ऐसी किसी भी धारणा को दूर करना चाहिए। जबकि जस्टिस सूर्यकांत ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को गलत नहीं ठहराया है उन्होंने कहा उनकी गिरफ्तारी अवैध नही है स्वतंत्रता न्यायिक प्रक्रिया का अभिन्न अंग है किसी को भी लंबे समय तक जेल की कैद में रखना अन्याय है यह किसी को स्वतंत्रता से वंचित करना है।

शीर्ष अदालत ने केजरीवाल को 10 लाख के दो मुचलके पर सशर्त बेल दी है। कोर्ट ने कहा है कि रिहाई के दौरान अरविंद केजरीवाल अपने दफ्तर नहीं जा सकते न ही किसी फ़ाइल पर हस्ताक्षर ही कर सकते हैं, गवाहों से संपर्क नही कर सकते साथ ही वह जांच में सपोर्ट करेंगे, इसके अलावा वह देश से बाहर भी नहीं जा सकते।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति घोटाले में पिछले करीब 5 महिने से जेल में थे और 156 दिन बाद उन्हें 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी और उन्हें जेल से रिहाई मिली। जैसा कि 21 मार्च 2024 को ईडी की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया था 1 अप्रैल को कोर्ट ने उन्हें जेल भेजा था इस दौरान सीबीआई मामले में उन्हें 26 जून को केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 12 जुलाई को ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी लेकिन सीबीआई में मामला होने से उनकी रिहाई नही हो सकी। इस बीच 10 मई को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था। अब सीबीआई मामले में 51 दिन जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली हैं।

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शाम को तिहाड़ जेल से केजरीवाल को रिहा कर दिया गया इस मौके पर जेल के बाहर आप कार्यकर्ता और नेताओं की भारी भीड़ जुटी थी। जिसमें सुनीता केजरीवाल,आप नेता मनीष सिसोदिया सांसद संजय सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रमुखता से मौजूद थे। जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा मैं सच्चा था इसलिए भगवान ने मेरा साथ दिया,भगवान और दिल्ली वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा मेरे लिए लाखों लोगों ने प्रार्थना की। उन्होंने कहा मेरा जीवन देश को समर्पित है मेरे खून का एक एक कतरा देश के लिए है जेल की सलाखें मुझे कमजोर नहीं कर पाई मेरा हौंसला 100 गुना और बढ़ गया है उन्होंने कहा राष्ट्र विरोधी ताकतों के खिलाफ मैं हमेशा लड़ता रहूंगा।

read more
दिल्लीदेश

जिसे प्यारा था सर्वहारा, डूब गया वामपंथ का सितारा, नही रहे सीताराम येचुरी, एम्स में ली अंतिम सांस, पार्थिव देह दान की

Sitaram Yechury no More

नई दिल्ली/ वामपंथी धारा के ध्वजवाहक और वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी नही रहे 72 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली, उनकी इच्छा के मुताबिक उनकी पार्थिव देह दान कर दी गई है। माकपा के वयोवृद्ध नेता स्वर्गीय हरकिशन सिंह सुरजीत की विचारधारा को आगे बड़ाने वाला एक सुदृढ़ वामपंथी नेता संसार को अलविदा कह गया।

जानकारी के मुताबिक सीताराम येचुरी को निमोनिया बुखार और श्वास लेने में दिक्कत के कारण गत 19 अगस्त को दिल्ली के एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था,लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं आया और करीब 25 दिन बाद गुरुवार को उनका निधन हो गया। उनकी इच्छा के मुताबिक पार्टी और परिजनों ने उनकी पार्थिव देह को हॉस्पिटल को दान कर दिया।

सीताराम येचुरी का जन्म 1952 में हुआ था अपनी शिक्षा के दौरान युवावस्था में ही उन्होंने वामपंथ को अपनाया और एफएसआई से होते हुए 40 साल की उम्र में वह पोलित ब्यूरो के सदस्य बने वर्तमान में वह माकपा के महासचिव थे। वे राज्यसभा सांसद भी रहे।

सीपीआईएम नेता श्री येचुरी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर कहा कि सीताराम येचुरी के निधन से दुख हुआ, वह वामपंथ के अग्रणी प्रकाश थे और राजनीतिक स्पेक्ट्रम से जुड़ने की अपनी क्षमता लिए जाने जाते थे उन्होंने एक प्रभावी सांसद के रूप में अपनी पहचान बनाई, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अपने शोक संदेश में एक्स पर कहा,सीताराम येचुरी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ पहले एक छात्र नेता और फिर राष्ट्रीय राजनीति में सांसद के रूप में उनकी एक प्रभावशाली पहचान थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सीताराम येचुरी के निधन पर गहरा शोक जताया है उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि देश की गहरी समझ रखने वाले वे भारत के विचार के रक्षक थे, श्री येचुरी मेरे मित्रवत थे, मैं हमारे बीच हुई लंबी चर्चाओं को याद करूंगा,दुख की इस घड़ी में उनके परिवार दोस्तों और समर्थकों। के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। इसके अलावा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना प्रकट की हैं।

read more
दिल्लीदेश

70 साल के ऊपर के बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना’ का लाभ, 6 करोड़ होंगे लाभान्वित

PM Modi at Event

नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुद्धवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी आय वर्ग के 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी है। इस योजना का लक्ष्य छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों वाले लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को पारिवारिक आधार पर 5 लाख रुपये के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर से लाभान्वित करना है।

इस मंजूरी के साथ, 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक, चाहे उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति कुछ भी हो, एबी पीएम-जेएवाई का लाभ उठाने के पात्र होंगे. पात्र वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जाएगा. इसके अलावा एबी पीएम-जेएवाई के तहत पहले से ही कवर किए गए परिवारों के 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को अपने लिए प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का अतिरिक्त टॉप-अप कवर मिलेगा (जिसे उन्हें परिवार के ऐसे अन्य सदस्यों के साथ साझा नहीं करना होगा जो 70 वर्ष से कम आयु के हैं).

साथ ही 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के अन्य सभी वरिष्ठ नागरिकों को पारिवारिक आधार पर प्रति वर्ष 5 लाख रुपए तक का कवर मिलेगा. वहीं 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक जो पहले से ही केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस), पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) जैसी अन्य सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वे अपनी मौजूदा योजना चुन सकते हैं या एबी पीएम-जेएवाई का विकल्प चुन सकते हैं ।

इस योजना का और विस्तार किया गया. मिशन को आगे बढ़ाते हुए, एबी पीएम-जेएवाई अब देश भर में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को 5 लाख रुपये की मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल कवरेज प्रदान करेगी. कैबिनेट ने दो साल की अवधि में 10,900 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राइव) योजना में पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव क्रांति को भी मंजूरी दी.

read more
दिल्लीदेशहरियाणा

हरियाणा चुनाव – कांग्रेस ने 31 कैंडीडेट की सूची जारी की, हुड्डा को गढ़ी सांपला से विनेश फोगाट को जालना से टिकट

Congress

नई दिल्ली/ हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को 31 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

आज कांग्रेस ज्वाईन करने वाली रेसलर विनेश फोगाट को जालना सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया हैं।

पहले जो ख़बरें आ रही थी कांग्रेस हाईकमान कमोवेश 66 सीटों पर उम्मीदवारो का ऐलान करने वाला था लेकिन शुक्रवार देर रात 31 सीट पर ही उसने कैंडीडेट घोषित किए है। जैसा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी I.N.D.I.A. गठबंधन की मजबूती और एकता के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर हरियाणा के चुनाव में उतरने की इच्छा जता चुके है हो सकता है इस बजह से कम नाम घोषित किए गए हो।

इस घोषित सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला से और प्रदेश अध्यक्ष उदय भान को होंडल सीट से उम्मीदवार बनाया है जबकि पार्टी के सबसे उम्रदराज करीब 80 साल के जगवीर सिंह मलिक को गोहाना से और बादली से कुलदीप वत्स को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।

read more
दिल्लीदेश

रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल, लड़ सकते है चुनाव, बोले- बुरे वक्त में बीजेपी छोड़कर सभी पार्टियों ने दिया साथ

Bajranj Punia and Vinesh Phogat Joins Congress

नई दिल्ली/ हरियाणा में ठीक चुनाव से पहले देश के जानी मानी रेसलर विनेश फोगाट और रेसकर बजरंग पूनिया आज कांग्रेस में शामिल हो गए, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई इस अवसर पर हरियाणा के प्रभारी दीपक बावरिया भी मौजूद थे। इस अवसर पर विनेश फोगाट ने कहा कि जब उन्हें आंदोलन के दौरान घसीटा जा रहा था तो बीजेपी को छोड़कर हर पार्टी ने उनका साथ दिया, और वह महिला खिलाडियों की सुरक्षा के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगी। कांग्रेस में शामिल होने से पहले दोनों ने रेल्वे के अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस ने शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा सबसे पहले वह देशवासी और मीडिया का धन्यवाद करना चाहती हूं साथ ही कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि बुरे समय पर ही पता चलता है कि कोन साथ में है आंदोलन के दौरान जब हम सड़क पर थे तो हमें घसीटा जा रहा था तब बीजेपी को छोड़कर हर पार्टी हमारे साथ थी मैं गर्व करते हूं कि आज मैं ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी हैं।

कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद विनेश ने कहा कि बीजेपी ने यह साबित करने की कोशिश की कि हमें जले हुए कारतूस है मैं नेशनल खेली लोगों ने आरोप लगाया कि मैं बिना ट्राइल दिए ओलंपिक में जाना चाहती हूं, लेकिन मैंने ट्राइल दिया, लेकिन जो मैंने फेस किया मैं चाहती हूं किसी को भी न सहना पड़े, उन्होंने कहा बजरंग पर 4 साल का बेन लगा दिया वह सिर्फ इसलिए कि उन्होंने हमारे साथ आवाज उठाई। मेरा दुर्भाग्य रहा मैं ओलम्पिक मेडल नही ला पाई लेकिन मेरे को जो देश ने प्यार और सम्मान दिया वह उससे भी बड़कर है, उसने नई राहें खोल दी, हम सब बात नही करेंगे अब हम जीजान से काम करेंगे मैं अपनी बहनों से कहना चाहती हूं कि मैं आपके साथ खड़ी हूं।

जबकि बजरंग पूनिया ने इस अवसर पर कहा कि आज कहा जा रहा है कि हमारा मकसद सिर्फ राजनीति था लेकिन यह सही नही है हमने उन्हें (बीजेपी) लेटर भेजा था जो अत्याचार बेटियों के साथ हुआ था कांग्रेस पार्टी हमारे साथ खड़ी थी बजरंग ने विश्वास दिलाया कि जितनी मेहनत हमनें कुश्ती और किसान आंदोलन में की उतनी ही मेहनत यहां भी करेंगे विनेश के साथ जो ओलम्पिक में हुआ सारा देश दुखी था, हालांकि कुछ लोग खुशी मना रहे थे ये गलत था जैसा कि विनेश ने कहा सही है हम सब देश की बेटियों के साथ है।

सूत्रों के मुताबिक विनेश फोगाट का जींद जिले की जुलाना सीट से टिकट तय माना जा रहा है जबकि दादरी सीट भी उनके लिए मुफीद मानी जा रही है कांग्रेस सूत्रों के अनुसार विनेश 11 सितंबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकती है। जबकि बजरंग पूनिया झज्जर की बादली सीट से चुनाव लड़ने का मन बना रहे थे लेकिन वहां से कांग्रेस मौजूदा विधायक कुलदीप वत्स का टिकट नहीं काट सकती इसलिए बजरंग को भिवानी, बहादुरगढ़ और सोनीपत की राई सीट का विकल्प दिया है। यदि बात नही बनती तो बजरंग को कांग्रेस संगठन में भी पद de सकती है उसके साथ वह हरियाणा चुनाव में स्टार प्रचारक भी बन सकते हैं।

कांग्रेस ने शामिल होने के बाद विनेश फोगाट ने कहा सबसे पहले वह देशवासी और मीडिया का धन्यवाद करना चाहती हूं साथ ही कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि बुरे समय पर ही पता चलता है कि कोन साथ में है आंदोलन के दौरान जब हम सड़क पर थे तो हमें घसीटा जा रहा था तब बीजेपी को छोड़कर हर पार्टी हमारे साथ थी मैं गर्व करते हूं कि आज मैं ऐसी पार्टी में हूं जो महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय और बुरे बर्ताव के खिलाफ खड़ी हैं।

read more
error: Content is protected !!