हैदराबाद / भारत ने बंगलादेश के खिलाफ टी 20 की 3 मैचो की सीरीज में क्लीन स्वीप किया आज खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में भारत ने बंगला देश को 133 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। जबकि सीरीज के दो टी 20 मैच भारत पहले ही जीत चुका है। भारत के ओपनर संजू सैमसन ने सिर्फ 40 बॉल में शतक बनाया और वह रोहित शर्मा के बाद तेज शतक लगाने में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने भी 75 रन की तेज पारी खेली। इस मैच में 22 छक्के लगने का रिकार्ड भी बना संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन के एक ओवर में 5 छक्के लगाएं।
भारत बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा और अंतिम टू 20 मैच संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बेटिंग के लिए याद किया जायेगा। अभिषेक शर्मा (4 रन) के जल्दी आउट होने के बाद संजू सैमसन और सूर्य कुमार यादव ने मैदान सम्हाला और बंगला देश के किसी भी बॉलर को नहीं बख्शा संजू ने 40 बॉल में अपना शतक पूरा किया और 47 बॉल में 111 रन बनाकर तंजीम हसन की बॉल पर वह आउट हुए। रिशान हुसैन के ओवर में उन्होंने 5 गैंदो में 5 छक्के जड़े इस तरह इस शतकीय पारी में संजू सैमसन ने 11 चौके और 8 छक्के जड़े लेकिन संजू जब आउट हुए भारत 196 रन बना चुका था दूसरी तरफ कप्तान सूर्य कुमार भी तेज बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने संजू के साथ 173 रन की पार्टनरशिप की उसके बाद आए रियान पराग के साथ उन्होंने स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन रन रेट गिरने नही दिया दोनो ने करीब 15 रन प्रति ओवर से रन बनाना जारी रखा जब भारत का स्कोर 206 रन पहुंचा तो सूर्य कुमार मेहमुदुल्लाह की बॉल पर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए उन्होंने 75 रन (35 बॉल 8 चौके 5 छक्के) बनाएं रिशाद हुसैन ने उनका कैच लिया।
उसके बाद रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने बंगला देश के बोलर्स की खबर ली दोनों के बीच तेज 70 रन की सांझेदारी हुई उन्होंने 19 बॉल में 50 रन बनाएं। रियान ने सिर्फ 13 बॉल में 4 छक्कों के साथ 34 रन बनाएं इसके बाद हार्दिक पांड्या बॉल बाउंड्री के बाहर भेजने के फेर में तंजीम हुसैन की बॉल पर आउट हुए रिशाद हुसैन ने उनका कैच लिया हार्दिक ने 18 बॉल में 47 रन बनाएं जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल है लेकिन वह अर्ध शतक से चूक गए। लेकिन अगली बॉल तंजीम ने नीतीश कुमार रेड्डी को आउट कर दिया और भारत के 289 पर 6 विकेट गिर चुके थे। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का जड़ दिया और भारत का स्कोर 6 विकेट पर 297 रन का हो गया।
तंजीम हसन ने 66 रन देकर भारत के 3 विकेट लिए जबकि तस्कीन अहमद ने 51 रन देकर 1 मुसाफिजुर रहमान ने 52 रन देकर 1 मेहमुदुल्लाह ने 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
बंगला देश को जीत के लिए 298 रन का टारगेट मिला। लेकिन वह निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सका और 133 रन के बड़े अंतर से भारत मैच जीत लिया। बंगला देश की तरफ से सबसे अधिक 63 रन (42 बॉल) युवा बल्लेबाज तौहीद ह्रेदोय ने बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुए। उनके अलावा तंजीम हसन ने 15 रन कप्तान शांतो ने 14 रन लिटन दास ने 42 रन की पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक में नहीं पहुंच सका।
भारत के स्पिन बॉलर रवि विश्नोई ने 4 ओवर में 30 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए और मयंक यादव ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि वाशिंगटन सुंदर नीतीश रेड्डी ने बंगला देश के 1 – 1 खिलाड़ी को आउट किया। खास बात रही मयंक यादव ने भारत की पारी के पहले ओवर की पहली बॉल पर और वाशिंगटन सुंदर ने अपने ओवर की पहली बॉल पर और रवि विश्नोई ने अपने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर बंगला देश के बल्लेबाज को आउट किया।
इस टी 20 मैच में भारत के रोहित शर्मा के बाद संजू सैमसन ने 40 बॉल में 100 रन सबसे तेज शतक लगाकर रिकार्ड बनाया। इस मैच में सुपर ओवर में 83 रन बने और सिर्फ 43 बॉल में भारत ने फास्टेड 100 रन बनाए। वही 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 152 रन और सिर्फ 14 ओवर अर्थात 84 बॉल में 200 रन बनाए इसके अलावा इस मैच में सबसे अधिक 22 छक्के भी जड़े। साथ ही भारत ने इस मैच में टी 20 का अपना सबसे बड़ा टोटल भी बनाया इससे पहले उसका के खिलाफ 260 रन का अधिकतम स्कोर था।