close

हैदराबाद

तेलंगानादेशहैदराबाद

भारत ने तीसरे टी 20 में बंगला देश को 133 रन के बड़े अंतर से हराया, क्लीन स्वीप कर सीरीज जीती, संजू का 40 बॉल में शतक

Sanju Samson

हैदराबाद / भारत ने बंगलादेश के खिलाफ टी 20 की 3 मैचो की सीरीज में क्लीन स्वीप किया आज खेले गए सीरीज के तीसरे और अंतिम टी 20 मैच में भारत ने बंगला देश को 133 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। जबकि सीरीज के दो टी 20 मैच भारत पहले ही जीत चुका है। भारत के ओपनर संजू सैमसन ने सिर्फ 40 बॉल में शतक बनाया और वह रोहित शर्मा के बाद तेज शतक लगाने में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने भी 75 रन की तेज पारी खेली। इस मैच में 22 छक्के लगने का रिकार्ड भी बना संजू सैमसन ने रिशाद हुसैन के एक ओवर में 5 छक्के लगाएं।

भारत बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा और अंतिम टू 20 मैच संजू सैमसन की ताबड़तोड़ बेटिंग के लिए याद किया जायेगा। अभिषेक शर्मा (4 रन) के जल्दी आउट होने के बाद संजू सैमसन और सूर्य कुमार यादव ने मैदान सम्हाला और बंगला देश के किसी भी बॉलर को नहीं बख्शा संजू ने 40 बॉल में अपना शतक पूरा किया और 47 बॉल में 111 रन बनाकर तंजीम हसन की बॉल पर वह आउट हुए। रिशान हुसैन के ओवर में उन्होंने 5 गैंदो में 5 छक्के जड़े इस तरह इस शतकीय पारी में संजू सैमसन ने 11 चौके और 8 छक्के जड़े लेकिन संजू जब आउट हुए भारत 196 रन बना चुका था दूसरी तरफ कप्तान सूर्य कुमार भी तेज बल्लेबाजी कर रहे थे उन्होंने संजू के साथ 173 रन की पार्टनरशिप की उसके बाद आए रियान पराग के साथ उन्होंने स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन रन रेट गिरने नही दिया दोनो ने करीब 15 रन प्रति ओवर से रन बनाना जारी रखा जब भारत का स्कोर 206 रन पहुंचा तो सूर्य कुमार मेहमुदुल्लाह की बॉल पर बाउंड्री पर कैच आउट हो गए उन्होंने 75 रन (35 बॉल 8 चौके 5 छक्के) बनाएं रिशाद हुसैन ने उनका कैच लिया।

उसके बाद रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने बंगला देश के बोलर्स की खबर ली दोनों के बीच तेज 70 रन की सांझेदारी हुई उन्होंने 19 बॉल में 50 रन बनाएं। रियान ने सिर्फ 13 बॉल में 4 छक्कों के साथ 34 रन बनाएं इसके बाद हार्दिक पांड्या बॉल बाउंड्री के बाहर भेजने के फेर में तंजीम हुसैन की बॉल पर आउट हुए रिशाद हुसैन ने उनका कैच लिया हार्दिक ने 18 बॉल में 47 रन बनाएं जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल है लेकिन वह अर्ध शतक से चूक गए। लेकिन अगली बॉल तंजीम ने नीतीश कुमार रेड्डी को आउट कर दिया और भारत के 289 पर 6 विकेट गिर चुके थे। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर रिंकू सिंह ने छक्का जड़ दिया और भारत का स्कोर 6 विकेट पर 297 रन का हो गया।

तंजीम हसन ने 66 रन देकर भारत के 3 विकेट लिए जबकि तस्कीन अहमद ने 51 रन देकर 1 मुसाफिजुर रहमान ने 52 रन देकर 1 मेहमुदुल्लाह ने 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

बंगला देश को जीत के लिए 298 रन का टारगेट मिला। लेकिन वह निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 164 रन ही बना सका और 133 रन के बड़े अंतर से भारत मैच जीत लिया। बंगला देश की तरफ से सबसे अधिक 63 रन (42 बॉल) युवा बल्लेबाज तौहीद ह्रेदोय ने बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुए। उनके अलावा तंजीम हसन ने 15 रन कप्तान शांतो ने 14 रन लिटन दास ने 42 रन की पारी खेली। बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक में नहीं पहुंच सका।

भारत के स्पिन बॉलर रवि विश्नोई ने 4 ओवर में 30 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए और मयंक यादव ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि वाशिंगटन सुंदर नीतीश रेड्डी ने बंगला देश के 1 – 1 खिलाड़ी को आउट किया। खास बात रही मयंक यादव ने भारत की पारी के पहले ओवर की पहली बॉल पर और वाशिंगटन सुंदर ने अपने ओवर की पहली बॉल पर और रवि विश्नोई ने अपने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर बंगला देश के बल्लेबाज को आउट किया।

इस टी 20 मैच में भारत के रोहित शर्मा के बाद संजू सैमसन ने 40 बॉल में 100 रन सबसे तेज शतक लगाकर रिकार्ड बनाया। इस मैच में सुपर ओवर में 83 रन बने और सिर्फ 43 बॉल में भारत ने फास्टेड 100 रन बनाए। वही 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 152 रन और सिर्फ 14 ओवर अर्थात 84 बॉल में 200 रन बनाए इसके अलावा इस मैच में सबसे अधिक 22 छक्के भी जड़े। साथ ही भारत ने इस मैच में टी 20 का अपना सबसे बड़ा टोटल भी बनाया इससे पहले उसका के खिलाफ 260 रन का अधिकतम स्कोर था।

read more
तेलंगानादेशहैदराबाद

रेवंत रेड्डी बने तेलंगाना के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम सहित 11 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Revanth Reddy Telangana CM

हैदराबाद / रेवंत रेड्डी ने आज तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उनके साथ एक डिप्टी सीएम सहित 11 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, राज्यपाल तमिल साई सुंदराराजन ने मुख्यमंत्री सहित सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले रेवंत रेड्डी के साथ अन्य 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली जिसमें से मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने डिप्टी सीएम पद के शपथ ली जबकि पोन्नम प्रभाकर, कोंडा सुरेश्वा, दाना अनसूया सीताक्का, टी नागेश्वर, पी श्रीनिवास रेड्डी, जे कृष्णराव, उत्तम कुमार रेड्डी, सी दामोदर राजा नरसिम्हा, कोमाटी वेंकट रेड्डी, और श्रीधर बाबू ने मंत्री पद की शपथ ली।

राजधानी हैदराबाद में आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी,कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रियंका गांधी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार प्रमुख रूप से मोजूद थे। लेकिन बुलावे के बावजूद इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए।

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटें है जिसमें से कांग्रेस ने 64 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया जबकि सत्तासीन बीआरएस को 39 बीजेपी को 8 और AIAIM को 8 सीटें मिली थी। जैसा कि 2014 में आंध्रप्रदेश से अलग होकर तेलंगाना राज्य का गठन हुआ था पिछले 10 सालो से यहां केसीआर सरकार थी इस बार बदलाव हुआ और कांग्रेस सत्ता में आई है।

मुख्यमंत्री बने रेवंत रेड्डी शुरूआत में एवीबीपी के नेता रहे है उसके बाद टीडीपी में शामिल हुए तेलंगाना से चुनाव में नही उतरने पर उन्होंने टीडीपी छोड़ी और कांग्रेस ने शामिल हुए थे 2017 में तमाम नेताओं के विरोध के बाबजूद रेवंत रेड्डी तेलंगाना प्रदेश के अध्यक्ष बने और 2018 में विधायक का चुनाव हारने के बाद 2019 में कांग्रेस के सांसद बने और अब कांग्रेस की जीत के साथ प्रदेश के दूसरे मुख्यमंत्री बने हैं।

read more
तेलंगानाहैदराबाद

बीजेपी बीआरएस और एआईएमआईएम एक टीम, केसीआर सरकार सबसे भ्रष्ट, कहा राहुल गांधी ने

Rahul Gandhi Speech

हैदराबाद / कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को हैदराबाद में एक चुनावी सभा को एड्रेस करते हुए कहा बीआरएस बीजेपी और एआईएमआईएम तीनों एक टीम है जो मिलकर काम कर रहे है तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर सबसे भ्रष्ट सरकार चला रहे है लेकिन इनके पीछे ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स नही है। यदि ऐसा नहीं है तो केसीआर की बेटी के खिलाफ लगे आरोपों पर भी आज तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई इसका बीजेपी पर क्या जवाब है।

कांग्रेस सांसद ने जोरदार शब्दों में तीनों पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा विचाराधारा की लड़ाई लड़ती रही है जो देश के हर नागरिक के हित में हर वर्ग के हित में है साथ ही नरेंद्र मोदी नफरत फ़ैलाने की बात करते हैं हम उनके दिल में जो नफरत है उससे भी लड़ रहे है उन्होंने कहा मेरे पीछे हर दम ईडी सीबीआई लगी रहती है ऐसा क्यों है आप समझ सकते है क्योंकि मैं उनसे सवाल करता हूं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा ओवसी और बीआरएस नरेद्र मोदी जी के लिए काम कर रहे है इसलिए मोदी जी इनके खिलाफ कुछ नही करते उन्होंने कहा मोदीजी की गारंटी का मतलब है सैंट परसेंट झूठ उन्होंने कहा कि देश ने कोई जाति है ही नही क्या यह सच है? कांग्रेस नेता ने कहा यदि नरेंद्र मोदी और बीजेपी को दिल्ली में हराना है तो बीआरएस और केसीआर को तेलंगाना में हराना जरूरी है।

read more
तेलंगानाहैदराबाद

तेलंगाना में कांग्रेस बीजेपी ने झोंकी ताकत, केसीआर सरकार के साथ एक दूसरे को घेरा, आरोप प्रत्यारोपों की बौछार

BJP and Congress Flag

हैदराबाद/ तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा का चुनाव है यहां बीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस पूरा जोर लगा रहे है इसके अलावा एआईएमआईएम भी मैदान में है उनके नेताओं की सभाएं और रोड शो का आयोजन जोरशोर से हो रहा है सभी दल एक दूसरे पर वार प्रहार कर रहे है और आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी है लेकिन 3 दिसंबर को जब नतीजे आयेंगे तब पता चलेगा इस तेलंगाना के राजनेतिक रण में जीत किसकी होती है।

तेलंगाना में बीजेपी पंचर, मैं लोगों के दिल में हूं कहा राहुल गांधी ने …

कांग्रेस नेता एवं सांसद राहुल गांधी ने कामारेड्डी में आयोजित जनसभा में मोदी सरकार और बीआरएस को बुरी तरह से घेरते हुए दोनों को एक बताया उन्होंने कहा तेलंगाना में बीजेपी का टायर पंचर हो गया है साथ ही उन्होंने कहा मेरा घर छीना गया लेकिन मैं जानता हूं हर दिल में मेरा घर है। राहुल गांधी ने कहा बीआरएस सरकार और केसीआर ने तेलंगाना के लिए क्या किया बताएं केसीआर सरकार ने किसानों को नुकसान पहुंचाया वह जबाव दे कि उन्होंने धरड़ी पोर्टल के माध्यम से तेलंगाना के किसानों की जमीन क्यों चुराई और सरकार के भ्रष्ट मंत्रालय अपने परिवार और रिश्तेदारों को क्यों दिए, कांग्रेस नेता ने कहा कांग्रेस ने तैलागाना की जनता से जो वायदे किए है उन्हें सरकार बनने पर वह पूरा करेगी, साथ ही केसीआर सरकार ने जनता का जितना पैसा चोरी किया कांग्रेस की सरकार बनने पर उसे वापस दिलाया जायेगा।

बीआरएस कांग्रेस में अंतर नहीं इनसे सावधान रहें :पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मल में सभा की जिसमें उन्होंने कहा कि बीआरएस और कांग्रेस में कोई अंतर नही है दोनों ही दल परिवारवाद से घिरे हुए है उनसे आपको सावधान रहने की ज़रूरत है पीएम ने केसीआर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यहां भ्रष्टाचार चरम पर है उनकी सरकार के मंत्री और एमएलए 30 परसेंट कमीशन लेते हैं उनकी सरकार फॉर्म हाऊस से चलती है जिसमें तेलंगाना की जनता के लिए नही बल्की वे अपने बच्चों और परिवार के भले के लिए काम करते है। पीएम ने आगे कहा तेलंगाना आज एक ही संकल्प लेकर आगे चल रहा है तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनेगी उन्होंने सभा में मोजूद जनता से मुखातिब होते हुए उन्हीं की भाषा में कहा तेलंगाना इस वार, बीजेपी प्रभुत्वम एका टूका नो रे …

read more
तेलंगानाहैदराबाद

हैदराबाद में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की पहली बैठक, सोनिया ने गठबंधन की एकता पर बल दिया,खड़गे ने जातिगत जनगणना का मुद्दा उठाया

CWC Meeting

हैदराबाद / तैलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक शुरू हुई जिसमें कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इंडिया गठबंधन के साथ बीजेपी का मुकाबला करना होगा, इस लोकतंत्र और संविधान विरोधी सरकार को हम सभी मिलकर हटा सकते है। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई बेरोजगारी के मुद्दों के साथ साथ जातिगत जनगणना कराने पर जोर दिया। खबर है कि कांग्रेस इस मौके पर तेलंगाना राज्य के स्थापना दिवस पर एक बड़ी रैली का आयोजन भी यहां करने जा रही है।

हैदराबाद में होने वाली इस सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी केसी वेणुगोपाल पी चिदंबरम प्रियंका गांधी वाड्रा सहित 84 सदस्य शामिल हुए। बैठक की शुरूआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्षीय भाषण से शुरू हुई कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है और अपनी असफलता को छुपाने के लिए वह विज्ञापनों के पीछे छुपती नजर आती है उन्होंने कहा विपक्षी इंडिया गठबंधन उसकी एकजुटता और उसकी बैठकों से मोदी सरकार की नींद उड़ गई है और वह अब ईडी सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों को विपक्षी नेताओं के पीछे लगाने का काम कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा आज महंगाई बेरोजगारी के साथ साथ आर्थिक असमानता हो या कॉरपोरेट को धन लुटाने का मामला जैसे तमाम मुद्दे है हमारी मांग यह भी है कि सरकार देश में 2021 की जनगणना का काम पूरा कराए और यह जनगणना जातिगत आधार पर हो जिससे सभी को सामाजिक न्याय मिल सके।

जैसा कि तेलंगाना में भी चार अन्य राज्यों के साथ नवंबर दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है लगता है कांग्रेस ने हैदराबाद में सीडब्ल्यूसी की बैठक अपने राजनैतिक लाभ के मद्देनजर रखी है यही वजह है कि इस बैठक के दौरान कांग्रेस 17 सितंबर इस राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर एक बड़ी रैली भी करने जा रही है जो हैदराबाद से करीब 30 किलोमीटर दूर रंगारेड्डी जिले के तुकोकुड़ी में आयोजित होगी जिसमें लाखों लोगों के शामिल होने का अनुमान कांग्रेस ने व्यक्त किया है।

read more
तेलंगानाहैदराबाद

मप्र के नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से की मुलाकात, शिवराज सरकार के कुप्रबंधन एवं भ्रष्टाचार की दी जानकारी

Govind Singh Meet Rahul Gandhi

हैदराबाद/ मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 56 वें दिन हैदराबाद में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर राज्य की ताजा स्थिति से अवगत कराया उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भ्रष्टाचार में डुबी हुई है। वहीं दूसरी ओर राज्य की वित्तीय स्थिति लड़खड़ा गयी है, जिसके चलते राज्य सरकार को हर महीने कर्ज़ लेकर सरकार चलाना पड़ रहा है। कर्ज़ की राशि से शिवराज सरकार जनहित की बजाय केवल अपना महिमा मंडन करने में आकंठ डूबी हुई है।

डॉ सिंह ने राज्य में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं बिगड़ती कानून व्यवस्था की ओर भी राहुल गांधी का ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में लाड़ली बेटियां असुरक्षित है आये दिन बलात्कार का शिकार हो रही है।राहुल गांधी द्वारा किसानों के बारे में पूछे जाने पर नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि किसान बदहाली की स्थिति में है। कर्ज़ के बोझ तले किसान लगातार आत्महत्या कर रहे है। किसानों की फसलें प्राकृतिक आपदा की वजह से नष्ट हो गई है। उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा है वहीं आज की स्थिति में खाद एवं कीटनाशक दवाओं की भारी किल्लत है।

डॉ. सिंह ने राहुल गांधी को मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों के बारे में बताते हुए उनसे आग्रह किया कि वह इस यात्रा के बाद मध्यप्रदेश के लिए समय दें जिस पर राहुल गांधी ने सहमति दी वह मध्यप्रदेश में आयेंगे।

इसके पूर्व भारत जोड़ो यात्रा के 56वें दिन आज हैदराबाद में सुबह ध्वज वंदन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गोविन्द सिंह जी के करकमलों से ध्वज वंदन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मीडिया प्रभारी पूर्व सांसद जयराम रमेश सहित मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता अरूण यादव, विधायक पी.सी. शर्मा, संजय शुक्ला, अशोक सिंह सहित हजारों संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

read more
तेलंगानाहैदराबाद

तीसरा टी 20 इंटरनेशनल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, 2 – 1 से सीरीज पर कब्जा किया, प्लेयर ऑफ द मैच सूर्य,अक्षर मेन ऑफ़ द सीरीज

Virat Kohli and Rohit Sharma

हैदराबाद / भारत ने तीसरे टी 20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित कर दिया और 3 मैचों की सीरीज पर 2 – 1 से कब्जा जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए केमरून ग्रीन की तेज पारी ( 21 बॉल 52 रन ) की बदौलत 7 विकेट पर 186 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन भारत ने सूर्य कुमार यादव की ताबड़तोड़ 69 रन की पारी और विराट कोहली की सूझबूझ भरी 63 रन की पारियों से 187 रन बनाकर यह जीत हासिल की। इस तरह भारत ने पिछली सीरीज की हार का ऑस्ट्रेलिया को सीरीज से हराकर बदला ले लिया। मेन ऑफ़ द प्लेयर जीत की नीव रखने वाले सुर्यकुमार यादव रहे जबकि मेन ऑफ़ द सीरीज 8 विकेट लेने वाले भारत के स्पिनर अक्षर पटेल रहे।

आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर्स में 186 रन बनाए ओपनर केमरून ग्रीन ने आज भी काफी तेज पारी खेली और जब आस्ट्रेलिया का स्कोर 44 रन था एरोन फिंच (7 रन ) आउट हो गए उसके बावजूद ग्रीन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते रहे 52 (21 बॉल) के व्यक्तिगत (7 चौके 3 छक्के) स्कोर पर उनका विकेट भुवनेश्वर कुमार को मिला लोकेश राहुल ने उनका कैच लिया उसके बाद आए ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ भी चलते बने अक्षर ने बाउंड्री बाल से फील्डिंग करते हुए सीधे थ्रो पर मेक्सवेल ( 9 रन )को रन आउट किया एक समय लगा गिल्ली नही गिरी लेकिन मैक्सवेल आउट हो गए जो काफी गुस्से में दिखे उसके बाद स्मिथ (9 रन) युजवेंद्र चहल की बॉल पर विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक को कैच देकर आउट हो गए इस तरह आस्ट्रेलिया 84 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था इसके बाद जोश इंग्लिश (24 रन 22 बॉल) और डेनियल सेम्स ने पारी को सम्हाला और लेकिन जोश को हर्षल पटेल ने रोहित के हाथों कैच आउट करा दिया बीच में आए मैथ्यू बेड (1 रन) आज नही चले उन्हे अक्षर पटेल ने अपनी ही बॉल पर लपक लिया।उसके बाद टिम डेविड और डेनियल सेम्स ने आस्ट्रेलिया की पारी को तेजी से आगे बढ़ाया टिम युजबेंद्र चहल का शिकार बने टिम ने 54 रन (27 बॉल) बनाए और सेमस ने तेज 28 रन (20 बॉल) बनाए और नाबाद लौटे और ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 186 रन बनाए। इस तरह भारत को जीत के लिए 187 रन बनाने की चुनौती मिली।

भारत के स्पिनर अक्षर पटेल ने 4 ओवर्स में 33 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि भुवनेश्वर युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के एक एक बल्लेबाज को आउट किया एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

भारत के ओपनर लोकेश राहुल (1 रन) पहले ओवर में ही आउट हो गए भारत का स्कोर 5 रन पर एक विकेट हो गया डेनियल सेम्स ने उन्हें विकेट कीपर बेड के हाथों कैच करवाया बेड ने राहुल का पीछे दौड़ते हुए अच्छा कैच लपका इसके बाद रोहित शर्मा (17 रन )तेज शॉट मारने के फेर में पेट कमिंस का शिकार बने सेम्स ने उनका कैच लिया। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 30 रन हो गया और भारत की ओपन जोड़ी आज फेल रही।लेकिन उसके बाद आए सूर्यकुमार यादव ने विराट कोहली का अच्छा साथ दिया और सूर्या ने आते ही तेज गति से रन बनाना शुरू किया दोनो के बीच केवल 62 गेंद में 104 रन की पार्टनरशिप हुई जो सूर्या के आउट होने पर समाप्त हुई सूर्या ने 5 चौकों और 5 छक्कों के मदद से 69 रन (36 बॉल) बनाए इस तरह भारत का 134 रन पर तीसरा विकेट गिरा। सूर्य को हेजलाबुड ने फिंच के हाथों कैच कराकर आउट किया।

इसके बाद विराट का साथ देने हार्दिक पांड्या आए दूसरी तरफ कोहली जमे रहे भारत ने 19 ओवर्स में 176 रन बना लिए थे और इसे अंतिम ओवर की 6 बॉल में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी। रोमांच भरा अंतिम ओवर डेनियल सेम्स लेकर आए फेस कोहली कर रहे थे उनकी पहली धीमी गति की बॉल पर कोहली ने छक्का जड़ दिया और 5 गेंद में अब भारत को 5 रन की ज़रूरत थी लेकिन अगली बॉल पर विराट ने तेज शॉट मारा लेकिन वह सीधा फिंच के हाथों में गया कोहली 63 रन (48 बॉल,3 चौके 4 छक्के) पर आउट हो गए अब हार्दिक का साथ देने मैदान पर दिनेश कार्तिक उतरे और स्ट्राइक ली उन्होंने एक रन लेकर हार्दिक को मौका दिया लेकिन चौथी बॉल खाली गई वह बाइड हो सकती थी लेकिन हार्दिक के आगे खेलने से अंपायर ने बाइड नही दी अब भारत को 2 बॉल में 4 रन की जरूरत थी हार्दिक ने 5वी बॉल पर बहुत अच्छा शॉट मारा और गेंद विकेट के पीछे दो फील्डरो के बीच से होती हुई बाउंड्री पार कर गई और हार्दिक ने चौका जड़ दिया और भारत ने 4 विकेट पर 187 बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया साथ ही 2 – 1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

ऑस्ट्रेलिया के गैंदबाज डेनियल सेम्स ने भारत के दो बल्लेबाजों को आउट किया जबकि पेट कमिंस और हेजलबुड ने एक एक विकेट लिया। जैसा कि पहला मैच आस्ट्रेलिया जीता उसके बाद भारत ने लगातार दो मैच जीते दूसरा मैच से और अंतिम मुकाबला 6 विकेट से जीतकर मैच और सीरीज जीती और इस तरह आस्ट्रेलिया से 2018 …19 की 2 – 0 की हार का बदला ले लिया। खास बात यह भी रही कि भारत ने 9 साल बाद घर पर आस्ट्रेलिया से सीरीज जीती है।

read more
तेलंगानाहैदराबाद

बीजेपी विधायक टी राजा ने की पैगंबर साहब पर विवादित टिप्पणी, गिरफ्तारी के साथ बीजेपी ने किया सस्पेंड, नुपूर के बाद घिरे राजा

T Raja Singh

हैदराबाद/ तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह के मोहम्मद पैगंबर साहब पर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया हैं। जबकि इस दौरान हुए बबाल के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया हैं। लेकिन AIMIM नेता ओवेसी ने कहा बिना बीजेपी के बड़े नेताओं के संरक्षण के विधायक राजा ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकते।

हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा ने पिछले दिनों प्रसिद्ध कॉमेडियन मुनब्बर फारूखी के होने वाले एक कार्यक्रम को लेकर उन्हे धमकी दी थी और मोहम्मद पैगंबर को भी अपने बयान में शामिल कर उनके खिलाफ भी विवादित बात कही थी और विधायक राजा का यह बयान यू ट्यूब पर वायरल हुआ था उसे देखने के बाद कुछ लोगो ने विधायक राजा के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।

पुलिस ने उनकी शिकायत पर धारा 153A भड़काऊ बयान 295A धार्मिक भावना को चोट पहुंचाने के अलावा विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी और कार्यवाही करते हुए आज बीजेपी विधायक टी राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इधर विधायक राजा के इस बयान को लेकर बीजेपी संगठन ने उन्हे पार्टी से सस्पेंड कर दिया हैं और 10 दिन में उनसे जबाब मांगा है।एक तरह से नेतृत्व ने उनसे और उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया है। खास बात है इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने भी पैगंबर साहब को लेकर भड़काऊ बयान दिया था उसमे भी बीजेपी ने नूपूर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था लेकिन बीजेपी ने उनके खिलाफ निर्णय लेने में दस दिन लगा दिए थे जिसपर पूरी दुनिया में हो हल्ला भी मचा था।

यू ट्यूब पर आए इस बयान को वायरल होने और प्रदर्शन के साथ बबाल मचने के बाद हांलाकि राजा ने अपना बयान हटा लिया,लेकिन इस बीच जो नुकसान होना था वह हो चुका था। बताया जाता है विधायक टी राजा सिंह इससे पहले भी विवादित बयान देते आए है उनापर धार्मिक भावना भड़काने के 17 केस धार्मिक भावना आहत करने के 9 केस पुलिस में दर्ज है जबकि 6 मुकदमों में चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी हैं।

इधर उनके बयान के बाद राजनेतिक पार्टियों ने बीजेपी पर खुलकर हमला बोला है AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवेसी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि नफरत की यह जुबान रुक क्यों नहीं रही आपने नुपूर शर्मा मामले में माफी नहीं मांगी अब हैदराबाद के बीजेपी विधायक टी राजा ने पैंगबर साहब की शान में गुस्ताखी की है बीजेपी ऐसा क्यों कर रही है इससे उसे क्या हासिल होने वाला है उन्होंने कहा इससे साफ होता है बीजेपी पैगंबर साहब और मुस्लिमों से नफरत करती हैं ओवेसी ने आरोप लगाया कि यह सब बीजेपी के बड़े लीडरों के संरक्षण में हो रहा है इसका बीजेपी को जबाब देना होगा।

read more
तेलंगानाहैदराबाद

हैदराबाद के चिड़ियाघर में 8 शेर कोरोना संक्रमित हुए, सभी को आईसोलेट करने के साथ जू को बंद किया गया

LION

हैदराबाद – आंध्रप्रदेश के हैदराबाद स्थित नेहरू जूलॉजिकल पार्क के 8 शेर कोरोना संक्रमित पाये गये है जिससे जू प्रशासन की चिंता बढ़ गई है संक्रमित शेरों को आइसोलेट करने के साथ फिलहाल चिड़िया घर को आम लोगों के लिये बंद कर दिया गया हैं।

हैदराबाद के इस चिड़ियाघर के इन शेरों को सांस लेने में परेशानी होने लगी थी जब जू प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इन शेरों के सेम्पल लेकर टेस्ट कराया तो इन 8 बब्बर शेरों (Lion) में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई, तब आनन फानन इन शेरों को आईसोलेशन में रखा गया । वहीं जू प्रशासन ने इन शेरों को भोजन देने और इनकी देखभाल करने वाले कर्मचारियों को हटाकर उनका भी कोरोना टेस्ट कराया हैं।

इन शेरों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बाहरी लोगों के चिड़िया घर देखने पर रोक लगा दी गई है बताया जाता है इन शेरों के संक्रमित होने से पूर्व इस नेहरू जूलॉजीकल पार्क के 25 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके है। जबकि जू के चिकित्सकों का कहना है कि सभी संक्रमित शेरों की हालत स्थिर है और वह सामान्य तौर पर अपना भोजन और अन्य कार्य कर रहे हैं।

जैसा कि भारत के एक अन्य जू में भी जंगली जानवर कोरोना संक्रमित हो चुके है बल्कि हांगकांग में कुत्ते बिल्ली भी संक्रमित हो चुके है लेकिन अभी तक ऐसा एक भी केस सांमने नही आया जब यह संक्रमण जानवरों से मानव में फैला हो।

read more
हैदराबाद

बंगाल की खाड़ी से लौटते मानसून ने हैदराबाद में कहर बरपाया, आंध्र, महाराष्ट्र और केरल भी प्रभावित, 30 की मौत

Hyderabad Flood
  • बंगाल की खाड़ी से लौटते मानसून ने हैदराबाद में कहर बरपाया,

  • आंध्र महाराष्ट्र और केरल भी प्रभावित, 30 की मौत

हैदराबाद/ मुंबई/ नई दिल्ली – तेलांगाना केरल आंध्र और महाराष्ट्र राज्य में लौटते मानसून ने कहर बरपा दिया है पिछले तीन दिन से हो रही तेज बारिश से अभी तक 30 लोगों की मौत हो गई तो सैकडों लोग लापता हैं कई इमारतें धराशाई हो गई हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात कर हरसंभव मदद देने को कहा हैं।

बताया जाता है बंगाल की खाड़ी में कम दबाब का क्षेत्र बनने से पश्चिम उत्तरी इलाके में यह वर्षा और तेज हवाओं का दौर शुरु हुआ है।

तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के संगारेड्डी बंगलगुंडा और मंगुलपुरा में हालात सबसे खराब हैं राजमार्ग 44 पूरा जलमग्न हो गया सड़के दरिया बन गई दर्जनों वाहन पानी के तेज बहाव में बह गये तो सैकड़ो बस और बड़े वाहन पानी मे डूब गये कई जल टैंकों में दरार आने से हालात बिगड़ गए हैं। पूरा जनजीवन छिन्न भिन्न हो गया हैं। बताया जाता है हैदराबाद इलाके में बारिश की बजह से 15 लोगों की जान गई जिसमें बंगलगुंडा क्षेत्र में एक घर पर चट्टान गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई।वही तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अभी तक 30 लोगों की मौत होंने की जानकारी सामने आई हैं।

प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी है और लोगों को जलमग्न इलाकों से बाहर सुरक्षित जगह पर लाने के काम मे जुटी हुई हैं। बताया जाता है अकेले हैदराबाद में ही करीब 20 हजार घर डूबने से प्रभावित हुए है।

इस बेमानी बारिश से महाराष्ट्र भी प्रभावित हुआ है यहां भी कल से लगातार बारिश हो रही है जिससे खासकर मुंबई के भायखला लोअर पारले, नॉर्थ कोकड़ सहित पुणे बारामती सांगली क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हुए है और भारी बारिश से समूचे निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं।

इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बात की है और जानकारी लेते हुए हरसंभव मदद का भरोसा जताया हैं। जबकि तेलंगाना के गृहराज्यमंत्री जी किशन रेड्डी के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने और राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने की खबर है।

read more
error: Content is protected !!