तिरुचिलापल्ली / एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है विमान के लैंडिंग गियर का हाईड्रोलिक सिस्टम फेल हो जाने से यह विमान करीब 3 घंटे तक आसमान में गोल चक्कर लगाता रहा । यह विमान 141 यात्रियों और क्रू मेंबर को लेकर शारजांह जा रहा था।
एयर इंडिया की यह फ्लाइट AXB 613 तिरुचिलापल्ली से शारजाह जा रही थी इसमें क्रू मेंबर सहित 141 यात्री सबार थे विमान ने शाम 5.40 बजे उड़ान भरी लेकिन उड़ते ही इसके लैंडिंग गियर से जुड़ा हायड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया। उसके बाद पायलट ने विमान को आगे न बढ़ाते हुए आकाश में चक्कर लगाना शुरू कर दिया। करीब 3 घंटे तक चक्कर लगाने के बाद रात 8.15 बजे विमान को सकुशल त्रिची एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया गया।
जबकि पायलट की तरफ से इमरजेंसी मैसेज मिलने के बाद त्रिची एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट पर पूर्व तैयारियां की। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैनात कर दी गई साथ ही इमइजेंसी रेस्क्यू टीम तैयार रखी गई और एयरपोर्ट स्टॉफ को अलर्ट पर रखा गया था एयर कंट्रोल की तरफ से लैंडिंग का ऐलान होते ही तय प्रक्रिया के मुताबिक इसकी लैंडिंग कराई गई।
एविएशन मिनिस्ट्री का कहना है लैंडिंग पूरे सामान्य तरीके से हुईं। शाम 5.40 बजे त्रिची एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट AXB 613 ने उड़ान भरी थी जो शारजाह जा रही थी लेकिन विमान के लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने से उसकी सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है इस बीच DGCA हालात पर नजर रखे हैं और लैंडिंग गियर खुल रहा था और फ्लाइट सामान्य तरीके लैंड कर चुकी है।
तामिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने X पर पोस्ट करते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग पर खुशी जाहिर करते हुए पायलट और अन्य स्टाफ की कुशलता पर उन्हें बधाई दी है साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन को भी धन्यवाद दिया हैं। जबकि नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि एयर इंडिया का यह विमान उड़ने के बाद पायलट को पता चला कि लैंडिंग गियर में परेशानी पैदा हो गई है इसके बाद सभी की समझदारी से यह संकट टल गया और विमान को सकुशल लैंड करा लिया गया।