close

तामिलनाडू

तामिलनाडू

उड़ान भरने के बाद एयर इंडिया के विमान का लैंडिंग गियर हुआ फेल, 3 घंटे आकाश में चक्कर काटे, त्रिची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

Air India

तिरुचिलापल्ली / एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है विमान के लैंडिंग गियर का हाईड्रोलिक सिस्टम फेल हो जाने से यह विमान करीब 3 घंटे तक आसमान में गोल चक्कर लगाता रहा । यह विमान 141 यात्रियों और क्रू मेंबर को लेकर शारजांह जा रहा था।

एयर इंडिया की यह फ्लाइट AXB 613 तिरुचिलापल्ली से शारजाह जा रही थी इसमें क्रू मेंबर सहित 141 यात्री सबार थे विमान ने शाम 5.40 बजे उड़ान भरी लेकिन उड़ते ही इसके लैंडिंग गियर से जुड़ा हायड्रोलिक सिस्टम फेल हो गया। उसके बाद पायलट ने विमान को आगे न बढ़ाते हुए आकाश में चक्कर लगाना शुरू कर दिया। करीब 3 घंटे तक चक्कर लगाने के बाद रात 8.15 बजे विमान को सकुशल त्रिची एयरपोर्ट पर लैंड करा लिया गया।

जबकि पायलट की तरफ से इमरजेंसी मैसेज मिलने के बाद त्रिची एयरपोर्ट प्रशासन ने एयरपोर्ट पर पूर्व तैयारियां की। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस तैनात कर दी गई साथ ही इमइजेंसी रेस्क्यू टीम तैयार रखी गई और एयरपोर्ट स्टॉफ को अलर्ट पर रखा गया था एयर कंट्रोल की तरफ से लैंडिंग का ऐलान होते ही तय प्रक्रिया के मुताबिक इसकी लैंडिंग कराई गई।

एविएशन मिनिस्ट्री का कहना है लैंडिंग पूरे सामान्य तरीके से हुईं। शाम 5.40 बजे त्रिची एयरपोर्ट से एयर इंडिया की फ्लाइट AXB 613 ने उड़ान भरी थी जो शारजाह जा रही थी लेकिन विमान के लैंडिंग गियर के हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी आने से उसकी सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है इस बीच DGCA हालात पर नजर रखे हैं और लैंडिंग गियर खुल रहा था और फ्लाइट सामान्य तरीके लैंड कर चुकी है।

तामिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने X पर पोस्ट करते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग पर खुशी जाहिर करते हुए पायलट और अन्य स्टाफ की कुशलता पर उन्हें बधाई दी है साथ ही एयरपोर्ट प्रशासन को भी धन्यवाद दिया हैं। जबकि नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि एयर इंडिया का यह विमान उड़ने के बाद पायलट को पता चला कि लैंडिंग गियर में परेशानी पैदा हो गई है इसके बाद सभी की समझदारी से यह संकट टल गया और विमान को सकुशल लैंड करा लिया गया।

read more
तामिलनाडू

तामिलानाडू के मदुरे में रेल्वे बोगी में लगी आग, 10 यात्रियों की मौत 20 से ज्यादा झुलसे, गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

Burning Train in Tamilnadu

मदुरे/ तामिलनाडू के मदूरे रेल्वे स्टेशन के पास रामेश्वरम जा रही ट्रेन की प्राइवेट बोगी में अचानक आग भड़कने से उसमें यात्रा कर रहे 10 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक यात्री बुरी तरह से झुलस गए बताया जाता है इस बोगी में 63 यात्री यात्रा कर रहे थे। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, घायल यात्रियों को मदुरे के राजाजी मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जिस समय घटना हुई उस समय यह कोच पुनालूर..मदुरे एक्सप्रेस से जुड़ा था यह प्राईवेट रिजर्वेशन कोच 17 अगस्त को भारत गौरव एक्सप्रेस से जुड़कर दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए रवाना हुआ था।

ट्रेन की यात्री बोगी में सुबह तड़के लगी आग की जानकारी रेल्वे अफसरों को सुबह सबा 5 बजे मिली और करीब पोने छह बजे फायर ब्रिगेड के दमकल दस्ते ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किए जबकि आग इतनी तेजी से फेल रही थी कि काफी मशक्कत के बाद सुबह 7.15 बजे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया गया। इस बीच राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा जबकि आग में जलने से 10 लोगो की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग झुलस गए। इसकी पुष्टि मदुरे के कलेक्टर ने की है गनीमत रही कि आग इस प्राईवेट कोच तक ही सीमित रही इससे दूसरे कोच प्रभावित नहीं हुए। जबकि आग लगने के बाद अन्य कोच आग लगे कोच से तुरंत रेल्वे कर्मचारियों ने अलग कर दिए थे।

इस दर्दनाक हादसे के दो वीडियो सामने आए है जिसमें शुरूआत में आग लगी बोगी से चीखने चिल्लाने और बचाओ बचाओ की आवाजें आती रही जो धीरे धीरे कुछ समय बाद शांत हो गई। इस बीच रेल्वे कर्मचारी फायर इस्टीज्यूशन और पानी की बौछारों से आग को बुझाने का प्रयास करते देखे गए लेकिन यह कोशिश नाकाफी थी।

मदुरे की कलेक्टर एमएस संगीता ने बताया कि इस कोच में सभी 63 यात्री यूपी के थे इस कोच को मदुरे में दो दिन रुकना था उन्होंने बताया कि पता चला है कि आज सुबह कॉफी बनाने के लिए किसी यात्री ने गैस स्टोव जलाया था तभी अचानक सिलेंडर में ब्लॉस्ट हो गया जिससे आग लगने से यह बड़ी घटना हुई। जबकि ट्रेन में गैस सिलेंडर ले जाना अवेध हैं।

रेल्वे और प्रशासन ने घायलों को मदुरे के गवर्नमेंट राजाजी मेडीकल कॉलेज में दाखिल करा दिया है जिसमें कई की स्थिति नाजुक बताई जाती है। रेल्वे प्रशासन के मुताबिक आईआरसीटीसी कोई भी ट्रेन की बोगी बुक करा सकता है उत्तर प्रदेश की ट्रैवल एजेंसी ने इस ट्रेन की एक बोगी की थर्ड पार्टी बुकिंग कराई थी। सभी यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और लखनऊ से इस ट्रेन में सबार हुए थे।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम सहित रेल्वे और प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। रेल्वे ने फिलहाल इस अग्निकांड में मरने वालों के परिवारों को 10 ..10 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया हैं।

read more
error: Content is protected !!