चैन्नेई/ तमिलनाडू के राज्यपाल रविंद्र नारायण रवि ने एक बेनजीर फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री केएम स्टालिन सरकार के एक मंत्री को बर्खास्त कर दिया, इस फैसले के पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को इसकी ना कोई जानकारी दी ना ही उनसे कोई सलाह ही ली।
राज्यपाल आरके रवि ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए स्टालिन सरकार के खुंद मंत्री वी सैंथिल बालाजी को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए है बताया जाता है भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी राज्यपाल ने किसी राज्य के मंत्री को बर्खास्त किया हो। ।
जैसा कि संविधान के अनुच्छेद 164 में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी राज्य का राज्यपाल उस राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति करता है लेकिन इस राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह के अनुसार ही कर सकता है। बताया जाता है तामिलनाडू की स्टालिन सरकार राज्यपाल के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।