close

चैन्नेई

चैन्नेईतमिलनाडुदेश

दूसरा टी 20, रोमांचक मैच में भारत ने इंग्लेंड को 2 विकेट से हराया, तिलक की नाबाद फिफ्टी, भारत 2 – 0 से आगे

Tilak Verma and SuryaKumar

चेन्नई/ भारत ने दूसरे टी 20 के रोमांचक मैच में इंग्लेंड को 2 विकेट से हरा दिया। इंग्लेंड ने पहले खेलते हुए 165 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 166 रन बनाने का टारगेट दिया था। एक समय भारत 146 रन पर 8 विकेट गंवा चुका था लेकिन एक छोर पर शुरू से जमे हुए तिलक वर्मा ने हार नहीं मानी और अंतिम ओवर में 4 गेंद रहते चौका मारकर भारत को 4 गेंद बकाया रहते 2 विकेट से जीत दिला दी। खास बात है तिलक वर्मा लगातार चौथी बार नाबाद लौटे है। इस तरह भारत 5 मैचों की इस सीरीज में 2 शून्य से आगे हो गया है।

इंग्लेंड ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 165 रन बनाए जिसमें सबसे अधिक 45 रन (30 बॉल) कप्तान जोश बटलर ने बनाए उनके अलावा जेमी स्मिथ ने 22 और ब्रायडन कोर्स ने 31 रनों का योगदान दिया बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

भारत के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लेंड के 2 – 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि हार्दिक पांड्या अर्शदीप सिंह वाशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा ने एक एक विकेट लिया। इंग्लेंड का एक खिलाड़ी ब्रायडन कोर्स रन आउट हुआ।

भारत को जीत के लिए इंग्लेंड ने 166 रन बनाने का लक्ष्य दिया था। लेकिन पॉवर प्ले के 6 ओवर में भारत ने 59 रन तो बनाए लेकिन उसके तीन बल्लेबाज आउट हो गए थे। तिलक वर्मा आज के मैच के हीरो रहे एक तरफ भारत के विकेटों का पतन हो रहा था लेकिन उन्होंने एक छोर मजबूती से सम्हाल रखा था उन्होंने 72 रन (55 बॉल) बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने एक जीवन दान के साथ 26 रन की पारी खेली जबकि कप्तान सूर्य कुमार यादव 12 रन और अभिषेक शर्मा ने 12 रन बनाएं शेष बल्लेबाज सस्ते में आउट होते गए भारत के लगातार विकेट गिरते रहे अंतिम समय के खेल में उसने 146 रन पर 8 विकेट खो दिए थे अंतिम ओवर में भारत को 6 रन की जरूरत थी और क्रीज पर तिलक वर्मा के साथ रवि विश्नोई (9 रन) थे तिलक ने जेमी ऑर्बिटनके ओवर की पहली गेंद पर दो रन लिए और अगली बॉल पर चौका जड़ कर भारत को मैच जिता दिया। इस तरह तिलक वर्मा ने 4 चौके और 5 छक्कों के साथ नाबाद 72 रन बनाएं खास बात है यह लगातार चौथी बार है जब तिलक वर्मा नाबाद वापस आए है इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो बार 107 रन और 120 रन बनाकर नाबाद रहे है।

इंग्लेंड के ब्रायडर कोर्स ने भारत के सबसे अधिक 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद ग्राहम वुड, लियम लिविंगस्टन और जेमी आर्बिटन ने एक एक विकेट लिया।

read more
चैन्नेईतमिलनाडु

सनराईजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया, 26 मई को फायनल में KKR से भिड़ेगा, 5 विकेट लेकर स्पिनर ने दिलाई जीत

Sunrises Hyderabad Final

चैन्नई / सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल के दूसरे क्वालीफाय मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रन से हरा दिया, अब 26 मई को फायनल में उसका मुकाबला कोलकोता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। खास बात है हैदराबाद तीसरी बार आईपीएल के फायनल में पहुंची है इससे पहले 2018 में वह फायनल में पहुंची थी आज की जीत में उसके स्पिनरो का बड़ा हाथ रहा जिन्होंने 5 विकेट लिए। हैदराबाद की तरफ से सबसे अधिक 50 रन हेनरी क्लासेन ने बनाएं जबकि राजस्थान के ध्रुव जुरेल ने सबसे अधिक नाबाद 56 रन और यशस्वी जायसवाल ने 42 रन की पारी खेली।

चैन्नई के चैपक मैदान पर टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बॉलिंग चुनी और हैदराबाद को बेटिंग के लिए कहा। मैदान पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे हेड ने तेज गेम दिखाया लेकिन संदीप शर्मा की बॉल पर रविचंद्रन अश्विन ने उनका कैच लेकर वापस पवेलियन भेजा, हेड ने 34 रन बनाएं लेकिन आज फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट का दिन रहा उन्होंने लगातार तीन बल्लेबाजों को आउट किया। पहले अभिषेक (12 रन) को आउट किया केडमोर ने कैच लिया उसे बाद अच्छा खेल रहे राहुल त्रिपाठी को 37 रन पर और एडम मारक्रम को 1 रन पर आउट किया दोनों के कैच युजवेंद चहल ने लिए।और SRH का स्कोर 4 विकेट पर 99 रन हो गया। इसके बाद हेनरी क्लासेन ने मैदान सम्हाला लेकिन उसके बाद आए बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया।

क्योंकि आवेश खान ने किसी को जमने ही नहीं दिया और उन्होंने अपने ओवर्स में लगातार तीन बल्लेबाजों को बापस भेजा पहले नीतीश रेड्डी (5 रन) उसके बाद आएं अब्दुल समद को अगली बॉल पर शून्य पर आउट किया और हैदराबाद का स्कोर 120 रन पर 6 विकेट हो गया । लेकिन इस बीच संजीव शर्मा ने एक तेज यॉर्कर बॉल पर हेनरी क्लासेन को बोल्ड कर दिया और और अगले ओवर में आवेश ने शाहबाज खान (18 रन) को ध्रुव जुवेल के हाथो कैच कराकर आउट कर दिया। और 170 रन पर हैदराबाद ने 8 विकेट गंवा दिए। उनादकट (5 रन) के रन आउट होने के बाद 9 विकेट पर हैदराबाद 175 रन बना सकी। पेट कमिंस 5 रन पर नाबाद रहे।

राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट ने 45 रन देकर 3 आवेश खान ने 27 रन देकर 3 विकेट और संजीव शर्मा ने 25 रन देकर हैदराबाद के 2 बल्लेबाज़ों को आउट किया।

राजस्थान को हैदराबाद ने जीत के लिए 176 रन का टारगेट दिया था लेकिन राजस्थान निर्धारित ओवर्स में केवल 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और वह 36 रन से पराजित हो गई इस तरह आईपीएल फायनल में जाने का उसका सपना टूट गया। आज के खेल के पेट कमिंस की कप्तानी कमाल की रही जो राजस्थान की हार का बड़ा कारण बनी। एक समय कोहलर केडमोर का विकेट खोने के बाद राजस्थान पावर प्ले के 6 ओवर में 51 रन बना चुकी थी केडमोर (10 रन) का विकेट कमिंस ने लिया राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच लिया लेकिन उसे बाद कप्तान कमिंस ने पहले लेग स्पिनर शाहबाज को गेंद दी उन्होंने अच्छा खेल रहे यशस्वी को 42 रन पर आउट किया और राजस्थान का दूसरा विकेट 65 रन पर गिरा, उन्होंने अगला ओवर अनियमित बॉलर अभिषेक शर्मा को दिया उन्होंने संजू सैमसन को 10 रन के निजी स्कोर पर चलता किया उसके बाद अगले ओवर में शाहबाज ने ऑन फॉर्म बल्लेबाज रियान पराग (6 रन) को पवेलियन भेजा वह केवल 6 रन ही बना सके और उसके बाद शाहबाज ने रवि अश्विन को शून्य पर क्लासेन के हाथों कैच कराकर राजस्थान को बेक फुट पर धकेल दिया और राजस्थान 79 रन के स्कोर पर अपने 5 बल्लेबाजों को खो चुका था लेकिन उसके बाद अभिषेक शर्मा ने हेटमायर को बोल्ड कर रही सकी कसर पूरी कर दी और राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 92 रन हो गया ।

लेकिन दूसरी तरफ संजू के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ध्रुव जुरेल संघर्ष करते रहे और पहले हेटमायर (4 रन) और उसे बाद रोवमन पॉवेल (6 रन) के साथ स्कोर को आगे बढ़ाते रहे लेकिन जब राजस्थान का स्कोर 124 रन था तो टी नटराजन ने पॉवेल को अभिषेक के हाथों कैच आउट कर रही सकी कसर पूरी कर दी और अंत में राजस्थान 7 विकेट पर 139 ही बना सका ध्रुव जुरेल 56 रन की अर्ध शतकीय पारी खेल कर और ट्रेंट बोल्ट बिना खाता खोले नाबाद रहे। इस तरह हैदराबाद ने यह मैच 36 रन से जीत लिया। अब आईपीएल के फायनल में उसका मुकाबला कोलकोता (KKR) से होगा। लेकिन राजस्थान की हार से दुखी उसके कुछ फैंस की आंखों में आंसू देखे गए खासकर महिलाएं ज्यादा भावुक हो गई।

हैदराबाद के बॉलर शाहबाज ने 23 रन देकर 3 विकेट अभिषेक शर्मा ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि पेट कमिंस और टी नटराजन को एक एक विकेट मिला।

 

Image source: Sunrises Twitter
read more
चैन्नेईतमिलनाडू

तमिलनाडू के राज्यपाल का बेनजीर फैसला, स्टालिन सरकार के मंत्री बालाजी को किया बर्खास्त

V Senthil Balaji

चैन्नेई/ तमिलनाडू के राज्यपाल रविंद्र नारायण रवि ने एक बेनजीर फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री केएम स्टालिन सरकार के एक मंत्री को बर्खास्त कर दिया, इस फैसले के पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को इसकी ना कोई जानकारी दी ना ही उनसे कोई सलाह ही ली।

राज्यपाल आरके रवि ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए स्टालिन सरकार के खुंद मंत्री वी सैंथिल बालाजी को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए है बताया जाता है भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी राज्यपाल ने किसी राज्य के मंत्री को बर्खास्त किया हो। ।

जैसा कि संविधान के अनुच्छेद 164 में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी राज्य का राज्यपाल उस राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति करता है लेकिन इस राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह के अनुसार ही कर सकता है। बताया जाता है तामिलनाडू की स्टालिन सरकार राज्यपाल के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

read more
error: Content is protected !!