close

तमिलनाडु

चैन्नेईतमिलनाडु

सनराईजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराया, 26 मई को फायनल में KKR से भिड़ेगा, 5 विकेट लेकर स्पिनर ने दिलाई जीत

Sunrises Hyderabad Final

चैन्नई / सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल के दूसरे क्वालीफाय मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 36 रन से हरा दिया, अब 26 मई को फायनल में उसका मुकाबला कोलकोता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। खास बात है हैदराबाद तीसरी बार आईपीएल के फायनल में पहुंची है इससे पहले 2018 में वह फायनल में पहुंची थी आज की जीत में उसके स्पिनरो का बड़ा हाथ रहा जिन्होंने 5 विकेट लिए। हैदराबाद की तरफ से सबसे अधिक 50 रन हेनरी क्लासेन ने बनाएं जबकि राजस्थान के ध्रुव जुरेल ने सबसे अधिक नाबाद 56 रन और यशस्वी जायसवाल ने 42 रन की पारी खेली।

चैन्नई के चैपक मैदान पर टॉस जीतकर राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने बॉलिंग चुनी और हैदराबाद को बेटिंग के लिए कहा। मैदान पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने उतरे हेड ने तेज गेम दिखाया लेकिन संदीप शर्मा की बॉल पर रविचंद्रन अश्विन ने उनका कैच लेकर वापस पवेलियन भेजा, हेड ने 34 रन बनाएं लेकिन आज फास्ट बॉलर ट्रेंट बोल्ट का दिन रहा उन्होंने लगातार तीन बल्लेबाजों को आउट किया। पहले अभिषेक (12 रन) को आउट किया केडमोर ने कैच लिया उसे बाद अच्छा खेल रहे राहुल त्रिपाठी को 37 रन पर और एडम मारक्रम को 1 रन पर आउट किया दोनों के कैच युजवेंद चहल ने लिए।और SRH का स्कोर 4 विकेट पर 99 रन हो गया। इसके बाद हेनरी क्लासेन ने मैदान सम्हाला लेकिन उसके बाद आए बल्लेबाजों ने उनका साथ नहीं दिया।

क्योंकि आवेश खान ने किसी को जमने ही नहीं दिया और उन्होंने अपने ओवर्स में लगातार तीन बल्लेबाजों को बापस भेजा पहले नीतीश रेड्डी (5 रन) उसके बाद आएं अब्दुल समद को अगली बॉल पर शून्य पर आउट किया और हैदराबाद का स्कोर 120 रन पर 6 विकेट हो गया । लेकिन इस बीच संजीव शर्मा ने एक तेज यॉर्कर बॉल पर हेनरी क्लासेन को बोल्ड कर दिया और और अगले ओवर में आवेश ने शाहबाज खान (18 रन) को ध्रुव जुवेल के हाथो कैच कराकर आउट कर दिया। और 170 रन पर हैदराबाद ने 8 विकेट गंवा दिए। उनादकट (5 रन) के रन आउट होने के बाद 9 विकेट पर हैदराबाद 175 रन बना सकी। पेट कमिंस 5 रन पर नाबाद रहे।

राजस्थान के ट्रेंट बोल्ट ने 45 रन देकर 3 आवेश खान ने 27 रन देकर 3 विकेट और संजीव शर्मा ने 25 रन देकर हैदराबाद के 2 बल्लेबाज़ों को आउट किया।

राजस्थान को हैदराबाद ने जीत के लिए 176 रन का टारगेट दिया था लेकिन राजस्थान निर्धारित ओवर्स में केवल 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी और वह 36 रन से पराजित हो गई इस तरह आईपीएल फायनल में जाने का उसका सपना टूट गया। आज के खेल के पेट कमिंस की कप्तानी कमाल की रही जो राजस्थान की हार का बड़ा कारण बनी। एक समय कोहलर केडमोर का विकेट खोने के बाद राजस्थान पावर प्ले के 6 ओवर में 51 रन बना चुकी थी केडमोर (10 रन) का विकेट कमिंस ने लिया राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच लिया लेकिन उसे बाद कप्तान कमिंस ने पहले लेग स्पिनर शाहबाज को गेंद दी उन्होंने अच्छा खेल रहे यशस्वी को 42 रन पर आउट किया और राजस्थान का दूसरा विकेट 65 रन पर गिरा, उन्होंने अगला ओवर अनियमित बॉलर अभिषेक शर्मा को दिया उन्होंने संजू सैमसन को 10 रन के निजी स्कोर पर चलता किया उसके बाद अगले ओवर में शाहबाज ने ऑन फॉर्म बल्लेबाज रियान पराग (6 रन) को पवेलियन भेजा वह केवल 6 रन ही बना सके और उसके बाद शाहबाज ने रवि अश्विन को शून्य पर क्लासेन के हाथों कैच कराकर राजस्थान को बेक फुट पर धकेल दिया और राजस्थान 79 रन के स्कोर पर अपने 5 बल्लेबाजों को खो चुका था लेकिन उसके बाद अभिषेक शर्मा ने हेटमायर को बोल्ड कर रही सकी कसर पूरी कर दी और राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 92 रन हो गया ।

लेकिन दूसरी तरफ संजू के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ध्रुव जुरेल संघर्ष करते रहे और पहले हेटमायर (4 रन) और उसे बाद रोवमन पॉवेल (6 रन) के साथ स्कोर को आगे बढ़ाते रहे लेकिन जब राजस्थान का स्कोर 124 रन था तो टी नटराजन ने पॉवेल को अभिषेक के हाथों कैच आउट कर रही सकी कसर पूरी कर दी और अंत में राजस्थान 7 विकेट पर 139 ही बना सका ध्रुव जुरेल 56 रन की अर्ध शतकीय पारी खेल कर और ट्रेंट बोल्ट बिना खाता खोले नाबाद रहे। इस तरह हैदराबाद ने यह मैच 36 रन से जीत लिया। अब आईपीएल के फायनल में उसका मुकाबला कोलकोता (KKR) से होगा। लेकिन राजस्थान की हार से दुखी उसके कुछ फैंस की आंखों में आंसू देखे गए खासकर महिलाएं ज्यादा भावुक हो गई।

हैदराबाद के बॉलर शाहबाज ने 23 रन देकर 3 विकेट अभिषेक शर्मा ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि पेट कमिंस और टी नटराजन को एक एक विकेट मिला।

 

Image source: Sunrises Twitter
read more
चैन्नेईतमिलनाडू

तमिलनाडू के राज्यपाल का बेनजीर फैसला, स्टालिन सरकार के मंत्री बालाजी को किया बर्खास्त

V Senthil Balaji

चैन्नेई/ तमिलनाडू के राज्यपाल रविंद्र नारायण रवि ने एक बेनजीर फैसला लेते हुए मुख्यमंत्री केएम स्टालिन सरकार के एक मंत्री को बर्खास्त कर दिया, इस फैसले के पहले उन्होंने मुख्यमंत्री को इसकी ना कोई जानकारी दी ना ही उनसे कोई सलाह ही ली।

राज्यपाल आरके रवि ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए स्टालिन सरकार के खुंद मंत्री वी सैंथिल बालाजी को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए है बताया जाता है भारत के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी राज्यपाल ने किसी राज्य के मंत्री को बर्खास्त किया हो। ।

जैसा कि संविधान के अनुच्छेद 164 में स्पष्ट उल्लेख है कि किसी भी राज्य का राज्यपाल उस राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति करता है लेकिन इस राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह के अनुसार ही कर सकता है। बताया जाता है तामिलनाडू की स्टालिन सरकार राज्यपाल के इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

read more
तमिलनाडु

तूफान निवार करेगा 3 राज्यों को प्रभावित हाई एलर्ट जारी, रात 2 बजे निवार के आने की संभावना

Cyclone
  • तूफान निवार करेगा 3 राज्यों को प्रभावित हाई एलर्ट जारी,

  • रात 2 बजे निवार के आने की संभावना

पुंडुचेरी – खतरनाक तूफान निवार को लेकर देश के तीन राज्य हाई अलर्ट पर है और यह राज्य है तामिलनाडू पांडिचेरी और आंध्रप्रदेश लेकिन इस तूफान के कुछ डायवर्ट होने से अब यह देर अर्द्ध रात्रि तामिलनाडू के दो से तीन बीच के तटों से टकरा सकता हैं। अभी तक प्रभावित होने वाले इलाकों से करीब एक लाख से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित कर दिया गया है जबकि तटीय क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है।

जैसा कि तीन राज्यों तामिलनाडू पांडिचेरी और आंध्रप्रदेश में इस निवार तूफान कहर बरपा सकता हैं और जानकारी मिली है कि यह फिलहाल तामिलनाडू और पांडिचेरी की ओर बढ़ रहा है बताया जाता है इस तूफान के दौरान हवाओं की गति 130 /145 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है और यह तूफान निवारी इस दौरान कहर बरपा सकता हैं।

एनडीआरएफ के डीजी एस. एन. प्रधान ने बताया कि अब यह तूफान निवार 26 नवंबर की रात 2 से 3 बजे के यह आयेगा और लेंडफाल करेगा इसके पहले तामिलनाडू के तटों से टकराने की संभावना हैं।

इन राज्यों के कई शहरों में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई है आंध्रप्रदेश का महावलिपुरम और पांडिचेरी का बिल्लुपुरम हवाओं और वर्षा से ज्यादा प्रभावित हैं। एहितियातन एनएडीआरएफ़ के अलावा सेना भी हर मुसीबत के दौरान राहत कार्य के लिए तैयार है। अभी तक तामिलनाडू में एक लाख और एक से दो हजार लोगों को तटीय इलाकों से हटाया गया है। साथ ही चैन्नई एयरपोर्ट से रात 7 बजे से 12 घंटो तक हवाई सेवाएं रोकने का फैसला लिया गया हैं।

read more
तमिलनाडु

डीएमके नेता कलेगिनार करुणानिधि का हुआ अंतिम संस्कार, पीएम मोदी, राहुल सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Karunanidhi
  • डीएमके नेता कलेगिनार करुणानिधि का हुआ अंतिम संस्कार,
  • पीएम मोदी, राहुल सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  • भगदड़ में दो की मौत 30 घायल

चैन्नई / डीएमके प्रमुख और तामिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री एम.करुणानिधि का आज चैन्नई के मरीना बीच पर अंतिम संस्कार कर दिया गया, कलेगिनार के नाम से मशहूर 94 साल के करुणानिधि का कल मंगलवार की शाम लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सपा नेता अखिलेश यादव प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रक्षामंत्री निर्मला सीतारमन,फ़िल्मो से राजनीति में आये कमल हासन और रजनीकान्त सहित अन्य पार्टियों के अनेक नेताओं ने चैन्नई के राजाजी मेमोरियल हॉल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की,और स्टालिन और अन्य परिजनो को ढॉडस बंधाया,राजाजी मेमोरियल हॉल में करुणानिधि की पार्थिव देह को तिरंगे ध्वज से सजाकर लोगों के दर्शनार्थ रखा गया था।

शाम 4 बजे स्व.करूणानिधि के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल से अंतिम संस्कार के लिये मरीना बीच लाया गया इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थन मौजूद जो काफ़ी गमगीन और मायूस नजर आ रहे थे। लेकिन इससे पूर्व मरीना बीच पर करूणानिधि के अंतिम संस्कार और उनकी समाधी को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, कारण था राज्य की एआईएडीएमके सरकार ने इसकी अनुमति नही दी इसको लेकर डीएमके ने मद्रास हाईकोर्ट में बीते दिन ही एक याचिका दायर की और रात को विशेष कोर्ट लगाकर इस मामले की सुनवाई हुई लेकिन रात में कोई फ़ैसला नही हो सका आज सुबह 8 बजे इस मामले पर पुनः सुनवाई शुरू हुई और कोर्ट ने मरीना बीच पर ही करुणानिधि का अंतिम संस्कार करने का निर्णय सुनाया जिससे डीएमके और पार्टी समर्थकों ने खुशी जाहिर की।

इस मामले में तामिलनाडू सरकार का कहना था कि अन्नादुरई, एमजी रामचन्द्रन और जयललिता का मरीना बीच पर अंतिम संस्कार इसलिये हुआ क्यों कि वे निधन के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री थे जबकि करुणानिधि वर्तमान में संवैधानिक पद पर नही हैं ।लेकिन कोर्ट के फ़ैसले ने राज्य सरकार के निर्णय को बदल दिया।

खास बात है करुणानिधि को उनके गुरू अन्नादुरई की समाधि के पास ही सुपुर्दे खाक किया गया,चूकि करुणानिधि नास्तिक थे और ईश्वर में विश्वास नही रखते थे इसीलिए उनकी पार्थिव देह को दफ़नाया गया। अब उनके गुरु अन्नादुरई की समाधि के पास ही उनकी भी समाधि बनेगी।
लेकिन इस दौरान एक और दुखद पहलू सामने आया राजाजी हॉल और उनकी पार्थिव देह को मरीना बीच लेजाने के दौरान भारी सख्या में मौजूद उनके समर्थको और पुलिस के बीच काफ़ी जद्दोजहद होती देखी गई,समर्थन अपने नेता की एक झलक देखना चाहते थे, इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा जिसके चलते भगदड़ मच गई जिसमे दो लोगों की मौत हो गई और 30 लोगों के घायल होने की खबर हैं।

read more
तमिलनाडु

नही रहे डीएमके नेता करुणानिधि, लम्बी बीमारी के बाद निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

Karunanidhi
  • नही रहे डीएमके नेता करुणानिधि, लम्बी बीमारी के बाद निधन,
  • कल होगा अंतिम संस्कार, प्रधानमंत्री सहित अन्य नेता पहुंचेगे तामिलनाडू

चैंन्नई / डीएमके नेता और तामिलनाडू के पूर्व मुख्यमंत्री एम् करुणानिधि का आज निधन हो गया, वे लम्बे समय से बीमार थे और चैंन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती थे, 94 वर्षीय करुणानिधि ने आज शाम 6.10 बजे अंतिम सांस ली, उनके निधन की खबर के बाद अस्पताल के आस पास उनके समर्थन भारी संख्या में जुट गये, जिनके चैहरो पर घोर मायूसी छायी थी और कई कार्यकर्ता खासकर महिला फ़ूट फ़ूट कर रोते देखी गई,वहीं करुणानिधि के परिजन गहरे सदमे में थे। उनके बेटे स्टालिन ने मौजूद समर्थकों से शान्ति और धैर्य रखने की विनम्र अपील की।इधर प्रदेश सरकार ने तामिलनाडू में सात दिन के शोक की घोषणा की हैं। करुणानिधि का अंतिम संस्कार कल बुद्धवार को मरीना बीच पर होगा।

1924 में जन्मे डीएमके नेता. एम.करुणानिधि द्रविण आंदोलन के प्रमुख कर्ताधर्ता थे उन्होंने 1957 में विधानसभा का पहला चुनाव लडा और अन्नादुराई के निधन के बाद 1969 में वे तामिलनाडू के मुख्यमंत्री बने, करुणानिधि तामिलनाडू के पॉच बार मुख्यमंत्री पद पर रहे,इस दौरान उनके गरीब सर्वहारा वर्ग के लिये किये कार्यो से वे प्रदेशवासियों के काफ़ी चहेते रहे ।फ़िल्मी केरियर से राजनीति में आये करुणानिधि एक विख्यात नाटक कलाकार सम्वाद एवं पटकथा लेखक गीतकार सहित फ़िल्मो के हर क्षेत्र से जुड़े रहे थे,इन्होंने तीन शादियां की थी।

करुणानिधि के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें देश हमेशा याद रखेगा,जानकारी मिली हैं कि प्रधानमंत्री कल तामिलनाडू भी जायेंगे,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश ने एक महान और जनता का चहेता बेटा खो दिया,प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि करुणानिधि तामिलनाडू की जनता के पिता समान थे,वही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी क्षति बताया हैं,और फ़िल्मो से हाल में राजनीति में आये रजनीकान्त ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि तामिलनाडू के लिये आज काला दिन हैं।

read more
error: Content is protected !!