तूफान निवार करेगा 3 राज्यों को प्रभावित हाई एलर्ट जारी,
रात 2 बजे निवार के आने की संभावना
पुंडुचेरी – खतरनाक तूफान निवार को लेकर देश के तीन राज्य हाई अलर्ट पर है और यह राज्य है तामिलनाडू पांडिचेरी और आंध्रप्रदेश लेकिन इस तूफान के कुछ डायवर्ट होने से अब यह देर अर्द्ध रात्रि तामिलनाडू के दो से तीन बीच के तटों से टकरा सकता हैं। अभी तक प्रभावित होने वाले इलाकों से करीब एक लाख से अधिक नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित कर दिया गया है जबकि तटीय क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई है।
जैसा कि तीन राज्यों तामिलनाडू पांडिचेरी और आंध्रप्रदेश में इस निवार तूफान कहर बरपा सकता हैं और जानकारी मिली है कि यह फिलहाल तामिलनाडू और पांडिचेरी की ओर बढ़ रहा है बताया जाता है इस तूफान के दौरान हवाओं की गति 130 /145 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अनुमान है और यह तूफान निवारी इस दौरान कहर बरपा सकता हैं।
एनडीआरएफ के डीजी एस. एन. प्रधान ने बताया कि अब यह तूफान निवार 26 नवंबर की रात 2 से 3 बजे के यह आयेगा और लेंडफाल करेगा इसके पहले तामिलनाडू के तटों से टकराने की संभावना हैं।
इन राज्यों के कई शहरों में तेज हवाएं और बारिश शुरू हो गई है आंध्रप्रदेश का महावलिपुरम और पांडिचेरी का बिल्लुपुरम हवाओं और वर्षा से ज्यादा प्रभावित हैं। एहितियातन एनएडीआरएफ़ के अलावा सेना भी हर मुसीबत के दौरान राहत कार्य के लिए तैयार है। अभी तक तामिलनाडू में एक लाख और एक से दो हजार लोगों को तटीय इलाकों से हटाया गया है। साथ ही चैन्नई एयरपोर्ट से रात 7 बजे से 12 घंटो तक हवाई सेवाएं रोकने का फैसला लिया गया हैं।