साहिबगंज / झारखंड के साहिबगंज में एक महिने पहले लव मैरिज करने वाले पति ने अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद इलेक्ट्रिक कटर से उसकी देह के 50 टुकड़े कर उन्हें इधर उधर फैंक दिया तो कुछ छुपा दिए। जब कुत्तों को मानव मांस खाते लोगो ने देखा तो इसका खुलासा हुआ साफ है यह वारदात श्रद्धा हत्याकांड से भी वीभत्स है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ शव के 18 टुकड़े बरामद कर लिए है लेकिन सिर और अन्य अंग फिलहाल नही मिले है।
झारखंड के साहिबगंज इलाके में रहने वाले दिलदार अंसारी का आदिम पहाड़िया जनजाति की 22 वर्षीय रिबिका पहाड़िया से दो साल से लव अफेयर था। जब इन्होंने शादी की कोशिश की तो दोनों के परिवार वालों ने इजाजत नहीं दी परिजनों के खिलाफ होने से यह दोनों एक महीने पहले भागकर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस ने दोनों की रजामंदी देखते हुए अपनी अभिरक्षा में इनकी शादी करा दी। लेकिन दिलदार पहले से ही शादीशुदा था उसकी पहली पत्नी भी उसी के घर में रहती थी जब रीबिका भी शादी के बाद घर में आ गई तो आए दिन झगड़े होने लगे।
बीते दिन शनिवार को मोहल्ले में कुछ कुत्तों को इंसान का मांस नोचकर खाते लोगों ने देखा तो उनका माथा ठनका मोहल्ले वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस तफ्तीश करने वहां पहुंची और उसने जब आसपास तलाशी ली तो कुछ और मांस के टुकड़े उसे मिले चुकि दिलदार अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में पहले दर्ज करा चुका था तो शक होने पर पुलिस ने जब पूछताछ की तो मामले से पर्दा उठा।
पुलिस ने तुरत फुरत बेलाटोला से दिलदार को हिरासत में लिया और जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि 16 _17 दिसंबर की रात उसने अपनी पत्नी रिबिका की गला रेतकर हत्या कर दी और उसके बाद इलेक्ट्रिक कटर से उसके मृत शरीर के 50 टुकड़े किए और उनमें से कुछ उसने छुपा दिए और कुछ उसी रात मोहल्ले के सुनसान इलाके में फेंक दिए।
पुलिस ने जांच के दौरान दिलदार की निशानदेही पर मोहल्ले की आगनवाड़ी से करीब 300 मीटर दूरी पर माझटोला में बने एक सूने मकान में दविश दी तो वहां उसे एक बोरी में कुछ मानव अंग और कुछ टुकड़े जमीन पर बिखरे मिले जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। बताया जाता है जहां शव मिला वह मकान दिलदार के मामा का है।
Dig सुदर्शन मंडल के मुताबिक दो शादी करने के बाद आए दिन हो रहे झगड़े रीबिका की हत्या का कारण बना उस की हत्या में दिलदार के साथ उसके परिजन भी शामिल थे 16 _17 दिसंबर की रात हत्या के बाद इलेक्ट्रिक कटर से बड़ी बेरहमी से रिबिका की लाश के आरोपी ने 50 टुकड़े किए और शनिवार को मोहल्ले में कुत्तों के इंसान के मांस को खाते देख स्थानीय लोगो की सूचना पर इस घटना का पता चला। Dig ने बताया कि 2 साल के अफेयर के बाद दोनों की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव के टुकड़े क्यों किए पुलिस इस बारे में भी जांच कर रही है फिलहाल 50 में से 18 टुकड़े पुलिस बरामद कर चुकी है लेकिन उसे सिर और बकाया अंग नहीं मिले है। पुलिस ने पति दिलदार उसकी मां मामा सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जैसा कि रिबिका 6 भाई बहनों में तीसरे नंबर पर थी उसके माता पिता सुरजा पहाड़िया और चांदी पहाड़िया उसके दिलदार से शादी के खिलाफ थे उनके विरोध के चलते एक महिने पहले यह भाग कर थाने पहुंचे और पुलिस ने उनकी शादी कराई थी आज वहीं पुलिस रिबिका के शरीर के टुकड़ों की तलाश में जुटी है। जबकि रिबिका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या के आरोपी को कड़ी सजा मिलना चाहिए जिससे रिबिका न्याय मिले जबकि रिबिका की छोटी बहन ने कहा कि उसे और उनके परिवार को डर है कि कही दिलदार के परिजन उनकी भी हत्या नही करदे।