श्रीनगर / जम्मू कश्मीर में मां वैष्णोदेवी मार्ग पर आज अचानक हुए भूस्खलन में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए है वहीं डोंडा जिले में कई जगह बादल फटने से बाढ़ आ गई जिसमें कई घर बह गए जबकि कई लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई है।
यह हादसा मां वैष्णोदेवी मार्ग के अर्धकुमारी के पास हुई भूस्खलन की चपेट में कई वाहन आ गए जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 श्रद्धालु घायल हुए है घायलों को कटरा के कम्यूनिटी सेंटर लाया गया। बताया जाता है यह लोग वैष्णोदेवी दर्शन के बाद लौट रहे थे तभी यह घटना घटी। खराब मौसम के कारण फिलहाल वैष्णोदेवी यात्रा स्थगित कर दी गई है।
इधर तवी नदी पर बने पुल के पास अचानक सड़क घस गई इस हादसे में कई गाड़ियां गिर गई खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया इस घटना में किताब नुकसान हुआ अभी साफ नहीं हुआ है।
जम्मू कश्मीर के डोंडा में मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुई जिससे बाढ़ आ गई जिसमें 10 से 15 मकान बह गए, अकेले डोंडा में 24 घंटों में 4 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही अनेक लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई है। जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिन से लगातार रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते दो दिन के लिए स्कूल कॉलेज बंद करा दिए गए है साथ ही बटोटे और किश्तवाड़ में कई नेशनल हाईवे और सड़के बंद है और कई जगह नेटवर्क नहीं आ रहे है और इंटरनेट सेंटर ठप्प पड़ हैं।














