close

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ करते तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर, अनंतनाग में 90 घंटे से एनकाउंटर जारी

Terror Encounter

श्रीनगर / जम्मू कश्मीर के बारामूला में आज सुरक्षा बलों ने एलओसी से भारतीय क्षेत्र में घुसपेठ करने की कोशिश करने के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए है जबकि पाकिस्तानी पोस्ट से फायरिंग होने के कारण तीसरा शव अभी नही उठाया जा सका है। इधर अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सेना और पुलिस का सयुक्त ऑपरेशन जारी है और आतंकियों के खात्मे के लिए अब हेलीकॉप्टर के उपयोग के साथ मिसाइल का इस्तेमाल किया जार रहा है।

कश्मीर में तैनात सेना को आज सुबह बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक उरी सेक्टर के हथलंगा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी सेना के जवानों की टुकड़ी ने उन्हें एलओसी के पास घेर लिया इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई और इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए सेना के जवानों ने दो आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में लिया लेकिन जब वह एलओसी के नजदीक तीसरे आतंकी के शव को लेने बड़े तो एलओसी के आगे पाकिस्तानी पोस्ट से गोलीबारी शुरू हो गई सेना फिलहाल इन मरने वाले आतंकियों की शिनाख्त नहीं कर पाई है। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना पर गोलीबारी से साफ होता है उसने 2021 के सीज फायर का उल्लंघन किया है।

सेना के अफसरों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों को घुसपेठ करने में मदद कर रही थी उसने हमारी सेना पर फायरिंग की एके 47 , चीनी पिस्टल और एक आतंकी के शव से 5 kg RDX और पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुईं है। यह वही इलाका है जहां दिसंबर 2022 में सेना ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था।

इधर अनंतनाग के कोकरनाग के जंगलों में सेना और पुलिस का सयुक्त ऑपरेशन आज पांचवे दिन भी जारी है जैसा कि यह इलाका और यहां मोजूद पीर पंगाल पहाड़ी का यह क्षेत्र घना जंगली इलाका है जो 4300 किलोमीटर में फैला है यह वन क्षेत्र आतंकियों के छुपने का मुफीद इलाका है और इसी पहाड़ी की घाटियों में आतंकी छुपे हुए है लेकिन अब फोर्स ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है सेना ने राकेट लांचर और ड्रोन से हमला करने के साथ अब हेलीकॉप्टर और स्नोफर डॉग की मदद भी ली है बताया जाता है इस पहाड़ी क्षेत्र में लश्कर के 3 से 4 आतंकी शरण लिए हुए है। जबकि बारिश की वजह से ऑपरेशन में परेशानी भी सामने आ रही है।

जैसा कि 13 सितंबर बुद्धवार को आतंकियों ने कोकरनाग के इसी जंगल में घरेबंदी पर सर्चिंग कर रही सुरक्षा बलों की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें 19 वी राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष घौचक और जम्मू कश्मीर के डीएसपी हुमायू भट सहित चार अफसरों की शहादत हो गई थी।

जबकि राजौरी में 12 सितंबर को सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच हुए एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हुए थे जबकि सेना का एक जवान भी शहीद हुआ था।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

अनंतनाग में एनकाउंटर जारी कोकरनाग में आतंकियों की घेराबंदी, हमले की जिम्मेदारी रिजीडेंट्स फ्रंट ने ली, शहीद अफसरों के घरों और गांव में मातम

Kashmir Encounter

श्रीनगर / कश्मीर के अनंतनाग के घने जंगलों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच अभी भी लगातार (गुरुवार) मुठभेड़ जारी है तेज गोलीबारी के साथ रह रह कर धमाकों की आवाज आ रही है बताया जाता है सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों की घेराबंदी कर ली है सुरक्षा बलों को अब ड्रोन और क्वाडकॉप्टर से मदद भी दी जा रही हैं। इस हमले की जिम्मेदारी रेजीडेंटस फ्रंट ने ली है बताया जाता है यह आतंकी संगठन जैस और लश्कर का नया मॉड्यूल है। जबकि शहीद सैन्य अफसरों और पुलिस अधिकारी के घर और गांवों में मातम पसरा हुआ है और खासकर महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है।

अनंतनाग जिले के गोडोल कोकरनाग इलाके के जंगली इलाके में छुपे हुए आतंकियों से 11 सितंबर से शुरू हुई मुठभेड़ आज गुरूवार को भी जारी है बताया जाता है यह इलाका पहाड़ और घने जंगल से घिरा है जिससे आतंकी यहां आसानी से छुप जाते हैं लेकिन सैन्य अफसरों के शहीद होने के बाद सुरक्षा बल आतंकियों के सफाए के लिए पूरे प्राणपण से जुटे हुए है। और उनपर लगातार हमले पर हमले कर रहे है। आज सुरक्षा बलों का मनोबल बड़ाने के लिए चिनार कोर कमांडर के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स विक्टर फोर्स के कमांडर मेजर जनरल बलवीर सिंह ने एनकाउंटर स्थल का दौरा भी किया।

पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ा हमला है इससे पहले 30 मार्च 2020 को आतंकियो से हुई 18 घंटे की मुठभेड़ में एक कर्नल मेजर सब इंस्पेक्टर सहित 5 अफसर शहीद हुए थे जबकि हाल में 4 अगस्त को कुलगाम के जंगल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर में 3 जवान शहीद हो गए थे।

इस हमले की जिम्मेदारी रेजीडेंट्स फ्रंट ने ली है जबकि पीटीआई (इंटेलिजेंस सूत्र) के मुताबिक रेजिडेंट्स फ्रंट लश्कर ए तयेबा से जुड़ा आतंकी संगठन है जो जैस और लश्कर का नया मॉड्यूल है जिसे पाकिस्तान की शह मिली हुई है और पिछले 6 माह से यह जम्मू कश्मीर में सक्रिय है पीटीआई के मुताबिक इसी आतंकी संगठन ने अप्रैल में जम्मू के पुंछ में हमला किया था और 4 अगस्त को कुलगाम से लगे जंगली इलाके में भी इसी फ्रंट ने हमला किया था। जबकि नॉर्दन आर्मी कमांड के अफसरों का कहना है जिन्होंने इस हरकत को अंजाम दिया उन्हे बख्शा नहीं जायेगा।

जैसा कि सोमवार 11 सितंबर को 4 से 5 आतंकियों की गोडोल कोकरनाग के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में होने की खबर सुरक्षा बलों को मिली थी मंगलवार को स्थानीय पुलिस और सेना ने एक सयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था और रात होने पर अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था बुद्धवार 13 सितंबर को यह ज्वाइंट ऑपरेशन फिर शुरू किया गया और जब तलाशी अभियान चल रहा था तो घने जंगल में आतंकियों ने घेराबंदी की और पहाड़ के ऊपरी हिस्से की तरफ से घात लगाकर सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी इस गोलाबारी में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष घोचक और जम्मूकश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए।

इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया था जिसमे सुरक्षा बल के एक राइफल मेन रविकुमार भी शहीद हो गए थे जब सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्चिंग की तो उसे मुठभेड़ स्थल से दो एके 47, 7 मैगजीन 2 बुलेट प्रूफ जोकेट और तीन दर्जन से ज्यादा कारतूस बरामद हुए थे।

शहीद डीएसपी हुमायू भट कश्मीर के जिला बड़गाम के त्राल के रहने वाले थे ओपचारिक खानापूरी के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया बुद्धवार की रात पूरे सम्मान के साथ उसे सुपुर्दे खाक किया गया उपराज्यपाल मनोज सिंहा और डीजीपी जेके दिलबाग सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जाता है डीएसपी हुमायू भट की एक साल पहले ही शादी हुई थी वह अपने पीछे पत्नी 2 माह का बेटा और परिजनों को छोड़ गए हैं।

शहादत देने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह पंजाब के मोहाली जिले के भजोड़िया गांव के रहने वाले थे इनके पिता स्व लखवीर सिंह भी आर्मी में सैनिक थे कर्नल मनप्रीत शादीशुदा थे इनके दो भाई और एक बहन है जबकि इनकी पत्नी सहित 7 साल का एक बेटा कबीर और ढाई साल की बेटी बानी है। हाल में इन्हे सेना पुरुष्कार से सम्मानित किया गया था।

मेजर आशीष धौचक हरियाणा राज्य के पानीपत के गांव बिझोल के रहने वाले थे जो तीन बहनों के इकलौते भाई थे फिलहाल इनका परिवार किराए के मकान में रह रहा था उसके पास ही इन्होंने अपना नया घर बनाया था यह अक्टूबर में आने वाले थे तभी यह और इनका परिवार नए घर में प्रवेश करने वाला था। इनकी पार्थिव देह कल शुक्रवार को इनके गांव पहुंचेगी।

इन सभी शहीदों के घर और गांवों में मातम पसरा है भारी तादाद में आसपास के ग्रामवासी अन्य लोग और रिश्तेदार घर पहुंचे हुए है परिजनों खासकर इनके यहां की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

जम्मूकश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़, कर्नल, मेजर सहित डीएसपी शहीद 2 आतंकी भी मारे गए, कैंट ने भी दी शहादत

Anantnag Encounter

श्रीनगर / जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में सुरक्षा बलों और पुलिस की आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है लेकिन इस हमले में सेना के कर्नल और मेजर सहित पुलिस के एक डीएसपी शहीद हो गए है जबकि दो आतंकी भी मारे गए है जबकि अपने हैंडलर को बचाने के दौरान केंट ने भी अपनी शहादत दे दी हैं।

कश्मीर के अनंतनाग में बुद्धवार को जब सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय पुलिस आतंकियो को पकड़ने के लिए सर्चिंग कर रही थी उसी दौरान अचानक छुपे हुए आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष और पुलिस के डीएसपी हिमायू भट्ट बुरी तरह से जख्मी होने के बाद शहीद हो गए जबकि एक अन्य जवान के घायल होने की खबर है।

इधर राजौरी के जंगल में 6 आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी जिन्हे घेरने के लिए सेना के जवान और पुलिस ने मंगलवार की रात सयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था इस ऑपरेशन में आतंकियों की खोजबीन के लिए 21 आर्मी यूनिट की मादा स्वान केंट भी अपने हैंडलर के साथ शामिल थी केंट इस ऑपरेशन को लीड कर रही थी तभी वह एक आतंकी को खोजकर उसे घेर लेती है तभी अचानक आतंकवादी सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर देते है लेकिन केंट पीछे नहीं हटती वह अपने शिकार को घेरकर सुरक्षा बलों को आगाह करती रहती है तभी आतंकवादी इसके हैंडलर को निशाना बनाने के लिए फायरिंग करते है लेकिन केंट अपने हैंडलर को बचाने बीच में आ जाती है और गोली लगने से उसकी शहादत हो जाती है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल रात को एक आतंकी को मार गिराते है दूसरा आतंकी सुबह हुई मुठभेड़ में मारा जाता है।

इधर नॉर्दन कमांड के चीफ ले.ज. उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सुधरते हालात और शांति बहाली से पाकिस्तान बौखला गया है इस बार यहां करीब 2 करोड़ 25 लाख पर्यटको के आने की सम्भावना है जो हाल के सालों में सबसे अधिक है जिससे यहां के लोगों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा लेकिन पाकिस्तान नहीं चाहता कि यहां पर्यटक आने के साथ खुशहाली आए इसलिए उसकी कोशिश यहां भीतरी आतंक को इफेक्ट करने की हैं।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

G20 सम्मेलन के लिए श्रीनगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 22 से 24 मई को होगी बैठक

G20 INDIA

श्रीनगर / भारत के श्रीनगर में G 20 देशों का सम्मेलन होने वाला है यह सम्मेलन 22 से 24 मई के बीच जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में होगा इसके लिए केंद्रीय सरकार ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है और डल झील सहित पूरे क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन के साथ कमांडो तैनात किए जा रहे है।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में G 20 देशों का तीन दिवसीय सम्मेलन 22 मई से शुरू होगा उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ सीआरपीएफ, सीआईएसएफ मार्कोस और एनएसजी कमांडों को तैनात किया गया है और चप्पे चप्पे पर उनकी नजर रहेगी साथ ही बाजार और वहां की दुकानों होटल और डल झील पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है खासकर डल झील पर चौकस नजर रखी जा रही है और पूरी झील पर मॉरिंग कमांडो तैनात किए गए है और झील के दूसरी तरफ एनएसजी कमांडो की तैनाती की गई हैं। साथ ही बैठक के दौरान दुनिया के देशों के आने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन का प्रयोग भी किया जाएगा।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की भावुक स्पीच, कहा कश्मीरियों और फोजियों के साथ मैंने भी अपने परिजनों को खोने का दर्द सहा है जो मोदी शाह ने नहीं सहा

Rahul Gandhi Speech at JK

श्रीनगर / भारत जोड़ों यात्रा के समापन अवसर पर राहुल गांधी ने तेज बर्फवारी के बीच लंबी स्पीच दी और भावुक होते हुए कहा कश्मीरियों और फिजियो की तरह मैने भी अपने परिवार के लोगों को खोने का दर्द सहा है मोदीजी और शाहजी ने यह दर्द नही सहा हैं।

भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी और अन्य पदयात्री 145 दिन तक चले और उन्होंने 3570 किलोमीटर की पदयात्रा की सोमवार को इस यात्रा के समापन पर श्रीनगर में एक सभा आयोजित हुई खास बात है सुबह से ही श्रीनगर में भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनों में इसके बावजूद उत्साह और जोशखरोश की कमी नही थी सुबह से ही वे शेर ए कश्मीर स्टेडियम में लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए, राहुल गांधी ने अपनी 35 मिनट की स्पीच में नरेंद्र मोदी अमित शाह का जिक्र करते हुए बीजेपी पर खुलकर हमला बोला।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा मैं जम्मू कश्मीर के लोगो को कुछ कहना चाहता हूं कि मैं हिंसा को समझता हूं और मैने हिंसा देखी है लेकिन जिन्होंने हिंसा नही देखी वह यह बात नही समझ पाएंगे जैसे नरेंद्र मोदीजी और अमित शाह जी और संघ के लोग जिन्होंने हिंसा नही देखी वे डरते है मैं गारंटी देता हू कि हम 4 दिन चले भाजपा का कोई भी नेता ऐसे नही चल सकता ऐसा नहीं है कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हे चलने नही देंगे लेकिन वह डरते है कश्मीरियों और फोजियों की तरह मैने भी अपनो को खोने का दर्द सहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरी स्कायोरीटी ने कहा था कि आखिरी चार दिन आपको गाड़ी में चलना चाहिए मुझसे कहा गया पैदल चलने पर आप पर ग्रेनेड फेका जा सकता है मैने सोचा जो नफरत करते है मैं उन्हे क्यों न मौका दू मैंने कहा मैं चार दिन भी पैदल चलूंगा बदल दो इस टी शर्ट का रंग लाल करदो देखा जायेगा लेकिन जम्मू कश्मीर के लोगों ने ग्रेनेड नहीं दिल खोलकर प्यार दिया गले लगाया।

उन्होंने कहा यात्रा शुरू होने के समय मुझे थोड़ा अहंकार था वह उतर गया मैं सोचता था कि मैं वर्जिश करता हूं यह 3570 किलोमीटर की यात्रा आराम से कर लूंगा लेकिन एक हफ्ते बाद मुझे भी तखलीफ हुई लेकिन यात्रा के दौरान मिले लोगों के प्यार और उनकी उम्मीद ने मुझे आगे बड़ने का साहस दिया और आज यात्रा पूरी हुई हम लोगों में नफरत की बजाय प्यार का संदेश देने में कामयाब रहे।

भारी बर्फवारी के दौरान भी लोगों का जमावड़ा कम नहीं हुआ सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई जबकि राहुल गांधी ने अपनी बहिन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ इस बर्फवारी का पूरा लुत्फ लिया और एक दूसरे पर बर्फ डाली।

Image source: Twitter

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

“भारत जोड़ों यात्रा” राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराया, भारी भीड़ उमड़ी, कहा हालत सुधरे तो अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा करें

Bharat Jodo Yatra at JK

श्रीनगर/ कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ों यात्रा अपने लक्ष्य श्रीनगर पहुंचकर आज एक दिन पहले समाप्त हो गई कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक स्थल लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में सिक्योर्टी सिचुएशन ठीक नही है यदि बीजेपी समझती है 370 हटने से यहां हालत सुधर गए है तो अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक पदयात्रा करें विपक्षी एकता पर उन्होंने कहा यह विचाराधारा की लड़ाई है इसके खिलाफ विपक्ष एक साथ खड़ा है और वह लड़ेगा।

7 सितंबर को कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक भारत जोड़ों यात्रा का आव्हान किया गया था करीब 3570 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली यह यात्रा आज समय से पहले 135 दिन में पूरी हो गई और श्रीनगर पहुंची और यहां के लालचोक स्थित घंटाघर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के कई नेता भी मोजूद थे।इससे पूर्व यहां हजारों की संख्या में कश्मीर के वाशिंदों का हुजूम उमड़ आया। जो हिंदुस्तान जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

इस मौके पर प्रेस कान्फ्रेस में राहुल गांधी ने कहा आज काफी अहम दिन है चलना खत्म हुआ और इस दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिला सोमवार को मेन फंगशन है हमें विश्वास नही था ऐसा प्यार भरा रिस्पॉन्स मिलेगा मंहगाई बेरोजगारी किसान छोटे दुकानदार के मुद्दे उठाए और सभी की आवाज सुनने को मिली यह मेरी जिंदगी का सबसे गहरा रिश्ता बना और यह सुंदर एक्सपीरियंस रहा मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो हमसे जुड़े साथ ही पुलिस और सीआरपीएफ का भी धन्यवाद।

उन्होंने कहा यह यात्रा कांग्रेस की नही यह भारत की यात्रा थी आम जनता की थी इसमें नफरत और अहंकार के खिलाफ एक विजन था भाई चारे का, गले मिलने का, एक दूसरे का सम्मान करने का हिंदुस्तान के सामने जीने के दो रास्ते है एक लोगों को दबाने का दूसरा उन्हें दूसरा उन्हें जोड़ने का उन्होंने साफ किया कि यह यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है लोग गलतफहमी में ना रहे यह छोटी सी शुरूआत है मेरे दिमाक में और भी आइडियाज है जिन्हे फिलहाल बताने का समय नहीं हैं।

धारा 370 के सवाल पर उन्होंने कहा हमारी पार्टी वर्किंग कमेटी की मीटिंग में साफ कर चुकी है कि अभी धारा 370 हटाने का उचित समय नहीं था हम इस मामले में केंद्र के फैसले के खिलाफ हैं। उन्होंने एक सबाल पर कहा कि इस यात्रा का प्रभाव पूरे देश में पड़ा है लेकिन पश्चिम से पूर्व के जो हिस्से रह गए है हम इसपर भी सोचेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा बीजेपी सहित देश की जो पोल्टीकल क्लास है उसमें और आमजन में दूरियां बड़ती जा रही है जो मीडिया और प्रेसवार्ता तक सिमट कर रह गए है मैं चाहता हूं यह दूरी कम हो,साथ ही पहले अन वॉयस कोम्यूनीकेशन होता था अब एक तरफा भी हो गया है।जिससे जो चीज सामने आना चाहिए वह नहीं आती।

मीडिया के सबाल पर राहुल गांधी ने कहा धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर की सिक्योरिटी सिचुएशन से मैं खुश नहीं हूं आए दिन टारगेट किलिंग हो रही है रोजाना बम ब्लास्टिंग की घटनाएं हो रही है यदि बीजेपी यह मानती है कि सिक्योरिटी सिचुएशन ठीक है तो गृहमंत्री अमित शाह खुद जम्मू से कश्मीर तक पैदल यात्रा करके दिखाएं तो मै इसे ठीक मानूंगा।

विपक्षी एकता में बिखराव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा आप यह किस आधार पर कह रहे है अपोजीशन यूनिटी आपस में चर्चा और एक विजन के बाद आती है डिफेरेंसिस की बात होती है लेकिन यह विचाराधारा की लड़ाई है और बीजेपी और आरएसएस की विचाराधारा के खिलाफ विपक्ष एकजुट होगा और एक साथ खड़ा होगा और लड़ेगा।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

कांग्रेस का “हाथ से हाथ जोड़ों” अभियान 26 जनवरी से, मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट

Congress launches hath se hath jodo

श्रीनगर / भारत जोड़ों यात्रा के बाद अब कांग्रेस 26 जनवरी से “हाथ से हाथ जोड़ों” अभियान की शुरूआत कर रही है दो माह तक चलने वाले इस राजनेतिक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता देश में घर घर जाकर लोगों को मोदी सरकार की विफलताओं की एक चार्जशीट सौंपेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम नरेश और अन्य नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेस में मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस 26 जनवरी से 26 मार्च तक “हाथ से हाथ जोड़ों ” अभियान की शुरूआत करने जा रही है जिसके तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता देश के 6 लाख गांव और ढाई लाख ग्राम पंचायतों की प्रत्येक पोलिंग बूथ के घर घर जाएंगे और देश के हर नागरिक को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों और विफलताओं की जानकारी से संबद्ध एक चार्जशीट उन्हे देगें। दो माह तक चलने वाला यह कार्यक्रम पूरी तरह राजनेतिक होगा।

कांग्रेस ने इस “हाथ से हाथ जोड़ों ” अभियान के साथ कांग्रेस के चिन्ह का लोगों भी जारी किया है। इस अभियान के जरिए कांग्रेस का मकसद देश के हर मतदाता के घर तक पहुंच बनाने के साथ अपने कार्यकर्ताओ में उत्साह और नई ऊर्जा भरना हैं।

कांग्रेस की चार्जशीट में क्या हैं …

” हाथ से हाथ जोड़ों” अभियान के तहत सौपी जाने वाली चार्जशीट की टैग लाइन में निम्नलिखित प्रमुख बिंदु उल्लेखित है

  1. सबके साथ सबका विश्वासघात
  2. खुद के मन की बात और गरीब की पेट पर लात
  3. मांगा था अधिकार मिला सिर्फ अंधकार
  4. ना मान ना सम्मान महिलाओं का हुआ सिर्फ अपमान
  5. सत्ता की भूख ने किया लोकतंत्र का विनाश
  6. किसान मांगे सही दाम मोदी सरकार रही नाकाम
  7. मांगा पोषण हुआ शोषण मिला भाषण
  8. युवा मांगे रोजगार मोदी सरकार कराये इंतजार
read more
जम्मू-कश्मीरदेशश्रीनगर

जम्मू में 4 आतंकी मुठभेड़ में ढेर, ट्रक चालक फरार

Terrorist Killed in Encounter

श्रीनगर / जम्मू के सिदरा इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मार गिराए गए है जबकि जिस ट्रक में छुपकर यह मिलीटेंस जा रहे थे उसे जब्त कर लिया गया है लेकिन ट्रक ड्राईवर फरार होने में कामयाब रहा जिसकी खोजबीन की जा रही है।

जम्मू के सिदरा क्षेत्र के मुहाने पर सुरक्षा बल आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इस बीच एक संदिग्ध ट्रक को जब सुरक्षाबल के जवानों ने तलाशी के लिए रोकने की कोशिश की तभी ट्रक में सवार आतंकियों ने एकाएक सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी सुरक्षा बलों ने भी तुरंत पोजीशन लेकर ट्रक पर गोलीबारी शुरू कर दी कुछ देर बाद जब दूसरी तरफ से फायरिंग रुक गई तो सुरक्षा बल के जवान सावधानी से ट्रक की ओर बड़े और पास में जाकर जब देखा तो आतंकी ढेर हो चुके थे जबकि ट्रक ड्राइवर पुलिस बल को चकमा देकर फरार हो गया।

सुरक्षा बल के अधिकारियों के मुताबिक इस एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए है उनसे आधुनिक हथियार भी बरामद हुए है जबकि फरार ट्रक चालक की तलाश जारी हैं।

read more
जम्मू-कश्मीरदेशश्रीनगर

शोपियां में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों की हत्या की, तीन दिन में घाटी में दूसरी टारगेट किलिंग

Encounter in Jammu Kashmir

श्रीनगर/ जम्मू कश्मीर के शोपियां में दो प्रवासी मजदूरों की सोते समय उनके घर में घुसकर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी तीन दिन पहले आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को अपना शिकार बनाया था इस तरह कश्मीर घाटी में यह दूसरी टारगेट किलिंग हैं।

कश्मीर के शोपियां में आतंकी घटनाएं एक बार फिर बड़ती जा रही है और अब एक बार फिर आतंकी टारगेट कर लोगों को निशाना बना रहे है मंगलवार की दर्मियानी रात शोपियां में एक घर में दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने हमला किया पहले उनके घर पर ग्रेनेड फेका उसके बाद घर में घुसकर सोते समय इन मजदूरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी खबर मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस बल पहुंचा और गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जाता है यह दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले है और इनके नाम रामसागर और मनीष कुमार है। जो यहां मजदूरी करने आएं थे दीपावली पर घर जाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उन बेकसूर मजदूरों की निर्ममता से हत्या कर दी गई

वादियों में चुन चुन कर आतंक वादी हमले कर रहे है हाल में 15 अक्टूबर को ही शोपियां में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की भी गोलियों से भूनकर आतंकियों ने हत्या कर दी थी उनपर आतंकी हमला तब हुआ जब वे अपने सेब के बाग में थे।

इधर जम्मूकश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार का कहना है इस हमले के बाद पुलिस ने सर्चिंग कर घेराबंदी की और एक आतंकी को गिरफ्तार भी कर लिया है पुलिस को घटना स्थल से भी काफी साक्ष्य पुलिस को मिले है जल्द अन्य आतंकी भी पकड़े जायेंगे।

लेकिन घाटी में हो रही आतंकी हमलों और टारगेट किलिंग से स्थानीय लोग काफी दहशत है कर्मचारी भी डरे हुए है इसके चलते लोग लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे है एक महिला प्रदर्शनकारी का कहना है कि हिंदू राष्ट्र की बड़ी बड़ी बातें करने वाली मोदी सरकार इन तारागेट किलिंग पर खामोश क्यों है क्या यही है हिंदू राष्ट्र। जबकि एक कर्मचारी का कहना था कि हमारी जान खतरे में है हमारी मांग है कि हमें यहां से हटाकर जम्मू में नियुक्ति सरकार करें जिससे हम और हमारा परिवार सुरक्षित महसूस कर सके इसी मांग को लेकर हमारा धरना प्रदर्शन पिछले कई महीनों से जारी है।

इधर नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक स्थितियां बदलेंगी नही उनके बयान परटवार करते हुए बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा मोदी सरकार के कार्यकाल में स्थितियां बेहतर हुई है लेकिन विपक्ष के बयानों से आतंक वादियों को शह मिलती है।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

एक था “जूम”, जो आतंकियों से लड़ते हुआ शहीद…

Zoom a Warrior

श्रीनगर/ भारतीय सेना का एक जांबाज अंग ऐसा भी है जो प्रशिक्षित होने के बाद अपनी जान पर खेल जाता है इस दौरान देश के खिलाफ आतंक फैलाने वाले तत्वों से भी बेखौफ जूझने से पीछे नहीं हटता और देश और हमारे जवानों की सुरक्षा में अपना सर्वस्व लगा देता है। ऐसा ही एक था “जूम” जो आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में आतंकियों के गोली का शिकार बना लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उसने अपना हमला और काम जारी रखा जिसके कारण दो आतंकवादियों का खात्मा हो सका लेकिन जांबाज “जूम” भी नही बच सका और शहीद हो गया।

तारीख 10 अक्टूबर, इलाका अनंतनाग जिले का कोकरनाग, सेना को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि कोकरनाग के एक घर में आतंकी छुपे हुए है सुरक्षा दल मिलिट्री डॉग जूम को लेकर वहां पहुंचा, सेना के जवानों के साथ डॉग हेंडलर ने घर के अंदर आतंबादियों की टोह लेने के लिए जूम को घर में दाखिल होने का इशारा किया, जूम जो बॉडी कैमरा और बॉकी टॉकी से लैश था बॉकी टॉकी से डॉग हैंडलर मेसेज भेजने के साथ डॉग को गाइड कर सकता था। निर्देश पाकर जूम तुरंत चुपके से इस घर में दाखिल हुआ और सूंघकर उसने एक कमरे में दुबके आतंकियों की गंध पा ली और वह उस और बढ़ा और उसने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया अचानक आतंकियों का जूम से आमना सामना हो गया उसे देखकर अतंकियो ने उस पर गोलियां बरसा दी जूम को दो गोली लगी लेकिन वह घायल होने के बाद भी रुका नहीं उसने अपने हैंडलर के माध्यम से उन आतंकी जो संख्या में दो थे उन की लोकेशन और उनके फुटेज सेना को भेज दिए और वह रुका या डरा नहीं उसने आतंवादियो को घेरने के साथ अपना हमला जारी रखा । अंदर की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अपना ऑपरेशन शुरू किया और एनकाउंटर शुरू हो गया दोनों ओर से फायरिंग शूरू हो गई आतंकियों की गोली से सेना के दो जवान घायल हो गए लेकिन सुरक्षा बलों ने भी दोनों दहशत गर्दो को मार गिराया जो लश्कर ए तयेबा के थे और किसी बड़ी आतंकी गतिविधि की फिराक में इस घर में छुपे हुए थे।

सुरक्षा बलों को ऑपरेशन के बाद जूम बुरी तरह घायल कमरे के पास मिला जिसे उसके हैंडलर के साथ तुरत फुरत सेना के पशु हॉस्पिटल में भेजा गया, इंडियन आर्मी के चिनार कॉर्प्स के अनुसार गोलियां लगने के बावजूद जूम आतंकियों लड़ता रहा और इस बीच मौका पाकर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

इधर आतंकियोंं से मुठभेड़ में घायल मिलिट्री डॉग जूम श्रीनगर के सैन्य पशु अस्पताल में भर्ती था एक अधिकारी के मुताबिक गोली लगने से घायल जूम का ऑपरेशन किया गया था इलाज के दौरान वह अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा था लेकिन वह अचानक जोर जोर से हांफने लगा और गिर गया और गुरुवार को इसकी मौत हो गई इस तरह अपने कर्तव्य को निभाते हुए मिलिट्री डॉग जूम हमेशा के लिए खामोश हो गया और देश की रक्षा में उसने अपना बलिदान दे दिया।

Warrior Dog Zoom
Warrior Dog Zoom
read more
error: Content is protected !!