close

श्रीनगर

जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 5 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, सुरेंद्र चौधरी होंगे डिप्टी सीएम

Omar Abdullah Takes Charge as JK CM

श्रीनगर / 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कोंग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है बुद्धवार को उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली इस मौके पर राज्यपाल मनोज सिंहा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उमर अब्दुल्ला के अलावा 5 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सुरेंद्र चौधरी केंद्र शासित राज्य के डिप्टी सीएम होंगे।

जिन 5 विधायकों ने शपथ ली है उनमें नैशनल कॉन्फ्रेस के विधायक सुरेंद्र सिंह चौधरी जावेद राणा जावेद डार और महिला विधायक सकीना इटू सहित निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा शामिल है जबकि सुरेंद्र सिंह चौधरी उमर अब्दुल्ला केबिनेट में डिप्टी सीएम होंगे उन्होंने राज्य के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना को पराजित किया है।

शपथ ग्रहण समारोह में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला नेता विपक्ष राहुल गांधी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रही इस दौरान देखा गया कि कार्यक्रम से पूर्व फारुख अब्दुल्ला ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का हाथ पकड़कर उन्हें पिछली सीट से उठाया और आगे की लाइन में लाकर बैठाया। चूंकि महबूबा मुफ्ती की पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है समझा जाता है इसी के चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया।

खास बात है नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ एलायंस कर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने यहां 6 सीट जीती है लेकिन वह सरकार में शामिल नहीं हुई । जबकि वह उमर सरकार को अपना समर्थन देती रहेगी।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

जम्मू कश्मीर में 48 सीट के साथ एनसी कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला, बीजेपी को 29 सीट, उमर अब्दुल्ला होंगे सीएम

Omar Abdullah

श्रीनगर / जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ है कांग्रेस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है इस तरह यहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है।

जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुआ था आज आए नतीजों में नेशनल कांफ्रेस में 42 सीटें जीती और उनके साथ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीती इस तरह इस गठबंधन ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया। जबकि बीजेपी को 29 सीट पर पीडीपी को 3 सीट पर और और अन्य को 10 सीट पर जीत मिली है।

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने में पहले सभी का शुक्रिया देना चाहता हूं इससे यह भी साबित हो गया कि आजादी के बाद हमें जो संविधान मिला उसके लिए यहां जनादेश मिला है। खास बात है फारुख अब्दुल्ला ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान भी आज कर दिया।

जबकि गांदरवन से अपना चुनाव जीतने वाले एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह जीत जम्मू काश्मीर के अवाम की जीत है खास बात है कश्मीर और पहाड़ी इलाको में वोट का बंटवारा नहीं हुआ यहां के वोटर्स ने काफी समझदारी का परिचय दिया है।

इधर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना नौशेरा से अपना चुनाव हार गए जबकि उनकी पार्टी भी बहुमत हासिल नहीं कर सकी। उसकी जिम्मेदारी लेते हुए रविंद्र रैना ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया हैं।

Image source: HT

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों पर हुआ चुनाव, 61.13 फीसदी वोटिंग

voting

श्रीनगर / जम्मूकश्मीर में बुद्धवार को पहले फेज की 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चुनाव में 61.13 फीसदी वोटिंग हुई सबसे अधिक 80.14 % मतदान किश्तवार में जबकि सबसे कम 46.65 % मतदान पुलावामा में हुआ। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।

जम्मू कश्मीर की कुल 90 सीटों में से पहले चरण में 24 सीटों पर वोटिंग हुई, जिसमें से 16 सीट कश्मीर घाटी की और 8 सीट जम्मू की है इसमें 23 लाख से अधिक मतदाता थे और 219 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होने वाला है जिसमें 90 उम्मीदवार निर्दलीय शामिल है निर्वाचन आयोग के मुताबिक इन सीटों पर करीब 61.13 फीसदी मतदान हुआ सबसे अधिक मतदान 80.14 फीसदी किश्तवार में हुआ इसके अलावा डोंडा में 71.34 फीसदी रामबन में 70.55 फीसदी कुलगाम में 62.60 फीसदी, शोपिया में 56 फीसदी और पुलवामा में 46.65 फीसदी वोट पड़े।

जैसा कि लद्दाख के जम्मू कश्मीर से अलग होने के बाद दो केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद यहां पहले विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। जबकि इन 24 में से 8 सीट पर परसीमन के बाद बदलाव हुआ हैं।

केंद्र ने यहां गड़बड़ी रोकने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय बल भी भारी संख्या में यहां लगाया गया था और चप्पे चप्पे पर जवान तैनात थे। बिजबेहरा, किश्तवार और डीएच पुरा में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर बाकी जगह शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हुए। खास बात है आतंकवाद के लिए जाना जाने वाले डोंडा किश्तवार में भी शांति के साथ मतदान हुआ लोग सुबह से ही मतदान केंद्रों पर आ गए और लंबी लंबी लाइनें लगी देखी गई साफ था पुरुषों के साथ महिला और युवा मतदाताओं मतदान के प्रति खासा उत्साह था।

read more
जम्मू-कश्मीरदेशश्रीनगर

जम्मू कश्मीर में दो इलाकों में सुरक्षा बल और आतंकियों में मुठभेड़, 24 घंटे में 6 आतंकी ढेर, 2 भारतीय जवान शहीद

Terror Encounter

श्रीनगर / जम्मू कश्मीर के कुलगाम और मुदरघम में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच अलग अलग हुई मुठभेड़ में पिछले 24 घंटों में 6 आतंकी मारे गए है फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन के साथ दोनों जगह मुठभेड़ चल रही है मरने वालों में एक कुख्यात कमांडर भी शामिल है जबकि इस एनकाउंटर में 2 भारतीय जवानों के शहीद होने की भी खबर है। बताया जाता है अभी भी दोनो इलाकों में कमोवेश तीन आतंकवादियों के छुपे होने की जानकारी मिल रही है।

सेना, सुरक्षा बलों और पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुलगाम के चिन्निगाम फ्रिसल इलाके के जंगल में आतंकवादी किसी आतंकी गतिविधियों के लिए इकट्ठा हुए है उसके बाद सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र की घेराबंदी कर ली जब उसने सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया तो आतंकियों से उनकी मुठभेड़ हो गई दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो है और सुरक्षा बलों की तरफ से करीब 60 राउंड फायरिंग की गई। उसके बाद रुक रुक कर दोनों के बीच लगातार गोलीबारी होती रही है। इस मुठभेड़ में शनिवार को 4 आतंकी ढेर हो गए जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं लेकिन सुरक्षा बल का एक जवान भी शहीद हो गया हैं।

जबकि कुलागाम जिले के मुदराघम इलाके के वन क्षेत्र में दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना पुलिस और सुरक्षा बलों को मिली थी शनिवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया जबकि आज रविवार को भी एक आतंकी मारा गया है जबकि एक भारतीय जवान के शहीद होने की भी खबर है।

जम्मू कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन के अनुसार दो स्थनों पर आतंकियो से हुई मुठभेड़ में पिछले 24 घंटे में 6 आतंकी मारे गए उसमें एक कुख्यात आतंकी भी शामिल है सुरक्षा बलों की यह बड़ी कामयाबी है लेकिन आतंकियों से इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए है। उन्होंने बताया फिलहाल दोनों जगह मुठभेड़ जारी है और हमें स्थानीय आतंकवादियों के शामिल होने की भी आशंका है।

दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर के राजोरी जिले के मंजाकोट क्षेत्र में रविवार सुबह आतंकियों ने एक आर्मी कैंप पर हमला कर दिया जिसमें एक जवान घायल हो गया सुरक्षा बलों की जबाबी कार्यवाही के बाद आतंकी घने जंगल में भाग गए। उसके बाद सेना और पुलिस ने वहां सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

कश्मीर के बारामूला में घुसपैठ करते तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने किया ढेर, अनंतनाग में 90 घंटे से एनकाउंटर जारी

Terror Encounter

श्रीनगर / जम्मू कश्मीर के बारामूला में आज सुरक्षा बलों ने एलओसी से भारतीय क्षेत्र में घुसपेठ करने की कोशिश करने के दौरान तीन आतंकवादियों को मार गिराया सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों के शव भी बरामद कर लिए है जबकि पाकिस्तानी पोस्ट से फायरिंग होने के कारण तीसरा शव अभी नही उठाया जा सका है। इधर अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सेना और पुलिस का सयुक्त ऑपरेशन जारी है और आतंकियों के खात्मे के लिए अब हेलीकॉप्टर के उपयोग के साथ मिसाइल का इस्तेमाल किया जार रहा है।

कश्मीर में तैनात सेना को आज सुबह बारामूला में लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक उरी सेक्टर के हथलंगा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी सेना के जवानों की टुकड़ी ने उन्हें एलओसी के पास घेर लिया इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई और इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए सेना के जवानों ने दो आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में लिया लेकिन जब वह एलओसी के नजदीक तीसरे आतंकी के शव को लेने बड़े तो एलओसी के आगे पाकिस्तानी पोस्ट से गोलीबारी शुरू हो गई सेना फिलहाल इन मरने वाले आतंकियों की शिनाख्त नहीं कर पाई है। पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सेना पर गोलीबारी से साफ होता है उसने 2021 के सीज फायर का उल्लंघन किया है।

सेना के अफसरों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना आतंकियों को घुसपेठ करने में मदद कर रही थी उसने हमारी सेना पर फायरिंग की एके 47 , चीनी पिस्टल और एक आतंकी के शव से 5 kg RDX और पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुईं है। यह वही इलाका है जहां दिसंबर 2022 में सेना ने एक बड़े आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था।

इधर अनंतनाग के कोकरनाग के जंगलों में सेना और पुलिस का सयुक्त ऑपरेशन आज पांचवे दिन भी जारी है जैसा कि यह इलाका और यहां मोजूद पीर पंगाल पहाड़ी का यह क्षेत्र घना जंगली इलाका है जो 4300 किलोमीटर में फैला है यह वन क्षेत्र आतंकियों के छुपने का मुफीद इलाका है और इसी पहाड़ी की घाटियों में आतंकी छुपे हुए है लेकिन अब फोर्स ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है सेना ने राकेट लांचर और ड्रोन से हमला करने के साथ अब हेलीकॉप्टर और स्नोफर डॉग की मदद भी ली है बताया जाता है इस पहाड़ी क्षेत्र में लश्कर के 3 से 4 आतंकी शरण लिए हुए है। जबकि बारिश की वजह से ऑपरेशन में परेशानी भी सामने आ रही है।

जैसा कि 13 सितंबर बुद्धवार को आतंकियों ने कोकरनाग के इसी जंगल में घरेबंदी पर सर्चिंग कर रही सुरक्षा बलों की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें 19 वी राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष घौचक और जम्मू कश्मीर के डीएसपी हुमायू भट सहित चार अफसरों की शहादत हो गई थी।

जबकि राजौरी में 12 सितंबर को सुरक्षा बल और आतंकवादियों के बीच हुए एनकाउंटर में 2 आतंकी ढेर हुए थे जबकि सेना का एक जवान भी शहीद हुआ था।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

अनंतनाग में एनकाउंटर जारी कोकरनाग में आतंकियों की घेराबंदी, हमले की जिम्मेदारी रिजीडेंट्स फ्रंट ने ली, शहीद अफसरों के घरों और गांव में मातम

Kashmir Encounter

श्रीनगर / कश्मीर के अनंतनाग के घने जंगलों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच अभी भी लगातार (गुरुवार) मुठभेड़ जारी है तेज गोलीबारी के साथ रह रह कर धमाकों की आवाज आ रही है बताया जाता है सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों की घेराबंदी कर ली है सुरक्षा बलों को अब ड्रोन और क्वाडकॉप्टर से मदद भी दी जा रही हैं। इस हमले की जिम्मेदारी रेजीडेंटस फ्रंट ने ली है बताया जाता है यह आतंकी संगठन जैस और लश्कर का नया मॉड्यूल है। जबकि शहीद सैन्य अफसरों और पुलिस अधिकारी के घर और गांवों में मातम पसरा हुआ है और खासकर महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है।

अनंतनाग जिले के गोडोल कोकरनाग इलाके के जंगली इलाके में छुपे हुए आतंकियों से 11 सितंबर से शुरू हुई मुठभेड़ आज गुरूवार को भी जारी है बताया जाता है यह इलाका पहाड़ और घने जंगल से घिरा है जिससे आतंकी यहां आसानी से छुप जाते हैं लेकिन सैन्य अफसरों के शहीद होने के बाद सुरक्षा बल आतंकियों के सफाए के लिए पूरे प्राणपण से जुटे हुए है। और उनपर लगातार हमले पर हमले कर रहे है। आज सुरक्षा बलों का मनोबल बड़ाने के लिए चिनार कोर कमांडर के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और राष्ट्रीय राइफल्स विक्टर फोर्स के कमांडर मेजर जनरल बलवीर सिंह ने एनकाउंटर स्थल का दौरा भी किया।

पिछले तीन साल में यह सबसे बड़ा हमला है इससे पहले 30 मार्च 2020 को आतंकियो से हुई 18 घंटे की मुठभेड़ में एक कर्नल मेजर सब इंस्पेक्टर सहित 5 अफसर शहीद हुए थे जबकि हाल में 4 अगस्त को कुलगाम के जंगल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर में 3 जवान शहीद हो गए थे।

इस हमले की जिम्मेदारी रेजीडेंट्स फ्रंट ने ली है जबकि पीटीआई (इंटेलिजेंस सूत्र) के मुताबिक रेजिडेंट्स फ्रंट लश्कर ए तयेबा से जुड़ा आतंकी संगठन है जो जैस और लश्कर का नया मॉड्यूल है जिसे पाकिस्तान की शह मिली हुई है और पिछले 6 माह से यह जम्मू कश्मीर में सक्रिय है पीटीआई के मुताबिक इसी आतंकी संगठन ने अप्रैल में जम्मू के पुंछ में हमला किया था और 4 अगस्त को कुलगाम से लगे जंगली इलाके में भी इसी फ्रंट ने हमला किया था। जबकि नॉर्दन आर्मी कमांड के अफसरों का कहना है जिन्होंने इस हरकत को अंजाम दिया उन्हे बख्शा नहीं जायेगा।

जैसा कि सोमवार 11 सितंबर को 4 से 5 आतंकियों की गोडोल कोकरनाग के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में होने की खबर सुरक्षा बलों को मिली थी मंगलवार को स्थानीय पुलिस और सेना ने एक सयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था और रात होने पर अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था बुद्धवार 13 सितंबर को यह ज्वाइंट ऑपरेशन फिर शुरू किया गया और जब तलाशी अभियान चल रहा था तो घने जंगल में आतंकियों ने घेराबंदी की और पहाड़ के ऊपरी हिस्से की तरफ से घात लगाकर सुरक्षा बलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी इस गोलाबारी में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष घोचक और जम्मूकश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए।

इस दौरान सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया था जिसमे सुरक्षा बल के एक राइफल मेन रविकुमार भी शहीद हो गए थे जब सुरक्षा बलों ने जंगल में सर्चिंग की तो उसे मुठभेड़ स्थल से दो एके 47, 7 मैगजीन 2 बुलेट प्रूफ जोकेट और तीन दर्जन से ज्यादा कारतूस बरामद हुए थे।

शहीद डीएसपी हुमायू भट कश्मीर के जिला बड़गाम के त्राल के रहने वाले थे ओपचारिक खानापूरी के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया बुद्धवार की रात पूरे सम्मान के साथ उसे सुपुर्दे खाक किया गया उपराज्यपाल मनोज सिंहा और डीजीपी जेके दिलबाग सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जाता है डीएसपी हुमायू भट की एक साल पहले ही शादी हुई थी वह अपने पीछे पत्नी 2 माह का बेटा और परिजनों को छोड़ गए हैं।

शहादत देने वाले कर्नल मनप्रीत सिंह पंजाब के मोहाली जिले के भजोड़िया गांव के रहने वाले थे इनके पिता स्व लखवीर सिंह भी आर्मी में सैनिक थे कर्नल मनप्रीत शादीशुदा थे इनके दो भाई और एक बहन है जबकि इनकी पत्नी सहित 7 साल का एक बेटा कबीर और ढाई साल की बेटी बानी है। हाल में इन्हे सेना पुरुष्कार से सम्मानित किया गया था।

मेजर आशीष धौचक हरियाणा राज्य के पानीपत के गांव बिझोल के रहने वाले थे जो तीन बहनों के इकलौते भाई थे फिलहाल इनका परिवार किराए के मकान में रह रहा था उसके पास ही इन्होंने अपना नया घर बनाया था यह अक्टूबर में आने वाले थे तभी यह और इनका परिवार नए घर में प्रवेश करने वाला था। इनकी पार्थिव देह कल शुक्रवार को इनके गांव पहुंचेगी।

इन सभी शहीदों के घर और गांवों में मातम पसरा है भारी तादाद में आसपास के ग्रामवासी अन्य लोग और रिश्तेदार घर पहुंचे हुए है परिजनों खासकर इनके यहां की महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

जम्मूकश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में आतंकियों से मुठभेड़, कर्नल, मेजर सहित डीएसपी शहीद 2 आतंकी भी मारे गए, कैंट ने भी दी शहादत

Anantnag Encounter

श्रीनगर / जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और राजौरी में सुरक्षा बलों और पुलिस की आतंकवादियों से मुठभेड़ जारी है लेकिन इस हमले में सेना के कर्नल और मेजर सहित पुलिस के एक डीएसपी शहीद हो गए है जबकि दो आतंकी भी मारे गए है जबकि अपने हैंडलर को बचाने के दौरान केंट ने भी अपनी शहादत दे दी हैं।

कश्मीर के अनंतनाग में बुद्धवार को जब सुरक्षा बलों के साथ स्थानीय पुलिस आतंकियो को पकड़ने के लिए सर्चिंग कर रही थी उसी दौरान अचानक छुपे हुए आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया जिसमें कर्नल मनप्रीत सिंह मेजर आशीष और पुलिस के डीएसपी हिमायू भट्ट बुरी तरह से जख्मी होने के बाद शहीद हो गए जबकि एक अन्य जवान के घायल होने की खबर है।

इधर राजौरी के जंगल में 6 आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी जिन्हे घेरने के लिए सेना के जवान और पुलिस ने मंगलवार की रात सयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था इस ऑपरेशन में आतंकियों की खोजबीन के लिए 21 आर्मी यूनिट की मादा स्वान केंट भी अपने हैंडलर के साथ शामिल थी केंट इस ऑपरेशन को लीड कर रही थी तभी वह एक आतंकी को खोजकर उसे घेर लेती है तभी अचानक आतंकवादी सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर देते है लेकिन केंट पीछे नहीं हटती वह अपने शिकार को घेरकर सुरक्षा बलों को आगाह करती रहती है तभी आतंकवादी इसके हैंडलर को निशाना बनाने के लिए फायरिंग करते है लेकिन केंट अपने हैंडलर को बचाने बीच में आ जाती है और गोली लगने से उसकी शहादत हो जाती है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल रात को एक आतंकी को मार गिराते है दूसरा आतंकी सुबह हुई मुठभेड़ में मारा जाता है।

इधर नॉर्दन कमांड के चीफ ले.ज. उपेंद्र द्विवेदी ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सुधरते हालात और शांति बहाली से पाकिस्तान बौखला गया है इस बार यहां करीब 2 करोड़ 25 लाख पर्यटको के आने की सम्भावना है जो हाल के सालों में सबसे अधिक है जिससे यहां के लोगों को आर्थिक लाभ भी मिलेगा लेकिन पाकिस्तान नहीं चाहता कि यहां पर्यटक आने के साथ खुशहाली आए इसलिए उसकी कोशिश यहां भीतरी आतंक को इफेक्ट करने की हैं।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

G20 सम्मेलन के लिए श्रीनगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 22 से 24 मई को होगी बैठक

G20 INDIA

श्रीनगर / भारत के श्रीनगर में G 20 देशों का सम्मेलन होने वाला है यह सम्मेलन 22 से 24 मई के बीच जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में होगा इसके लिए केंद्रीय सरकार ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है और डल झील सहित पूरे क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन के साथ कमांडो तैनात किए जा रहे है।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में G 20 देशों का तीन दिवसीय सम्मेलन 22 मई से शुरू होगा उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ सीआरपीएफ, सीआईएसएफ मार्कोस और एनएसजी कमांडों को तैनात किया गया है और चप्पे चप्पे पर उनकी नजर रहेगी साथ ही बाजार और वहां की दुकानों होटल और डल झील पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया है खासकर डल झील पर चौकस नजर रखी जा रही है और पूरी झील पर मॉरिंग कमांडो तैनात किए गए है और झील के दूसरी तरफ एनएसजी कमांडो की तैनाती की गई हैं। साथ ही बैठक के दौरान दुनिया के देशों के आने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन का प्रयोग भी किया जाएगा।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की भावुक स्पीच, कहा कश्मीरियों और फोजियों के साथ मैंने भी अपने परिजनों को खोने का दर्द सहा है जो मोदी शाह ने नहीं सहा

Rahul Gandhi Speech at JK

श्रीनगर / भारत जोड़ों यात्रा के समापन अवसर पर राहुल गांधी ने तेज बर्फवारी के बीच लंबी स्पीच दी और भावुक होते हुए कहा कश्मीरियों और फिजियो की तरह मैने भी अपने परिवार के लोगों को खोने का दर्द सहा है मोदीजी और शाहजी ने यह दर्द नही सहा हैं।

भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी और अन्य पदयात्री 145 दिन तक चले और उन्होंने 3570 किलोमीटर की पदयात्रा की सोमवार को इस यात्रा के समापन पर श्रीनगर में एक सभा आयोजित हुई खास बात है सुबह से ही श्रीनगर में भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनों में इसके बावजूद उत्साह और जोशखरोश की कमी नही थी सुबह से ही वे शेर ए कश्मीर स्टेडियम में लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए, राहुल गांधी ने अपनी 35 मिनट की स्पीच में नरेंद्र मोदी अमित शाह का जिक्र करते हुए बीजेपी पर खुलकर हमला बोला।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा मैं जम्मू कश्मीर के लोगो को कुछ कहना चाहता हूं कि मैं हिंसा को समझता हूं और मैने हिंसा देखी है लेकिन जिन्होंने हिंसा नही देखी वह यह बात नही समझ पाएंगे जैसे नरेंद्र मोदीजी और अमित शाह जी और संघ के लोग जिन्होंने हिंसा नही देखी वे डरते है मैं गारंटी देता हू कि हम 4 दिन चले भाजपा का कोई भी नेता ऐसे नही चल सकता ऐसा नहीं है कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हे चलने नही देंगे लेकिन वह डरते है कश्मीरियों और फोजियों की तरह मैने भी अपनो को खोने का दर्द सहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरी स्कायोरीटी ने कहा था कि आखिरी चार दिन आपको गाड़ी में चलना चाहिए मुझसे कहा गया पैदल चलने पर आप पर ग्रेनेड फेका जा सकता है मैने सोचा जो नफरत करते है मैं उन्हे क्यों न मौका दू मैंने कहा मैं चार दिन भी पैदल चलूंगा बदल दो इस टी शर्ट का रंग लाल करदो देखा जायेगा लेकिन जम्मू कश्मीर के लोगों ने ग्रेनेड नहीं दिल खोलकर प्यार दिया गले लगाया।

उन्होंने कहा यात्रा शुरू होने के समय मुझे थोड़ा अहंकार था वह उतर गया मैं सोचता था कि मैं वर्जिश करता हूं यह 3570 किलोमीटर की यात्रा आराम से कर लूंगा लेकिन एक हफ्ते बाद मुझे भी तखलीफ हुई लेकिन यात्रा के दौरान मिले लोगों के प्यार और उनकी उम्मीद ने मुझे आगे बड़ने का साहस दिया और आज यात्रा पूरी हुई हम लोगों में नफरत की बजाय प्यार का संदेश देने में कामयाब रहे।

भारी बर्फवारी के दौरान भी लोगों का जमावड़ा कम नहीं हुआ सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई जबकि राहुल गांधी ने अपनी बहिन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ इस बर्फवारी का पूरा लुत्फ लिया और एक दूसरे पर बर्फ डाली।

Image source: Twitter

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

“भारत जोड़ों यात्रा” राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराया, भारी भीड़ उमड़ी, कहा हालत सुधरे तो अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा करें

Bharat Jodo Yatra at JK

श्रीनगर/ कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ों यात्रा अपने लक्ष्य श्रीनगर पहुंचकर आज एक दिन पहले समाप्त हो गई कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक स्थल लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में सिक्योर्टी सिचुएशन ठीक नही है यदि बीजेपी समझती है 370 हटने से यहां हालत सुधर गए है तो अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक पदयात्रा करें विपक्षी एकता पर उन्होंने कहा यह विचाराधारा की लड़ाई है इसके खिलाफ विपक्ष एक साथ खड़ा है और वह लड़ेगा।

7 सितंबर को कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक भारत जोड़ों यात्रा का आव्हान किया गया था करीब 3570 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली यह यात्रा आज समय से पहले 135 दिन में पूरी हो गई और श्रीनगर पहुंची और यहां के लालचोक स्थित घंटाघर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के कई नेता भी मोजूद थे।इससे पूर्व यहां हजारों की संख्या में कश्मीर के वाशिंदों का हुजूम उमड़ आया। जो हिंदुस्तान जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

इस मौके पर प्रेस कान्फ्रेस में राहुल गांधी ने कहा आज काफी अहम दिन है चलना खत्म हुआ और इस दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिला सोमवार को मेन फंगशन है हमें विश्वास नही था ऐसा प्यार भरा रिस्पॉन्स मिलेगा मंहगाई बेरोजगारी किसान छोटे दुकानदार के मुद्दे उठाए और सभी की आवाज सुनने को मिली यह मेरी जिंदगी का सबसे गहरा रिश्ता बना और यह सुंदर एक्सपीरियंस रहा मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो हमसे जुड़े साथ ही पुलिस और सीआरपीएफ का भी धन्यवाद।

उन्होंने कहा यह यात्रा कांग्रेस की नही यह भारत की यात्रा थी आम जनता की थी इसमें नफरत और अहंकार के खिलाफ एक विजन था भाई चारे का, गले मिलने का, एक दूसरे का सम्मान करने का हिंदुस्तान के सामने जीने के दो रास्ते है एक लोगों को दबाने का दूसरा उन्हें दूसरा उन्हें जोड़ने का उन्होंने साफ किया कि यह यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है लोग गलतफहमी में ना रहे यह छोटी सी शुरूआत है मेरे दिमाक में और भी आइडियाज है जिन्हे फिलहाल बताने का समय नहीं हैं।

धारा 370 के सवाल पर उन्होंने कहा हमारी पार्टी वर्किंग कमेटी की मीटिंग में साफ कर चुकी है कि अभी धारा 370 हटाने का उचित समय नहीं था हम इस मामले में केंद्र के फैसले के खिलाफ हैं। उन्होंने एक सबाल पर कहा कि इस यात्रा का प्रभाव पूरे देश में पड़ा है लेकिन पश्चिम से पूर्व के जो हिस्से रह गए है हम इसपर भी सोचेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा बीजेपी सहित देश की जो पोल्टीकल क्लास है उसमें और आमजन में दूरियां बड़ती जा रही है जो मीडिया और प्रेसवार्ता तक सिमट कर रह गए है मैं चाहता हूं यह दूरी कम हो,साथ ही पहले अन वॉयस कोम्यूनीकेशन होता था अब एक तरफा भी हो गया है।जिससे जो चीज सामने आना चाहिए वह नहीं आती।

मीडिया के सबाल पर राहुल गांधी ने कहा धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर की सिक्योरिटी सिचुएशन से मैं खुश नहीं हूं आए दिन टारगेट किलिंग हो रही है रोजाना बम ब्लास्टिंग की घटनाएं हो रही है यदि बीजेपी यह मानती है कि सिक्योरिटी सिचुएशन ठीक है तो गृहमंत्री अमित शाह खुद जम्मू से कश्मीर तक पैदल यात्रा करके दिखाएं तो मै इसे ठीक मानूंगा।

विपक्षी एकता में बिखराव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा आप यह किस आधार पर कह रहे है अपोजीशन यूनिटी आपस में चर्चा और एक विजन के बाद आती है डिफेरेंसिस की बात होती है लेकिन यह विचाराधारा की लड़ाई है और बीजेपी और आरएसएस की विचाराधारा के खिलाफ विपक्ष एकजुट होगा और एक साथ खड़ा होगा और लड़ेगा।

read more
error: Content is protected !!