close

राजौरी

जम्मू-कश्मीरदेशराजौरी

जम्मूकश्मीर के राजौरी में 4 जवानों की शहादत, घने जंगल में सेना और हेलिकॉप्टर से जंगल में सर्चिंग जारी, NIA को मिली जांच

NIA

राजौरी/ जम्मूकश्मीर में एक बार फिर से आतंकी गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है गुरुवार को 4 जवानों की शहादत के साथ हाल में 19 सेना के अफसर और जवान शहीद हो चुके है जबकि सुरक्षा बलों ने 28 आतंकियों को भी ढेर किया है लेकिन राजौरी का 12 किलोमीटर का यह घना जंगल आतंकियों की आश्रय स्थली बना हुआ है तो भारतीय सुरक्षा बलों के लिए इसे भेदना आज भी कई मुश्किलात खड़ी करता हैं। इधर इस घटना की जांच एनआईए को दी गई है आज उसके अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए है।

जम्मू कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को दोपहर 3.45 बजे दहशतगर्दों ने सुरनकोट रोड के डेरा की गली इलाके में घात लगाकर सेना के दो वाहनों को निशाना बनाया था जिसमें इस टुकड़ी के 4 जवान शहीद हो गए थे और 3 जवान घायल हो गए थे बताया जाता है यह टुकड़ी आतंकवादियों की सर्चिंग के लिए ही निकली थी जो सुरनकोट से नफलियाज जा रही थी। अचानक एक मोड़ पर हमले के बावजूद सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को बंदूक से जवाब दिया लेकिन आतंकी घने जंगल में समा गए।

बताया जाता है सुरनकोट और बाफलियाज के बीच का डेरा की गली का यह 12 किलोमीटर का इलाका बेहद घने जंगल से आच्छादित है यह जंगली क्षेत्र पहाड़ी और गुफाओं से भरा है जहां वाहन अंदर दाखिल होना काफी मुश्किल है यही वजह है कि भारतीय सेना और सीआरपीएफ के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर लगातार इस इलाके में सर्चिंग कर रहे है और जो ड्रोन और खोजी डॉग्स से जंगल के अंदर तक नजर बनाए हुए है साथ ही जंगली एरिये के ऊपर हेलीकॉप्टर से आतंकियों का तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा हैं।

सुरक्षा बल की टुकड़ी पर हमला करने वाले आतंकी पीएएफएफ के है जिन्हें पिछले 4 साल पहले लश्कर ए तयेबा आतंकी संगठन ने जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को तेज करने के लिए तैनात किया है जबकि भारत के गृह मंत्रालय ने हाल में पीएएफएफ की बड़ती गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इसको बेन कर दिया है ।

जैसा कि अभी तक जम्मूकश्मीर के राजौरी क्षेत्र में कुल 28 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है हाल में 14 आतंकी मारे गए जिसमें से 13 एलओसी पार करते हुए या उसके पास मारे गए थे।जिसमें एक टॉप आतंकी भी शामिल है। जबकि राजौरी और पुंछ जिले की सीमा पर स्थित डेरा की गली और बुफलियाज के बीच का जंगली इलाका है जो चमरेर और भाटा धुरियन के जंगल तक जाता है इसी इलाके में 20 अप्रैल को भारतीय सेना के 5 सैनिक शहीद हुए थे मई में भी यहां 5 जवान शहीद हुए थे इस साल राजौरी और पुंछ में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में 19 जवान शहीद हो चुके है।

read more
जम्मू-कश्मीरराजौरी

जम्मूकश्मीर के राजौरी में आतंकी हमला, 4 जवान शहीद 3 घायल, एनकाउंटर जारी

Terrorist Attack In JK

राजौरी/ जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके के सुरनकोट रोड पर सुरक्षा बलों के दो वाहनों पर आतंकियों की तावड़तोड़ फायरिंग में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि 3 जवानो के घायल होने की जानकारी सामने आई है बताया जाता है सुरक्षा बलों के यह वाहन जवानों को लेकर बफरियान और सुरनकोट की तरफ जा रहे थे तभी आतंकियोंं ने घात लगाकर हमला किया, इस आतंकी हमले के बाद सेना और अतरिक्त सुरक्षा बल के जवान हमले की जगह रवाना हो गए बताया जाता है तलाशी अभियान के साथ गोलाबारी जारी हैं।

यह आतंकी हमला राजौरी के थाना मंडी के अंतर्गत आने वाले सुरनकोट रोड पर गुरुवार को दोपहर पोने चार बजे हुआ सुरक्षा बलों की दो गाड़ियां जब इस सड़क से आगे फलियाज की और बढ़ रही थी तभी छुपे हुए आतंकियों ने घात लगाकर उनपर हमला बोल दिया और एकाएक तेज फायरिंग शुरू कर दी इस गोलीबारी में 7 जवान बुरी तरह से घायल हो गए जिसमें से तीन जवना ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक जवान बाद में शहीद हो गया है।

इस हमले के बाद गुरुवार को सेना को इस घटना का पता चला और अतरिक्त सुरक्षा बल घटना स्थल रवाना कर दिया गया है बताया जाता है आसपास के इलाके में सर्चिंग और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है जबकि आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है।

जम्मूकश्मीर के राजौरी में हाल में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है पिछले माह 22 नवंबर को आतंकियों के हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे जबकि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलो ने 2 मिलिटेंस को भी मार गिराया था।

जबकि जम्मू कश्मीर के भूतपूर्व डीजीपी एसपी वेद का कहना है आर्मी के वाहन पर यह आतंकी हमला योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है जैसा कि धारा 370 हटने से जम्मूकश्मीर में जो सकारात्मक बदलाव आए है उससे आतंकी संगठन परेशान है और वह उसे नकारात्मक में बदलने की नियत से सोची समझी योजना के तहत यह हमले कर रहे है।

read more
राजौरी

राजौरी के कालाकोट के जंगलों में आतंकियों से मुठभेड़, दो सेना के अफसर सहित 4 फौजी शहीद, एनकाउंटर जारी

Rajouri Encounter

राजौरी/ जम्मूकश्मीर के राजौरी सेक्टर के बाजीमल इलाके के जंगल में आतंकियों की फायरिंग में दो सेना के अफसर सहित 4 फोजियों के शहीद होने की जानकारी सामने आई है उसके बाद फिलहाल एनकाउंटर जारी है बताया जाता है इस इलाके में 2 आतंकी छुपे हुए हैं जिनकी खोजबीन के लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। आर्मी की 16 कॉप्स मिलिट्री यूनिट के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शहीद अफसरों में एक मेजर एक कैप्टन रेंक का हैं।

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक कालाकोट धर्मशाल इलाके के बाजीमल क्षेत्र के घने जंगलों में दो आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिलने पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने सयुक्त ऑपरेशन के तहत जंगल में प्रवेश किया था जब वह आगे बढ़ रहे थे तभी जंगल के अंदर छुपे आतंकियों ने एकाएक टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे सेना के दो अफसर सहित 4 फौजी शहीद हो गए। इस घटना के बाद एरिये में सर्चिंग तेज करदी गई है साथ ही आतंकियों के मुठभेड़ जारी है। शहीद होने वाले अफसरों में कैप्टन शुभम मेजर एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद के नाम सामने आए है।

आर्मी के पीआरओ के अनुसार 19 नवंबर को कालाकोट इलाके के गुलाबगढ़ के जंगलों में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी उसके बाद इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया था आज हुई मुठभेड़ में आतंकी भी घायल हुए है उन्हें घेरिया गया है और एनकाउंटर जारी है।

इधर श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आतंकियों के नाम मुमताज अहमद लोन और जहांगीर अहमद लोन है जो कुपवाड़ा के त्रेहगाम के रहने वाले है इनके पास से सुरक्षा बलों ने 2 पिस्टल 4 मेगजीन और 8 हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं।

 

Image source: Twitter

read more
error: Content is protected !!