जम्मू/ जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में लाइन ऑफ कंट्रोल के नजदीक गुरूवार को हुए ग्रेनेड हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे इस हमले में 4 पाकिस्तानी सहित 7 आतंकी शामिल थे पुलिस और सेना की सुरक्षा एजेंसियां अतंकियो की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है और घटनास्थल भट्टा दोरियां इलाके के 10 किलोमीटर इलाके में ड्रोन और एमआई हेलीकॉप्टर से उनकी खोजबीन कर रहे है साथ ही जांच एजेंसियों ने 12 संदिग्ध हिरासत में लिए है जबकि इन शहीदों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है उनके घरवालों का बुरा हाल है।पंजाब सरकार ने इन शहीद जवानों के परिजनों को एक एक करोड़ की आर्थिक मदद का ऐलान किया हैं।
पुंछ के भट्टा दोरियां क्षेत्र में गुरुवार को यह आतंकी हमला हुआ था सुरक्षा एजेंसी सेना और पुलिस की जांच में पता चला है कि सेना के ट्रक पर तीन तरफ से आतंकी हमला किया गया था पहले एक तरफ से फायरिंग की इसके बाद दूसरी ओर से और पीछे की तरफ से एकसाथ गोलीबारी के साथ ग्रेनेड से हमला किया गया,साथ ही स्टकी बम का इस्तेमाल भी हुआ है जम्मू कश्मीर में इस तरह का हमला पहली बार हुआ है इसमें करीब 7 आतंकियों के शामिल होने का अनुमान है जिसमें 4 पाकिस्तानी और 3 स्थानीय आतंकी शामिल है चूंकि आसपास घना जंगल है और 20 किलोमीटर दूर एलओसी है जिससे पाक की सीमा में आना जाना आसान है। पुंछ और राजौरी इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने 12 संदिग्ध को हिरासत में लिया है जिनसे सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है शंका है कि हमले में शार्प शूटर्स भी शामिल थे। इनपुट के आधार पर आतंकी हमले की जांच का काम राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) को दिया गया है जांच में सेना भी शामिल है।
इस आतंकी हमले में 5 भारतीय जवान शहीद हो गए थे जबकि एक जवान झुलसने से घायल हो गया है शहीद होने वाले 4 जवान पंजाब के जबकि एक उड़ीसा का है जिनके नाम लांसनायक कुलवंत सिंह निवासी मोगा मनदीप सिंह, लुधियाना सिपाही सेवक सिंह और हरकिशन सिंह गुरूदासपुर के रहने वाले है जबकि लांसनायक देवाशीष उड़ीसा राज्य के पुरी के रहने वाले थे। इनके जाने से इनके परिवार गम और आंसुओं में डूब गए है और परिजनों का हाल बेहाल हैं। जबकि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीद जवानों के परिवार को एक एक करोड़ की आर्थिक मदद के साथ हरसंभव सहायता की घोषणा की है।