श्रीनगर / सुरक्षा बलों ने आतंकियों से हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। बताया जाता है यह आतंकी कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहे थे इनकी शिनाख्त हो गई है यह तीनों शोपियां के रहने वाले थे। इसे ऑपरेशन शिकरू का नाम दिया गया है।
सुरक्षा बलों को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान शिकरु के जंगली इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी उसके बाद इलाके की घेराबंदी करने के साथ सर्चिंग शुरू की गई। इस दौरान आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई सुरक्षा बलों की फायरिंग में तीन आतंकी मारे गए। तीनों आतंकियों की पहचान हो गई है मारे गए आतंकियों की पहचान अदनान सफी डार (18 साल) शाहिद अहमद कुट्टी (27 साल) और आमिर अहमद डार (27 साल) के रूप में हुई।
यह तीनों शोपियां के ही रहने वाले हैं शाहिद अहमद कुट्टी शोपियां के चोटीपोरा – हीरपोरा का रहने वाला था जो 8 मार्च 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था जो 8 अप्रैल 2024 के दिन डेनिश रिजॉर्ट में हुई गोलीबारी (जिसमें 2 जर्मन टूरिस्ट और एक ड्राइवर घायल हुए थे) और 18 मार्च 2024 को सरपंच की हत्या में शामिल रहा था। इसके अलावा उस पर कुलगाम के बेहीबाग में 3 फरवरी 2025 को टेरिटोरियल आर्मी पर्सन की हत्या में शामिल होने का भी शक था। जबकि अदनान शफी शोपियां के बंदूना मेल्होरा का रहने वाला था जो 18 अक्टूबर 2024 में बाँची में अप्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल था।