श्रीनगर / भारत जोड़ों यात्रा के समापन अवसर पर राहुल गांधी ने तेज बर्फवारी के बीच लंबी स्पीच दी और भावुक होते हुए कहा कश्मीरियों और फिजियो की तरह मैने भी अपने परिवार के लोगों को खोने का दर्द सहा है मोदीजी और शाहजी ने यह दर्द नही सहा हैं।
भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी और अन्य पदयात्री 145 दिन तक चले और उन्होंने 3570 किलोमीटर की पदयात्रा की सोमवार को इस यात्रा के समापन पर श्रीनगर में एक सभा आयोजित हुई खास बात है सुबह से ही श्रीनगर में भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनों में इसके बावजूद उत्साह और जोशखरोश की कमी नही थी सुबह से ही वे शेर ए कश्मीर स्टेडियम में लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए, राहुल गांधी ने अपनी 35 मिनट की स्पीच में नरेंद्र मोदी अमित शाह का जिक्र करते हुए बीजेपी पर खुलकर हमला बोला।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा मैं जम्मू कश्मीर के लोगो को कुछ कहना चाहता हूं कि मैं हिंसा को समझता हूं और मैने हिंसा देखी है लेकिन जिन्होंने हिंसा नही देखी वह यह बात नही समझ पाएंगे जैसे नरेंद्र मोदीजी और अमित शाह जी और संघ के लोग जिन्होंने हिंसा नही देखी वे डरते है मैं गारंटी देता हू कि हम 4 दिन चले भाजपा का कोई भी नेता ऐसे नही चल सकता ऐसा नहीं है कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हे चलने नही देंगे लेकिन वह डरते है कश्मीरियों और फोजियों की तरह मैने भी अपनो को खोने का दर्द सहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरी स्कायोरीटी ने कहा था कि आखिरी चार दिन आपको गाड़ी में चलना चाहिए मुझसे कहा गया पैदल चलने पर आप पर ग्रेनेड फेका जा सकता है मैने सोचा जो नफरत करते है मैं उन्हे क्यों न मौका दू मैंने कहा मैं चार दिन भी पैदल चलूंगा बदल दो इस टी शर्ट का रंग लाल करदो देखा जायेगा लेकिन जम्मू कश्मीर के लोगों ने ग्रेनेड नहीं दिल खोलकर प्यार दिया गले लगाया।
उन्होंने कहा यात्रा शुरू होने के समय मुझे थोड़ा अहंकार था वह उतर गया मैं सोचता था कि मैं वर्जिश करता हूं यह 3570 किलोमीटर की यात्रा आराम से कर लूंगा लेकिन एक हफ्ते बाद मुझे भी तखलीफ हुई लेकिन यात्रा के दौरान मिले लोगों के प्यार और उनकी उम्मीद ने मुझे आगे बड़ने का साहस दिया और आज यात्रा पूरी हुई हम लोगों में नफरत की बजाय प्यार का संदेश देने में कामयाब रहे।
भारी बर्फवारी के दौरान भी लोगों का जमावड़ा कम नहीं हुआ सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई जबकि राहुल गांधी ने अपनी बहिन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ इस बर्फवारी का पूरा लुत्फ लिया और एक दूसरे पर बर्फ डाली।
Image source: Twitter