close

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की भावुक स्पीच, कहा कश्मीरियों और फोजियों के साथ मैंने भी अपने परिजनों को खोने का दर्द सहा है जो मोदी शाह ने नहीं सहा

Rahul Gandhi Speech at JK

श्रीनगर / भारत जोड़ों यात्रा के समापन अवसर पर राहुल गांधी ने तेज बर्फवारी के बीच लंबी स्पीच दी और भावुक होते हुए कहा कश्मीरियों और फिजियो की तरह मैने भी अपने परिवार के लोगों को खोने का दर्द सहा है मोदीजी और शाहजी ने यह दर्द नही सहा हैं।

भारत जोड़ों यात्रा के दौरान राहुल गांधी और अन्य पदयात्री 145 दिन तक चले और उन्होंने 3570 किलोमीटर की पदयात्रा की सोमवार को इस यात्रा के समापन पर श्रीनगर में एक सभा आयोजित हुई खास बात है सुबह से ही श्रीनगर में भारी बर्फबारी शुरू हो गई थी लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनों में इसके बावजूद उत्साह और जोशखरोश की कमी नही थी सुबह से ही वे शेर ए कश्मीर स्टेडियम में लोग भारी संख्या में इकट्ठा हो गए, राहुल गांधी ने अपनी 35 मिनट की स्पीच में नरेंद्र मोदी अमित शाह का जिक्र करते हुए बीजेपी पर खुलकर हमला बोला।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा मैं जम्मू कश्मीर के लोगो को कुछ कहना चाहता हूं कि मैं हिंसा को समझता हूं और मैने हिंसा देखी है लेकिन जिन्होंने हिंसा नही देखी वह यह बात नही समझ पाएंगे जैसे नरेंद्र मोदीजी और अमित शाह जी और संघ के लोग जिन्होंने हिंसा नही देखी वे डरते है मैं गारंटी देता हू कि हम 4 दिन चले भाजपा का कोई भी नेता ऐसे नही चल सकता ऐसा नहीं है कि जम्मू कश्मीर के लोग उन्हे चलने नही देंगे लेकिन वह डरते है कश्मीरियों और फोजियों की तरह मैने भी अपनो को खोने का दर्द सहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मेरी स्कायोरीटी ने कहा था कि आखिरी चार दिन आपको गाड़ी में चलना चाहिए मुझसे कहा गया पैदल चलने पर आप पर ग्रेनेड फेका जा सकता है मैने सोचा जो नफरत करते है मैं उन्हे क्यों न मौका दू मैंने कहा मैं चार दिन भी पैदल चलूंगा बदल दो इस टी शर्ट का रंग लाल करदो देखा जायेगा लेकिन जम्मू कश्मीर के लोगों ने ग्रेनेड नहीं दिल खोलकर प्यार दिया गले लगाया।

उन्होंने कहा यात्रा शुरू होने के समय मुझे थोड़ा अहंकार था वह उतर गया मैं सोचता था कि मैं वर्जिश करता हूं यह 3570 किलोमीटर की यात्रा आराम से कर लूंगा लेकिन एक हफ्ते बाद मुझे भी तखलीफ हुई लेकिन यात्रा के दौरान मिले लोगों के प्यार और उनकी उम्मीद ने मुझे आगे बड़ने का साहस दिया और आज यात्रा पूरी हुई हम लोगों में नफरत की बजाय प्यार का संदेश देने में कामयाब रहे।

भारी बर्फवारी के दौरान भी लोगों का जमावड़ा कम नहीं हुआ सुबह से ही लोगों की भीड़ देखी गई जबकि राहुल गांधी ने अपनी बहिन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ इस बर्फवारी का पूरा लुत्फ लिया और एक दूसरे पर बर्फ डाली।

Image source: Twitter

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

“भारत जोड़ों यात्रा” राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराया, भारी भीड़ उमड़ी, कहा हालत सुधरे तो अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक यात्रा करें

Bharat Jodo Yatra at JK

श्रीनगर/ कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ों यात्रा अपने लक्ष्य श्रीनगर पहुंचकर आज एक दिन पहले समाप्त हो गई कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर के ऐतिहासिक स्थल लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में सिक्योर्टी सिचुएशन ठीक नही है यदि बीजेपी समझती है 370 हटने से यहां हालत सुधर गए है तो अमित शाह जम्मू से कश्मीर तक पदयात्रा करें विपक्षी एकता पर उन्होंने कहा यह विचाराधारा की लड़ाई है इसके खिलाफ विपक्ष एक साथ खड़ा है और वह लड़ेगा।

7 सितंबर को कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक भारत जोड़ों यात्रा का आव्हान किया गया था करीब 3570 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली यह यात्रा आज समय से पहले 135 दिन में पूरी हो गई और श्रीनगर पहुंची और यहां के लालचोक स्थित घंटाघर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया इस मौके पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कांग्रेस के कई नेता भी मोजूद थे।इससे पूर्व यहां हजारों की संख्या में कश्मीर के वाशिंदों का हुजूम उमड़ आया। जो हिंदुस्तान जिंदाबाद और राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

इस मौके पर प्रेस कान्फ्रेस में राहुल गांधी ने कहा आज काफी अहम दिन है चलना खत्म हुआ और इस दौरान मुझे काफी कुछ सीखने को मिला सोमवार को मेन फंगशन है हमें विश्वास नही था ऐसा प्यार भरा रिस्पॉन्स मिलेगा मंहगाई बेरोजगारी किसान छोटे दुकानदार के मुद्दे उठाए और सभी की आवाज सुनने को मिली यह मेरी जिंदगी का सबसे गहरा रिश्ता बना और यह सुंदर एक्सपीरियंस रहा मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो हमसे जुड़े साथ ही पुलिस और सीआरपीएफ का भी धन्यवाद।

उन्होंने कहा यह यात्रा कांग्रेस की नही यह भारत की यात्रा थी आम जनता की थी इसमें नफरत और अहंकार के खिलाफ एक विजन था भाई चारे का, गले मिलने का, एक दूसरे का सम्मान करने का हिंदुस्तान के सामने जीने के दो रास्ते है एक लोगों को दबाने का दूसरा उन्हें दूसरा उन्हें जोड़ने का उन्होंने साफ किया कि यह यात्रा अभी समाप्त नहीं हुई है लोग गलतफहमी में ना रहे यह छोटी सी शुरूआत है मेरे दिमाक में और भी आइडियाज है जिन्हे फिलहाल बताने का समय नहीं हैं।

धारा 370 के सवाल पर उन्होंने कहा हमारी पार्टी वर्किंग कमेटी की मीटिंग में साफ कर चुकी है कि अभी धारा 370 हटाने का उचित समय नहीं था हम इस मामले में केंद्र के फैसले के खिलाफ हैं। उन्होंने एक सबाल पर कहा कि इस यात्रा का प्रभाव पूरे देश में पड़ा है लेकिन पश्चिम से पूर्व के जो हिस्से रह गए है हम इसपर भी सोचेंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा बीजेपी सहित देश की जो पोल्टीकल क्लास है उसमें और आमजन में दूरियां बड़ती जा रही है जो मीडिया और प्रेसवार्ता तक सिमट कर रह गए है मैं चाहता हूं यह दूरी कम हो,साथ ही पहले अन वॉयस कोम्यूनीकेशन होता था अब एक तरफा भी हो गया है।जिससे जो चीज सामने आना चाहिए वह नहीं आती।

मीडिया के सबाल पर राहुल गांधी ने कहा धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर की सिक्योरिटी सिचुएशन से मैं खुश नहीं हूं आए दिन टारगेट किलिंग हो रही है रोजाना बम ब्लास्टिंग की घटनाएं हो रही है यदि बीजेपी यह मानती है कि सिक्योरिटी सिचुएशन ठीक है तो गृहमंत्री अमित शाह खुद जम्मू से कश्मीर तक पैदल यात्रा करके दिखाएं तो मै इसे ठीक मानूंगा।

विपक्षी एकता में बिखराव के मुद्दे पर राहुल गांधी ने कहा आप यह किस आधार पर कह रहे है अपोजीशन यूनिटी आपस में चर्चा और एक विजन के बाद आती है डिफेरेंसिस की बात होती है लेकिन यह विचाराधारा की लड़ाई है और बीजेपी और आरएसएस की विचाराधारा के खिलाफ विपक्ष एकजुट होगा और एक साथ खड़ा होगा और लड़ेगा।

read more
जम्मू-कश्मीरदेश

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, भारत जोड़ों यात्रा कश्मीर के काजीगुंड पर रुकी

Bharat Jodo Yatra

जम्मू / भारत जोड़ों यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव कश्मीर में है आज सुबह यात्रा प्रारंभ हुई लेकिन यात्रा में अपार भीड़ के साथ कई लोग राहुल गांधी के बिल्कुल समीप आ गए जिसको देखकर राहुल की सुरक्षा में लगे अधिकारियों ने काजीगुंड इलाके में यात्रा को रुकवा दिया बाद में सुरक्षा के मद्देनजर स्थानीय पुलिस राहुल गांधी को अपने वाहन में बिठाकर पुलिस अनंतनाग ले आई।

आज काश्मीर के अवंतिपुरा से भारत जोड़ों यात्रा प्रारंभ हुई इस दौरान काफी सर्द मौसम होने के बावजूद सुबह से ही यात्रा के साथ भारी संख्या में स्थानीय कांग्रेस नेता और अन्य लोग जुड़े राहुल गांधी के साथ टीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और एनसीपी नेता पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी यात्रा में शरीक हुई लेकिन यात्रा के दौरान भीड़ के रूप में लोग राहुल गांधी के करीब आने की कोशिश करने लगे जबकि स्थानीय पुलिस का सुरक्षा अमला गायब था जबकि पूर्व में रस्सी से डी के रूप में राहुल गांधी के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था देखी जाती थी सुरक्षा में कोताही देखकर राहुल गांधी की सुरक्षा में लगे अफसरों ने 4 किलोमीटर बाद काजीकुंड में यात्रा को रोक दिया और राहुल गांधी को आगे जाने की मनाही की। चूकि यह इलाका अत्याधिक सेंसेटिव है इसलिए राहुल गांधी भी रुक गए बाद ने स्थानीय पुलिस उन्हे समीप के पुलिस थाने ले आई लेकिन यात्रा में शामिल यात्रियों ने आज की पैंथा चौक तक की 16 किलोमीटर की यात्रा पूरी की।

इसके उपरांत प्रेस कान्फ्रेस में राहुल गांधी ने कहा कि आज अनंतनाग तक 16 किलोमीटर की यात्रा करना थी लेकिन सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह ध्वस्त थे सुरक्षा के मद्देनजर मुझे मेरे सुरक्षा टीम के कहने पर 4 किलोमीटर बाद अपनी यात्रा को रोकना पड़ा। उन्होंने कहा टनल के बाद जो पुलिस अरिजमेंट था वह पूरी तरह कोलेब्स कर गया जो पुलिस कर्मी रस्सी के साथ सुरक्षा को मेंटेन करते थे वह नहीं थे या दिखे मेरा प्रशासन से कहना है वह क्लाउड कंट्रोल करे कल और परसों यह नहीं होना चाहिए। जबकि कांग्रेस महासचिव कैसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह क्षेत्र संवेदनशील है अतः राहुल गांधी बिना पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के आगे नहीं चल सकते पहले रस्सी थामे सुरक्षा कर्मी डी में किसी को नहीं दाखिल होने देते थे लेकिन आज उनकी सुरक्षा में भारी चूक देखी गई और पुलिस नदारद थी उन्होंने कहा जब तक सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया जाता तब तक यात्रा आगे नहीं बड़ेगी।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

कांग्रेस का “हाथ से हाथ जोड़ों” अभियान 26 जनवरी से, मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट

Congress launches hath se hath jodo

श्रीनगर / भारत जोड़ों यात्रा के बाद अब कांग्रेस 26 जनवरी से “हाथ से हाथ जोड़ों” अभियान की शुरूआत कर रही है दो माह तक चलने वाले इस राजनेतिक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता देश में घर घर जाकर लोगों को मोदी सरकार की विफलताओं की एक चार्जशीट सौंपेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम नरेश और अन्य नेताओं ने प्रेस कान्फ्रेस में मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस 26 जनवरी से 26 मार्च तक “हाथ से हाथ जोड़ों ” अभियान की शुरूआत करने जा रही है जिसके तहत कांग्रेस के कार्यकर्ता देश के 6 लाख गांव और ढाई लाख ग्राम पंचायतों की प्रत्येक पोलिंग बूथ के घर घर जाएंगे और देश के हर नागरिक को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की गलत नीतियों और विफलताओं की जानकारी से संबद्ध एक चार्जशीट उन्हे देगें। दो माह तक चलने वाला यह कार्यक्रम पूरी तरह राजनेतिक होगा।

कांग्रेस ने इस “हाथ से हाथ जोड़ों ” अभियान के साथ कांग्रेस के चिन्ह का लोगों भी जारी किया है। इस अभियान के जरिए कांग्रेस का मकसद देश के हर मतदाता के घर तक पहुंच बनाने के साथ अपने कार्यकर्ताओ में उत्साह और नई ऊर्जा भरना हैं।

कांग्रेस की चार्जशीट में क्या हैं …

” हाथ से हाथ जोड़ों” अभियान के तहत सौपी जाने वाली चार्जशीट की टैग लाइन में निम्नलिखित प्रमुख बिंदु उल्लेखित है

  1. सबके साथ सबका विश्वासघात
  2. खुद के मन की बात और गरीब की पेट पर लात
  3. मांगा था अधिकार मिला सिर्फ अंधकार
  4. ना मान ना सम्मान महिलाओं का हुआ सिर्फ अपमान
  5. सत्ता की भूख ने किया लोकतंत्र का विनाश
  6. किसान मांगे सही दाम मोदी सरकार रही नाकाम
  7. मांगा पोषण हुआ शोषण मिला भाषण
  8. युवा मांगे रोजगार मोदी सरकार कराये इंतजार
read more
जम्मू-कश्मीरदेश

जम्मूकश्मीर के राजौरी में आतंकियों ने की फायरिंग हुआ एलईडी विस्फोट, एक बच्चे सहित 5 की मौत

IndianAarmy

राजौरी / जम्मू कश्मीर के राजौरी में पहले आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चार नागरिको की मौत के घाट उतार दिया इसके बाद अचानक आज हुए एलईडी विस्फोट में एक बच्चे की जान चली गई आतंकवादियों की इस नापाक कोशिश के बाद इलाके में सुरक्षा बल मुस्तेदी से सर्चिंग कर रहै है।

जम्मू कश्मीर में आतंकी घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही बताया जाता है इस हमले में मारे जाने वाले सभी हिंदू है जिससे स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है उनका कहना है कि सरकार हमारी सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठाएं। जबकि जम्मूकश्मीर के एडीजी मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि राजौरी में तीन घरों पर आतंकियों ने फायरिंग कर हमला किया था जिसमें दो आतंकी शामिल थे इस हमले में एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौत हुई हैं।

जबकि नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने अपने बयान में कहा है कि बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा है वह चाहे किसी भी मजहब के हो उनका इस तरह मारा जाना पूरी तरह गलत है उन्होंने कहा देश में जो नफरत फैलाई जा रही है यह उसका नतीजा हैं।

सरकार और सुरक्षा बलों की तमाम कोशिशों के बावजूद लगता है जम्मू कश्मीर में आतंक की जड़े फिर से मजबूत होती जा रही है जिसके खात्मे के लिए अब कोई नई रणनीति बनाना होगी।

read more
जम्मू-कश्मीरदेशश्रीनगर

जम्मू में 4 आतंकी मुठभेड़ में ढेर, ट्रक चालक फरार

Terrorist Killed in Encounter

श्रीनगर / जम्मू के सिदरा इलाके में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में 4 आतंकी मार गिराए गए है जबकि जिस ट्रक में छुपकर यह मिलीटेंस जा रहे थे उसे जब्त कर लिया गया है लेकिन ट्रक ड्राईवर फरार होने में कामयाब रहा जिसकी खोजबीन की जा रही है।

जम्मू के सिदरा क्षेत्र के मुहाने पर सुरक्षा बल आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इस बीच एक संदिग्ध ट्रक को जब सुरक्षाबल के जवानों ने तलाशी के लिए रोकने की कोशिश की तभी ट्रक में सवार आतंकियों ने एकाएक सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी सुरक्षा बलों ने भी तुरंत पोजीशन लेकर ट्रक पर गोलीबारी शुरू कर दी कुछ देर बाद जब दूसरी तरफ से फायरिंग रुक गई तो सुरक्षा बल के जवान सावधानी से ट्रक की ओर बड़े और पास में जाकर जब देखा तो आतंकी ढेर हो चुके थे जबकि ट्रक ड्राइवर पुलिस बल को चकमा देकर फरार हो गया।

सुरक्षा बल के अधिकारियों के मुताबिक इस एनकाउंटर में 4 आतंकी मारे गए है उनसे आधुनिक हथियार भी बरामद हुए है जबकि फरार ट्रक चालक की तलाश जारी हैं।

read more
जम्मू-कश्मीर

जम्मू कश्मीर के एलजी के वेतन बंद करने के बयान पर कश्मीरी पंडितों में गहरा आक्रोश, बीजेपी कार्यालय पर किया धरना प्रदर्शन

Manoj Sinha

जम्मू/ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने आज कहा है कि जो शिक्षक और शासकीय कर्मचारी लंबे समय से नौकरी पर नही जा रहे उन्हें अब वेतन नहीं दिया जायेगा। एलजी के इस बयान से कश्मीरी पंडितों में गहरा आक्रोश है उन्होंने एलजी के इस बयान की गहरी आलोचना करते हुए बीजेपी दफ्तर पर इसके खिलाफ धरना देते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

कश्मीरी पंडितों पर लगातार सियासत जारी है एक तरफ जम्मू काश्मीर में काम करने वाले कर्मचारी टारगेट किलिंग के कारण लंबे समय से अपनी सुरक्षा के मद्देनजर खुद को कश्मीर से जम्मू में स्थानांतरण किया जाए और इस मांग को लेकर वह लगातार धरना आंदोलन कर रहे हैं। इसमें करीब 4 हजार शिक्षक एवं अन्य सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।

लेकिन अब जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा के एक बयान से सरकारी नोकरी करने वाले कश्मीरी पंडितों में उबाल आ गया एलजी ने कहा कि जो कर्मचारी नौकरी पर नही जा रहे उन्हें अब वेतन नहीं दिया जायेगा।

एलजी श्री सिन्हा के इस बयान के बाद कश्मीरी पंडितों में काशी आक्रोश देखा जा रहा है उन्होंने इसके खिलाफ बीजेपी दफ्तर पर धरना देने के साथ जोरदार प्रदर्शन किया इस मौके पर सरकारी कर्मचारी सुशांत धर का कहना था कि हम नौकरी पर जाना चाहते है लेकिन लगातार अल्पसख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है और टारगेट किलिंग जारी हैं हमारा भी परिवार है यदि हमें आतंकी शिकार बनाते है तो इसकी जिम्मेदारी कोन लेगा उन्होंने कहा एक तरफ हमारी सुरक्षा सरकार नहीं कर पा रही हम लंबे समय से सुरक्षित क्षेत्र में तबादले की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे है लेकिन उसपर सरकार ध्यान नहीं दे रहे उल्टा इस पर अब एलजी का यह बयान बेहद शर्मनाक अन्यायपूर्ण और कश्मीरी पंडितों के खिलाफ है इसकी हम तीखी भर्त्सना करते हैं।

read more
जम्मू-कश्मीरदेशश्रीनगर

शोपियां में आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों की हत्या की, तीन दिन में घाटी में दूसरी टारगेट किलिंग

Encounter in Jammu Kashmir

श्रीनगर/ जम्मू कश्मीर के शोपियां में दो प्रवासी मजदूरों की सोते समय उनके घर में घुसकर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी तीन दिन पहले आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को अपना शिकार बनाया था इस तरह कश्मीर घाटी में यह दूसरी टारगेट किलिंग हैं।

कश्मीर के शोपियां में आतंकी घटनाएं एक बार फिर बड़ती जा रही है और अब एक बार फिर आतंकी टारगेट कर लोगों को निशाना बना रहे है मंगलवार की दर्मियानी रात शोपियां में एक घर में दो प्रवासी मजदूरों पर आतंकियों ने हमला किया पहले उनके घर पर ग्रेनेड फेका उसके बाद घर में घुसकर सोते समय इन मजदूरों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी खबर मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस बल पहुंचा और गंभीर रूप से घायल दोनों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया जाता है यह दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले है और इनके नाम रामसागर और मनीष कुमार है। जो यहां मजदूरी करने आएं थे दीपावली पर घर जाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उन बेकसूर मजदूरों की निर्ममता से हत्या कर दी गई

वादियों में चुन चुन कर आतंक वादी हमले कर रहे है हाल में 15 अक्टूबर को ही शोपियां में कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की भी गोलियों से भूनकर आतंकियों ने हत्या कर दी थी उनपर आतंकी हमला तब हुआ जब वे अपने सेब के बाग में थे।

इधर जम्मूकश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार का कहना है इस हमले के बाद पुलिस ने सर्चिंग कर घेराबंदी की और एक आतंकी को गिरफ्तार भी कर लिया है पुलिस को घटना स्थल से भी काफी साक्ष्य पुलिस को मिले है जल्द अन्य आतंकी भी पकड़े जायेंगे।

लेकिन घाटी में हो रही आतंकी हमलों और टारगेट किलिंग से स्थानीय लोग काफी दहशत है कर्मचारी भी डरे हुए है इसके चलते लोग लंबे समय से धरना प्रदर्शन कर रहे है एक महिला प्रदर्शनकारी का कहना है कि हिंदू राष्ट्र की बड़ी बड़ी बातें करने वाली मोदी सरकार इन तारागेट किलिंग पर खामोश क्यों है क्या यही है हिंदू राष्ट्र। जबकि एक कर्मचारी का कहना था कि हमारी जान खतरे में है हमारी मांग है कि हमें यहां से हटाकर जम्मू में नियुक्ति सरकार करें जिससे हम और हमारा परिवार सुरक्षित महसूस कर सके इसी मांग को लेकर हमारा धरना प्रदर्शन पिछले कई महीनों से जारी है।

इधर नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने एक बयान में कहा है कि जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक स्थितियां बदलेंगी नही उनके बयान परटवार करते हुए बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा मोदी सरकार के कार्यकाल में स्थितियां बेहतर हुई है लेकिन विपक्ष के बयानों से आतंक वादियों को शह मिलती है।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

एक था “जूम”, जो आतंकियों से लड़ते हुआ शहीद…

Zoom a Warrior

श्रीनगर/ भारतीय सेना का एक जांबाज अंग ऐसा भी है जो प्रशिक्षित होने के बाद अपनी जान पर खेल जाता है इस दौरान देश के खिलाफ आतंक फैलाने वाले तत्वों से भी बेखौफ जूझने से पीछे नहीं हटता और देश और हमारे जवानों की सुरक्षा में अपना सर्वस्व लगा देता है। ऐसा ही एक था “जूम” जो आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में आतंकियों के गोली का शिकार बना लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उसने अपना हमला और काम जारी रखा जिसके कारण दो आतंकवादियों का खात्मा हो सका लेकिन जांबाज “जूम” भी नही बच सका और शहीद हो गया।

तारीख 10 अक्टूबर, इलाका अनंतनाग जिले का कोकरनाग, सेना को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली कि कोकरनाग के एक घर में आतंकी छुपे हुए है सुरक्षा दल मिलिट्री डॉग जूम को लेकर वहां पहुंचा, सेना के जवानों के साथ डॉग हेंडलर ने घर के अंदर आतंबादियों की टोह लेने के लिए जूम को घर में दाखिल होने का इशारा किया, जूम जो बॉडी कैमरा और बॉकी टॉकी से लैश था बॉकी टॉकी से डॉग हैंडलर मेसेज भेजने के साथ डॉग को गाइड कर सकता था। निर्देश पाकर जूम तुरंत चुपके से इस घर में दाखिल हुआ और सूंघकर उसने एक कमरे में दुबके आतंकियों की गंध पा ली और वह उस और बढ़ा और उसने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया अचानक आतंकियों का जूम से आमना सामना हो गया उसे देखकर अतंकियो ने उस पर गोलियां बरसा दी जूम को दो गोली लगी लेकिन वह घायल होने के बाद भी रुका नहीं उसने अपने हैंडलर के माध्यम से उन आतंकी जो संख्या में दो थे उन की लोकेशन और उनके फुटेज सेना को भेज दिए और वह रुका या डरा नहीं उसने आतंवादियो को घेरने के साथ अपना हमला जारी रखा । अंदर की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अपना ऑपरेशन शुरू किया और एनकाउंटर शुरू हो गया दोनों ओर से फायरिंग शूरू हो गई आतंकियों की गोली से सेना के दो जवान घायल हो गए लेकिन सुरक्षा बलों ने भी दोनों दहशत गर्दो को मार गिराया जो लश्कर ए तयेबा के थे और किसी बड़ी आतंकी गतिविधि की फिराक में इस घर में छुपे हुए थे।

सुरक्षा बलों को ऑपरेशन के बाद जूम बुरी तरह घायल कमरे के पास मिला जिसे उसके हैंडलर के साथ तुरत फुरत सेना के पशु हॉस्पिटल में भेजा गया, इंडियन आर्मी के चिनार कॉर्प्स के अनुसार गोलियां लगने के बावजूद जूम आतंकियों लड़ता रहा और इस बीच मौका पाकर सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को ढेर कर दिया।

इधर आतंकियोंं से मुठभेड़ में घायल मिलिट्री डॉग जूम श्रीनगर के सैन्य पशु अस्पताल में भर्ती था एक अधिकारी के मुताबिक गोली लगने से घायल जूम का ऑपरेशन किया गया था इलाज के दौरान वह अच्छी प्रतिक्रिया दे रहा था लेकिन वह अचानक जोर जोर से हांफने लगा और गिर गया और गुरुवार को इसकी मौत हो गई इस तरह अपने कर्तव्य को निभाते हुए मिलिट्री डॉग जूम हमेशा के लिए खामोश हो गया और देश की रक्षा में उसने अपना बलिदान दे दिया।

Warrior Dog Zoom
Warrior Dog Zoom
read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

जम्मूकश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की बेरहमी से गला रेतकर निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

DG Jail Hemant Lohia

श्रीनगर / जम्मूकाश्मीर के महानिदेशक जेल हेमंत कुमार लोहिया की उनके ही घरेलू नोकर ने धारदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी और उन्हे जलाने की कोशिश भी की खास बात है इन दिनों देश के गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दौरे पर है इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप व्याप्त है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जो डिप्रेशन का शिकार बताया जाता है जबकि आतंकी संगठन PAFF ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लेटर जारी किया है शाह के दौरे पर यह छोटा सा गिफ्ट हम कही भी कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन पुलिस इसको केवल आतंकी घटना से जोड़कर जांच नही कर रही बल्कि हर संभावना को देखते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

सोमवार की शाम को डीजीपी जेल हेमंत कुमार लोहिया उड़ियावाला इलाके में अपने घर लौटे थे इन दिनों उनके निवास में कांस्ट्रेक्सन होने से वह परिवार सहित दोस्त के खाली मकान में रह रहे थे उन्होंने अपने घरेलू नौकर यासिर अहमद से कहा इनके पैर में दर्द हो रहा है वह तेल से मालिश कर दे नौकर ने तुरंत हामी भरी और तेल लेने बाहर गया और तुरंत लौटा और अंदर आते ही उसने दरवाजा अंदर से लॉक कर दिया और समझा जाता है नौकरने अचानक पलंग पर लेटे हुए डीजीपी गले पर धारदार हथियार से तेज हमला कर दिया और तीन चार बार किए और बाद में उन्हें जलाने की कोशिश भी की अचानक उनके चीखने और कमरे की खिड़की से धुआं निकलते देख सुरक्षा कर्मी दौड़ा और शोर मचाने पर परिजन भी आ गए किसी तरह दरवाजा तोड़ा गया लेकिन जब लोग अंदर दाखिल हुए तो डीजीपी की मौत हो चुकी थी। इस बीच आरोपी फरार हो गया।

इस हाई प्रोफाइल मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फेल गई खबर मिलने ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी प्रशासन और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची उसने अपनी तफ्तीश शुरू का दी पुलिस ने आसपास खोजबीन की तो पास ही कारनचक इलाके के एक खेत से छुपे हुए आरोपी यासिर अहमद को पुलिस ने पकड़ लिया पुलिस गिरफ़्तारी के बाद उससे गहन पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है आरोपी यासिर रामबन का रहने वाला है और 6 महिने पहले ही डीजीपी के यहां नौकरी पर रखा गया था। पुलिस ने उसके पास से एक डायरी भी बरामद की है जिसमें अजीबोगरीब बातें लिखी है, साथ ही यासिर ने खुद को डिप्रेशन में होने का खुलासा भी किया है डायरी में उसने अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करते हुए लिखा है लव 0% टेंशन 90% स्माइल 100%, जिंदगी की शुरूआत उम्मीदों पे खत्म अनुभव पर, एक जगह उसने आशिकी 2 के सेंड सॉग्स भी लिखे है।

इधर आतंकवादी संगठन PAFF ने इस हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक चिट्ठी जारी की है जिसमे उसने लिखा है कि हमारे स्पेशल स्क्वार्डस ने उदियावाला में डीजी जेल एचके लोहिया की हत्या की है हिंदूवादी शासन और उसके सहयोगियों को चेतावनी देने के लिए हाई प्रोफाइल ऑपरेशन की यह शुरूआत है हम कही भी कही भी बेहद सटीक तरीके से हमला कर सकते हैं।

इधर जम्मू कश्मीर के ADG मुकेश सिंह जो मौके पर जांच करने पहुंचे थे उनके मुताबिक आतंकी हमले से जोड़कर हम फिलहाल नहीं देख रहे क्योंकि प्राथमिक तौर पर जो एवीडेंस मिले है उसमें उनके नौकर का हाथ इस हत्या में है जो डिप्रेशन का शिकार लगता है लेकिन उसने इस हत्या की वारदात को क्यों अंजाम दिया यह तहकीकात के बाद ही पता चलेगा।

read more
error: Content is protected !!