close

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीरदेशश्रीनगर

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकियों को किया ढेर, कई वारदातों में शामिल थे ये आतंकी

LET Terror Encounter

श्रीनगर / सुरक्षा बलों ने आतंकियों से हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। बताया जाता है यह आतंकी कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहे थे इनकी शिनाख्त हो गई है यह तीनों शोपियां के रहने वाले थे। इसे ऑपरेशन शिकरू का नाम दिया गया है।

सुरक्षा बलों को सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान शिकरु के जंगली इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी उसके बाद इलाके की घेराबंदी करने के साथ सर्चिंग शुरू की गई। इस दौरान आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हो गई सुरक्षा बलों की फायरिंग में तीन आतंकी मारे गए। तीनों आतंकियों की पहचान हो गई है मारे गए आतंकियों की पहचान अदनान सफी डार (18 साल) शाहिद अहमद कुट्टी (27 साल) और आमिर अहमद डार (27 साल) के रूप में हुई।

यह तीनों शोपियां के ही रहने वाले हैं शाहिद अहमद कुट्टी शोपियां के चोटीपोरा – हीरपोरा का रहने वाला था जो 8 मार्च 2023 में लश्कर में शामिल हुआ था जो 8 अप्रैल 2024 के दिन डेनिश रिजॉर्ट में हुई गोलीबारी (जिसमें 2 जर्मन टूरिस्ट और एक ड्राइवर घायल हुए थे) और 18 मार्च 2024 को सरपंच की हत्या में शामिल रहा था। इसके अलावा उस पर कुलगाम के बेहीबाग में 3 फरवरी 2025 को टेरिटोरियल आर्मी पर्सन की हत्या में शामिल होने का भी शक था। जबकि अदनान शफी शोपियां के बंदूना मेल्होरा का रहने वाला था जो 18 अक्टूबर 2024 में बाँची में अप्रवासी मजदूर की हत्या में शामिल था।

read more
जम्मू-कश्मीर

बीएसएएफ ने जैश के 7 आतंकी किए ढेर, ढांढर पोस्ट भी धराशाई

Terror Encounter

सांबा/ जम्मू कश्मीर के सांबा में एलओसी पार कर घुसपैठ कर रहे 7 आतंकियों को बीएसएफ की टुकड़ी ने ढेर कर दिया है साथ ही बीएसएफ ने पाकिस्तान की ढांढर पोस्ट को भी नेस्तनाबूद कर दिया है।

बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर के सांबा में एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम करते हुए पाकिस्तान को एक औऱ बड़ी शिकस्त दी है खबर है कि एलओसी पार कर सांबा में 10 से 12 आतंकी घुसपैठ कर रहे थे लेकिन बोर्डर पर तैनात बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने मुठभेड़ में 7 आतंकियों को मार गिराया है बताया जाता है यह सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के है। इतना ही नहीं बीएसएफ के जवानों ने सीमा पार स्थित पाकिस्तान की ढांढर सैन्य पोस्ट को भी नष्ट कर दिया है। इस तरह बीएसएफ को एक बड़ी सफलता मिली है।

read more
जम्मू-कश्मीरदिल्लीदेश

ऑपरेशन सिंदूर जारी, 9 आतंकी अड्डे तबाह, बाकी 12 का ऑपरेशन कब?

Indian Army in Kashmir

नई दिल्ली / भारतीय सेना को जानकारी है कि पीओके और पाकिस्तान में 21 आतंकी अड्डे सक्रिय है जो आतंकियों को ट्रेनिंग देते है और भारत में भेजकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिलवाते है। 7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत इनमें से 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया जिसके बाद अब आतंकवादियों के 12 हैडक्वाटर बचे है। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है वह फिलहाल जारी रहेगा। इससे लगता है क्या अब भारत का निशाना यह बचे हुए 12 आतंकी अड्डे है?

ऑपरेशन सिंदूर की वह रात, 9 आतंकी ठिकाने ध्वस्त, 100 आतंकी ढेर —

भारत ने आतंकवादियों और आतंक के अड्डों को नष्ट करने के लिए जो कार्यवाही की इसे ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया है 6 और 7 मई की दरमियानी देर रात 1.05 मिनट बजे उसने इस ऑपरेशन की शुरूआत की जो डेढ़ बजे तक चला। जिसमें भारत ने पाकिस्तान में 4 आतंकी ठिकाने और पीओके में 5 अड्डे तबाह कर दिए इस तरह 9 आतंकी ठिकाने तबाह हो गए जिसमें कई कमांडर सहित 100 आतंकी ढेर हो गए थे।

जो 9 आतंकी कैंप धराशाई किए गए —

1- मरकज सुब्हान अल्लाह, बहावलपुर : ये जैश ए मोहम्मद का हेडक्वार्टर था। शीर्ष आतंकी यहां आते थे।

2- सरजल कैंप, सियालकोट : अंतरराष्ट्रीय सीमा से सिर्फ 6 किलोमीटर दूर है। मार्च 2025 में कश्मीर के चार जवानों की हत्या करने वाले आतंकवादी यहीं ट्रेंड हुए थे।

3- महमूना जोया कैंप, सियालकोट : हिजबुल मुजाहिद्दीन का ये कैंप कठुआ में एक्टिव था। पठानकोट एयरबेस पर इसी कैंप से हमला किया गया था।

4- मरकज तैयबा कैंप, कोटली: मुंबई आतंकी हमले के आतंकी यहीं ट्रेंड हुए थे। जिसमे अजमल कसाब और डेविड हेडली भी थे।

5- सवाई नाला, मुजफ्फराबाद : पहलगाम, सोनमर्ग, गुलमर्ग हमले के आतंकियों ने यहीं ट्रेनिंग ली। पुंछ में 2023 में श्रद्धालुओं पर हुए हमले के आतंकी यहीं ट्रेंड हुए थे।

6- मरकज अहले हदीस, बरनाला, लश्कर ए तैयबा

7- मरकज अब्बास, कोटली : जैश ए मोहम्मद

8- मरकज राहिल शाहिद, कोटली: हिजबुल मुजाहिद्दीन

9- सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद: जैश ए मोहम्मद
शामिल है

अब जो बाकी 12 आतंकी कैंप बचे हैं उनमें —

1.मस्कर ए अस्का
2.गढ़ हबीब उल्लाह
3.बालाकोट
4.बोई
5.बराली
6.चेलाबंदी
7.दुलई
8.बतरासी
9.ओंघी
10.सौंसा
11.डिग्गी
12.चेतावंदी, कैंप शामिल है।

अगला ऑपरेशन कब ? –

गुरूवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुलकर बताया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है और वह फिलहाल जारी रहेगा। इससे साफ संकेत मिलते है कि भारत सभी आतंकी संगठन और उनके आकाओं और आतंकियों के सफाये की फिराक में है पर सवाल है कि आगे का ऑपरेशन वह कब करेगा? यह यक्ष प्रश्न जरूर है।

read more
जम्मू-कश्मीर

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 4 जवानों की मौत, 2 गंभीर

Truck fell down in Bandipura

बांदीपोरा / जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया इस दुर्घटना में 4 जवानों की मौत हो गई जबकि 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। खास बात है 10 दिन पहले भी सेना का एक वाहन खाई में गिरा था उस हादसे में 5 जवान शहीद हो गए थे।

सेना के अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा बांदीपोरा जिले के एसके यामीन इलाके में हुआ, यहां एक सेना का वाहन फिसलकर खाई में जा गिरा, सेना की तरफ से जारी एक बयान में बताए गया है कि विजिबिलिटी बेहद कम थी जिससे वाहन अचानक सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया इस वाहन में 6 जबान ही सबार थे। जिनमें से 4 जवानों की मौत हो गई जबकि 2 जवान घायल हुए है जिनकी हालत नाजुक बताई जाती है उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिंहा ने इस घटना पर कहा कि सेना के जवानों की मौत से उन्हें गहरा दुख हुआ है राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए आभारी है।

जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में एलओसी के पास 10 दिन पहले भी एक आर्मी बैन एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई थी इस वाहन में मराठा रेजीमेंट के 18 जवान सवार थे जिसमें से 5 शहीद हो गए थे जबकि अन्य 13 जवान घायल हो गए थे।

read more
जम्मू-कश्मीरपुंछ

पुंछ इलाके में सेना का वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, 5 जवान शहीद, 10 घायल 4 की हालत नाजुक, 3 लापता

Army Vehicle Fallen

पुंछ/ जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन करीब 350 फीट गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 5 जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई है जबकि 10 जवान घायल हुए है जिसमें 4 की हालत गंभीर है फिलहाल 3 जवान लापता भी बताए जाते है घटना स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

आर्मी का यह वाहन आज शाम को मराठा रेजीमेंट के 18 जवानों को लेकर एलओसी (लाइन ऑफ कंट्रोल) पर जा रहा था जब यह पुंछ क्षेत्र के बनालोई क्षेत्र के घोड़ा पोस्ट के पास पहुंचा तो एकाएक वाहन अनियंत्रित होकर साइड में करीब 350 फुट गहरी खाई में जा गिरा, खबर मिलने पर सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची और बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर जवानों को खाई से बाहर निकाला, लेकिन इस हादसे में सेना के 5 जवानों की मौत हो गई है जबकि 10 जवान घायल हुए उनमें 4 की हालत नाजुक है जानकारी मिली है कि 3 जवान फिलहाल नही मिले है रात होने से परेशानी सामने आ रही है उसके बावजूद उन्हें खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है घायल जवानों अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

read more
जम्मू-कश्मीरदेश

कश्मीर के गुलमर्ग में सेना के वाहनो पर आतंकी हमला, 2 जवान और 2 पोर्टल शहीद, 3 जवान घायल

Terrorist Attack In JK

गुलमर्ग/ जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग इलाके में गुरूवार की शाम 18 राष्ट्रीय राइफल्स के दो वाहनो पर अचानक हुए आतंकी हमले में सेना के 2 जवान और 2 पोर्टल शहीद हो गए। जबकि 3 जवान घायल हो गए है। खास बात है एक हफ्ते में आतंकियों का यह चौथा हमला है।

बताया जाता है उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग के पर्यटन इलाके में यह हमला हुआ है आज जब 18 राष्ट्रीय राइफल्स के वाहन एक कान बाई के रूप में नागिन पोस्ट के पास बूटा पथरी इलाके के बन क्षेत्र में आगे बढ़ रहे थे तभी घात लगाए छुपकर बैठे आतंकियों ने एकाएक वाहनों पर तेज फायरिंग शुरू करदी, इसके बाद वाहनों में सबार आर्मी के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। बाद में इस बूटा पथरी इलाके के जंगली क्षेत्र की घेराबंदी कर जवानों ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।

लेकिन इस आतंकी हमले में सेना के दो जवान और 2 पोर्टल शहीद हो गए जबकि 3 जवान घायल हो गए है जिन्हें गुलमर्ग जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। आर्मी के जवानों के साथ पोर्टल रहते है जो पहाड़ी क्षेत्र और फ्रंट पोस्ट पर सामान पहुंचाने में सेना की मदद करते है।

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बोटा पाथरी सेक्टर से LOC में घुसपैठ की होगी। फिलहाल आर्मी के जवान और स्थानीय पुलिस बल इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रहा है जम्मू कश्मीर में एक हफ्ते में यह चौथी घटना है इससे पहले हाल में आतंकियों ने टनल पर कार्य करने वाले श्रमिकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसमें एक डॉक्टर और 6 मजदूरों की मौत हो गई थी इसमें 5 बाहरी थे और जो श्रमिक थे।

read more
जम्मू-कश्मीरदेश

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, एक डॉक्टर सहित 7 की मौत, 5 घायल, सुरक्षाबल ने की घेराबंदी,NIA भी पहुंची

Terrorist Attack In JK

गांदरबल / जम्मू कश्मीर के गांदरबल इलाके में हुए आतंकी हमले में एक डॉक्टर सहित 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए है बताया जाता है यह हमला तब हुआ जब मजदूर टनल के महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट पर कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे थे। सभी मृतकों की पहचान हो गई है जबकि इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े TRF ने ली है। इस मामले की जांच के लिए NIA टीम भी गांदरबल पहुंच गई हैं।

बताया जाता है जब इस टनल पर काम करने वाले वर्कर्स मेस में खाना खा रहे थे कुछ आसपास घूम रहे थे तभी एकाएक 3 हथियार बंद आतंकी वहां पहुंचे जो पास की पहाड़ी से उतरे थे और उन्होंने एकाएक फायरिंग शुरू कर दी जब तक लोग कुछ समझते यह आतंकी गोलीबारी के बाद फरार हो गए। घटना की खबर मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने आसपास घेराबंदी कर ली और इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। जबकि आईजीपी कश्मीर बीके विरदी भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।

इस आतंकी हमले में मरने वालों की शिनाख्त हो गई है जिसमें 6 की पहचान पंजाब के गुरूदासपुर का रहने वाला गुरमीत सिंह, बहर के रहने वाले अनिल कुमार शुक्ला और फहीम नजीर, कठुआ के रहने वाले डॉक्टर शशि अब्रोल बिहार के मोहम्मद हनीफ और कलीम के रूप में हुई है। यह हमला जिस सोनमर्ग क्षेत्र में हुआ यह मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के विधानसभा क्षेत्र गांदरबल का हिस्सा है।

शुरूआती जांच में पता चला है कि जिन श्रमिकों पर हमला हुआ वे जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही निर्माण टीम का हिस्सा थे जो मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है जो सैन्य गतिविधियों के मद्देनजर एक बड़ी उपलब्धि होगी और इस टनल से सेना जम्मू कश्मीर से सीधी लद्दाख क्षेत्र से जुड़ जाएंगी। इस आतंकी हमले से साफ होता है कि पाकिस्तान नहीं चाहता कि भारत खुद को इस इलाके में मजबूत करे इसी के चलते वह जम्मूकश्मीर में लगातार आतंकी गतिविधियों को हवा दे रहा हैं।

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिडेंट फ्रंट (TRF) ने ली है इस आतंकी संगठन TFR को पाकिस्तान और ISI का समर्थन प्राप्त है जो जम्मू कश्मीर में लगातार अशांति फैलाने का काम करता रहा है। इस आतंकी संगठन TFR का सरगना कमांडर शेख सज्जाद कुल है जिसपर NIA ने 10 लाख का इनाम भी घोषित किया है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने पाकिस्तान को गहरी लताड़ लगाते हुए कहा कि इसकी आतंकी गतिविधियों से हम डरने वाले नहीं है हमारा जम्मू कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा पाकिस्तान के नापाक इरादे हम कभी भी पूरा नहीं होने देंगे। जबकि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा इस आतंकी हमले की हम कड़ी निंदा करते है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते है। उन्होंने यह भी कहा लेकिन पिछले 37 सालों में जम्मू कश्मीर में कुछ नहीं बदला।

जबकि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा जम्मू कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा उन्हें सुरक्षा बलों की तरफ से कठोरतम जवाब दिया जायेगा। इस दुख की घड़ी मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना जाहिर करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की प्रार्थना करता हूं।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, 5 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, सुरेंद्र चौधरी होंगे डिप्टी सीएम

Omar Abdullah Takes Charge as JK CM

श्रीनगर / 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कोंग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला है बुद्धवार को उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली इस मौके पर राज्यपाल मनोज सिंहा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। उमर अब्दुल्ला के अलावा 5 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सुरेंद्र चौधरी केंद्र शासित राज्य के डिप्टी सीएम होंगे।

जिन 5 विधायकों ने शपथ ली है उनमें नैशनल कॉन्फ्रेस के विधायक सुरेंद्र सिंह चौधरी जावेद राणा जावेद डार और महिला विधायक सकीना इटू सहित निर्दलीय विधायक सतीश शर्मा शामिल है जबकि सुरेंद्र सिंह चौधरी उमर अब्दुल्ला केबिनेट में डिप्टी सीएम होंगे उन्होंने राज्य के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना को पराजित किया है।

शपथ ग्रहण समारोह में कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला नेता विपक्ष राहुल गांधी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती भी मौजूद रही इस दौरान देखा गया कि कार्यक्रम से पूर्व फारुख अब्दुल्ला ने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती का हाथ पकड़कर उन्हें पिछली सीट से उठाया और आगे की लाइन में लाकर बैठाया। चूंकि महबूबा मुफ्ती की पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल है समझा जाता है इसी के चलते उन्हें यह सम्मान दिया गया।

खास बात है नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ एलायंस कर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस ने यहां 6 सीट जीती है लेकिन वह सरकार में शामिल नहीं हुई । जबकि वह उमर सरकार को अपना समर्थन देती रहेगी।

read more
जम्मू-कश्मीरश्रीनगर

जम्मू कश्मीर में 48 सीट के साथ एनसी कांग्रेस गठबंधन को बहुमत मिला, बीजेपी को 29 सीट, उमर अब्दुल्ला होंगे सीएम

Omar Abdullah

श्रीनगर / जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कांफ्रेस और कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ है कांग्रेस को 42 और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत हासिल हुई है इस तरह यहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारुख अब्दुल्ला ने उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है।

जम्मू कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुआ था आज आए नतीजों में नेशनल कांफ्रेस में 42 सीटें जीती और उनके साथ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीती इस तरह इस गठबंधन ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया। जबकि बीजेपी को 29 सीट पर पीडीपी को 3 सीट पर और और अन्य को 10 सीट पर जीत मिली है।

नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने में पहले सभी का शुक्रिया देना चाहता हूं इससे यह भी साबित हो गया कि आजादी के बाद हमें जो संविधान मिला उसके लिए यहां जनादेश मिला है। खास बात है फारुख अब्दुल्ला ने उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर का मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान भी आज कर दिया।

जबकि गांदरवन से अपना चुनाव जीतने वाले एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह जीत जम्मू काश्मीर के अवाम की जीत है खास बात है कश्मीर और पहाड़ी इलाको में वोट का बंटवारा नहीं हुआ यहां के वोटर्स ने काफी समझदारी का परिचय दिया है।

इधर बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना नौशेरा से अपना चुनाव हार गए जबकि उनकी पार्टी भी बहुमत हासिल नहीं कर सकी। उसकी जिम्मेदारी लेते हुए रविंद्र रैना ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया हैं।

Image source: HT

read more
जम्मू-कश्मीरदेश

जम्मू काश्मीर के कठुआ में 1 और कुलगाम में 2 दहशतगर्द ढेर, आतंकियों से मुठभेड़ जारी, 1 पुलिसकर्मी शहीद, दो अफसर सहित 6 पुलिस कर्मी घायल

Encounter in Jammu Kashmir

श्रीनगर / जम्मू कश्मीर के सुरक्षा बलों स्थानीय पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में कठुआ में 1 और कुलगाम में 2 आतंकी मारे गए है । उनके पास से 2 एके 47 सहित भारी मात्रा में असलाह और गोला बारूद भी बरामद हुआ है इन आतंकियों का संबंध जैश और लश्कर आतंकी संगठनों से है। लेकिन इस मुठभेड़ में एक पुलिस कर्मी भी शहीद हुआ है जबकि दो पुलिस के अफसर सहित 4 जवान घायल हुए है।

कठुआ के लैरीगाव लसानी के घने जंगली इलाके में 4 से 5 आतंकियों के छुपे होने की खबर के बाद स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। साथ ही ड्रोन की मदद से सर्चिंग शुरू की। घिरने के बाद आतंकी सतर्क हो गए और उन्होंने सुरक्षा बल पर फायरिंग शुरू की तो सुरक्षा बलों ने भी उनपर गोलियां बरसाई। इस मुठभेड़ में 1 पाकिस्तानी आतंकी का शव पुलिस को मिला, जो जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन का दहशतगर्द हैं। लेकिन इस मुठभेड़ में पुलिस का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया और एक डीएसपी और एएसआई घायल हो गए हैं जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एडीजीपी जम्मू आनंद जैन के मुताबिक खबर मिली थी कि इस जंगल के इलाके में 2 से 3 आतंकी छुपे हुए है जब पुलिस और सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया तो मुठभेड़ शुरू हो गई हमारी तरफ से भी फायरिंग की गई जिसमें जैश ए मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया, लेकिन इस मुठभेड़ में हमारा एक पुलिस कर्मी भी शहीद हो गया साथ ही एक डीएसपी और एएसआई घायल हो गए है। उन्होंने बताया फिलहाल मुठभेड़ जारी हैं।

इधर कुलगाम के आदीगाम बैजर इलाके में पुलिस सीआरपीएफ और सेना के सयुक्त ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में लश्कर ए तयेबा के दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। सुबह 7 बजे शुरू हुआ यह ऑपरेशन 12 घंटे तक चला उसके बाद सर्चिंग में दो आतंकवादियों के शव मिले जला होने से उन्हें डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है सुरक्षा बलों को शवों के पास से 2 ए के 47 गन और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ हैं। इस मुठभेड़ में एक एएसपी कुलागाम सहित 4 जवान घायल हुए है जिन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

डीआईजी दक्षिण कश्मीर जावेद अहमद भट्ट ने बताया कि हमें स्पेसीफिक इनपुट मिला था कि कुछ दहशत गर्द आदिगाम इलाके में छुपे हुए है जिसमें लश्कर का आतंकी आकिब अहमद होजरी और उमेशबानी अहमद शामिल है तो आर्मी सीआरपीएफ और पुलिस ने सुबह तड़के सयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। इस बीच दहशत गर्दो की तरफ से गोली चलाई गई तो जबाबी कार्यवाही में हमारे जवानों ने भी फायरिंग की। बाद में तलाशी ने हमें दो दहशतगर्दों के शव मिले उनकी पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कि लिए सैंपल भेजा है।

read more
error: Content is protected !!