close

रायपुर

छत्तीसगढ़रायपुर

ऐतिहासिक घटना, 210 नक्सलियों का एक साथ आत्मसमर्पण, 1 करोड़ का कुख्यात कमांडर रूपेश भी शामिल, पुरुष से महिला नक्सली ज्यादा

naxal surrender

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में आज एकसाथ 210 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है यह संख्या के आधार पर आतंक मचाने वाले माओवादियों का अभी तक सबसे बड़ा और ऐतिहासिक आत्म समर्पण है। जिसमें 1 करोड़ का इनामी कुख्यात नक्सली कमांडर रूपेश भी शामिल है। इन नक्सलियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के समझ हथियारों सहित सरेंडर किया। इससे स्पष्ट होता है कि केंद्रीय सरकार के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर के बाद बस्तर के अन्य जिले भी नक्सली आतंक से धीरे धीरे मुक्त होते जा रहे है।

बस्तर के जगदलपुर में ऐतिहासिक मंच पर नक्सलियों का आत्मसमर्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। 3 बसों में यह 210 नक्सली आयोजन स्थल पर लाए गए रेड कार्पेट बिछाकर उनका स्वागत किया गया पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रत्येक नक्सली को भारत के संविधान की प्रति दी और बस्तर वासियों ने गुलाब का फूल देकर उनका मुख्य धारा में लौटने पर आत्मीय स्वागत किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के समक्ष नक्सलियों के आत्म समर्पण करने की प्रक्रिया संपन्न हुई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने इस दिन को एतिहासिक बताते हुए कहा मुझे बेहद खुशी है कि रास्ता भूलकर गलत रास्ता अपनाने वाले हमारे ही लोग आज फिर से मुख्य धारा में लौटे है और उन्होंने हमारी पुनर्वास की नीति को माना और अब आगे वह सभी अपना नया जीवन शुरू करेंगे और सरकार हर क्षण उनके साथ खड़ी है।

आत्मसमर्पण करने वाले इन नक्सलियों में सबसे बड़ा 1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर सतीश उर्फ के. वासुदेव राव उर्फ रूपेश भी शामिल है खास बात है इन 210 नक्सलियों में महिला नक्सलियों की तादाद 153 है जो पुरुष नक्सलियों से ज्यादा है। जिसमें CCM कैडर का 1, DVCM कैडर के 21, ACM के 61, PLGA/ RPC कैडर के 22 मेंबर, DKSCC के 4 कैडर रीजनल लेबल का 1 कैडर और 98 पार्टी मेंबर शामिल है।

इन नक्सलियों से भारी मात्रा में हथियार भी मिले है जिनकी संख्या 153 से अधिक है जिसमें 19 – AK 47, 303 रायफल 36, इशांश राइफल 23, SLR 17, कार्बाइन 4, 12 बोर की बंदूक 41, BGC लॉन्चर 11, प्रमुख रूप से शामिल है।

बताया जाता है बस्तर का जगदलपुर नक्सलियों का गढ़ रहा है लेकिन इन नक्सलियों के एकसाथ आत्मसमर्पण से अब कांकेर से गरियाबंद होते हुए बीजापुर तक और उसके आगे महाराष्ट्र बोर्डर के गढ़चिरौली तक का नक्सल प्रभावित इलाका नक्सलियों से लगभग शून्य हो जायेगा। जिससे इन इलाकों में रहने वाले गरीब और ग्रामीणों को भारी राहत मिलेगी और अब यह क्षेत्र मुख्य धारा से जुड़ने के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ सकेगा।

read more
छत्तीसगढ़रायपुर

शराब घोटाला, चैतन्य बघेल को कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा, पूर्व सीएम बघेल बोले मालिक को खुश करने मोदी शाह ने ED को भेजा

Chaitanya Bhaghel

रायपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शराब घोटाले में गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें ईडी को 5 दिन की रिमांड पर सौंप दिया है। अब ईडी उनसे इस मामले के पूछताछ करेगी।

शुक्रवार की सुबह 6 बजे ईडी की टीम भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंची और वहां से उनके बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया और उन्हें लेकर रायपुर आई जहां चैतन्य को ईडी ने कोर्ट में पेश किया गया, और उनकी रिमांड मांगी सुनवाई के बाद अदालत ने चैतन्य को 5 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया है। अब ईडी उनसे पूछताछ करेगी। कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस नेता चरणदास महंत मोहम्मद अकबर भी मौजूद रहे।

ईडी ने इस मामले की जांच की थी ईडी का आरोप है कि कांग्रेस शासन काल में छत्तीसगढ़ में 2 हजार करोड़ से ज्यादा का शराब घोटाला हुआ है जिसमें शराब बनाने वाली कंपनियों से रिश्वत लेना, लाइसेंसधारी ठेकेदारों से अवैध बसूली, कच्ची देशी शराब का सारा पैसा सिंडीकेट को मिलना ,मंत्री का कमीशन शामिल है।

ED ने ACB में एफआईआर दर्ज की और जांच में 2 हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला बताया है ED ने जांच में पाया कि तत्कालीन भूपेश बघेल सरकार में आईएएस ऑफिसर अनिल टुटेजा आबकारी विभाग के एमडी एपी त्रिपाठी और शराब कारोबारी अनिल ढेबर के सिंडीकेट के जरिए इस घोटाले अंजाम दिया गया है। जबकि चैतन्य बघेल को लेकर ईडी शराब घोटाला, महादेव सट्टा ऐप और कोल घोटाले में जांच कर रही हैं।

चैतन्य की गिरफ्तारी के बाद भूपेश बघेल ने शुक्रवार को सुबह 6.20 बजे एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी उसने बाद उनसे बंगले पर भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा होने लगे। जिन्होंने 11 बजे प्रदर्शन भी किया। भूपेश बघेल बाद में रायपुर पहुंच चले गए।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर लिखा कि यह पूरा मामला झूठा है यह बीजेपी सरकार की विपक्ष को दबाने की कोशिश है लेकिन हम न झुकेंगे न ही डरेंगे इसका कांग्रेस हर स्तर पर मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा शुक्रवार को विधानसभा सत्र का अंतिम दिन था इस दिन हमें अदाणी को तामगार में काटे जा रहे पेड़ो का मुद्दा उठाना था लेकिन भिलाई निवास में साहब ने ED भेज दी। पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से कहा कि पहले मेरे जन्म दिन पर मेरे सलाहकार और ओएसडी को गिरफ्तार किया और आज मेरे बेटे के जन्म दिन पर ईडी ने उसे गिरफ्तार किया है। यह सब मोदी शाह ने अपने मालिक अड़ानी को खुश करने के लिए किया है लेकिन हम न दबेंगे न झुकेंगे हम इसका पुरजोर मुकाबला करेंगे।

इधर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस सरकार का यह बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है यदि आप कहते है हमने कुछ किया ही नहीं झूठा फंसाया जा रहा है तो फिर इतना पैनिक होने की जरूरत क्या है।

read more
छत्तीसगढ़रायपुर

पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 5 नक्सली ढेर, मरने वालों में 2 महिला नक्सली, हथियार गोला बारूद बरामद

Bijapur Naxal Encounter

रायपुर / छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए है जिसमें दो महिला नक्सली भी शामिल है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया है।

आईजी बस्तर रेंज सुन्दराजन पी ने बताया कि बीजापुर जिले के पुलिस थाना मंधेड़ के जंगल में नक्सलियों से यह मुठभेड़ हुई है रोजाना की तरह जिला रिजर्व गार्ड (DRG) विशेष कार्य बल (STF) और जिला पुलिस फोर्स नक्सलियों की टोह लेता हुआ शनिवार को संयुक्त सर्चिंग अभियान पर निकला था जब यह फोर्स बंदेपारा – कोराजेड के जंगल में सर्चिंग कर रहा था तभी उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई और यह मुठभेड़ रविवार तक चलती रही रुक रुक कर नक्सली सुरक्षा बलों पर फायरिंग करते रहे जवाब में सुरक्षा बल भी उनपर गोलीबारी करते रहे 3 से 4 बजे के बीच जब फोर्स जंगल में आगे बढ़ रहा था तो उसे 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले जिसमें दो महिला नक्सली भी शामिल थी। साथ ही शवों के पास से फोर्स को एक एसएलआर बंदूक, एक 12 बोर की राइफल,2 सिंगल शॉट राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (BGL), एक मजल लोआगन सहित विस्फोटक का जखीरा मिला। आईजी के अनुसार मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही हैं।

read more
छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में 25 लाख का इनामी माओवादी नक्सली गिरफ्तार, 40 साल से 5 राज्यों में था सक्रिय

Criminal Arrested

रायपुर/ छत्तीसगढ़ के कांकेर में सोमवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने 25 लाख के इनामी नक्सली प्रभाकर राव उर्फ बालामूरि नारायण राव को गिरफ्तार कर लिया है यह माओवादी छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में पिछले 40 साल से सक्रिय था।

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर सुंदराजन पी के मुताबिक पिछले दिनों से प्रतिबंधित गैर कानूनी CPI माओवादी संगठन के उत्तर बस्तर सब जोनल ब्यूरो के सीनियर माओवादी कैडर प्रभाकर राव की नक्सली गतिविधियां कांकेर जिले में देखी जा रही थी इस खबर की पुष्टि करने के बाद 22 दिसंबर को अंतागढ़ पुलिस थाना इलाके में नाकाबंदी की गई और इस पुलिस घेराबंदी के चलते प्रभाकर राव उर्फ बालामूरी नारायण राव (उम्र 57 साल) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक यह माओवादी मूल रूप से तेलंगाना राज्य के जागितयाल जिले के बीरपुर गांव का रहने वाला है।

आईजी बस्तर ने बताया की इस सीनियर माओवादी नक्सली प्रभाकर राव पर 25 लाख का इनाम घोषित था इसका पकड़ा जाना एक बड़ी सफलता है चूंकि इसकी सक्रियता से क्षेत्र में नक्सली बेखौफ जो गतिविधियां चलाते थे उसपर लगाम लगना निश्चित है पुलिस इससे गहन पूछताछ करेगी उसके बाद इस पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएंगी। उन्होंने बताया माओवादी के खात्मे और नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस और सुरक्षा बल 24 घंटे सक्रिय रहते है इन प्रभावी कार्यवाहियों के तहत 2024 में अभी तक 884 माओवादियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

बताया जाता है प्रभाकर राव छत्तीसगढ़ सहित बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल और ओड़ीशा के माओवादी संगठन के शीर्ष नेताओं के नेतृत्व में सक्रिय था यह उत्तर सब जोनल ब्यूरो के लॉजिस्टिक सप्लाई और MOPOS (मोबाइल पॉलिटिकल स्कूल) का प्रभारी था जो नए भर्ती माओवादियों को प्रशिक्षण देता था यह 1984 में माओवादी संगठन में पार्टी सदस्य के रूप में शामिल हुआ था और विगत 40 सालों से सक्रिय था इसने अलग अलग क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों को अंजाम दिया।

read more
छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री बने विष्णुदेव साय, विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सरकार बनाने का किया दावा

Vishnudev Sai

रायपुर / बीजेपी के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे आज विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। उसके बाद विष्णुदेव साय राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया राज्यपाल ने उन्हें केबीनेट गठन के लिए आमंत्रित किया है।

बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जायेगा जबकि बीजेपी नेतृत्व छत्तीसगढ़ में दो डिप्टी सीएम बनाएगा जिसके लिए अरुण साव और विजय शर्मा का नाम सामने आया है यह दोनों ही नेता पहली बार विधायक चुने गए है। जबकि अरुण साव सांसद भी रह चुके है। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्वेक्षक अर्जुन मुंडा सर्वानंद दोनेवाल और दुष्यंत कुमार गोतम मोजूद रहे।

इस मौके पर विष्णुदेव साय ने कहा उनकी पहली प्राथमिकता आवास योजना के तहत 18 लाख आवास बनाना और 25 दिसंबर तक किसानों का बकाया 2 साल का बोनस देना होगा।

जैसा कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुनकुनी से विधायक चुने गए है और बड़े आदिवासी नेता हैं जो दो बार छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष रहे है साथ ही अटल बिहारी बाजपेई के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है। चुनाव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक सभा में कहा था आप इन्हें जिताए मैं इनको बड़ा आदमी बनाऊंगा।

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर ने कहा एक अनुभवी कार्यकर्ता जो अटल जी के कार्यकाल में मंत्री रहे उन्हें मुख्यमंत्री बनाया इससे अच्छा और क्या हो सकता है। जबकि पूर्व मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने कहा विष्णुदेव साय जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई, नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाये ऐसी मेरी कामना हैं।

विष्णुदेव साय की माताजी जसमनी देवी ने कहा कि मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ की सेवा करने का मौका मिला है इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि बेटा मुख्यमंत्री बन गया है

read more
छत्तीसगढ़देशरायपुर

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 68.15 फीसदी मतदान, गरियाबंद में नक्सली हमला, आईईडी विस्फोट में एक ITBP जवान शहीद

Election On

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में आज बाकी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, और 5 बजे तक मतदान के को आंकड़े आते है उसके मुताबिक यहां 68.15 फीसदी मतदान हुआ है। जिसके बड़ने के आसार है। जैसा कि 3 दिसंबर को मतगणना होगी और नतीजे घोषित होंगे। लेकिन गरियाबंद के मेनपुर केंद्र के बाहर नक्सली विस्फोट में आइटीबीपी के एक जवान के शहीद होने की खबर है।

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें है पहले चरण में 7 नवंबर को यहां की 20 सीटों पर मतदान हुआ था दूसरे चरण में 70 सीटों पर आज 17 नवंबर को मतदान हुआ जो सुबह 7 बजे से शुरु होकर शाम 5 बजे तक चला। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक छत्तीसगढ़ में 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ फायनल टोटल में उसके बढ़ने के आसार हैं।

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक जो आंकड़े सामने आए है उसके मुताबिक कोरिया विधानसभा सीट पर 71.62 फीसदी, महासमुद्र में 70.07 फीसदी मनेद्रगड़ में 68.79 फीसदी, मुंगेली में 57.78 फीसदी, बालोदा में 77.67 फीसदी बालोदाबाजार में 77.67 फीसदी बिलासपुर में 61.43 फीसदी धमतरी में 79.89 फीसदी, दुर्ग में 75.07 फीसदी, गरियाबंद में 71.13 फीसदी, पेंड्रा में 71.20 फीसदी, जांजगीर में 65.67 फीसदी, जशपुर 71.41 फीसदी, कोरवा में 71.62 फीसदी, रायगढ़ 71.84 फीसदी, रायपुर में 58.83 फीसदी, सक्ति 73.82 फीसदी, सारंगगढ़ में 65.66 फीसदी, बलरामपुर में 77.67 फीसदी और बेमेतरा में 77.67 फीसदी मतदान हुआ।

छत्तीसगढ़ के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में टकराव और विवाद की स्थिति भी उत्पन्न हुई लेकिन नक्सली प्रभावित गरियाबंद विधानसभा के बोदरी क्षेत्र की दहड़ा पोलिंग बूथ के बाहर मतदान दल पर नक्सली हमला हुआ है जिसमें नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया है जिसमें सुरक्षा बल के एक जवान के शहीद होने की जानकारी सामने आई हैं। जबकि बिलासपुर में मतदान दल को बंधक बनाने की घटना सामने आई है जबकि करवधा विधानसभा में भी दो पक्षों में विवाद की खबरें सामने आई हैं।

read more
छत्तीसगढ़रायपुर

टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बने, बघेल ने दी बधाई, क्या कांग्रेस ने डेमेज कंट्रोल किया?

TS Singhdev

नई दिल्ली, रायपुर/ कांग्रेस आलाकमान ने टीएस सिंहदेव (बाबा साहेब) को छत्तीसगढ़ का उप मुख्यमंत्री बनाया है जैसा कि लंबे समय से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सिंहदेव के बीच कुछ असामान्य स्थिति देखी जा रही थी क्या चुनाव से पहले कांग्रेस ने सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर ड्रेमेज कंट्रोल का काम किया है। इधर सिंहदेव के डिप्टी सीएम बनने से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में उत्साह देखा जा रहा है और जश्न का माहौल है

2018 के चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात कही थी और भूपेश बघेल को पहले मुख्यमंत्री बनाया था और सिंहदेव को केबिनेट मंत्री बना दिया था लेकिन ढाई साल पूरा होने के बाद सिंहदेव के समर्थकों ने यह मुद्दा उठाया लेकिन बघेल की उपलब्धियों को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें नही हटाया जिससे अंदरूनी तौर पर दोनो के बीच मनमुटाव की खबरें आने लगी थी बीच में यह भी कहा जाने लगा कि सिंहदेव का कांग्रेस से मोहभंग हो गया है और वह बीजेपी में जा रहे है।

लेकिन छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक 5 महिने पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ विचार विमर्श कर टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने का आदेश जारी कर दिया। इस तरह कांग्रेस ने काफी हद तक छत्तीसगढ़ में दो बड़े नेताओं के बीच टकराव और बड़ती खाई को पाटने का काम तो किया ही बल्कि यह भी कहा जा सकता है कि सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाकर कांग्रेस ने डेमेज कंट्रोल भी कर लिया और आगामी चुनाव में इसका फायदा उसे मिलेगा। जबकि डिप्टी सीएम बनने पर सिंहदेव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने बधाई दी है।

लेकिन बीजेपी इसको लेकर कांग्रेस पर हमलावर है पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि जब चुनाव नजदीक आ गए तो टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने झुनझुना पकड़ा दिया जिसका कोई संवेधानिक ओचित्य ही नही है।

read more
छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में बीजेपी को करारा झटका, कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल, कहा बीजेपी पहले जैसी पार्टी नही रही

Nandkumar Sai

रायपुर/ बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता प्रेमकुमार कुमार साय आज कांग्रेस में शामिल हो गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई, इस मौके पर उन्होंने कहा बीजेपी अब पहले जैसी पार्टी नही रही मेरे अंदर अभी बहुत ताप है कांग्रेस में वह छत्तीसगढ़ और आदिवासी समाज की सेवा और अधिक ताकत से करेंगे।

पिछले कई दिनों से बीजेपी के प्रदेश संगठन और हाईकमान से नाराज बीजेपी के कद्दावर आदिवासी नेता नंदकुमार साय आज कांग्रेस में शामिल हो गए प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य कांग्रेस नेता मोजूद थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनका स्वागत करते हुए कहा कि नंदकुमार साय जनसेवा का एक बड़ा नाम है आपने सदेव सादगी पूर्ण जीवन जिया और छत्तीसगढ़ के लोगों के साथ साथ आदिवासी समाज की उन्नति और खुशहाली के लिए सदेव प्रयासरत रहे आपके कांग्रेस में आने से पार्टी और आदिवासी समाज को काफी मदद मिलेगी।

जबकि कांग्रेस में शामिल नंदकुमार साय ने इस अवसर पर कहा कि दल महत्वपूर्ण नहीं बल्कि लोगों का काम महत्वपूर्ण है पिछले दिनों से मुझे एहसास हो रहा था कि बीजेपी में अब पहले जैसी बात नही रही अटल आडवाणी वाली पहचान वह खो चुकी ही उसमें रहकर अब वह अपने समाज और लोगों की सेवा नही कर पा रहे थे, उल्टा मुझपर आरोप लगाए जा रहे थे। मेरी गरिमा को लगातार चोट पहुंचाई जा रही थी इसलिए अपने समर्थकों के साथ उन्होंने यह निर्णय लिया उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश में अच्छा काम कर रही है, नरवा गरवा घुरया बाड़ी जैसी जनता के हित की कारागार योजनाएं है जबकि राम पथगमन बनाना उनकी एक अच्छी पहल है मैं चाहता हूं छत्तीसगढ़ की देश में एक अलग पहचान बने एक कविता के माध्यम से उन्होंने कहा मेरे मैं अभी बहुत ताप है ऊर्जा है हम सब मिलकर नए जोश और उत्साह से प्रदेश को और अधिक विकासशील और खुशहाल बनाएंगे।

आदिवासी नेता नंदकुमार साय अभिभाजित मध्यप्रदेश के समय से छत्तीसगढ़ की राजनीति में बीजेपी का एक प्रमुख चेहरा रहे है आप तीन बार विधायक और तीन बार लोकसभा के सांसद रहे साथ ही दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे है। साथ ही आप छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रहने के साथ अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष भी रहे है आपका पूरा राजनैतिक जीवन सादगीपूर्ण, निर्विवादित और सदाचार वाला रहा रविवार को ही उन्होंने बीजेपी से इस्तीफा दिया था। उनका कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी को छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ी क्षति कहा जा सकता है।

इधर मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ट्वीट कर आदिवासी नेता नंदकुमार साय के कांग्रेस में शामिल होने का स्वागत करते हुए कहा छत्तीसगढ़ में ट्रेलर है एमपी में पिक्चर बाकी है जिससे बीजेपी में हलचल मच गई है क्योंकि चर्चा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हो सकते है जबकि बीजेपी इससे इंकार कर रही है लेकिन चुनावी साल में दलबदल की पुरानी परंपरा रही है इससे इंकार भी नहीं किया जा सकता।

read more
छत्तीसगढ़रायपुर

कांग्रेस का रायपुर अधिवेशन, अध्यक्ष नामित करेंगे CWC मेंबर 50 साल तक के कार्यकर्ता को टिकट, सोनिया खड़गे का संबोधन हुआ

Congress 85 Session Raipur

रायपुर/ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 85 वा अधिवेशन शुक्रवार से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हो गया है अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित इस अधिवेशन में कांग्रेस के 110 से अधिक डेलीगेट शामिल हुए है इस अधिवेशन के पहले दिन यह निर्णय लिया गया कि पूर्व की तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को नामित करेंगे। साथ ही एससी एसटी पिछड़े वर्ग सहित महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव रखा गया। शुक्रवार को 3 बजे करीब कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी रायपुर पहुंच गए है।

रायपुर में शुक्रवार से ढाई दशक बाद गैर गांधी अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस का अधिवेशन शुरू हुआ पहले दिन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय हुआ की कांग्रेस कार्यसमिति के चुनाव नही होंगे और सदस्यों का चयन राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे इसके अलावा अधिवेशन में आने वाले प्रस्तावों और नए बदलावों पर चर्चा हुई । जिसके तहत कार्यसमिति में सदस्य बड़ाने के साथ कई प्रस्तावों के लिए पार्टी संविधान में बदलाव होगा। साथ ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री सीडब्ल्यूसी के सदस्य रहेंगे।

इसके अलावा एससी एसटी ओबीसी युवाओं और महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव भी रखा गया बताया जाता लोकसभा और विधानसभा की 50 प्रतिशत सीटों पर 50 साल से कम उम्र के कार्यकर्ताओं को टिकट दिए जाने का प्रस्ताव भी आया है साथ ही सामाजिक न्याय से जुड़े प्रस्ताव में बूथ से राष्ट्रीय स्तर तक सोशल ऑडिट का प्रस्ताव भी सामने आया जिसके जरिए सभी समुदायों और जातियों का नेतृत्व सुनिश्चित करेंगे साथ ही आरक्षित सीटों पर एक नया प्रभावी नेता भी खोजेंगे।

दूसरे दिन शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगीत के साथ अधिवेशन की शुरूआत हुई जिसमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य नेता शामिल हुए। आज कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संबोधित किया कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल रविवार को अधिवेशन में अपना संबोधित देंगे।

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को टर्निग पॉइंट बताते हुए कहा कि इससे देश के करोड़ों लोग कांग्रेस के साथ संवाद के जरिए जुड़े और पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ उन्होंने यह भी कहा भारत जोड़ों यात्रा के बाद अब मेरी राजनेतिक पारी अंतिम पड़ाव पर हैं। उन्होंने 1998 में पार्टी अध्यक्ष बनने के साथ उनके कार्यकाल में आए उतार चढ़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाने से मैं पूर्ण संतुष्ट हूं लेकिन आज भारत के सामने एक बार फिर कठिन समय हैं और आगे का रास्ता आसान नहीं है जिससे हमें लड़ना होगा।

जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा आज देश कठिन चुनौतियों से गुजर रहा है भारत की सत्ता पर काबिज बीजेपी की सरकार आम लोगों के अधिकार,भारत के मूल्यों और संविधान को समाप्त करना चाहती है कांग्रेस को एकजुटता के साथ इन मूल्यों की रक्षा करना होगा उन्होंने कहा सेवा संघर्ष और बलिदान, सबसे पहले हिंदुस्तान अध्यक्ष ने कहा कि देश पर थोपी गई नोटबंदी बड़ी बेवकूफी थी और जीएसटी से एमएसएमई के तहत छोटे उधोग व्यापार खत्म हो गए अचानक लॉक डाउन का निर्णय घातक रहा युवाओं का बेरोजगारी से भविष्य खतरे में है किसान को फसल की कीमत नही मिल रही एक मजदूर को आज 27 रूपये मजदूरी जबकि मोदी के चहेते अडानी की एक दिन में 1 हजार करोड़ की कमाई। अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि हमें मिलकर लड़ना होगा रोने से काम नहीं चलेगा।

कांग्रेस अधिवेशन के प्रमुख बिंदु …

1. एससी एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए एआईसीसी डेलीगेट्स और सभी पदों में 50 प्रतिशत पद आरक्षित

2. 50 फीसदी पदों में 50 साल से कम उम्र के लोगों की भागीदारी

3. एक जनवरी 2025 से कांग्रेस में पेपर मेंबरशिप नही होगी सिर्फ डिजिटल मेंबरशिप होगी

4. कांग्रेस के फॉर्म में थर्ड जेंडर की चर्चा होगी साथ ही फॉर्म में मां और पत्नी का नाम भी लिखना होगा

5. ब्लॉक,जिला और प्रदेश स्तर पर जहां भी कांग्रेस के चुने हुए सदस्य है वह सभी डेलीगेट्स होंगे

6. सदस्यता से सशक्तिकरण की ओर अब 6 पीसीसी डेलीगेट्स मेंबर पर एक एआईसीसी मेंबर चुना जायेगा

7. एआईसीसी मेंबर की संख्या 1240 से बढ़ाकर अब 1653 हो जायेगी

8. अधिवेशन में विपक्षी एकता पर कहा गया बीजेपी सरकार को सत्ता से हटाने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हो और थर्ड फ्रंट ना बनाया जाएं

read more
छत्तीसगढ़देशरायपुर

भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा

Rohit Sharma

रायपुर /भारत ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पराजित कर दिया इस तरह तीन मैचों की श्रृंखला में लगातार दो मैच जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली खास बात है भारत पिछले चार साल से एकदिवसीय क्रिकेट की कोई भी घरेलू सीरीज नही हारा हैं।

टॉस जीतकर भारत ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज आज लय में नही दिखे और पूरी टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर आउट हो गई सबसे अधिक 36 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाएं उसके साथ मिचेल सेंटनर ने 27 और पिछले मैंच में शतक बनाने वाले माईकल ब्रेसेवल ने 22 रन की पारी खेली न्यूजीलैंड के 8 बल्लेबाज दहाई के स्कोर में भी नही पहुंचे भारत के तेज गेंदबाजो की काफी अच्छी बोलिंग इसका बड़ा कारण रही शुरुआत में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हार्दिक पांड्या ने लगातार झटके देकर न्यूजीलैंड को बेक फुट पर ला दिया मोहम्मद शमी ने खेल और अपने पहले ओवर में न्यूजीलैंड के ओपनर फिल एलेन का विकेट लिया और 18 रन देकर सबसे अधिक 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि जबकि हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने दो दो और कुलदीप यादव शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने एक एक विकेट लिया। आज बोलिंग के साथ भारत के गैंदबाजो ने अपनी बॉल पर फॉलो थ्रो में कैच लिए पहले शमी ने 7 वे ओवर की अपनी पहली बॉल पर शानदार डाई लगाकर डेरिल मिचेल को कॉट एंड बॉल किया उसके बाद 10 ओवर में हार्दिक ने अपनी चौथी बॉल पर कोमले को कॉट एंड बॉल आउट किया।

कम रन की चुनौती को देखते हुए भारत ने सावधानी से तेज शुरुआत की रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 72 रन की सांझेदारी हुई रोहित ने 51 रन बनाएं और शिप्ले की गेंद पर आउट हो गए यह उनका 48 वा अर्धशतक था इसके बाद आए विराट कोहली को सेंटनर की बॉल पर विकेट कीपर लाथम ने स्टम्प आउट किया लेकिन गिल ने ईशान किशन के साथ भारत को 2 विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दिला दी। गिल 40 रन पर नाबाद लौटे। खास बात रही पिछली 5 पारियों में रोहित और गिल के बीच 50 + रन की यह चौथी पारी रही।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 7 वी वन डे सीरीज अपने नाम की भारत पिछले चार साल में आजतक कोई भी घरेलू वन डे सीरीज नही हारा है।

लेकिन आज के मैच में एक बड़े अचंभे वाली बात देखी गई हुआ यूं कि टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपना फैसला सुनाना था कि उन्हें बेटिंग चुननी है या बोलिंग लेकिन वह भूल गए कि इस पिच पर क्या करना है करीब 20 सेकेंड वह सिर पर हाथ रखकर सोचते रहे इस बीच रवि शास्त्री और जवागल श्रीनाथ उनके फैसले का इंतजार करते देखे गए और न्यूजीलैंड के कप्तान भी मुस्कराते उनकी शक्ल देखते रहे।

read more
error: Content is protected !!