रायपुर / बीजेपी के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के अगले मुख्यमंत्री होंगे आज विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया। उसके बाद विष्णुदेव साय राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया राज्यपाल ने उन्हें केबीनेट गठन के लिए आमंत्रित किया है।
बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जायेगा जबकि बीजेपी नेतृत्व छत्तीसगढ़ में दो डिप्टी सीएम बनाएगा जिसके लिए अरुण साव और विजय शर्मा का नाम सामने आया है यह दोनों ही नेता पहली बार विधायक चुने गए है। जबकि अरुण साव सांसद भी रह चुके है। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्वेक्षक अर्जुन मुंडा सर्वानंद दोनेवाल और दुष्यंत कुमार गोतम मोजूद रहे।
इस मौके पर विष्णुदेव साय ने कहा उनकी पहली प्राथमिकता आवास योजना के तहत 18 लाख आवास बनाना और 25 दिसंबर तक किसानों का बकाया 2 साल का बोनस देना होगा।
जैसा कि छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कुनकुनी से विधायक चुने गए है और बड़े आदिवासी नेता हैं जो दो बार छत्तीसगढ़ के बीजेपी अध्यक्ष रहे है साथ ही अटल बिहारी बाजपेई के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है। चुनाव के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक सभा में कहा था आप इन्हें जिताए मैं इनको बड़ा आदमी बनाऊंगा।
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर ने कहा एक अनुभवी कार्यकर्ता जो अटल जी के कार्यकाल में मंत्री रहे उन्हें मुख्यमंत्री बनाया इससे अच्छा और क्या हो सकता है। जबकि पूर्व मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने कहा विष्णुदेव साय जी को विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई, नवा छत्तीसगढ़ की न्याय और प्रगति यात्रा को मुख्यमंत्री के रूप में आगे बढ़ाये ऐसी मेरी कामना हैं।
विष्णुदेव साय की माताजी जसमनी देवी ने कहा कि मेरे बेटे को छत्तीसगढ़ की सेवा करने का मौका मिला है इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि बेटा मुख्यमंत्री बन गया है