बिलासपुर / कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ आए बिलासपुर में उन्होंने आवास योजना सम्मेलन का शुभारंभ किया साथ ही मोदी सरकार पर खुलकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने बिलासपुर से रायपुर तक 117 किलोमीटर की ट्रेन यात्रा भी की इस दौरान उन्होंने महिला हॉकी खिलाड़ियों के बीच बैठकर बातचीत की और अन्य पैसेंजर्स से भी मिले और उनकी समस्याएं भी जानी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को रायपुर पंहुचे और उन्होंने गरीब आवास न्याय योजना के साथ 669 करोड़ 69 लाख राशि की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पीएम मोदी जी अडानी अंबानी के जहाज में उनके साथ विदेश जाते है मैने इस रिश्ते पर सवाल किया तो मेरी लोकसभा की सदस्यता ही रद्द कर दी ऐसा क्यों किस रिश्ते से उनको फायदे पहुंचाए जा रहे है उन्होंने कहा आज केंद्र की सरकार को सांसद विधायक नही चलाते बल्कि केंद्रीय सेकेट्री और सेकेट्री चलाते है 90 सेकेट्री ही योजना डिसाइड करते है और वे ही पैसा कैसे जाएंगे इसे डिसाइड करते है। हमारा रिमोट जनता दबाती है इनका रिमोट चुपचाप दबाया जाता है।
राहुल गांधी ने कहा हम कांग्रेस है जो सच्चाई रखती है लेकिन यह जहां जाते है ओबीसी की बात तो करते है लेकिन उन्हें लाभ नहीं देना चाहते कांग्रेस ने जनगणना कराई थी और हिंदुस्तान हर जाति के कितने लोग है यह भी गणना कराई थी हमने मांग की लेकिन मोदी सरकार उसका डेटा दिखाना नही चाहती नामालूम डरते क्यों है। उन्होंने कहा हम एससी ओबीसी आदिवासी सभी जाति वर्गो को न्याय दिलाना चाहते है और हमारी सरकार आयेगी तो हम जातिगत जनगणना कराएंगे।
राहुल गांधी ने बिलासपुर में ग्रामीण आवास न्याय योजना के साथ 669 करोड़ 69 लाख की राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस आवास योजना के तहत प्रदेश के 47 हजार से ज्यादा लोगों को पक्के आवास प्राप्त होगे जिनके लिए पहली किश्त के रूप में 118 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है साथ PMAY के जिन हितग्राहियों को आवास नही मिले ऐसे 7 लाख लोगो के लिए 1749 करोड़ राशि की स्वीकृति छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने दे दी है। उन्होंने कहा हर गरीब के पास खुद का पक्का मकान हो यह कांग्रेस की सोच है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों काफी चर्चा में है कारण है अचानक कही भी पहुंच जाते है और आम लोगों के बीच बैठकर उनसे बात ही नही करते बल्कि उनके साथ उनका काम भी करते नजर आते है। पिछले दिनों राहुल गांधी खेत में पहुंच जाते है और किसानों के साथ खेत में धान रोपते है रेहड़ी वाले को घर बुलाकर उसके साथ खाना खाते है हाल में दिल्ली के रेल्वे स्टेशन पहुंचकर कुली बन जाते है और सामान सिर पर रखकर उसे ढोते देखे जाते है आज भी ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब उन्होंने आम यात्री की तरह एक ट्रेन में यात्रा की।
छत्तीसगढ़ के इस कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी इंटरसिटी एक्सप्रेस से 117 किलोमीटर का सफर कर बिलासपुर से रायपुर पहुंचे इस दौरान स्लीपर कोच में उन्होंने महिला हॉकी खिलाड़ियों के बीच बैठकर उनसे चर्चा की और खेल और उसके दौरान आने वाली समस्याओं पर भी बातचीत की। राहुल गांधी को देखकर खिलाड़ी पहले अचरज में पड़ गए लेकिन बाद में उनके साथ सेल्फी ली और उनके ओटोग्राफ भी लिए राहुल गांधी ने ट्रेन में बैठे अन्य पेसेंजरो से भी बात की और उनकी परेशानियों को भी जाना। उनके साथ छत्तीसगढ़ की प्रभारी कु शैलजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज प्रमुख रूप से मोजूद थे। जब राहुल गांधी रायपुर पहुंचे तो स्टेशन पर भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया।