बिलासपुर / आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने 3650 करोड़ की विकास योजनाओं का पिटारा खोला साथ ही एम्स की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हिमाचल को स्वास्थ्य और शिक्षा की डबल गिफ्ट मिली है और यह उपहार वोटों की ताकत से ही इस प्रदेश को मिला हैं।
बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्स का लोकार्पण करने के साथ ही नेशनल हाईवे सहित शिक्षा स्वास्थ्य से संबंधित 3650 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्र रक्षा में हिमाचल प्रदेश का काफी योगदान रहा है लेकिन पहले की सरकारों ने कोई काम नहीं किया विकास के काम अटके रहे यहां के नागरिकों की वोट की ताकत ने आज शिक्षा और स्वास्थ्य के सौगात प्रदेश मिली है।
पीएम ने कहा कि हमेशा माता बहने अपने बच्चों और परिवार के लिए जीती है और खुद का स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद वह पैसा बचाने के लिए पति या घर वालों को अपनी बीमारी के बारे में बताती ही नही है यदि वह कष्ट सहती रही तो फिर यह बेटा किस काम का इसलिए सरकार ने आयु आयुष्मान योजना दी मुझे खुशी है आज 50 फीसदी से अधिक महिला बेटी बहने इस योजना का लाभ ले रही है यह एक महात्वाकांक्षी योजना साबित हुई है। उन्होंने महिलाओं को पैंशन महिलाओं को गैस सिलेंडर सहित अन्य योजनाएं का हवाला भी दिया।