close

दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

घिरने से बोखला गए है नक्सली बख्शें नही जायेंगे कहा सीएम बघेल ने, PLGA ने ली हमले की जिम्मेदारी

Bhupesh Bhagel

दंतेवाड़ा / छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के अरनपुर मार्ग पर हुए नक्सली हमले की जिम्मेदारी PLGA ने ली है दरभा डिवीजन के सचिव ने एक प्रेस नोट जारी कर इसकी पुष्टि की है। जबकि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दंतेवाड़ा पहुंचे और उन्होंने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कंधा देकर अंतिम विदाई दी इस मौके पर उन्होंने कहा कि डीजीआर के जवानों की शहादत बेकार नहीं जायेगी नक्सलियों को नेस्तनाबूद करने की कार्यवाही जारी रहेगी और उन्हें इसका कड़ा जवाब जरूर दिया जायेगा।

बुद्धवार को अरनपुर क्षेत्र के जब डीजीआर के यह 10 जवान एक सर्चिंग मिशन पूरा करके जब कैंप में लौट रहे थे तो वे जिस पिकअप वाहन में बैठकर यह आ रहे थे उसे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया यह करीब 40 किलो आईईडी का यह विस्फोट काफी ताकतवर था जिसमें सड़क पर 7 फूट गहरा गड्ढा होने के साथ 10 मीटर वर्ग में सड़क उखड़ गई थी और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए थे इस घातक विस्फोट में DRG (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्डस) के सुरक्षा बल के 10 जवान और वाहन का ड्राइवर मारा गया था छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह नक्सलियों व्दारा अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी घटना बताई जाती हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर्नाटक का चुनावी दौरा रद्द कर आज दंतेवाड़ा पहुंचे और उन्होंने पुलिस लाइन में सभी शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी साथ ही शहीद जवानों को कंधा देकर अंतिम विदाई दी। इस अवसर पर मोजूद छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा और एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिंहा ने भी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस मौके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारे जवानों ने नक्सलियों से लड़ते हुए अपनी शहादत दी जो भुलाई नही जायेगी,चूकि हमारे सुरक्षा बलों की कार्यवाही से नक्सली हताश हो गए है और लगातार पीछे हटते जा रहे है और उनका सरगना हिडमा पूरी तरह से घिर गया है इसलिए नक्सली अब इस तरह की कायराना हरकत कर रहे है लेकिन हमारे जवानो के हौसले बुलंद है जो उन्हें इसका कड़ा जवाब देंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की सहायता से नक्सली प्रभावित इलाकों में और कैंप खोले जायेंगे और जल्द नक्सलियों के खात्मे के लिए बड़ी मुहिम चलाई जायेगी।

इधर एक प्रेस नोट के जरिए इस बारूदी हमले की जिम्मेदारी नक्सली ग्रुप PLGA ने ली है उनके दरभा डिवीजन के सचिव ने प्रेस नोट जारी किया है जिसमें कहा गया कि यह हमला सरकार की हमारे खिलाफ कार्यवाही का जबाव है। इससे साफ है पिछले दिनों से बस्तर संभाग में नक्सली विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बल काफी सक्रिय है हाल में मप्र में चौदह चौदह लाख की दो महिला नकस्लियों को भी मुठभेड़ में मार गिराया था जो छत्तीसगढ़ में भी सक्रिय थी जिससे लगता है नक्सली बौखला गए है और उन्होंने बदला लेने के लिए इस हमले को अंजाम दिया।

read more
दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट,डीआरजी के 11 जवान शहीद

Dantewada Naxal attack chattisgarh

दंतेवाड़ा/ छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा इलाके के अरनपुर मार्ग पर एक पिकअप वाहन को नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया माओवादियों के इस हमले में इस वाहन में सबार डिस्ट्रिक रिजर्व गार्डस (DRG) फोर्स के 10 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हमले पर चेतावनी देते हुए कहा कि हमलावर नक्सलियों को छोड़ा नहीं जायेगा जबकि गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम से बातचीत कर घटना की जानकारी ली है। बताया जाता है यह जवान गश्त के बाद अपने कैंप में लौट रहे थे।

जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा के अरनपुर मार्ग पर यह विस्फोट हुआ है आज दोपहर ढाई बजे करीब डीआरजी के यह जवान पेट्रोलिंग करने के बाद एक पिकअप वाहन में बैठकर जब लौट रहे थे तभी अचानक आसपास मोजूद नक्सलियों ने जमीन में प्लांट आईईडी बम में विस्फोट किया विस्फोट इतना ताकतवर था कि गाड़ी उड़ गई और 50 मीटर दूर जाकर गिरी और और उसमें आग लग गई वही रोड पर करीब 5 फुट गहरा गड्ढा हो गया इस नक्सली हमले में DRG के 10 जवान और पिकअप गाड़ी चला रहे ड्राईवर की घटना स्थल पर ही दुखद मौत हो गई जबकि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह खाक हो गई। बताया जाता है यह जवान पैदल सर्चिंग गश्त के बाद एक पिकअप वाहन में बैठकर जब कैंप में लौट रहे थे इस समय यह विस्फोट हुआ।

घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि नक्सलियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जायेंगे इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी। जबकि गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम बघेल से बातचीत कर इस हमले की जानकारी ली और कहा मैं नक्सलियों की इस कायराना हरकत से दुखी हूं और इस वक्त शहीद जवानों के परिवारजनों के साथ हूं और जो भी मदद की जरूरत होगी हम मुहैया कराएंगे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए इसकी निंदा करते हुए कहा कि जवानों की शहादत देश हमेशा याद रखेंगा।

आईजी बस्तर के मुताबिक यह नक्सली हमला घात लगाकर किया गया है जिसमें 10 जवान और एक ड्राइवर की मौत हुई है। घटना स्थल पर आईजी और एसपी सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही घटना को लेकर पुलिस प्रशासन की एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के डीजीपी एजीपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मोजूद रहे।

शहीद हुए जवानों में हेड कांस्टेबल संतोष तामो जवान जयराम पेडियाम लखमू मरकाम मुन्नाराम कड़वी, राजूराम करतम जगदीश कवासी हरीराम मंडावी जोगा कवासी दुल्गी मंडावी जोगा सोढ़ी के अलावा वाहन का ड्राइवर धनीराम यादव शामिल है जबकि तीन जवान घायल भी हुए हैं।

read more
error: Content is protected !!