चेन्नई / IPL के फायनल में कोलकाता नाईट राइडर्स ने ( KKR) सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबला जीत लिया, हैदराबाद ने पहले खेलते हुए आईपीएल फायनल का सबसे कम 113 स्कोर बनाया और कोलकोता ने केवल 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। आईपीएल में KKR की यह तीसरी जीत है इससे पहले वह 2014 में फायनल की विनर रही थी।
चैपाक के मैदान पर टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान पैंट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन आज यह उल्टा पड़ा हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सबसे अधिक 24 रन कप्तान पैंट कमिंस ने बनाएं। पहले ओवर में ओपनर अभिषेक शर्मा मिचेल स्टार्क की बॉल पर बोल्ड आउट हो गए जब हैदराबाद का स्कोर 6 रन था तो इन फॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड शून्य पर वैभव अरोड़ा की बॉल पर चलते बने गुरबाज ने उनका कैच लिया,और 6 रन पर 2 विकेट गिरने से हैदराबाद मुसीबत में आ गई लेकिन यह सिलासिला टूटा नही उसके बाद राहुल त्रिपाठी 9 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क के शिकार बने रमनदीप ने एक अच्छा कैच लिया, 21 रन पर तीसरा विकेट गिरा, एडम मार्करम और नीतीश रेड्डी ने स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन पहले रेड्डी (13 रन)हर्षित राणा के शिकार बने उसके बाद मार्करम को 20 रन के स्कोर पर हर्षित राणा ने मिचेल के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया और हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन हो गया इसकी आधी टीम आउट हो चुकी थी उसके बाद पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले हेनरी क्लासेन भी आज कुछ खास नहीं कर सके, उन्हें 16 रन के निजी स्कोर पर हर्षित राणा ने बोल्ड कर दिया।
अंत में कप्तान पैट कमिंस ने जरूर प्रयास किया लेकिन वह 24 रन के स्कोर पर 19 वे ओवर में आंद्रे रसेल की बॉल पर अंतिम विकेट के रूप में आउट हो गए, उनका कैच मिचेल स्टार्क ने लिया। इससे पहले रसेल ने अब्दुल समद (4 रन) को और शाहबाज अहमद ( 8 रन)को वरूण चक्रवर्ती ने सुनील नरेन के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया। सुनील नरेन ने जयदेव उनादकट को लेग बिफोर आउट किया। 113 रन पर क्लासेन और पेट कमिंस दोनो के विकेट गिरे। और 18.3 ओवर में पूरी टीम आउट हो गई।
आज केकेआर के बॉलर छाए रहे सभी 6 गैंदबाजो ने आपस में विकेट बांट लिए जो उनकी जीत का बड़ा आधार बना, सबसे अधिक 3 विकेट आंद्रे रसेल ने लिए उन्होंने केवल 2.3 ओवर बॉलिंग की और 19 रन देकर मार्करम अब्दुल समद और पेट कमिंस को आउट किया इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने काफी किफायती बोलिंग की और 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। हर्षित राणा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट वैभव अरोड़ा ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट सुनील नरेन ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट और वरुण चक्रवर्ती ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया।
इस तरह पहले खेलते हुए हैदराबाद 113 रन का मामूली स्कोर बना सका और उसने कोलकाता को जीत के लिए 114 रन का टारगेट दिया जिसे उसने दो विकेट खोकर बना लिया। शुरूआत में सुनील नरेन (6 रन) के दूसरे ओवर में पेट कमिंस की पहली बॉल पर छक्का मारने के बाद दूसरी बॉल पर आउट होने पर आशा बंधी थी और टीम का स्कोर 11 रन पर 1 विकेट हो गया, लेकिन इसके बाद दूसरे ओपनर रहमानूल्लाह गुरबाज का बैंकटेश अय्यर ने अच्छा साथ दिया और दोनो के बीच 102 रन की पार्टनरशिप हुई जो गुरबाज (39 रन) के शाहबाज अहमद की बॉल पर एलबीडब्ल्यू होने पर टूटी, लेकिन अब ओपचारिकता रह गई थी जीत के लिए केवल 12 रन की ज़रूरत थी और करीब 11 ओवर बकाया थे और वैंकटेश और गुरबाज के आउट होने पर मैदान में आए शेयस अय्यर ने 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर यह जीत हासिल कर ली। विनिंग रन वैकटेश अय्यर ने लिया उन्होंने नाबाद 52 रन (26 बॉल) की अर्ध शतकीय पारी खेली ,श्रेयस 6 रन पर नाबाद रहे। खास बात है केकेआर ने 5 ओवर में 50 का आंकड़ा पार कर लिया था और पॉवर प्ले के 6 ओवर में उसका स्कोर 1 विकेट पर 72 रन हो गया था।
हैदराबाद के बॉलर पेट कमिंस और शाहबाज एहमद को एक एक विकेट मिला उसके बाकी गैंदबाज फायनल में फेल साबित हुए। IPL के फायनल के इतिहास में यह 113 रन का स्कोर सबसे कम है इससे पहले 125 और 129 सहित तीन बार कम स्कोर रहा हैं। वही केकेआर तीसरी बार फायनल की विनर रही है इससे पहले 2012 और 2014 में वह आईपीएल चैंपियन बनी थी अब 10 साल बाद 2024 में तीसरी बार उसने आईपीएल के फायनल का खिताब अपने नाम किया हैं।