close

चेन्नई

चेन्नई

IPL फायनल, एक तरफा मैच में कोलकाता की हैदराबाद पर 8 विकेट से जीत, SRH ने फाइनल में सबसे कम 113 रन का रिकार्ड बनाया, वैंकटेश की फिफ्टी, रसल ने लिए 3 विकेट

KKR Wins IPL 2024

चेन्नई / IPL के फायनल में कोलकाता नाईट राइडर्स ने ( KKR) सन राइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराकर खिताबी मुकाबला जीत लिया, हैदराबाद ने पहले खेलते हुए आईपीएल फायनल का सबसे कम 113 स्कोर बनाया और कोलकोता ने केवल 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। आईपीएल में KKR की यह तीसरी जीत है इससे पहले वह 2014 में फायनल की विनर रही थी।

चैपाक के मैदान पर टॉस जीतकर हैदराबाद के कप्तान पैंट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन आज यह उल्टा पड़ा हैदराबाद की पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सबसे अधिक 24 रन कप्तान पैंट कमिंस ने बनाएं। पहले ओवर में ओपनर अभिषेक शर्मा मिचेल स्टार्क की बॉल पर बोल्ड आउट हो गए जब हैदराबाद का स्कोर 6 रन था तो इन फॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड शून्य पर वैभव अरोड़ा की बॉल पर चलते बने गुरबाज ने उनका कैच लिया,और 6 रन पर 2 विकेट गिरने से हैदराबाद मुसीबत में आ गई लेकिन यह सिलासिला टूटा नही उसके बाद राहुल त्रिपाठी 9 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क के शिकार बने रमनदीप ने एक अच्छा कैच लिया, 21 रन पर तीसरा विकेट गिरा, एडम मार्करम और नीतीश रेड्डी ने स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन पहले रेड्डी (13 रन)हर्षित राणा के शिकार बने उसके बाद मार्करम को 20 रन के स्कोर पर हर्षित राणा ने मिचेल के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया और हैदराबाद का स्कोर 5 विकेट पर 62 रन हो गया इसकी आधी टीम आउट हो चुकी थी उसके बाद पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले हेनरी क्लासेन भी आज कुछ खास नहीं कर सके, उन्हें 16 रन के निजी स्कोर पर हर्षित राणा ने बोल्ड कर दिया।

अंत में कप्तान पैट कमिंस ने जरूर प्रयास किया लेकिन वह 24 रन के स्कोर पर 19 वे ओवर में आंद्रे रसेल की बॉल पर अंतिम विकेट के रूप में आउट हो गए, उनका कैच मिचेल स्टार्क ने लिया। इससे पहले रसेल ने अब्दुल समद (4 रन) को और शाहबाज अहमद ( 8 रन)को वरूण चक्रवर्ती ने सुनील नरेन के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया। सुनील नरेन ने जयदेव उनादकट को लेग बिफोर आउट किया। 113 रन पर क्लासेन और पेट कमिंस दोनो के विकेट गिरे। और 18.3 ओवर में पूरी टीम आउट हो गई।

आज केकेआर के बॉलर छाए रहे सभी 6 गैंदबाजो ने आपस में विकेट बांट लिए जो उनकी जीत का बड़ा आधार बना, सबसे अधिक 3 विकेट आंद्रे रसेल ने लिए उन्होंने केवल 2.3 ओवर बॉलिंग की और 19 रन देकर मार्करम अब्दुल समद और पेट कमिंस को आउट किया इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने काफी किफायती बोलिंग की और 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। हर्षित राणा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट वैभव अरोड़ा ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट सुनील नरेन ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट और वरुण चक्रवर्ती ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया।

इस तरह पहले खेलते हुए हैदराबाद 113 रन का मामूली स्कोर बना सका और उसने कोलकाता को जीत के लिए 114 रन का टारगेट दिया जिसे उसने दो विकेट खोकर बना लिया। शुरूआत में सुनील नरेन (6 रन) के दूसरे ओवर में पेट कमिंस की पहली बॉल पर छक्का मारने के बाद दूसरी बॉल पर आउट होने पर आशा बंधी थी और टीम का स्कोर 11 रन पर 1 विकेट हो गया, लेकिन इसके बाद दूसरे ओपनर रहमानूल्लाह गुरबाज का बैंकटेश अय्यर ने अच्छा साथ दिया और दोनो के बीच 102 रन की पार्टनरशिप हुई जो गुरबाज (39 रन) के शाहबाज अहमद की बॉल पर एलबीडब्ल्यू होने पर टूटी, लेकिन अब ओपचारिकता रह गई थी जीत के लिए केवल 12 रन की ज़रूरत थी और करीब 11 ओवर बकाया थे और वैंकटेश और गुरबाज के आउट होने पर मैदान में आए शेयस अय्यर ने 10.3 ओवर में 114 रन बनाकर यह जीत हासिल कर ली। विनिंग रन वैकटेश अय्यर ने लिया उन्होंने नाबाद 52 रन (26 बॉल) की अर्ध शतकीय पारी खेली ,श्रेयस 6 रन पर नाबाद रहे। खास बात है केकेआर ने 5 ओवर में 50 का आंकड़ा पार कर लिया था और पॉवर प्ले के 6 ओवर में उसका स्कोर 1 विकेट पर 72 रन हो गया था।

हैदराबाद के बॉलर पेट कमिंस और शाहबाज एहमद को एक एक विकेट मिला उसके बाकी गैंदबाज फायनल में फेल साबित हुए। IPL के फायनल के इतिहास में यह 113 रन का स्कोर सबसे कम है इससे पहले 125 और 129 सहित तीन बार कम स्कोर रहा हैं। वही केकेआर तीसरी बार फायनल की विनर रही है इससे पहले 2012 और 2014 में वह आईपीएल चैंपियन बनी थी अब 10 साल बाद 2024 में तीसरी बार उसने आईपीएल के फायनल का खिताब अपने नाम किया हैं।

read more
खेलचेन्नई

वर्ल्ड कप में भारत की जीत से शुरुआत, आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, विराट राहुल ने लिखी जीत की इबारत, स्पिनरों का रहा दबदबा

Virat and KL Rahul

चैन्नई/ वर्ल्ड कप में भारत ने आस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पराजित कर अपनी जीत की शुरूआत की आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 199 रन बनाएं और भारत को 200 रन का लक्ष्य दिया जो कम लग रहा था लेकिन आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शुरूआत में चौका दिया और केवल 2 रन पर भारत के तीन प्रमुख बल्लेबाज को आउट कर भारतीय खेमे में हलचल मचा दी परंतु उसके बाद विराट कोहली ( 85 रन) और केएल राहुल (नाबाद 95 रन) ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की सांझेदारी कर जीत की इबारत लिखी और राहुल ने छक्का लगाकर विजय दिलाई। जबकि भारतीय स्पिनरों ने 6 विकेट लेने के साथ काफी कसी हुई गैंदबाजी की।

टॉस आस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया जब स्कोर 5 रन था तो जसप्रीत बुमराह ने मिचेल मार्श को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर शून्य पर आउट कर दिया। डेविड बॉर्नर (41 रन) जो अच्छा खेल रहे थे उन्हें कुलदीप यादव ने कॉट एंड बॉल कर दिया, इसके बाद स्टीव स्मिथ (46 रन) रविंद्र जडेजा का शिकार बने और बोल्ड हो गए। आस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 110 रन हो गया मार्क्स लबूशेन जो एक छोर संहाले थे उन्हें जडेजा ने अगला शिकार बनाया और अगली ही बॉल पर जडेजा ने एलेक्स केरी को शून्य पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन वापस भेज दिया और आस्ट्रेलिया का पांचवा विकेट 119 पर गिर गया। वही जब स्कोर 140 रन था तो पहले कुलदीप यादव ने ग्लेन मैक्सवेल (15 रन) की गिल्लिया बिखेर दी उसके बाद केमरून ग्रीन (8 रन) भी इसी स्कोर पर आउट हो गए उन्हें रवि अश्विन ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया और 140 रन पर आस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाज पवेलियन आ गए थे। पेट कमिंस को 15 रन पर बुमराह ने आउट किया उनका कैच अय्यर ने लिया और एडम जंपा 6 रन हार्दिक पांड्या ने आउट किया जबकि अंतिम विकेट मिचेल स्टार्क (28 रन) का गिरा उन्होंने आस्ट्रेलिया की तरफ से एकमात्र छक्का लगाया और उन्हें मोहम्मद सिराज की बॉल पर अय्यर ने कैच आउट किया। इस तरह आस्ट्रेलिया की पूरी पारी 49.3 ओवर में 199 रन पर सिमट गई।

भारत के रविंद्र जडेजा ने अपने 10 ओवर में केवल 28 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो दो और हार्दिक पांड्या मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के एक एक बल्लेबाज को आउट किया। खास बात रही भारत के तीन स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

भारत की शुरूआत काफी खराब रही केवल दो रन में एक के बाद एक उसके तीन दिग्गज बल्लेबाज पवेलियन वापस आ गए, सबसे पहले ईशान किशन को मिचेल स्टार्क ने ग्रीन के हाथों कैच कराकर आउट किया उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा को हेजलबुड ने लेग बिफोर आउट किया और अगली ही बॉल पर हेजलबुड ने श्रेयश अय्यर को आउट किया स्लिप पर बोर्नर ने उनको कैच किया। इस तरह भारत दो ओवर के खेल में 2 रन पर 3 बल्लेबाजों के विकेट गवां चुका था। लेकिन उसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने धीरे धीरे सम्हलकर भारत की पारी को आगे बढ़ाया और उसे संकट से उबारा ही नही बल्कि जीत की दहल लीज पर लाकर खड़ा कर दिया दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप हुई और यह सांझेदारी भी विराट का विकेट लेकर हेजलबुड ने तोड़ी। विराट कोहली ने 6 चोको के साथ 85 रन (116 बॉल) बनाएं। इस तरह भारत ने 4 विकेट खोकर 165 रन बना लिए इसे अब जीत के लिए 35 रनों की दरकार थी।

विराट के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर उतरे और उन्होंने राहुल का अच्छा साथ दिया और जब 195 रन था तो राहुल ने पेट कमिंस की बॉल पर छक्का जड़ दिया और भारत का स्कोर 201 हो गया इस तरह भारत ने 6 विकेट से यह जीत हासिल कर ली। के एल राहुल 95 रन (115 बॉल) पर नाबाद रहे और उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए वही हार्दिक ने एक छक्के के साथ 11 रन की नाबाद पारी खेली।

राहुल और विराट जीत के हीरो रहे जबकि भारतीय स्पिनरों के आगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नतमस्तक हो गए और तीन स्पिन बॉलरो ने 6 विकेट लिए इस तरह और भारतीय गैंदबाजो ने उन्हें बांधे रखा और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज तेजी से रन नही बना सके।

ऑस्ट्रेलिया के बॉलर जोश हेजलबुड ने 9 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 8 ओवर में 31 रन देकर भारत का एक विकेट लिया।

read more
चेन्नईदेश

कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” शुरू, बीजेपी आरएसएस धर्म और भाषा पर देश को बांट रहे है, आर्थिक संकट गहराया, नफरत में पिता को खोया देश नही खो सकता कहा राहुल गांधी ने

Congress Bharat Jodo Yatra

पेरंबदूर, चेन्नई / कांग्रेस ने बुद्धवार को कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ों यात्रा का आगाज किया इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा आरएसएस और बीजेपी भारत को धर्म और भाषा के आधार पर बांटने का कुचक्र चल रहा है पर हम बताना चाहते है वह बंटने वाला नहीं हैं उन्होंने कहा देश गहरे आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है और चंद कारोबारियों की मदद के लिए नीतियां बनाई जा रही है उन्होंने कहा कि नफरत की वजह से मेने अपने पिता को खोया है लेकिन देश को नहीं को सकता।इस यात्रा का मूल उद्देश्य है लोगो की आवाज को सुना जाए जिसे कुचला जा रहा है।

कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” बुद्धवार को शुरू हुई तामिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को राष्ट्रीय ध्वज देकर इस यात्रा की शुरूआत की जैसा की “भारत जोड़ो यात्रा” कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3570 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। इस यात्रा के पारंभ होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा और यह भी कहा आजकल न्यूज चैनलों पर दिनभर प्रधानमंत्री को दिखाया जाता है लेकिन देश के मुद्दों के साथ हमें नहीं दिखाया जाता उन्होंने कहा कांग्रेस ही नहीं लाखों लोग आज भारत जोड़ों यात्रा की जरूरत महसूस कर रहे है उनको लगता है भारत को एकजुट करने के लिए यह जरूरी है इसलिए हम देश की आमजनता से सीधा संवाद करने के लिए यह यात्रा प्रारंभ कर रहे है।

उन्होंने कहा सरकार करोड़ों के भविष्य को संवारने की बजाय विपक्ष को ईडी सीबीआई का डर दिखाकर हमें फिर से गुलामी के दौर में ले जा रही है जैसा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी देश पर राज करती थी आज तीन चार कंपनियां कर रही है साफ है कि बीजेपी की सोच अग्रेजों के सामान हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा भारत इस समय सबसे खराब आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है आज बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा है देश आपदा की ओर बढ़ रहा है बीजेपी सरकार किसानों मजदूरों और छोटे माध्यम वर्ग कारोबारियों पर सिस्टेमेटिक हमला बोल रही है।

उन्होंने कहा आज देश के हर इंस्टीट्यूट बीजेपी आरएसएस की गिरफ्त में उन्हे लगता है भारत को भाषा और धर्म के आधार पर बांट सकते है लेकिन हम बताना चाहते है यह देश बंटने वाले नहीं है यह एकजुट रहेगा। उन्होंने कहा कि आज कुछ बिजनेस देश को नियंत्रित कर रहे है पीएम उनके बिना एक दिन सरबाइब नही कर सकते इसलिए प्रधानमंत्रीजी इन बड़े कारोबारियों की मदद के लिए नीतियां लाते है डिमॉनेटाईजेशन, जीएसटी कृषि कानून सभी उनकी मदद के लिए बनाए गए।

कांग्रेस नेता ने यह भी कहा राष्ट्रीय झंडे को केवल सलाम करना ही काफी नहीं है उसके पीछे के विचारों का बचाव करना भी उतना ही जरूरी है तिरंगा सिर्फ कपड़े के टुकड़े पर तीन रंग और चक्र नहीं है यह उससे कई ज्यादा है यह तिरंगा हमारे देश की कोई आसानी से नहीं मिला उसे हिंदुस्तानियों ने मेहनत और शहादत से कमाया है और यह हर धर्म और भाषाभाषी का है।

इससे पूर्व राहुल गांधी पेरंबदूर में कांग्रेसजनों के साथ अपने पिता राजीव गांधी के स्मारक पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर उन्होंने कहा मेने जिस नफरत की वजह से अपने पिता को खोया लेकिन अब देश को नहीं खो सकता।

सोनिया गांधी का संदेश –

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि यह यात्रा कांग्रेस के लिए परिवर्तनकारी पल है मुझे विश्वास है कि हमारे संगठन का कायाकल्प होगा मैं प्रतिदिन कांग्रेस के विचार आत्मा से इसमें भाग लूंगी।अपने इलाज और मेडीकल जांच की वजह से मैं मोजूद नही रहूंगी।

सभा को राहुल गांधी के साथ सिविल सोसायटी के योगेंद्र यादव सही कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कैसी वेणुगोपाल दिग्विजय सिंह अशोक गहलोत भूपेश बघेल ने भी सम्बोधित किया।

read more
चेन्नईदिल्लीदेश

चुनाव आयोग ने मतगणना के बाद जुलूस और जश्न पर लगाई रोक, मद्रास हाईकोर्ट की सख्त टिप्पड़ी से जागा आयोग

Election Commission

नई दिल्ली/ चैंन्नई- चुनाव आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने के लिये पांच राज्यों के चुनाव की 2 मई को होने वाली मतगणना के बाद किसी भी रैली जुलूस और राजनीतिक पार्टियों के जश्न पर पूरी तरह रोक लगादी है। साथ ही कहा है कि विजयी उम्मीदवारों के साथ दो व्यक्ति ही सार्टीफिकेट लेने निर्वाचन अधिकारी के पास जा सकेंगे। चुनाव आयोग ने इन राज्यों के अधिकारियों से मतगणना के दौरान कोरोना की गाइड लाइन का पालन कराने की हिदायद भी दी है।

जैसा कि मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर को फैलाने के लिये चुनाव आयोग को जिम्मेदार बताया और कड़ी टिप्पड़ी करते हुए कहा कि जिम्मेदारों पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिये और जरूरत पड़ी तो कोर्ट मतगणना रुकवाने से भी पीछे नही हटेगा। स्पष्ट है मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग काफी देरी से कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर अब सख्त हुआ हैं।

5 राज्यों में 37 दिन का चुनाव कार्यक्रम, कोरोना प्रोटोकॉल का खुलकर हुआ उल्लघंन –

जैसा कि पांच राज्यों केरल तामिलनाडु, असम, पश्चिम बंगाल और केंद्र शासित राज्य पंडुचेरी में विधानसभा चुनावों की घोषणा चुनाव आयोग ने की थी जिसमें 29 अप्रेल को पश्चिम बंगाल में आठवें और अंतिम चरण का मतदान बकाया है और 2 मई की तारीख मतगणना और चुनाव के परिणाम घोषित करने की चुनाव आयोग ने तय की थी इस तरह चुनाव आयोग ने 26 फरवरी को इन 5 राज्यों में चुनावों का ऐलान किया था और 27 मार्च को पहले चरण के मतदान के साथ प्रारंभ इन चुनावो का कार्यक्रम पूरे 37 दिन का घोषित किया गया था। इस दौरान सभी राजनीतिक पार्टियों अपने चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना की गाइड लाइन का पूरी तरह उल्लंघन किया।

मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिये चुनाव आयोग को बताया जिम्मेदार –

मद्रास हाईकोर्ट ने कोरोना की दूसरी लहर के लिये अकेला चुनाव आयोग को दोषी मानते हुए सोमवार को अपनी नाराजी व्यक्त की थी औऱ कहा था कि चुनाव आयोग एक गैर जिम्मेदार संस्था हैं औऱ आयोग के अफसरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज होना चाहिये, क्योंकि आयोग ने राजनीतिक दलों को रैलियां और सभाएं करने की अनुमति दी जिसमें भारी भीड़ आई और कोरोना संक्रमण बढ़ा। इस तीखी टिप्पड़ी के साथ चीफ जस्टिस संजीव बनर्जी और जस्टिस सेन्थिलकुमार राममूर्ति की बेंच ने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो 2 मई को मतगणना रुकवाने से भी पीछे नही हटेंगे।

read more
खेलचेन्नई

भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 317 रनों से हराया, 4 मैचों की सीरीज में एक एक से बराबरी अश्विन का बेट बाल से डबल

India Wins Chennai Test
  • भारत ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 317 रनों से हराया,

  • 4 मैचों की सीरीज में एक एक से बराबरी अश्विन का बेट – बाल से डबल

चैंन्नई – भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड को 317 रन से करारी शिकस्त दी और रनों के लिहाज से 89 साल के टेस्ट इतिहास में यह उसकी इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत है इससे पहले 1986 में उंसने इंग्लैंड को 279 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया था ।इस तरह चार मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमें एक एक मैच जीत कर बराबरी पर आ गई हैं। ख़ास बात रही इस टेस्ट मैच में भारत के रोहित शर्मा और रवि चंद्रन अश्विन ने शतक बनाये वही अश्विन ने इंग्लैंड के 8 विकेट भी लिये। अगला और तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर खेला जायेगा।

दूसरी पारी में इंग्लैंड 164 पर ढेर ,मोईन के सबसे अधिक 43 रन –

इंग्लैंड ने आज कल के स्कोर 3 विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन डेम लारेंस (26 रन) कल के अपने स्कोर में बिना इजाफा किये रविचंद्रन अश्विन की पहली गेंद पर ही पंत के हाथों स्टम्प आउट हो गये। और इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 66 रन हो गया उंसके बाद जो रुट का साथ देने आए बेन स्ट्राक्स भी अश्विन का शिकार बने उंन्होने 51 बाल खेलने के बाद सिर्फ 8 रन बनाये, जिससे साफ था कि भारतीय गेंदबाज काफी प्रभावी बॉलिंग कर रहे थे।

उंसके बाद ओली पाप को अक्षर पटेल ने इशांत शर्मा के हाथों कैच कराया इस बीच बॉलिंग में कोहली न बदलाव किया और कुलदीप यादव को बॉल सोपी उनकी बाल पर रुट का आसान सा कैच मोहम्मद सिराज ने छोड़ दिया लेकिन कुलदीप भी रंग में दिखे उंन्होने विकेट कीपर बल्केबाज बेन फॉक्स को अक्षर के हाथों झिलवाकर इंग्लैड को झटका दिया और उसका स्कोर 7 विकेट पर 116 रन हो गया और इसी स्कोर पर अक्षर ने लंबे समय से जमे इंग्लैंड के कप्तान जो रुट को आजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर रही सही कसर पूरी करदी। इसके बाद मोईन अली ने तेजी से रन बनाये लेकिन उनका साथ देने कोई बल्लेबाज सांमने नही था मोईन को कुलदीप यादव ने ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराकर इंग्लैंड की पारी समाप्त कर दी और इंग्लैंड 164 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई आली स्टोन को शून्य पर अक्षर ने लेग बिफोर आउट किया और स्टुअर्ट ब्रांड 5 रन पर नाबाद रहे।

रोहित ने एक शतक के साथ बनाये 187 रन , इंग्लैंड के 134 और 164 रन –

भारत ने रोहित शर्मा के 161 की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 329 रन बनाये थे, जबाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 134 रन पर आउट हो गई थी इस तरह भारत ने पहली पारी में 195 रनों की बढ़त ले ली थी, दूसरी पारी में भारत ने रविचंद्रन अश्विन के शतक (116 रन) के साथ 286 रन बनाये थे और पहली पारी की बढ़त के साथ भारत ने जीत के लिये इंग्लैंड को 482 रन बनाने की चुनोती दी थी लेकिन इंग्लैंड दूसरी पारी में 164 ही बना सकी और इस तरह भारत ने यह दूसरा पेटीएम टेस्ट मैच 317 रन से जीत लिया। रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में 26 रन बनाये इस तराह उंन्होने दोनों पारियों में उंन्होने कुल 187 रन बनाये।

दूसरी पारी में भारत के स्पिनरों का बोलबाला इंग्लैंड की पूरी टीम को किया आउट –

भारत के स्पिन बालरों ने इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में पूरे दस विकेट लिये और पूरी टीम को आउट करने में सफलता अर्जित की, जिसमें अक्षर पटेल ने सबसे अधिक 5 विकेट और 3 विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिये और इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों को तीसरे स्पिनर कुलदीप यादव ने आउट किया।

अश्विन और अक्षर ने बनाया रिकार्ड –

रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में इंग्लैंड के 3 विकेट लिये और टेस्ट में कुल 8 विकेट हासिल किये और दूसरी पारी में शतक (106 रन)भी बनाया जबकि अक्षर पटेल ने अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट लिये इस तरह अक्षर भारत के 5 उन बॉलर्स की फेहरिश्त में शामिल हुए जिन्होंने पहला टेस्ट मैच खेलते हुए एक पारी में 5 विकेट हासिल किये। वही दोनो पारियों में अक्षर पटेल ने कुल 7 विकेट लिये।

भारत की 89 साल के टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत –

भारत के टेस्ट इतिहास के 89 साल में रनों के आधार पर इंग्लैंड पर यह उसकी सबसे बड़ी जीत है इससे पहले 1986 में भारत ने लीड्स में इंग्लैंड को 279 रनों के बड़े अंतर से हराया था। अब 2021 में खेले इस दूसरे टेस्ट में उंसने इंग्लैंड को 317 रनों के भारी अंतर से उसको शिकस्त दी जो भारतीय टेस्ट इतिहास की उसकी इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत है।

read more
चेन्नई

भारत के 329 के जबाब में इंग्लैंड 134 पर सिमटी, इंग्लैंड ने बचाया फॉलोऑन, अश्विन ने लिये 5 विकेट, भारत 1 विकेट पर 54 रन, 249 रन की बढ़त

Ashwin Took Wicket
  • भारत के 329 के जबाब में इंग्लैंड 134 पर सिमटी, इंग्लैंड ने बचाया फॉलोऑन,

  • अश्विन ने लिये 5 विकेट, भारत 1 विकेट पर 54 रन, 249 रन की बढ़त

चैन्नई – दूसरे टेस्ट मैच में भारत पहली पारी में 329 रन बनाकर ऑल आउट हो गई लेकिन रविचन्द्रन अश्विन की फिरकी में फंसी इंग्लैंड 134 रन पर सिमट गई जिससे भारत को पहली पारी में 195 रन की बढ़त हासिल हो गई। लेकिन इंग्लैंड फॉलोऑन बचाने में कामयाब रही। दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट पर 54 रन बना लिये है इस तरह भारत की कुल बढ़त 249 रनों की हो गई है।

कल के स्कोर में 29 रन जोड़े भारत ने, पंत 58 पर रहे नाबाद –

आज दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ और भारत के नाबाद बल्लेबाज ऋषभ पंत और अक्षर पटेल क्रीज पर उतरे लेकिन अक्षर पटेल कल के अपने 5 रन के स्कोर पर मोइन अली का शिकार हो गये उंसके बाद मोहम्मद सिराज 4 रन जबकि कुलदीप यादव और इशांत शर्मा बिना रन बनाये आउट हो गये लेकिन पंत ने दूसरे छोर से इस बीच तेज और अच्छे शॉट लगाये और वे अंत तक आउट नही हुए और अर्धशतक (58 रन) बनाकर नाबाद लौटे, इस तरह भारत की पूरी टीम 329 के स्कोर पर आउट हो गई।

मोईन चमके भारत के 4 बल्लेबाजों को चलता किया –

इंग्लैण्ड के स्पिन बॉलर मोईन अली ने भारत सबसे अधिक 4 विकेट लिये जबकि तेज गेंदबाज आली स्टोन को तीन लीच को दो और एक विकेट जो रुट को मिला।

इंग्लैंड का पहला विकेट शून्य पर, नाबाद फॉक्स ने बनाये सबसे अधिक रन –

इंग्लैंड की शुरूआत भी भारत की तरह खराब रही ओपनर रारी बर्न्स,डॉम सिवली पारी की शुरूआत करने उतरे लेकिन रारी को पहले ओवर की तीसरी बाल पर इशांत शर्मा ने लेग विफोर आउट कर पवेलियन भेज दिया,जिससे इंग्लैंड के खेमे में खलबली पैदा हो गई इस तरह शून्य पर उंसका पहला विकेट गिरा, उंसके बाद आये डेन लॉरेंस ( 9 रन 52 बाल ) सिवली (16 रन) भी अश्विन की बाल पर चकमा खा गये और जो रुट को 6 रन पर पहला टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने अश्विन का हाथों आसान कैच करा दिया।

इस तरह इंग्लैंड ने 4 विकेट 39 रन पर खो दिये इसके बाद बेन स्ट्रोक अश्विन का अगला शिकार बने और 18 रन पर तेज शॉट खेलने के दौरान वह बोल्ड हो गये इस तरह इंग्लैंड की हालत पतली दिखी और उसका स्कोर 5 विकेट पर 52 रन हो गया।

उंसके बाद आये आली पॉप और बेन फॉक्स ने सम्हल कर खेलना जारी रखा एक समय लगा कि इंग्लैंड की हालत कुछ सुधर सकती है तभी कप्तान विराट कोहली ने दूसरे छोर से अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को लगाया और उसका नतीजा भी भारत के हक में निकला पाप ( 22 रन) को उंन्होने अपने ओवर में विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच करा दिया और इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 87 रन हो गया उंसके बाद आये इंग्लैंड के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नही कर सके और भारत के गेंदबाजों ने उन्हें जल्दी जल्दी चलता कर दिया औऱ पूरी टीम 134 रन पर सिमट गई वही बेन फॉक्स 42 रन पर नाबाद रहे।

इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई का अंक नही छू सके, अश्विन ने लिये 5 विकेट –

इंग्लैंड के कप्तान सहित 7 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नही छू सके, जबकि भारत के रविचंद्रन अश्विन ने धातक गैंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के सबसे अधिक 5 विकेट लिये (23.5 -4- 43 – 5), अश्विन ने डॉम सिवली (16 रन),लारेंस (9 रन ) बेन स्ट्रोक्स (18 रन), ऑली स्टीम(1 रन) स्टुअर्ड ब्रांड (शून्य) को आउट कर इंग्लैंड को बेक फुट पर धकेल दिया। जबकि अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने 2-2 विकेट और एक विकेट सिराज को मिला। जबकि कुलदीप यादव को आज कोई सफलता नही मिली।

इंग्लैंड ने बचाया फॉलोऑन –

भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाये जबकि इंग्लैंड 134 पर सिमट गई इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 195 रन की बढ़त हासिल हुई हैं लेकिन यदि वह 5 रन पहले इंग्लैंड को रोक देता तो भारत इंग्लैंड को फॉलोऑन दे सकता था इस तरह इंग्लैंड ने फॉलोऑन बचा लिया।

भारत को 249 रन की बढ़त, 9 विकेट बाकी –

भारत ने आज दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 54 रन बना लिये है रोहित शर्मा 25 रन और शुभमन गिल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे चेतेश्वर पुजारा 7 रन पर नाबाद है । पहली इनिंग में 195 रन अधिक होने से अब भारत के पास कुल 249 रनों की बढ़त हो गई है और उसके पास फिलहाल 9 विकेट बकाया है।

चेतेश्वर उतरे बल्लेबाजी करने –

टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्केबाज चेतेश्वर पुजारा ने पहली इनिंग में 21 रन बनाये थे लेकिन बल्लेबाजी करते हुए वह कल घायल हो गये थे आज उनकी जगह मयंक अग्रवाल ने फील्डिंग की थी लेकिन जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरूरत पड़ी तो पुजारा ने फिर मैदान सम्हाला।

read more
चेन्नई

दूसरा टेस्ट – भारत 6 विकेट पर 300 रन, रोहित का शतक

Rohit Sharma
  • दूसरा टेस्ट – भारत 6 विकेट पर 300 रन, रोहित का शतक

चेन्नई – भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 300 रन बना लिये है भारत के ओपनर रोहित शर्मा ने 161 रन की शतकीय पारी खेली। लेकिन भारत के कप्तान सहित दो बल्लेबाज शून्य पर बापस लौटे।

भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरूआत करने मैदान पर उतरे लेकिन गिल बिना कोई स्कोर किये तेज गेंदबाज स्टोन की बाल पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन बापस आ गया इस तरह भारत ने शून्य पर अपना पहला विकेट खो दिया।उंसके बाद रोहित का साथ देने चेतेश्वर पुजारा आये और जब भारत का स्कोर 85 था तो पुजारा का ध्यान भंग हुआ और वह लीच की बाल पर स्लिप में बेन स्टॉक्स को कैच थमा बैठे, उंसके बाद आये कोहली भी आया राम गया राम की तर्ज पर शून्य पर आउट हो गए कोहली मोइन अली की गेंद को आगे आकर खेलने के फेर में बोल्ड आउट हो गये।

लेकिन इसके बाद आजिंक्य रहाणे ने रोहित का काफी अच्छा साथ दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये आज की सबसे बड़ी 162 रन की पार्टनरशिप हुई जब भारत का स्कोर 248 रन था तभी तेज खेल रहे रोहित शर्मा लीच की बाल पर स्वीप शाट लगाने के दौरान मोइन अली के व्दारा लपक लिये गये रोहित ने 161 रन (231 बाल) बनाये उंसके बाद रहाणे भी नही टिके और 67 के अपने स्कोर पर मोइन अली का शिकार बन गये। इस तरह भारत का स्कोर 5 विकेट पर 249 हो गया। अब ऋषभ पंत का साथ देने रविचंद्रन अश्विन आये अश्विन 13 रन बनाकर इंग्लैंड के कप्तान जो रुट का शिकार बने और भारत का स्कोर 6 विकेट पर 284 रन का हो गया पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऋषभ पंत 33 रन पर और अक्षर पटेल 5 रन पर नाबाद लौटे और भारत का स्कोर 6 विकेट खोकर 300 रन हो गया है।

इंग्लैंड के स्पिनर मोइन अली और लीच ने 2 -2 विकेट और एक विकेट जो रुट औऱ एक विकेट तेज गैंगबाज स्टोन ने लिया है।

read more
error: Content is protected !!