close

राजकोट

इंदौरउत्तराखंडकेरलतमिलनाडुतेलंगानाबंगालमहाराष्ट्रमुरैनाराजकोटशिवपुरीहिमाचल प्रदेश

महाराष्ट्र में बंपर जीत के साथ महायुति की सरकार बनना तय, बीजेपी गठबंधन को 231 सीट पर, कांग्रेस MVA को 48 सीट पर बढ़त, 25 को सीएम की शपथ

Maharashtra Elections

मुंबई/ महाराष्ट्र में आज हुई मतगणना के बाद महायुति भाजपा गठबंधन को 231 सीट पर बढ़त के साथ बंपर जीत मिल सकती है जबकि उसकी प्रतिद्वंदी महाविकास आघाड़ी को केवल 48 सीट पर ही जीत हासिल हो सकती है इस तरह महाराष्ट्र में फिर से महायुति वाली भाजपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन 25 नवंबर को नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।

महाराष्ट्र में कुल 288 सीट है 20 नवंबर को हुए चुनाव के बाद आज 23 नवंबर को मतगणना हुई। महायुति में शामिल बीजेपी को 78 सीट पर आगे और 55 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि शिवसेना (शिंदे) को 56 सीट में से 29 पर बढ़त और 27 सीट पर जीत हासिल हो चुकी है और एनसीपी (अजित पवार) 41 सीट में से 25 सीट जीत चुके है जबकि 16 पर आगे चल रहे है इस तरह महायुति वाले एनडीए गठबंधन ने रिकॉर्ड 231 सीटें पर बढ़त के साथ जीत के मुहाने पर है और इसका स्ट्राइक रेट 80 फीसदी का रहा जो काफी अहम बात है।

जबकि महाविकास आघाड़ी वाले INDIA गठबंधन को केवल 48 सीट पर बढ़त और जीत मिलती दिखाई दे रही है जिसमें शिवसेना यूबीटी को 20 सीट में से 11 पर जीत और 9 पर वह आगे है और कांग्रेस को 16 में से 5 पर जीत और 11 सीट पर वह आगे चल रही है और एनसीपी (शरद पवार) को 12 विधानसभा सीट में से 6 पर जीत चुकी है और 6 पर बढ़त बनाए है जबकि अन्य के खाते 12 सीटें आई है।

जीत के बाद क्या कहा नेताओं ने… तीनो दल के नेता सीएम का चुनाव करेंगे …

इस परिणाम के दौरान महायुति के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया उसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह हमारे गठबंधन की हिस्टोरिकल विक्टरी है पिछले चुनाव देखे लेकिन यह चुनाव जनता ने अपने हाथ में लिया था हमने लोकसभा चुनाव सीख ली और कॉमन मेन को आगे बड़े। उन्होंने कहा लाडली बहना योजना के साथ युवा किसान वृद्ध मजदूर और आम लोगों को लाभ देने वाली योजनाएं बनाई जिससे हमें आम आदमी का साथ मिला शिंदे ने कहा इसके अलावा जो काम महाविकास आघाड़ी की सरकार के समय बंद हो गए उन्हें हमने फिर से शुरू किया साथ ही मेट्रो और नए ओवर ब्रिज सहित महाराष्ट्र की विकास योजनाओं को पूरा किया इसमें केंद्र सरकार उनके पीछे डटकर खड़ी रही और उसकी भरपूर मदद मिली । उन्होंने कहा अहम बात है जिस योजना का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उसका उदघाटन भी उन्होंने ही किया।

जबकि बीजेपी नेता एवं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा मैं महाराष्ट्र की जनता के इस फैसले के आगे नतमस्तक हूं जैसा विश्वास था उसने उससे कही ज्यादा हमें दिया। समूचे विपक्ष पर झाड़ू लगादी। उन्होंने कहा पीएम मोदी पर जो विश्वास व्यक्त किया यह बड़ी बात है लेकिन अपार समर्थन से हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है जनता के इस विश्वास को हम नहीं तोड़ेंगे खरे उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे।

महायुति में शामिल एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा मेरी राजनीति में आज तक किसी गठबंधन को 200 से ज्यादा सीटें आजतक नहीं मिली और जिसके कारण हमारी विरोधी पार्टियां शून्य हो गई, हमने लोकसभा चुनाव की गलतियों को सुधारा और हमारी सरकार की लाडली बहना योजना निर्णायक साबित हुई। उन्होंने मीडिया से शिकायती लहजे में कहा वह खबर से पहले उसकी पुष्टि करें शुरूआत में मेरे को ही पीछे बता दिया और मैं अपनी सीट से एक लाख से ज्यादा से जीता। उन्होंने कहा जनता ने हो विश्वास जताया है हमारी जिम्मेदारी होगी कि उसे कोई तख़लीफ न हो।

खास बात है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दोनों नेताओं ने अपने बयान में कहा की मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला महायुति में शामिल तीनों पार्टी के नेता करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है 25 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाएंगी।

read more
गुजरातराजकोट

गुजरात के राजकोट स्थित गेम जोन में भीषण अग्निकांड, 12 बच्चों सहित 28 की मौत, बेल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग,सिर्फ एक एग्जिट पॉइंट,हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

Rajkot Mall fire

राजकोट/ गुजरात के राजकोट शहर में स्थित टीआरपी गेम जोन में बेल्डिंग की चिंगारी से एकाएक लगी भीषण आग में झुलसकर 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई मरने वालों में 12 बच्चें भी शामिल है मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अमले ने करीब 3 घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के साथ 25 लोगों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। लेकिन इस गेम जोन में ऊपर आने जाने का एक ही रास्ता होने से ऊपरी मंजिल से नीचे आने में लोगों को काफी परेशानी हुई और हादसा बड़ा हो गया। जबकि इसके मालिकों ने फायर एनओसी नही ली थी। पुलिस ने मालिक और पार्टनर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया और सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है जबकि हाईकोर्ट ने शहर के सभी गेम जोन की रिपोर्ट मार्ग है।

राजकोट के कालावड़ क्षेत्र में 2 एकड़ किराये की जमीन लेकर इस तीन मंजिला टीआरपी गेम जोन का 2020 में निर्माण किया गया था इसका स्ट्रेकचर लकड़ी और तीन शेड पर खड़ा था और आज वीकेंड होने से इस गेम जोन के संचालकों ने विशेष रियायत देते हुए 500 रुपए का टिकट केवल 99 रुपए में कर दिया था जिससे यहां काफी संख्या में बच्चे और बड़े और परिवार के लोग आए थे।

लेकिन इस गेम जोन में कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम चल रहा था। एक जगह सीढ़ी पर बेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी में एकाएक ब्लास्ट हुआ और आसपास आग लग गई चूकि गेम जोन का डोम कपड़े और फाइबर से बना था और स्ट्रेक्चर लकड़ी टीन लोहे और थर्माकोल शीट से बना था और फर्श रबर रेगजीन और थर्माकोल लगा था इसके अलावा गेम जोन में 2 हजार लीटर डीजल और 15 सौ लीटर पैट्रोल भी रखा था यही सन कारण थे जिससे आग कुछ मिनटों में काफी तेजी से फैली और उसने नीचे से ऊपर की और बड़ते हुए पूरे गेम जोन को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के अमले ने आग बुझाने के साथ लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 25 से अधिक लोगो को बाहर निकाला लेकिन इस भीषण अग्निकांड में 28 लोगों की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई मरने वालों में 12 बच्चें भी शामिल है।

एक चश्मदीद के अनुसार आज वीकेंड में 500 का टिकट सस्ते में 99 रूपये में दिया जा रहा था इसलिए भीड़ ज्यादा थी वहां मोजूद एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि आग नीचे से ऊपर की ओर तेज़ी से बड़ी और चंद मिनटों में ऊपर तक फैल गई तीन मंजिला स्ट्रेकचर में आने जाने के लिए केवल एक ही सीढ़ी होने से ऊपरी दूसरी और तीसरी मंजिल से उतरने वालो को भागने का मौका ही नही मिला। जिससे बड़ा हादसा हो गया।

कलेक्टर आनंद पटेल ने 28 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया उसमें 12 बच्चें भी शामिल है लेकिन मरने वाले इतनी बुरी तरह से जले है कि उनकी प्रत्यक्ष रूप से पहचान करना मुश्किल है और डीएनए टेस्ट से उनकी शिनाख्त की जायेगी। उन्होंने बताया राजकोट के सभी गेम जोन बंद कर दिए गए हैं।

जबकि राजकोट पुलिस ने टीआरपी गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी पार्टनर प्रकाश जैन और राहुल राठौड़ सहित मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि टीआरपी गेम जोन के पास फायर एनओसी भी नहीं थी और इस मामले की जांच के लिए सरकार ने SIT का गठन किया है।

इधर गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बीरेन वैष्णव और देवेन देसाई ने राज्य के 4 बड़े शहरों अहमदाबाद राजकोट सूरत और बड़ोदरा के सभी गेम जोन की डिटेल मांगी है हाईकोर्ट ने चारों महानगरों की महानगर पालिकाओं के प्रशासन को अगले 24 घंटे में यह रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए है।

read more
गुजरातराजकोट

तीसरा टेस्ट, भारत ने इंग्लेंड को रिकार्ड 434 रन से हराया, यशस्वी की डबल सेंचुरी, जड़ेजा प्लेयर ऑफ द मैच, भारत 2-1 से आगे

Ravindra Jadeja

राजकोट/ भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रन से हराकर अभी तक की सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकार्ड बनाया, लेकिन इसमें यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी और रविंद जडेजा के बेट और बॉल का कमाल जरूर शामिल है उन्होंने शतक के साथ 131 रन और दोनों पारियों में 7 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच जड़ेजा रहे। इस तरह भारत ने 5 मैचों की श्रृंखला में 2 ..1 से बढ़त ले ली है

भारत ने पहली पारी में पहले खेलते हुए 445 रन बनाए थे ।33 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद रोहित शर्मा (131 रन) और रविंद्र जडेजा 112 रन के साथ सेंचुरी जड़ी तो डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने तेज 62 रन और ध्रुव जुरेल ने 46 रन और जसप्रीत बुमराह ने तेज 26 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लेंड ने वेन डहेट सेचुरी (153 रन) और कप्तान बेन स्ट्रोक के 41 की मदद से 319 रन बनाएं। भारत के बॉलर मोहम्मद सिराज ने 4 जसप्रीत बुमराह ने 1 कुलदीप यादव रविंद्र जडेजा ने 2..2 और एक विकेट रवि अश्विन ने लिए ।इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 126 की बढ़त ले ली।

दूसरी पारी में खेल के तीसरे दिन भारत ने खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 196 रन बना लिए थे उसमें यशस्वी 106 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे जबकि रोहित 19 रन पर आउट हो गए और रजत पाटीदार इस पारी में भी नही चले शुभमन गिल 66 और नाइट वाचमेन कुलदीप यादव 3 रन पर नाबाद लौटे।

खेल के चौथे दिन रविवार को भारत ने 2 विकेट पर 106 रन से आगे खेलना शुरू किया और गिल और कुलदीप के बीच 55 रन की पार्टनरशिप हुई कुलदीप 27 रन पर जबकि गिल सेचुरी के नजदीक 91 रन पर आउट हो गए लेकिन उसे बाद सरफराज का साथ देने शनिवार के रिटायर्ड हर्ट यशस्वी जायसवाल मैदान पर उतरे उन्होंने ताबड़तोड़ बेटिंग की और डबल सेंचुरी बनाई यशस्वी ने 214 रन ( 236 बॉल, 14 चौके 12 छक्के ) नाबाद और सरफराज ने नाबाद 66 रन बनाए दोनों के बीच 172 रन की सांझेदारी हुई और दोनों नाबाद लौटे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 4 विकेट पर 430 रन पर पारी घोषित कर दी। सरफराज ने दोनों पार्टियों में फिफ्टी जड़ी।

इंगलैंड को जीत के लिए 557 रन का टारगेट मिला था लेकिन रविन्द्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लेंड की पूरी टीम 122 रन पर ऑल आउट हो गई 18 रन पर उसके दोनों ओपनर चलते बने और 50 रन पर अंग्रेज 7 विकेट गंवा चुका था बेन हार्टले और बेन फॉक्स ने कोशिश की लेकिन दोनों 16 ..16 रन बनाकर आउट हो गए बाद में मार्क वुड ने तेज 33 रन (15 बॉल) बनाएं, लेकिन उनकी यह कोशिश कुछ न कर सकी और पूरी टीम 122 पर सिमट गई। उसमें मेसक्रोले ने 11 पहली इनिंग में सेंचुरी बनाने वाले बेन डकेट ने 4 ओलीपॉप ने 3 जो रूट ने 7 और जॉनी नेयस्टो ने 15 रन का योगदान दिया। जबकि भारत के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 5 बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लेंड को जमने ही नही दिया। जबकि 3 विकेट कुलदीप यादव ने लिए।

इस तरह भारत ने 434 रन के बड़े अंतर से तीसरा टेस्ट जीत लिया। भारत की रनों के मामले में यह सब से बड़ी जीत है इससे पहले 2021 में मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रन और 2021 में ही इंग्लेंड को चैन्नई को 317 से हराया था। भारत इस तरह 5 मैचों की इस सीरीज में फिलहाल 2 ..1 से आगे हो गया हैं।

 

Image source: BCCI Twitter
read more
गुजरातराजकोट

गुजरात के कोविड अस्पताल में अग्निकांड 5 मरीजों की दर्दनाक मौत

Covid hospital fire
  • गुजरात के कोविड अस्पताल में अग्निकांड 5 मरीजों की दर्दनाक मौत…

  • आईसीयू में लगी मशीन में शार्ट सर्किट से लगी आग से हादसा…

राजकोट- गुजरात राज्य के राजकोट में बीती देर रात एक कोविड अस्पताल में अचानक आग लगने से 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की बुरी तरह जल जाने से दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक मरीज की हालत गंभीर बताई जाती हैं। जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिये हैं।

राजकोट के आनंद बंगला चौराहे पर स्थित उदय शिवानंद हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड में कोविड 19 के 33 मरीज भर्ती थे देर रात इस अस्पताल की एक मशीन में शार्ट सर्किट से आग लग गई और उसने पूरे आईसीयू वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया और सभी मरीजों के पलंग आग में घिर गये तेज चीख चिल्लाहट के बाद हॉस्पिटल के कर्मचारी ,प्रशासन वहां पहुंचा और फॉयर ब्रिगेड का अमला भी सूचना मिलने पर वहां आ गया और उंसने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता इस अग्निकांड में 5 मरीजों की बुरी तरह झुलसने से मौत हो गई जबकि एक मरीज गंभीर बताया जाता है इसके अलावा कई मरीज हल्के घायल हुए और बचे सभी मरीज दहशत में है जिंन्हे दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।

जिन 5 मरीजों की मौत हुई है उनमें केशूभाई अकबरी संजय राठौर रामसिंह भाई, रतन भाई बदानी और रसिक लाल अग्रवाल शामिल है। लेकिन गंभीर बात यह है कि हाल में गुजरात के हॉस्पिटल में आग लगने की यह कि चौथी घटना है।

जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिये है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सोशल पोस्ट में कहा कि राजकोट के अस्पताल में घटी इस घटना से मैं काफी दुखी हूं मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है साथ ही प्रशासन से परिजनों को मदद देने की बात कही हैं।

read more
error: Content is protected !!