close

गांधीनगर

गांधीनगरगुजरातदेश

गुजरात में बब्बर शेरों पर संकट, 5 साल में 555 शेरों की, एक साल में 124 शेरों की मौत, हाईकोर्ट ने रेल्वे प्रशासन और वन विभाग को लगाई कड़ी फटकार, एक शेर की मौत भी बर्दाश्त नही

Lion

गांधीनगर / गुजरात में गिर के बब्बर शेरों की लगातार हो रही मौतों से सरकार और वन अमला कटघरे में आ गया है यहां के जंगलों में 2020 में सबसे अधिक 124 शेरों की मौत हो गई थी जबकि पिछले 5 सालों में 555 शेरों की प्राकृतिक और अप्राकृतिक तरीके से मौत हो गई। अब कोर्ट ने खुद इस पर संज्ञान लिया है और वन विभाग और रेल्वे प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है और कहा है कि इस वन्य जीव को सुरक्षित माहौल देने के साथ शून्य दुर्घटना चाहिए यानि अब एक भी शेर की मौत बर्दाश्त नहीं की जायेंगी।

आज गुजरात के साथ भारतवर्ष की आन बान शान समझे जाने वाले एशियन बब्बर शेरों (Loin) की जान खतरे में है कारण यहां के इस शानदार दमदार वन्य जीव की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है यदि पिछले 5 साल यानि 2019 से 2023 के बीच की गिनती करें तो 555 शेरों की मौत हो चुकी है यानि हर साल 100 से अधिक शेर मारे जा रहे है गंभीर बात है कि 2020 में सबसे अधिक 124 शेरों की जान चली गई।

गुजरात विधानसभा में सरकार के रखे गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 2 साल में 113 बब्बर शेर 126 बाल शेर 294 तेंदुए और 110 बाल तेंदुओं की मौत हो गई खास बात है इनमें से 21 शेर और 8 बाल शेर के अलावा 101 तेंदुए, 31 बाल तेंदुओ की अप्राकृतिक कारणों से मौत हुई हैं। जबकि 92 शेर ,118 बाल शेर (शावक), 193 तेंदुए और 89 बाल तेंदुओं की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है।

इतनी भारी तादाद में इस वन्य प्राणि की मौत के जो प्रमुख कारण सामने आए है उसके अनुसार यह बबर शेर और तेंदुए शिकार की तलाश में यहां से वहा भटकते हुए रेलवे ट्रेक तक पहुंच जाते है और तेज गति से आ रही रेलगाड़ियों जब पटरियों से गुजरती है तो इस वन्य जीव की रेल से कटकर मौत हो जाती है। इस तरह से स्पष्ट होता है गुजरात सरकार और वन विभाग की सुरक्षा के इंतजामात नाकाफी और कितने लचर हैं।

एक तरफ गुजरात सरकार और उसे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से इन बब्बर शेरों की सुरक्षा और सुरक्षित विचरण और आवास देने के बड़े बड़े दावे किए जाते रहे है जो पहले काफी हद तक सही भी माने जाते रहे लेकिन इन दिनों तो एक तरह से इन दावों की पोल खुल गई है साफ है कि गुजरात सरकार के यह दावे इन 5 सालों में तो हवा हवाई हो गए है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जितनी तेजी से गुजरात में बब्बर शेर और तेंदुओं की तादाद बड़ रही है उसी रफ्तार से उनकी मौत भी हो रही है। जिससे वन्य प्राणिविद और वन्यजीव प्रेमियों की चिंता बड़ती जा रही हैं।

लेकिन अब खुद गुजरात हाईकोर्ट ने “एशियाटिक लायन” की हो रही मौतों पर संज्ञान लिया है और रेलगाड़ियों से शेरों के कटने की घटनाओं को लेकर रेलवे प्राधिकरण और वन विभाग को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने रेलवे विभाग से पूछा हैं कि क्या आप इन दुर्घटनाओं से अंजान है? हम दुर्घटनाओं में कमी नही बल्कि शून्य दुर्घटनाएं चाहते है हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि आप शेरों को रोजाना मार रहे हैं। चीफ जस्टिस ने कहा रेलवे की उदासीनता के कारण कई शेर मारे गए है। अदालत ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे विभाग और वन विभाग को बैठकर आपस में चर्चा करनी चाहिए।

read more
गांधीनगरगुजरात

गुजरात मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, 10 केबीनेट 14 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ, टॉप से बॉटम तक सभी चेहरे नये

New Gujarat Cabinet Ministers

गांधीनगर – गुजरात में आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल ने शपथ ली जिसमें 10 केबीनेट और 14 राज्यमंत्रियो को राज्यपाल आचार्य देवदत्त ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई जिसमें दो महिलाएं भी मंत्री बनी। खास बात रही कि देश में गुजरात एक मात्र ऐसा राज्य बना जिसमें मुख्यमंत्री सहित पूरा का पूरा मंत्रिमंडल ही बदल दिया गया हैं खास बात यह भी रही इस नये मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरण साधने के साथ युवा और शिक्षित विधायकों का समावेश भी देखा जा रहा हैं।

तीन दिन पहले विजय रूपाणी को हटाकर राजेन्द्र पटेल को गुजरात का नया मुख्यमंत्री बनाया गया था और आज उनके नये और 24 सदस्यों वाले मंत्रिमंडल ने शपथ ली जिसमें 10 विधायकों को केबीनेट मंत्री बनाया गया उसमें राजेन्द्र त्रिवेदी, जीतू भाई बाधानी, ऋषिकेश पटेल,पूर्णेश कुमार मोदी, राघवजी भाई पटेल, किरीट सिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप सिंह परमार, अर्जुन सिंह चव्हाण कनुभाई देसाई के नाम शामिल है जबकि 14 विधायकों को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई, जिसमें मनीषा वकील, जीतू भाई चोधरी,ब्रजेश मेरजा, हर्ष संघवी, जगदीश पांचाल, मुकेश पटेल, निमिषा सुतार, अरविंद रेयाणी, कुवेर डिंडोर, कीर्ति सिंह झाला, राघव सी. मकवाना, विनु (विनोद) भाई मोरणीया, देवाभाई मालम, और गजेंद्र सिंह परमार को राज्यमंत्री बनाया गया हैं।

गुजरात के विधानसभा अध्यक्ष रहे राजेन्द्र त्रिवेदी से इस्तीफा दिलाकर उन्हें एक घंटे बाद ही केबीनेट मंत्री बना दिया गया बताया जाता है पटेल मंत्रिमंडल में उनका स्थान नंबर 2 का होगा। वही उनकी जगह नीमा आचार्य को गुजरात विधानसभा का नया अध्यक्ष बना दिया गया।

बताया जाता है भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह बुद्धवार को होना था लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल नये मंत्रिमंडल में शामिल नामों को लेकर कुछ नाराज थे यह देखकर इसकीं जिम्मेदारी बीजेपी हाईकमान ने विजय रूपाणी को ही सौप दी थी। खास बात यह भी रही कि नये मंत्रिमंडल में वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम रहे नितिन पटेल को भी जगह नही मिली।

खास बात है इस नये मंत्रिमंडल में रूपाणी सरकार के 22 में से किसी भी मंत्री को फिर से मंत्री नही बनाया गया है सारे के सारे 24 चेहरे नये है और 1952 के बाद यह पहला मौका है जब किसी राज्य का मुख्यमंत्री सहित पूरा का पूरा मंत्रिमंडल टॉप से बॉटम तक बदल दिया गया हो। साथ ही 2 महिलाएं मनीषा वकील और निमिषा सुतार को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया वही कांग्रेस से बीजेपी में शामिल होकर पुनः विधायक बनने वाले तीन लोगों को भी मंत्री बनाया गया है। खास बात है जातिगत समीकरण साधने के साथ करीब 70 फीसदी युवा विधायकों को मंत्रिमंडल में मौका दिया गया हैं। इस तरह बीजेपी ने नये चेहरों के साथ अगले विधानसभा चुनावों की बिसात अभी से बिछा दी लगती हैं।

read more
गांधीनगरगुजरात

गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल कोरोना संक्रमित, दो दिन से गृहमंत्री शाह के साथ थे कार्यक्रमों में

Nitin Patel

गांधीनगर – गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है खास बात है कि वे दो दिन से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल रहे हैं। आज भी एक ऑक्सीजन प्लांट के उदघाट्न में वे गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ थे। श्री पटेल ने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करते हुए उनके साथ संपर्क में आये सभी लोगो से जांच का अनुरोध किया हैं। साथ ही कोरोना संक्रमित होने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती हो गये हैं।

उल्लेखनीय बात है कि डिप्टी सीएम नितिन पटेल दो दिनों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ कई कार्यक्रमों के दौरान साथ रहे है आज शनिवार को भी गुजरात की राजधानी गांधीनगर के कोलवाडा गांव स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के उदघाटन समारोह में वे गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विजय रोहाणी के साथ मौजूद थे।

हाल में गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति अच्छी बताई जाती है।

जैसा कि गुजरात में शुक्रवार को 13726 कोरोना के मामले मिले थे जबकि 24 घंटो में यहां 125 लोगो की मौत हुई हैं जहां तक कुल मामलों का सबाल है तो अभी तक गुजरात में 4.40.731 मामले पाये गये हैं जिसमें से 3.50.865 ठीक हुए और बाकी एक्टिव केसों की संख्या 84126 हैं।

read more
error: Content is protected !!