close

गुजरात

अहमदाबादगुजरातदेश

कांग्रेस का गुजरात अधिवेशन: खड़गे ने कहा सरदार पटेल के बारे में भाजपा भ्रम फैलाती है, जाति जनगणना के साथ कितनी भागीदारी पता चलेगा:राहुल

Rahul Gandhi at Rally

अहमदाबाद/ कांग्रेस का गुजरात के अहमदाबाद में 84 वा दो दिवसीय अधिवेशन हुआ, जिसमें बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के बारे में भ्रांतियां फैलाने का आरोप लगाया जबकि राहुल गांधी ने कहा जाति जनगणना से पता चलेगा कि देश में पिछड़े दलित अल्पसंख्यक और गरीब सामान्य वर्ग की कितनी भागीदारी है। साबरमती के तट पर हुए इस अधिवेशन में पार्टी ने संदेश दिया कि कांग्रेस का राष्ट्रवाद देश की सांझी विरासत में निहित है जबकि भाजपा और संघ का राष्ट्रवाद पूर्वाग्रह से ग्रस्त है।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा गुजरात हमें प्रेरणा और शांति देता है —

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में कहा यह साल महात्मा गांधी जी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की शताब्दी है। यह शताब्दी समारोह हमने 26 दिसंबर को कर्नाटक में मनाया।उन्होंने कहा गुजरात की धरती पर पैदा हुई तीन महान हस्तियों ने कांग्रेस का नाम दुनिया भर में रोशन किया, दादा भाई नौरोजी, महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल- ये सभी हमारी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे। गांधी जी ने हमें अन्याय के खिलाफ सत्य और अहिंसा का हथियार दिया। आज कम्यूनल डिवीजन करके देश के बुनियादी मसलों से ध्यान भटकाया जा रहा है। दूसरी तरफ़ ओलिग्रिक मोनोपोली देश के संसाधनों पर क़ब्ज़ा करते हुए शासन को नियंत्रित करने की राह पर हैं।

उन्होंने कहा इसी साल 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की 150 वीं जयंती है। नेहरू जी उनको “भारत की एकता का संस्थापक” कहते थे। उनकी 150 वीं जयंती हम लोग देश भर में पूरे उल्लास से मनाएँगे। साथ ही गुजरात में उनके स्मारक बनाने की पहल भी हम करेंगे।

सरदार साहेब कांग्रेस के अध्यक्ष थे। उनके नेतृत्व में कराची कांग्रेस में मौलिक अधिकारों पर जो प्रस्ताव पारित हुए थे वह भारतीय संविधान की आत्मा है, सरदार पटेल संविधान सभा की महत्वपूर्ण एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष थे। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा पिछले कई सालों से कई राष्ट्रीय नायकों को लेकर एक सोचा समझा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। साथ ही 140 सालों से देश में सेवा और संघर्ष के गौरवशाली इतिहास वाली कांग्रेस पार्टी के खिलाफ वातावरण बनाया जा रहा है। ये काम वे लोग कर रहे है जिनके पास अपनी उपलब्धियां दिखाने को कुछ भी नहीं है। आजादी को लड़ाई में अपना योगदान बताने को कुछ भी नहीं है। वे सरदार पटेल और पंडित नेहरू के संबंधों को ऐसा दिखाने का षडयंत्र करते हैं जैसे दोनों नायक एक दूसरे के खिलाफ थे। जबकि सच्चाई ये है कि वो एक सिक्के के दो पहलू थे। तमाम घटनाएं और दस्तावेज इनके मधुर संबंधों की गवाह हैं।

नेहरू जी से सरदार कितना स्नेह करते थे आप इससे समझ सकते हैं। 14 अक्तूबर 1949 को सरदार पटेल ने नेहरू जी के अभिनंदन ग्रंथ में कहा था कि “पिछले दो कठिन सालों में नेहरू जी ने देश के लिए जो अथक परिश्रम किया है, वो मुझसे अधिक अच्छी तरह कोई नहीं जानता है। मैंने इस दौरान उनको भारी भरकम उत्तरदायित्व के भार के कारण बड़ी तेजी के साथ बूढे होते देखा है।” ये बातें पब्लिक रिकॉर्ड में दर्ज है। दोनों के बीच लगभग रोज़पत्र-व्यवहार होता था। नेहरू जी तमाम विषयों में उनकी सलाह लेते थे।
पटेल साहब के प्रति नेहरूजी के मन में अपार आदर था। उनको कुछ सलाह लेनी होती तो वे खुद पटेल जी के घर जाते थे।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा साथियों सरदार पटेल की विचारधारा RSS के विचारों के विपरीत थी। उन्होने तो RSS पर बैन लगा दिया था। लेकिन हँसी आती है कि आज उस संस्था के लोग सरदार पटेल की विरासत पर दावा करते हैं। बाबासाहेब डॉ० अम्बेडकर को संविधान सभा का सदस्य बनाने में गाँधी जी और सरदार पटेल की अहम भूमिका थी। डा० अम्बेडकर ने ख़ुद 25 नवंबर 1949 को संविधान सभा के अपने अंतिम भाषण में कहा था कि “कांग्रेस पार्टी के सहयोग के बिना संविधान नहीं बन सकता था।”

लेकिन जब संविधान बना तो RSS ने गाँधी जी, पंडित नेहरु, डॉ० अम्बेडकर और कांग्रेस की बहुत आलोचना की। रामलीला मैदान पर संविधान और इन नेताओं के पुतले जलाए। ये भी कहा कि संविधान में मनुवादी आदर्शों से प्रेरणा नहीं ली गई।

मोदी सरकार ने संसद परिसर में गांधी जी और बाबासाहेब की भव्य मूर्ति को उठा कर एक कोने में डाल कर उनका अपमान किया। गृहमंत्री ने राज्य सभा में ये कह कर बाबासाहेब का मजाक उड़ाया कि आप लोग अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर कहते हैं, अगर इतना नाम भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।

कांग्रेस पार्टी संविधान और संविधान निर्माताओं दोनों का सम्मान करती है और उसकी रक्षा करना जानती है। सरदार पटेल साहेब हमारे दिलों में बसे हैं, विचारों में बसे हैं। हम उनकी विरासत को आगे बढा रहे हैं। सीडब्ल्यूसी की यह बैठक हमने अहमदाबाद में सरदार पटेल म्यूजियम में इसी सोच से रखी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा आज बीजेपी और संघ परिवार के लोग गाँधी जी से जुड़े संस्थानो पर कब्जा कर उसे उन्ही के वैचारिक विरोधियों को सौंप रहे है। उन्होंने कहा ऐसी सोच के लोग गाँधी जी का चश्मा और लाठी तो चुरा सकते हैं। लेकिन उनके आदर्शों पर कभी नहीं चल सकते। गांधी जी की वैचारिक विरासत ही असली पूंजी है जो सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी के पास है।

कांग्रेस को अपने 140 साल के इतिहास में जिन प्रांतों से सबसे अधिक शक्ति मिली उसमें गुजरात अव्वल है। आज हम फिर से यहां प्रेरणा औऱ शक्ति लेने आए हैं। हमारी असली शक्ति हमारी देश की एकता और अखंडता और सामाजिक न्याय की विचारधारा है। लेकिन आज उस विचारधारा को आगे बढाने के लिए जरूरी है कि हम सबसे पहले खुद को मज़बूत करें। अपने संगठन को मज़बूत करें। आखिर में मै अपनी बात सरदार पटेल जी के एक कोटेशन से ही समाप्त करूंगा। उन्होंने कहा था कि – “संगठन के बिना संख्या बल बेकार है। बिना संगठन के संख्या बल असली बल नही है। सूत के धागे अलग-अलग रहते हैं तो अलग बात होती है। पर जब वे बडी संख्या में एकत्र होते हैं तो कपड़े का स्वरूप धारण कर लेते हैं। तब उनकी मजबूती, सुंदरता और उपयोगिता अद्भुत हो जाती है।

उन्होंन कहा इस अधिवेशन में हम पार्टी के समक्ष चुनौतियोँ पर बातें करेंगे और भविष्य की राह भी निकालेंगे। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति निष्पक्ष तरीके से होगी और उम्मीदवारों के चयन में भी उनकी भूमिका होगी। लेकिन जो नेता पार्टी के काम में हाथ बंटाना नहीं चाहते दी गई जिम्मेदारी निभाना नहीं चाहते उन्हें रिटायर होकर आराम करना चाहिए

क्या कहा राहुल गांधी ने —

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अधिवेशन में कहा भारत का संविधान ही हमारी विचारधारा है इसमें गांधी नेहरू पटेल की हर धर्म के संतो की विचारधारा शामिल है यह 70 साल पुरानी नही बल्कि आज की सोच है लेकिन आज इस पर चारों और से हमले हो रहे है संविधान में कहा लिखा है किसी एक संस्था को किसी एक व्यक्ति को पूरे देश के संसाधन दे दिए जाए पोर्ट हो या एयरपोर्ट हो खनिज हो अन्य सभी एक व्यक्ति को दे दिए जाए। आज देश की सभी यूनिवर्सिटी में आरएसएस के वॉयस चांसलर है ऐसा क्यों? दूसरी तरफ हमें अग्निवीर की सौगात दी गई जिसमें न पूरी नौकरी है न शहीद का दर्जा है न सम्मान है दूसरी तरफ कुछ खास लोगों को देश की पूरी संपत्ति और संसाधन सौंपे जा रहे है।

उन्होंने कहा देश को मालूम होना चाहिए कि देश में पिछड़े अति पिछड़े दलित अति दलित, माइनोरिटी गरीब जनरल कास्ट के जिनकी आबादी देश में 90 फीसदी है, यह लोग कितने है जातिगत जनगणना के लिए ही नहीं बल्कि पता लगना चाहिए कि किसकी देश ने कितनी भागीदारी है मैने पहले भी कहा था देश का एक्सरे करना चाहिए जो हमारे लोग मजदूरी करते है धूप में काम करते है दिन भर घर घर डिलेवरी देते है क्या देश उन्हें उतनी इज्जत और जगह देता है लेकिन मोदीजी और आरएसएस जाति जनगणना नहीं चाहते जाने क्यों छुपाना चाहते है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी 24 घंटे पिछड़े दलित आदिवासियों की बात करते है लेकिन जब उनकी भागीदारी की बात आती है तो बीजेपी के लोग चुप्पी साध जाते है मैने संसद में जाति जनगणना को लेकर सवाल पूछा था लेकिन नरेंद्र मोदी जी ने मना कर दिया हम नहीं कराएंगे आरएसएस और बीजेपी नहीं चाहती लेकिन जिसका जितना हक है हम उसे दिलाकर मानेंगे इसी संसद में बीजेपी के सामने हम जातिगत जनगणना कराकर मानेंगे और 50 फीसदी के आरक्षण की सीमा को तोड़कर भी दिखाएंगे। हमने तेलंगाना में ऐसा करके दिखाया वहां ओबीसी को 42 प्रतिशत आरक्षण दिया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीच भाषण में अचानक राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का नाम पुकारा और आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग दलित को मंदिर में दर्शन करने से रोकते है और यदि कोई दलित मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश भी कर जाए तो बाद ने वह मंदिर को धुलवाते है जबकि हमारे संविधान ने सभी देशवासियों को बराबर का हक दिया है। उन्होंने बताया ऐसा ही हमारे राजस्थान के दलित नेता टीकाराम जूली के साथ हुआ। भाजपा और कांग्रेस में यही फर्क है हमारे दिल में सबके लिए मोहब्बत है उनके दिल में सिर्फ नफरत है।

सांसद राहुल गांधी ने बक्फ बिल पर बोलते हुए कहा कि इसे पास कर बीजेपी ने संविधान पर आक्रमण किया है यह उनका धार्मिक आजादी पर आक्रमण है उन्होंने आरएसएस की मैगजीन ऑर्गनाइजर का हवाला देते हुए कहा कि वह इसमें लिखते है कि अब उनकी नजर क्रिश्चियन कम्युनिटी की जमीनों पर है अब यह उनकी जमीनों पर आक्रमण करने जा रहे है उन्होंने कहा इसके बाद सिंख भाईयों के साथ एक एक कर सबका नंबर आएगा।

राहुल गांधी ने कहा कि हम पार्टी को मजबूत करने के लिए जल्द कुछ बदलाव करने जा रहे है हम चाहते है कि पार्टी के जो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट है उन्हें जिम्मेदारी मिले जिससे निचले स्तर पर पार्टी का फाउंडेशन तैयार हो सके।

read more
गुजरात

गुजरात के जामनगर में फाइटर प्लेन क्रेश, प्लेन में आग लगने के साथ टुकड़े हुए, एक पायलट की मौत एक गंभीर घायल

Jaguar Plane Crash

जामनगर / गुजरात राज्य के जामनगर के बाहरी क्षेत्र में बुधवार देर रात एक फाइटर प्लेन क्रेश हो गया और उसमें आग लग गई इस दौरान विमान के टुकड़े दूर दूर तक बिखर गए। इस विमान हादसे में एक पायलट की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा पायल गंभीर रूप से घायल हो गया है।

बताया जाता है यह एयरफोर्स का जगुआर फाइटर प्लेन था जो क्रेश हुआ है यह हादसा जामनगर के कलावड़ रोड के सुवदरा गांव के पास हुई जहां के एक खेत ने यह प्लेन अचानक क्रेश हुआ जिसमें एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है क्रेश होने के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया और उसमें आग लग गई घायल दूसरे पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीण भरी तादाद में आ गए थे और खबर मिलने क्रेश वाली जगह स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सहित एयरफोर्स के ऑफिसर भी आ गए ।

घटना के बाद फायर ब्रिगेड का दमकल दस्ता आग बुझाने में लगा रहा घटना स्थल के जो तस्वीर और हालात नजर आते है उसमें खेत के बड़े इलाके में आग लगी दिखाई देती है साथ ही जगह जगह क्रेश हुए प्लेन के टुकड़े फैले हुए साफ दिखाई देते है।

खास बात है पिछले महीने 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में तकनीकी खराबी के कारण एयरफोर्स का एक जगुआर फाइटर जेट क्रेश हो गया था इस फाइटर जेट ने अंबाला एयरबेस से ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरी थी क्रेश होने के दौरान ट्रेनी पायलट विमान से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा था। इसी दिन पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में वायुसेना का रूसी मूल का एक परिवहन विमान AN -32 लैंडिंग के बाद क्रेश हो गया था।

read more
गुजरातदेश

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्टी का बॉयरल फटा, विस्फोट में 18 मजदूरों की मौत 3 गंभीर, सभी मजदूर मध्यप्रदेश के

Gujrat Banaskantha Factory Fire

बनासकांठा / गुजरात के बनासकांठा के नजदीक डीसा कस्बे में एक पटाखा फैक्टी में बॉयरल फटने से वहां काम कर रहे 18 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए है। हादसा इतना भीषण था कि मरने वालों के शव क्षत विक्षत होकर कई मीटर दूर तक बिखर गए। खास बात है यह सभी मजदूर मध्यप्रदेश के रहने वाले थे जो दो दिन पहले ही मजदूरी करने यहां पहुंचे थे।

भीषण विस्फोट के बाद 50 मीटर दूर तक क्षत विक्षत अंग बिखरे —

जानकारी के अनुसार यह पटाखा फैक्ट्री डीसा तहसील के धुनवा रोड पर है जहां आज सुबह 8 बजे यह घटना हुई है। जब मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे तभी अचानक वायरल फट गया और तेजी से आग फैल गई, विस्फोट इतना तेज था कि वहां काम कर रहे सभी मजदूर उसकी चपेट में आ गए, उनमें से 18 मजदूरों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि 3 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए और 5 मजदूर मामूली घायल हो गए है इस हादसे की गंभीरता इससे लगाई जा सकती है कि विस्फोट के बाद मजदूरों के शरीर के अंग करीब 50 मीटर की दूरी तक बिखर गए कुछ मानव अंग फैक्ट्री के पीछे खेत में भी मिले है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और 5 से 6 घंटे की कवायद के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। मरने वालो की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना भी जताई जा रही है।

मजदूरों की पहचान करने के साथ हादसे की जांच शुरू —

डीसा एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया है कि इस हादसे में घायल सभी मजदूरों को इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल 3 घायल मजदूरो का इलाज चल रहा है यह सभी 40 फीसदी से ज्यादा झुलस गए है। जबकि पुलिस ने मामला कायम कर लिया है और मृतकों की पहचान की जा रही है साथ ही पुलिस शवों को पीएम के लिए रवाना करने की तैयारी में है जबकि पुलिस और प्रशासन की ओर से इस हादसे की बारीकी से जांच की जा रही है।

घायल मजदूर की आपबीती —

इधर पालनपुर के बनास मेडिकल कॉलेज में भर्ती इस घटना में घायल एक मजदूर ने बताया कि हम सभी मंगलवार की सुबह काम कर रहे थे तभी एकाएक तेज ब्लास्ट हुआ पता ही नहीं चला अचानक यह क्या हुआ बहुत तेज धमाके के बाद मैं बेहोश हो गया। जब आंख खुली तो चारो ओर आग ही आग थी और खुद को आग से घिरा पाया किसी तरह झुलसी हालत में हम फैक्ट्री से बाहर भागे।

मरने वाले और घायल सभी मजदूर मध्यप्रदेश के —

बताया जाता है यह सभी मृत और घायल मजदूर मध्यप्रदेश के हरदा जिले के हंडिया गांव के रहने वाले है फैक्ट्री से मिली जानकारी के मुताबिक यह सभी दो दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए यहां आए थे। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है।

पटाखा बेचने का लायसेंस है बनाने का नहीं —

बताया जाता है दीपक ट्रेडर्स के नाम से यह फैक्ट्री खूबचंद सिंधी की है वह यहां विस्फोटक लाकर पटाखा बनाने का काम मजदूरों से करवाता था। हालांकि अभी तक की जांच में पता चला है कि कंपनी मालिक के पास केवल पटाखा बेचने का लायसेंस है लेकिन पटाखा बनाने का नहीं है इसलिए अब स्थानीय पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

इधर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है वहीं सरकार ने मृतको के परिवार को 4 – 4 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 – 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

read more
अहमदाबादगुजरातदेश

तीसरे वनडे में भारत की धमाकेदार जीत, इंग्लेंड को 142 रन से हराया, क्लीन स्वीप के साथ 3.0 से सीरीज पर कब्जा, शुभमन का शतक,विराट का अर्धशतक

Axar and Gill

अहमदाबाद / भारत ने तीसरे वन डे मैच में इंग्लेंड को 142 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। इस तरह भारत ने 3 – 0 से सीरीज को जीतकर इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप भी कर दिया। इस तरह भारत ने 2011 से अभी तक सबसे ज्यादा 12 बार दूसरी टीमों पर क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड अपने नाम किया है खास बात है लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में अर्धशतक जमाकर अपने फार्म में आने का शुभ संकेत दिया वही शुभमन गिल ने शतक बनाया और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। भारत ने पहले खेलते हुए 356 रन बनाएं जबाव में इंग्लेंड 34.2 ओवर में 214 रन पर ही ढेर हो गया।

इंग्लेंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी दी लेकिन जब भारत 6 रन पर था तो कप्तान रोहित शर्मा मार्क वुड की एक बाहर जाती गेंद पर कॉट बिहाइंड हो गए फिलिप सॉल्ट ने कोई गलती नहीं की। लेकिन उसने बाद शुभमन गिल का साथ देने आए विराट कोहली ने क्रीज पर सेट होने के बाद अच्छे शॉट लगाए दोनों के बीच 116 रन की पार्टनरशिप हुई विराट 52 रन पर स्पिनर आदिल रशीद की बॉल पर आउट हो गए उन्हें विकेट के पीछे फिलिप सॉल्ट ने अपना दूसरा शिकार बनाया। इस बीच शुभमन अच्छा खेल रहे थे विराट के आउट होने के बाद इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयश अय्यर मैदान पर उतरे उन्होंने शुभमन के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया इस बीच शुभमन ने अपना शतक पूरा किया लेकिन जब भारत का स्कोर 226 रन था तो शुभमन गिल आदिल की बॉल पर बोल्ड हो गए उन्होंने 14 चौकों और 3 छक्कों के साथ 112 रन (102 बॉल) की शतकीय पारी खेली। अय्यर के साथ उन्होंने 104 रन की दूसरी शतकीय सांझेदारी की।

अय्यर ने भी तेज खेल दिखाया लेकिन वह भी आदिल रशीद का अगला शिकार बने उन्हें भी फिलिप सॉल्ट ने विकेट के पीछे कैच आउट किया अय्यर ने 8 चौके और 2 छक्के के साथ 78 रन बनाए इस तरह 259 रन पर भारत का चौथा विकेट गिर गया। इसके बाद केएल राहुल का उल्लेखनीय योगदान रहा और भारत जब 333 रन के स्कोर पर पहुंचा तो राहुल (40 रन) साकिब अहमद की बोल पर लग बिफोर आउट हो गए। इस बीच हार्दिक पांड्या (17 रन) अक्षर पटेल (14 रन) पर आउट हुए और वॉशिंगटन सुंदर ने 14 और हर्षित राणा ने 13 रन की पारी खेली और पूरी टीम 356 रन पर आउट हो गई।

इंग्लेंड के आदिल रशीद ने 10 ओवर में 64 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि मार्कवुड ने 2 साकिब महमूद, गस एटकिंसन और जो रूट ने भारत के 1 – 1 खिलाड़ी को आउट किया।

भारत के फिलिप सॉल्ट और बेन डकेट ने इंग्लेंड को तेज शुरुआत दी, लेकिन 60 रन के स्कोर पर पहले डकेत और उसके बाद फिलिप सॉल्ट अर्शदीप सिंह का शिकार बने इंग्लेंड का स्कोर 2 विकेट पर 80 रन हो गया। इसके बाद टॉम बैंटन और जो रूट ने स्कोर को आगे बढ़ाया दोनों स्कोर को 126 पर ले गए इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को बोल दी उन्होंने बेंटन (38 रन) को आउट किया बॉल बल्ले का किनारा छूते हुए विकेट कीपर राहुल के दस्ताने में समा गई इसके बाद रूट भी अक्षर पटेल की बॉल पर बोल्ड आउट हो गए और इंग्लेंड 134 रन पर 4 विकेट खो चुका था। उसके बाद हैरी ब्रुक (19 रन) और जोश बटलर (6 रन) हर्षित राणा का शिकार बने दोनों को उन्होंने बोल्ड आउट किया और इंग्लेंड 161 रन पर अपने 6 प्रमुख खिलाड़ियों को गंवा चुका था। उसके बाद एक के बाद एक इंग्लेंड के खिलाड़ी आउट होते गए और पूरी टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर आउट हो गई। जबकि तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने तेज बेटिंग भी की उन्होंने केवल 19 बॉल में 38 रन बनाए वह अंतिम विकेट के रूप में अक्षर पटेल की बॉल पर बोल्ड हो गए।

भारत के अर्शदीप सिंह हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने इंग्लेंड के 2 – 2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने एक एक विकेट लिया।

भारत ने आईसीसी की चैंपियन ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड पर क्लीन स्वीप कर अपनी ताकत का इजहार कर दिया है। खास बात यह भी है की लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे उसके दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में आ गए जो भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है। जबकि शुभमन गिल ने इस सीरीज के तीनों मैच में रन बनाए और दो अर्ध शतक और एक शतक (करीब 86 के एवरेज से कुल रन 259 रन ) ठोका साफ है शुभमन फुल फॉर्म में है उनके अलावा श्रेयश अय्यर ने भी तीनों मैच में दो अर्धशतक के साथ 60 के एवरेज से 181 रन बनाए है। इसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियन ट्रॉफी से बाहर हो गए लेकिन हर्षित राणा ने उनकी जगह अच्छी बोलिंग की है और तीन मैच में 6 विकेट लिए है। इस तरह इस बार चैंपियन ट्रॉफी के विनर बनने भारत का दावा काफी मजबूत हो गया है।

read more
गुजरातराजकोट

तीसरा टी 20- भारत को इंग्लेंड ने 26 रन से पराजित किए, डकेत की फिफ्टी,वरुण ने लिए 5 विकेट, फिलहाल भारत 2 – 1 से आगे

Team INDIA Group

राजकोट / इंग्लेंड ने तीसरे टी 20 मैच में भारत को 26 रन से हरा दिया उसके बेस्टमैन डकेत ने अर्धशतक बनाया जबकि भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लेंड के 5 विकेट लिए और वह मेन ऑफ द मैच रहे। फिलहाल 5 मैचों की इस सीरीज में भारत अभी भी 2 – 1 से आगे है अगला मैच पुणे में 31 जनवरी को होगा।

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी दी और निर्धारित 20 ओवर में उसने 9 विकेट पर 171 रन बनाए। इसके बल्लेबाज डकेत ने तेज गति से 51 रन ( 28 बॉल) के साथ अर्धशतक बनाया जबकि लिविंगस्टन ने भी तेज रन बनाते हुए 43 रन (24 बॉल) की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 छक्के और 1 चौका जड़ा। उनके अलावा जोश बटलर ने 24 रन और आदिल रशीद ने नाबाद 10 रन की पारी खेली।

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में केवल 24 रन देकर इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने इंग्लेंड के 2 और एक एक विकेट अक्षर पटेल और रवि विश्नोई ने लिया।

भारत के ओपनर संजू सैमसन आज भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 3 रन बनाकर की जेफ्रा आर्चर की बॉल पर आदिल रशीद के हाथों कैच आउट हो गए। जबकि अभिषेक शर्मा ने 24 रन (14 बोल) तिलक वर्मा ने 18 रन अक्षर पटेल ने 15 रन और सूर्य कुमार यादव ने 14 रन बनाए । भारत की तरफ से सबसे अधिक 40 रन हार्दिक पांड्या ने बनाए। भारत को अंतिम दो ओवर अर्थात 12 बॉल में जब 41 रन की जरूरत थी तो हार्दिक पांड्या जे आर्बिटन की बॉल पर तेज शॉट लगाने के दौरान कैच आउट हो गए इसी ओवर में मोहम्मद शमी भी चलते बने। इससे पहले ध्रुव जुवेल 2 रन पर आउट हो गए और भारत 20 ओवर में केवल 145 रन ही बना सका और 26 रन से पराजित हो गया रवि विश्नोई 4 रन और वरुण चक्रवर्ती 1 रन पर नाबाद लौटे।

इंग्लेंड के गेंदबाजों ने आज काफी अच्छी बोलिंग की जे आर्बिटन ने 4 ओवर में 24 रन देकर भारत के सबसे अधिक 3 विकेट लिए उसके अलावा जोफ्रा आर्चर और कॉर्स ने 2 – 2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि एक विकेट आदिल रशीद को मिला।

इस मैच में भारत की कमजोर कड़ी संजू सैमसन और ध्रुव जुवेल रहे। संजू ने बतौर ओपनर इन तीन मैचों में केवल 8 रन बनाए है आज वह 3 रन बनाकर पिछली पारी की तरह इस बार भी आउट हो गए। जबकि ध्रुव जुवेल जिन्हें भारत की टीम में एक बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया वह इस बार भी असफल रहे। इस तरह भारत को यदि पुणे में होने वाला अगला मैच जीतना है तों इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए बदलाव की जरूरत महसूस होना लाज़मी होगा। गौर तलब है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करने में फेल होते नजर आ रहे है जो भारतीय टीम की चिंता का बड़ा कारण है। लेकिन अभी भारत सीरीज में 2 – 1 से आगे है और फिलहाल उसके पास अभी अपने प्रदर्शन को सुधारने का चांस है।

read more
इंदौरउत्तराखंडकेरलतमिलनाडुतेलंगानाबंगालमहाराष्ट्रमुरैनाराजकोटशिवपुरीहिमाचल प्रदेश

महाराष्ट्र में बंपर जीत के साथ महायुति की सरकार बनना तय, बीजेपी गठबंधन को 231 सीट पर, कांग्रेस MVA को 48 सीट पर बढ़त, 25 को सीएम की शपथ

Maharashtra Elections

मुंबई/ महाराष्ट्र में आज हुई मतगणना के बाद महायुति भाजपा गठबंधन को 231 सीट पर बढ़त के साथ बंपर जीत मिल सकती है जबकि उसकी प्रतिद्वंदी महाविकास आघाड़ी को केवल 48 सीट पर ही जीत हासिल हो सकती है इस तरह महाराष्ट्र में फिर से महायुति वाली भाजपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन 25 नवंबर को नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।

महाराष्ट्र में कुल 288 सीट है 20 नवंबर को हुए चुनाव के बाद आज 23 नवंबर को मतगणना हुई। महायुति में शामिल बीजेपी को 78 सीट पर आगे और 55 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि शिवसेना (शिंदे) को 56 सीट में से 29 पर बढ़त और 27 सीट पर जीत हासिल हो चुकी है और एनसीपी (अजित पवार) 41 सीट में से 25 सीट जीत चुके है जबकि 16 पर आगे चल रहे है इस तरह महायुति वाले एनडीए गठबंधन ने रिकॉर्ड 231 सीटें पर बढ़त के साथ जीत के मुहाने पर है और इसका स्ट्राइक रेट 80 फीसदी का रहा जो काफी अहम बात है।

जबकि महाविकास आघाड़ी वाले INDIA गठबंधन को केवल 48 सीट पर बढ़त और जीत मिलती दिखाई दे रही है जिसमें शिवसेना यूबीटी को 20 सीट में से 11 पर जीत और 9 पर वह आगे है और कांग्रेस को 16 में से 5 पर जीत और 11 सीट पर वह आगे चल रही है और एनसीपी (शरद पवार) को 12 विधानसभा सीट में से 6 पर जीत चुकी है और 6 पर बढ़त बनाए है जबकि अन्य के खाते 12 सीटें आई है।

जीत के बाद क्या कहा नेताओं ने… तीनो दल के नेता सीएम का चुनाव करेंगे …

इस परिणाम के दौरान महायुति के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया उसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह हमारे गठबंधन की हिस्टोरिकल विक्टरी है पिछले चुनाव देखे लेकिन यह चुनाव जनता ने अपने हाथ में लिया था हमने लोकसभा चुनाव सीख ली और कॉमन मेन को आगे बड़े। उन्होंने कहा लाडली बहना योजना के साथ युवा किसान वृद्ध मजदूर और आम लोगों को लाभ देने वाली योजनाएं बनाई जिससे हमें आम आदमी का साथ मिला शिंदे ने कहा इसके अलावा जो काम महाविकास आघाड़ी की सरकार के समय बंद हो गए उन्हें हमने फिर से शुरू किया साथ ही मेट्रो और नए ओवर ब्रिज सहित महाराष्ट्र की विकास योजनाओं को पूरा किया इसमें केंद्र सरकार उनके पीछे डटकर खड़ी रही और उसकी भरपूर मदद मिली । उन्होंने कहा अहम बात है जिस योजना का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उसका उदघाटन भी उन्होंने ही किया।

जबकि बीजेपी नेता एवं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा मैं महाराष्ट्र की जनता के इस फैसले के आगे नतमस्तक हूं जैसा विश्वास था उसने उससे कही ज्यादा हमें दिया। समूचे विपक्ष पर झाड़ू लगादी। उन्होंने कहा पीएम मोदी पर जो विश्वास व्यक्त किया यह बड़ी बात है लेकिन अपार समर्थन से हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है जनता के इस विश्वास को हम नहीं तोड़ेंगे खरे उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे।

महायुति में शामिल एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा मेरी राजनीति में आज तक किसी गठबंधन को 200 से ज्यादा सीटें आजतक नहीं मिली और जिसके कारण हमारी विरोधी पार्टियां शून्य हो गई, हमने लोकसभा चुनाव की गलतियों को सुधारा और हमारी सरकार की लाडली बहना योजना निर्णायक साबित हुई। उन्होंने मीडिया से शिकायती लहजे में कहा वह खबर से पहले उसकी पुष्टि करें शुरूआत में मेरे को ही पीछे बता दिया और मैं अपनी सीट से एक लाख से ज्यादा से जीता। उन्होंने कहा जनता ने हो विश्वास जताया है हमारी जिम्मेदारी होगी कि उसे कोई तख़लीफ न हो।

खास बात है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दोनों नेताओं ने अपने बयान में कहा की मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला महायुति में शामिल तीनों पार्टी के नेता करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है 25 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाएंगी।

read more
गुजरातराजकोट

गुजरात के राजकोट स्थित गेम जोन में भीषण अग्निकांड, 12 बच्चों सहित 28 की मौत, बेल्डिंग की चिंगारी से भड़की आग,सिर्फ एक एग्जिट पॉइंट,हाईकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

Rajkot Mall fire

राजकोट/ गुजरात के राजकोट शहर में स्थित टीआरपी गेम जोन में बेल्डिंग की चिंगारी से एकाएक लगी भीषण आग में झुलसकर 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई मरने वालों में 12 बच्चें भी शामिल है मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अमले ने करीब 3 घंटे में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के साथ 25 लोगों का रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। लेकिन इस गेम जोन में ऊपर आने जाने का एक ही रास्ता होने से ऊपरी मंजिल से नीचे आने में लोगों को काफी परेशानी हुई और हादसा बड़ा हो गया। जबकि इसके मालिकों ने फायर एनओसी नही ली थी। पुलिस ने मालिक और पार्टनर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया और सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है जबकि हाईकोर्ट ने शहर के सभी गेम जोन की रिपोर्ट मार्ग है।

राजकोट के कालावड़ क्षेत्र में 2 एकड़ किराये की जमीन लेकर इस तीन मंजिला टीआरपी गेम जोन का 2020 में निर्माण किया गया था इसका स्ट्रेकचर लकड़ी और तीन शेड पर खड़ा था और आज वीकेंड होने से इस गेम जोन के संचालकों ने विशेष रियायत देते हुए 500 रुपए का टिकट केवल 99 रुपए में कर दिया था जिससे यहां काफी संख्या में बच्चे और बड़े और परिवार के लोग आए थे।

लेकिन इस गेम जोन में कई जगह रिपेयरिंग और रेनोवेशन का काम चल रहा था। एक जगह सीढ़ी पर बेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी में एकाएक ब्लास्ट हुआ और आसपास आग लग गई चूकि गेम जोन का डोम कपड़े और फाइबर से बना था और स्ट्रेक्चर लकड़ी टीन लोहे और थर्माकोल शीट से बना था और फर्श रबर रेगजीन और थर्माकोल लगा था इसके अलावा गेम जोन में 2 हजार लीटर डीजल और 15 सौ लीटर पैट्रोल भी रखा था यही सन कारण थे जिससे आग कुछ मिनटों में काफी तेजी से फैली और उसने नीचे से ऊपर की और बड़ते हुए पूरे गेम जोन को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे के बाद पहुंचे फायर ब्रिगेड के अमले ने आग बुझाने के साथ लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 25 से अधिक लोगो को बाहर निकाला लेकिन इस भीषण अग्निकांड में 28 लोगों की आग में जलकर दर्दनाक मौत हो गई मरने वालों में 12 बच्चें भी शामिल है।

एक चश्मदीद के अनुसार आज वीकेंड में 500 का टिकट सस्ते में 99 रूपये में दिया जा रहा था इसलिए भीड़ ज्यादा थी वहां मोजूद एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि आग नीचे से ऊपर की ओर तेज़ी से बड़ी और चंद मिनटों में ऊपर तक फैल गई तीन मंजिला स्ट्रेकचर में आने जाने के लिए केवल एक ही सीढ़ी होने से ऊपरी दूसरी और तीसरी मंजिल से उतरने वालो को भागने का मौका ही नही मिला। जिससे बड़ा हादसा हो गया।

कलेक्टर आनंद पटेल ने 28 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया उसमें 12 बच्चें भी शामिल है लेकिन मरने वाले इतनी बुरी तरह से जले है कि उनकी प्रत्यक्ष रूप से पहचान करना मुश्किल है और डीएनए टेस्ट से उनकी शिनाख्त की जायेगी। उन्होंने बताया राजकोट के सभी गेम जोन बंद कर दिए गए हैं।

जबकि राजकोट पुलिस ने टीआरपी गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी पार्टनर प्रकाश जैन और राहुल राठौड़ सहित मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार कर लिया है वहीं पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बताया कि टीआरपी गेम जोन के पास फायर एनओसी भी नहीं थी और इस मामले की जांच के लिए सरकार ने SIT का गठन किया है।

इधर गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बीरेन वैष्णव और देवेन देसाई ने राज्य के 4 बड़े शहरों अहमदाबाद राजकोट सूरत और बड़ोदरा के सभी गेम जोन की डिटेल मांगी है हाईकोर्ट ने चारों महानगरों की महानगर पालिकाओं के प्रशासन को अगले 24 घंटे में यह रिपोर्ट देने के निर्देश जारी किए है।

read more
अहमदाबादगुजरात

राजस्थान ने एलिमिनेटर में RCB पर 4 विकेट से जीत हासिल की, क्वालीफाय -2 में पंहुचा, खिताब के लिए 17 साल से प्रयासरत RCB बाहर, पॉवेल ने छक्के से दिलाई जीत

Sanju Samson

अहमदाबाद / राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल के एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंज बैंगलुरू (RCB) को चार विकेट से पराजित कर क्वालीफाय 2 में प्रवेश कर लिया है अब दूसरे क्वालीफाय मैच में उसका मुकाबला सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) से 24 मई को होगा। RR के यशस्वी जायसवाल (45 रन) और रियान पराग (36 रन) ने इस जीत में अहम योगदान दिया तो रोवमन पॉवेल ने 19 वे ओवर की अंतिम बॉल पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।

राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गैंदबाजी चुनी और बैंगलुरू को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, और बेंगलुरू ने 8विकेट पर 172 रन बनाए। विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसी क्रीज पर उतरे लेकिन 37 रन पर बैंगलुरू ने पहला विकेट खो दिया कप्तान डुप्लेसी (17 रन) को ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर पॉवेल ने कैच कर उसके बाद विराट 33 रन (24 बॉल) पर युजवेंद्र चहल की बोल पर आउट हो गए। इनके बाद कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 97 के स्कोर पर पहले ग्रीन (27 रन) को उसके बाद आए ग्लेन मैक्सवेल को शून्य पर रवि अश्विन ने चलता किया। ग्रीन का पॉवेल ने और मैक्सवेल का कैच ध्रुव जुवेल ने लिया और बेंगलुरू के 97 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे उसके बाद आवेश खान ने रजत पाटीदार (34 रन) दिनेश कार्तिक (11 रन) और महिपाल लोमोरोर (32 रन) को आउट कर दिया और बेंगलुरू 8 विकेट 172 रन बना सकी।

RR के आवेश खान ने 44 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि आर अश्विन ने 19 रन देकर 2 विकेट और बोल्ट युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने एक एक विकेट लिया।

RR के सामने जीत के लिए 173 रन बनाने का लक्ष्य था यशस्वी जायसवाल और कोहनर केडमोर ने तेज शुरूआत की,उसका पहला विकेट 46 रन पर गिरा, केडमोर (20 रन) पर लोकी फर्म्यूसन की बॉल पर बोल्ड आउट हुए, यशस्वी (45 रन) को कैमरन ग्रीन ने आउट किया 81 रन पर आरआर के दो विकेट गिर चुके थे इसके बाद संजू सैमसन (17 रन) को कार्तिक ने स्टम्प आउट किया और उसके बाद ध्रुव जुवैल विराट कोहली के थ्रो पर रन आउट हो गए स्कोर 4 विकेट पर 112 रन हो गया लेकिन दूसरे छोर पर रियान पराग डटे रहे उन्होंने शिमरन हेटमायर के साथ 45 रन की सांझेदारी की लेकिन 17 वे ओवर में बोलिंग करने आए मोहम्मद सिराज ने पहले रियान पराग (36 रन 26 बॉल) को यॉर्कर पर बोल्ड किया उसके बाद हेटमायर (26 रन 14 बॉल) को डुप्लेसी के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया, और राजस्थान 160 रन पर 6 महत्वपूर्ण विकेट खो चुका था।

दो ओवर में जीत के लिए 13 रन की ज़रूरत थी और क्रीज पर मोजूद रोवमन पावेल का साथ देने रविचंद्रन अश्विन उतरे। लेकिन पावेल ने लोकी फर्म्यूसन की पहली दो बॉल पर दो बाउंड्री मारी इसके बाद अंतिम बॉल पर छक्का मार कर जीत दिला दी। राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 174 रन पर जा पंहुचा और राजस्थान 4 विकेट से जीत गई। पावेल ने 16 रन (8 बॉल) बनाएं।

बेंगलुरू के मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट लिए जबकि लोकी फर्म्यूसन,कैमरन ग्रीन और कर्ण शर्मा ने एक एक विकेट लिया एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

राजस्थान का दूसरे क्वालीफाय में सनराईजर्स हैदराबाद से 24 मई को मुकाबला होगा यह मैच चेन्नई में खेला जायेगा। इसमें से जो टीम जीतेगी वह आईपीएल के फायनल में KKR से खिताबी मुकाबला करेगा।

read more
अहमदाबादगुजरात

आईपीएल का पहला क्वालीफाय मैच, केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर चौथी बार फायनल में, रन आउट होने पर रो पड़े राहुल त्रिपाठी

KNR and SRH

अहमदाबाद / आईपीएल के पहले क्वालीफाय मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया और इस तरह केकेआर चौथी बार आइपीएल के फायनल में पहुंच गया। पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 159 रन बनाए जवाब में कोलकाता ने केवल दो विकेट खोकर 14वे ओवर में जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। हैदराबाद की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने अर्ध शतक बनाया लेकिन वह हार नही टाल सके, जबकि कोलकाता के कप्तान शेयांश अय्यर और वैंकटेश अय्यर दोनो ने फिफ्टी जड़े साथ ही दोनों के बीच 44 बॉल में 97 रन की पार्टनरशिप भी हुई। लेकिन हैदराबाद के पास

टॉस जीतकर SRH के कप्तान पैंट कमिंस ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी, लेकिन उसके ओपनर अभिषेक शर्मा और मैथ्यू हेड आज नही चले, मिचेल स्टॉक ने हेड को शून्य पर पवेलियन भेजा और उसके बाद नितिन रेड्डी को भी विकेट कीपर गुराबाज के हाथों कैच करा दिया इसके पहले वैभव अरोड़ा ने फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा को 3 रन पर आउट कर दिया अभिषेक का शानदार कैच रसेल ने जंप लगाकर एक हाथ से लपका। इस तरह हैदराबाद पाकर प्ले के 6 ओवर ने 45 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी।

इसके बाद हेनरी कलासेन को 32 के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने रिंकु सिंह के हाथो कैच करा दिया और सुनील नरेन के अगले ओवर में अर्ध शतक बना चुके राहुल त्रिपाठी (55 रन) पर रन आउट हो गए और अगली बॉल पर नरेन ने सनवीर सिंह को बोल्ड आउट कर दिया। और हैदराबाद का 6 विकेट पर स्कोर हो गया उसके बाद अब्दुल समद (16 रन)और पेट कमिंस ने मैदान सम्हाला पर पहले समद को हर्षित राणा ने आउट किया उसका कैच श्रेयस ने लिया और भुवनेश्वर वरुण चक्रवर्ती ने लेग बिफोर कर 9वा विकेट गिरा दिया अंतिम विकेट पैंट कमिंस का गिरा उन्हें आंद्रे रसल ने अपनी बॉल पर गुरबाज के हाथो विकेट के पीछे कैच करा दिया इस तरह हैदराबाद 19.3 ओवर में 159 रन बना सकी। मिचेल स्टार्क ने सबसे अधिक 3 विकेट और 2 विकेट वरुण चक्रवर्ती ने लिए।

केकेआर की शुरुआत तेज रही रहमातुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन ने ओपनिंग की। जब 49 रन देकर हुआ तो टी नटराजन की बॉल पर गुरबाज (23 रन) का कैच विजयकांत ने लिया नरेन का साथ देने बैंकटेश अय्यर मैदान पर आए पर सुनील नरेन 21 रन पर आउट हो गए उन्हें भी पेट कमिंस की बॉल पर विजयकांत ने लपका। इस तरह कोलकाता का स्कोर 2 विकेट पर 74 रन हो गया लेकिन इसके बाद वैंकटेश और कप्तान श्रेयस अय्यर ने तेजी से लेकिन सम्हल कर पारी को आगे बढ़ाया और बिना विकेट खोए 13.4 ओवर में 164 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीतकर फायनल का टिकट कटा लिया। खास बात रही ट्रेविस हेड के 14 वे ओवर में श्रेयस अय्यर ने पहली बॉल पर छक्का दूसरी पर फोर और तीसरी बॉल पर छक्का और चौथी बॉल पर फिर छक्का लगाकर मैच जिताया साथ ही अपना अर्ध शतक भी पूरा किया। जबकि वैंकटेश ने भी छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की। श्रेयस 58 और वैंकटेश 51 रन पर नाबाद रहे।

खास बात है श्रेयस अय्यर को दो जीवन दान मिले पहले 10 वे ओवर में कैच ले रहे विकेट कीपर हेनरी क्लासेन से राहुल त्रिपाठी टकरा गए। फिर 11 वे ओवर में नटराजन की बॉल पर ट्रेविस हेड से कैच फिसल गया। जबकि रन आउट होने पर हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे। हैदराबाद के बॉलर पैंट कमिंस और नटराजन को एक एक विकेट मिला।

read more
गांधीनगरगुजरातदेश

गुजरात में बब्बर शेरों पर संकट, 5 साल में 555 शेरों की, एक साल में 124 शेरों की मौत, हाईकोर्ट ने रेल्वे प्रशासन और वन विभाग को लगाई कड़ी फटकार, एक शेर की मौत भी बर्दाश्त नही

Lion

गांधीनगर / गुजरात में गिर के बब्बर शेरों की लगातार हो रही मौतों से सरकार और वन अमला कटघरे में आ गया है यहां के जंगलों में 2020 में सबसे अधिक 124 शेरों की मौत हो गई थी जबकि पिछले 5 सालों में 555 शेरों की प्राकृतिक और अप्राकृतिक तरीके से मौत हो गई। अब कोर्ट ने खुद इस पर संज्ञान लिया है और वन विभाग और रेल्वे प्रशासन को कड़ी फटकार लगाई है और कहा है कि इस वन्य जीव को सुरक्षित माहौल देने के साथ शून्य दुर्घटना चाहिए यानि अब एक भी शेर की मौत बर्दाश्त नहीं की जायेंगी।

आज गुजरात के साथ भारतवर्ष की आन बान शान समझे जाने वाले एशियन बब्बर शेरों (Loin) की जान खतरे में है कारण यहां के इस शानदार दमदार वन्य जीव की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है यदि पिछले 5 साल यानि 2019 से 2023 के बीच की गिनती करें तो 555 शेरों की मौत हो चुकी है यानि हर साल 100 से अधिक शेर मारे जा रहे है गंभीर बात है कि 2020 में सबसे अधिक 124 शेरों की जान चली गई।

गुजरात विधानसभा में सरकार के रखे गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 2 साल में 113 बब्बर शेर 126 बाल शेर 294 तेंदुए और 110 बाल तेंदुओं की मौत हो गई खास बात है इनमें से 21 शेर और 8 बाल शेर के अलावा 101 तेंदुए, 31 बाल तेंदुओ की अप्राकृतिक कारणों से मौत हुई हैं। जबकि 92 शेर ,118 बाल शेर (शावक), 193 तेंदुए और 89 बाल तेंदुओं की मौत प्राकृतिक रूप से हुई है।

इतनी भारी तादाद में इस वन्य प्राणि की मौत के जो प्रमुख कारण सामने आए है उसके अनुसार यह बबर शेर और तेंदुए शिकार की तलाश में यहां से वहा भटकते हुए रेलवे ट्रेक तक पहुंच जाते है और तेज गति से आ रही रेलगाड़ियों जब पटरियों से गुजरती है तो इस वन्य जीव की रेल से कटकर मौत हो जाती है। इस तरह से स्पष्ट होता है गुजरात सरकार और वन विभाग की सुरक्षा के इंतजामात नाकाफी और कितने लचर हैं।

एक तरफ गुजरात सरकार और उसे फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से इन बब्बर शेरों की सुरक्षा और सुरक्षित विचरण और आवास देने के बड़े बड़े दावे किए जाते रहे है जो पहले काफी हद तक सही भी माने जाते रहे लेकिन इन दिनों तो एक तरह से इन दावों की पोल खुल गई है साफ है कि गुजरात सरकार के यह दावे इन 5 सालों में तो हवा हवाई हो गए है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जितनी तेजी से गुजरात में बब्बर शेर और तेंदुओं की तादाद बड़ रही है उसी रफ्तार से उनकी मौत भी हो रही है। जिससे वन्य प्राणिविद और वन्यजीव प्रेमियों की चिंता बड़ती जा रही हैं।

लेकिन अब खुद गुजरात हाईकोर्ट ने “एशियाटिक लायन” की हो रही मौतों पर संज्ञान लिया है और रेलगाड़ियों से शेरों के कटने की घटनाओं को लेकर रेलवे प्राधिकरण और वन विभाग को कड़ी फटकार लगाई है। हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने रेलवे विभाग से पूछा हैं कि क्या आप इन दुर्घटनाओं से अंजान है? हम दुर्घटनाओं में कमी नही बल्कि शून्य दुर्घटनाएं चाहते है हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे कि आप शेरों को रोजाना मार रहे हैं। चीफ जस्टिस ने कहा रेलवे की उदासीनता के कारण कई शेर मारे गए है। अदालत ने चेतावनी देते हुए कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे विभाग और वन विभाग को बैठकर आपस में चर्चा करनी चाहिए।

read more
error: Content is protected !!