close

गुजरात

अहमदाबादगुजरात

मानहानि केस में राहुल गांधी को झटका, गुजरात हाईकोर्ट ने सूरत कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा

Rahul Gandhi at PC

अहमदाबाद / गुजरात हाईकोर्ट ने मानहानि के केस में राहत देने की राहुल गांधी की पुनःविचार याचिका को खारिज कर दिया है और सूरत के ट्राइल कोर्ट का 2 साल की सजा का फैसला बरकरार रखा है। इस तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। लेकिन अब कांग्रेस इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जायेगी।

सूरत कोर्ट के फैसले के खिलाड़ी कांग्रेस ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका लगाकर इस मामले में राहुल गांधी को राहत दिए जाने की मांग की थी लेकिन आज सुनवाई के दौरान अदालत ने सूरत कोर्ट का फैसला सही मानते हुए उनकी 2 साल की सजा बरकरार रखने का फैसला सुनाया है साथ ही हाईकोर्ट ने टिप्पणी की कि दोषसिद्धि के केस पर रोक नही लगाने से कोई अन्याय नहीं हुआ है मानहानि केस में सजा उचित है जबकि ऐसे आधार पर रोक की मांग जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है, हाईकोर्ट ने कहा आवेदक पर इस तरह के 10 मामले पहले से लंबित है और इसी तरह का एक और भी केस है।

जैसा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में गुजरात की एक सभा में राहुल गांधी ने मोदी जातिवर्ग को लेकर एक टिप्पणी की थी जिसको लेकर गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने उनके।खिलाफ सूरत के कोर्ट में मानहानि याचिका लगाई थी जिसपर संज्ञान लेते हुए सूरत कोर्ट ने उन्हें मानहानि का दोषी माना था और दो साल की सजा सुनाई थी इस सजा के बाद उनकी सांसद की सदस्यता चली गई वहीं अपना बंगला भी उन्हें खाली करना पड़ा था। यदि 2 साल की यह सजा बरकरार रहती है तो राहुल गांधी की संसद की सदस्यता तो गई ही बल्कि वह 8 साल तक कोई चुनाव भी नही लड़ सकेंगे।

इधर हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद अब कांग्रेस इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में ले जायेगी। कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह मामला कोई द्वेष आधारित नहीं है सबाल यह भी है कि इससे याचिकाकर्ता को पता नही क्या नुकसान हुआ था लेकिन इसपर प्रतिशोध की राजनीति की जा रही है लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट सत्य का साथ देगा।

read more
अहमदाबादगुजरातमहाराष्ट्रमुंबई

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर,जनजीवन अस्त व्यस्त 5 की मौत 23 घायल, राजस्थान की ओर मुड़ा तूफान, शाम तक कम होगी ताकत

Cyclone Biparjoy

मुंबई, अहमदाबाद/ अरब सागर से उठा पाकिस्तान के रास्ते भारत आने वाला “बिपरजॉय” चक्रवाती तूफान गुरूवार को कच्छ के जखो तट से टकराया जबकि इसका ज्यादा असर कच्छ के साथ सोराष्ट्र में देखा गया हवाओं की रफ्तार 125 किलोमीटर प्रति घंटे तक आंकी गई इस तूफान के दौरान समुद्री लहरें कई फीट ऊपर तक उठी साथ ही तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिससे पेड़ उखड़ गए और 5 लोगों की मौत भी हो गई जबकि करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर है। बिपरजॉय तूफान गुजरात और महाराष्ट्र में कहर बरपाने के बाद अब राजस्थान की ओर मुढ़ेगा लेकिन इससे पहले इसने जिसका असर हरियाणा मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पड़ेगा जिससे यहां तेज आंधी और बारिश होने के पूर्व अनुमान मौसम विभाग ने जताया है लेकिन इसकी गति लगातार कम होती जायेगी लेकिन इसके कहर से तहस नहस हुए जनजीवन को पटरी पर लाने में काफी समय लगने वाला है। जबकि इस तूफान का प्रभाव आने वाले मानसून पर भी पड़ेगा।

जैसा कि अनुमान था गुजरात के कच्छ स्थित जखाऊ तट से करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह चक्रवाती तूफान टकराया था जिसके प्रभाव से रात भर लैंडफॉल चला इससे उत्पन्न हवाओं की रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे तक थी लेकिन इससे पहले कच्छ व्दारिका जूनागढ़ पोरबंदर जामनगर मोरबी और राजकोट सहित तटीय क्षेत्रों में तेज अंधड़ के साथ जोरादार बारिश दर्ज की गई जिससे तटीय इलाकों में सैकड़ों बिजली के खंबे और हजारों पेड़ जड़ से उखड़ गए और गुजरात के 940 गांवों की बिजली गुल हो गई इस दौरान दाहोद खंभात महेशाणा में एक एक और भावनगर में 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 23 लोग घायल हुए है।

गुजरात के कच्छ के साथ द्वारिका और पोरबंदर के पोर्ट पर 6 मीटर ऊंची लहरें उठी जिससे सारा इलाके में जलभराव हो गया खतरे के मद्दे नजर प्रशासन ने 76 शेल्टर होम बनाएं थे उनमें लोगों को शरण दी गई महाराष्ट्र के मुंबई रत्नागिरी जामनगर और पालघर में भी इस तूफान का खासा असर देखा गया यहां भी तेज हवाओं के साथ बारिश का कहर देखा गया इस दौरान सैकड़ों पेड़ और बिजली के खंबे उखड़ गए तटीय इलाकों में इस तूफान का ज्यादा असर देखा गया एक आंकड़े के अनुसार करीब 1 लाख लोगों को समुद्री तटीय इलाकों से सुरक्षा के मद्देनज़र विस्थापित किया गया था। सरकार ने 7 एयरक्राफ्ट 15 विमान 21 हजार नावे लोगों की मदद के लिए लगाई थी जबकि गुजरात रूट की 99 ट्रेनों का संचालन बंद किया था। गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा असम केरल राजस्थान कर्नाटक लक्षदीप अरुणाचल प्रदेश मेघालय और मध्यप्रदेश में इस का प्रभाव देखा गया जिससे आसमान पर बादल छाए रहे हवाएं ठंडी चलने के साथ अनेक जगह बारिश हुई।

मौसम विभाग के डीजी मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक बिपराजॉय तूफान यह जमीन पर पूर्व एवं उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है और इसकी गति 10 किमी प्रति घंटे की है शुक्रवार की शाम तक इस तूफान की ताकत धीरे धीरे कम होने लगेगी राजस्थान में यह एक डिप्रेशन वाले मौसमी सिस्टम की तरह प्रवेश करेगा और इससे दक्षिण राजस्थान में तेज हवाएं अंधड़ और 10 से 20 सेमी बारिश हो सकती है।

राजस्थान में इस तूफान का असर आज देखा जा रहा है और तेज हवाओं से कई पेड़ गिर गए है और बारिश भी शुरू हो गई है। लेकिन गुजरात और महाराष्ट्र से यह तूफान गुजर तो गया है लेकिन अपने पीछे जो तबाही का मंजर छोड़ गया है उससे निबटने और जीवन को फिर से पटरी पर लाने में प्रशासन को कई दिन लग जाएंगे।

Image Source: Twitter

read more
गुजरातदेशसूरत

मानहानि केस में सजा के खिलाफ राहुल गांधी की याचिका ख़ारिज, जज ने कहा डिसमिस, अब हाइकोर्ट जायेंगे

Act

सूरत/ गुजरात की सूरत सेशन कोर्ट ने मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा के विरुद्ध दायर याचिका को खारिज कर दिया है जज ने एक शब्द कहा डिसामिस,कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी। बताया जाता है कि अब राहुल गांधी हाईकोर्ट जाएंगे।

इस मामले पर सूरत की सेशन कोर्ट में 3 अप्रैल को सुनवाई हुई थी। तब राहुल को उनकी याचिका पर फैसले तक जमानत दी गई थी। इसके बाद 13 अप्रैल को सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज जज आरपी मोगेरा कोर्ट रूम में आए और याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा डिसमिस यानी उन्होंने राहुल गांधी की याचिका को खारिज करते हुए निचली अदालत का फैसला बरकरार रखा है।

जैसा कि सूरत की निचली अदालत ने 4 साल पुराने इस मानहानि के केस में 2 साल की सजा सुनाई थी उसके बाद उनकी संसद की सदस्यता समाप्त हों गई और उनकी सजा बहाल होने पर उनपर 8 साल तक चुनाव नही लड़ने का प्रतिबंध भी लग गया था कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस निर्णय के खिलाफ सूरत के सेशंस कोर्ट में याचिका लगाई थी उसे आज खारिज कर दिया गया है बताया जाता है शुक्रवार को राहुल गांधी हाईकोर्ट जायेंगे।

इधर बीजेपी ने सेशस कोर्ट के फैसले को सही बताया है पार्टी प्रवक्ता संविद पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने आपत्तिजनक बयान देने के साथ ओबीसी वर्ग को गाली देने का काम किया था जिससे ओबीसी जाति वर्ग का अपमान हुआ आज इस फैसले से ओबीसी वर्ग खुश है।

read more
अहमदाबादगुजरात

शाहरुख के रिंकू की आंधी में उड़ा गुजरात, अंतिम 5 बॉल में जड़े 5 छक्के केकेआर को दिलाई जीत

Rinku Singh IPL

अहमदाबाद / आईपीएल 2023 में एक बड़ा रिकार्ड बना अंतिम ओवर की अंतिम पांच बॉल पर 5 छक्के लगे और यह कर दिखाया फिल्म अभिनेता शाहरुख खान की कोलकोता नाइट राइडर्स टीम के युवा और जांबाज बल्लेबाज रिंकू ठाकुर ने। आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा करिश्मा हुआ जब अंतिम 5 बॉल में 5 छक्के लगे और हार की कगार पर खड़ी केकेआर की टीम को अविश्वसनीय जीत हासिल हुई। एक तरह से रिंकू ठाकुर की आंधी गुजरात टाइटंस को ले उड़ी।

मुकाबला था गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के इस मैच का रोमांच चरम पर था गुजरात ने पहले खेलते हुए 204 का बड़ा स्कोर बनाया था और 19 ओवर खेलने के बाद कोलकाता का स्कोर था 7 विकेट पर 176 रन उसे जीत के लिए अंतिम ओवर में 29 रन चाहिए थे जो असंभव लग रहा था क्रीज पर थे रिंकू ठाकुर और गैंदबाज उमेश यादव गुजरात के आज के कप्तान राशिद ने अंतिम 20 वा ओवर फैंकने की जिम्मेदारी अपने बॉलर यश दयाल को दी पहली बॉल फेस की उमेश यादव ने और एक रन लेकर दूसरे छोर पर आ गए अब 5 बॉल में कोलकाता को जीत के लिए 28 रन चाहिए थे जो काफी मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लग रहा था ।

दयाल ने गुड लेंथ बॉल की उस पर रिंकू ने छक्का जड़ दिया, अब लगा कि अगली बॉल को रिंकू शायद नहीं मार पाएंगे लेकिन यह क्या दूसरी तीसरी बॉल भी वाउंड्री पार खेल रुका दयाल ने कप्तान राशिद और अन्य बॉलरो से मंत्रणा की अब 2 बॉल में कोलकाता को 10 रन की दरकार थी पांचवी बॉल दयाल ने यॉर्कर लेंथ फेकी लेकिन रिंक्कू ने उसे आगे बड़कर फिर बाउंड्री दिखा दी विरोधी टीम के बीच फिर से मीटिंग हुई दयाल को कोन सी बॉल करना है समझाइश दी गई। अब सभी की दिल की धड़कने चरम पर थी दर्शक सोच रहे थे आज रिंकू अंतिम बॉल पर चौका या छक्का मारकर कोलकाता को जीत दिला पाएंगे? और दयाल ने अंतिम बॉल की लेकिन रिंकू ठाकुर ने वह दिखाया जो आज तक आईपीएल में विश्व का कोई भी बल्लेबाज नही कर सका था रिंकू ने टप्पा खाती सीधी आती बॉल को सामने की ओर दे मारा और यह क्या वह सीधी बाउंड्री पार कर छक्के में तब्दील हो गई और कोलकाता खेमे में खुशी की लहर छा गई तो गुजरात खेमा भौचक्का रह गया और कप्तान नीतीश राणा के साथ पूरे खिलाड़ी रिंकू को गले लगाने दौड़ पड़े बड़ा ही हैरतअंगेज दृश्य था और कोलकाता ने हारा हुआ मैच 3 विकेट से जीत लिया। रिंकू के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बना खेल की अंतिम 5 बॉल में एक के बाद एक 5 छक्के लगाने का। इस मैच की शुरुआत में रिंकू ने 14 गेंद खेलकर 8 रन बनाएं लेकिन अगली 7 बॉल में उन्होंने 40 रन जड़ दिए इस तरह उन्होंने 21 गेंद खेलकर 48 रन की पारी खेली।

कोन है यह रिंकू ठाकुर तो उनकी संघर्ष की दास्तां सुनकर आप भी दांतों तले अंगुली दबा लेंगे,उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के एक गरीब परिवार से है रिंकू, जिनके पिता गैस सिलेंडरों की सप्लाई करने की मजदूरी करते है रिंकू का जन्म 12 अक्टूबर 1097 को हुआ 5 भाई बहनों में रिंकू तीसरे नंबर पर है उन्हें पढ़ाई की बजाय क्रिकेट का बचपन से ही शौक था, लेकिन पिता को यह पसंद नही था कई बार उनकी पिटाई भी लग जाती थी इसी बीच दिल्ली में एक मैच में अच्छे प्रदर्शन पर उन्हें मोटर साईकिल इनाम में मिली जो उन्होंने पिता को दे दी उसके बाद उनकी पिटाई तो बंद हो गई लेकिन आर्थिक स्थिति का संघर्ष जारी रहा।

आईपीएल 2017 में रिंकू ठाकुर को किंग्स इलेवन पंजाब जो आज पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाता है उसने 10 लाख में खरीदा लेकिन उन्हें इस सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला, उसके बाद 2018 में केकेआर ने उन्हें 80 लाख में लिया, उसके बाद 2021 ने घुटने की एंजुरी के कारण एक भी गेम नहीं खेले जबकि 2022 में रिंकू को केकेआर ने 55 लाख में फिर खरीदा था। आईपीएल 2022 में 15 बॉल में 40 रन बनाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।

इस बीच रिंकू ने परिवार की मदद के लिए एक कोचिंग में झाड़ू पोछा साफ सफाई की नोकरी की लेकिन उनका मन नहीं लगा। इसी दौरान उनकी मेहनत रंग लाई और 2014 में उत्तर प्रदेश की तरफ से लिस्ट A और उसके बाद टी 20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचाने में दो लोगों का उन्हे साथ मिला मसूद अमीन जिन्होंने उन्हें बचपन में कोचिंग दी और उसके बाद कोच मोहम्मद जीशान उन्होंने अंडर 16 में दो बार असफल रहने के बावजूद उन्हें कोच किया और हौसला दिया इसके बाद वह अपने दम पर आगे बड़ते गए।

read more
गुजरातसूरत

मानहानि केस में राहुल गांधी को जमानत, फैसला होने तक सजा सस्पेंड

Rahul Gandhi at PC

सूरत/ अपराधिक मानहानि के केस में सूरत के सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत दे दी है जबकि उनकी सजा को अगली सुनवाई 13 अप्रैल तक के लिए निलंबित कर दिया है।

सूरत के सेशन कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 15 हजार के मुचलके पर अंतरिम ज़मानत दे दी है सज़ा पर रोक संबंधी याचिका पर सुनवाई की तारीख़ 13 अप्रैल तय की गई है अतरिक्त सत्र न्यायाधीश आरपी मोगरा ने प्रतिवादी पूर्णेश मोदी को अपना पक्ष 10 अप्रैल तक दाखिल करने के आदेश जारी किए है। अदालत ने यह भी कहा कि 13 अप्रैल की सुनवाई में राहुल गांधी को व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहे यह जरूरी नहीं है।

जैसा कि राहुल गांधी की तरफ से उनके वकील ने एक मुख्य याचिका और दो आवेदन लगाए थे मुख्य याचिका में उन्होंने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी थी जिसमें अदालत ने अगली सुनवाई 13 अप्रेल को निर्धारित की है जबकि आवेदनों में सजा पर रोक (स्टे) की अर्जी को कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अंतरिम जमानत दे दी साथ ही कोर्ट ने कहा यह जमानत इस अर्जी पर फैसला आने तक जारी रहेगी। दूसरे आवेदन में इसके कविंक्शन (दोषसिद्धि) पर स्थगन की मांग की गई थी उस पर कोर्ट ने कहा दूसरे पक्ष को सुने बिना कोई आदेश पारित नहीं किया जा सकता इस मामले में कोर्ट ने शिकायतकर्ता पूर्णेश मोदी को नोटिस जारी करते हुए 10 अप्रैल को उनका जवाब मांगा है उसके तीन दिन बाद 13 अप्रेल को इस दूसरे आवेदन पर सुनवाई होगी।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के एक मानहानि केस में दोषी ठहराए जाने और दो साल की क़ैद की सज़ा के ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी. यह मानहानि केस मोदी सरनेम से जुड़ा था जिसमें सूरत की निचली अदालत ने उन्हें धारा 499 एवं 500 के तहत दोषी माना था।

और उन्हे 23 मार्च को मानहानि के केस में अधिकतम 2 साल की सजा सुनाई थी साथ ही एक माह तक के लिए उनकी सजा स्थगित रखने का फैसला सुनाया था और उन्हें इसके खिलाफ हायर कोर्ट में याचिका दायर करने का मौका दिया था। जबकि उसके अगले ही दिन 24 मार्च को उनके लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी इस सजा के फैसले के बाद राहुल गांधी नियमानुसार 8 साल तक लोकसभा चुनाव के लिए अयोग्य हो जाते।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को अपनी सज़ा और दोषी ठहराए जाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ याचिका दायर करने अपनी बहन और कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ सूरत पहुँचे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जगह जगह बैनर पोस्टर भी लगाए थे।

read more
गुजरातदेशसूरत

मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2 साल की सजा, एक माह का मिला समय हाईकोर्ट में कर सकते है अपील

Rahul Gandhi

सूरत/ चार साल पुराने मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात राज्य की सूरत की अदालत ने दो साल की सजा सुनाई है डिफेमेशन का मामला होने से अदालत ने उनकी सजा सस्पेंड करते हुए उन्हें जमानत दे दी है और हाईकोर्ट में जाने के लिए एक महीने का समय दिया है। इस दौरान राहुल गांधी से जब कोर्ट ने उनका जवाब मांगा तो उन्होंने कहा किसी समुदाय विशेष की भावना को ठेस पंहुचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था करेप्शन के खिलाफ मैं आवाज उठाता रहा हूं और भ्रष्टाचार की लड़ाई के दौरान उन्होंने जो कहा उनका ऐसा कोई इंटेंशन नहीं था।

कर्नाटक में 2019 में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि नीरव मोदी ललित मोदी नरेंद्र मोदी सारे चोरों के सरनेम मोदी कैसे होते है इस विवादित बयान को लेकर गुजरात के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने सूरत के कोर्ट में एक याचिका दायर की थी जिसपर एक महीने पहले हाईकोर्ट ने स्टे हटा दिया था आज हुई सुनवाई में सूरत की अदालत ने इसपर अपना फैसला देते हुए राहुल गांधी को दोषी माना और 2 साल की सजा सुनाई और 15 हजार का फाइन भी लगाया साथ ही लेकिन मानहानि (डिफेमेशन) का केस होने से अदालत ने उनकी सजा एक माह तक सस्पेंड करते हुए उन्हें जमानत दी और हाई कोर्ट में अपील करने के लिए एक माह का समय भी दिया। अब उन्हें जेल नही जाना पड़ेगा।

सूरत कोर्ट के वकील जिग्नेश हिंगू ने बाहर मीडिया को बताया कि अदालत में दोनों पक्षों में जिरह हुई बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि राहुल गांधी ने जो ही कहा उससे किसी को हार्म नही हुआ इसलिए उन्हे कम से कम सजा दी जाए या पेनल्टी लगाई जाएं, जबकि प्रोशीक्यूशन के वकील ने दलील दी कि राहुल गांधी लोकसभा के सदस्य है जहां कानून बनाए जाते है यदि एक सांसद ही कानून तोड़ेगा तो फिर समाज में इसका क्या असर होगा इसलिए उन्हे मेंगजीमम सजा दी जाए साथ ही अपील करता को कंपनशेषन भी दिया जाएं।

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील राकेश कुमार सिन्हा के मुताबिक डिफेमेशन (मानहानि) के मामले में धारा 499, एवं 500 के तहत कार्यवाही होती है खास बात है इन धाराओं में सिविल और क्रिमिनल दोनों प्रावधान है। लेकिन जो व्यक्ति याचिका दाखिल करता है वह पूरे समाज को रिप्रेजेंट करने वाला होना चाहिए उसे यह साबित करना होता है कि पूरी मोदी कम्युनिटी का वह अकेला प्रतिनिधित्व करता है भारत में क्रमिनल डिफेमेशन हमेशा विवादों में रहा है जबकि अन्य देशों में इसे केवल सिविल अफेंस माना जाता हैं।

इस फैसले के बाद केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजीजू ने कहा है कि कांग्रेस नेता आदतन है वह कुछ ना कुछ ऐसा कहते रहते है जिससे किसी की भी भावना आहत हो जाती हैं

जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें मालूम था कि इस मामले में इसी तरह का फैसला आयेगा उन्होंने सबाल उठाते हुए कहा कि सूरत कोर्ट में बार बार जज को बदला गया ऐसा क्यों हुआ?

लेकिन जिस आप पार्टी और कांग्रेस में छत्तीस का आंकड़ा है उसका राहुल गांधी के समर्थन में आना आगे विपक्षी एकता को बल देता है। आप के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपने बयान में कहा कि बीजेपी गैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों को खत्म करने की साजिश कर रही है हमारे कांग्रेस के साथ मतभेद है लेकिन बीजेपी राहुल गांधी को बेवजह फंसा रही है और अदालत के फैसले से हम असहमत है।

अदालत के फैसले के बाद राहुल गांधी का एक ट्वीट भी सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा है सत्य मेरा भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन”

लेकिन मानहानि केस में राहुल गांधी को दो साल की सजा के फैसले के बाद सियासत तेज हो गई है वहीं सबाल भी उठ रहे है कि इससे कांग्रेस और राहुल गांधी को राजनेतिक रूप से नफा होगा या नुकसान और जो बीजेपी अडानी के मुद्दे पर बेक फुट पर है और लंदन के बयान को लेकर वह उनसे माफी मांगने की बात कर रही है और संसद नही चलने दे रही उसको इसका क्या फायदा मिलेगा ? या फिर राहुल गांधी का कद और उनकी स्वीकार्यता और बड़ जायेगी।

read more
अहमदाबादगुजरात

4 वा टेस्ट मैच ड्रा, भारत ने 2 -1 से सीरीज जीती, भारत और आस्ट्रेलिया के दो दो बल्लेबाजों के शतक

Test Team INDIA

अहमदाबाद / भारत और आस्ट्रेलिया के बीच अंतिम और चौथा टेस्ट मैच में जीत हार का फैसला नहीं हो पाया और मैच ड्रा हो गया लेकिन भारत ने 4 मैचों की इस सीरीज पर 2 1 से कब्जा जमाया है खास बात रही कि आस्ट्रेलिया और भारत के दो दो बल्लेबाजों ने इस मैच में शतक जमाया।

आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में 480 रन का स्कोर किया था जिसमें उनके ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 180 और ग्रीन ने 114 रन बनाएं थे। भारत के रवि अश्विन ने 6 और मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों के विकेट लिए।

जबाव में भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 591 का स्कोर किया ,उसके एक बल्लेबाज श्रेयश अय्यर पीठ में खिंचाव के कारण बल्लेबाजी करने नही उतरे भारत की पारी में ओपनर शुभमन गिल ने 128 रन (12 चौके 1 छक्का) की पारी खेली जबकि विराट कोहली ने तीन साल बाद शतक जमाया उन्होंने 186 रन (15 चौके) बनाएं उसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 42 भारत ने 44 और अक्षर पटेल ने 3 छक्कों के साथ 79 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के मर्फी और लॉयन ने तीन तीन विकेट लिए।

आस्ट्रेलिया ने मैच के पांचवे और अंतिम दिन बिना विकेट खोए 3 रन से आगे दूसरी पारी शुरू की और आज के खेल के शुरूआत में मैथ्यू कुहामेनन का विकेट रवि अश्विन ने लिया और 14 रन पर आष्ट्रेलिया ने पहला विकेट खोया जबकि आस्ट्रेलिया ने 2 विकेट पर 175 रन बनाए। जिसमें मैथ्यू हेड नर्वस नाइटी का शिकार हुए और अक्षर ने उन्हें 90 रन पर बोल्ड कर दिया जबकि लबुशेन 63 रन और स्टीव स्मिथ 10 पर नाबाद रहे। दोनों कप्तानों की सहमति से एक घंटे पहले गेम खत्म कर दिया गया भारत के बॉलर रवि चंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने आस्ट्रेलिया का एक एक विकेट लिया।

भारत ने 2004 के बाद लगातार छठी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की और भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 हजार रन पूरे किए जबकि अक्षर पटेल ने आज एक विकेट लेने के साथ 50 विकेट और 500 रन का डबल पूरा किया।

इस सीरीज में रन और विकेट पर नजर डाली जाए तो आस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा ने 4 मैच में सबसे अधिक 333 रन बनाए जबकि भारत के विराट कोहली ने 4 मैचों में 297 और अक्षर पटेल ने 4 मैचों में 264 रन बनाएं। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 4 मैचों में 2.59 रन के औसत से सबसे अधिक 25 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा ने 2.57 रन osat से 22 विकेट लिए है जबकि आस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन ने 4 मैचों में 2.59 के रन औसत से 22 विकेट लिए है।

भारत के बल्लेबाज विराट कोहली ने तीन साल बाद टेस्ट शतक जड़ा उससे पहले उन्होंने 23 नवंबर 2019 में सैकड़ा जड़ा था विराट कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 75 वा शतक था जबकि 183 टेस्ट इनिंग में उन्होंने 28 टेस्ट शतक लगाए है साथ ही भारत में उन्होंने अभी तक 14 टेस्ट शतक लगाए है सचिन तेंदुलकर 22, सुनील गावस्कर 16 राहुल द्रविन के 15 शतक के बाद अब विराट 14 टेस्ट शतकों के साथ चौथे पायदान पर आ गए हैं। खास बात है सीरीज जीतने के बाद अब 7 जून को लंदन में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC मैच होगा।

read more
गुजरात

गुजरात के नवसारी में बस और कार की भिड़ंत 9 की मौत 29 घायल, बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से हुआ हादसा

Gujarat Accident

नवसारी / गुजरात के नवसारी के नेशनल हाईवे 48 पर अनियंत्रित बस ने एक कार में टक्कर मारदी जिससे 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए है बताया जाता है बस चालक को अचानक आए हार्ड अटैक से यह सड़क हादसा हुआ है।

नवसारी के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे यह सड़क दुर्घटना हुई बताया जाता है सुबह तड़के एक फॉर्नुचर कार बलसाड़ से सूरत की ओर जा रही थी जब यह पहुंची तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक बस अचानक सही दिशा से रोग साइड दौड़ती हुई आ गई और उसने इस फॉर्न्यूचर कार में तेज टक्कर मारी जिससे कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई कार में 8 लोग सवार थे उन सभी की घटना स्थल पर ही दुखद मौत हो गई इस भीषण टक्कर में बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया इस दुर्घटना में बस के एक यात्री की भी मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए जिसमें 11 की हालत नाजुक बताई जाती है घायलों को स्थानीय सिविल हॉस्पिटल और एक निजी अस्पताल।में भर्ती कराया गया है।

मालूम पड़ा है कि बस ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया जिससे उसका बस से नियंत्रण हट गया और बस रोंग साईड चली गई और यह बड़ा हादसा हो गया। खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उसने सभी घायलों को अस्पताल भेजने के साथ मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने गहरा दुख व्यक्त किया है मृतकों के परिजनों को ढाढस बंधाते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

read more
अहमदाबादगुजरात

पीएम मोदी की मां हीराबेन बीमार अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर, प्रधानमंत्री मोदी देखने पहुंचे

Hiraben PM modi mother

अहमदाबाद/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी हीराबेन की अचानक तबियत खराब होने के बाद उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है खास बात है उनकी उम्र 99 साल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हे देखने दिल्ली से अहमदाबाद रवाना हुए और अहमदाबाद पंहुचने पर वह विमान तल से सीधे अस्पताल पहुंचे और अपनी मां को देखा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

प्रधानमंत्री की मां हीराबेन का जन्म 18 जून को हुआ था और वह 99 साल कंपलीट कर उम्र के 100 वे पड़ाव में पहुंच गई है फिलहाल उन्हें क्या तकलीफ है इसकी जानकारी नहीं मिली है मालूम हुआ है इलाज के दौरान उनकी हालत स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इस दौरान परिजन सहित गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल पहुंच गए है।

प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां का रिश्ता बेहद भावनात्मक है हाल में उनके जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में जिक्र किया था कि कैसे उनकी मां ने भारी कठिनाइयों के बीच उनका और अन्य भाई बहनों का लालन पालन किया उन्हें अच्छे संस्कार दिए और अपनी मां को वह अपने जीवन में एक स्तंभ के रूप में मानते है पीएम ने मां के साथ पिता दामोदर दास मोदी को भी याद किया जो पूरे 100 वर्ष पूरे कर उन्हें छोड़ गए थे उन्होंने माता पिता दोनों के उनके जीवन में योगदान का जिक्र भी अपने ब्लॉग में किया था।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और लिखा है कि मां बेटे का प्यार अनंत – अनमोल होता है आपकी मां जल्द स्वस्थ्य हो इस कठिनाई के दौर में मैं आपके साथ हूं।

read more
अहमदाबादगुजरात

भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्यमंत्री ली शपथ पीएम मोदी सहित अनेक बीजेपी नेता रहे मौजूद

Bhupendra Patel

अहमदाबाद / गुजरात में प्रचंड जीत के साथ बीजेपी फिर से सत्ता में आई है आज भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई उनके अलावा 16 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अनेक वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री विशेष रूप से मोजूद रहे। खास बात देखी गई प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर आकर सबसे पहले गुजरात की जनता के सामने नतमस्तक होते हुए उनका अभिवादन किया।

जैसा कि भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की है पार्टी ने उनको चुनाव से पूर्व ही अगले मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट कर दिया था। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय मंत्री अमित शाह राजनाथ सिंह स्मृति ईरानी, मप्र के मुख्यमंती शिवराज सिंह चौहान ,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वासरमा प्रमुखता से मोजूद थे।

62 वर्षीय भूपेंद्र पटेल 18 वे मुख्यमंत्री बने है शपथ ग्रहण के साथ 16 अन्य विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई जिसमें 8 केबिनेट 2 स्वतंत्र प्रभार और 6 राज्यमंत्री बनाए गए जिन्हें मुख्यमंत्री ने उनके विभाग का बंटवारा भी कर दिया हैं।

read more
error: Content is protected !!