close

खेल

खेल

पंजाब ने सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया, 111 के जवाब में कोलकाता 95 पर ढेर, चहल 4 विकेट लेकर बने गेम चेंजर

PBKS

मुल्लापुर / पंजाब किंग ने IPL के इतिहास में KKR के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर दिखाया। मुल्लापुर के महाराज यादवेंद्र सिंह स्टेडियम पर मंगलवार को टॉस जीतकर पंजाब ने बल्लेबाजी चुनी लेकिन वह केवल 111 रन ही बना सकी वहीं कोलकाता की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ही ऑल आउट हो गई और पंजाब 16 रन से यह मैच जीत गया। 4 विकेट लेने वाले पंजाब के युजवेंद्र चहल मेन ऑफ द मैच रहे।

पंजाब किंग ने पहले खेलते हुए 111 रन बनाए जिसमें प्रियांश आर्या ने 22 रन और प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 30 रन और शशांक सिंह ने 18 रन बनाए इसके दो बल्जेबाज नेहाल बघेरा (10 रन) और जेवियर वार्टलेंड (11 रन) दस का आंकड़ा पार किया। जबकि कोलकाता की तरफ से हर्षित राणा ने 3 सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने पंजाब के 2 – 2 खिलाड़ियों को आउट किया वैभव अरोड़ा और एनरिक नार्तजे ने एक एक विकेट लिया।

कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी फैल रही पहले ओवर में सुनील नरेन और दूसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक आउट हो गए और 7 रन पर दोनों ओपनर चलते बने। लेकिन उसने बाद अंगकृष रघुवंशी ने कप्तान अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ दिया लगा दोनों कोलकाता की जीत की राह आसान कर देंगे पर जब टीम का स्कोर 63 रन था रहाणे (17 रन) आउट हो गए दोनों के बीच 55 रन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई इसके बाद रघुवंशी के 37 रन पर आउट होने के बाद तू चल में आया की तर्ज पर कोलकाता के खिलाड़ी आउट होते गए। बाद में आंद्रे रसैल ने यूजवेंद्र चहल के ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर जीत की आस जगाई लेकिन 15.1 ओवर में रसेल, यानसेन की बॉल पर अंतिम विकेट के रूप में बोल्ड आउट हो गए और पूरी टीम 95 रन पर ऑल आउट हो गई।

पंजाब के तरफ से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए और वह सबसे सफल बॉलर रहे उनके अलावा मार्को याँसेंन ने 3 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल जे वार्टर्लेंड और अर्शदीप सिंह ने कोलकोता के एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

पंजाब ने IPL के इतिहास में 111 रन का सबसे छोटा टोटल डिफेंड कर इतिहास रच दिया। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग ने 2009 में पंजाब किंग्स के ही खिलाफ 116 रन डिफेंड किए थे तब पंजाब किंग की टीम केवल 92 रन ही बना सकी थी।

read more
खेलदुबईदेशविदेश

भारत 12 साल बाद ICC चैंपियन, फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, जीत पर देश में जश्न

ICC Champions 2025 Team INDIA
  • भारत 12 साल बाद ICC चैंपियन,

  • फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया,

  • रोहित की कप्तानी पारी के साथ 9 महीने में दूसरा ICC खिताब,

  • जीत पर देश में जश्न

दुबई/ 12 साल बाद भारत ने एक बार फिर से ICC चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली, दुबई में खेले गए फायनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत में रोहित शर्मा ने 76 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि कुलदीप यादव और बरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के दो – दो खिलाड़ियों को आउट कर जीत की नींव रखी। न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 251 रन बनाए वही भारत ने 1 ओवर शेष रहते 254 रन बनाकर मैच जीत लिया विजई चौका रविन्द्र जडेजा के बल्ले से आया। खास बात है रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 9 महीने में दूसरी आईसीसी चैंपियनशिप अपने नाम की है। भारत की जीत पर पूरे देश में लोगों ने खूब जश्न मनाया और आतिशबाजी और फ़टाके चलाकर अपनी खुशी जाहिर की।

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेन्टनर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ओपनिंग करने बिल यंग और रचिन रविन्द्र मैदान पर उतरे लेकिन 57 रन के स्कोर पर यंग (15 रन)को वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ओवर में आउट कर दिया इसके बाद कुलदीप यादव ने एक के बाद एक रचिन रविन्द्र (37 रन) को बोल्ड और केन विलयमसन (11 रन) को अपनी ही बॉल पर केच लेकर पवेलियन भेज कर न्यूजीलैंड को बेक फुट पर धकेल दिया।

न्यूजीलैंड 122 रन पर 3 महत्वपूर्ण विकेट गंवा चुकी थी उसके बाद डेरेल मिचेल टॉम लैथम (14 रन) ने धीमा खेल दिखाया लैथम को रविन्द्र जड़ेजा ने लेग बिफोर आउट किया उसके बाद मिचेल और बेन फिलिप्स के बीच 57 रन की सांझेदारी हुई फिलिप्स 34 रन पर वरुण की बॉल पर बोल्ड आउट हो गए जबकि मिचेल और माइकल ब्रेसवेल के बीच 46 रन की पार्टनरशिप हुई जो मिचेल के मोहम्मद शमी की बॉल पर 63 रन (101 बॉल) पर आउट होने पर टूटी वहीं सेंटनर को विराट के थ्रो पर के एल राहुल ने रन आउट कर दिया (8 रन) माइकल ब्रेसवेल 53 रन पर नाबाद रहे। इस मैच में भारतीय स्पिनर ने चढ़ कर बोलिंग की जिससे न्यूजीलैंड 7 विकेट पर 251 रन ही बना सका।

भारतीय बॉलर कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 40 तन देकर 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 10ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रविन्द्र जड़ेजा और मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

भारत को जीत के लिए 252 रन बनाने का टारगेट मिला था रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ तेज शुरुआत की और दोनों के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई जो गिल के 31 रन पर मिचेल सेंटनर की बॉल पर आउट होने पर टूटी गिल का शानदार हवाई कैच ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से लिया। लेकिन उसके बाद भारत को तगड़ा झटका लगा जब विराट कोहली 1 रन पर माइकल ब्रेसवेल की बॉल पर लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए इसके बाद दबाव के चलते रोहित शर्मा रचिन रविन्द्र की बॉल पर एकाएक तेज शॉट मारने आगे बढ़े लेकिन बॉल उन्हें छकाती हुई टॉम लैथम के दस्ताने में समा गई उन्होंने गिल्लियां उड़ा दी। भारत का स्कोर 26.1 ओवर में 3 विकेट पर 122 हो गया। उसके बाद श्रेयश अय्यर ने अक्षर पटेल के साथ धीरे धीरे स्कोर को आगे बढ़ाया दोनों के बीच 61 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन श्रेयश अय्यर 48 रन पर सेंटनर की बॉल पर रचिन रविन्द्र को कैच दे बैठे। भारत का चौथा विकेट 183 रन पर गिरा उसके बाद अच्छा खेल रहे अक्षर (29 रन)भी जल्दी आउट हो गए।

उन्हें ब्रेसवेल की बॉल पर ओ रुर्की ने केच आउट किया। दूसरी तरफ के एल राहुल धीरे धीरे स्कोर को आगे बढ़ाते रहे अक्षर के बाद राहुल का साथ देने हार्दिक पांड्या मैदान पर उतरे उन्होंने 18 रन बनाए जिसमें एक छक्का भी शामिल था उन्हें कॉइल जेमीसन ने केच एंड बोल्ड कर दिया 241 रन पर भारत का छठा विकेट गिरा जब हार्दिक आउट हुए तब भारत को जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी और ढाई ओवर बाकी था। इसके बाद राहुल और रविन्द्र जड़ेजा ने भारत का स्कोर 254 रन पर पहुंचा दिया विजई चौका रविन्द्र जडेजा ने 49 वे ओवर की अंतिम बॉल पर जड़कर भारत को चैंपियन गाना दिया। राहुल ने नाबाद 34 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 छक्का भी लगाया रविन्द्र जड़ेजा 9 रन पर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के बॉलर मिचेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने ने 2 – 2 विकेट लिए जबकि रचिन रविन्द्र कॉइल जेमीसन ने भारत के एक एक बल्जेबाज को आउट किया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन बनाएं जिसमें उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे जबकि चैंपियन ट्रॉफी में सबसे अधिक 263 रन बनाने वाले रचिन रविन्द्र प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।

खास बात है भारत ने चैंपियन ट्रॉफी के 5 मैचों में एक बार भी टॉस नहीं जीता लेकिन सभी 5 मैच अपने नाम किए। पहले मैच में भारत ने बंगला देश को 6 विकेट से हराया उसके बाद पाकिस्तान को 6 विकेट से पराजित किया उसके बाद अंतिम ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया और उसने बाद सेमी फायनल में आस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया और अब फायनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त देकर चैंपियन ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया।

भारत ने 12 साल बाद तीसरी बार आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है जबकि भारत ने 7वीं बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता है जिसमें 2 वन डे वर्ड कप, 2 टी 20 वर्ल्ड कप और अब 2025 में तीसरी आईसीसी चैंपियनशिप जीती है। इस तरह भारत दुनिया का पहला देश है जिसने तीन आईसीसी चैंपियनशिप अपने नाम की है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया (10 जीत) के बाद भारत दूसरा देश बन गया जिसने कुल 7 ICC टूर्नामेंट जीते है।

read more
खेल

आईसीसी चैंपियनशिप: सेमी फायनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रन से हराया, फायनल में 9 मार्च को भारत से होगा मुकाबला,3 खिलाड़ियों की सेंचुरी

NZ Wins Semifinal Vs SA

लाहौर / आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी का दूसरा सेमी फायनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच बुद्धवार को खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए रिकॉर्ड 362 रन बनाए लेकिन साउथ अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर्स में 312 रन ही सिमट गया और 50 रन से यह मैच हार गया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से दो बल्जेबाजों रचिन रविन्द्र (108 रन) और केन विलियमसन (102 रन) ने सेंचुरी बनाई जबकि साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर (100 रन) ने भी नाबाद शतक लगाया। प्लेयर ऑफ द मैच शतक के साथ एक विकेट लेने वाले रचिन रविन्द्र को चुना गया। इस तरह न्यूजीलैंड चैंपियनशिप के फायनल में पहुंच गया है 9 मार्च को उसका मुकाबला भारत से होगा यह फायनल दुबई में खेला जायेगा।

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कैटन मिचेल सेंटनर ने बल्लेबाजी चुनी और टीम ने 6 विकेट पर रिकॉर्ड 362 रन बनाए, ओपनर रचीन रविन्द्र (108 रन) और केन विलियमसन (102 रन) ने शतक बनाए जबकि डेरेल मिचेल ने 49 और ग्लेन फिलिप्स ने 27 बॉल में नाबाद 49 रन की तेज पारी खेली इसके अलावा बिल यंग ने 22 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 16 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका के बॉलर लुंगी एनगिडी ने न्यूजीलैंड के सबसे अधिक 3 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि कांगिसो रवाडा ने 2 और वियान मूल्डर ने 1 विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका को शुरू में झटका लगा उसके ओपनर बिल यंग 17 रन बनाकर मेट हेनरी की बॉल पर आउट हो गए लेकिन उसके बाद कप्तान टेम्बा बेबुमा ने रैसी बेन दर डुसेन के साथ पारी को आगे बढ़ाया दोनों के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई लेकिन टेंबा को 56 रन पर मिचेल सेंटनर ने आउट कर दिया अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट पर 125 रन हो गया।

उसके बाद डुसैन (69 रन) भी सेंटनर का शिकार बने और बोल्ड हो गए। इसके अलावा एडम मार्कारम (31 रन) हेनरी क्लासेन (3 रन) भी जल्दी आउट हो गए अफ्रीका 189 रन पर 5 विकेट गंवा चुका था दूसरी तरफ डेविड मिलर अच्छा खेल रहे थे लेकिन उनका किसी भी बल्लेबाज ने साथ नहीं दिया उन्होंने अंतिम बॉल पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया और अफ्रीका टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी और 50 रन से यह मैच हार गई। मिलर 100 रन और लुंगी एनगिडी 1 रन पर नाबाद रहे।

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने 10 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि ग्लेन फिलिप्स, मेट हेनरी ने 2 – 2 विकेट लिए और रचीन रविन्द्र और माइकल ब्रेसवेल ने दक्षिण अफ्रीका के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

read more
खेल

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया, जीत के हीरो विराट कोहली रहे, फायनल में दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से 9 मार्च को भिड़ेगा भारत, देश में जश्न

Virat Kohli and Rohit Sharma

दुबई / भारत ने आज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दे दी है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन बनाए जवाब में भारत ने 6 विकेट पर 267 रन बनाकर उसे 4 विकेट से हरा दिया। भारत का फायनल में मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा जो दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच 5 मार्च को खेला जायेगा। भारत के जीत के हीरो प्लेयर ऑफ द मैच चेज मास्टर विराट कोहली रहे जिन्होंने 84 रन बनाकर वन डे चैंपियन ट्रॉफी से ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पिछली हार का भी बदला भी ले लिया। मोहम्मद शमी ने भी उम्दा गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को आउट किया। 49 वे ओवर की पहली गेंद पर लोकेश राहुल ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई, इस तरह 11 गेंद बकाया रहते भारत ने यह जीत हासिल की। भारत के वन डे चैंपियन ट्रॉफी के फायनल में पहुंचने से देश में जश्न का माहौल है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया,और ट्रेविस हेड के साथ कूपर कॉन्नोल्ली ओपनिंग करने उतरे, हेड को पहले ओवर में जीवन दान मिला जब मोहम्मद शमी अपने ओवर की दूसरी बोल पर उनका कैच मिस कर गए। लेकिन पारी के तीसरे और अपने दूसरे ओवर में शामी ने कूपर को आउट कर दिया विकेट के पीछे राहुल ने उन्हें केच किया। उसके बाद हेड का साथ देने स्टीव स्मिथ क्रीज पर उतरे दोनों के बीच 50रन की पार्टनरशिप हुई जो ट्रेविस हेड के बरुण चक्रवर्ती की बॉल पर आउट होने पर टूटी शुभमन गिल ने हेड का शानदार कैच लिया। उसके बाद स्टीव के साथ मॉर्नस लबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पार्टी को आगे बढ़ाया लेकिन 22 वे ओवर की तीसरी बॉल पर रविन्द्र जड़ेजा ने लबुशेन (29 रन) को लेग बिफोर आउट कर पवेलियन भेज दिया। 110 रन पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा।

इसके बाद जोश इंग्लिश 11 रन पर जड़ेजा का दूसरा शिकार बने विराट कोहली ने उनका कैच लिया। दूसरी तरफ कप्तान स्मिथ काफी सम्हल कर अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे और एलेक्स कैरी ने उनका बखूबी साथ भी दिया, लेकिन जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 वे ओवर में 198 पर था तो स्मिथ को शमी ने फुल टॉस बॉल पर बोल्ड कर दिया,स्मिथ ने 73 रन बनाएं, दूसरी तरफ कैरी जमे रहे इस बीच पहले ग्लेन मैक्सवेल (7 रन) को अक्षर पटेल ने और उसके बाद डुबारसूईश (19 रन) को हार्दिक पांड्या ने बोल्ड आउट कर दिया और ऑस्ट्रेलिया के 239 पर 7 विकेट गिर चुके थे। लेकिन जब एलेक्स कैरी 46 वे ओवर की दूसरी बॉल पर दूसरा रन चुरा रहे थे तो वह श्रेयश अय्यर के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए और 249 रन पर कैरी के रूप में आठवां विकेट गिरा। इसके बाद 49.3 ओवर में पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम 264 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 48 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट रविन्द्र जडेजा ने 2 विकेट और अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत को जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 265 रन बनाने का टारगेट दिया, कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल मैदान पर उतरे। लेकिन भारत ने भी पहले विकेट जल्दी गंवा दिया जब भारत का स्कोर 30 रन था तो था तो गिल 8 रन पर डुबारसुईश की बॉल पर बोल्ड हो गए। इसके बाद रोहित भी ज्यादा देर नहीं टिके और 28 रन पर कूपर कॉन्नोलली की बॉल पर लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए इस संकट से विराट कोहली ने भारत को उबारा और उनका साथ श्रेयश अय्यर ने बखूबी दिया दोनों के बीच 91 रन की सांझेदारी हुई जो श्रेयश (45 रन) पर आउट होने पर टूटी अय्यर को एडम जेम्पा ने बोल्ड आउट कर दिया उसके बाद अक्षर पटेल विराट का साथ देने क्रीज पर उतरे उन्होंने अच्छा खेल भी दिखाया लेकिन नाथन एलिस की बॉल पर तेज शॉट मारने के दौरान बोल्ड हो कर पवेलियन वापस आ गए अक्षर ने 1 छक्के के साथ 27 रन की पारी खेली और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 176 रन हो गया,

आज विराट काफी सम्हल कर एक एक रन लेकर भारत को जीत की ओर बढ़ा रहे थे, और उनका साथ अब लोकेश राहुल दे रहे थे राहुल ने इस बीच तेज रन भी बनाए लेकिन जब भारत का स्कोर 225 रन था तो विराट ने एडम जेम्पा की बॉल पर तेज शॉट लगाया लेकिन वह बल्ले पर ठीक से नहीं लगा और डवारसुइश ने उनका कैच ले लिया लेकिन विराट ने भारत को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया था भारत को जीत लिए सिर्फ 40 रनों की जरूरत थी कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए जिसमें उन्होंने 5 बाउंड्री लगाई और 50 से अधिक सिंगल लिए जो इनके धैर्य को दर्शाता है। उसके बाद राहुल का साथ देने हार्दिक पांड्या उतरे उन्होंने 3 छक्कों के साथ 28 रन बनाएं और जब भारत का स्कोर 259 रन था तो पांड्या ने नाथन एलिस की बॉल पर फिर से तेज शॉट लगाया और मैक्सवेल ने केच लेकर उनकी पारी समाप्त कर दी लेकिन जब भारत को जीत के लिए अंतिम दो ओवर (12 बॉल) में 4 रन की जरूरत थी तो राहुल ने ग्लेन मैक्सवेल के ओवर की पहली बॉल पर छक्का जड़कर जीत दिला दी राहुल 42 रन (34 बॉल,2 छक्के) पर और रविन्द्र जड़ेजा 2 रन पर नाबाद रहे। भारत ने 6 विकेट पर 267 रन (48.1 ओवर) बनाए और 4 विकेट से यह सेमी फायनल जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया के बॉलर नाथन एलिस ने 49 रन देकर और एडम जेम्पा 60 रन देकर भारत के दो दो खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि बेन डवारशुइस और कूपर कोननाल्ली ने 1 – 1 विकेट लिया।

आज जीत के हीरो 84 रन बनाने वाले विराट कोहली रहे जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया इस तरफ भारत इस जीत के साथ फायनल में पहुंच गया है अब उसका फायनल में मुकाबला 5 मार्च को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमी फायनल के विनर से होगा। फायनल 9 मार्च को दुबई में जी खेला जायेगा।

read more
खेल

भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया, अपने पूल में भारत टॉप पर, श्रेयश के 79 रन, वरुण ने लिए 5 विकेट

Ind Vs NZ

दुबई / भारत ने अपने पूल ए के अंतिम मुकाबले में न्यूजीलैंड को 44 रन से पराजित कर दिया। बल्लेबाज श्रेयश अय्यर ने भारत की तरफ से सबसे अधिक 79 रन बनाए जबकि वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के 5 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज के विलियमसन ने 81 रन बनाए और उनके तेज गेंदबाज मेट हेनरी ने भी भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट कर पैवेलियन भेजा। अब भारत का सेमी फायनल में ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को मुकाबला होगा। खास है भारत ने अपने पूल के सभी तीनों मैच में जीत हासिल कर सबसे अधिक 6 अंक अर्जित किए है।

टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया लेकिन आज भारत के टॉप लेबल के तीन बल्लेबाज फैल रहे, और सिर्फ 31 रन पर उसके तीन विकेट गिर गए। शुभमन गिल (2 रन) रोहित शर्मा (15 रन) और विराट कोहली (11 रन) चलते बने। मेट हेनरी ने रोहित और विराट कोहली को आउट किया जबकि गिल को कोईल जेनिसन ने पवेलियन भेजा। लेकिन शुरू में धीमा खेल श्रेयश अय्यर ने भारत की पारी को सम्हाला और विराट के आउट होने पर मैदान पर उतरे अक्षर पटेल ने भी अय्यर का बखूबी साथ दिया लेकिन जब भारत का स्कोर 128 रन था रचित रविन्द्र की स्पिन में फंसकर अक्षर पटेल ने 42 रन पर अपना विकेट खो दिया उनका केन विलियमसन ने डाई लगाकर एक हाथ से हवा में एक शानदार कैच लपका।

अय्यर और अक्षर के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रन की सांझेदारी हुई। इसके बाद श्रेयश अय्यर का साथ देने के एल राहुल आए, लेकिन अय्यर तेज शॉट खेलने के दौरान विलियम ओ रुर्की की बॉल पर आउट हो गए। अय्यर ने 2 छक्कों के साथ 79 रन बनाएं। इसके बाद राहुल 23 रन पर और रविन्द्र जडेजा 16 रन बनाकर आउट हों गए जबकि हार्दिक पांड्या ने इस मैच में खास पारी खेली और वह अंतिम 50 वे ओवर में 45 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद शमी 5 रन और कुलदीप यादव 1 रन पर नाबाद रहे इस तरह भारत ने 9 विकेट पर 249 रन बनाएं और न्यूजीलैंड को भारत ने जीत के लिए 250 रन बनाने का टारगेट दिया।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मेट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर सबसे अधिक भारत के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा उनके अलावा कोईल जेनिसन विलियम ओ रुर्की, मिचेल सेंटनर और रचित रविन्द्र ने एक एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड के ओपनर रचित रविन्द्र और बिल यंग ने पारी की शुरूआत की जब न्यूजीलैंड का स्कोर 17 रन था तो रचित रविन्द्र (6 रन) हार्दिक पांड्या की बॉल पर चलते बने अक्षर पटेल ने उनका अच्छा कैच लिया न्यूजीलैंड का स्कोर 49 रन था तो बिल यंग (22 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने अपना शिकार बनाया लेकिन दूसरी तरफ केन विलियमसन काफी सम्हल कर खेल रहे थे लेकिन डेरेल मिचेल (17 रन) को कुलदीप ने और टॉम लैथम (14 रन) को रविन्द्र जडेजा ने जबकि ग्लेन फिलिप्स (12 रन) को वरुण चक्रवर्ती ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया और न्यूजीलैंड का स्कोर 5 विकेट पर 151 रन हो गया।

उसके बाद विलियमसन का साथ देने उतरे माइकल ब्रेसवेल (2 रन) को भी वरुण ने लेग बिफोर आउट कर दिया इस तरह न्यूजीलैंड 159 पर 6 खिलाड़ियों को गंवा चुका था लेकिन अक्षर पटेल ने केन विलियमसन को राहुल के हाथों स्टंप आउट कर न्यूजीलैंड की बची खुशी आशाओं पर पानी फेर दिया अक्षर की एक गेंद पर विलियमसन आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाने गए बह बॉल उन्हें छकाती हुई राहुल के हाथों में पहुंची और राहुल ने गिल्लियां बिखेर दी। विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड का 7वा विकेट 169 रन पर गिर गया। उसके बाद कप्तान मिचेल सेंटनर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन उन्हें 28 रन के स्कोर पर वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड आउट कर दिया अंत में न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनकर ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत यह मैच 44 रन से जीत गया।

भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर न्यूजीलैंड के सबसे अधिक 5 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव 9.3 ओवर में 56 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया इसके अलावा रविन्द्र जडेजा अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने एक एक विकेट लिया। खास रहा आज भारत ने अपनी टीम में 4 स्पिनरों को खिलाया था हर्षित राणा की जगह बरुण चक्रवर्ती को लिया गया। उन्होंने अपने को साबित भी किया और न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जिससे भारत की जीत काफी आसान हो गई बाकी का काम अन्य बोलर्स ने कर दिया।

इस तरह भारत अपने ग्रुप ए में 6 अंकों के साथ टॉप पर रहा जबकि न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा। यह दोनों सेमी फायनल खेलेंगे भारत का मुकाबला ग्रुप बी के टॉपर ऑस्ट्रेलिया से 4 मार्च को दुबई में होगा जबकि न्यूजीलैंड का सेमी फायनल दक्षिण अफ्रीका के साथ 5 मार्च को खेला जायेगा। सेमी फायनल जीतने वाली टीमों के बीच आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का फायनल खेला जायेगा।

read more
खेल

भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, कोहली का आईसीसी टूर्नामेंट में छठा शतक कुलदीप ने लिए तीन विकेट लिए, पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने के खतरा

Viral Kohli Moment After Wins

दुबई / आईसीसी वन डे टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है। काफी समय बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली फॉर्म में वापस आए और उन्होंने बेहतरीन नाबाद शतक जड़ा और भारत को जिताकर ही मैदान से वापस आए जबकि कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। कोहली का वन डे में यह 51वा और आईसीसी टूर्नामेंट में छठा शतक है। खास बात है जब भारत 240 रन पर था और उसे जीत के लिए 2 रन की जरूरत थी और विराट कोहली जो 98 रन पर थे उन्होंने चौका जड़कर भारत को जीत दिलाने के साथ अपनी सेंचुरी भी पूरी की। भारत अब अपने पूल में लगातार दो मैच जीतकर अंक तालिका में नंबर एक पर आ गया है। जबकि पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।

टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले बेटिंग करने का फैसला लिया। बाबर आजम और इमाम उल हक ओपनिंग करने उतरे पाकिस्तान का पहला विकेट 41 रन पर गिरा जब इमाम उल हक (10 रन) को सीधे थ्रो पर अक्षर पटेल ने रन आउट किया। इसके बाद अच्छा खेल रहे थे बाबर को 23 रन पर हार्दिक पांड्या ने अपना शिकार बनाया। इस तरह पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 47 रन हो गया लेकिन उसके बाद सऊद शकील के साथ मोहम्मद रिजवान ने लंबी पार्टनरशिप की लेकिन रन गति काफी धीमी रही, जब पाकिस्तान का स्कोर 151 रन पर था तो 34 वे ओवर में रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को बोलिंग दी और उन्होंने रिजवान को बोल्ड आउट कर दिया। लेकिन रिजवान और सऊद शकील के बीच 104 रन की सांझेदारी हुई। दूसरी तरफ सऊद शकील जो अच्छा खेल रहे थे उन्हें 62 रन पर हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया अक्षर पटेल ने उनका कैच लिया इस तरह पाकिस्तान ने चौथा विकेट 159 पर खो दिया। इसके बाद तैयब ताहिर (4 रन) आगा सलमान 19 रन बनाकर आउट हो गए । इसके बाद कुलदीप यादव ने पहले शाहिद अफरीदी को शून्य पर लेग बिफोर आउट किया उसके बाद नसीम शाह (14 रन) को विराट के हाथों कैच आउट कर दिया। लेकिन दूसरे छोर पर ख़ुशदिल शाह अंत में आउट हुए उन्हें अंतिम 50 वे ओवर की 4थी बॉल पर हर्षित राणा ने विराट के हाथों कैच आउट कराया इसी के साथ पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रन बनाकर आउट हो गई।

भारत के गेंदबाज कुलदीप यादव 9 ओवर में 40 रन देकर पाकिस्तान के सबसे अधिक 3 खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि हार्दिक पांड्या ने 8 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए और हर्षित राणा अक्षर पटेल और रविन्द्र जड़ेजा ने पाकिस्तान के 1 – 1 खिलाड़ी को आउट किया।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ पारी शुरू की लेकिन रोहित शर्मा को 20 रन के स्कोर पर शाहीन अफरीदी ने बोल्ड आउट कर दिया भारत का पहला विकेट 31 रन पर गिरा। उसके बाद शुभमन ने विराट कोहली के साथ भारत की पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जब भारत का स्कोर 100 रन पर पहुंचा तो गिल को अपनी गुगली बोल पर अबरार अहमद ने बोल्ड आउट कर दिया गिल अर्धशतक से चूक गए उन्होंने 46 रन बनाए। इसके बाद मैदान पर उतरे श्रेयश अय्यर ने विराट का अच्छा साथ दिया दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रन की पार्टनरशिप हुई और जब भारत का स्कोर 214 रन था और वह जीत की दहलीज पर था तो तेज शॉट मारने के दौरान अय्यर ख़ुशदिल शाह की बॉल पर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए इमाम उल हक ने उनका डाई लगाते हुए शानदार कैच लिया। इसके बाद हार्दिक पंड्या 8 रन पर शाहीन अफरीदी की बॉल पर विकेट के पीछे रिजवान के हाथों कैच आउट हो गए उसके बाद विराट कोहली जब 98 रन पर थे और भारत का स्कोर 240 रन था और जीत कि लिए उसे 2 रन चाहिए थे तो विराट ने 44 वे ओवर की तीसरी बॉल पर चौका जड़ा और भारत को जीत दिलाने के साथ अपना शतक भी पूरा किया और बॉलर खुशदिल शाह थे। वही अक्षर पटेल 3 रन पर नाबाद रहे।

पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने 8 ओवर में 74 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अबरार अहमद और खुशदिल शाह ने भारत के एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

पाकिस्तान ने 241 रन बनाए थे और भारत ने 4 विकेट पर 244 रन बनाये और पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। विराट कोहली ने इस मैच में शतक बनाया इस तरह उन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में छठा शतक लगाया है। भारत पुल ए के अपने ग्रुप में दो मैच जीतकर अब 4 अंकों पर पहुंच गया है जबकि पाकिस्तान दो मैच हारकर आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है अब 2 मार्च को भारत का न्यूजीलैंड से पूल का अंतिम मुकाबला होगा।

read more
खेल

चैंपियन ट्रॉफी: भारत की जीत के साथ शुरुआत, बंगला देश को 6 विकेट से हराया, गिल की सेंचुरी शमी के 5 विकेट

Shubhman Gill

दुबई / चैंपियन ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने बंगला देश को 6 विकेट से पराजित कर दिया है बंगला देश ने पहले खेलते हुए 228 रन बनाए जबकि भारत ने 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर यह मैच जीत लिया। भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस मैच में सेंचुरी जड़ी वहीं मोहम्मद शमी ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। बंगला देश की तरफ से तोहिद ह्रदय ने चोटिल होने के बावजूद शतक लगाया।

बंगला देश ने पहले खेलते हुए 228 रन बनाए। एक समय बंगला देश ने 5 विकेट केवल 35 रन पर खो दिए थे जिसमें तेजिद हसन ने 25 रन बनाए बाकी बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए लेकिन उसके बाद तोहिद ह्रदय और जाकिर अली ने टीम को सम्हाला और दोनों के बीच 154 रन की सांझेदारी हुई जो जाकिर (68 रन) के आउट होने पर टूटी जो मोहमद शमी की बॉल पर विराट कोहली को कैच दे बैठे बंगला देश का छठा विकेट 189 के स्कोर पर गिरा। लेकिन दूसरी तरफ तोहिद ह्रदय धीरे धीरे अपनी पारी को बढ़ाते रहे उन्होंने चोटिल होने के बाद भी संघर्ष किया उनके साथ रिशाद हुसैन ही कुछ समय टिके रहे 214 के स्कोर पर उनको हर्षित राणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया अंतिम ओवर्स में तोहिद ने अपना शतक पूरा किया और पूरी टीम 228 के स्कोर पर आउट हो गई तोहिद 50 वे ओवर में 100 रन बनाकर हर्षित की बॉल पर आउट हुए उनका शमी ने केच लिया।

खास बात है मोहम्मद शमी ने टीम के और अपने पहले ओवर में एक विकेट लिया और हर्षित राणा ने भी पहले ओवर में बंगला देश का एक विकेट चटकाया वहीं अक्षर पटेल ने पहले ओवर में 2 विकेट लिए उसके बाद रोहित शर्मा ने स्लिप में केच (जाकिर हुसैन) छोड़ दिया अन्यथा उनकी हेट्रिक हो जाती।

भारत की शुरूआत अच्छी कही जा सकती है दसवें ओवर में जब भारत का स्कोर 69 रन था तो रोहित शर्मा पहले विकेट के रूप में तस्मीन अहमद की बॉल पर 41 रन ( 36 बॉल) पर आउट हो गए इसके बाद आए विराट कोहली ने शुभमन गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 112 के स्कोर पर विराट (22 रन) भी रिशाद की बॉल पर आउट हो गए,वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए, सौम्य सरकार ने उन्हें केच किया। इसके बाद श्रेयश अय्यर 15 रन पर और प्रमोशन कर ऊपर भेजे गए अक्षर पटेल (8 रन) भी जल्दी आउट हो गए और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 144 रन हो गया लेकिन उसने बाद शुभमन गिल और उनका का साथ देने आए के एल राहुल ने आखिर में भारत को जीत दिलादी जब भारत का स्कोर 225 रन था तो 47 वे ओवर की तीसरी बॉल पर राहुल ने छक्का लगाया और भारत का स्कोर 231 रन हो गया। शुभमन गिल ने 9 चौके और 2 छक्कों के साथ 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। जबकि राहुल 41 रन पर नोट आउट रहे। भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट पर 231 रन (46.3 ओवर) बनाए और इस तरह भारत ने बांग्लादेश पर 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।

बंगला देश के तस्मीन अहमद ने 1, मिस्तफिजुर रहमान ने 1 और रिशाद हुसैन ने भारत के 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

शुभमन गिल ने पिछले चार वन डे में लगातार 2 अर्ध शतक और दो शतक लगाए है चैंपियन ट्रॉफी में उनका यह पहला शतक है। जबकि रोहित शर्मा ने 11 हजार रन पूरे कर लिए है। भारत का दूसरा मैच उसके चिरपरिचित प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से 23 फरवरी को होगा। भारत ने इस जीत के साथ ग्रुप ए में बढ़त बना ली जबकि पाकिस्तान न्यूजीलैंड से हार चुका है।

read more
खेल

भारत ने दूसरा वन डे 4 विकेट से जीता, तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम की, रोहित शतक के साथ फॉर्म ने लौटे, गिल का लगातार दूसरा फिफ्टी, जड़ेजा के 3 विकेट

Rohit Sharma

कटक / कटक में खेले गए दूसरे वन डे मैच में भारत ने इंग्लेंड को 4 विकेट से पराजित कर दिया इस तरह भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2 – 0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं। खुशी की बात है कि भारत के कप्तान और हिट मेन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा चैंपियन ट्रॉफी से पहले फॉर्म में आ गए उन्होंने ओडीआई में अपना 35 वा शतक भी जड़ा और 7 छक्कों के साथ 119 की पारी खेली। जिससे भारत जीत के मुहाने पर जा पहुंचा। इंग्लेंड ने पहले खेलते हुए 304 रन का विशाल स्कोर बनाया उनके बल्लेबाज बेन डकेत और जो रूट ने अर्धशतक बनाएं लेकिन रोहित शर्मा की पारी इंग्लेंड पर भारी रही और भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट पर 308 रन बनाकर मैच जीत लिया । रोहित की पारी इंग्लेंड पर भारी रही। वहीं शुभमन गिल ने दूसरे वन डे में भी अर्धशतक जड़ा और रविन्द्र जड़ेजा ने इंग्लेंड के 3 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा रहे।

इंग्लेंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 304 रन बनाए। खास बात रही उनके ओपनर बेन डकेट और फिलिप सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 81 रन की पार्टनरशिप हुई। वह सॉल्ट (26 रन) के बरुण चक्रवर्ती की बॉल पर रविन्द्र जड़ेजा के केच आउट करने पर टूटी। उसके बाद क्रीज पर आए जो रूट ने डकेत का अच्छा साथ दिया लेकिन डकेट जड़ेजा का शिकार बने और अर्धशतकीय पारी खेलकर 65 रन (56 बॉल,10 चौके) पर आउट हो गए पांड्या ने उनको कैच किया। उसके बाद आए हैरीब्रुक ने रूट के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जब इंग्लेंड का स्कोर 168 रन था तो हैरी हर्षित राणा का शिकार बने उन्होंने 31 रन (56 बॉल) बनाए। शुभमन गिल ने उनका शानदार कैच लिया।

एक छोर पर जो रूट धीरे धीरे संभलकर अपनी पारी को आगे बड़ा रहे थे वही कप्तान जोश बटलर ने तेज खेल दिखाया लेकिन बटलर को हार्दिक पांड्या ने 34 के स्कोर पर आउट कर दिया, गिल ने बटलर का कैच लिया और इंग्लेंड 219 रन पर 4 विकेट खो चुका था। उसके बाद जब रूट 69 रन (72 बॉल) पर थे तो रविन्द्र जडेजा की फिरकी में फंसकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया शॉट मारने पर बॉल ऊंची उठी और विराट कोहली ने उनका कैच लिया। वही लियाम लिविंगस्टान ने तेज खेल दिखाया और अच्छे शॉट मारे लेकिन वह श्रेयश अय्यर के थ्रो पर राहुल को हाथों रन आउट हो गए उन्होंने 2 छक्कों के साथ 41 रन (32 बॉल) की पारी खेली। इसके बाद तीन चौकों के साथ आदिल रशीद ने 14 रन बनाएं लेकिन बाद के टेलेंडर कुछ नहीं कर सके और पूरी टीम 1 बॉल पहले 304 रन पर आउट हो गई। शुभमन गिल ने तीन खिलाड़ियों को केच आउट किया तो लिविंगस्टन राशिद सहित इंग्लेंड के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। खास बात रही आज के खेल में इंग्लेंड के शुरू में आए 6 बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और रन भी बनाएं।

भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने 10 ओवर में केवल 35 रन देकर इंग्लैंड के सबसे अधिक 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने 1 – 1 खिलाड़ी को आउट किया। जबकि इंग्लेंड के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।

भारत को जीत के लिए 305 रन बनाने का लक्ष्य मिला। आज रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने क्रीज पर शुभमन गिल उतरे खेल की शुरुआत में ही लग गया था कि रोहित शर्मा लंबे समय बाद आज फॉर्म में आ गए है क्योंकि उन्होंने आज शुरू से ही गेंदबाजों पर चढ़कर खेल दिखाया और तेज बल्लेबाजी करते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी और 30 बॉल के अर्धशतक बना डाला। उनका साथ दे रहे गिल ने भी उनका अच्छा साथ दिया और उन्होंने भी अर्धशतक ठोका लेकिन जब भारत का स्कोर 136 रन था तो गिल जेमी आर्बिटन की यॉर्कर बॉल पर 60 रन (52 बॉल) बनाकर गिल बोल्ड आउट हो गए।

दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 134 रनों की सांझेदारी हुई। लेकिन विराट कोहली (5 रन) आए और जल्दी चलते बने। उन्हें आदिल रशीद ने विकेट के पीछे आउट किया बॉल बेट का हल्का किनारा लेते हुए विकेट कीपर फिलिप सॉल्ट के ग्लोब्स में समा गई और विराट काट बिहाइंड होकर पवेलियन वापस आ गए। भारत का दूसरा विकेट 150 रन पर गिरा। लेकिन दूसरी तरफ रोहित आज इंग्लेंड के बॉलरों पर कहर बन कर टूट रहे थे उन्होंने आदिल रशीद की बॉल पर छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया उन्होंने 76 बॉल में शतक बनाया लेकिन जब भारत का स्कोर 220 था तो रोहित लिंबंगस्टन की फुलटॉस बोल पर तेज शॉट मारने के दौरान आउट हो गया आदिल रशीद ने भागते हुए उनका शानदार कैच लपका। इस तरह भारतीय कप्तान की पारी 119 रन (90 बॉल) पर खत्म हुई। रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित और श्रेयश अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप हुई।

रोहित के आउट होने के बाद श्रेयश अय्यर का साथ देने के अक्षर पटेल मैदान पर उतरे दोनों धीरे धीरे स्कोर बड़ा रहे थे लेकिन एक रन लेने के चक्कर में श्रेयश रन आउट हो गए जबकि अक्षर ने उन्हें रोका भी आदिल रशीद ने उनके विकेट बिखेरे श्रेयश अय्यर ने 44 रन बनाए। इस तरह भारत 258 रन पर 4 विकेट खो चुका था। और अभी भी उसे जीत के लिए 47 रन की जरूरत थी लग रहा था भारत आसानी से जीत हासिल कर लेगा लेकिन उसके बाद केएल राहुल (10 रन) और हार्दिक पांड्या (10 रन) भी नहीं जम सके और जल्द आउट हो गए राहुल को जे आर्बिटन ने और हार्दिक को गस एटकिंसन ने अपनी बॉल पर आउट कर दिया लगातार दो विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोर 286 रन पर 6 विकेट का हो गया। उसके बाद अक्षर पटेल ने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने आखिर भारत को जीत दिला दी। जब भारत का स्कोर 304 रन था और जीत के लिए 1 रन चाहिए था तो रविन्द्र जडेजा ने चौका जड़ दिया और भारत 6 विकेट पर 308 के स्कोर पर जा पहुंचा इस तरह भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। अक्षर पटेल 41 रन (48 बॉल) और रविन्द्र जडेजा 11 रन पर नाबाद रहे।

इंग्लेंड के जेमी आर्बिटन ने 5 ओवर में 27 रन देकर भारत के 2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि लियाम लिविंगस्टल ने 7 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट गस एटकिंसन ने 65 रन देकर 1 विकेट और आदिल रशीद ने 78 रन देकर 1 विकेट लिया वही भारत के एक खिलाड़ी श्रेयश अय्यर रन आउट हुए।

read more
खेल

भारत ने पहले वन डे में इंग्लेंड को 4 विकेट से पराजित किया, 87 रन बनाने वाले शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच,हर्षित के डेब्यू में 3 विकेट

Axar and Gill

नागपुर/ 3 मैचों की सीरीज में आज खेले गए पहले वन डे में भारत ने इंग्लेंड को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लेंड ने पहले खेलते हुए 248 रन बनाएं भारत ने शुरूआती मुश्किलों से उबरते हुए 6 विकेट पर 251 रन बनाकर यह मैच जीत लिया वन डाउन खेलने आए उपकप्तान शुभमन गिल जीत के करीब आने से पहले 87 रन पर आउट हो गए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जबकि वन डे में डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए।

इंग्लेंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया उसके ओपनर खासकर फिलिप सॉल्ट और बैन डकेत ने शुरुआत में करीब 10 रन प्रति ओवर के औसत से तेजी से तन बनाए भी और दोनों के बीच जब 75 रन पार्टनरशिप हो चुकी थी तभी सॉल्ट (3 छक्के,43 रन) को तीसरा रन लेने के दौरान श्रेयश अय्यर के बाउंड्री से किए थ्रो पर विकेट कीपर राहुल ने रन आउट कर दिया । इंग्लेंड के स्कोर में 2 ही रन जुड़े थे कि बेन डकेट भी हर्षित राणा की बॉल पर चलते बने यशस्वी जायसवाल ने उनका एक मुश्किल कैच लिया।

लेकिन 77 के स्कोर पर ही हर्षित ने अगली गेंद पर बेन के आउट होने पर क्रीज पर आए हैरी ब्रुक को शून्य पर आउट कर पवेलियन भेज दिया विकेट के पीछे उन्हें राहुल ने केच किया। जब इंग्लेंड का,स्कोर 111 था तो जो रूट को 19 रन रविन्द्र जडेजा ने लेग बिफोर आउट कर दिया। उसके बाद कप्तान जोश बटलर और युवा बल्लेबाज जेकब बैथल ने मैदान संभाला। लेकिन बटलर को अक्षर पटेल ने हार्दिक के हाथों कैच कर दिया बटलर ने 52 रन के साथ अर्धशतक बनाया। इंग्लेंड 170 रन पर 5 बल्लेबाजों को खो चुका था। इसके बाद कोई बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया 220 के स्कोर पर जेकब बैथल को जडेजा ने लेग बिफोर आउट कर दिया । उसके बाद इंग्लेंड की पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन बनाकर आउट हो गई जोफ्रा आर्चर 21 रन पर नाबाद रहे।

भारत के रविन्द्र जडेजा ने 9 ओवर में 1 मेड इन के साथ केवल 26 रन देकर 3 विकेट लिए हर्षित राणा ने 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शामी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने इंग्लेंड के एक एक खिलाड़ी को आउट किया। एक खिलाड़ी सॉल्ट रन आउट हुए।

भारत को जीत के लिए 59 ओवर ने 249 रन बनाने का टारगेट मिला शुरू में लगा कि भारत इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा लेकिन उसके ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा दोनों ही बड़ी पारी खेलने में फेल रहे पहले यशस्वी (15 रन) और उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (2 रन) जल्दी आउट हो गए। पहले की तरह रोहित लगातार इस बार भी फ्लॉप साबित हुए इस तरह भारत 19 रन पर दो विकेट गंवा चुका था। लेकिन उसके बाद शुभमन गिल का साथ देने आए श्रेयश अय्यर ने बिना कोई गलती किए काफी तेज और सधा हुआ खेल दिखाया और दोनों के बीच 94 रन की पार्टनरशिप हुई श्रेयश अय्यर दो छक्कों के 59 रन (36 बॉल) बनाकर जेकब बैथल की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए और 113 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। एक तरफ धीमी गति से खेल रहे गिल क्रीज पर जमें हुए थे अय्यर के आउट होने पर लेफ्ट राइट के कॉम्बीनेशन में अक्षर पटेल का प्रमोशन कर उन्हें भेजा गया उन्होंने गिल के साथ अच्छे हाथ दिखाए और 52 रन के साथ अर्धशतक ठोका अक्षर को आदिल रशीद ने बोल्ड किया। उसके बाद गिल का साथ देने उतरे केएल राहुल (2 रन) आते ही चलते बने और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 225 रन हो गया लेकिन जब भारत की जीत के लिए केवल 14 रन की दरकार थी तभी तेज शॉट मारने के चक्कर में शुभमन गिल साकिब महमूद की बॉल पर आउट हो गए उनका बटलर ने केच लिया। शुभमन गिल ने 14 चौकों के साथ सबसे अधिक 87 रन ( 96 बॉल) बनाएं। उसके बाद हार्दिक पांड्या (9 रन) और रविन्द्र जडेजा (12 रन) ने नाबाद रहते हुए जीत के लिए जरूरी रन बनाकर भारत को 4 विकेट से जीत दिला दी। जडेजा ने विजई चौका जड़ा। भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट पर 251 रन बनाएं।

इंग्लेंड के आदिल रशीद और साकिब महमूद ने भारत के 2 ये 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि जोफ्रा आर्चर और जेकब बैथल को 1 – 1 विकेट मिला।

87 रन बनाने वाले सुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 3 मैचों के इस वन डे सीरीज में भारत फिलहाल 1 – 0 से आगे हो गया है।

read more
खेलदेश

भारत का बेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप, अंतिम वन डे भारत ने 5 विकेट से जीता, दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन, रेणुका प्लेयर ऑफ सीरीज

India Women Wins ODI Serries Vs WI

बड़ोदरा / भारत ने बेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम मैच 5 विकेट से जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया है तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने रिकॉर्ड 211 रन से और दूसरा वन डे 115 रन से जीता था। तीसरे मैच में दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट लेने के साथ नाबाद 39 रन भी बनाए और ऑल राउंड प्रदर्शन किया जबकि सीरीज में 10 विकेट लेने वाली रेणुका सिंह ठाकुर वूमन ऑफ द सीरीज रही।

बेस्टइंडीज ने बड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम पर टॉस जीतने के बाद पहले बेटिंग करते हुए 38.5 ओवर में 162 रन बनाए उसके दोनों ओपनर को रेणुका सिंह ने खेल के पहले ओवर में ही अपना शिकार बनाया शून्य पर बेस्ट इंडीज 2 विकेट गंवा चुकी थी। कियान जोसेफ और हैली मैथ्यूज बिना खाता खोले पवेलियन वापस आ गई थी उसके बाद खेलने आई शेमाइन कैंपेबल ने 46 रन की पारी खेली और शिनेले हेनरी ने अर्ध शतक के साथ सबसे अधिक 62 रन बनाए और बेस्ट इंडीज की पूरी टीम 162 रन पर आउट हो गई।

भारत की गेंदबाजी काफी प्रभावी रही स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए और बाकी 4 विकेट तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने लिए।

भारत की शुरूआत भी काफी खराब रही पहले स्मृति मंधाना 4 रन बनाकर आउट हुई उसके बाद आई हरलीन देओल (1 रन) भी पवेलियन वापस आ गई प्रतिमा रावल के 18 तन पर आउट होने के साथ भारत 55 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था। कप्तान हरमनप्रीत कोर 32 रन और जेमिमा रॉड्रिक्स ने 29 रन बनाएं। उसके बाद दीप्ति शर्मा ने 48 बॉल पर नाबाद 39 और ऋचा घोष ने तेज 11 बॉल में 23 नाबाद रन बनाकर भारत की जीत पक्की कर दी और भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। भारत ने केवल 28.2 ओवर में जीत का लक्ष्य 163 रन हासिल कर लिया।

भारत ने पहला मैच 211 रन के बड़े अंतर से और दूसरा मैच 115 रन से जीता था और सीरीज का तीसरा और अंतिम वन डे 5 विकेट से जीतकर बेस्ट इंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप कर 3 – 0 से सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज में 10 विकेट लेने वाली भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर वूमन ऑफ द सीरीज और इस मैच में ऑल राउंडर प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा वूमन ऑफ द मैच रही।

read more
error: Content is protected !!