close

खेल

खेलदेशमहाराष्ट्रमुंबई

भारत ने विमेंस वर्ड कप जीतकर रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया, शैफाली और दीप्ति ने जिताया फायनल

India womens Cricket Champs 2025

मुंबई / भारत ने 52 साल बाद आखिर इतिहास रच ही डाला, भारत ने विमेंस क्रिकेट वर्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से शिकस्त देकर 47 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाया । 21 साल की शैफाली वर्मा ने 87 रन बनाने के साथ अहम मौके पर 2 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द फायनल बनी। जबकि दीप्ती शर्मा ने हॉफ सेंचुरी लगाने के साथ 5 विकेट लेने का कीर्तिमान रचा। भारत को महिला वनडे का विश्व चैंपियन बनाने में शैफाली और दीप्ति दोनों खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा।

मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा बुल्फोर्ट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर्स 50 ओवर्स में 7 विकेट पर 298 रन बनाए। ओपनर शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 104 रन की शतकीय साझेदारी हुई जो स्मृति के 45 रन पर आउट होने पर टूटी। वहीं शैफाली वर्मा ने सबसे अधिक 87 रन (78 बॉल) की पारी खेली उनके अलावा सेमीफाइनल में शतक लगाकर जिताने वाली जेमिमा रॉड्रिक्स ने 24 रन कप्तान हरमनप्रीत कोर ने 20 रन दीप्ति शर्मा ने 58 रन त्रिचा घोष ने तेज़ 34 रन (24 बॉल) और अमरजीत कोर ने 12 रन बनाएं राधा यादव (3 रन) नाबाद रही।

साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज आयाबोगा खाका ने भारत के सबसे अधिक 3 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि डी क्लर्क इयान और मलावा को एक एक विकेट मिला जबकि दीप्ति शर्मा खेल की अंतिम बॉल पर रन आउट हो गई।

साउथ अफ्रीका की शुरुआत धीमी लेकिन ठीकठाक रही उसने 51 के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया जब अमनजोत के सीधे थ्रो पर बिट्स 23 रन पर रन आउट हो गई उस के बाद श्रीचरणी ने ऐनीके बॉश को लेग बिफोर आउट कर दिया अफ्रीका 62 रन पर 2 विकेट खो चुका था लेकिन दूसरे छोर पर जमी कप्तान बल्फोर्ट को साथ देने लुइस लूस उतरी दोनों स्कोर 114 पर ले गई तभी भारतीय कप्तान ने अनियमित बॉलर शैफाली वर्मा को गेंद थमाई और उन्होंने लगातार दो ओवरों में अफ्रीका के दो विकेट चटका दिए शैफाली ने पहले लूस को ( 25 रन) कोट एंड बोल्ड किया उसे बाद काप को आउट किया ऋचा घोष ने विकेट के पीछे अच्छा केच लिया। उसके बाद दीप्ति शर्मा का कहर टूटा उन्होंने पहले ज़ाफ़ता को 16 रन राधा के हाथों कैच कराया उसे बाद एनरी डेकेसन (35 रन) को आउट किया इसके बाद सेंचुरी बना चुकी कप्तान बुल्फर्ट को 101 रन पर बाउंड्री के पास आउट किया अमनजोत ने उनका कैच लिया साउथ अफ्रीका के 220 रन पर 7 विकेट गिर चुके थे उसे जीत के लिए अभी भी 53 बॉल में 78 रन की जरूरत थी उसके बाद दीप्ति ने ट्रयान 9 रन पर और क्लर्क 18 रन पर हरमन के हाथों कैच करा दिया इस तरह अफ्रीका को 246 रन पर ऑल आउट हो गई। उससे पहले खाका भी दीप्ति के थ्रो पर रन आउट हो गई।

भारत की दीप्ति शर्मा सबसे सफल बॉलर रही उन्होंने 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि शैफाली वर्मा को 2 विकेट श्रीचरणी को एक विकेट मिला दो अफ्रीकी खिलाड़ी रन आउट हुए।

भारत की ऑल राइडर और स्टार खिलाड़ी बनी दीप्ति शर्मा ने फायनल में डबल किया उन्होंने 15 से ज्यादा विकेट लिए बल्कि फायनल में अर्धशतक जड़ने के साथ 200 से अधिक रन इस वर्ड कप 2025 में बनाए खास बात है दीप्ति ने दक्षिण अफ्रीका की अनुभवी पेस बॉलर मैरिजन कैप की बॉल पर छक्का भी जड़ा।

प्रतिका रावत की जगह ओपनिंग करने वाली 21 साल 278 दिन की शैफाली वर्मा ने इतिहास रचा उन्होंने फायनल में सबसे अधिक 87 रन बनाने के साथ लगातार 2 विकेट भी लिए जो टर्निग प्वाइंट साबित हुआ। उन्होंने 2013 का जेफ डफिन का (23 साल 235 दिन) रिकॉर्ड तोड़ा। जबकि ऋचा घोष ने इस वर्ड कप के मेघा इवेंट में सबसे अधिक 12 छक्के लगाए। वही स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 434 रन बनाए और मिताली राज का 2017 में बनाए 409 रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस तरह भारत के हर खिलाड़ी ने अपना सौ फीसदी देने का काम बखूबी किया। शैफाली प्लेयर ऑफ द मैच और दीप्ति प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजी गई।

विमेंस वर्ड कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने यह बड़ी जीत हासिल की और भारत महिला क्रिकेट का सिरमौर बना। जबकि इससे पहले 1983 में कपिल देव ने वर्ड कप जिताया 2007 में महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को T 20 विश्व कप की जीत की सौगात दी और उसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2024 में फिर से टी 20 विश्व कप जीता था।

विमेंस वर्ड कप की शुरुआत 52 साल पहले 1973 में हुई थी लेकिन भारत डायना इदुल जी की कप्तानी में पहली बार 1978 में वर्ड कप में शामिल हुआ था।

read more
खेलदेश

भारत वूमन वर्ड कप के फायनल में,7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में दी शिकस्त, जेमिमा की नाबाद सेंचुरी, फायनल अफ्रीका के साथ 2 नवंबर को

India Womens ODI world cup reach final

मुंबई / भारत ने वूमन वर्ड कप क्रिकेट के फायनल में प्रवेश कर लिया है भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर यह ऐतिहासिक जीत दर्ज की। भारत ने जीत के लिए मिला 339 का आज तक का सबसे बड़ा टारगेट 48.3 ओवर में चेज कर लिया। भारत की जेमिमा रॉड्रिक्स ने 127 रन की शतकीय पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुई विजई चौका अमनजीत कोर (15 रन) ने लगाया। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कोर ने भी 89 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। फायनल में 2 नवंबर को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस जीत के साथ कप्तान हरमन प्रीत कोर और जेमिमा रॉड्रिक्स दोनों ही इमोशनल हो गई।

मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया ऑस्ट्रेलिया ने फ़ीबी लिचफील्ड के शतक (117 रन) के साथ सभी विकेट खोकर 338 रन बनाएं उनके अलावा एलिस पेरी ने 77 रन एश्ले गार्डनर ने 63 रन और मूनी ने 24 रन का योगदान दिया। एक समय लग रहा था ऑस्ट्रेलिया 350 से अधिक रन बना सकती है लेकिन भारतीय स्पिनरों ने काफी हद तक उसकी रन गति पर ब्रेक लगा दिया।

भारत की तरफ से श्रीचरणी और दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के 2 -2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि एक एक विकेट राधा यादव क्रांति गौड़ और अमनजोत कोर को मिला खास बात रही ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 339 का बड़ा टारगेट दिया भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (24 रन) के साथ चोटिल प्रतीका रावल की जगह खेलने उतरी शैफाली वर्मा (10 रन) जल्दी आउट हो गई भारत 59 रन पर 3 विकेट खो चुका था लेकिन उसके बाद जेमिमा रॉड्रिक्स और कप्तान हरमन प्रीत ने मैदान सम्हाला और तेजी से रन बनाना शुरू किया लेकिन जब भारत का स्कोर 226 का था तो हरमन 89 रन बनाकर गार्थ की बॉल पर आउट हो गई। हरमन जेमिमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 167 रन की पार्टनरशिप हुई। इसके बाद दीप्ति शर्मा ने 24 रन पर (रन आउट) और रिचा घोष 26 रन पर आउट हो गई और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 310 हो गया अभी भी भारत को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी। उसके बाद अमनजोत कोर ने जेमिमा का अच्छा साथ दिया और अमन जोत (15 रन) ने विजई चौका लगाया,भारत ने 48.3 ओवर में 341 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पराजित कर दिया। जेमिमा रॉड्रिक्स ने 14 चौकों के साथ नाबाद 127 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गार्थ और सदरलैंड ने 2 – 2 विकेट लिए जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

खास बात है भारत ने 7 बार की वर्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमी फायनल में हराया बल्कि उसके लगातार 15 जीत के रथ को भी रोक दिया वही महत्वपूर्ण यह भी है भारत ने वूमन वर्ड कप का सबसे बड़ा टारगेट 339 रन का चेज कर रिकॉर्ड अपने नाम किया इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 331 रन चेज किया था वह भी भारत के ही खिलाफ था। ऑस्ट्रेलिया ने 31 वनडे में 26 जीत दर्ज की चार हारा और एक मैच रद्द रहा है। भारत तीसरी बार वर्ड कप के फायनल में पहुंचा है उसका फायनल मुकाबला 2 नवंबर को दोपहर 2 बजे दक्षिण अफ्रीका से होगा। वहीं भारत की जीत के साथ कप्तान हरमनप्रीत कौर जो पवेलियन में साथी खिलाड़ियों के साथ बैठी थी उनकी आँखें नम हो गई जबकि इस जीत की हीरो जेमिमा रॉड्रिक्स मैदान पर इंटरव्यू देते समय रो पड़ी इससे साफ होता है कि भारत की यह जीत कितनी महत्वपूर्ण और खुशी देने वाली रही।

read more
खेलदुबईविदेश

IND vs PAK: फाइनल में चमका ‘तिलक’, कुलदीप का कहर! भारत ने पाकिस्तान को हराकर 9वीं बार जीता एशिया कप 2025 का ख़िताब 

India Wins Asia Cup 2025

दुबई: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा महामुकाबला, भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 फाइनल, एकतरफा होते-होते रोमांचक मोड़ पर पहुंचा, लेकिन अंत में जीत भारत की हुई! दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त देकर 9वीं बार एशिया कप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (69 रन)* और स्पिन जादूगर कुलदीप यादव (4/30) भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे।

मैच का पूरा हाल (Highlights of the Match)

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया।

टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका (मैच से पहले)

  •  हार्दिक पंड्या बाहर: फाइनल मैच शुरू होने से पहले ही भारत को बड़ा झटका लगा था, जब स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या जांघ में खिंचाव (Niggle) के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे।
  • टीम बैलेंस: हार्दिक के बाहर होने के बावजूद भारत की जीत को टीम की बेंच स्ट्रेंथ और कप्तान सूर्यकुमार यादव के कुशल नेतृत्व का प्रमाण माना जा रहा है। हार्दिक की जगह शिवम दुबे को मौका मिला, जिन्होंने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

स्कोरकार्ड – एक नज़र में (Scorecard – At a Glance)

टीम पारी स्कोर विकेट ओवर
पाकिस्तान पहली 146 10 (ऑल आउट) 19.1
भारत दूसरी 150 5 19.4
रिजल्ट: भारत 5 विकेट से जीता।

1. पाकिस्तान की पारी: 146/10 (19.1 ओवर)

  • दमदार शुरुआत: पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ साहिबजादा फरहान (57 रन) और फखर ज़मां (46 रन) ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की मज़बूत साझेदारी की।
  • टर्निंग पॉइंट (गेंदबाज़ी): 9.4 ओवर में 84/1 के स्कोर पर, भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
  • ख़राब प्रदर्शन: पाकिस्तान ने अपने आखिरी 9 विकेट महज़ 62 रनों के भीतर गंवा दिए और पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई।

भारतीय गेंदबाज़ी के हीरो:

    • कुलदीप यादव: 4 विकेट (30 रन देकर) – (प्लेयर ऑफ द मैच)
    • जसप्रीत बुमराह: 2 विकेट (22 रन देकर)
    • अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती: 2-2 विकेट

2. भारत का चेज़: 150/5 (19.4 ओवर)

  • ख़राब शुरुआत: 147 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक शर्मा (5), कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) और शुभमन गिल (12) का विकेट जल्दी गंवा दिया, और स्कोर 20/3 हो गया।
  • संयम भरी साझेदारी: मुश्किल समय में तिलक वर्मा और संजू सैमसन (24 रन) ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े और पारी को संभाला।
  • जीत के हीरो: युवा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा ने शानदार नाबाद 69 रन (53 गेंद) बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया।
  • निर्णायक साझेदारी: शिवम दुबे (33 रन) के साथ तिलक वर्मा की 5वें विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी ने मैच भारत के पक्ष में किया।
  • विजयी चौका: रिंकू सिंह ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर भारत को 9वीं बार एशिया कप का चैंपियन बनाया।
Tilak Verma And Sanju Samson
Tilak Verma And Sanju Samson

स्कोरकार्ड (Scorecard Summary)

पाकिस्तान (बल्लेबाज़ी) रन गेंद भारत (गेंदबाज़ी) ओवर विकेट
साहिबजादा फरहान 57 38 कुलदीप यादव 4 4
फखर ज़मां 46 35 जसप्रीत बुमराह 3.1 2
पाकिस्तान का कुल स्कोर: 146 (19.1 ओवर)
भारत (बल्लेबाज़ी) रन गेंद पाकिस्तान (गेंदबाज़ी) ओवर विकेट
तिलक वर्मा (नाबाद) 69 53 शाहीन अफरीदी 4 1
शिवम दुबे 33 21 हारिस रऊफ 3.4 1
भारत का कुल स्कोर: 150/5 (19.4 ओवर)

 

मैच का टर्निंग पॉइंट (The Game Changer)

  • कुलदीप यादव की फिरकी: 10वें ओवर में साहिबजादा फरहान के आउट होते ही, कुलदीप यादव ने अपने अगले ओवरों में लगातार विकेट लेकर पाकिस्तान के बड़े स्कोर बनाने के सपने को तोड़ दिया। 84/1 से 134/8 का पतन मैच का सबसे बड़ा निर्णायक पल था।
  • दबाव में तिलक वर्मा की पारी: भारत के 20/3 होने के बाद, तिलक वर्मा ने जिस तरह संजू सैमसन और शिवम दुबे के साथ मिलकर सूझबूझ से पारी को संभाला और ख़त्म किया, वह भारतीय जीत का आधार बना। उन्होंने दबाव में एक मंझे हुए खिलाड़ी की तरह बल्लेबाज़ी की।

‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’:

  • प्लेयर ऑफ़ द मैच (फाइनल): कुलदीप यादव (4/30) – उनकी स्पैल ने पाकिस्तान की पारी को 87/1 से 146/10 पर समेट दिया।
  • प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट: अभिषेक शर्मा (309 रन) – हालाँकि वे फाइनल में सस्ते में आउट हुए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी (204.63 स्ट्राइक रेट) के लिए उन्हें यह सम्मान मिला।
read more
खेल

एशिया कप 2025, फाइनल आज, 41 साल बाद भारत – पाक के बीच मुकाबला, एकतरफा जीत हासिल करेगा भारत?

IND vs Pak - ASIA CUP 2025 FINAL

दुबई / एशिया कप 2025 का आज फायनल मैच है खास बात है पूरे 41 साल बाद एशिया कप ट्रॉफी के लिए भारत और पाकिस्तान में मुकाबला होगा। भारत ने ग्रुप और सुपर फोर के हुए मुकाबलों में दोनों बार पाकिस्तान को एकतरफा करारी शिकस्त दी है अब देखना होगा क्या भारत लगातार तीसरी बार पाक को हराकर क्लीन स्वीप करने के साथ एशिया कप पर कब्जा जमाता है। वही महत्वपूर्ण है कि क्या भारत एक तरफा जीत हासिल करेगा?

जैसा कि 2025 में एशिया कप 17 वीं बार खेला जा रहा है 1984 में प्वाइंट टेबल के आधार पर भारत को चैंपियन घोषित किया गया था उसके बाद हुए मुकाबलों में टीमों ने 13 बार एक तरफा जीत हासिल की है सिर्फ दो बार के खिताबी मुकाबलो के नतीजे खेल की आखिरी गेंद पर ये हुए है।

जहां तक भारत की बात है उसने 16 में से 8 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की उसमें 6 बार उसने एकतरफा जीत हासिल की जबकि उसे 3 बार एकतरफा हार भी मिली है। जबकि पाकिस्तान ने 2002 और 2012 में फायनल के 2 मुकाबले जीते और 3 में उसे हार मिली खास है तीनों बार में वह श्रीलंका से हारा।

एशिया कप 2025 के फायनल में भारत – पाकिस्तान तीसरी बार आपस में भिड़ रहे है भारत ने ग्रुप मैच में 8 विकेट से धमाकेदार जीत अर्जित की तो सुपर 4 के मुकाबले में उसे 6 विकेट से हराया दोनों ही जीत एकतरफा थी। अब सवाल है कि क्या भारत फायनल में भी पाकिस्तान पर एकतरफा जीत हासिल करता है या नहीं।

एशिया कप 2025 से पहले जब भी मल्टीनेशन टूर्नामेंट हुए है 2 टीमें तीन बार आपस में भिड़ी है लेकिन अभी तक कोई भी टीम 3-0 से क्लीन स्वीप नहीं कर सका है यदि इस बार भारत एशिया कप का फाइनल अपने नाम करता है तो वह एशिया कप और टी 20 का क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड 3- 0 से अपने नाम करने के सफल हो जायेगा। यदि भारत पराजित हुआ तो 2 -1 से वह जीतेगा जरूर, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण एशिया कप के फायनल की ट्रॉफी से उसे वंचित होना पड़ेगा और यह अहम जीत पाकिस्तान के पास होगी।

read more
खेल

ICC विमेंस क्रिकेट वर्ड कप 2025 के लिए इंडिया टीम का ऐलान, हरमन कप्तान,12 साल बाद भारत होगा मेजबान

ICC Women WorldCup Selection Meeting

नई दिल्ली/ ICC विमेंस वर्ड क्रिकेट टूनामेंट के लिए आज भारतीय टीम की घोषणा चीफ सिलेक्टर नीतू डेविड ने कर दी है टीम का कैप्टन हरमनप्रीत कौर को और उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है उनके अलावा 13 अन्य खिलाड़ी टीम में शामिल किया गए है। भारत 12 साल बाद ICC विमेंस क्रिकेट कप टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है 30 सितंबर से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 2 नवंबर को फायनल के साथ समाप्त होगा। भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से बैंगलुरू में 30 सितंबर को खेला जायेगा।

भारत की चीफ सिलेक्टर नीतू डेविड के मुताबिक टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना होंगी उनके अलावा टीम में हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेट कीपर) जेमिमा रोड्रिग्स कांति गौड़ अमरजोत कौर, राधा यादव, स्नेहा राणा, यस्तिका भाटिया (विकेट कीपर) श्री चरणी, प्रतीका रावल, अरुंधती रेड्डी और रेणुका ठाकुर को शामिल किया गया है।

एआईसीसी विमन क्रिकेट टूनामेंट 2025 का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होगा जिसमें कुल 8 टीमें शामिल है और उनके बीच 31 मैच खेले जायेंगे जो भारत के 4 शहर बैंगलुरू गुवाहाटी विशाखापट्टनम और इंदौर में और श्रीलंका के कोलंबो शहर में खेले जायेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच 30 सितंबर को इस टूर्नामेंट का पहला मैच बैंगलुरू में खेला जायेगा। वही पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को होगा फायनल 2 नवंबर को आयोजित किया जायेगा।

इस मौके पर मौजूद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मीडिया के सवाल पर कहा कि यह टीम बेस्ट टीम है और इसमें अच्छे बेस्टमैन के सात स्पिन और फास्ट बॉलर्स का बेस्ट कॉम्बीनेशन है। जबसे हमें मालूम हुआ कि अगला वर्ड कप भारत में होगा हम सभी खिलाड़ी काफी एक्साइटेड है और इस इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए पूरी तैयारी कर रहे है। जबकि डेविड ने कहा कि हमने पिछले मैचों से बहुत कुछ सीखा है और अपनी कमियों पर हमने फोकस किया साथ ही फील्डिंग पर विशेष ध्यान दिया है मीडिया के सबाल पर डेविड ने बताया कि शैफ़ाली वर्मा अच्छी प्लेयर है लेकिन किन्ही कारणों से उन्हें शामिल नहीं किया गया है लेकिन जो टीम चुनी गई है वह काफी अच्छी टीम है।

read more
खेल

एशिया कप के लिए भारतीय टीम घोषित, 9 सितंबर से प्रारम्भ होगा यह टूर्नामेंट, पाक से 14 सितंबर को भिड़ेगा भारत

Asia Cup

नई दिल्ली/ BCCI ने आज 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है टीम का कप्तान सूर्य कुमार यादव को बनाया गया है और टीम में 15 सदस्य शामिल है। 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE से होगा जबकि भारत का पाकिस्तान से 14 सितंबर को मुकाबला होगा। जो दुबई में खेला जायेगा। इस बार भारत एशिया कप का मेजबान है पाकिस्तान के भारत में आने से इंकार के बाद यह टूर्नामेंट UAE में आयोजित हो रहा है।

भारत के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने आज एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा की है उन्होंने बताया टीम की कप्तानी सूर्य कुमार यादव को सौंपी गई है जबकि टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है टीम में दो विकेट कीपर दो ऑल राउंडर ,तीन स्पिनर और तीन तेज गेंदबाज शामिल किए गए है । जबकि 5 रिजर्व खिलाड़ी होंगे। इस दौरान कप्तान सूर्यकमार यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे।

चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर के मुताबिक भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान) संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शुभम दुबे, शुभमन गिल जीतेश शर्मा (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम् दुबे, हार्दिक पांड्या,अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चंद्रवती, अर्शदीप सिंह हर्षित राणा और जसप्रीत बुमराह शामिल है इनके अलावा 5 रिजर्व खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरैल,वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और रियान पराग को रखा गया है।

जैसा कि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू हो रहा है भारत इस बार के एशिया कप का मेजबान है पाकिस्तान के भारत आने से इंकार के बाद एशिया कप का आयोजन UAE में होगा। भारत को ग्रुप A में रखा गया है इस ग्रुप में भारत के अलावा ओमान,पाकिस्तान और यूएई की टीमें शामिल है 14 सितंबर को भारत का पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होगा जो दुबई (UAE) में खेला जायेगा। वही जसप्रीत बुमराह ने टी 20 में वापसी की है वह 2024 में खेले गए एशिया कप में खेले थे। जबकि पंजाब को आईपीएल फायनल में जगह दिलाने वाले दिग्गज खिलाड़ी श्रेयश अय्यर को एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया है।

 

read more
खेललंदनविदेश

ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत: 6 रन से इंग्लैंड को हराया, सिराज बने जीत के हीरो!

INDIA wins oval test

लंदन/ भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल ग्राउंड पर खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन के बेहद रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे कम अंतर से मिली जीत है, जिसने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। पांच मैचों की यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई, जिसमें एक मैच ड्रॉ रहा था। इस टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अंतिम विकेट लेकर भारत को यह अविस्मरणीय जीत दिलाई।

आखिरी दिन का रोमांच: 21 रन देकर 4 विकेट

इस मैच की सबसे खास बात यह रही कि भारत ने खेल के आखिरी दिन सिर्फ 21 रन देकर इंग्लैंड के 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके और जीत अपने नाम की। मोहम्मद सिराज ने मैच में कुल 9 विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट हासिल किए।

प्लेयर ऑफ द सीरीज और प्लेयर ऑफ द मैच

पूरी सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल (754 रन) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। वहीं, ओवल टेस्ट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 9 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। इस मैच में भारत की तरफ से एक और इंग्लैंड की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए।

Mohammed Siraj
Mohammed Siraj

मैच का घटनाक्रम

टॉस और पहली पारी: इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इसमें करुण नायर का अर्धशतक (57 रन), साई सुदर्शन के 38 रन और वाशिंगटन सुंदर के 26 रन का योगदान रहा। इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन ने 5 और जोश टंग ने 3 विकेट लिए।

इंग्लैंड की पहली पारी: जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिससे उन्हें 23 रनों की बढ़त मिली। जैक क्राउली (64) और बेन डकेट (43) ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। हैरी ब्रुक ने भी अर्धशतक (53) लगाया। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट लिए, जबकि आकाश दीप को एक सफलता मिली।

भारत की दूसरी पारी और यशस्वी का शतक: भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन शतक जड़ते हुए 118 रन बनाए। नाइट वॉचमैन के रूप में आए आकाश दीप ने ताबड़तोड़ 66 रन बनाए। रविंद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। जोश टंग ने इंग्लैंड के लिए 4 और एटकिंसन ने 3 विकेट लिए।

तीसरे दिन का खेल: भारत की दूसरी पारी समाप्त होने के बाद इंग्लैंड ने बल्लेबाजी शुरू की और बिना विकेट खोए 50 रन बनाए। दिन की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने जैक क्राउली (14) को बोल्ड कर दिया।

चौथे दिन का रोमांचक खेल: चौथे दिन जो रूट (105) और युवा हैरी ब्रुक (111) ने तेज शतक लगाए। इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे और उसे जीत के लिए केवल 35 रनों की जरूरत थी।

पांचवे दिन का ऐतिहासिक अंत: अंतिम दिन भारतीय टीम पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरी। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को 4 विकेट चाहिए थे। मोहम्मद सिराज ने जल्दी ही जेमी स्मिथ (2) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने जेमी ऑर्बटन (9) को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया। जोश टंग को कृष्णा ने बोल्ड किया। जब इंग्लैंड को 7 रनों की जरूरत थी, तब मोहम्मद सिराज ने एटकिंसन (17) को बोल्ड कर भारत को 6 रनों से ऐतिहासिक जीत दिलाई। इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Shubhman Gill
Shubhman Gill

प्रमुख रिकॉर्ड और आंकड़े

इस मैच में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए: भारत के यशस्वी जायसवाल (118 रन) और इंग्लैंड के हैरी ब्रुक (111 रन) और जो रूट (105 रन)

सीरीज में, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 5 मैचों में 4 शतकों के साथ 75.4 की औसत से सर्वाधिक 754 रन बनाए। जो रूट 537 रनों के साथ दूसरे और केएल राहुल 532 रनों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

गेंदबाजी में, मोहम्मद सिराज ने 5 मैचों में 4.02 की औसत से सबसे अधिक 23 विकेट लिए, जिसमें दो बार एक पारी में 5 विकेट भी शामिल हैं। इंग्लैंड के जोश टंग ने 3 मैचों में 19 विकेट लिए, और बेन स्टोक्स ने 4 मैचों में 17 विकेट लिए।

यह जीत भारतीय क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है, जिसने साबित कर दिया कि भारतीय टीम किसी भी परिस्थिति में वापसी करने का माद्दा रखती है। इस रोमांचक जीत ने क्रिकेट प्रशंसकों को एक यादगार मुकाबला दिया।

मैच का परिणाम: भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया।

संक्षिप्त स्कोर:

  • भारत पहली पारी: 224 रन (सभी आउट)
  • इंग्लैंड पहली पारी: 247 रन (सभी आउट) – इंग्लैंड को 23 रन की बढ़त।
  • भारत दूसरी पारी: 396 रन (सभी आउट) – भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य दिया।
  • इंग्लैंड दूसरी पारी: 367 रन (सभी आउट)

प्रमुख प्रदर्शन (गेंदबाजी):

  • मोहम्मद सिराज (भारत): पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट, कुल 9 विकेट। उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।
  • प्रसिद्ध कृष्णा (भारत): पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट, कुल 8 विकेट।

प्रमुख प्रदर्शन (बल्लेबाजी):

  • यशस्वी जायसवाल (भारत): दूसरी पारी में 118 रन (शतक)।
  • आकाश दीप (भारत): दूसरी पारी में 66 रन।

यह जीत भारत की ओवल के मैदान पर तीसरी टेस्ट जीत थी और इस जीत के साथ भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर कर ली।

read more
खेल

भारत – इंग्लैंड के बीच टेस्ट ड्रॉ, जड़ेजा सुन्दर के बीच 203 रन की नाबाद सांझेदारी, दोनों ने सेंचुरी जड़ी, कप्तान गिल का चौथा शतक

Washington and Jadeja

मैनचेस्टर / भारत ने रविन्द्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के बीच 203 रनों की नाबाद सांझेदारी के बलबूते मैनचेस्टर में खेला जा रहा चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ करा दिया, दोनों ने ही शतक ठोके। एक समय इंग्लैंड का पड़ला काफी भारी था जब उसने पहली पारी में भारत पर 311 रन की लीड ली थी और शून्य रन पर दो विकेट गिरा दिए थे। लेकिन भारत ने खेल के अंतिम दिन 4 विकेट पर 425 रन बनाकर भारत को पारी की संभावित हार से बचा लिया। वही भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतक बनाया अब वह कप्तान रहते 4 शतक लगाकर सर गेरी सोबर्स और सुनील गवास्कर के रिकार्ड के बराबर आ गए है।

इंगलैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया भारत ने पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (58 रन) साईं सुदर्शन (65 रन)और ऋषभ पंत (54 रन) के अर्धशतको के साथ 358 रन बनाएं। इंगलैंड के ब्रेन स्ट्रोक ने सबसे अधिक 5 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा जबकि जोफरा आर्चर को तीन विकेट मिले और एक एक खिलाड़ी क्रिस बॉक्स और लियम डोमेन ने आउट किया।

जबाव में इंग्लेंड के जो रूट (150 रन) और बेन स्ट्रोक (142 रन) के शतक और जैक क्राउली 84 रन,बेन डकैत के 94 रन ओली पॉप के 71 रन की बदौलत इंग्लैंड ने 669 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया।

रविन्द्र जडेजा ने इंगलैंड के 4 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि वाशिंगटन सुंदर जसप्रीत बुमराह ने दो दो और अंशुल कंबोज और मोहम्मद सिराज ने एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

इस तरह भारत पर इंगलैंड ने 311 रन की बढ़त ले ली। लेकिन भारत की दूसरी पारी में शुरूआत काफी खराब रही, यशस्वी जायसवाल केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने उतरे लेकिन वह क्रिस बॉक्स के पहले ओवर की पहली बॉल पर आउट हो गए उसने बाद आए साईं सुदर्शन भी अगली बॉल पर चलते बने भारत शून्य पर दो विकेट गंवा चुका था। लेकिन साईं के आउट होने के बाद राहुल का साथ देने आए शुभमन गिल ने सम्भल सम्भल पर धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जब भारत का स्कोर 188 रन था तो राहुल की एकाग्रता भंग हुई और वह 90 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल और गिल के बीच तीसरे विकेट के लिए 188 रन की सांझेदारी हुईं लेकिन राहुल के आउट होने से भारत फिर संकट में नजर आने लगा। अब गिल का साथ देने वाशिंगटन सुंदर मैदान पर उतरे दोनों संभलकर स्कोर को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन गिल अचानक धैर्य खो बैठे और बाहर जाती गेंद पर उन्होंने तेज शॉट लगाने की कोशिश की और कोट बिहाइंड होकर वापस आ गए।

गिल और सुंदर के बीच 34 रन की पार्टनरशिप हुई। लेकिन उसके बाद मैदान पर रविन्द्र जड़ेजा उतरे और सुंदर ने उनका एक छोर से अच्छा साथ दिया और दोनों अंतिम समय तक जमे रहे और भारत को 4 विकेट पर 425 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया और समय खत्म हो जाने पर मैच ड्रॉ हो गया। खास बात है रविन्द्र जड़ेजा 107 रन और वाशिंगटन सुंदर 101 रन के साथ नाबाद शतक बनाए। इस तरह इन दोनों की साहसिक पारी ने इंगलैंड के मुंह से जीत छीन ली और मैच ड्रॉ करा दिया।

इंग्लेंड अभी 2 – 1 से सीरीज में आगे है यदि भारत द ओवल में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच को जीत जाता है तो यह 5 मैचों की यह सीरीज 2 -2 से बराबर हो जाएगी।

read more
खेल

दूसरा टेस्ट मैच: भारत ने इंगलैंड को 336 रन से हराया, 58 साल बाद बर्मिघम में जीता भारत, शुभमन प्लेयर ऑफ द मैच, आकाशदीप ने 10 विकेट लिए, भारत बराबरी पर

INDIA Wins Bermingham Test

बर्मिंघम / भारत ने बर्मिंघम के एजवेस्टन ग्राउंड पर 58 साल बाद पहली बार इंगलैंड को शिकस्त दी है दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंगलैंड को 336 रन के बड़े अन्तर से पराजित किया है। भारत के कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रचा उन्होंने पहली पारी में डबल सेंचुरी (269 रन) बनाई। जबकि भारत के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए। इस तरह शुभमन गिल (430 रन) और आकाशदीप (10 विकेट) ने मिलकर इस जीत की इबारत लिखी। खास बात है बर्मिंघम के इस ग्राउंड पर इससे पहले भारत ने 8 टेस्ट मैच खेले जिसमें 7 में उसे हार मिली और एक टेस्ट मैच ड्रॉ हो रहा था। इस तरह इस बर्मिंघम के ग्राउंड पर भारत पहली बार जीता है। इस जीत के साथ 5 मैचों की इस श्रृंखला में भारत इंग्लैंड फिलहाल 1-1 से बराबरी पर आ गए है।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया,भारत ने कप्तान शुभमन गिल के दोहरे शतक (269 रन) के साथ भारत ने 587 रन का बड़ा स्कोर बनाया। गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87 रन करुण नायर ने 31 ऋषभ पंत ने 25 रन रविन्द्र जडेजा ने 89 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 42 रन का योगदान दिया।

इंगलैंड के बॉलर शोएब बशीर ने सबसे अधिक भारत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि क्रिस बॉक्स, जोश टंग को 2 -2 और जो रूट बेन स्टोक्स और बाइडन कोर्स को एक एक विकेट मिला।

इंगलैंड ने भारत के जबाव में सभी 10 विकेट खोकर 407 रन बनाए और भारत को 180 रन की बढ़त मिल गई। इंगलैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने नाबाद रहते हुए शतक के साथ सबसे अधिक 184 रन की पारी खेली जबकि हैरी ब्रुक ने भी शतक ठोका और 158 रन बनाएं उनके अलावा उनका कोई भी बल्लेबाज नहीं चला जो रूट ने 22 और जैक क्राउली ने 19 रन का योगदान दिया। खास बात रही इंगलैंड के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट होकर पवेलियन वापस आए।

खास रहा भारत के दो गेंदबाजों ने पूरे 10 विकेट आपस में बांटे मोहम्मद सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 और आकाशदीप ने 20 ओवर में 88 रन दिए और इंग्लैंड के 4 खिलाड़ियों को आउट किया।

भारत ने दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन पर घोषित कर दी इस तरह भारत ने पहली पारी में 180 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड को जीत के लिए दूसरी पारी में 608 रन बनाने का टारगेट दिया। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस पारी में भी शतक (161 रन) बनाया। उनके साथ यशस्वी जायसवाल ने 28 रन, के एल राहुल ने 55 रन, नायर ने 28 रन ऋषभ पंत ने 65 रन रविन्द्र जड़ेजा ने 69 रन बनाएं।

जबकि इंगलैंड के जोश टंग और शोएब बशीर ने भारत के 2 -2 खिलाड़ियों को आउट किया और ब्रायडन कोर्स और जो रूट ने भारत का एक एक विकेट चटकाया।

इंगलैंड की दूसरी पारी खेल के चौथे दिन के अंतिम समय में शुरू हुई और लड़खड़ा गई इंगलैंड ने 77 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे। जैक क्राउली शून्य पर बैन डकेत 25 रन और जो रूट 6 रन बनाकर आउट हो गए। अंतिम और पांचवें दिन रविवार की सुबह इंगलैंड के कल के नाबाद बल्लेबाज ओली पॉप के साथ हैरी ब्रुक ने पारी की शुरूआत की लेकिन जेमी स्मिथ को छोड़कर इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज जमकर नहीं खेल सका और स्मिथ के 88 रन पर आउट होने के बाद इंग्लैंड की पूरी पारी 271 रन पर सिमट गई। स्मिथ को आकाशदीप ने वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराया । स्मिथ के अलावा दूसरी पारी में ओली पॉप ने 24 रन, हैरी ब्रुक ने 23 रन बेन स्टोक्स ने 33 रन क्रिस बॉक्स ने 7 रन जोश टंग ने 2 रन बनाए और ब्रायडन कोर्स 38 रन बनाकर अंतिम विकेट के रूप में आकाशदीप की बॉल पर आउट हुए उनका केच शुभमन गिल ने लिया। जबकि शोएब बशीर 12 रन पर नाबाद रहे।

भारत के गेंदबाज आकाशदीप ने 99 रन देकर सबसे अधिक 6 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज प्रसिद्ध कृष्णा वाशिंगटन सुंदर रविन्द्र जड़ेजा को एक एक विकेट मिला। उल्लेखनीय है कि आकाश दीप ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे इस तरह उन्होंने इंग्लेंड के कुल 20 में से 10 खिलाड़ियों को आऊट किया एक तरह से इंगलैंड की एक पारी उन्होंने अपने खाते में डाली।

read more
खेल

शुभमन ने तोड़ा 46 साल का रिकॉर्ड, इंगलैंड में एक पारी सबसे अधिक 269 रन बनाए

Shubhman Gill

बर्मिंघम / इंगलैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन बनाकर इंग्लैंड में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 46 साल पहले सन 1979 में सुनील गावस्कर ने 221 रन बनाएं थे।

भारत ने पहले खेलते हुए सभी 10 विकेट खोकर 587 रन का बड़ा स्कोर किया है इसमें शुभमन गिल का योगदान 269 रन का रहा। इससे पहले 1979 में सुनील गावस्कर ने ओवल के मैदान पर 221 रन की पारी खेली थी जो अभी तक किसी भारतीय खिलाड़ी के इंगलैंड में सबसे अधिक रन थे लेकिन अब वह गिल के बाद दूसरे नंबर पर आ गए है। तीसरे नंबर पर 2002 में ओवल में ही 219 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ है चौथे स्थान पर सचिन तेंदुलकर है उन्होंने भी 2002 में लॉर्ड्स पर 193 रन बनाए थे पांचवे स्थान पर रवि शास्त्री है उन्होंने 1990 में ओवल में 187 रन की पारी खेली थी और अंतिम पायदान छठे स्थान पर विनोद मांकड़ है उन्होंने 1952 में इंगलैंड के लॉर्ड्स पर 184 रन की पारी खेली थी।

read more
error: Content is protected !!