कटक / कटक में खेले गए दूसरे वन डे मैच में भारत ने इंग्लेंड को 4 विकेट से पराजित कर दिया इस तरह भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2 – 0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं। खुशी की बात है कि भारत के कप्तान और हिट मेन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा चैंपियन ट्रॉफी से पहले फॉर्म में आ गए उन्होंने ओडीआई में अपना 35 वा शतक भी जड़ा और 7 छक्कों के साथ 119 की पारी खेली। जिससे भारत जीत के मुहाने पर जा पहुंचा। इंग्लेंड ने पहले खेलते हुए 304 रन का विशाल स्कोर बनाया उनके बल्लेबाज बेन डकेत और जो रूट ने अर्धशतक बनाएं लेकिन रोहित शर्मा की पारी इंग्लेंड पर भारी रही और भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट पर 308 रन बनाकर मैच जीत लिया । रोहित की पारी इंग्लेंड पर भारी रही। वहीं शुभमन गिल ने दूसरे वन डे में भी अर्धशतक जड़ा और रविन्द्र जड़ेजा ने इंग्लेंड के 3 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा रहे।
इंग्लेंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 304 रन बनाए। खास बात रही उनके ओपनर बेन डकेट और फिलिप सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 81 रन की पार्टनरशिप हुई। वह सॉल्ट (26 रन) के बरुण चक्रवर्ती की बॉल पर रविन्द्र जड़ेजा के केच आउट करने पर टूटी। उसके बाद क्रीज पर आए जो रूट ने डकेत का अच्छा साथ दिया लेकिन डकेट जड़ेजा का शिकार बने और अर्धशतकीय पारी खेलकर 65 रन (56 बॉल,10 चौके) पर आउट हो गए पांड्या ने उनको कैच किया। उसके बाद आए हैरीब्रुक ने रूट के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जब इंग्लेंड का स्कोर 168 रन था तो हैरी हर्षित राणा का शिकार बने उन्होंने 31 रन (56 बॉल) बनाए। शुभमन गिल ने उनका शानदार कैच लिया।
एक छोर पर जो रूट धीरे धीरे संभलकर अपनी पारी को आगे बड़ा रहे थे वही कप्तान जोश बटलर ने तेज खेल दिखाया लेकिन बटलर को हार्दिक पांड्या ने 34 के स्कोर पर आउट कर दिया, गिल ने बटलर का कैच लिया और इंग्लेंड 219 रन पर 4 विकेट खो चुका था। उसके बाद जब रूट 69 रन (72 बॉल) पर थे तो रविन्द्र जडेजा की फिरकी में फंसकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया शॉट मारने पर बॉल ऊंची उठी और विराट कोहली ने उनका कैच लिया। वही लियाम लिविंगस्टान ने तेज खेल दिखाया और अच्छे शॉट मारे लेकिन वह श्रेयश अय्यर के थ्रो पर राहुल को हाथों रन आउट हो गए उन्होंने 2 छक्कों के साथ 41 रन (32 बॉल) की पारी खेली। इसके बाद तीन चौकों के साथ आदिल रशीद ने 14 रन बनाएं लेकिन बाद के टेलेंडर कुछ नहीं कर सके और पूरी टीम 1 बॉल पहले 304 रन पर आउट हो गई। शुभमन गिल ने तीन खिलाड़ियों को केच आउट किया तो लिविंगस्टन राशिद सहित इंग्लेंड के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। खास बात रही आज के खेल में इंग्लेंड के शुरू में आए 6 बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और रन भी बनाएं।
भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने 10 ओवर में केवल 35 रन देकर इंग्लैंड के सबसे अधिक 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने 1 – 1 खिलाड़ी को आउट किया। जबकि इंग्लेंड के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।
भारत को जीत के लिए 305 रन बनाने का लक्ष्य मिला। आज रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने क्रीज पर शुभमन गिल उतरे खेल की शुरुआत में ही लग गया था कि रोहित शर्मा लंबे समय बाद आज फॉर्म में आ गए है क्योंकि उन्होंने आज शुरू से ही गेंदबाजों पर चढ़कर खेल दिखाया और तेज बल्लेबाजी करते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी और 30 बॉल के अर्धशतक बना डाला। उनका साथ दे रहे गिल ने भी उनका अच्छा साथ दिया और उन्होंने भी अर्धशतक ठोका लेकिन जब भारत का स्कोर 136 रन था तो गिल जेमी आर्बिटन की यॉर्कर बॉल पर 60 रन (52 बॉल) बनाकर गिल बोल्ड आउट हो गए।
दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 134 रनों की सांझेदारी हुई। लेकिन विराट कोहली (5 रन) आए और जल्दी चलते बने। उन्हें आदिल रशीद ने विकेट के पीछे आउट किया बॉल बेट का हल्का किनारा लेते हुए विकेट कीपर फिलिप सॉल्ट के ग्लोब्स में समा गई और विराट काट बिहाइंड होकर पवेलियन वापस आ गए। भारत का दूसरा विकेट 150 रन पर गिरा। लेकिन दूसरी तरफ रोहित आज इंग्लेंड के बॉलरों पर कहर बन कर टूट रहे थे उन्होंने आदिल रशीद की बॉल पर छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया उन्होंने 76 बॉल में शतक बनाया लेकिन जब भारत का स्कोर 220 था तो रोहित लिंबंगस्टन की फुलटॉस बोल पर तेज शॉट मारने के दौरान आउट हो गया आदिल रशीद ने भागते हुए उनका शानदार कैच लपका। इस तरह भारतीय कप्तान की पारी 119 रन (90 बॉल) पर खत्म हुई। रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित और श्रेयश अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप हुई।
रोहित के आउट होने के बाद श्रेयश अय्यर का साथ देने के अक्षर पटेल मैदान पर उतरे दोनों धीरे धीरे स्कोर बड़ा रहे थे लेकिन एक रन लेने के चक्कर में श्रेयश रन आउट हो गए जबकि अक्षर ने उन्हें रोका भी आदिल रशीद ने उनके विकेट बिखेरे श्रेयश अय्यर ने 44 रन बनाए। इस तरह भारत 258 रन पर 4 विकेट खो चुका था। और अभी भी उसे जीत के लिए 47 रन की जरूरत थी लग रहा था भारत आसानी से जीत हासिल कर लेगा लेकिन उसके बाद केएल राहुल (10 रन) और हार्दिक पांड्या (10 रन) भी नहीं जम सके और जल्द आउट हो गए राहुल को जे आर्बिटन ने और हार्दिक को गस एटकिंसन ने अपनी बॉल पर आउट कर दिया लगातार दो विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोर 286 रन पर 6 विकेट का हो गया। उसके बाद अक्षर पटेल ने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने आखिर भारत को जीत दिला दी। जब भारत का स्कोर 304 रन था और जीत के लिए 1 रन चाहिए था तो रविन्द्र जडेजा ने चौका जड़ दिया और भारत 6 विकेट पर 308 के स्कोर पर जा पहुंचा इस तरह भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। अक्षर पटेल 41 रन (48 बॉल) और रविन्द्र जडेजा 11 रन पर नाबाद रहे।
इंग्लेंड के जेमी आर्बिटन ने 5 ओवर में 27 रन देकर भारत के 2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि लियाम लिविंगस्टल ने 7 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट गस एटकिंसन ने 65 रन देकर 1 विकेट और आदिल रशीद ने 78 रन देकर 1 विकेट लिया वही भारत के एक खिलाड़ी श्रेयश अय्यर रन आउट हुए।