close

खेल

खेल

भारत 7वी बार बना एशिया कप चैंपियन, श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, सिराज ने 6 विकेट लेकर कमर तोड़ी, बाकी रन के हिसाब से सबसे बड़ी जीत

India Wins Asia Cup 2023

कोलंबो/ श्रीलंका के प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए एशिया कप के फायनल में भारत ने आज इतिहास रच दिया और श्रीलंका को उसके ही मैदान पर 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर चैंपियन ट्रॉफी अपने नाम कर ली लेकिन इस जीत के हीरो भारत के तेज गैंदबाज मोहम्मद सिराज रहे जिनका खौफ श्रीलंका के बल्लेबाजों पर सिर चढ़कर बोला और उन्होंने श्रीलंका के 6 प्रमुख बल्लेबाजों को आउट किया। जिससे श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 50 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत को जीत के लिए 51 रन का टारगेट मिला और उसने केवल 37 गैंदों में यह लक्ष्य पूरा कर लिया, शुभमन गिल 27 और ईशान किशन 23 रन पर नाबाद लौटे। खास है 263 गैंदो के बकाया रहते वन डे में भारत की यह अभी तक की सबसे बड़ी जीत है। इस तरह भारत एशिया कप ओडीआई में सातवीं बार चैंपियन बना।

श्रीलंका के कप्तान दशून शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन पहले ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने ओपन करने आए कुशल परेरा को शून्य पर विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराकर आउट करा दिया, लेकिन उसके बाद ऐसा लगा जैसे आज का दिन मोहम्मद सिराज का है उन्होंने पहला ओवर मेड इन डाला और अपने स्पेल के दूसरे ओवर में कहर बरपा दिया और एक के बाद एक श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर टीम की लंका लगा दी। टीम के चौथे और अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर दूसरे ओपनर पाथुम निसंका (2 रन) को रविंद्र जड़ेजा के हाथों कैच कराया उसे बाद अपनी तीसरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा शून्य पर लेग बिफोर आउट किया और इसके बाद सिराज ने अपनी चौथी बॉल पर हाल में आए चरिथ असिलंका की शून्य पर वापसी कराई इनका कैच ईशान किशन ने लिया सिराज यही नहीं रुके और अपने इस दूसरे ओवर की अंतिम बॉल पर धनंजय डिसिल्वा (4 रन) को राहुल के हाथों कैच कराकर आउट किया। इस तरह श्रीलंका का पहला विकेट शून्य पर गिरा और उसे बाद 8 रन के स्कोर पर तीन और सिर्फ 12 रन पर उसका पांचवा विकेट गिरा। इस तरह चौथे ओवर के बाद श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन पहुंच गई थी इसके बाद भी सिराज का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था उन्होंने छठे ओवर में कप्तान दशून शनाका को शून्य पर उनकी गिल्लियां उड़ाकर अपना अगला शिकार बनाया और श्रीलंका का स्कोर 6 विकेट पर 12 रन का हो गया और दूसरे छोर पर खड़े कुशल मेंडिस एक के बाद एक अपने बल्लेबाजों को जाते देखते रहे लेकिन छठे ओवर में वह सिराज का अगला शिकार बने मैंडिस को 17 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर सिराज ने बोल्ड आउट कर दिया। श्रीलंका का स्कोर 33 रन पर 7 विकेट हो गया।

इसके बाद हार्दिक पांड्या ने अंतिम तीनों विकेट लेकर श्रीलंका की पूरी टीम को समेट दिया। पहले हार्दिक ने दुनिथ बेलालालगे (8 रन) को राहुल के हाथों कैच कराया उसके बाद प्रमोद मदुगन (1 रन) को विराट और उसके बाद पथिराना को ईशान किशन के हाथों कैच कराकर आउट कराया और इस तरह श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन के स्कोर पर आउट हो गई।

मोहम्मद सिराज ने 7 में एक मेडन ओवर फैंकते हुए केवल 21 रन देकर श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन दिए और श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। सिराज ने 16 बॉल में 5 विकेट लेकर एशिया कप में श्रीलंका के तेज बॉलर चामिंडा वास की बराबरी की जिन्होंने 2003 में बंगलादेश के खिलाफ 16 बॉल में 5 विकेट लिए थे।

भारत को एशिया कप अपने नाम करने के लिए 51 रन का टारगेट मिला था और भारत ने बिना विकेट खोए 51 बना लिए और 10 विकेट से एशिया कप अपने नाम कर इतिहास रच दिया ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने नाबाद 23 रन (18 बॉल) और शुभमन गिल ने नाबाद रहकर 27 रन (19 बॉल) का योगदान दिया और भारत ने बिना विकेट खोए 51 रन बनाएं।

इस मैच में कई रिकार्ड भारत ने अपने नाम किए बिना विकेट खोए उसने केवल 37 बॉल (6.1 ओवर) में 51 रन बनाएं और 263 बॉल बाकी रहते फायनल मैच जीता। इससे पहले भारत ने 2001 में केन्या के खिलाफ खेलते हुए उसे 231 बॉल रहते मात दी थी। भारत की एशिया कप में 7 वी जीत के साथ चैंपियन बना जबकि ओडीआई और टी 20 में एक जीत मिलाकर 8 बार वह शॉर्ट फॉर्मेट में चैंपियन रहा है।

read more
खेल

एशिया कप, भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराकर फाइनल में किया प्रवेश, बेल्लालागे बने हीरो

India reaches Asia Cup 2023 Final

कोलंबो/ भारत ने श्रीलंका को 41 रन से पराजित कर एशिया कप के फायनल में जगह बना ली अब 17 सितंबर को फायनल में उसका मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। भारत ने 213 रन बनाएं जिसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 172 रन पर सिमट गई, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी साथ ही वन डे में उन्होंने दस हजार रन भी पूरे किए जबकि श्रीलंका के 20 साल के खिलाड़ी दुनिथ बेल्लालागे ने भारत के 5 दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया साथ ही नाबाद 42 रन की पारी भी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज खेलते हुए पहले विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप की लेकिन उसके बाद गैंदबाजी करने आए स्पिनर बेल्लालागे ने अपनी बोलिंग से कहर बरपा दिया उन्होंने पहले शुभमन गिल (19 रन) को और उसे बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली (3 रन) को कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया,उसके बाद रोहित को भी बेल्लालागे ने नीचे रहती एक बॉल पर बोल्ड कर भारत को संकट में डाल दिया उसके बाद ईशान किशन और केएल राहुल के बीच 63 रन की सांझेदारी से हालात कुछ सुधरे परंतु केएल राहुल (39 रन) बेल्लालागे का चौथा शिकार बने उसके बाद चरिथ असालंका ने ईशान को आउट कर दिया। एक छोर पर जमे अक्षर पटेल ने 26 रन की पारी खेली और वह तीक्ष्णा का शिकार बने और भारत 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गया श्रीलंका के अनियमित गैंदबाज चरिथ असालंका ने 9 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 4 बल्लेबाजों को और बेल्लालागे ने 10 ओवर में 40 रन देकर भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि एक विकेट तीक्ष्णा ने लिया। यह पहली बार हुआ कि भारत के सभी 10 बल्लेबाजों को स्पिनरों ने आउट किया।

श्रीलंका टीम की शुरूआत काफी खराब रही जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका टीम को लगातार दो झटके दिए पहले उन्होंने ओपनर पथुम निशंका को बोल्ड किया और उसके बाद कुसल मेंडिस को सूर्य कुमार का हाथों कैच आउट करा दिया उसके ही अगले ओवर में मोहम्मद सिराज ने दिमुश करुणारत्ने को आउट कर दिया शुभमन गिल ने गली में उनका कैच लिया और श्रीलंका 25 रन पर अपने 3 प्रमुख बल्लेबाज खो चुका था। इसके बाद कुलदीप यादव ने पहले सदीरा समरविक्रमा (17 रन) राहुल के हाथों स्टांप आउट कराया और उसके बाद चरिथ असालंका (22 रन) को भी विकेट के पीछे राहुल ने कैच किया। इसके बाद पहले दशुन शनाका को 9 रन और अच्छा खेल रहे धनंजय डिसिल्वा को 41 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने आउट किया। शनाका का काफ़ी कठिन लॉ कैच रोहित ने लिया। इस बीच दुनीथ बेल्लालागे ने अच्छे हाथ दिखाए और वह 42 रन (46 बॉल) पर नाबाद लौटे अंतिम दो खिलाड़ियों को कुलदीप यादव ने अपने अंतिम ओवर में आउट कर दिया और श्रीलंका की टीम 43.3 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गई।

इस तरह भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हरा दिया और 4 टीमों में 4 अंक के साथ वह टॉप पर जा पहुंचा है अब फायनल में 17 सितंबर उसकी टक्कर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले में जीतने वाली टीम से होगी।

read more
खेलदेश

वन डे वर्ड कप के लिए इंडिया टीम घोषित, रोहित कप्तान हार्दिक उपकप्तान, 5 अक्टूबर से विश्व कप की शुरूआत

Cricket World Cup Trophy 2023

कैंडी/ वन डे वर्ड कप टूर्नामेंट के लिए आज टीम इंडिया की घोषणा हो गई है 15 सदस्यीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा होंगे जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है जैसा कि 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होने वाले इस विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया से होगा।

बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर ने आज श्रीलंका के कैंडी में भारतीय टीम का ऐलान किया इस अवसर पर रोहित शर्मा भी मोजूद थे।15 सदस्यीय इंडिया टीम में रोहित शर्मा शुभमन गिल विराट कोहली, शेयांश अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव ईशान किशन हार्दिक पांड्या रविंद्र जड़ेजा शार्दुल ठाकुर अक्षर पटेल जसप्रीत बुमराह ,मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव मोहम्मद सिराज शामिल हैं।

भारत में होने वाले इस एक दिवसीय विश्व कप की शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी लेकिन भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चैपल मैदान पर काफी तगड़ी टीम आस्ट्रेलिया से होगा जबकि टीम इंडिया को इस बार वर्ड कप की जीत का प्रबल दावेदार बताया जा रहा हैं।

भारतीय टीम में कुछ अच्छाईयां है तो कुछ कमियां भी शामिल है रोहित शर्मा शुभमन गिल और विराट कोहली बेहतर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है लेकिन उसके बाद शेयश अय्यर केएल राहुल और सूर्य कुमार को बल्लेबाजी के लिए आना है लेकिन अय्यर और राहुल इंजुरी और खराब फिटनेस से जूझते रहे है जबकि सूर्य कुमार का वन डे एवरेज सिर्फ 25 है जो काफी कम हैं। जबकि तीन ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल है जो टीम को मजबूती दे सकते है लेकिन अंतिम बल्लेबाजी काफी कमजोर है कुलदीप यादव मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बोलिंग में तो काफी बेहतर है लेकिन बेटिंग में अभी तक कमजोर ही साबित हुए हैं। इसके अलावा भारत पर लेफ्ट आर्म पेज बॉलर, ऑफ स्पिनर नही है साथ ही प्रोपर लेग स्पिनर की भी कमी है।

read more
खेल

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप : भारत के नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड,पाक के नदीम को मिला सिल्वर

Neeraj Chopra Wins Gold in World Athletics Championships

बुडापेस्ट/ भारत के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो के कंपटीशन में गोल्ड मैडल हासिल किया है उन्होंने 88.17 मीटर भाला फैंक कर वर्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा जेवलिन थ्रो में गोल्ड पदक लेने वाले पहले भारतीय है। मेडल को प्राप्त करने के बाद उनका कहना है कि वह इससे और अच्छा परफोर्मेंस करने के लिए आशान्वित हैं।

भारत के गोल्ड मशीन नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो की विश्व चैंपियनशिप में यह करिश्मा कर दिखाया और 88.17 मीटर भाला फैंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 97.82 मीटर दूरी तय कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया जबकि चैक रिपब्लिक के याकूब वेदलेप ने ब्रांज मेडल जीता। एक बड़ी बात इस दौरान देखने को मिली जीत के बाद जब खिलाड़ियों का सयुक्त फोटो खींचा जा रहा था तो पाक के खिलाड़ी नदीम दूर खड़े रहे क्योंकि उनके पास उनके देश का झंडा नही थे तो नीरज ने उन्हें अपने पास बुलाया और दोनों का भारतीय फ्लेग के साथ फोटो लिया गया।

भारत के एथलेटिक्स 25 वर्षीय नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेन कहा जाता है उन्होंने एशियन गेम्स 2018 में गोल्ड, कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड, टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड, वर्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल, डायमंड लीग 2022 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था अब 2023 में नीरज ने वर्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और पहले भारतीय बनकर इतिहास रचा।

इस मौके पर भारत के एक नेशनल टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा वह आगे और अच्छा परफोर्मेंस करें उनका कहना था कि पहले थ्रो के बाद सोच रहा था अगला थ्रो और अच्छा करूंगा यह हर गेम के दौरान वह हमेशा सोचते है और खुद को इसके लिए मोटिवेट करता हूं।

read more
खेल

धोनी ब्रिगेड बनी 5 वी बार बनी आईपीएल चैंपियन, चैन्नई सुपर किंग ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया, जडेजा रहे मैच के हीरो

Chennai Super King Wins IPL 2023

अहमदाबाद / आईपीएल 2023 में चैन्नई सुपर किंग ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा दिया इस तरह उसने 5 वी बार यह खिताब अपने नाम किया और मुंबई इंडियंस की बराबरी की है। गुजरात ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर 214 रन बनाए और 215 रन का टारगेट चैन्नई को दिया लेकिन पहले ओवर में बारिश के कारण मैच में 2 घंटे का व्यविधान आया और जब मैच शुरू हुआ तो सीएसके को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने का टारगेट मिला उसने 5 विकेट पर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया और 5 विकेट से गुजरात पर जीत हासिल कर आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के हीरो रविंद्र जड़ेजा रहे ,अंतिम दो बॉल में जब जीत लिए 10 रन चाहिए थे तो उन्होंने पहले छक्का और अंतिम बॉल पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।

टॉस चेन्नई सुपर किंग के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जीता और पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। जीटी के ओपनर शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा मैदान पर उतरे लेकिन जब टाइटन का स्कोर 67 रन था तभी रविंद्र जडेजा की गेंद पर गिल तेज शॉट खेलने के लिए आगे आए तभी धोनी ने उनकी गिल्लियां उड़ा दी गिल 39 रन (20 बॉल) पर पवेलियन वापस आ गए, लेकिन उसके बाद आए साई सुदर्शन और साहा ने तेज बल्लेबाजी जारी रखी साहा ने अर्ध शतकीय पारी खेली और 54 रन (39 बॉल) रन पर दीपक चाहर की बॉल पर धोनी की कैच देकर आउट हुए और लेकिन जीटी का स्कोर 2 विकेट पर 131 पर पहुंच गया था। लेकिन आज सुदर्शन का बल्ला खूब चला उन्होंने साहा के बाद क्रीज पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ तेज गति से रन बनाना जारी रखा और दोनो के बीच 33 बॉल में 81 रन की पार्टनरशिप हुई जो 20 वे अंतिम ओवर में साई के 94 रन (47 बॉल) पर पथीराना की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट होने पर टूटी। इसके बाद राशिद अंतिम बॉल पर बिना स्कोर बनाए आउट हो गए। हार्दिक 21 रन (12 बॉल) पर नाबाद रहे इस तरह गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट पर 214 रन बनाएं।

सीएसके के बॉलर पथिराना ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा और दीपक चाहर ने एक एक विकेट लिया। लेकिन गुजरात की पारी खत्म होने के बाद जब सीएसके बेटिंग करने उतरी तो एकाएक बारिश शुरू हो गई उस समय शमी पहले ओवर की 3 बॉल डाल चुके थे और चैन्नई बिना विकेट खोए 3 रन बना चुका था बारिश की बजह से 2 घंटे के लिए खेल रोकना पड़ा बाद में मैदान दुरुस्त करने के बाद रात करीब 12 बजे अंपायरों ने खेल शुरू करने की अनुमति दी लेकिन अब ओवर घटा दिए गए और 15 ओवर में सीएसके को जीत के लिए 171 रन बनाने का टारगेट दिया गया।

चैन्नई सुपर किंग ने तेज शुरूआत की ऋतुराज गायकबाड़ और कोंवे ने तेजी से रन बनाए 3 रन से आगे खेलते हुए दोनों ने सुपर ओवर के 4 ओवर में 52 रन बनाएं लेकिन 7 वे ओवर में नूर अहमद ने ऋतुराज को राशिद के हाथों कैच आउट करा दिया दोनो के बीच 74 रन की पार्टनरशिप हुई लेकिन नूर ने इसी ओवर में कौंवे ( 47 रन 25 बॉल) को चलता किया मोहित शर्मा ने उनका कैच लिया और सीएसके के 78 पर दो विकेट हो गए लेकिन उसके बाद आजिक्य रहाणे और शिवम दुबे ने तेजी से रन बनाएं लेकिन जब 117 स्कोर था तो रहाणे को मोहित शर्मा ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट करा दिया।

इसके बाद अबांती रायडू 19 रन 8 बॉल)भी मोहित के हाथों कैच एंड बॉल हो गए और अगली बॉल पर मोहित ने महेंद्र सिंह धोनी को शून्य पर आउट कर दिया उनका कैच मिलर ने लिया। लेकिन धोनी के आउट होते ही सबके चेहरों पर निराशा छा गई और चेन्नई का स्कोर 5 विकेट पर 149 रन हो गया और अभी भी जीत के लिए दो ओवर में उसे 22 रन चाहिए थे अगला ओवर शमी ने फैंका और उन्होंने 9 रन दिए अब अंतिम 15 वे ओवर में चेन्नई को 13 रन चाहिए थे और क्रीज पर रविंद्र जडेजा और शिवम दुबे थे मोहित शर्मा अंतिम ओवर फैंकने आए शिवम फेस कर रहे थे पहली गेंद डॉट गेंद रही दूसरी बॉल पर शिवम 1 रन ले पाए तीसरी बॉल पर जडेजा ने एक रन लिया चौथी बोल पर शिवम ने एक रन लिया मोहित की तीन बॉल यॉर्कर लेंथ थी अब बाकी दो बॉल पर चैन्नई को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी पांचवी बॉल पर जड़ेजा ने छक्का जड़ दिया और विकेट के बाहर जा रही अंतिम बॉल को कट करके जडेजा ने चौका जड़ कर चेन्नई को 171 रन पर पहुंचा कर आईपीएल का चैंपियन बना दिया।

गुजरात के बॉलर नूर अहमद ने 17 रन देकर 2 और मोहित शर्मा ने चेन्नई के 3 विकेट लिए। इस तरह चेन्नई गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से पराजित कर 5 वी बार आईपीएल का चैंपियन बना। इस तरह उसने मुंबई इंडियंस की बराबरी की जो आईपीएल की 5 बार की चैंपियन रह चुकी है।

गुजरात टाइटंस के तीन बोलर्स आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेकर टॉप पर रहे मोहम्मद शमी ने 28 विकेट मोहित शर्मा और राशिद ने 27 ..27 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया जबकि 3 सेंचुरी के साथ सबसे अधिक 890 रन शुभमन गिल ने बनाएं और मोस्ट वेल्यूबल प्लेयर बने साथ ही उन्होंने सबसे अधिक 84 चौके जड़े।

read more
खेल

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रन से हराया, फायनल में 28 मई को धोनी की सीएसके से होगी भिड़ंत, गिल और मोहित रहे जीत के हीरो

Gujarat Titans IPL

अहमदाबाद / आईपीएल के दूसरे क्वालीफाई मैच में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियन को 62 रन से पराजित कर दिया अब 28 मई को होने वाले फायनल में उनकी भिडंत चेन्नई सुपर किंग से होगी। पहले खेलते हुए जीटी ने शुभमन गिल के शतक की बदौलत 233 रनो का पहाड़ खड़ा कर दिया लेकिन मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 18.2 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई इस तरह गुजरात टाइटन्स ने यह मैच 62 रन से जीत लिया। गुजरात की जीत के हीरो 129 रन के साथ शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल और केवल 10 रन देकर 5 विकेट लेने वाले मोहित शर्मा रहे।

गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, उसके फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज शुभमान गिल और रिद्धिमान साहा ने पारी की शुरूआत की लेकिन साहा 18 के निजी स्कोर पर आकाश मड़वाल की बोल पर आउट हो गए लेकिन दूसरे छोर पर गिल तेजी से रन बनाते रहे उन्हें 129 के व्यक्तिगत स्कोर पर आकाश मड़वाल टीम डेविड के हाथों कैच कराकर आउट किया उसके बाद साई सुदर्शन के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपना स्कोर 2 विकेट पर इस सीजन के रिकार्ड 233 पर पहुंचा दिया। मुंबई के आकाश मड़वाल और चावला को एक एक विकेट मिला। लेकिन आज मुंबई ने गिल को आउट करने के तीन चांस खो दिए पहले 7 वे ओवर में टिम डेविड ने कैच छोड़ा उसके बाद ईशान किशन ने स्टेंपिग और उसके बाद तिलक वर्मा ने कैच के लिए ड्राइव ही नही लगाई इस तरह शुभमन गिल को तीन जीवन दान मिले।

मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 234 रन बनाने की चुनौती मिली लेकिन पहले नेहल बाधेरा (4 रन ) और तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ( 8 रन) को मोहम्मद शामी ने आउट कर दिया जिससे मुंबई इंडियंस बेक फुट पर आ गई लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने तेज रन बनाना जारी रखा लेकिन पहले राशिद खान ने तिलक (43 रन 14 बॉल) को बोल्ड आउट किया और पावर प्ले में मुंबई के 72 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे जबकि केवल 22 बॉल में तिलक और सूर्या के बीच 51 रन की पार्टनरशिप हो चुकी थी उसके बाद मोहित शर्मा ने सूर्य (61 रन 38 बॉल) को बोल्ड कर बाजी पलट दी और उसके बाद विकेट की पतझड़ शुरू हो गई पूरी टीम 18.2 ओवर में 171 रन बनाकर आउट हो गई सबसे अधिक 5 विकेट मोहित शर्मा ने लिए जिसमे उन्होंने 2.2 ओवर बोलिंग कर केवल 10 रन खर्च किए वही राशिद खान और मोहम्मद शामी को दो दो विकेट और एक विकेट जोशुआ लिटिल ने लिया।

आईपीएल 2023 के फायनल का मुकाबला 28 मई को इसी मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग और हार्दिक की टीम गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा यदि गुजरात फायनल जीतती है तो वह लगातार दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बनेगी।

read more
खेलदिल्लीदेश

विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप, भारत ने रचा इतिहास, अलग अलग वर्ग में 4 गोल्ड

World Female Boxing Championship Wins INDIA

नई दिल्ली/ वर्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की चार महिला खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया, इसमें शामिल महिला खिलाड़ी निखत जरीन ने लगातार दूसरी बार गोल्ड मेडल प्राप्त किया हैं। खास बात है भारत ने 16 साल के अंतराल के बाद एक दिन में दो दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं।

महिला वर्ड बॉक्सिंग चेम्पियनशिप 2023 के शनिवार को हुए मुकाबले में भारत की नीतू घनश्याम ने 48 किलो वर्ग में मंगोलिया की सुतानईखन अल्तेन सेतसंग को एकतरफा मुकाबले में 5..0 से मात दी नीतू ने शुरू से ही तावड़तोड हमले किए जिससे प्रतिद्वंदी विरोधी उसके तेज पंच से खुद को बचा नहीं सका। जबकि दूसरे 81 किलो वर्ग मुकाबले में भारत की स्वीटी बूरा ने चीन की महिला खिलाड़ी वाग लीना को बाइट समीक्षा के आधार पर 4..3 से पराजित कर गोल्ड मेडल हासिल किया।

वही रविवार को भारत ने फिर से दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए जिसमें पहले निखत जरीन ने 50 किलो वर्ग में वियतनाम की थाम गुटोन को एक तरफा मुकाबले में 5 ..0 से हराया, जबकि 75 केजी वर्ग में भारत की लवलीना बोरगोहार्ड ने ऑस्ट्रेलिया की केटलिन पार्कर को 5..2 से हरा दिया।

खास बात रही भारत ने पहले दिन दो गोल्ड जीतकर इतिहास रचा इससे पहले 2016 में भारत ने एक दिन में दो गोल्ड जीते लेकिन दूसरे दिन भी भारत ने दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए, इससे पहले 2006 में 4 भारतीय खिलाड़ी चैंपियन बनी थी। भारत की निखत जरीन ने लगातार दूसरे साल गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि इस बार गोल्ड हासिल करने वाली महिला खिलाड़ी लवलीना पहले सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं।

इस तरह भारत की एनसी मेरीकॉम 6 बार की चैंपियन है उन्होंने 2002, 2005, 2006, 2008,2010 और 2018 में यह खिताब जीता जबकि लेखा कैसी 2006, सीतादेवी 2006 जेनी RL 2006 और निखत जरीन 2022 में गोल्ड मेडल के साथ अपने अपने वर्ग में वर्ड चैंपियन रही थी।

read more
खेलदेश

पहला ओडीआई,भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया राहुल जडेजा ने दिलाई जीत, भारत एक शून्य से आगे

Hardik Pandya

मुंबई / भारत ने आज हुए पहले एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। कम स्कोर के मैच में एक समय भारत 83 रन पर 5 विकेट को चुका था लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जड़ेजा के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 108 रन की पार्टनरशिप ने बाजी भारत के हक में कर दी। प्लेयर ऑफ द मैच केएल राहुल (नाबाद 75 रन) रहे। इस तरह भारत इस वन डे सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 188 रन बनाएं 5 रन के स्कोर पर उनका पहला विकेट गिरा जब मोहम्मद सिराज ने मैथ्यू हेड को बोल्ड किया इसके बाद मिचेल मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच 72 रन की पार्टनरशिप हुई जो रविंद्र जडेजा ने स्मिथ को 22 रन पर विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच कराकर तोड़ी मार्क्स लबूशेन 15 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने आउट किया इसके बाद मोहम्मद शमी ने पहले इंग्लिश (26 रन ) और उसके बाद ग्रीन को आउट किया ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 81 रन ओपनर मिचेल मार्श ने बनाएं जो रविंद्र जड़ेजा का शिकार बने। भारत के मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा ने 2 कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के एक एक बल्लेबाज को आउट किया। आस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 35.4 ओवर में आउट हो गए।

भारत की शुरूआत काफी खराब रही इशांत किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे लेकिन मार्क्स स्टॉयनिश के पहले ओवर में इशांत किशन लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए 5 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा।इसके बाद मिचेल स्टार्क की घातक गैंदबाजी के सामने पहले विराट कोहली (4 रन ) और उसके बाद अगली बॉल पर सूर्यकुमार यादव शून्य के स्कोर पर आउट हो गए और भारत संकट में आ गया केवल 16 रन पर उसके तीन दिग्गज बल्लेबाज आउट हो गए थे। इसके बाद भी हालत सुधरी नहीं स्टार्क का अगला शिकार धीरे धीरे अपनी पारी बड़ा रहे गिल (20 रन )बने और भारत 39 रन पर चार विकेट गंवा चुका था। इसके बाद केएल राहुल का साथ देने कप्तान हार्दिक पांड्या आए लेकिन जब भारत का स्कोर 83 रन था तो हार्दिक 25 रन के स्कोर पर स्टोयनिश का शिकार बन गए और भारत की हालत फिर से चिंताजनक हो गई लेकिन उसके बाद राहुल का साथ रविंद्र जडेजा ने बखूबी दिया दोनों ने कोई भी शॉट गलत नहीं खेला और एक और दो रन लेकर सावधानी से धीरे धीरे भारत की पारी को आगे बढ़ाते रहे चूकि जीत के लिए रन भी कम थे इसलिए इस बीच उन्होंने बाहर जाती गेंदों को छोड़ा या काफी सावधानी से खेला और 40 वे ओवर (39.5 ओवर) की पांचवी बॉल पर जडेजा ने चौका जड़कर जीत दिला दी भारत ने 5 विकेट पर 191 बनाएं जिसमें राहुल ने नाबाद 75 रन (91 बॉल) और रविंद्र जडेजा ने नाबाद रहते हुए 45 रन (69 बॉल) की पारी खेली और भारत को अपने दम पर 5 विकेट से जीत दिलाई। दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 108 रन की पार्टनर शिप हुई जिसने जीत की इबारत लिखी।

आस्ट्रेलिया के तेज गैंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट और स्टॉयनिस ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि प्लेयर ऑफ़ द मैच केएल राहुल और गेम चेंजर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी रहे। दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापटनम में होगा।

read more
खेलदेश

वूमन वर्ड कप, भारत ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया, दीप्ती प्लेयर ऑफ द मैच

Indian Wome's Cricket Team Celebrates

केपटाउन/ भारत ने महिला वर्ड कप के मैच में वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराकर आज दूसरी जीत हासिल कर ली है।पहले बेटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट पर 118 रन बनाएं थे भारत ने 4 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। वेस्ट इंडीज पर टी 20 में भारत की यह लगातार 8वी जीत हैं। 3 विकेट लेने वाली भारत की गैंदबाज दीप्ती शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच रही।जबकि भारत का वूमन वर्ड कप के सेमी फायनल का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 118 रन बनाएं लेकिन पूजा वस्त्रकार की बॉल पर कप्तान हेली मैथ्यूज (2 रन) रिचा घोष को केच देकर आउट हो गई लेकिन उसके बाद जिसमें स्टीफली टेलर ने 42 और शेमायन केंपवेल ने 30 रन का योगदान दिया इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप हुई इसके अलावा गजनवी ने 15 और नायशन 21 रन पर नाबाद रही। लेकिन कप्तान हेली मैथ्यू 2 रन जल्दी बनाकर आउट हो गई।

भारत की स्पिन बॉलर दीप्ती शर्मा ने बहुत जोरदार गैंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 15 रन देकर 3 विकेट लिए उन्होंने अपने चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर फ्लेयर को बोल्ड आउट कर 100 विकेट भी पूरे किए और इतिहास रच दिया दीप्ती अब भारत की सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाली गैंदबाज बन गई है। इसके अलावा रेणु सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्रकार ने वेस्ट इंडीज के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत की तरफ से शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत की और पहले 2 ओवर में 28 रन बना लिए लेकिन उसके बाद मंधाना (10 रन) को मैथ्यूज ने अपनी बॉल पर कॉट एंड बॉल कर दिया।इसके बाद आई जेमिमा रॉड्रिक्स जल्दी आउट हो गई और तेज शॉट मारने के दौरान शैफाली वर्मा 28 रन पर आउट होकर पवेलियन वापस आ गई। लेकिन रिचा घोष ने काफी तेज खेल दिखाया और उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान सिमरन जीत कोर के साथ 72 रन की पार्टनरशिप की जब 12 बॉल में भारत को 4 रन चाहिए थे तो कोर चौका मारने के फेर में आउट हो गई उसके बाद रिचा घोष ने चौका मारकर एक ओवर रहते भारत को जीत दिलादी रिचा 44 रन पर नाबाद रही।

वेस्ट इंडीज की करिश्मा शहारक ने भारत के दो विकेट लिए जबकि हेली मैथ्यूज और चिनेले हेनरी ने एक एक विकेट लिया। अब पूल में भारत का 18 फरवरी को इंग्लैंड से मुकाबला होगा।

read more
खेल

वूमेन वर्ड कप, भारत का जीत के साथ आगाज, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

Jemimah at T20 Worldcup

केपटाउन/ महिला विश्व कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पराजित कर दिया इस तरह भारत अपने पूल में पहले स्थान पर आ गया है पाकिस्तान ने निर्धारित ओवर में 149 रन बनाएं लेकिन चौथे विकेट के लिए जेमिमा रॉड्रिक्स और रिचा घोष के बीच नाबाद 58 रन (33 बॉल) की पार्टनरशिप ने भारत की जीत को आसान कर दिया और एक ओवर पहले ही भारत ने 151 रन बनाकर पाकिस्तान से जीत छीन ली।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयशा नसीम (43 रन 25 बॉल) की आतिशी बल्लेबाजी और कप्तान मरूफ बिस्माह के नाबाद 68 रन (55 बॉल) की बदौलत 4 विकेट पर 149 का बड़ा स्कोर बनाया था और भारत को जीत के लिए 150 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान की आयशा और कप्तान विस्माह के बीच पांचवे विकेट लिए 47 बॉल में 81 रन की सांझेदारी हुई।

इससे पहले दीप्ती ने दूसरे ओवर में जावरिया खान को हरमनप्रीत के हाथों कैच करा दिया जबकि सातवें ओवर में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा जब राधा यादव की बॉल पर मुनीबा नसीम (12 रन) के विकेट कीपर रिचा घोष ने स्टम्प बिखेर दिए जबकि पूजा वस्त्रकार 8वे ओवर में निदा दार को रिचा के हाथो केच करा दिया सिंद्रा अमीन (11 रन ) पर राधा का शिकार बनी। भारत की ओर से राधा ने दो और दीप्ति शर्मा पूजा वस्त्रकार ने पाकिस्तान का एक एक विकेट लिया।

भारत की शुरूआत तेज हुई लेकिन लेकिन यास्तीका भाटिया 17 रन पर सादिया की बॉल पर फारिमा को कैच दे बैठी भारत का स्कोर पॉवर प्ले के 6 ओवर में एक विकेट पर 43 रन हो गया लेकिन शैफाली वर्मा तेजी से रन बनाती रही लेकिन नशरा की बॉल पर तेज शॉट लगाने पर बाउंड्री पर समीन के एक अच्छे केच पर 33 रन पर आउट हो गई उसके बाद आई कप्तान सिमरनजीत कोर (16 रन) भी जल्द आउट हो गई उन्हें 14 वे ओवर में नशरा ने अपना अगला शिकार बनाया और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 103 रन हो गया जबकि दूसरे छोर पर जेमिमा रॉड्रिक्स सावधानी से जमी रही और कप्तान के आउट होने के बाद क्रीज पर आईं रिचा घोष (20 बॉल 31 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 4 ओवर में नाबाद 48 रन की पार्टनरशिप हुई और भारत ने एक ओवर बाकी रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया। जेमिमा रॉड्रिक्स ने नाबाद 53 रन (38 बॉल)बनाए और उन्होंने 19 वे ओवर की अंतिम बॉल पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। जबकि पाकिस्तान की नशरा ने 2 और सादिया ने भारत के एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का टी20 में यह सबसे बड़ा स्कोर है टीम इंडिया की वूमन वर्ड कप में पाकिस्तान पर 5 वी जीत है जबकि भारत की पाक पर टी 20 में 11 वी जीत है।

Image source: Twitter

read more
error: Content is protected !!