close

खेल

खेल

भारत ने दूसरा वन डे 4 विकेट से जीता, तीन मैचों की श्रृंखला अपने नाम की, रोहित शतक के साथ फॉर्म ने लौटे, गिल का लगातार दूसरा फिफ्टी, जड़ेजा के 3 विकेट

Rohit Sharma

कटक / कटक में खेले गए दूसरे वन डे मैच में भारत ने इंग्लेंड को 4 विकेट से पराजित कर दिया इस तरह भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2 – 0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं। खुशी की बात है कि भारत के कप्तान और हिट मेन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा चैंपियन ट्रॉफी से पहले फॉर्म में आ गए उन्होंने ओडीआई में अपना 35 वा शतक भी जड़ा और 7 छक्कों के साथ 119 की पारी खेली। जिससे भारत जीत के मुहाने पर जा पहुंचा। इंग्लेंड ने पहले खेलते हुए 304 रन का विशाल स्कोर बनाया उनके बल्लेबाज बेन डकेत और जो रूट ने अर्धशतक बनाएं लेकिन रोहित शर्मा की पारी इंग्लेंड पर भारी रही और भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट पर 308 रन बनाकर मैच जीत लिया । रोहित की पारी इंग्लेंड पर भारी रही। वहीं शुभमन गिल ने दूसरे वन डे में भी अर्धशतक जड़ा और रविन्द्र जड़ेजा ने इंग्लेंड के 3 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच रोहित शर्मा रहे।

इंग्लेंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 304 रन बनाए। खास बात रही उनके ओपनर बेन डकेट और फिलिप सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 10.5 ओवर में 81 रन की पार्टनरशिप हुई। वह सॉल्ट (26 रन) के बरुण चक्रवर्ती की बॉल पर रविन्द्र जड़ेजा के केच आउट करने पर टूटी। उसके बाद क्रीज पर आए जो रूट ने डकेत का अच्छा साथ दिया लेकिन डकेट जड़ेजा का शिकार बने और अर्धशतकीय पारी खेलकर 65 रन (56 बॉल,10 चौके) पर आउट हो गए पांड्या ने उनको कैच किया। उसके बाद आए हैरीब्रुक ने रूट के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन जब इंग्लेंड का स्कोर 168 रन था तो हैरी हर्षित राणा का शिकार बने उन्होंने 31 रन (56 बॉल) बनाए। शुभमन गिल ने उनका शानदार कैच लिया।

एक छोर पर जो रूट धीरे धीरे संभलकर अपनी पारी को आगे बड़ा रहे थे वही कप्तान जोश बटलर ने तेज खेल दिखाया लेकिन बटलर को हार्दिक पांड्या ने 34 के स्कोर पर आउट कर दिया, गिल ने बटलर का कैच लिया और इंग्लेंड 219 रन पर 4 विकेट खो चुका था। उसके बाद जब रूट 69 रन (72 बॉल) पर थे तो रविन्द्र जडेजा की फिरकी में फंसकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया शॉट मारने पर बॉल ऊंची उठी और विराट कोहली ने उनका कैच लिया। वही लियाम लिविंगस्टान ने तेज खेल दिखाया और अच्छे शॉट मारे लेकिन वह श्रेयश अय्यर के थ्रो पर राहुल को हाथों रन आउट हो गए उन्होंने 2 छक्कों के साथ 41 रन (32 बॉल) की पारी खेली। इसके बाद तीन चौकों के साथ आदिल रशीद ने 14 रन बनाएं लेकिन बाद के टेलेंडर कुछ नहीं कर सके और पूरी टीम 1 बॉल पहले 304 रन पर आउट हो गई। शुभमन गिल ने तीन खिलाड़ियों को केच आउट किया तो लिविंगस्टन राशिद सहित इंग्लेंड के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए। खास बात रही आज के खेल में इंग्लेंड के शुरू में आए 6 बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और रन भी बनाएं।

भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने 10 ओवर में केवल 35 रन देकर इंग्लैंड के सबसे अधिक 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इनके अलावा वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने 1 – 1 खिलाड़ी को आउट किया। जबकि इंग्लेंड के तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।

भारत को जीत के लिए 305 रन बनाने का लक्ष्य मिला। आज रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने क्रीज पर शुभमन गिल उतरे खेल की शुरुआत में ही लग गया था कि रोहित शर्मा लंबे समय बाद आज फॉर्म में आ गए है क्योंकि उन्होंने आज शुरू से ही गेंदबाजों पर चढ़कर खेल दिखाया और तेज बल्लेबाजी करते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी और 30 बॉल के अर्धशतक बना डाला। उनका साथ दे रहे गिल ने भी उनका अच्छा साथ दिया और उन्होंने भी अर्धशतक ठोका लेकिन जब भारत का स्कोर 136 रन था तो गिल जेमी आर्बिटन की यॉर्कर बॉल पर 60 रन (52 बॉल) बनाकर गिल बोल्ड आउट हो गए।

दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 134 रनों की सांझेदारी हुई। लेकिन विराट कोहली (5 रन) आए और जल्दी चलते बने। उन्हें आदिल रशीद ने विकेट के पीछे आउट किया बॉल बेट का हल्का किनारा लेते हुए विकेट कीपर फिलिप सॉल्ट के ग्लोब्स में समा गई और विराट काट बिहाइंड होकर पवेलियन वापस आ गए। भारत का दूसरा विकेट 150 रन पर गिरा। लेकिन दूसरी तरफ रोहित आज इंग्लेंड के बॉलरों पर कहर बन कर टूट रहे थे उन्होंने आदिल रशीद की बॉल पर छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया उन्होंने 76 बॉल में शतक बनाया लेकिन जब भारत का स्कोर 220 था तो रोहित लिंबंगस्टन की फुलटॉस बोल पर तेज शॉट मारने के दौरान आउट हो गया आदिल रशीद ने भागते हुए उनका शानदार कैच लपका। इस तरह भारतीय कप्तान की पारी 119 रन (90 बॉल) पर खत्म हुई। रोहित ने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और 7 छक्के लगाए। रोहित और श्रेयश अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप हुई।

रोहित के आउट होने के बाद श्रेयश अय्यर का साथ देने के अक्षर पटेल मैदान पर उतरे दोनों धीरे धीरे स्कोर बड़ा रहे थे लेकिन एक रन लेने के चक्कर में श्रेयश रन आउट हो गए जबकि अक्षर ने उन्हें रोका भी आदिल रशीद ने उनके विकेट बिखेरे श्रेयश अय्यर ने 44 रन बनाए। इस तरह भारत 258 रन पर 4 विकेट खो चुका था। और अभी भी उसे जीत के लिए 47 रन की जरूरत थी लग रहा था भारत आसानी से जीत हासिल कर लेगा लेकिन उसके बाद केएल राहुल (10 रन) और हार्दिक पांड्या (10 रन) भी नहीं जम सके और जल्द आउट हो गए राहुल को जे आर्बिटन ने और हार्दिक को गस एटकिंसन ने अपनी बॉल पर आउट कर दिया लगातार दो विकेट गिरने के बाद भारत का स्कोर 286 रन पर 6 विकेट का हो गया। उसके बाद अक्षर पटेल ने रविन्द्र जडेजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने आखिर भारत को जीत दिला दी। जब भारत का स्कोर 304 रन था और जीत के लिए 1 रन चाहिए था तो रविन्द्र जडेजा ने चौका जड़ दिया और भारत 6 विकेट पर 308 के स्कोर पर जा पहुंचा इस तरह भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीत लिया। अक्षर पटेल 41 रन (48 बॉल) और रविन्द्र जडेजा 11 रन पर नाबाद रहे।

इंग्लेंड के जेमी आर्बिटन ने 5 ओवर में 27 रन देकर भारत के 2 खिलाड़ियों को आउट किया जबकि लियाम लिविंगस्टल ने 7 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट गस एटकिंसन ने 65 रन देकर 1 विकेट और आदिल रशीद ने 78 रन देकर 1 विकेट लिया वही भारत के एक खिलाड़ी श्रेयश अय्यर रन आउट हुए।

read more
खेल

भारत ने पहले वन डे में इंग्लेंड को 4 विकेट से पराजित किया, 87 रन बनाने वाले शुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच,हर्षित के डेब्यू में 3 विकेट

Axar and Gill

नागपुर/ 3 मैचों की सीरीज में आज खेले गए पहले वन डे में भारत ने इंग्लेंड को 4 विकेट से हरा दिया। इंग्लेंड ने पहले खेलते हुए 248 रन बनाएं भारत ने शुरूआती मुश्किलों से उबरते हुए 6 विकेट पर 251 रन बनाकर यह मैच जीत लिया वन डाउन खेलने आए उपकप्तान शुभमन गिल जीत के करीब आने से पहले 87 रन पर आउट हो गए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। जबकि वन डे में डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने तीन विकेट लिए।

इंग्लेंड के कप्तान जोश बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया उसके ओपनर खासकर फिलिप सॉल्ट और बैन डकेत ने शुरुआत में करीब 10 रन प्रति ओवर के औसत से तेजी से तन बनाए भी और दोनों के बीच जब 75 रन पार्टनरशिप हो चुकी थी तभी सॉल्ट (3 छक्के,43 रन) को तीसरा रन लेने के दौरान श्रेयश अय्यर के बाउंड्री से किए थ्रो पर विकेट कीपर राहुल ने रन आउट कर दिया । इंग्लेंड के स्कोर में 2 ही रन जुड़े थे कि बेन डकेट भी हर्षित राणा की बॉल पर चलते बने यशस्वी जायसवाल ने उनका एक मुश्किल कैच लिया।

लेकिन 77 के स्कोर पर ही हर्षित ने अगली गेंद पर बेन के आउट होने पर क्रीज पर आए हैरी ब्रुक को शून्य पर आउट कर पवेलियन भेज दिया विकेट के पीछे उन्हें राहुल ने केच किया। जब इंग्लेंड का,स्कोर 111 था तो जो रूट को 19 रन रविन्द्र जडेजा ने लेग बिफोर आउट कर दिया। उसके बाद कप्तान जोश बटलर और युवा बल्लेबाज जेकब बैथल ने मैदान संभाला। लेकिन बटलर को अक्षर पटेल ने हार्दिक के हाथों कैच कर दिया बटलर ने 52 रन के साथ अर्धशतक बनाया। इंग्लेंड 170 रन पर 5 बल्लेबाजों को खो चुका था। इसके बाद कोई बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया 220 के स्कोर पर जेकब बैथल को जडेजा ने लेग बिफोर आउट कर दिया । उसके बाद इंग्लेंड की पूरी टीम 47.4 ओवर में 248 रन बनाकर आउट हो गई जोफ्रा आर्चर 21 रन पर नाबाद रहे।

भारत के रविन्द्र जडेजा ने 9 ओवर में 1 मेड इन के साथ केवल 26 रन देकर 3 विकेट लिए हर्षित राणा ने 7 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद शामी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने इंग्लेंड के एक एक खिलाड़ी को आउट किया। एक खिलाड़ी सॉल्ट रन आउट हुए।

भारत को जीत के लिए 59 ओवर ने 249 रन बनाने का टारगेट मिला शुरू में लगा कि भारत इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगा लेकिन उसके ओपनर यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा दोनों ही बड़ी पारी खेलने में फेल रहे पहले यशस्वी (15 रन) और उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (2 रन) जल्दी आउट हो गए। पहले की तरह रोहित लगातार इस बार भी फ्लॉप साबित हुए इस तरह भारत 19 रन पर दो विकेट गंवा चुका था। लेकिन उसके बाद शुभमन गिल का साथ देने आए श्रेयश अय्यर ने बिना कोई गलती किए काफी तेज और सधा हुआ खेल दिखाया और दोनों के बीच 94 रन की पार्टनरशिप हुई श्रेयश अय्यर दो छक्कों के 59 रन (36 बॉल) बनाकर जेकब बैथल की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए और 113 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा। एक तरफ धीमी गति से खेल रहे गिल क्रीज पर जमें हुए थे अय्यर के आउट होने पर लेफ्ट राइट के कॉम्बीनेशन में अक्षर पटेल का प्रमोशन कर उन्हें भेजा गया उन्होंने गिल के साथ अच्छे हाथ दिखाए और 52 रन के साथ अर्धशतक ठोका अक्षर को आदिल रशीद ने बोल्ड किया। उसके बाद गिल का साथ देने उतरे केएल राहुल (2 रन) आते ही चलते बने और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 225 रन हो गया लेकिन जब भारत की जीत के लिए केवल 14 रन की दरकार थी तभी तेज शॉट मारने के चक्कर में शुभमन गिल साकिब महमूद की बॉल पर आउट हो गए उनका बटलर ने केच लिया। शुभमन गिल ने 14 चौकों के साथ सबसे अधिक 87 रन ( 96 बॉल) बनाएं। उसके बाद हार्दिक पांड्या (9 रन) और रविन्द्र जडेजा (12 रन) ने नाबाद रहते हुए जीत के लिए जरूरी रन बनाकर भारत को 4 विकेट से जीत दिला दी। जडेजा ने विजई चौका जड़ा। भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट पर 251 रन बनाएं।

इंग्लेंड के आदिल रशीद और साकिब महमूद ने भारत के 2 ये 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि जोफ्रा आर्चर और जेकब बैथल को 1 – 1 विकेट मिला।

87 रन बनाने वाले सुभमन गिल प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 3 मैचों के इस वन डे सीरीज में भारत फिलहाल 1 – 0 से आगे हो गया है।

read more
खेलदेश

भारत का बेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप, अंतिम वन डे भारत ने 5 विकेट से जीता, दीप्ति का ऑलराउंड प्रदर्शन, रेणुका प्लेयर ऑफ सीरीज

India Women Wins ODI Serries Vs WI

बड़ोदरा / भारत ने बेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम मैच 5 विकेट से जीतकर क्लीन स्वीप कर दिया है तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच भारत ने रिकॉर्ड 211 रन से और दूसरा वन डे 115 रन से जीता था। तीसरे मैच में दीप्ति शर्मा ने 6 विकेट लेने के साथ नाबाद 39 रन भी बनाए और ऑल राउंड प्रदर्शन किया जबकि सीरीज में 10 विकेट लेने वाली रेणुका सिंह ठाकुर वूमन ऑफ द सीरीज रही।

बेस्टइंडीज ने बड़ोदरा के कोटांबी स्टेडियम पर टॉस जीतने के बाद पहले बेटिंग करते हुए 38.5 ओवर में 162 रन बनाए उसके दोनों ओपनर को रेणुका सिंह ने खेल के पहले ओवर में ही अपना शिकार बनाया शून्य पर बेस्ट इंडीज 2 विकेट गंवा चुकी थी। कियान जोसेफ और हैली मैथ्यूज बिना खाता खोले पवेलियन वापस आ गई थी उसके बाद खेलने आई शेमाइन कैंपेबल ने 46 रन की पारी खेली और शिनेले हेनरी ने अर्ध शतक के साथ सबसे अधिक 62 रन बनाए और बेस्ट इंडीज की पूरी टीम 162 रन पर आउट हो गई।

भारत की गेंदबाजी काफी प्रभावी रही स्पिनर दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए और बाकी 4 विकेट तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने लिए।

भारत की शुरूआत भी काफी खराब रही पहले स्मृति मंधाना 4 रन बनाकर आउट हुई उसके बाद आई हरलीन देओल (1 रन) भी पवेलियन वापस आ गई प्रतिमा रावल के 18 तन पर आउट होने के साथ भारत 55 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था। कप्तान हरमनप्रीत कोर 32 रन और जेमिमा रॉड्रिक्स ने 29 रन बनाएं। उसके बाद दीप्ति शर्मा ने 48 बॉल पर नाबाद 39 और ऋचा घोष ने तेज 11 बॉल में 23 नाबाद रन बनाकर भारत की जीत पक्की कर दी और भारत ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया। भारत ने केवल 28.2 ओवर में जीत का लक्ष्य 163 रन हासिल कर लिया।

भारत ने पहला मैच 211 रन के बड़े अंतर से और दूसरा मैच 115 रन से जीता था और सीरीज का तीसरा और अंतिम वन डे 5 विकेट से जीतकर बेस्ट इंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप कर 3 – 0 से सीरीज अपने नाम कर ली। सीरीज में 10 विकेट लेने वाली भारत की तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर वूमन ऑफ द सीरीज और इस मैच में ऑल राउंडर प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा वूमन ऑफ द मैच रही।

read more
खेलदेश

दूसरा महिला वन डे: भारत ने बेस्ट इंडीज को 115 रन से हराया, भारत का सीरीज पर कब्जा

Women INDIA wins vs WI

बड़ोदरा / भारत ने दूसरे वन डे मैच में बेस्टइंडीज को 115 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया हैं इस तरह तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे हो गया है इस तरह उसने तीन मैचों की इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत की हरलीन देओल ने (115 रन) शतक बनाया तो बेस्ट इंडीज की तरफ से मैथ्यूज ने 106 रन के साथ शतक बनाया।

भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 358 रन का बड़ा स्कोर बनाया उसके ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने फिर से शतकीय सांझेदारी की। पहले विकेट के रूप में स्मृति मंधाना 53 रन पर रन आउट हुई इसके बाद आई हरलीन देओल और प्रतीका के हीच भी दूसरे विकेट के लिए शतकीय सांझेदारी बनी जो प्रतीका के 76 रन पर आउट होने पर टूटी। लेकिन हरलीन देओल ने शानदार शतक बनाए हुए 115 रन की पारी खेली जबकि जेमिमा रॉड्रिक्स ने तेज अर्धशतक बनाया उन्होंने 36 बॉल में 52 रन बनाएं।

बेस्टइंडीज की बॉलर जोसेफ, फ्लेयर, डॉटिन और जेम्स ने भारत के एक एक बल्लेबाज को आउट किया जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

बेस्टइंडीज की पूरी टीम 243 रन बनाकर आउट हो गई जबकि मैथ्यूज ने शतक ठोका उन्होंने 106 रन की पारी खेली लेकिन वह टीम की हार नहीं टाल पाई। एक समय इंडीज 69 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी बाद में मैथ्यूज ने आकर स्कोर को आगे बढ़ाया, उनके अलावा कैम्प बेल ने 38 रन जेम्स ने 25 रन और 22 रन फ्लेयर ने बनाए। भारत की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट स्पिनर प्रिया ने लिए उनके अलावा प्रतिमा साधु और दीप्ति शर्मा ने बेस्ट इंडीज के 2 – 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

तीन मैचों की इस श्रृंखला में भारत पहला ओडीआई रिकॉर्ड 211 रन से जीत चुका है और दूसरे मैच के भारत ने बेस्टइंडीज को 115 रन से मात दे दी इस तरह वह 2 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुका है।

read more
खेलदेशविदेश

ब्रिस्बेन टेस्ट बारिश के चलते ड्रा, 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर, आकाश – बुमराह की पारी ने बचाया फॉलोऑन

Ind VS Aus Test Match

ब्रिस्बेन/ भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच बारिश की बजह से ड्रा हो गया। फिलहाल यह श्रृंखला 1 -1 से बराबरी पर है। अभी तक सीरीज में सबसे अधिक 409 रन ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने बनाए जबकि भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 21 विकेट लिए है। खास रहा आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह की चौथे दिन दसवें विकेट के लिए 39 रन की सांझेदारी ने भारत को फॉलोओन से बचाया। अंतिम दिन केवल 25 ओवर का खेल हुआ। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जायेगा।

तीसरे टेस्ट मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए ट्रेविस हेड (152 रन) और स्टीव स्मिथ (101 रन) के शतक की मदद से 445 का स्कोर बनाया था। इसमें एलेक्स कैरी का 70 रन का योगदान शामिल है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 2 और एक एक बल्लेबाज को आकाश दीप और नीतीश रेड्डी ने आउट किया।

लेकिन जवाब में भारत की पारी लड़खड़ा गई और उसके टॉप लाइन के बल्लेबाज रोहित शर्मा विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल फेल रहे और एक समय भारत केवल 51 रन पर 4 विकेट खो चुका था लेकिन उसके बाद केएल राहुल (84 रन) और ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा (77 रन) नीतीश रेड्डी (16 रन) ने अच्छा खेल दिखाया। इससे भी अहम रहा खेल के चौथे दिन जब अंतिम समय में भारत के 213 रन पर 9 विकेट गिर गए तो उसपर फॉलो ऑन का खतरा मंडराने लगा लेकिन आकाश दीप ने बुमराह के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप की और भारत पर से फॉलोऑन का खतरा टाल दिया नाबाद बापसी पर भारत का स्कोर 9 विकेट पर 252 का रहा। लेकिन खेल के पांचवे दिन आकाश दीप 31 रन बनाकर ट्रेविस हेड की बॉल पर आउट हो गए और भारत की टीम 260 रन ऑल आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह अपने कल के 10 के स्कोर पर नाबाद रहे इस तरह 10 वे विकेट की सांझेदारी में 47 रन बने और भारत को फॉलोऑन से बचाने में आकाश दीप और बुमराह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 185 रन की बढ़त मिली थी खेल का पांचवां और अंतिम दिन था ऑस्ट्रेलिया ने तेज खेलकर भारत को बड़ा टारगेट देने का सोचा लेकिन एक के बाद एक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज आउट होते गए एक समय केवल 33 रन पर उसके 5 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। भारतीय बोलिंग के आगे वह ऐसा नहीं कर सके ट्रेविस हेड 17 रन एलेक्स कैरी (नाबाद) 20 रन और पेट कमिंस 22 रन ही दहाई के आंकड़े पर पहुंचे और जब 7 विकेट पर 87 रन स्कोर था तो कप्तान पेट कमिंस ने पारी घोषित कर दी और भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया।

भारत के ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर उतरे लेकिन बारिश ने खेल में फिर व्यवधान डाला और आगे खेल की संभावना न होने और स्थिति देखते हुए अंत में यह टेस्ट मैच ड्रा घोषित कर दिया गया। दोनों खिलाड़ी 4 – 4 रन पर नाबाद लौटे भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 8 रन रहा।

read more
खेलदेशविदेश

भारत ने पर्थ में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से दी करारी शिकस्त, बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच, यशस्वी विराट के शतक,सीरीज में भारत को 1-0 से बढ़त

India Wins First Test Vs Australia

पर्थ/ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट मैच में 295 रन के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके अविजित पर्थ के मैदान में शिकस्त दी। इस तरह भारत 5 मैचों की सीरीज में फिलहाल 1 – 0 से आगे हो गया है। भारत ने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट दिया था लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 238 रन पर ही सिमट गई। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत के ओपनर 22 वर्षीय यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (नाबाद 100 रन) ने शतक बनाए कोहली 7 शतकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए है। जबकि प्लेयर ऑफ द मैच ऑस्ट्रेलिया के 8 विकेट झटकने वाले भारत के कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। सबसे अहम बात रही कि दूसरी पारी में भारत की ओपनिंग जोड़ी यशस्वी और राहुल ने पहले विकेट के लिए आज तक की सबसे बड़ी 201 रन की पार्टनरशिप कर इतिहास रच दिया।

भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। लेकिन शुरूआत में लगा उनका यह दाव उल्टा पड़ गया। क्योंकि भारत पहली इनिंग में केवल 150 रन (49.4 ओवर) ही बना सका और उसके सभी बल्लेबाज आउट हो गए। पहली पारी में केएल राहुल ने 26 रन, ऋषभ पंत ने 37 रन, ध्रुव जुवेल ने 11 रन और डेव्यू करने वाले ऑल राउंडर नीतीश रेड्डी ने सबसे अधिक 41 रन बनाए बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 13 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर भारत के सबसे अधिक 4 विकेट लिए जबकि मिचेल स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर 2, मिचेल मार्श ने 5 ओवर में केवल 12 रन देकर 2 और कप्तान पेट कमिंस ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

लेकिन ऑस्ट्रेलिया की खुशी तब काफूर हो गई जब भारत के गेंदबाज खासकर जसप्रीत बुमराह के आगे उनके बल्लेबाज स्ट्रगल करते नजर आए और ऑस्ट्रेलिया की इनिंग सिर्फ 104 रन पर समाप्त हो गई, सबसे अधिक 26 रन उनके गेंदबाज मिचेल स्टार्क के खाते में आए उनके अलावा ओपनर नाथन मेकेस्वानी 10 रन ट्रेविस हेड 11 रन और एलेक्स कैरी 21 रन बनाकर आउट हो गए। बाकी बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके।

भारत के जसप्रीत बुमराह ने 18 ओवर में 6 मेडेन रखते हुए 30 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 और डेव्यू बॉलर हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

दूसरी पारी मे भारत के ओपनिंग जोड़ी यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इतिहास रच दिया और बिना विकेट खोए 201 रन की टेस्ट मैच में आज तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप कर डाली। यह सांझेदारी तब टूटी जब राहुल 77 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरी तरफ यशस्वी जमे रहे उन्होंने पहला शतक ही नहीं ठोका बल्कि 15 चौके और 3 छक्कों के साथ 161 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर जब 313 रन था तब यशस्वी तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इस बीच देवदत्त पेडिकल 25 रन बनाकर आउट हो गए। ऋषभ और ध्रुव जुवेल आते ही चलते बने लेकिन दूसरी तरफ विराट कोहली ने शानदार तरीके से मैदान सम्हाला और उनका साथ पहले वाशिंगटन सुंदर और उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने बखूबी दिया और जब विराट कोहली ने एक चौके के साथ सेंचुरी (100 रन) पूरी किटी कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट पर 487 के स्कोर पर पारी डिक्लेयर कर दी। विराट 100 रन पर और नीतीश 38 रन (27 बॉल) पर नाबाद लौटे।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पेट कमिंस और मिचेल मार्श ने एक एक भारतीय बल्लेबाज को आउट किया।

भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में 487 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 534 रन बनाकर जीतने का टारगेट दिया। लेकिन खेल के तीसरे दिन जब भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की थी उसके बाद 4.2 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। बुमराह ने पहले ओवर में ओपनर मैक्सवीनी को बिना खाता खोले ही लेग बिफोर आउट कर दिया उसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाइट वॉचमेन के रूप में उतरे पेट कमिंस को पवेलियन भेजा उनका कैच गली में विराट कोहली ने लिया उसके बाद अपने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर बुमराह ने कमिंस के आउट होने के बाद उतरे मार्कस लबुशेन को लेग बिफोर आउट करके ऑस्ट्रेलिया को संकट में डाल दिया। इस तरह खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर हार का खतरा मंडराने लगा। जबकि जीत के लिए उसे अभी 522 रन की जरूरत थी औरुसके हाथ में 7 विकेट थे।

भारत ने पहली पारी में 46 रन की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में 487 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 534 रन बनाकर जीतने का टारगेट दिया। लेकिन खेल के तीसरे दिन जब भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित की थी उसके बाद 4.2 ओवर के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। बुमराह ने पहले ओवर में ओपनर मैक्सवीनी को बिना खाता खोले ही लेग बिफोर आउट कर दिया उसके बाद मोहम्मद सिराज ने नाइट वॉचमेन के रूप में उतरे पेट कमिंस को पवेलियन भेजा उनका कैच गली में विराट कोहली ने लिया उसके बाद अपने तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर बुमराह ने कमिंस (2 रन) के आउट होने के बाद उतरे मार्कस लबुशेन (3 रन) को लेग बिफोर आउट करके ऑस्ट्रेलिया6 को संकट में डाल दिया। इस तरह खेल के तीसरे दिन दूसरी पारी में 12 रन के स्कोर पर 3 विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर हार का खतरा मंडराने लगा। जबकि जीत के लिए उसे अभी 522 रन की जरूरत थी औरुसके हाथ में 7 विकेट थे।

खेल के चौथे दिन भारत के नाम रहा ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 12 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन जब स्कोर 17 रन था उस्मान ख्वाजा सिराज की बॉल पर विकेट कीपर ऋषभ पंत को केच दे बैठे उसके बाद स्टीव स्मिथ जो अच्छा खेल रहे थे सिराज के अगले शिकार बने और तेज शॉट मारने के चक्कर में बॉल ऊंची उठी और पंत ने पीछे दौड़ते हुए केच लिया और 79 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का 5वा विकेट गिर गया। उसके बाद ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी ने मैदान सम्हाला और दोनों के बीच 82 रन की पार्टनरशिप हुई जिसे जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा, हेड ( 89 रन) को बुमराह की बॉल पर ऋषभ पंत ने विकेट के पर है कैच आउट किया। उसके बाद मिचेल मार्श भी 47 रन पर बोल्ड हो गए और नीतीश रेड्डी का शिकार बने, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 182 रन हो गया इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने पहले मिचेल स्टार्क 12 रन पर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराया और उसके बाद आए नाथन लायन को शून्य के स्कोर पर बोल्ड आउट कर दिया और 227 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर चुके थे। टी के बाद जब अंतिम सेशन का खेल शुरू हुआ तो हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को खत्म कर दिया और ऑस्ट्रेलिया 238 रन पर ऑल आउट हो गई।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 12 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने 14 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 13 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट, नीतीश कुमार रेड्डी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट और हर्षित राणा ने 13.4 ओवर में 69 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 1 खिलाड़ी को आउट किया।

भारत ने पहली पारी की 46 रन की बढ़त के साथ कुल 533 रन बनाएं और इसने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन बनाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 238 रन पर ही सिमट गई इस तरह भारत ने यह पहला टेस्ट मैच 295 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर 5 मैचों की इस सीरीज में 1 – शून्य से बढ़त बना ली है।

read more
खेलदुबईविदेश

महिला टी 20, भारत ने पाक को 6 विकेट से हराया, प्वाइंट टेबल में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत

India Womens T20 World Cup

दुबई / भारत ने महिला टी 20 के विश्व कप मैच में पहली जीत अर्जित कर ली भारत ने रविवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत अर्जित की,उससे पहले कप्तान हरमनप्रीत 29 रन पर रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन वापस आ गई थी। इसके बाद फील्ड पर पहला मैच खेल रही संजना संजीव ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। 3 विकेट लेने वाली भारत की बॉलर अरुंधती रेड्डी प्लेयर ऑफ द मैच रही। भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच हार गया था इस जीत के साथ वह अब पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर आ गया है।

टॉस जीतकर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन वह धीमी पिच पर 8 विकेट पर 105 ही बना सकी। सबसे अधिक 28 रन (34 बॉल) निदा डार ने बनाए उनके अलावा मुनीबा अली ने 29 रन (24 बॉल),फातिमा सना ने 8 बॉल में 13 रन बनाए जबकि शाह 14 रन पर नाबाद रही।

भारत की अरुंधती रेड्डी ने 19 रन देकर सबसे ज्यादा 3 पाक खिलाड़ियों को आउट किया जबकि श्रेयंका ने सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि एक एक विकेट रेणुका सिंह और दीप्ती शर्मा ने आउट किया।

इस धीमी पिच पर भारत भी कोई कमाल नहीं कर पाई,भारत की ओपनर स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा फील्ड पर उतरी लेकिन मांधना 7 रन पर सादिया की बॉल पर कैच आउट हो गई और 18 रन पर भारत का पहला विकेट गिर गया जब 61 रन बनाकर भारत अच्छी पोजीशन में था तभी शैफाली 32 रन (35 बॉल) ओमिमा की बॉल पर आउट हो गई उसके बाद जेमिमा रोड्रिक्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खेल को आगे बढ़ाया लेकिन दोनों के बीच सांझेदारी पनप रही थी तभी पहले जेमिमा को उसके बाद आई ऋचा घोष को शून्य पर लगातार दो गैंदो में फातिमा सना ने आउट कर दिया और भारत का स्कोर 4 विकेट पर 80 रन का हो गया जेमिमा 23 रन बनाकर आउट हुईं। लेकिन जब भारत का स्कोर 104 रन था तभी अगली बॉल पर तेज शॉट मारने के दौरान हरमनप्रीत गिर गई और गर्दन पर चोट लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गई उसके बाद अपना पहला मैच खेल रही संजना संजीव (4 रन) ने चौका मारकर भारत को जीत दिलादी इस तरह भारत ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया भारत ने 4 विकेट पर 108 रन बनाए। दीप्ती शर्मा 7 रन पर नाबाद रही।

पाकिस्तान की फातिमा सना 23 रन देकर 2 विकेट लिए और एक एक विकेट ओमीमा और सादिया ने लिया।

एक मैच में हारने के बाद उसे इस मैच को कम ओवर्स में जीतने की जरूरत थी जिससे उसका रन रेट अच्छा हो जाए। लेकिन भारत ऐसा नहीं कर सका उसके खिलाड़ियों ने कोशिश जरूर की लेकिन बॉल फील्ड पर धीमी होने के कारण बाउंड्री पर नहीं जा पा रही थी।

read more
खेलदिल्लीदेशविदेश

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कहा- ट्वीटर पर लिखा

Vinesh Phogat

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कहा.. ट्वीटर पर लिखा [Update]

पेरिस/ नई दिल्ली/ भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलम्पिक से अयोग्य किए जाने के बाद खेल से “अलविदा” यानि कुश्ती गेम छोड़ने की घोषणा की हैं। अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट में विनेश फोगाट ने लिखा है कि…

"मां, कुश्ती मुझसे जीत गई मैं हार गई आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके है इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब।

अलविदा कुश्ती 2001 - 2024

आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी"

साफ है इस फैसले से पेरिस ओलम्पिक में रेसलिंग में गोल्ड के नजदीक पहुंची विनेश फोगाट के दिल पर क्या गुजरी होगी वह कितनी निराश हुई होंगी, जब उन्हें डिस्क्वालीफाई किया गया और उनको यह खबर मिली। उनकी 24 साल की तपस्या और मेहनत एक झटके में खत्म कर दी गई। फिर भी एक सबाल तो सभी भारतीय लोगों के जेहन में आ रहा है कि जब विनेश ने एक दिन में लगातार प्री क्वाटर फायनल, क्वाटर फायनल और अंत में सेमीफायनल में जीत हासिल की फिर उसे सिल्वर मेडल क्यों नही दिया जा सकता? जबकि यह तीनों उसने 49.900 केजी वेट रहते जीती थी। भारत सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहल करें तो संभवतः विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिया जा सकता है क्योंकि ओलम्पिक गेम्स में पूर्व में ऐसा हो चुका है।

भारतीय रेसलर दिनेश फोगाट पेरिस ओलम्पिक से डिस्क्वालीफाई होकर बाहर हो गई है मंगलवार को लगातार तीन कुश्ती जीतकर वह फायनल में पहुंची थी। लेकिन आज सुबह उनका वेट 50 केजी से सिर्फ100 ग्राम ज्यादा निकला जिससे उन्हे डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। लेकिन भारत के जो 140 करोड़ लोग गोल्ड मेडल की आस लगाएं बैठे थे उनकी आशाओं पर पानी फिर गया। जबकि इस खबर से देश में उफान आ गया और लोग इसको पचा नहीं पा रहे है।

जैसा कि विनेश फोगाट ने 50 केजी वर्ग में मंगलवार को हुए मुकाबले में लगातार प्री क्वाटर फायनल, क्वाटर फायनल और उसे बाद सेमीफायनल में जीत हासिल की थी और बुद्धवार को उन्हें फाइनल खेलना था। लेकिन बुद्धवार 12 बजे खबर आई कि उनका बजन 50 केजी केटेगरी में 100 ग्राम ज्यादा होने से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया हैं इस खबर ने देश के खेल प्रेमियों को हिला कर रख दिया। इस बीच विनेश फोगाट डीहाईड्रेशन का शिकार होकर बीमार हो गई उन्हें पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कोच विजय दहिया विनेश से मिलने अस्पताल पहुंचे तो विनेश ने कहा किस्मत खराब थी कि हम मेडल लेने से चूक गए। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलम्पिक संघ को इसका विरोध करने को कहा।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खेल से पहले नियम के मुताबिक जब विनेश का वेट लिया गया था तो वह 49.900 kg था जो 50 kg केटेगरी के खेल के लिए उपयुक्त था। सेमीफायनल तक तीन मैच खेलने के बाद उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया,तो उनका बजन 52.700 kg निकला,यह देखकर मेडीकल टीम ने उन्हें एक्सरसाइज कराई विनेश ने साइकिलिंग,स्कीपिंग की खाना नही दिया,पानी भी नही दिया लेकिन फिर भी जब बजन कम नहीं हुआ तो बाल और नाखून काटे छोटे कपड़े पहनाए। रातभर यह प्रक्रिया चकती रही, इतनी कोशिशों के बावजूद उनका वजन 50.100 केजी पर तो आ गया लेकिन यही पर रुक गया। जो निर्धारित 50 kg वेट से 100 ग्राम ज्यादा था।

यह भी पढ़े …

पेरिस ओलंपिक में विनेश ने रचा इतिहास, क्यूबा की गुजमान को हरा फायनल में पहुंची, पहले गोल्ड मेडलिस्ट को पटका

पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5.0 से करारी शिकस्त देकर फायनल में पहुंच गई है फायनल में बुद्धवार को रात 10 बजे उनका मुकाबला अमेरिका की सारा एन हिल्डर ब्रांट से होगा। प्री क्वाटर फायनल में फोगाट ने टोक्यो ओलम्पिक की गोल्ड मेडलिस्ट को शिकस्त दी थी। यह पहला मौका है जब ओलंपिक फ्री स्टाईल कुश्ती में किसी भारतीय महिला पहलवान ने फायनल में जगह बनाई है।

मंगलवार को 50 किलो वर्ग के विमेंस फ्री स्टाइल कुश्ती के सेमी फायनल में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का मुकाबला क्यूबा की खिलाड़ी गुजमान लोपेज से हुआ था विनेश ने शुरू से ही दवाब बनाए रखा और क्यूबा की पहलवान को कोई मौका ही नहीं दिया और लगातार 5 प्वाइंट हासिल किए, इस तरह उन्होंने 5 – 0 से जीत हासिल की। और फायनल में जगह पक्की कर ली।

खास बात है प्री क्वाटर फायनल में विनेश ने चार बार की विश्व विजेता और टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट युई सुसाकी को 3- 2 से पराजित किया था। उल्लेखनीय हैं कि जापान की खिलाड़ी सुसाकी ने अपने सभी 82 इंटर नेशनल मुकाबले जीते है लेकिन विनेश ने सुसाकी को उनके ही पैंतरे से सिर्फ 2.44 मिनट में मात दी, सुसाकी टेक डाउन पैंतरे की स्पेसलिस्ट है और सोसाकी ने जब विनेश पर इस पैंतरे का इस्तेमाल किया तो विनेश ने भी उसी पैतरे को आजमाया और लीड ले ली। इसके बाद क्वाटर फायनल में विनेश ने यूक्रेन की रेसलर ओक्साना लिवाय को 3.40 मिनट में पटकनी देकर सेमी फायनल में प्रवेश किया था।

इस तरह विनेश ने लगातार जीत हासिल कर इतिहास बना दिया। उल्लेखनीय है कि विनेश फोगाट भारत की पहली महिला पहलवान हैं जो ओलम्पिक में वूमन फ्री स्टाइल कुश्ती के फायनल में पहुंची हैं।

 

 

read more
खेलदेशविदेशश्रीलंका

भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, 3 रन का टारगेट, सूर्या ने चौका लगाकर दिलाई जीत, सुंदर मेन ऑफ द मैच

India Wins Vs SL

पेल्लेकेले/ भारत ने तीसरे टी 20 में श्रीलंका को सुपर ओवर में पराजित कर दिया, श्रीलंका ने सुपर ओवर में 2 विकेट खोकर सिर्फ 2 रन बनाएं और भारत को जीत के लिए 3 रन बनाने का टारगेट मिला, भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली बॉल पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी। इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए थे जबाव में श्रीलंका ने 8 विकेट पर 137 रन बनाएं और यह खेल सुपर ओवर में पहुंच गया। भारत के दृष्टिकोण से जो मैच शुरूआत में नीरस लग रहा था अचानक वह तब रोमांच से भरपूर हों गया जब स्कोर टाई हो गया। इस मैच की जीत के साथ भारत ने 3 मैचो की टी 20 की सीरीज के तीनों मैच जीते और श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। तीसरे टी 20 के मेन ऑफ द मैच वाशिंगटन सुंदर रहे जिन्होंने पहले तेज बेटिंग कर 25 रन बनाए उसके बाद मैच में 2 विकेट और सुपर ओवर में केवल 2 रन देकर श्रीलंका के 2 विकेट लिए और एक तरह से जीत भारत की झोली में डाल दी।

सुपर ओवर में पहले श्रीलंका मैदान पर उतरा, कुशल मेंडिस और कुशल परेरा बल्लेबाजी करने आए ,भारत के कप्तान ने रिस्क ली और अपने नियमित स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को बॉलिंग दी, सुंदर की पहली बॉल वॉयड हो गई और बिना बिल खोए श्रीलंका का स्कोर 1 रन पर पहुंच गया, दूसरी बॉल पर मेंडिस ने एक रन लिया, लेकिन सुंदर की अगली बॉल को फेस कर रहे कुशल परेरा ने एक तेज शॉट मारा लेकिन वो हवा में रह गया और रवि बिश्नोई ने एक अच्छा कैच लिया लंका का 2 रन पर पहला विकेट गिर गया, उसके बाद आए पाथुम निशंका ने सुंदर की तीसरी बॉल पर छक्का मारने की कोशिश की लेकिन वह उसे लंबाई नही दे सके और बाउंड्री लाइन पर पकड़े गए निशंका का अच्छा कैच रिंकू सिंह ने लिया। नियमानुसार 2 विकेट गिरने से श्रीलंका का स्कोर 2 रन ही रह गया।

भारत को जीत के लिए 6 बॉल में केवल 3 रन बनाने थे। शुभमन गिल के साथ खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर ओपनिंग करने उतरे, श्रीलंका के कप्तान ने स्पिनर महीश तीक्षणा को बॉलिंग करने की जिम्मेदारी दी लेकिन उनकी बाहर जाती पहली बॉल पर ही सूर्यकुमार ने स्वीप शॉट खेला और बॉल विकेट कीपर को चकमा देती हुई बाउंड्री पार कर गई इस चौके के साथ भारत ने सुपर ओवर की पहली बॉल पर ही 4 रन बना कर जीत हासिल कर ली।

इससे पहले भारत 9 विकेट पर 137 रन ही बना सका उसके तीन महत्वपूर्ण विकेट केवल 14 रन के स्कोर पर ही गिर चुके थे, यशस्वी जायसवाल (10 रन) बनाए जबकि संजू सैमसन रिंकू सिंह दहाई का अंक भी नही छू सके लेकिन यह सिलसिला रुका नही जब स्कोर 30 रन था तो सूर्य कुमार यादव और जब 48 रन पर था तो शिवम दुबे भी आउट होकर पवेलियन वापस आ गए। लेकिन दूसरी तरफ ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल जमे रहे। और अंतिम छोर के बल्लेबाजों ने भी अच्छे हाथ दिखाए और भारत को 9 विकेट पर 137 रन के स्कोर तक पहुंचाया यह स्कोर काफी नहीं था लेकिन लड़ने वाला जरुर था। शुभमन गिल ने सबसे अधिक 39 रन (37 बॉल) बनाए जबकि रियान पराग ने 26 रन (18 बॉल) वाशिंगटन सुंदर ने 25 रन (18 बॉल) और शिवम दुबे ने 13 रन की पारी खेली।

श्रीलंका के बॉलर महीष तीक्षणा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि वानंदु हसरंगा ने 2 अशिथा फर्नांडो और चमिंदु विज्रमसिंघे ने भारत के एक एक खिलाड़ी को आउट किया और एक खिलाड़ी (मोहम्मद सिराज) रन आउट हुआ।

भारत के मुकाबले श्रीलंका की शुरूआत काफी अच्छी और सधी हुई रही, ओपनिंग करने उतरे उसके बल्लेबाजों कुशल मेंडिस और पाथुम निसंका ने टारगेट के हिसाब से रन बनाना शुरू किए और दोनों ने पॉवर प्ले में नाबाद 45 रन बनाए, कप्तान ने स्पिनर अटैक पर लगाए और नवे ओवर में भारत को पहली सफलता रवि बिश्नोई ने दिलाई उन्होंने निशंका (26 रन) को रियान पराग के हाथों कैच कराया। श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 58 रन हो गया। लेकिन उसके बाद आए कुशल परेरा ने मेंडिस का अच्छा साथ दिया और स्कोर को 110 रन पर पहुंचा दिया लेकिन बिश्नोई ने कुशल मेंडिस (43 रन) को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया और उन्हे लेग बिफोर आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद आए वानेंदु हसरंगा और चरिथ असलंका ज्यादा टिक नहीं सके और तेज शॉट मारने के फेर में आउट हो गए और इन दोनों को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा अब श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 117 रन हो गया। इसके बाद कप्तान सूर्या ने अपनी रणनीति में बदलाव किया उन्होंने पहले रियान पराग को आजमाया उसके बाद 19 वे ओवर में अनियमित बॉलर रिंकू सिंह को बॉल सौंपी और वह कप्तान के विश्वास पर खरे उतरे रिंकू ने काफी समय से जमे बल्लेबाज कुशल परेरा को अपनी ही बॉल पर कैच लेकर आउट कर दिया। परेरा ने 34 बॉल में 46 रन की पारी खेली लेकिन उसके बाद रिंकू ने रमेश मेंडिस ( 3 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया रिंकू सिंह ने अपने एक ओवर में श्रीलंका को दो झटके दिए और केवल 3 रन दिये। श्रीलंका का, स्कोर 6 विकेट पर 132 रन हो गया।

इसके बाद अंतिम 20 वे ओवर में सूर्यकुमार भी गैंदबाजी करने उतरे उन्होंने भी 5 रन देकर 2 विकेट लिए पहले कामिंदु मेंडिस को गिल के हाथों उसके बाद माहीश तीक्षणा को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथो कैच कराया। इस बीच सूर्या ने एक रन आउट का चांस भी खोया उस समय श्रीलंका का स्कोर 132 रन था। अंत में चमिंदु विक्रमसिंघे 4 रन और असिता फर्नांडो 1 रन पर नाबाद लौटे और श्रीलंका ने 8 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच टाई कर दिया। खास बात है श्रीलंका को जीत के लिए एक समय 22 बॉल में 21 रन बनाना थे जब उसका स्कोर 3 विकेट पर 117 रन था लेकिन 20 रन बनाने में उसने 5 विकेट खो दिए। लेकिन श्रीलंका की पारी ढहाने में पहले रिंकू सिंह उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अंतिम दौर में अहम रोल निभाया और 2 ..2 विकेट लेकर गजब का खेल दिखाया। श्रीलंका के बल्लेबाजों के बीच 50 रन की दो पार्टनरशिप हुई पहले निसंका और कुशल मेंडिस के बीच 58 रन की पहले विकेट के लिए दूसरी सांझेदारी दूसरे विकेट के लिए कुशल मेंडिस और कुशल परेरा के बीच 52 रन की।

भारत के बॉलर वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट रवि बिश्नोई ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रिंकू सिंह ने अपने 1 ओवर में केवल 3 रन दिए और 2 विकेट लिए और 20 वा और अंतिम ओवर करने वाले सूर्यकुमार ने 1 ओवर ने 5 रन दिए और श्रीलंका के 2 विकेट चटकाए और मैच को टाई करने में बड़ी भूमिका निभाई।

read more
खेलविदेश

टी 20 वर्ल्ड कप – सुपर 8 ग्रुप वन के मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराया, सूर्य कुमार मेन ऑफ द मैच, बुमराह की जोरदार गैंदबाजी

Bumrah Happy after taken Wicket

ब्रिजटाउन/ टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के ग्रुप एक के मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से करारी शिकस्त दी है पहले खेलते हुए भारत ने 8 विकेट पर 181 रन बनाएं और अफगानिस्तान को जीत के लिए 182 रन बनाने की चुनौती दी लेकिन अफगानिस्तान की पूरी टीम निर्धारित ओवर्स में 134 रन पर ही ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि धीमी पिच पर तेज अर्धशतक बनाने वाले सूर्यकुमार यादव मेन ऑफ द मैच रहे। खास बात रही कि इस वर्ल्ड कप में भारत अजेय रहा है एक मैच बारिश की बजह से नहीं हो पाया था वहीं भारत किसी चैंपियनशिप में अफगानिस्तान से आज तक पराजित नहीं हुआ है। भारत का अपने ग्रुप में दूसरा मुकाबला 22 जून को बंगला देश से एंटीगा में होगा।

पहले खेलते हुए भारत ने 8 विकेट पर 181 रन बनाए सबसे अधिक 53 रन सूर्य कुमार यादव ने बनाए इसके लिए उन्होंने केवल 28 बॉल खेली और 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए उनके अलावा ,विराट कोहली ने 24 रन ऋषभ पंत ने 20 रन और हार्दिक पांड्या ने 32 रन (24 बॉल) की पारी खेली। सूर्य कुमार और हार्दिक पांड्या के बीच सबसे ज्यादा 60 रन की पार्टनरशिप हुई जब 17 वे ओवर में भारत का स्कोर 150 रन था तब सूर्या के आउट होने पर यह सांझेदारी टूटी इसके बाद अक्षर पटेल (12 रन) ही दहाई के अंक में पहुंचे। शुरूआत में ओपन करने आए कप्तान रोहित शर्मा (8 रन) भारत का स्कोर जब 11 रन था तो फजलहक फारूखी की बॉल पर राशिद खान को कैच देकर आउट हो गए। उसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने स्कोर को आगे बढ़ाया। विराट राशिद खान की बॉल पर आउट होकर पेवेलियन वापस आ गए नवी ने उनका कैच लिया। उससे पहले ऋषभ पंत को 20 रन पर राशिद खान ने लेग बिफोर आउट कर दिया और विराट के आउट होने पर भारत का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन हो गया।

अफगानिस्तान के फजलहक फारूखी ने 33 रन देकर भारत के सबसे अधिक 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि राशिद खान ने कसी हुई बॉलिंग कर के सिर्फ 26 रन देकर 3 बल्लेबाजों को वापस भेजा जबकि एक विकेट नवीन उल हक ने और एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

अफगानिस्तान को जीत के लिए 182 रन बनाने की चुनौती मिली थी लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही, और जसप्रीत बुमराह ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया उसके बाद रोहित ने बॉलिंग चेंज कर डॉयजर छोर से अर्शदीप की जगह अक्षर पटेल को बॉल दी और उन्होंने निराश नहीं किया और इब्राहीम जादरान को कप्तान के हाथों कैच आउट कर दिया रोहित ने फॉरवर्ड शॉर्टलेग पर उसका कैच लिया। लेकिन उसके बाद बुमराह ने अपने दूसरे ओवर की पहली बॉल पर ही हजरतुल्लाह जजई को आउट कर दिया रविंद्र जडेजा ने उनका कैच लिया और अफगानिस्तान का स्कोर 23 रन पर 3 विकेट का हो गया। उसके बाद गुलबदीन नेब और अजमुतुल्लाह ओमरजई के बीच 44 रन की सांझेदारी हुए जिसे कुलदीप यादव ने नेब (17 रन) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद ओमरजई को 26 रन (20 बॉल) जडेजा ने आउट किया तो नवी बुल्लाह जादरान (19 रन ) को बुमराह ने अपना तीसरा शिकार बनाया और उसके बाद मोहम्मद नवी को कुलदीप यादव ने जड़ेजा के हाथों कैच कराकर पेवेलियन भेजा और अफगानिस्तान 114 रन पर अपने 7 विकेट खो चुकी थी। उसके बाद बाद पूरी टीम 134 रन पर आउट हो गई। अंतिम तीनों विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए।

भारत के तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह ने काफी किफायती गैंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर ने केवल 7 रन दिए और अफगान टीम के 3 बल्लेबाजों को आउट किया उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए और एक एक विकेट रविंद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल ने लिया।

read more
error: Content is protected !!