close

खेल

खेलदिल्लीदेशविदेश

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कहा- ट्वीटर पर लिखा

Vinesh Phogat

भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कहा.. ट्वीटर पर लिखा [Update]

पेरिस/ नई दिल्ली/ भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलम्पिक से अयोग्य किए जाने के बाद खेल से “अलविदा” यानि कुश्ती गेम छोड़ने की घोषणा की हैं। अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट में विनेश फोगाट ने लिखा है कि…

"मां, कुश्ती मुझसे जीत गई मैं हार गई आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके है इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब।

अलविदा कुश्ती 2001 - 2024

आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी"

साफ है इस फैसले से पेरिस ओलम्पिक में रेसलिंग में गोल्ड के नजदीक पहुंची विनेश फोगाट के दिल पर क्या गुजरी होगी वह कितनी निराश हुई होंगी, जब उन्हें डिस्क्वालीफाई किया गया और उनको यह खबर मिली। उनकी 24 साल की तपस्या और मेहनत एक झटके में खत्म कर दी गई। फिर भी एक सबाल तो सभी भारतीय लोगों के जेहन में आ रहा है कि जब विनेश ने एक दिन में लगातार प्री क्वाटर फायनल, क्वाटर फायनल और अंत में सेमीफायनल में जीत हासिल की फिर उसे सिल्वर मेडल क्यों नही दिया जा सकता? जबकि यह तीनों उसने 49.900 केजी वेट रहते जीती थी। भारत सरकार और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहल करें तो संभवतः विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिया जा सकता है क्योंकि ओलम्पिक गेम्स में पूर्व में ऐसा हो चुका है।

भारतीय रेसलर दिनेश फोगाट पेरिस ओलम्पिक से डिस्क्वालीफाई होकर बाहर हो गई है मंगलवार को लगातार तीन कुश्ती जीतकर वह फायनल में पहुंची थी। लेकिन आज सुबह उनका वेट 50 केजी से सिर्फ100 ग्राम ज्यादा निकला जिससे उन्हे डिस्क्वालीफाई कर दिया गया। लेकिन भारत के जो 140 करोड़ लोग गोल्ड मेडल की आस लगाएं बैठे थे उनकी आशाओं पर पानी फिर गया। जबकि इस खबर से देश में उफान आ गया और लोग इसको पचा नहीं पा रहे है।

जैसा कि विनेश फोगाट ने 50 केजी वर्ग में मंगलवार को हुए मुकाबले में लगातार प्री क्वाटर फायनल, क्वाटर फायनल और उसे बाद सेमीफायनल में जीत हासिल की थी और बुद्धवार को उन्हें फाइनल खेलना था। लेकिन बुद्धवार 12 बजे खबर आई कि उनका बजन 50 केजी केटेगरी में 100 ग्राम ज्यादा होने से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया हैं इस खबर ने देश के खेल प्रेमियों को हिला कर रख दिया। इस बीच विनेश फोगाट डीहाईड्रेशन का शिकार होकर बीमार हो गई उन्हें पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कोच विजय दहिया विनेश से मिलने अस्पताल पहुंचे तो विनेश ने कहा किस्मत खराब थी कि हम मेडल लेने से चूक गए। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलम्पिक संघ को इसका विरोध करने को कहा।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को खेल से पहले नियम के मुताबिक जब विनेश का वेट लिया गया था तो वह 49.900 kg था जो 50 kg केटेगरी के खेल के लिए उपयुक्त था। सेमीफायनल तक तीन मैच खेलने के बाद उन्हें प्रोटीन और एनर्जी के लिए खाना खिलाया गया,तो उनका बजन 52.700 kg निकला,यह देखकर मेडीकल टीम ने उन्हें एक्सरसाइज कराई विनेश ने साइकिलिंग,स्कीपिंग की खाना नही दिया,पानी भी नही दिया लेकिन फिर भी जब बजन कम नहीं हुआ तो बाल और नाखून काटे छोटे कपड़े पहनाए। रातभर यह प्रक्रिया चकती रही, इतनी कोशिशों के बावजूद उनका वजन 50.100 केजी पर तो आ गया लेकिन यही पर रुक गया। जो निर्धारित 50 kg वेट से 100 ग्राम ज्यादा था।

यह भी पढ़े …

पेरिस ओलंपिक में विनेश ने रचा इतिहास, क्यूबा की गुजमान को हरा फायनल में पहुंची, पहले गोल्ड मेडलिस्ट को पटका

पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5.0 से करारी शिकस्त देकर फायनल में पहुंच गई है फायनल में बुद्धवार को रात 10 बजे उनका मुकाबला अमेरिका की सारा एन हिल्डर ब्रांट से होगा। प्री क्वाटर फायनल में फोगाट ने टोक्यो ओलम्पिक की गोल्ड मेडलिस्ट को शिकस्त दी थी। यह पहला मौका है जब ओलंपिक फ्री स्टाईल कुश्ती में किसी भारतीय महिला पहलवान ने फायनल में जगह बनाई है।

मंगलवार को 50 किलो वर्ग के विमेंस फ्री स्टाइल कुश्ती के सेमी फायनल में भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का मुकाबला क्यूबा की खिलाड़ी गुजमान लोपेज से हुआ था विनेश ने शुरू से ही दवाब बनाए रखा और क्यूबा की पहलवान को कोई मौका ही नहीं दिया और लगातार 5 प्वाइंट हासिल किए, इस तरह उन्होंने 5 – 0 से जीत हासिल की। और फायनल में जगह पक्की कर ली।

खास बात है प्री क्वाटर फायनल में विनेश ने चार बार की विश्व विजेता और टोक्यो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट युई सुसाकी को 3- 2 से पराजित किया था। उल्लेखनीय हैं कि जापान की खिलाड़ी सुसाकी ने अपने सभी 82 इंटर नेशनल मुकाबले जीते है लेकिन विनेश ने सुसाकी को उनके ही पैंतरे से सिर्फ 2.44 मिनट में मात दी, सुसाकी टेक डाउन पैंतरे की स्पेसलिस्ट है और सोसाकी ने जब विनेश पर इस पैंतरे का इस्तेमाल किया तो विनेश ने भी उसी पैतरे को आजमाया और लीड ले ली। इसके बाद क्वाटर फायनल में विनेश ने यूक्रेन की रेसलर ओक्साना लिवाय को 3.40 मिनट में पटकनी देकर सेमी फायनल में प्रवेश किया था।

इस तरह विनेश ने लगातार जीत हासिल कर इतिहास बना दिया। उल्लेखनीय है कि विनेश फोगाट भारत की पहली महिला पहलवान हैं जो ओलम्पिक में वूमन फ्री स्टाइल कुश्ती के फायनल में पहुंची हैं।

 

 

read more
खेलदेशविदेशश्रीलंका

भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया, 3 रन का टारगेट, सूर्या ने चौका लगाकर दिलाई जीत, सुंदर मेन ऑफ द मैच

India Wins Vs SL

पेल्लेकेले/ भारत ने तीसरे टी 20 में श्रीलंका को सुपर ओवर में पराजित कर दिया, श्रीलंका ने सुपर ओवर में 2 विकेट खोकर सिर्फ 2 रन बनाएं और भारत को जीत के लिए 3 रन बनाने का टारगेट मिला, भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली बॉल पर चौका जड़कर भारत को जीत दिला दी। इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 137 रन बनाए थे जबाव में श्रीलंका ने 8 विकेट पर 137 रन बनाएं और यह खेल सुपर ओवर में पहुंच गया। भारत के दृष्टिकोण से जो मैच शुरूआत में नीरस लग रहा था अचानक वह तब रोमांच से भरपूर हों गया जब स्कोर टाई हो गया। इस मैच की जीत के साथ भारत ने 3 मैचो की टी 20 की सीरीज के तीनों मैच जीते और श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। तीसरे टी 20 के मेन ऑफ द मैच वाशिंगटन सुंदर रहे जिन्होंने पहले तेज बेटिंग कर 25 रन बनाए उसके बाद मैच में 2 विकेट और सुपर ओवर में केवल 2 रन देकर श्रीलंका के 2 विकेट लिए और एक तरह से जीत भारत की झोली में डाल दी।

सुपर ओवर में पहले श्रीलंका मैदान पर उतरा, कुशल मेंडिस और कुशल परेरा बल्लेबाजी करने आए ,भारत के कप्तान ने रिस्क ली और अपने नियमित स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को बॉलिंग दी, सुंदर की पहली बॉल वॉयड हो गई और बिना बिल खोए श्रीलंका का स्कोर 1 रन पर पहुंच गया, दूसरी बॉल पर मेंडिस ने एक रन लिया, लेकिन सुंदर की अगली बॉल को फेस कर रहे कुशल परेरा ने एक तेज शॉट मारा लेकिन वो हवा में रह गया और रवि बिश्नोई ने एक अच्छा कैच लिया लंका का 2 रन पर पहला विकेट गिर गया, उसके बाद आए पाथुम निशंका ने सुंदर की तीसरी बॉल पर छक्का मारने की कोशिश की लेकिन वह उसे लंबाई नही दे सके और बाउंड्री लाइन पर पकड़े गए निशंका का अच्छा कैच रिंकू सिंह ने लिया। नियमानुसार 2 विकेट गिरने से श्रीलंका का स्कोर 2 रन ही रह गया।

भारत को जीत के लिए 6 बॉल में केवल 3 रन बनाने थे। शुभमन गिल के साथ खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव मैदान पर ओपनिंग करने उतरे, श्रीलंका के कप्तान ने स्पिनर महीश तीक्षणा को बॉलिंग करने की जिम्मेदारी दी लेकिन उनकी बाहर जाती पहली बॉल पर ही सूर्यकुमार ने स्वीप शॉट खेला और बॉल विकेट कीपर को चकमा देती हुई बाउंड्री पार कर गई इस चौके के साथ भारत ने सुपर ओवर की पहली बॉल पर ही 4 रन बना कर जीत हासिल कर ली।

इससे पहले भारत 9 विकेट पर 137 रन ही बना सका उसके तीन महत्वपूर्ण विकेट केवल 14 रन के स्कोर पर ही गिर चुके थे, यशस्वी जायसवाल (10 रन) बनाए जबकि संजू सैमसन रिंकू सिंह दहाई का अंक भी नही छू सके लेकिन यह सिलसिला रुका नही जब स्कोर 30 रन था तो सूर्य कुमार यादव और जब 48 रन पर था तो शिवम दुबे भी आउट होकर पवेलियन वापस आ गए। लेकिन दूसरी तरफ ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल जमे रहे। और अंतिम छोर के बल्लेबाजों ने भी अच्छे हाथ दिखाए और भारत को 9 विकेट पर 137 रन के स्कोर तक पहुंचाया यह स्कोर काफी नहीं था लेकिन लड़ने वाला जरुर था। शुभमन गिल ने सबसे अधिक 39 रन (37 बॉल) बनाए जबकि रियान पराग ने 26 रन (18 बॉल) वाशिंगटन सुंदर ने 25 रन (18 बॉल) और शिवम दुबे ने 13 रन की पारी खेली।

श्रीलंका के बॉलर महीष तीक्षणा ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि वानंदु हसरंगा ने 2 अशिथा फर्नांडो और चमिंदु विज्रमसिंघे ने भारत के एक एक खिलाड़ी को आउट किया और एक खिलाड़ी (मोहम्मद सिराज) रन आउट हुआ।

भारत के मुकाबले श्रीलंका की शुरूआत काफी अच्छी और सधी हुई रही, ओपनिंग करने उतरे उसके बल्लेबाजों कुशल मेंडिस और पाथुम निसंका ने टारगेट के हिसाब से रन बनाना शुरू किए और दोनों ने पॉवर प्ले में नाबाद 45 रन बनाए, कप्तान ने स्पिनर अटैक पर लगाए और नवे ओवर में भारत को पहली सफलता रवि बिश्नोई ने दिलाई उन्होंने निशंका (26 रन) को रियान पराग के हाथों कैच कराया। श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट पर 58 रन हो गया। लेकिन उसके बाद आए कुशल परेरा ने मेंडिस का अच्छा साथ दिया और स्कोर को 110 रन पर पहुंचा दिया लेकिन बिश्नोई ने कुशल मेंडिस (43 रन) को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया और उन्हे लेग बिफोर आउट कर दिया। लेकिन इसके बाद आए वानेंदु हसरंगा और चरिथ असलंका ज्यादा टिक नहीं सके और तेज शॉट मारने के फेर में आउट हो गए और इन दोनों को वाशिंगटन सुंदर ने पवेलियन भेजा अब श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट पर 117 रन हो गया। इसके बाद कप्तान सूर्या ने अपनी रणनीति में बदलाव किया उन्होंने पहले रियान पराग को आजमाया उसके बाद 19 वे ओवर में अनियमित बॉलर रिंकू सिंह को बॉल सौंपी और वह कप्तान के विश्वास पर खरे उतरे रिंकू ने काफी समय से जमे बल्लेबाज कुशल परेरा को अपनी ही बॉल पर कैच लेकर आउट कर दिया। परेरा ने 34 बॉल में 46 रन की पारी खेली लेकिन उसके बाद रिंकू ने रमेश मेंडिस ( 3 रन) को शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया रिंकू सिंह ने अपने एक ओवर में श्रीलंका को दो झटके दिए और केवल 3 रन दिये। श्रीलंका का, स्कोर 6 विकेट पर 132 रन हो गया।

इसके बाद अंतिम 20 वे ओवर में सूर्यकुमार भी गैंदबाजी करने उतरे उन्होंने भी 5 रन देकर 2 विकेट लिए पहले कामिंदु मेंडिस को गिल के हाथों उसके बाद माहीश तीक्षणा को विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथो कैच कराया। इस बीच सूर्या ने एक रन आउट का चांस भी खोया उस समय श्रीलंका का स्कोर 132 रन था। अंत में चमिंदु विक्रमसिंघे 4 रन और असिता फर्नांडो 1 रन पर नाबाद लौटे और श्रीलंका ने 8 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच टाई कर दिया। खास बात है श्रीलंका को जीत के लिए एक समय 22 बॉल में 21 रन बनाना थे जब उसका स्कोर 3 विकेट पर 117 रन था लेकिन 20 रन बनाने में उसने 5 विकेट खो दिए। लेकिन श्रीलंका की पारी ढहाने में पहले रिंकू सिंह उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने अंतिम दौर में अहम रोल निभाया और 2 ..2 विकेट लेकर गजब का खेल दिखाया। श्रीलंका के बल्लेबाजों के बीच 50 रन की दो पार्टनरशिप हुई पहले निसंका और कुशल मेंडिस के बीच 58 रन की पहले विकेट के लिए दूसरी सांझेदारी दूसरे विकेट के लिए कुशल मेंडिस और कुशल परेरा के बीच 52 रन की।

भारत के बॉलर वाशिंगटन सुंदर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट रवि बिश्नोई ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि रिंकू सिंह ने अपने 1 ओवर में केवल 3 रन दिए और 2 विकेट लिए और 20 वा और अंतिम ओवर करने वाले सूर्यकुमार ने 1 ओवर ने 5 रन दिए और श्रीलंका के 2 विकेट चटकाए और मैच को टाई करने में बड़ी भूमिका निभाई।

read more
खेलविदेश

टी 20 वर्ल्ड कप – सुपर 8 ग्रुप वन के मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हराया, सूर्य कुमार मेन ऑफ द मैच, बुमराह की जोरदार गैंदबाजी

Bumrah Happy after taken Wicket

ब्रिजटाउन/ टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 के ग्रुप एक के मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से करारी शिकस्त दी है पहले खेलते हुए भारत ने 8 विकेट पर 181 रन बनाएं और अफगानिस्तान को जीत के लिए 182 रन बनाने की चुनौती दी लेकिन अफगानिस्तान की पूरी टीम निर्धारित ओवर्स में 134 रन पर ही ढेर हो गई। जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि धीमी पिच पर तेज अर्धशतक बनाने वाले सूर्यकुमार यादव मेन ऑफ द मैच रहे। खास बात रही कि इस वर्ल्ड कप में भारत अजेय रहा है एक मैच बारिश की बजह से नहीं हो पाया था वहीं भारत किसी चैंपियनशिप में अफगानिस्तान से आज तक पराजित नहीं हुआ है। भारत का अपने ग्रुप में दूसरा मुकाबला 22 जून को बंगला देश से एंटीगा में होगा।

पहले खेलते हुए भारत ने 8 विकेट पर 181 रन बनाए सबसे अधिक 53 रन सूर्य कुमार यादव ने बनाए इसके लिए उन्होंने केवल 28 बॉल खेली और 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए उनके अलावा ,विराट कोहली ने 24 रन ऋषभ पंत ने 20 रन और हार्दिक पांड्या ने 32 रन (24 बॉल) की पारी खेली। सूर्य कुमार और हार्दिक पांड्या के बीच सबसे ज्यादा 60 रन की पार्टनरशिप हुई जब 17 वे ओवर में भारत का स्कोर 150 रन था तब सूर्या के आउट होने पर यह सांझेदारी टूटी इसके बाद अक्षर पटेल (12 रन) ही दहाई के अंक में पहुंचे। शुरूआत में ओपन करने आए कप्तान रोहित शर्मा (8 रन) भारत का स्कोर जब 11 रन था तो फजलहक फारूखी की बॉल पर राशिद खान को कैच देकर आउट हो गए। उसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने स्कोर को आगे बढ़ाया। विराट राशिद खान की बॉल पर आउट होकर पेवेलियन वापस आ गए नवी ने उनका कैच लिया। उससे पहले ऋषभ पंत को 20 रन पर राशिद खान ने लेग बिफोर आउट कर दिया और विराट के आउट होने पर भारत का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन हो गया।

अफगानिस्तान के फजलहक फारूखी ने 33 रन देकर भारत के सबसे अधिक 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि राशिद खान ने कसी हुई बॉलिंग कर के सिर्फ 26 रन देकर 3 बल्लेबाजों को वापस भेजा जबकि एक विकेट नवीन उल हक ने और एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

अफगानिस्तान को जीत के लिए 182 रन बनाने की चुनौती मिली थी लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही, और जसप्रीत बुमराह ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया उसके बाद रोहित ने बॉलिंग चेंज कर डॉयजर छोर से अर्शदीप की जगह अक्षर पटेल को बॉल दी और उन्होंने निराश नहीं किया और इब्राहीम जादरान को कप्तान के हाथों कैच आउट कर दिया रोहित ने फॉरवर्ड शॉर्टलेग पर उसका कैच लिया। लेकिन उसके बाद बुमराह ने अपने दूसरे ओवर की पहली बॉल पर ही हजरतुल्लाह जजई को आउट कर दिया रविंद्र जडेजा ने उनका कैच लिया और अफगानिस्तान का स्कोर 23 रन पर 3 विकेट का हो गया। उसके बाद गुलबदीन नेब और अजमुतुल्लाह ओमरजई के बीच 44 रन की सांझेदारी हुए जिसे कुलदीप यादव ने नेब (17 रन) को आउट कर तोड़ा। इसके बाद ओमरजई को 26 रन (20 बॉल) जडेजा ने आउट किया तो नवी बुल्लाह जादरान (19 रन ) को बुमराह ने अपना तीसरा शिकार बनाया और उसके बाद मोहम्मद नवी को कुलदीप यादव ने जड़ेजा के हाथों कैच कराकर पेवेलियन भेजा और अफगानिस्तान 114 रन पर अपने 7 विकेट खो चुकी थी। उसके बाद बाद पूरी टीम 134 रन पर आउट हो गई। अंतिम तीनों विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए।

भारत के तेज बॉलर जसप्रीत बुमराह ने काफी किफायती गैंदबाजी की उन्होंने 4 ओवर ने केवल 7 रन दिए और अफगान टीम के 3 बल्लेबाजों को आउट किया उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव ने 32 रन देकर 2 विकेट चटकाए और एक एक विकेट रविंद्र जड़ेजा और अक्षर पटेल ने लिया।

read more
खेल

T 20 वर्ड कप – भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराया, 6 अंकों के साथ पूल में टॉप पर पहुंचा भारत, अर्शदीप ने लिए 4 विकेट सूर्य का अर्धशतक

Indian Team Celebrates

न्यूयॉर्क / आईसीसी टी 20 वर्ड कप में भारत का विजयी अभियान जारी है भारत ने बुद्धवार को यूएसए को 7 विकेट से हराकर इस चैंपियनशिप में लगातार तीसरी जीत दर्ज की और वह अपने पूल में 6 अंको के साथ टॉप पर आ गया है। यूएसए ने पहले खेलते हुए 110 रन बनाए और भारत ने 3 विकेट पर 111 रन बनाकर 7 विकेट से यह मैच जीत लिया। भारत के बॉलर अर्शदीप सिंह ने केवल 9 रन देकर यूएसए के 4 विकेट लिए। जबकि सूर्य कुमार यादव ने नाबाद अर्धशतक लगाया और शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन की पारी खेलकर इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

पहले खेलते हुए यूएसए की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 110 रन बनाएं, अर्शदीप सिंह ने आज पहला ओवर किया और उन्होंने पहली ही बॉल पर शयन जहांगीर को लेग बिफोर आउट कर वापस पवेलियन भेजा और ओवर की अंतिम गेंद पर एंड्रीस गूस को हार्दिक पांड्या के हाथो कैच करा दिया और यूएसए 3 रन पर अपने दो विकेट खो चुका था। दूसरे ओपनर स्टीवन टेलर ने 24 रन कप्तान आरोन जॉम्स ने 11 रन नीतीश कुमार ने सबसे अधिक 27 रन बनाए उनके अलावा कोरी एंडरसन ने 15 रन हरमीत सिंह ने 10 रन और श्याडली बेन ने नाबाद 11रन की पारी खेली। इस तरह अंतिम ओवर की अंतिम बॉल पर जेसी सिंह रन आउट हो गए और यूएसए ने 8 विकेट पर 110 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य दिया।

भारत के बॉलर अर्शदीप सिंह ने आज बेहद किफायती और शानदार बोलिंग की और 4 ओवर में केवल 9 रन देकर यूएसए के 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

भारत की शुरूआत बेहद खराब रही भारत के मुंबई के रहने वाले यूएसए के बॉलर सौरभ नेत्रवालकर ने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर अपनी पहले विराट कोहली को शून्य पर आउट किया उसके बाद इसी ओवर की अंतिम गेंद पर सौरभ ने रोहित शर्मा (3 रन) को भी एंड्रीज गूस के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया और भारत का स्कोर 10 रन पर 2 विकेट हो गया उसे बाद ऋषभ पंत का साथ देने सूर्य कुमार यादव आए दोनों ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन 18 रन के स्कोर पर पंत अली खान की एक अंदर जाती बॉल पर बोल्ड आउट हो गए और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 39 रन हो गया। मैदान पर उतरे शिवम दुबे ने शुरु में काफी परेशानी में दिखे लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने सूर्य का अच्छा साथ दिया,और दोनों ने सम्हल कर स्कोर को आगे बढ़ाया और दोनों ने नाबाद रहते हुए स्कोर को 111 रन पर पहुंचा कर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी। सूर्य कुमार ने अर्धशतक लगाया उन्होंने 2 छक्को के साथ 50 रन (49 बाल) बनाए जबकि शिवम दुबे ने 31 रन (35 बॉल) की पारी खेली जिसमें उन्होंने 1 छक्का भी लगाया।

यूएसए के बॉलर सौरभ नेत्रावालकर ने 4 ओवर में 18 इन देकर 2 विकेट लिए जबकि अली खान ने 3.2 ओवर बॉलिंग की और 21 रन देकर 1 विकेट लिया।

भारत की टी 20 वर्ड कप में यह लगातार तीसरी जीत है इस तरह 6 अंको के साथ वह अपने पूल में टॉप पर आगया है केवल 9 रन देकर यूएसए के 4 विकेट लेने वाले भारत के बॉलर अर्शदीप सिंह मेन ऑफ द मैच रहे।

read more
अमेरिकाखेलविदेश

T 20 वर्ड कप – भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया,119 के जबाव में पाक टीम 113 बना सकी ,पंत और बुमराह रहे जीत के हीरो

Bumrah and Rohit

न्यूयार्क/ भारत ने टी 20 वर्ड कप क्रिकेट में पाकिस्तान को 6 रन से शिकस्त दे दी है। भारत ने पहले खेलते हुए 119 रन बनाए थे जबाव में पाकिस्तान की टीम निर्धारित ओवर्स में 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। केवल 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम करने वाले जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाजी (42 रन) और विकेट कीपिंग में 3 कैच लेने वाले ऋषभ पंत जीत के हीरो रहे। इस तरह भारत ने पाकिस्तान पर फतह हासिल कर लगातार दूसरा मैच जीत लिया है।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने फील्ड पर उतरे। लेकिन भारत की शुरूआत खराब रही,जब भारत का स्कोर 12 रन था तो पहले कोहली (4 रन) उस्मान खान की बॉल पर आउट हों गए उसकी बाद रोहित 13 रन पर हारिस रऊफ की बॉल पर अफरीदी को कैच दे बैठे, 19 रन पर भारत दो विकेट खो चुका था लेकिन विराट के आउट होने पर आए ऋषभ पंत एक छोर पर जमे रहे उन्होंने अक्षर पटेल के साथ तेज रन बनाएं लेकिन अक्षर को नसीम शाह ने बोल्ड कर दिया दोनों के बीच 29 रन की सांझेदारी हुई।vउसके बाद क्रीज पर आए सूर्य कुमार यादव (7 रन) और शिवम दुबे (3 रन) जल्दी जल्दी चलते बने, सूर्य को हारिस रऊफ की बॉल पर मोहम्मद आमिर ने लपका और शिवम, नसीम शाह की बॉल पर लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए और भारत के 95 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे लेकिन विकेट गिरने का सिलसिला रुका नहीं अगले ही ओवर में ऋषभ पंत जो अच्छा खेल रहे थे मोहम्मद आमिर की बॉल पर 42 रन (31 बॉल) बनाकर आउट हो गए।

उन्हें बाबर ने कैच किया और उसी 15 वे ओवर की अगली बॉल पर रविंद्र जडेजा को मोहम्मद आमिर ने शून्य पर आउट कर दिया लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या को 7 रन पर अगली बोल पर जसप्रीत बुमराह को हारिस रऊफ ने और शून्य पर चलता कर दिया। पांड्या का कैच इफ्तिखार ने और बुमराह का इमाद वसीम ने लिया और भारत का स्कोर 9 विकेट पर 112 रन हो गया। जब स्कोर 119 था तो 19 वे ओवर की अंतिम गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हो गए, बाबर आजम के थ्रो पर मोहम्मद रिजवान ने उनकी गिल्लिया उड़ा दी और भारत एक ओवर पहले ही 119 रन पर ऑल आउट हो गया। मोहम्मद सिराज 7 रन पर नाबाद रहे।

पाकिस्तान के गैंदबाज नसीम शाह ने 4 ओवर में 21 रन देकर भारत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि हारिस रऊफ ने 3 ओवर में 21 रन देकर 3 बल्लेबाजों को मोहम्मद आमिर ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 और 1 बल्लेबाज को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा।

लग रहा था पाकिस्तान यह मैच आसानी से जीत जायेंगा और शुरु में यहीं हुआ,बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान खेलने उतरे, लेकिन जब पाकिस्तान 5 वे ओवर में 26 रन पर था तो जसप्रीत बुनराह की बॉल पर सूर्य ने डाई लगाकर उन्हें लपक लिया। रिजवान का साथ देने उस्मान खान उतरे दोनो अच्छा खेल थे धीरे धीरे स्कोर को बड़ा रहे थे तभी रोहित शर्मा ने बोलिंग में तब्दीली की और एक तरफ से वे स्पिनर अक्षर पटेल को लाए उन्होंने उस्मान (13 रन) को लेग बिफोर आउट कर दिया। इसके बाद फखर जमान भी 13 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर हार्दिक पांड्या की बॉल पर आउट हो गए उनको विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने कैच किया पाकिस्तान 73 रन (12.2ओवर) पर 3 विकेट गंवा चुका था। इसके बाद बुमराह ने अपनी यॉर्कर लेंथ का कमाल दिखाया और रिजवान को बोल्ड आउट कर दिया।

रिजवान ने 31 रन की पारी खेली,17 वा ओवर पांड्या ने फैंका और तीसरी बॉल पर उन्होंने शादाब खान को पंत के हाथों पीछे कैच करा दिया और पाकिस्तान का, स्कोर 5 विकेट पर 88 रन का हो गया। क्रीज पर फखर जमान का साथ देने इफ्तिखार अहमद आए, लेकिन 102 के स्कोर पर पहले बुमराह ने 5 रन पर इफ्तिखार को आउट किया और यह ओवर टर्निग प्वाइंट साबित हुआ बुमराह ने 19 वे ओवर में केवल 3 रन दिए और एक विकेट भी लिया इफ्तिखार का कैच अर्शदीप ने लिया।अंतिम 20 वे ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी और गैंदबाज थे अर्शदीप, उन्होंने पहली ही बॉल पर काफी समय से जमे इमाद वसीम (15 रन) को अपना शिकार बनाया,उनका कैच भी विकेट कीपर पंत ने लिया और इसाजे बाद आए नसीम शाह ने 2 चौके जरूर जड़े लेकिन पाकिस्तान निर्धारित 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी और भारत ने 6 रन से यह मैच जीत लिया। नसीम शाह 10 रन और शाहीन अफरीदी शून्य पर नाबाद वापस आए।

भारत के सबसे सफल बॉलर रहे जसप्रीत बुमराह उन्होंने 4 ओवर में केवल 14 रन देकर पाकिस्तान के दोनों ओपनर सहित 3 बल्लेबाजों को आउट किया, उन्हें अलावा हार्दिक पांड्या ने 2 विकेट और अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1 – 1 विकेट लिया।

भारत की जीत में एक तरफ 3 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह का महत्वपूर्ण योगदान रहा तो दूसरी तरफ ऋषभ पंत ने भी डबल भूमिका निभाई उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी करके सबसे अधिक 42 (31बॉल) बनाए और विकेट के पीछे भी कमाल दिखाते हुए 3 कैच भी लपके जिससे भारत जो बेकफुट पर था अंतिम ओवर्स में जीत के मुहाने पर पहुंचा और अंत में उसने 6 रन से जीत अर्जित की और टी 20 वर्ड कप में अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा।

 

Image Credit: @ICC Twitter
read more
खेलदिल्ली

वूमन प्रीमियर लीग- रॉयल चैलेंज बैंगलुरू बना पहली बार चैंपियन

WPL Winner 2024
  • वूमन प्रीमियर लीग- रॉयल चैलेंज बैंगलुरू बना पहली बार चैंपियन,
    दिल्ली केपीटल्स को 8 विकेट से हराया,
  • श्रेयंका इमेजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन रही

नई दिल्ली/ वूमन प्रीमियर लीग के फायनल में रॉयल चैलेंज बैंगलुरू ने दिल्ली केपीटल्स को 8 विकेट से हराकर पहली बार इस चैंपियनशिप का टाइटिल अपने नाम किया डीसी ने 114 रन का मामूली लक्ष्य आरसीबी के सामने रखा जिसे 2 विकेट गंवाकर आरसीबी ने चैज कर 8 विकेट से जीत हासिल कर ली विजई चौका ऋचा घोष ने लगाया। सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाली आरसीबी की स्पिन बॉलर श्रेयंका पाटिल मोस्ट विकेट टेकर और इमेजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के खिताब से नवाजी गई ।

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए दिल्ली केपीटल्स ने 113 रन बनाए थे निर्धारित ओवर से पहले 18.3 ओवर खेलकर उसकी पूरी टीम आउट हो गई सबसे अधिक 44 (27 बॉल) रन उसकी ओपनर शैफाली वर्मा ने बनाए उन्होंने मेग लेनिंग के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन की सांझेदारी की शुरूआत में दिल्ली ने तेजी से स्कोर बढ़ाया 50 रन 4.5 ओवर में पूरे किए लेकिन उसे बाद शैफाली और लेगिंग के आउट होने के बाद कोई बल्लेबाज नही जमा विकेटो की पतझड़ लग गई शैफाली के अलावा अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन राधा ने 11 और 10 रन अरुंधती ने बनाएं। डीसी की टीम के सबसे अधिक 4 विकेट श्रेयंका पाटिल ने लिए और उसने 3.3 ओवर में केवल 12 रन देकर डीसी की कप्तान मेंग लेनिंग मुन्नू मिनी अरुंधती रेड्डी और तानिया भाटिया के विकेट चटकाएं इसके अलावा सोफी मोनीनेक्स ने एक ओवर में तीन विकेट चटका कर डीसी की सारी संभावनाओं पर पानी फेर दिया। सोफी ने शैफाली वर्मा ( 44 रन) जेमिमा रॉड्रिक्स और एलिस केप्सी दोनों को शून्य पर पवेलियन भेजा। जबकि आशा शोभना ने दिल्ली के 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

दिल्ली केपीटल्स ने जीत के लिए आरसीबी को 114 रन का टारगेट दिया जो उसने 2 विकेट खोकर बना लिया और पहली बार WPL के टाइटिल और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। आरसीबी का पहला विकेट 49 रन पर गिरा जब तेजी से रन बना रही सोफी डिवाइन 32 रन पर शिखा पांडे की बॉल पर लेग बिफोर आउट हो गई। उसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना का साथ देने पेरी मैदान पर उतरी,लेकिन स्मृति (31 रन) गेंद को बाउंड्री पार भेजने के फेर में मिन्नूमनु की बॉल पर अरुंधती के हाथों कैच आउट हो गई और स्मृति के रूप में आरसीबी का दूसरा विकेट 82 रन पर गिरा जीत के लिए अभी आरसीबी को 32 रन की जरूरत थी, उसके बाद पेरी और स्मृति के आउट होने पर मैदान पर उतरी रिचा घोष और एलिसा पेरी ने टारगेट पूरा कर लिया रिचा ने ओवर की गेंद पर चौका जड़कर स्कोर 115 पर पंहुचा कर जीत दिला दी।

आरसीबी WPL के एक ही सीजन में टाइटिल ओरेंज और परपल केप जीतने वाली पहली टीम बनी टीम की एलिसा पेरी ने 9 पारियों में 69.40 के औसत से 347 रन बनाएं और टॉप स्कोरर रही जबकि श्रेयंका ने 8 पारी में 12 के एवरेज से 13 विकेट हासिल किए टॉप विकेट टेकर और इमेजिन ऑफ़ द सीजन रही। जबकि डीसी की शैफाली वर्मा ने सबसे अधिक छक्के लगाने का कीर्तिमान अपने नाम किया।

read more
कर्नाटकखेलदेशबैंगलुरू

तीसरा टी 20, दो सुपर ओवर का रोमांच, भारत की अफगानिस्तान पर 10 रन से जीत, तीन मैचों की सीरीज पर भारत का कब्जा

Yashasvi and Shivam

बैंगलुरू / भारत ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीसरे टी 20 में 10 रन से पराजित कर दिया और 3 शून्य से सीरीज पर कब्जा कर लिया है लेकिन खास बात रही भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 212 रन बनाए तो जवाब में अफगानिस्तान ने भी 6 विकेट पर 212 रन बनाकर बराबरी कर ली और सुपर ओवर की स्थिति बन गई। लेकिन पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया दोनों टीमों ने 16 ..16 रन बनाए। दूसरे सुपर ओवर में पहले खेलते हुए भारत ने केवल 11 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 रन बनाने का लक्ष्य दिया लेकिन अफगानिस्तान ने 1 रन पर 2 विकेट खो दिए भारतीय स्पिनर रवि विश्नोई ने शानदार बोलिंग की और भारत 10 रन से जीत गया। साथ ही उसने क्लीन स्वीप कर 3 शून्य से सीरीज अपने नाम करली। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद शतक (121 रन) बनाया जिसमें उन्होंने 8 छक्के लगाए और 3 छक्के रोहित ने सुपर ओवर में जड़े इस तरह एक मैच में उन्होंने 11 छक्के लगाए।

भारत ने पहले खेलते हुए 212 रन का स्कोर बनाया उसके दो विकेट 18 रन पर यशस्वी जायसवाल (4 रन) और उसके बाद शून्य पर विराट कोहली चलते बने उसके बाद 2 विकेट 22 रन के स्कोर पर गिर गए 1 रन पर शिवम दुबे और चौथे विकेट के रूप में संजू सेमसन शून्य पर आउट हो गए। भारत के सिर्फ 22 रन पर चार विकेट गिर चुके थे भारत परेशानी में आ गया लेकिन उसके कप्तान एक छोर पर खड़े दूसरी तरफ से विकेट की पतझड़ देखते रहे। लेकिन उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का तूफान चला और तेज खेलते हुए रिंकू सिंह ने उनका बखूबी साथ दिया। रोहित ने 69 बॉल में नाबाद 121 रन बनाए जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए जबकि रिंकू सिंह ने नाबाद 69 रन ( 39 बॉल) की पारी खेली। अफगानिस्तान के बॉलर फतेह अहमद ने 4 ओवर में 20 रन देकर भारत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया एक विकेट अमजबुल्लाह ओमराजई ने लिया।

अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन बनाना थे उनके ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जारादान ने तेज शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 93 रन की सांझेदारी की गुरबाज अर्धशतक (50 रन) बनाकर वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर कुलदीप को कैच दे बैठे अगला बिकेट गुरबाज का गिरा सुंदर की बोल पर संजू सैमसन ने शानदार तरीके से उनको स्टम्प कर दिया। इसके अलावा मोहम्मद नबी (34 रन) को सुंदर ने आउट किया गुलाबदीन नेब 55 रन पर नाबाद रहे। अंतिम ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन मुकेश कुमार ने 18 रन दिए और इस तरह अफगानिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सका और इस तरह मैच टाई हो गया।

वाशिंगटन सुंदर ने 3 कुलदीप यादव और आवेश खान ने अफगानिस्तान के एक एक खिलाड़ी को आउट किया। एक बल्लेबाज करीम जनत रन आउट हुए।

2 सुपर ओवर्स,और उनका रोमांच …

सुपर ओवर अफगानिस्तान ने 16 रन बनाएं रहमानुल्लाह गुरबाज गुलाबदीन ओपन करने आए, बॉलर थे मुकेश कुमार, गुरबाज (1 रन) रन आउट हो गए मोहम्मद नबी ( 9 रन) ने गुलाबदीन (6 रन) के साथ 16 रन बनाए।

भारत को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल मैदान पर उतरे रोहित ने 2 छक्कों के साथ 14 रन और यशस्वी ने 2 रन बनाए भारत 16 रन बनाएं और पहला सुपर ओवर टाई हो गया। अफगानिस्तान के बॉलर थे करीम जनत।

दूसरे सुपर ओवर में भारत के रोहित शर्मा और रिंकू सिंह बेटिंग करने उतरे अफगानिस्तान में फतेह अहमद को बोलिंग दी। रोहित शर्मा ने पहली बॉल पर सिक्स और दूसरी बॉल पर चौका जड़ा और तीसरी बॉल पर एक रन देखर नॉन स्ट्राइक एंड पर आ गए रिंकू अगली बॉल पर आउट हो गए इसके बाद आए संजू सैमसन ने शॉट मारा दौड़ लिए पर गेंद पीछे विकेट कीपर के पास पहुंची उसने गिल्लियां बिखेर दी और रोहित शर्मा रन आउट हो गए भारत 11 रन ही बना सका।

अब अफगानिस्तान को जीत के लिए सुपर ओवर में 12 रन चाहिए थे कप्तान रोहित शर्मा पहले स्पिनर रवि विश्नोई से बोलिंग कराना चाहते थे लेकिन उन्होंने तेज गैंदबाज आवेश खान को गेंद दी लेकिन अंतिम समय में कप्तान ने अपना इरादा बदल दिया और फिर से गेंद रवि विश्नोई को थमा दी और उन्होंने भी कप्तान का मान रखते हुए धारदार बोलिंग की। मोहम्मद नबी और गुरबाज बेटिंग करने आए थे पहली बॉल पर रवि ने नबी को रिंकू के हाथों बाउंड्री पर कैच करा दिया नबी के आउट होने पर करीम जनत उतरे और रवि की दूसरी बॉल पर एक रन लिया तीसरी बॉल पर गुरबाज ने छक्का मारने की कोशिश की तो वह भी रिंकू के शिकार बने इस तरह अफगानिस्तान के दोनों विकेट 1 रन पर आउट हो गए रवि विश्नोई ने 3 बॉल में केवल 1 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया और भारत को 10 रन से जीत दिला दी।

इस तरह भारत ने 3 शून्य से क्लीन स्वीप कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 5 वी सेंचुरी लगाकर टी 20 में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया उन्होंने यह कारनामा 42 वे टी 20 में किया इसके बाद दूसरे नंबर पर 4 शतक लगाने वाले आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल है जबकि 52 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी 4 शतक के साथ तीसरे नंबर पर है।

read more
इंदौरखेलमध्य प्रदेश

दूसरा टी 20, भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, 2 – 0 से अजेय बढ़त, यशस्वी शिवम के अर्धशतक

Yashasvi and Shivam

इंदौर/ भारत ने अफगानिस्तान को दूसरे टी 20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया और 3 मैचों की इस श्रृंखला में 2 – 0 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है , नाबाद तेज अर्धशतक और एक विकेट लेने वाले शुभम दुबे (63 रन 32 बॉल) लगातार दूसरे मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच रहे। जबकि यशस्वी जायसवाल ने 34 बॉल में तेज 68 रन की पारी खेली और शिवम के साथ भारत को जीत के करीब तक पहुंचाया। वहीं भारत के अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए।

टॉस जीतकर भारत ने फील्डिंग चुनी अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने तेज शुरूआत की जबकि एक अंतराल के बाद उनके विकेट लगातार गिरते रहे अफगानिस्तान ने 10 विकेट खोकर 172 रन बनाएं। जिसमें ओपनर रहमुल्लाह गुराबाज ने 18 रन और गुलाबादीन नेब ने तेज गति से 57 (35 बॉल) रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 छक्के भी जड़े। इसके अलावा मोहम्मद नबी ने 14 रन नजीबुल्लाह जादरान ने 23 रन मुजीब उर रहमान ने 9 बॉल में 2 छक्कों के साथ 21 रन बनाएं। अफगानिस्तान के दो खिलाड़ी रन आउट हुए।

भारत के तेज बॉलर अर्शदीप सिंह ने 32 रन देकर सबसे ज्यादा 3 रवि विश्नोई ने 39 रन देकर 2 और शिवम दुबे ने 36 रन देकर 1 विकेट लिया।

भारत को जीत के लिए 173 रन बनाने की चुनौती मिली थी लेकिन रोहित शर्मा दूसरे मैच में भी विफल रहे और फजलहल फारूखी की पहली बॉल पर शून्य पर बोल्ड हो गए और भारत पहला विकेट 5 रन पर गंवा चुका था लेकिन उसके बाद यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने तेजी से रन बनाएं लेकिन कोहली 29 रन पर नवीन उल हक की बॉल पर इब्राहीम जादरान को कैच दे बैठे भारत 62 रन पर दूसरा विकेट खो चुका था लेकिन उसके बाद आए शिवम दुबे के साथ यशस्वी ने शानदार बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 92 रन की सांझेदारी हुई जो यशास्वी के 68 (34 बॉल) रन पर आउट होने पर टूटी भारत का तीसरा विकेट 154 रन गिरा यशस्वी ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए, जबकि शिवम दुबे ने 22 बॉल में अपना अर्धशतक पूरा किया। जीतेश के आउट होने के बाद शिवम ने रिंकू सिंह (9 रन) के साथ मिलकर 4 विकेट पर 173 रन बनाएं और भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई। शिवम दुबे नाबाद 63 रन (32 बॉल) की पारी खेली जिसमें उनके 5 चौके और 4 छक्के शामिल है।

अफगानिस्तान के बॉलर करीम जनत ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि नवीन अल हक और फजलहक फारुखी ने एक एक बल्लेबाज को आउट किया। इस तरह भारत ने तीन मैचों की इस सीरीज में लगातार 2 मैच जीतकर 2 शून्य से अजेय बढ़त बना ली है और सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।

read more
खेलपंजाबमोहाली

पहला टी 20 ,भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम बने मेन ऑफ़ द मैच

Shivam Dube and Rinku

मोहाली/ भारत ने पहले टी 20 मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया, इस तरह तीन मैचों की सीरीज में भारत एक शून्य से आगे हो गया हैं। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 158 रन बनाएं थे भारत ने 4 विकेट खोकर 17.3 ओवर में 159 रन बनाकर लक्ष्य पूरा कर लिया। भारत के शिवम दुबे ने एक विकेट लेने के साथ अर्धशतक भी बनाया और वह मेन ऑफ द मैच रहे।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी और अफगानिस्तान को बल्लेबाजी दी ओपनर रहमानतुल्लाह और इब्राहिम जादरान के बीच 50 रन की सांझेदारी हुई रहमानतुल्लाह 23 रन पर अक्षर की बॉल पर आउट हो गए जीतेश शर्मा ने विकेट के पीछे उनका कैच लिया उसके बाद लगातार 2 विकेट और गिरे पहले इब्राहिम जादरान ( 25 रन) को शिवम दुबे ने अपने पहले ओवर में रोहित के हाथों कैच कराया, उसके बाद रहमत शाह भी चलते बने और 57 रन पर अफगानिस्तान के 3 विकेट गिर गए लेकिन उसे बाद मोहम्मद नबी ने मोर्चा सम्हाला और उन्होंने अजमतुल्लाह ओमरजाई के चौथे विकेट के लिए 68 रन की पार्टनरशिप की लेकिन मुकेश कुमार ने एक ओवर में पहले अजमतुल्लाह 29 रन पर और उसके बाद नबी को 47 रन पर आउट कर 5 विकेट पर स्कोर 130 कर दिया बाद में नाबाद रहते हुए नबीबुल्लाह जादरान (19 रन ) और करीम जमत (9 रन) ने अफगानिस्तान का स्कोर 158 रन पर पहुंचा दिया।

भारत के तेज गैंदबाज मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने अफगानिस्तान के 2-2 विकेट लिए, जबकि 1 विकेट शिवम दुबे ने लिया।

भारत को जीत के लिए 159 रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन भारत की शुरूआत खराब रही मिस अंडरस्टेंडिंग के चलते रोहित शर्मा पहले ओवर में ही रन आउट हो गए शुभमन गिल अपने छोर पर ही खड़े रहे और दोनों एक सिरे पर आ गए और विकेट कीपर रहमानुल्लाह ने गिल्लियां बिखेर दी। शून्य पर भारत एक विकेट खो चुका था। शुभमन गिल अच्छा खेल रहे थे लेकिन मुजीब उल रहमान की गुगली में फंस गए 2 चौके मारने के बाद वह आगे बडकर तेज शॉट मारने गए और विकेट कीपर ने उनको स्टम्प आउट कर दिया। भारत का स्कोर 28 रन दो विकेट हो गया उसके बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे के बीच 44 रन की सांझेदारी हुई तिलक (26 रन) को अजमतुल्लाह की बोल पर गुलबदीन ने कैच किया इसके बाद शिवम दुबे और जीतेश शर्मा के बीच 47 रन की सांझेदारी भारत को जीत के नजदीक लाई जीतेश को 31 रन के स्कोर पर मुजीब ने आउट किया। जीतेश के आउट होने पर भारत का स्कोर 4 विकेट पर 117 रन हो गया बाद में शिवम दुबे ने रिंकू सिंह के साथ भारत को 159 रन पर पहुंचाकर जीत हासिल कर ली शिवम दुबे 2 छक्को के साथ 60 रन पर और रिंकू सिंह 16 रन नाबाद रहे।

अफगानिस्तान के मुजीब उल रहमान ने दो और एक विकेट अजमरतुल्लाह ओमराजई ने लिया।

read more
खेल

दूसरा टेस्ट, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, सीरीज बराबर, सिराज और बुमराह ने लिए एक पारी में 6 – 6 विकेट, मारक्रम का शतक

Indian Team Wins Vs SA

केप टाउन/ भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया, इस तरह दो मैचों की यह सीरीज 1 – 1 से बराबर हो गई। पहला मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था। खास बात है 5 दिनों का यह टेस्ट मैच दो दिन से भी कम समय में समाप्त हो गया। पहली पारी में अफ्रीका सिर्फ 55 रन पर ढेर हो गई थी और जवाब में भारत ने 153 रन बनाएं और अफ्रीका पर पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त ले ली, लेकिन अफ्रीका अपनी दूसरी पारी में खेल के पहले दिन ही 62 रन पर 3 विकेट खो चुका था ,इस तरह खेल के पहले दिन दोनों टीमों के रिकार्ड 23 विकेट गिरे। पहले दिन के खेल के बाद भारत की बढ़त 36 रन की रह गई थी जबकि साउथ अफ्रीका के हाथ में 7 विकेट बकाया थे। आज दूसरे दिन अफ्रीका की पूरी टीम 36.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई भारत को जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला था उसने 3 विकेट पर 80 रन बनाकर 7 विकेट से यह दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया। भारत के जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में 8 विकेट और मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में साउथ अफ्रीका के 7 बल्लेबाजों को आउट कर इस जीत में अहम भूमिका निभाई।

साउथ अफ्रीका ने खेल के दूसरे दिन 3 विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरु किया, फील्ड पर नाबाद बल्लेबाज एडन मारक्रम (36 रन) और डेविड बेडघम (7 रन) उतरे। लेकिन आज भारतीय बॉलर जसप्रीत बुमराह का दिन था उन्होंने लगातार अफ्रीका के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा दूसरी तरफ खड़े एडन मारक्रम बल्लेबाजों को आउट होते देखते रहे , पहले ओवर में बुमराह ने बेडिंघम (11 रन) को विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच कराया, उसके बाद काईल बेरेना को 9 रन पर आउट किया उनका मोहम्मद सिराज ने कैच लिया, इसके बाद केशव महाराज (3 रन) को आउट किया उनका श्रेयश अय्यर ने कैच लिया और इस तरह अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट पर 111 रन हो गया।

लेकिन दूसरी तरफ मारक्रम एक छोर सम्हाले रहे जबकि 73 रन के स्कोर पर बुमराह की बॉल पर विकेट के पीछे राहुल ने उनका एक ऊंचा कैच छोड़ दिया था उन्होंने रवाड़ा के साथ 38 बॉल में 51 रन की पार्टनरशिप की और अपना शतक भी पूरा किया इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा के एक ओवर में उन्होंने 20 रन भी ठोके लेकिन खतरनाक होते जा रहे मारक्रम को देखकर रोहित ने गैंदबाजी में बदलाव किया और एक सिरे से मोहम्मद सिराज को गैंदबाजी दी सिराज ने 32 वे ओवर की चौथी बॉल पर मारक्रम को पवेलियन भेजा उनका कैच रोहित ने लिया उन्होंने 17 चौके और 2 छक्को के साथ 106 रन (103 बॉल) की शतकीय पारी खेली और उनके आउट होने पर अफ्रीका का स्कोर 8 विकेट पर 162 रन हो गया लेकिन उसे बाद कृष्णा ने रवाड़ा को 2 रन पर रोहित के हाथों कैच आउट करा दिया और बुमराह ने लुंगी एनगिड (8 रन) को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करा दिया और अपना छठा शिकार किया। इस तरह दक्षिण अफ्रीका की पारी 36.5 ओवर में 176 रन पर समाप्त हो गई। बर्गर 6 रन पर नाबाद रहे।

भारत को केवल जीत के लिए 79 रन का टारगेट मिला था और भारत की शुरूआत ठीक ठाक रही यशस्वी जायसवाल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ तेज रन बनाएं लेकिन जब भारत का स्कोर 44 रन था तो यशस्वी नंदे बर्गर की बॉल पर ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों कैच आउट हो गए यशस्वी ने 6 चौकों के साथ 28 रन (23 बॉल) बनाएं। लेकिन आज रोहित काफी सम्हल कर खेल रहे थे उसके बाद आए शुभमान गिल (10 रन) तेज रन बनाने के फेर में जल्दी आउट हो गए उन्हें कांगिसो रवाड़ा ने बोल्ड कर दिया भारत का स्कोर 2 विकेट पर 57 रन हो गया उसे बाद जब जीत के करीब पहुंचे तो विराट कोहली मार्को येंसन की बॉल पर आउट हो गए भारत 75 रन पर 3 विकेट गंवा चुका था कोहली ने 12 रन बनाएं इसके बाद आए श्रेयश अय्यर ने अगले ओवर में चौका मारकर भारत को 7 विकेट से जीत दिला दी रोहित शर्मा 17 रन पर नाबाद रहे। भारत ने 3 विकेट खोकर 80 रन स्कोर किया।

दक्षिण अफ्रीका के कांगिसों रवाड़ा ने 6 ओवर में 34 रन देकर 1 नांद्रे बर्गर ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 और येंसन ने 2 ओवर में 15 रन देकर भारत का 1 विकेट लिया। इस टैस्ट मैच में भारतीय बोलर्स का दबदबा रहा जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों में 8 विकेट (2 + 6) लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 7 विकेट (6+1) चटकाएं रही सही कसर मुकेश कुमार ने 4 विकेट (2+2) लेकर पूरी कर दी एक विकेट प्रसिद्ध कृष्ण ने लिया।

read more
error: Content is protected !!