मुल्लापुर / पंजाब किंग ने IPL के इतिहास में KKR के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर डिफेंड कर दिखाया। मुल्लापुर के महाराज यादवेंद्र सिंह स्टेडियम पर मंगलवार को टॉस जीतकर पंजाब ने बल्लेबाजी चुनी लेकिन वह केवल 111 रन ही बना सकी वहीं कोलकाता की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ही ऑल आउट हो गई और पंजाब 16 रन से यह मैच जीत गया। 4 विकेट लेने वाले पंजाब के युजवेंद्र चहल मेन ऑफ द मैच रहे।
पंजाब किंग ने पहले खेलते हुए 111 रन बनाए जिसमें प्रियांश आर्या ने 22 रन और प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 30 रन और शशांक सिंह ने 18 रन बनाए इसके दो बल्जेबाज नेहाल बघेरा (10 रन) और जेवियर वार्टलेंड (11 रन) दस का आंकड़ा पार किया। जबकि कोलकाता की तरफ से हर्षित राणा ने 3 सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने पंजाब के 2 – 2 खिलाड़ियों को आउट किया वैभव अरोड़ा और एनरिक नार्तजे ने एक एक विकेट लिया।
कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी फैल रही पहले ओवर में सुनील नरेन और दूसरे ओवर में क्विंटन डी कॉक आउट हो गए और 7 रन पर दोनों ओपनर चलते बने। लेकिन उसने बाद अंगकृष रघुवंशी ने कप्तान अजिंक्य रहाणे का अच्छा साथ दिया लगा दोनों कोलकाता की जीत की राह आसान कर देंगे पर जब टीम का स्कोर 63 रन था रहाणे (17 रन) आउट हो गए दोनों के बीच 55 रन की सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई इसके बाद रघुवंशी के 37 रन पर आउट होने के बाद तू चल में आया की तर्ज पर कोलकाता के खिलाड़ी आउट होते गए। बाद में आंद्रे रसैल ने यूजवेंद्र चहल के ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर जीत की आस जगाई लेकिन 15.1 ओवर में रसेल, यानसेन की बॉल पर अंतिम विकेट के रूप में बोल्ड आउट हो गए और पूरी टीम 95 रन पर ऑल आउट हो गई।
पंजाब के तरफ से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए और वह सबसे सफल बॉलर रहे उनके अलावा मार्को याँसेंन ने 3 विकेट लिए। ग्लेन मैक्सवेल जे वार्टर्लेंड और अर्शदीप सिंह ने कोलकोता के एक एक खिलाड़ी को आउट किया।
पंजाब ने IPL के इतिहास में 111 रन का सबसे छोटा टोटल डिफेंड कर इतिहास रच दिया। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग ने 2009 में पंजाब किंग्स के ही खिलाफ 116 रन डिफेंड किए थे तब पंजाब किंग की टीम केवल 92 रन ही बना सकी थी।