close

खेल

खेलदेश

पहला ओडीआई,भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया राहुल जडेजा ने दिलाई जीत, भारत एक शून्य से आगे

Hardik Pandya

मुंबई / भारत ने आज हुए पहले एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। कम स्कोर के मैच में एक समय भारत 83 रन पर 5 विकेट को चुका था लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जड़ेजा के बीच छठे विकेट के लिए नाबाद 108 रन की पार्टनरशिप ने बाजी भारत के हक में कर दी। प्लेयर ऑफ द मैच केएल राहुल (नाबाद 75 रन) रहे। इस तरह भारत इस वन डे सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है।

पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 188 रन बनाएं 5 रन के स्कोर पर उनका पहला विकेट गिरा जब मोहम्मद सिराज ने मैथ्यू हेड को बोल्ड किया इसके बाद मिचेल मार्श और कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच 72 रन की पार्टनरशिप हुई जो रविंद्र जडेजा ने स्मिथ को 22 रन पर विकेट के पीछे राहुल के हाथों कैच कराकर तोड़ी मार्क्स लबूशेन 15 रन के स्कोर पर कुलदीप यादव ने आउट किया इसके बाद मोहम्मद शमी ने पहले इंग्लिश (26 रन ) और उसके बाद ग्रीन को आउट किया ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक 81 रन ओपनर मिचेल मार्श ने बनाएं जो रविंद्र जड़ेजा का शिकार बने। भारत के मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में केवल 17 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए इसके अलावा रविंद्र जड़ेजा ने 2 कुलदीप यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के एक एक बल्लेबाज को आउट किया। आस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी 35.4 ओवर में आउट हो गए।

भारत की शुरूआत काफी खराब रही इशांत किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे लेकिन मार्क्स स्टॉयनिश के पहले ओवर में इशांत किशन लेग बिफोर आउट होकर पवेलियन वापस आ गए 5 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा।इसके बाद मिचेल स्टार्क की घातक गैंदबाजी के सामने पहले विराट कोहली (4 रन ) और उसके बाद अगली बॉल पर सूर्यकुमार यादव शून्य के स्कोर पर आउट हो गए और भारत संकट में आ गया केवल 16 रन पर उसके तीन दिग्गज बल्लेबाज आउट हो गए थे। इसके बाद भी हालत सुधरी नहीं स्टार्क का अगला शिकार धीरे धीरे अपनी पारी बड़ा रहे गिल (20 रन )बने और भारत 39 रन पर चार विकेट गंवा चुका था। इसके बाद केएल राहुल का साथ देने कप्तान हार्दिक पांड्या आए लेकिन जब भारत का स्कोर 83 रन था तो हार्दिक 25 रन के स्कोर पर स्टोयनिश का शिकार बन गए और भारत की हालत फिर से चिंताजनक हो गई लेकिन उसके बाद राहुल का साथ रविंद्र जडेजा ने बखूबी दिया दोनों ने कोई भी शॉट गलत नहीं खेला और एक और दो रन लेकर सावधानी से धीरे धीरे भारत की पारी को आगे बढ़ाते रहे चूकि जीत के लिए रन भी कम थे इसलिए इस बीच उन्होंने बाहर जाती गेंदों को छोड़ा या काफी सावधानी से खेला और 40 वे ओवर (39.5 ओवर) की पांचवी बॉल पर जडेजा ने चौका जड़कर जीत दिला दी भारत ने 5 विकेट पर 191 बनाएं जिसमें राहुल ने नाबाद 75 रन (91 बॉल) और रविंद्र जडेजा ने नाबाद रहते हुए 45 रन (69 बॉल) की पारी खेली और भारत को अपने दम पर 5 विकेट से जीत दिलाई। दोनों के बीच छठवें विकेट के लिए 108 रन की पार्टनर शिप हुई जिसने जीत की इबारत लिखी।

आस्ट्रेलिया के तेज गैंदबाज मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट और स्टॉयनिस ने भारत के 2 बल्लेबाजों को आउट किया। जबकि प्लेयर ऑफ़ द मैच केएल राहुल और गेम चेंजर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी रहे। दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापटनम में होगा।

read more
खेलदेश

वूमन वर्ड कप, भारत ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराया, दीप्ती प्लेयर ऑफ द मैच

Indian Wome's Cricket Team Celebrates

केपटाउन/ भारत ने महिला वर्ड कप के मैच में वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से हराकर आज दूसरी जीत हासिल कर ली है।पहले बेटिंग करते हुए वेस्ट इंडीज ने 6 विकेट पर 118 रन बनाएं थे भारत ने 4 विकेट पर 119 रन बनाकर मैच जीत लिया। वेस्ट इंडीज पर टी 20 में भारत की यह लगातार 8वी जीत हैं। 3 विकेट लेने वाली भारत की गैंदबाज दीप्ती शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच रही।जबकि भारत का वूमन वर्ड कप के सेमी फायनल का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 118 रन बनाएं लेकिन पूजा वस्त्रकार की बॉल पर कप्तान हेली मैथ्यूज (2 रन) रिचा घोष को केच देकर आउट हो गई लेकिन उसके बाद जिसमें स्टीफली टेलर ने 42 और शेमायन केंपवेल ने 30 रन का योगदान दिया इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप हुई इसके अलावा गजनवी ने 15 और नायशन 21 रन पर नाबाद रही। लेकिन कप्तान हेली मैथ्यू 2 रन जल्दी बनाकर आउट हो गई।

भारत की स्पिन बॉलर दीप्ती शर्मा ने बहुत जोरदार गैंदबाजी की और 4 ओवर में केवल 15 रन देकर 3 विकेट लिए उन्होंने अपने चौथे ओवर की दूसरी बॉल पर फ्लेयर को बोल्ड आउट कर 100 विकेट भी पूरे किए और इतिहास रच दिया दीप्ती अब भारत की सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाली गैंदबाज बन गई है। इसके अलावा रेणु सिंह ठाकुर और पूजा वस्त्रकार ने वेस्ट इंडीज के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत की तरफ से शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने तेज शुरुआत की और पहले 2 ओवर में 28 रन बना लिए लेकिन उसके बाद मंधाना (10 रन) को मैथ्यूज ने अपनी बॉल पर कॉट एंड बॉल कर दिया।इसके बाद आई जेमिमा रॉड्रिक्स जल्दी आउट हो गई और तेज शॉट मारने के दौरान शैफाली वर्मा 28 रन पर आउट होकर पवेलियन वापस आ गई। लेकिन रिचा घोष ने काफी तेज खेल दिखाया और उन्होंने चौथे विकेट के लिए कप्तान सिमरन जीत कोर के साथ 72 रन की पार्टनरशिप की जब 12 बॉल में भारत को 4 रन चाहिए थे तो कोर चौका मारने के फेर में आउट हो गई उसके बाद रिचा घोष ने चौका मारकर एक ओवर रहते भारत को जीत दिलादी रिचा 44 रन पर नाबाद रही।

वेस्ट इंडीज की करिश्मा शहारक ने भारत के दो विकेट लिए जबकि हेली मैथ्यूज और चिनेले हेनरी ने एक एक विकेट लिया। अब पूल में भारत का 18 फरवरी को इंग्लैंड से मुकाबला होगा।

read more
खेल

वूमेन वर्ड कप, भारत का जीत के साथ आगाज, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

Jemimah at T20 Worldcup

केपटाउन/ महिला विश्व कप के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से पराजित कर दिया इस तरह भारत अपने पूल में पहले स्थान पर आ गया है पाकिस्तान ने निर्धारित ओवर में 149 रन बनाएं लेकिन चौथे विकेट के लिए जेमिमा रॉड्रिक्स और रिचा घोष के बीच नाबाद 58 रन (33 बॉल) की पार्टनरशिप ने भारत की जीत को आसान कर दिया और एक ओवर पहले ही भारत ने 151 रन बनाकर पाकिस्तान से जीत छीन ली।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयशा नसीम (43 रन 25 बॉल) की आतिशी बल्लेबाजी और कप्तान मरूफ बिस्माह के नाबाद 68 रन (55 बॉल) की बदौलत 4 विकेट पर 149 का बड़ा स्कोर बनाया था और भारत को जीत के लिए 150 रन का टारगेट दिया। पाकिस्तान की आयशा और कप्तान विस्माह के बीच पांचवे विकेट लिए 47 बॉल में 81 रन की सांझेदारी हुई।

इससे पहले दीप्ती ने दूसरे ओवर में जावरिया खान को हरमनप्रीत के हाथों कैच करा दिया जबकि सातवें ओवर में पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा जब राधा यादव की बॉल पर मुनीबा नसीम (12 रन) के विकेट कीपर रिचा घोष ने स्टम्प बिखेर दिए जबकि पूजा वस्त्रकार 8वे ओवर में निदा दार को रिचा के हाथो केच करा दिया सिंद्रा अमीन (11 रन ) पर राधा का शिकार बनी। भारत की ओर से राधा ने दो और दीप्ति शर्मा पूजा वस्त्रकार ने पाकिस्तान का एक एक विकेट लिया।

भारत की शुरूआत तेज हुई लेकिन लेकिन यास्तीका भाटिया 17 रन पर सादिया की बॉल पर फारिमा को कैच दे बैठी भारत का स्कोर पॉवर प्ले के 6 ओवर में एक विकेट पर 43 रन हो गया लेकिन शैफाली वर्मा तेजी से रन बनाती रही लेकिन नशरा की बॉल पर तेज शॉट लगाने पर बाउंड्री पर समीन के एक अच्छे केच पर 33 रन पर आउट हो गई उसके बाद आई कप्तान सिमरनजीत कोर (16 रन) भी जल्द आउट हो गई उन्हें 14 वे ओवर में नशरा ने अपना अगला शिकार बनाया और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 103 रन हो गया जबकि दूसरे छोर पर जेमिमा रॉड्रिक्स सावधानी से जमी रही और कप्तान के आउट होने के बाद क्रीज पर आईं रिचा घोष (20 बॉल 31 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और दोनों के बीच 4 ओवर में नाबाद 48 रन की पार्टनरशिप हुई और भारत ने एक ओवर बाकी रहते 7 विकेट से मैच जीत लिया। जेमिमा रॉड्रिक्स ने नाबाद 53 रन (38 बॉल)बनाए और उन्होंने 19 वे ओवर की अंतिम बॉल पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। जबकि पाकिस्तान की नशरा ने 2 और सादिया ने भारत के एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का टी20 में यह सबसे बड़ा स्कोर है टीम इंडिया की वूमन वर्ड कप में पाकिस्तान पर 5 वी जीत है जबकि भारत की पाक पर टी 20 में 11 वी जीत है।

Image source: Twitter

read more
खेल

पहला टेस्ट, भारत ने कंगारुओं को पारी और 132 रन से दी करारी मात, RRR की तिकड़ी का शानदार खेल

Test Team INDIA

नागपुर/ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से बड़ी हार दी है खास बात है खेल के तीसरे दिन ही इस मैच का फैसला हो गया, जबकि भारत के तीन प्लेयर रोहित शर्मा आर अश्विन और रविंद्र जडेजा (RRR) की तिकड़ी के बेट और गेंद की मारक क्षमता के आगे कंगारू बुरी तरह पस्त हो गए। इस जीत से भारत ने चार मैचों की इस श्रृंखला में एक शून्य से बढ़त बना ली हैं।

खेल के पहले दिन 9 फरवरी को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ऑल आउट कर दिया था। सबसे अधिक 49 रन लबुशेन ने बनाए इसके अलावा स्मिथ ने 37 हैंड्सकम्ब ने 31 और केरी ने 36 रन की पारी खेली। खास बात रही 6 महिने बाद वापस क्रीज पर उतरे रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन गैंदबाजी की और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाए जबकि आर अश्विन ने तीन और मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक एक विकेट लिया।

भारत ने केएल राहुल का विकेट को खोकर पहले दिन 77 रन बनाए थे, दूसरे दिन भारत के प्रमुख बल्लेबाज एक एक कर आउट होते गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (120 रन) ने सावधानी से जीवट भरा खेल दिखाया और शतक जड़ा। उनके आउट होने के बाद अंतिम छोर के बल्लेबाजों ने रविंद्र जडेजा के साथ मैदान सम्हाला और बेहतरीन बल्लेबाजी की दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट खोकर 321 का स्कोर बनाया और उसके बल्लेबाज रविंद्र जडेजा (66 रन) और अक्षर पटेल 52 रन पर नाबाद लौटे। खेल के तीसरे दिन भारत ने 321 रन से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 400 रन के स्कोर पर आउट हो गई, रविंद्र जडेजा ने 70 रन की जोरदार पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 84 रन और मोहम्मद शमी ने तेज 37 रन का योगदान दिया। जबकि नाइट वाचमैन के रूप में खेलने उतरे अश्विन ने 23 रन बनाएं। ऑस्ट्रेलिया के बॉलर डॉट मर्फी ने भारत के 7 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि पेट कमिंस ने दो और एक विकेट लॉयन ने लिया।

भारत ने इस तरह पहली पारी के आधार पर 223 रन की बढ़त बना ली थी। आष्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरूआत काफी खराब रही और आज आर अश्विन की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा था। इसके एक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने नही टिक सका और पूरी टीम 91 रन पर आउट होकर पवेलियन जा पहुंची स्मिथ 24 रन पर नाबाद रहे। जबकि मानस लबुशेन ने 17 डेविड वार्नर और एलेक्स केरी ने 10 ..10 रन का योगदान दिया अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए जबकि रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 2 ..2 और एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया।

इस तरह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से बड़ी शिकस्त देकर चार मैचों की श्रृंखला में एक शून्य से बढ़त बनाली है। इस मैच में जहां कप्तान रोहित शर्मा ने 120 रन के साथ शतक बनाया और वह तीनों फॉर्मेट में कप्तान के रूप में शतक बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। वही जडेजा ने गेंद और बॉल से बेहतरीन खेल दिखाया जबकि मैच में रवि चंद्रन अश्विन ने कुल 8 विकेट लिए तो रविंद्र जडेजा ने 7 विकेट लेकर आष्ट्रेलिया को करारी हार दी।

read more
खेल

भारत की टी 20 में सबसे बड़ी जीत, न्यूजीलैंड को 168 रन से हराया, गिल का नाबाद शतक हार्दिक के 4 विकेट

अहमदाबाद / भारत ने तीसरा टी 20 मैच में आज सबसे बड़ी जीत दर्ज की भारत ने न्यूजीलेंड को 168 रन के बड़े अंतर से पराजित किया। और तीन मैचों के निर्णायक मैच में जीत दर्ज कर 2 ..1 से सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। इस जीत के हीरो प्लेयर ऑफ़ द मैच भारत के ओपनर शुभमन गिल रहे जिन्होंने नाबाद रहते हुए 126 रन बनाएं जबकि हार्दिक पांड्या ने केवल 16 रन देकर चार विकेट लिए और न्यूजीलैंड की हार की इबारत लिख दी। पांड्या मेन ऑफ द सीरीज रहे।

भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन ईशान किशन के रूप में भारत ने 7 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया लेकिन शुभमन गिल आज कुछ अलग ही सोच कर आएं थे। ईशान के बाद आए राहुल त्रिपाठी ने तेज पारी खेली और 200 के स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाकर वह ईश सोढ़ी की बॉल पर आउट हुए और भारत का स्कोर 2 विकेट पर 87 रन हो गया इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने गिल के साथ तेजी से रन बनाएं लेकिन वह 24 के अपने स्कोर पर टिकनर की बोल पर ब्रेसवेल को कैच देकर आउट हो गए उसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने गिल का साथ दिया और सिर्फ 17 बॉल में 30 रन बनाएं और चौथे विकेट के लिए गिल के साथ 103 रन की पार्टनरशिप की और भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया।

खास बात है भारत के ओपनर शुभमन गिल अंत तक आउट नहीं हुए और 12 चौके और 7 छक्कों के साथ 126 रन बनाकर इतिहास रच दिया इससे पहले विराट कोहली (122 रन ) और रोहित शर्मा (118 रन) के नाम टी 20 गेम में शतक है। लेकिन अब गिल रनों के मामले में सबसे पहले स्थान पर जा पहुंचे है जो एक रिकार्ड भी हैं।

न्यूजीलैंड के गैंदबाज ईश सोढ़ी मिचेल,टिकनर और ब्रेसवेल ने भारत के एक एक खिलाड़ी को आउट किया।

न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन इसके एक बल्लेबाज डेरिक मिचेल को छोड़कर कोई भी स्कोर नहीं बना सका भारतीय बॉलर की घातक गैंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए और 4 बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके। और पूरी टीम 66 के स्कोर पर सिमट गई।

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने और पारी के पहले ओवर में ही फिल ऐलेन (3 रन ) को सूर्य के हाथों कैच कराया उसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपने ओवर की पहली गेंद पर मार्क चेपमेन को और छठी बॉल पर कोंवे को पवेलियन वापस भेज दिया हार्दिक ने अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स को सूर्य के हाथों स्लिप में कैच आउट किया और न्यूजीलैंड केवल 7 रन पर अपने चार बल्लेबाज को चुका था उसकी हालत तब पतली हो गई जब मार्क ब्रेसवेल ( 8 रन) को उमरान मालिक ने बोल्ड आउट किया और न्यूजीलेंड का स्कोर 21 रन पर 5 विकेट हो गया। इसके बाद शिवम मावी ने अपने एक ओवर में दो विकेट चटकाए पहले कप्तान सेंटनर को सूर्य के हाथों और उसके बाद ईश सोढ़ी को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया। आज हार्दिक का भी दिन था उन्होंने अगले ओवर में फार्म्यूसन और टीकनर को आउट किया इसके बाद लिस्टर का अंतिम विकेट उमरान मालिक ने लेकर 66 रन पर न्यूजीलैंड को ऑल आउट कर दिया। हार्दिक ने केवल 16 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह शिवम मावी और इमरान मालिक को 2 ..2 विकेट मिले। जबकि सूर्यकुमार यादव ने स्लिप में फील्डिंग करते हुए ऊपर छलांग लगाकर दो बेहतरीन केच लिए और भारत की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भारत ने इस तरह 168 रन से यह मैच जीत लिया यह विश्व की टेस्ट टीम के टी 20 के इतिहास में दूसरा बड़े रन अंतर की जीत है इससे पहले श्रीलंका ने 2007 में कीनिया को 172 रन से हराया था। जबकि बड़े रन अंतर की तीसरी जीत पाकिस्तान के नाम है जिसने होंगकोंग को 2022 में 155 रन से मात दी थी।

read more
खेल

भारत ने 317 रन से श्रीलंका पर जीत हासिल कर न्यूजीलैंड का रिकार्ड तोड़ा, ओडीआई में एक देश के खिलाफ सबसे अधिक जीत का रिकार्ड भी बनाया

Viral Kohli Moment After Wins

तिरुवनंतपुरम / भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे में 317 रन के सबसे बड़े अंतर से हराकर इतिहास रचने के साथ न्यूजीलैंड का 15 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया, इसके साथ ही भारत ने एक देश के खिलाफ सबसे अधिक बार जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। जबकि भारत की पारी में दो शतक भी बने विराट कोहली ने नाबाद 166 रन और शुभमन गिल ने 116 की पारी खेली और 5 विकेट पर 390 रन बनाएं और श्रीलंका को 73 रन के मामूली स्कोर पर रोक दिया। इस तरह 4 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज के साथ विराट कोहली और शुभमन गिल इस बड़ी जीत के हीरो रहे।

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 390 रन बनाएं, 95 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा (42 रन) का पहला विकेट गिरा उसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 131 रन की पार्टनरशिप हुई गिल शतक बनाकर 116 रन (97 बॉल,14 चौके 2 छक्के) पर रजिता की बॉल पर आउट हुए, लेकिन आज विराट कोहली एक तरफ जमे रहे और तेजी से रन बनाते रहे उन्होंने बिना आउट हुए 166 रन बनाएं और उनका यह वन डे में 46 वा शतक था जिसमें उन्होंने अभी तक सबसे अधिक 8 छक्के और 13 चौके लगाएं,उन्होंने गिल के अलावा श्रेयंश अय्यर के साथ भी 108 रन की पार्टनरशिप की अय्यर ने 38 रन बनाएं जबकि के एल राहुल और सूर्यकुमार यादव आज नही चले। भारत ने इस तरह 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर बनाकर श्रीलंका को जीत के लिए 391 रन बनाने का लक्ष्य दिया।

श्रीलंका के गैंदबाज करुणारत्ने ने भारत के एक बल्लेबाज को आउट किया जबकि कुमार और रजिता ने दो दो विकेट लिए।

श्रीलंका की शुरूआत काफी खराब रही भारत के मोहम्मद सिराज ने आज बेहतरीन गैंदबाजी की और एक के बाद एक श्रीलंका के 4 बल्लेबाजों को आउट करने के साथ एक बल्लेबाज को रन आउट कर श्रीलंका को बेक फुट पर ला दिया रही सही कसर मोहम्मद शमी (2 विकेट) और कुलदीप यादव (2 विकेट) ने पूरी कर दी और श्रीलंका 9 विकेट पर केवल 73 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 1 रन नवानिंदु फर्नांडो 19 रन कुशल मेंडिस 4 रन और अविष्का फर्नांडो 1 रन सिराज के शिकार बने।

भारत ने श्रीलंका को 317 रन से पराजित किया इससे पहले सबसे ज्यादा रन से हराने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम था जो उसने सन 2008 में आयरलैंड को 290 रन से हराकर बनाया था लेकिन आज भारत ने 15 साल बाद उसका यह रिकार्ड तोड़कर इतिहास रच दिया साथ ही भारत ने श्रीलंका पर 3 शून्य से जीत हासिल कर चौथी बार क्लीन स्वीप कर सीरीज पर कब्जा जमाया इसके अलावा टीम इंडिया के नाम आज वन डे इतिहास का एक रिकॉर्ड और बना वही भारत ने श्रीलंका को सबसे अधिक 96 बार हराकर एक देश को सबसे अधिक बार हराने का रिकार्ड भी बनाया पहले यह रिकार्ड 95 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया का था इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज्यादा जीत के मामले में पीछे छोड़ दिया।

भारत ने आज श्रीलंका पर 317 रन से जीत हासिल कर एक पुराना बदला भी ले लिया श्रीलंका ने शारजाह में सन 2000 में भारत को 245 रन के अंतर से पराजित किया था इस मैच में सनथ जयसूर्या ने 189 रन बनाएं थे।

read more
खेल

भारत ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया, राहुल ने खेली मैच जिताऊ पारी

K L Rahul

कोलकाता / भारत ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को 4 विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है आज के मैच में एक समय भारत के 4 प्रमुख बल्लेबाज 84 रन पर पवेलियन लौट चुके थे लेकिन लोकेश राहुल अंतिम समय तक क्रीज पर डटे रहे और मैच जिताऊ पारी खेली। श्रीलंका ने भारत को 216 रन बनाने का लक्ष्य दिया था और भारत ने 6 विकेट पर 219 रन बनाकर यह मैच और सीरीज जीत ली।

श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 215 रन बनाएं खास बात रही वह पूरे 50 ओवर नही खेल पाई और 39.4 ओवर में पूरी टीम पवेलियन वापस आ गई श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज नुवानिंदु फर्नांडो ने 50 रन बनाएं लेकिन वह शुभामन गिल के थ्रो पर विकेट कीपर लोकेश राहुल के द्वारा रन आउट हो गए इसके बाद श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज जम नही सका आविष्का फर्नांडो 20 रन कुशल मेंडिस ने 34 रन वानंदु हसरंगा ने 21 रन दुनिश वेलालागे ने 32 रन की पारी खेली। भारत के कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के 3 _ 3 बल्लेबाजों को आउट किया जबकि उमराव मालिक ने 2 और अक्षर पटेल ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

भारत की शुरूआत तो तेज हुई लेकिन एक अंतराल के बाद उसके विकेट गिरते रहे रोहित शर्मा आज नही चले और 17 रन बनाकर तेज गैंदबाज चामिका करुणारत्ने की बॉल पर आउट हो गए उसके बाद पहले शुभमन गिल (21 रन)और उसके बाद विराट कोहली (4 रन)भी तेज गैंदबाज लाहरू कुमारा की बॉल पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन वापस आ गए और भारत का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन हो गया शेयंश अय्यर (28 रन)जो ठीक खेल रहे थे श्रीलंका के बॉलर का अगला शिकार बने और भारत 86 रन पर अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों को खो चुका था और उसपर हार का डर मंडराने लगा लेकिन उसके बाद केएल राहुल का उपकप्तान हार्दिक पांड्या साथ देने आए और दोनों ने धीरे धीरे सम्हल कर भारत के स्कोर को आगे बढ़ाया दोनों के बीच 77 रन की पार्टनरशिप हुई और जब भारत का स्कोर 161 रन था तभी पांड्या 36 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए लेकिन अक्षर पटेल ने भी राहुल का अच्छा साथ दिया उन्होंने एक छक्का भी लगाया लेकिन अक्षर ( 21 रन) पर आउट हो गए और भारत 6 विकेट खोकर 191 रन पर जीत के करीब था अंत में राहुल के साथ कुलदीप यादव ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलादी भारत ने 219 रन बनाकर श्रीलंका को 4 विकेट से पराजित कर दिया के एल राहुल नाबाद 64 रन (103 बॉल) बनाए और कुलदीप यादव ने नाबाद 10 रन की पारी खेली।

श्रीलंका के गैंदबाज लाहरु कुमारा और चामीका करुणारत्ने ने दो दो और कसुन रजिता और धनंजय डिसिल्वा ने भारत के एक एक बल्लेबाज को आउट किया।

श्रीलंका और भारत के बीच तीन एकदिवसीय श्रृंखला में भारत शुरूआती दो मैच जीत चुका है इस तरह भारत ने यह वन डे सीरीज अपने नाम कर ली हैं।

read more
खेल

ईशान किशन से हारा बंगलादेश भारत ने 227 रनों से दी शिकस्त, ईशान ने रचा इतिहास 126 बॉल में डबल सेंचुरी, बंगलादेश ने 2 -1 से सीरीज अपने नाम की

Ishan Kishan 200 runs

चटगांव/ भारत ने तीसरे वन डे मैच में बंगला देश को 227 रनों के बड़े अंतर से पराजित दिया जो रनों के हिसाब से उसके खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जीत है लेकिन तीन मैचों की यह सीरीज बंदलादेश ने 2 – 1 से अपने नाम कर ली। इस मैच में भारत के ओपनर इशांत किशन ने विश्व रिकार्ड बनाया वह ओडीआई में सबसे कम 126 गेंद में डबल सेंचुरी (200 रन) बनाने वाले दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए है। खास बात रही ईशान किशन ने कुल 210 रन बनाए जबकि बंगलादेश की टीम 182 रन पर ऑल आउट हो गई एक तरह से बंगलादेश रनो के हिसाब से अकेले ईशान से भी पराजित हो गई। वहीं विराट कोहली ने भी शतक लगाया और वह शतको के हिसाब से दुनिया में दूसरे पायदान पर जा पहुंचे है। इस ओडीआई में ईशांत और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी हुई।

भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 409 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शिखर धवन 3 रन बनाकर जल्दी आउट हों गए लेकिन उसके बाद ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और धवन के पवेलियन जाने के बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली ने भी उनका बखूबी साथ दिया और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 290 रनो की वन डे की तीसरी बड़ी सांझेदारी हुई जो इशांत के 209 रन पर आउट होने पर टूटी इससे पहले ईशान ने अपनी डबल सेंचुरी 126 बॉल पर पूरी की और उन्होंने 24 चौकों और 10 छक्कों के साथ कुल 209 रन बनाएं जो एक रिकार्ड बन गया। जबकि कोहली ने भी सैकड़ा जड़ा और उन्होंने 91 बॉल में 113 रन बनाएं। भारत के अन्य बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर ने 37 रन (27 बॉल) और अक्षर पटेल ने 20 रन (17 बॉल) की उल्लेखनीय पारी खेली। भारत ने 8 विकेट पर 409 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर जीत के लिए बंगलादेश को 410 रन बनाने की चुनौती दी।

बंगलादेश के गैंदबाज शाकिब उल हसन इबादत और तस्कीन अहमद ने भारत के दो दो विकेट लिए और 1 विकेट मिस्तफीजुर ने चटकाया।

जबकि बंगला देश की पूरी इनिंग 182 रन पर सिमट गई और भारत ने 227 रनों के बड़े अंतर से बंगला देश को शिकस्त दे दी। बंगलादेश के कप्तान शकीब उल हसन ने सबसे ज्यादा 43 रन (50 बॉल) बनाएं इसके अलावा लिटन दास ने 29 रन यासिर अली ने 25 और महमुदुल्लाह ने 20 रन बनाएं। भारत के गैंदबाजो ने एक अंतराल के बाद लगातार बंगलादेश के विकेट चटकाए, भारत के तेज गैंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 30 रन देकर सबसे अधिक 3 बल्लेबाजों को आउट किया इसके अलावा उमरान मालिक और अक्षर पटेल ने बंगला देश के दो दो बल्लेबाजों के विकेट लिए जबकि सुंदर और कुलदीप यादव ने एक एक विकेट लिया।

भारत के रिकार्ड दर रिकार्ड –

भारत ने छठी बार ओडीआई में 400 रन का स्कोर बनाया उसके बल्लेबाज ईशान किशन ने केवल 126 बॉल में डबल सेंचुरी बनाई और क्रिस गेल का रिकार्ड तोड़कर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने इससे पहले क्रिस गेल ने जिम्बाम्बे के खिलाफ 134 गेंद में डबल सेंचुरी बनाई थी जबकि भारत के वीरेंद्र सहवाग ने बेस्ट इंडीज के खिलाफ 140 गेंद में और सचिन तेंदुलकर ने 147 बॉल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबल सेंचुरी बनाई थी। इसके अलावा विराट कोहली की यह 72 वी सेंचुरी है जो करीब 3 साल और 25 मैच के बाद आई है खास बात है विराट कोहली ने आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (71 सेंचुरी) का रिकार्ड ध्वस्त किया और वह सचिन तेंदुलकर (100 सेंचुरी) के बाद में विश्व क्रिकेट में दूसरे नंबर पर आ गए है। साथ ही दूसरे विकेट किया ईशान किशन और विराट कोहली के बीच 290 रन की तीसरी सबसे बड़ी महत्वपूर्ण सांझेदारी भी हुई। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविण और सौरभ गांगुली और राहुल द्रविण के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकार्ड डबल सेंचुरी बन चुकी हैं।

read more
खेलविदेश

फीफा वर्ड कप – फुटबॉल का महाकुंभ आज से,29 दिन का रोमांच,32 टीमें शामिल, जर्मनी के मेसी की धूम

FIFA WorldCup 2022 Opening

कतर/ आज से मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच होने वाले मुकाबले के साथ 22 वे फीफा वर्ड कप की शुरूआत हो रही है, फुटबॉल के इस महाकुंभ में दुनिया की 32 टीमें इस बार शामिल हो रही हैं यह सभी टीमें सभी इस खेल की सबसे बड़ी चैंपियनशिप की ट्राफी अपने नाम करने के लिए पूरी जी जान लगा देंगी।

फीफा वर्ड कप के शुरुआती मैच राउंड रॉबिन फॉमेट में होंगे इन 32 टीमों को 8 ग्रुप में बांटा गया हैं जिसमें 4 ..4 टीमें होंगी, जो पहले आपस में एक एक मैच खेलेंगी उसके बाद प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें प्री क्वार्टर फायनल के लिए क्वालीफाई करेंगी टीम को जीत के लिए तीन और ड्रा के लिए एक अंक मिलेगा।

ग्रुप A में कतर इक्वाडोर सेनेगल और नीदरलैंड की टीमें शामिल है जबकि ग्रुप B में इंगलैंड ईरान वैल्स और अमेरिका को रखा गया है। ग्रुप C में अर्जेंटीना, सऊदी पोलैंड और मेक्सिको है। ग्रुप D में ऑस्ट्रेलिया फ्रांस ट्यूनीशिया और डेनमार्क शामिल है वहीं ग्रुप E में कोस्टारिका जापान जर्मनी और स्पेन है, ग्रुप F में कनाडा बेल्जियम मोरक्को क्रोएशिया शामिल है जबकि ग्रुप G में ब्राजील केमरून सर्बिया और स्विजरलेंड है और ग्रुप H में दक्षिण कोरिया घाना पुर्तगाल और उरुग्वे की फुटबॉल टीमें शामिल हैं।

अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी की गिनती दुनिया के सबसे तेज तर्रार फुटबॉलर की है लेकिन आज विश्व की 15 टीमें ऐसी है जिसके कुछ खिलाड़ी मेसी की तरह ही मैदान पर अपने खेल का जलवा बिखेरने की चाहत रखते है और कुछ में मेसी और उनके प्ले स्टाइल की झलक भी मिलती है इसमें सबसे आगे जर्मनी के खिलाड़ी मारियो गोएटज है जिन्होंने 2014 के वर्ड कप फायनल का मेन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मेडल के साथ जो फोटो शेयर की उसमें मेसी भी थे गोएटज मेसी से काफी प्रभावित है असिस्ट करने में माहिर गोएटज के खेल में मेसी की झलक मिलती है इसी वजह से उन्हें जर्मनी का लियोनेल मेसी कहा जाता है खास बात है पूर्व चैंपियन जर्मनी ही नहीं है जिसके पास अपना मेसी है जापान के वंडरकिड ताकेफुसा कूबो से लेकर ईरान के सरदार अजमोन और स्विजरलेंड के जेरदार शरीकी और मेक्सिको के लुका रोमेरो की तुलना भी मेसी और उनके खेल से की जाती है यदि कहा जाए मेराडोना के बाद जर्मनी के मेसी विश्व फुटबॉल खेल के एक सबसे बड़े प्लेयर बन कर उभरे है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी यही वजह आज किसी भी देश का खिलाड़ी उनकी तरह बनने का सपना संजोकर अपने खेल की तैयारी कर रहा हैं। क्योंकि एक खिलाड़ी की तुलना यदि मेसी जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से हो उससे बड़ी बात क्या हो सकती हैं।

फीफा वर्ड कप में हिस्सा ले रही 32 टीमों में बड़े बड़े खिलाड़ियों के नाम है जिससे उनकी वैल्यू कम और ज्यादा होती रहती है इन टीमों में इंगलैंड सबसे मूल्यवान टीम है जबकि कोस्टारिका सबसे कम वैल्यू की टीम हैं इंगलैंड की मार्केट वैल्यू 12 हजार करोड़ की है जो सबसे अधिक है उसके सबसे महंगे खिलाड़ी जूड बेलिंघम है जिनकी वैल्यू 1700 करोड़ की हैं। जबकि सेंट्रल अमेरिका के देश कोस्टारिका की मार्केट वैल्यू सबसे कम 194 करोड़ की है। ख़ास बात यह भी है जर्मनी के मेसी सहित पुर्तगाल के खिलाड़ी क्रिस्टयानो रोनाल्डो वैल्यू के हिसाब से दुनिया के शीर्ष 20 खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं हैं।जैसी की चर्चा है यह विश्व कप मेसी का अंतिम होगा क्योंकि इसके बाद वे सन्यास की घोषणा भी कर सकते है इसलिए इस बार जर्मनी 6 वी बार विश्व कप जीतने के प्रयास में है और उसके खिलाड़ी मेसी को इस ट्रॉफी के साथ खास तोहफा देना चाहते है।

जानकारी के मुताबिक इस बार आयोजकों ने खेल के दौरान स्टेडियम में बीयर या बाइन पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है जिससे खेल में किसी तरह का उत्पात या अवरोध उत्पन्न नहीं हो सके।

read more
खेल

टी 20 वर्ड कप, सेमी फायनल में भारत की शर्मनाक हार, एक तरफा मैच में इंग्लैंड ने 10 विकेट से पराजित किया, फायनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड

ENG Wins T20 Semifinal 2022

एडिलेड / टी 20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में आज इंगलैंड से भारत को शर्मनाक हार झेलना पड़ी इंग्लैंड ने सेमीफायनल के इस मैच में 10 विकेट से एक तरफा जीत दर्ज की अब फायनल में इंगलैंड का 13 नवंबर को पाकिस्तान से मुकाबला होगा। भारत ने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के अर्ध शतकों की बदौलत 168 रन बनाए थे और इंग्लैंड को 169 रन बनाने की चुनौती दी लेकिन इंगलैंड ने बिना विकेट खोए केवल 16 ओवर्स में 170 रन बनाकर यह लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इंगलैंड के ओपनर जॉस बटलर (80 रन) और एलेक्स हेल्स (86 रन) के सामने आज भारत का कोई भी गेंदबाज नहीं चला दोनों ने ताबड़तोड़ बेटिंग की और अंत तक नाबाद रहे।

इस मैच में टॉस इंगलैंड के कप्तान जॉस बटलर ने जीता और पहले गैंदबाजी करने का फैसला लिया भारत की शुरूआत आज खराब रही जब भारत का स्कोर 9 रन था केएल राहुल क्रिस बॉक्स की गेंद पर बटलर को कैच दे बैठे, उसके बाद रोहित शर्मा 27 रन जॉर्डन का शिकार बने और सूर्य कुमार यादव भी 14 रन के स्कोर पर आदिल रशीद की बॉल पर आउट हो गए और भारत 75 रन पर 3 विकेट खो चुका था। लेकिन विराट कोहली दूसरे छोर पर जमे रहे और उन्होंने चौथे विकेट के लिए हार्दिक पांड्या के साथ 61 रन की पार्टनरशिप की विराट 50 रन बनाकर जॉर्डन की बॉल पर आउट हो गए रशीद ने उनका कैच लिया।हार्दिक इस मैच में काफी तेज रन बनाए लेकिन वह अंतिम ओवर की जॉर्डन की अंतिम बॉल पर हिट विकेट होकर आउट हो गए और भारत ने 6 विकेट पर 168 रन बनाएं। खास बात है आज के मैच के बाद विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 हजार रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए है। जबकि पांड्या ने टी 20 में अपनी पहली फिफ्टी लगाई।

इंगलैंड के तेज गैंदबाज जोर्डन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि आदिल रशीद ने एक और एक विकेट क्रिस ब्रोक्स ने लिया जबकि ऋषभ पंत के रूप ने एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।

इंगलैंड को जीत के लिए भारत ने 169 रन बनाने का टारगेट दिया जो लड़ने वाला कहा जा सकता है इंगलैंड की पारी शुरू करने कप्तान जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स मैदान पर उतरे एलेक्स आज काफी तेज खेल रहे थे जबकि बटलर ने बाद में गियर बदला भारत के सभी गेंद बाज आज अप्रभावी रहे और इंगलैंड के एक भी खिलाड़ी को आउट नहीं कर सके इंगलैंड ने पावर प्ले में 10 रन के औसत से रन बनाए जिससे साफ था कि उन्होंने पावर प्ले का फायदा उठाया बटलर ने नाबाद 80 रन (49 बॉल) बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए जबकि हैल्स ने 86 रनों (47 बॉल) की पारी खेली जिसमें उनके 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे। इस तरह इंगलैंड ने बिना विकेट खोए 170 रन का स्कोर कर भारत पर एक तरफा जीत हासिल की।

भारत के गेंदबाजों ने भी खूब रन लुटाए रवि अश्विन ने 2 ओवर में 27 रन मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 39 रन हार्दिक ने 3 ओवर में 34 रन भुवनेश्वर ने 2 ओवर में 25 रन अर्शदीप ने 2 ओवर में 15 रन और अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 30 रन दिए। खास बात रही आज भारतीय बोलर्स ने काफी शॉर्ट बॉल की इंगलैंड के बल्लेबाजों को रूम दिया और शुरूआत में इनस्विंग बोलिंग नहीं की। विशेषज्ञों का कहना है कि पिच को देखते हुए आज युजवेंद चहल को मौका देना था। आज भारत हारा ,खेल में जीत हार खेल का हिस्सा है लेकिन यह भी सही है आज भारत का दिन नही था। लेकिन पूरे साल तैयारी करने वाली भारतीय टीम और उसके कप्तान रोहित शर्मा के लिए आज का दिन और यह हार काफी निराशा भरी रही है।

जैसा की टी 20 के वर्ड कप में पाकिस्तान पहले ही फायनल में पहुंच गई है अब उसका मुकाबला 13 नवंबर को इंगलैंड से मेलबर्न में होगा।

read more
error: Content is protected !!