तिरुवनंतपुरम/ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तामिलनाडू के बाद अब केरल से गुजर रही है इस दौरान यात्रा में काफी लोग साथ है। लेकिन इस बीच कांग्रेस के खाकी हॉप पेंट के सुलगती तस्वीर और केपशन के साथ एक ट्वीट से वह आरएसएस और बीजेपी के निशाने पर आ गई है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने एक तरफ जहां लगता है बीजेपी को खासी परेशानी में डाल रखा है उसी बीच बीजेपी ने पहले राहुल गांधी की विदेशी टी शर्ट और उसकी कीमत को लेकर सवाल उठाए थे उसके बाद केरल में एक विवादित पादरी के साथ राहुल गांधी की मुलाकात पर बीजेपी ने बबाल किया और अब तामिलनाडू से प्रारंभ यह कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा केरल में प्रवेश कर गई है लेकिन केरल में आने के दूसरे दिन 12 सितंबर को कांग्रेस के एक ट्वीट ने हंगामा खड़ा कर दिया और आरएसएस और बीजेपी उसपर हमलावर हो गई हैं।
कांग्रेस के ट्वीट में जो केपशन लगा है उसमें एक खाकी कलर की हॉफ पेंट को दर्शाया है जिसमें आग सुलगती दिखाई गई है और अंग्रेजी भाषा में केपशन ने लिखा हैं “145 day more to go” अर्थात भारत को नफरत से मुक्ति में 145 दिन बकाया है। चूकि खाकी हॉफ पेंट या नेकर आरएसएस की ड्रेस कोड में शामिल था हालाकि अब खाकी फुल पेंट गई है सो हंगामा होना ही था और हुआ भी खूब।
आरएसएस के सर सह कार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य ने एक प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि कांग्रेस देश के लोगों को नफरत से जोड़ना चाहती हैं इनके मां बाप ने संघ का बहुत तिरस्कार किया लेकिन संघ रुका नहीं और वह लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। जबकि बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 1984 में सिख विरोधी दंगे करवाए और 2002 में कार सेवकों को जिंदा जला दिया और उसमें 59 लोगों की मौत हो गई साफ है वह खुद क्या है इन घटनाओं से साफ होता हैं। वही भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस की यह यात्रा भारत को जोड़ने की नही बल्कि आग लगाने की यात्रा हैं।
जबकि इसके जबाब में कांग्रेस प्रवक्ता जयराम नरेश का कहना है बीजेपी पहले राहुल गांधी की टीशर्ट को लेकर उनके जूतों को लेकर फिर कंटेनर को लेकर मुद्दा बना रही है इससे साफ है कि वह कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा को लेकर घबराहट में है।
जैसा कि कांग्रेस की यह “भारत जोड़ों यात्रा” 150 दिन की है जिसमें वह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी इस 3570 किलोमीटर की यात्रा का नेतृत्व काग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की इस पदयात्रा से कही ना कही लगता है भाजपा में भी बैचेनी देखी जा रही है यही वजह है पहले बीजेपी ने राहुल गांधी की विदेशी टी शर्ट और उसकी कीमत को लेकर आरोप लगाए और उसके बाद जब राहुल गांधी यात्रा के दौरान विवादित बयान देने वाले एक पादरी से मिले तो फिर बीजेपी ने उनपर आरोपों की झड़ी लगादी थी। लेकिन अब कांग्रेस के एक ट्वीट और आरएसएस पर हमले से भाजपा कांग्रेस को घेरने में लगी हैं। लेकिन केरल में यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस के आरएसएस को लेकर किए इस ट्वीट को वहां की स्थानीय राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा हैं।