कोच्चि / केरल के पथनमथिट्टा में धन संपदा प्राप्त करने के चक्कर में दो महिलाओं की नर बलि देने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है पुलिस ने एक डॉक्टर दंपत्ति सहित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पुलिस कमिश्नर ने नर बलि और तंत्र मंत्र के दौरान मानव मांस भक्षण करने की भी संभावना जताई है जिससे अंधविश्वास के साथ साथ आरोपियों की विकृत मानसिकता का भी पता चलता हैं।
पुलिस कैसे पहुंची आरोपियों तक …
मथनमथिट्टा जिले के थिरुविल्ला इलाके में यह दर्दनाक घटना सामने आई है बताया जाता है करीब 50 साल उम्र की दो महिलाएं बारी बारी से लापता हो जाती है पहले कलाडी की रहने वाली रोजलिन नाम की महिला गायब होती है उसके परिजन उसकी पुलिस में रिपोर्ट करते है जिसपर पुलिस गुमशुदगी दर्ज करती है। उसके बाद सितंबर में कदावंतरा की पदमा नाम की महिला भी लापता हो जाती है उसकी बहन की रिपोर्ट पर पुलिस इस महिला की भी गुमशुदगी दर्ज करती है। लगातार हमउम्र महिलाओं के लापता हो जाने से पुलिस अधिकारी इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार पूरी तैयारी से खोजबीन के साथ पड़ताल शुरू करते है। लेकिन पुलिस को शुरूआत में कोई सफलता नहीं मिलती लेकिन जब पुलिस तफ्तीश से अपनी जांच को आगे बढ़ाती है तो सूत्र जुड़ते जाते है और वह महिलाओं की फ़ोन लोकेशन के आधार पर त्रिरुवल्ला पहुंचती हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह धीरे धीरे डॉक्टर दंपत्ति के घर पर धावा बोलती है और शुरूआत में डॉक्टर भगावल सिंह और उसकी पत्नी लैला पुलिस को गुमराह करते है लेकिन जब पुलिस कड़ाई से पूछताछ करते है तो वे पूरा खुलासा कर देते है और तांत्रिक मोहम्मद शफी के बारे में बताते है तब पुलिस डॉक्टर दंपत्ति के साथ तांत्रिक शफी को भी गिरफ्तार कर लेती है।

डॉक्टर दंपत्ति और तांत्रिक का गठजोड़ बना इस नर बलि का कारण …
जानकारी के मुताबिकन त्रिरुवल्ला में रहने वाले मसाज थेरेपिस्ट डॉ भगावल सिंह दंपत्ति आर्थिक रूप से परेशान थे उनकी पत्नी लैला ने जानकारी मिलने पर पेरूबवूर के तांत्रिक मोहम्मद शफी से संपर्क कर जब अपनी व्यथा बताई तो उसने उन्हें धन प्राप्ति के लिए नरबलि और वह भी महिला की देने का सुझाव दिया उसके उकसाने पर डॉक्टर दंपत्ति सहमत हो गए शफी जो मानव तस्कर भी था उसने यह भी कहा बलि के लिए महिलाओ का इंतजाम वह कर लेगा।
डॉक्टर दंपत्ति और तांत्रिक का गठजोड़ बना इस नर बलि का कारण …
जानकारी के मुताबिकन त्रिरुवल्ला में रहने वाले मसाज थेरेपिस्ट डॉ भगावल सिंह दंपत्ति आर्थिक रूप से परेशान थे उनकी पत्नी लैला ने जानकारी मिलने पर पेरूबवूर के तांत्रिक मोहम्मद शफी से संपर्क कर जब अपनी व्यथा बताई तो उसने उन्हें धन प्राप्ति के लिए नरबलि और वह भी महिला की देने का सुझाव दिया उसके उकसाने पर डॉक्टर दंपत्ति सहमत हो गए शफी जो मानव तस्कर भी था उसने यह भी कहा बलि के लिए महिलाओ का इंतजाम वह कर लेगा तब शफी कलाड़ी और कदवंतरा में रहने वाली इन दोनों महिलाओं को काम और पैसा देने के नाम पर बगला फुसला कर त्रिरुवल्ला डॉक्टर दंपत्ति के पास ले आया।
महिलाओं की हत्या की दर्दनाक दास्तां …
इसके बाद इन तीनों के बीच गोपनीय रूप से नरबलि देने की स्कीम बनी जिसके तहत यह लोग इन दोनों महिलाओं को त्रिरुवल्ला से पथनमथिट्टा जिले के एलथून ले आए जहां एक घर में लाकर दोनों को बंधक बना लिया। और तांत्रिक शफी के साथ मिलकर डॉक्टर दंपत्ति ने एक एक कर चाकुओं से इन दोनो के शरीर पर जख्म दे देकर इन्हें पहले मार डाला फिर इनके शरीर के 56 छोटे छोटे टुकड़े किए और इस दौरान इन महिलाओं के दोनों ब्रेस्ट भी काट लिए। बाद में इनके शरीर के टुकड़ों को एलथूर के जिस मकान में बलि दी वही जमीन में दफ्न कर दिया। इस दौरान तांत्रिक शफी कुछ बुदबुदाने का नाटक भी करता रहा।
पुलिस ने महिलाओ के मांस खाने की जताई संभावना …
त्रिरुवाल्ला के पुलिस कमिश्नर नागराजू ने इस नरबलि से जुड़े हत्याकांड की मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तांत्रिक मोहम्मद शफी एक वीभत्स मानसिकता का मनोरोगी है उसे मुख्य आरोपी बनाया है तीनों को गिरफ्तार कर उनपर हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है पुलिस के मुताबिक इन्होंने महिलाओ को बांधकर उनकी हत्या की कई अंग गायब होने से शुरूआती जांच से पता चलता है कि इन्होंने महिलाओं के शरीर के अंग के मांस को खाया भी है जो महिलाएं मिली वह सितंबर माह से लापता थी जिनकी गुमशुदगी भी दर्ज हैं। पुलिस ने आज बुद्धवार को तीनों आरोपियों को सेशन कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 2 हफ्ते के लिए जेल भेजा दिया गया है।
मनोरोगी तांत्रिक शफी योन पूर्ति के महिलाओं को फुसला कर शिकार बनाता था …
मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी एक आदतन अपराधी है जिसने योन सुख के लिए इस घटना को अंजाम दिया जो सोशल मीडिया और फेस बुक पर ऐसे लोगों को ढूंढता था तो आर्थिक तंगी से जूझ रहे है और उनसे संपर्क कर अमीर होने के लिए नरबलि के लिए उकसाता था और ऐसे लोग जान उसके बुने जाल में फंस जाते थे तो वह नरबलि देकर अपनी खूनी और जिस्मानी प्यास बुझाता था साथ ही वह अंग भंग कर मृतकों के शरीर से पूजा के नाम पर मानव अंग लेकर उसकी तस्करी भी करता था। उसपर 2020 में एक 75 साल की महिला से रेप का भी आरोप है जबकि जून 22 में एक लापता महिला की दरियाफ्त भी पुलिस उससे करेगी। कुल मिलाकर
उसपर पहले के 8 अपराधिक मामले दर्ज है।