कोच्चि / भारत के कोच्चि बंदरगाह के तट पर नोसेना और एनसीबी के ज्वॉइंट ऑपरेशन में अभी तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खैप पकड़ी गई है बताया जाता है 2525 किलो की यह ड्रग्स समुद्र के जरिए अफगानिस्तान से आ रही थी अंतराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत 1500 हजार करोड़ हैं।
एनसीबी के डीडीजी ऑपरेशन संजय सिंह के मुताबिक पिछले 40 दिन से हिंद महासागर में नोसेना और एनसीबी की टीमें ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत समुद्री जहाज और छोटी नोकाओ पर नजर रखे थी पिछले दिन संदिग्ध लगने पर कुछ नोकाओं की जब जांच की गई तो भारी मात्रा में बोरो में पैक ड्रग्स पाई गई इस बरामद 2525 केजी भार की इस ड्रग्स में हीरोइन हशीश की मात्रा भी मिली है इस ड्रग्स की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1500 करोड़ आंकी गई हैं।
एनसीबी के अधिकारी संजय सिंह के अनुसार इस ड्रग्स के साथ एक पास्किस्तानी आईएसआई एजेंट भी पकड़ा गया है जो पाकिस्तानी ड्रग्स माफिया हाजी सलीम का आदमी है हाजी सलीम पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और ड्रग सिंडीकेट दाऊद इब्राहीम के लिए काम करता है ड्रग्स से जो पैसा मिलता है आईएसआई उसका उपयोग अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए करती है बताया जाता है यह ड्रग्स की खैप अफगानिस्तान से यहां लाई गई थी जिसके बेगो पर खुफिया कोड 777,999, और 555 के अंक दर्ज पाएं गए है जिसे केरल और तमिलनाडु के रास्ते आगे खपाने की योजना थी।