एर्नाकुलम / केरल राज्य के एर्नाकुलम में आज सुबह एक कांवेक्शन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक तीन धमाके हुए इन विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई जबकि 52 लोग जख्मी हो गए है जिसमें 18 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर एटीएस और पुलिस पहुंच गई थी उनके मुताबिक इन विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है जबकि एक हमलावर ने पुलिस के सामने आत्मसनर्पण कर दिया है जिसने विस्फोट करने की बात मानी है।
एर्नाकुलम के कलामासेरी इलाके में स्थित इस कांवेक्शन सेंटर में आज सुबह साढ़े नो बजे यह घटना तब हुई जब इसके हॉल में एक प्रार्थना सभा का कार्यक्रम चल रहा था और पूरा हॉल महिला पुरुषो से भरा हुआ था घटना के समय दो हजार से ज्यादा लोग हॉल में इकट्ठा थे एकाएक एक के बाद एक करके तीन तेज धमाके हुए पहला विस्फोट बीच में हुआ जो सबसे तेज था विस्फोट के बाद पूरे हॉल में चीख पुकार मच गई हॉल में आग लग गई और वह धुएं के गुबार से भर गया, घटना बड़ी थी खबर मिलने पर तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन और एटीएस के अधिकारी घटना स्थल पर जा पहुंचे, और राहत बचाव कार्य शुरू कराया गया।
इस विस्फोट में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई करीब 52 लोग घायल हुए है जिसमें से 18 की हालत गंभीर है घायलों को गांधी मेडिकल कॉलेज और स्थानीय अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है सभी गंभीर 18 घायलों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
केरल के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अजीत कुमार का कहना है कि एक महिला की मौत हुई है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है इन धमाकों में आईईडी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है जो टिफन बम के रूप में हॉल में रखे गए थे।
इस घटना के बाद कोडकारा पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने सरेंडर किया है जिसका नाम डोमेनिक मर्टिन है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने विस्फोट करने की बात कबूल कर ली है। केरल के डीजीपी शेक दरवेश ने कहा है कि यह विस्फोट आईईडी टिफन बम से किए गए है जांच के लिए 8 टीमें बना दी गई है एक शख्स ने आत्मसमर्पण किया है और उसने इन विस्फोट की बात स्वीकार की है।
केरल पुलिस ने सरेंडर करने वाले डोमेनिक मार्टिन के द्वारा बम लगाने की पुष्टि की है पुलिस को जांच में उसके फोन से आईईडी ब्लास्ट करने के लिए इस्तैमाल किए गए रिमोट कंट्रोल के विजुअल मिले है पुलिस ने बताया डोमेनिक ने आत्मसमर्पण करने से पहले फेसबुक लाइव किया था उसमें उसने ब्लास्ट की बात कबूली है। खास बात है फोमेटिक ने ऐसा करने का कारण भी बताया है उसने लाइव में कहा है कि वह ईसाई धर्म के यहोवा के साक्षी ग्रुप से संबंधित है लेकिन उसे उनकी विचाराधारा पसंद नही है उसे वह देश के लिए खतरा मानता हैं क्योंकि यह लोग देश के युवाओं के दिमाक में जहर घोल रहे है इसलिए उसने प्रार्थना सभा में बम ब्लास्ट किया।