close

केरल

इंदौरउत्तराखंडकेरलतमिलनाडुतेलंगानाबंगालमहाराष्ट्रमुरैनाराजकोटशिवपुरीहिमाचल प्रदेश

महाराष्ट्र में बंपर जीत के साथ महायुति की सरकार बनना तय, बीजेपी गठबंधन को 231 सीट पर, कांग्रेस MVA को 48 सीट पर बढ़त, 25 को सीएम की शपथ

Maharashtra Elections

मुंबई/ महाराष्ट्र में आज हुई मतगणना के बाद महायुति भाजपा गठबंधन को 231 सीट पर बढ़त के साथ बंपर जीत मिल सकती है जबकि उसकी प्रतिद्वंदी महाविकास आघाड़ी को केवल 48 सीट पर ही जीत हासिल हो सकती है इस तरह महाराष्ट्र में फिर से महायुति वाली भाजपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उल्लेखनीय है कि फिलहाल मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन 25 नवंबर को नए मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।

महाराष्ट्र में कुल 288 सीट है 20 नवंबर को हुए चुनाव के बाद आज 23 नवंबर को मतगणना हुई। महायुति में शामिल बीजेपी को 78 सीट पर आगे और 55 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है जबकि शिवसेना (शिंदे) को 56 सीट में से 29 पर बढ़त और 27 सीट पर जीत हासिल हो चुकी है और एनसीपी (अजित पवार) 41 सीट में से 25 सीट जीत चुके है जबकि 16 पर आगे चल रहे है इस तरह महायुति वाले एनडीए गठबंधन ने रिकॉर्ड 231 सीटें पर बढ़त के साथ जीत के मुहाने पर है और इसका स्ट्राइक रेट 80 फीसदी का रहा जो काफी अहम बात है।

जबकि महाविकास आघाड़ी वाले INDIA गठबंधन को केवल 48 सीट पर बढ़त और जीत मिलती दिखाई दे रही है जिसमें शिवसेना यूबीटी को 20 सीट में से 11 पर जीत और 9 पर वह आगे है और कांग्रेस को 16 में से 5 पर जीत और 11 सीट पर वह आगे चल रही है और एनसीपी (शरद पवार) को 12 विधानसभा सीट में से 6 पर जीत चुकी है और 6 पर बढ़त बनाए है जबकि अन्य के खाते 12 सीटें आई है।

जीत के बाद क्या कहा नेताओं ने… तीनो दल के नेता सीएम का चुनाव करेंगे …

इस परिणाम के दौरान महायुति के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया उसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह हमारे गठबंधन की हिस्टोरिकल विक्टरी है पिछले चुनाव देखे लेकिन यह चुनाव जनता ने अपने हाथ में लिया था हमने लोकसभा चुनाव सीख ली और कॉमन मेन को आगे बड़े। उन्होंने कहा लाडली बहना योजना के साथ युवा किसान वृद्ध मजदूर और आम लोगों को लाभ देने वाली योजनाएं बनाई जिससे हमें आम आदमी का साथ मिला शिंदे ने कहा इसके अलावा जो काम महाविकास आघाड़ी की सरकार के समय बंद हो गए उन्हें हमने फिर से शुरू किया साथ ही मेट्रो और नए ओवर ब्रिज सहित महाराष्ट्र की विकास योजनाओं को पूरा किया इसमें केंद्र सरकार उनके पीछे डटकर खड़ी रही और उसकी भरपूर मदद मिली । उन्होंने कहा अहम बात है जिस योजना का शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उसका उदघाटन भी उन्होंने ही किया।

जबकि बीजेपी नेता एवं डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा मैं महाराष्ट्र की जनता के इस फैसले के आगे नतमस्तक हूं जैसा विश्वास था उसने उससे कही ज्यादा हमें दिया। समूचे विपक्ष पर झाड़ू लगादी। उन्होंने कहा पीएम मोदी पर जो विश्वास व्यक्त किया यह बड़ी बात है लेकिन अपार समर्थन से हमारी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है जनता के इस विश्वास को हम नहीं तोड़ेंगे खरे उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे।

महायुति में शामिल एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा मेरी राजनीति में आज तक किसी गठबंधन को 200 से ज्यादा सीटें आजतक नहीं मिली और जिसके कारण हमारी विरोधी पार्टियां शून्य हो गई, हमने लोकसभा चुनाव की गलतियों को सुधारा और हमारी सरकार की लाडली बहना योजना निर्णायक साबित हुई। उन्होंने मीडिया से शिकायती लहजे में कहा वह खबर से पहले उसकी पुष्टि करें शुरूआत में मेरे को ही पीछे बता दिया और मैं अपनी सीट से एक लाख से ज्यादा से जीता। उन्होंने कहा जनता ने हो विश्वास जताया है हमारी जिम्मेदारी होगी कि उसे कोई तख़लीफ न हो।

खास बात है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस दोनों नेताओं ने अपने बयान में कहा की मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला महायुति में शामिल तीनों पार्टी के नेता करेंगे। जबकि मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है 25 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई जाएंगी।

read more
केरलदेशवायनाड

वायनाड लोकसभा उपचुनाव से प्रियंका की इलेक्टोरल पारी शुरू, भावुक अपील के साथ प्रियंका ने भरा नामांकन, खड़गे सोनिया राहुल वाड्रा रहे मौजूद

Priyanka Gandhi Filled Namankan

वायनाड/ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी अब इलेक्टोरल राजनीति में प्रवेश कर गई हैं बुद्धवार को प्रियंका गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। प्रियंका गांधी अभी तक कांग्रेस के साथ प्रियंका गांधी राहुल गांधी के लिए प्रचार का काम करती आई थी लेकिन वायनाड से चुनाव लड़ने के साथ वह अब इलेक्टोरल राजनीति में भी प्रवेश कर चुकी है। उनके बारे में कहा जा सकता है देर से आई दुरुस्त आई।

इस मौके पर प्रियंका गांधी के साथ उनका परिवार उनकी मां सोनिया गांधी भाई राहुल गांधी उनके पति राबर्ट वाड्रा सहित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे महासचिव डीके शिवकुमार सहित केरल के अन्य वरिष्ठ नेता साथ थे। नामांकन दाखिल करने से पहले प्रियंका गांधी ने अन्य नेताओं और भारी लाव लश्कर के साथ वायनाड क्षेत्र में रोड शो किया और उसके बाद एक आमसभा को भी संबोधित किया इस मौके पर उन्होंने बहुत ही भावुक अपील भी की।

प्रियंका गांधी ने कहा पहले मैं 1989 में पिता के लिए उसके बाद भाई के लिए यहां वोट मांगने आती रही हूं लेकिन इस बार मैं अपने लिए वोट मांग रही हूं मैं खड़गे जी को धन्यवाद करती हूं की उन्होंने मुझे इस चुनाव में प्रत्याशी बनाया और मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूँ कि आपके परिवार का सदस्य बन रही हूं यह मेरे लिए नई शुरुआत है और वायनाड और आप ही मेरे गाइड होंगे।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा वायनाड के लोगों ने बुरे वक्त में मेरा और कांग्रेस का हमेशा साथ दिया है मैं तो हमेशा आपके साथ हूँ और रहूंगा लेकिन अब आपको एक नहीं दो दो सांसद मिलने वाले है।

जैसा कि बीजेपी ने वायनाड से नव्या हरिदास को उम्मीदवार बनाया है उनके साथ सत्येन मुकेरी लेफ्ट के उम्मीदवार है लेकिन साफ है प्रियंका गांधी का सीधा मुकाबला बीजेपी की नव्या हरिदास से होगा।

राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी और वायनाड दो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था वायनाड से वह भारी मातो से जीते थे लेकिन अमेठी से वह चुनाव हार गए थे उनपर 2024 के चुनाव में अमेठी से फिर चुनाव लड़ने का दबाव था लेकिन राहुल गांधी अपने परिवार की परम्परागत सीट रायबरेली और वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़े और वायनाड से 4 लाख और रायबरेली से करीब पौने चार लाख वोटों से जीते। जबकि अमेठी सीट भी कांग्रेस ने जीत ली। 2024 में जीत के बाद राहुल गांधी ने वायनाड सीट से इस्तीफा देने के साथ ही यहां से प्रियंका के चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी थी। खास बात है 2004 में राहुल गांधी ने अपना पहला लोकसभा चुनाव लड़ा था और वह लगातार 5 बार से सांसद है लेकिन उनसे सिर्फ 2 साल छोटी प्रियंका गांधी करीब 20 साल बाद चुनावी मैदान में उतरी है।

read more
केरलदेश

केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड, 299 की मौत 200 के मलबे में दबे होने की संभावना, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Waynad Landslide

वायनाड / केरल के वायनाड में 30 जुलाई को हुए लैंडस्लाइड (भूस्खलन) में अभी तक 299 लोगो की मौत हो चुकी और अभी भी करीब 200 से अधिक लोग लापता है और उनके मलबे में फंसे होने की प्रबल संभावनाएं व्यक्त की जा रही है जिसमें सबसे अधिक खराब स्थिति मुड़क्कई गांव की है जहां दुर्लभ रास्ता होने से मदद देर से पहुंची यहां तेज बारिश और भूस्खलन से सबसे अधिक 250 लोग प्रभावित हुए है। इस घटना के बाद चार दिन से सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जिसमें लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने में सेना के दो हेलीकॉप्टर भी मदद कर रहे है फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नही कही जा सकती है।

केरल के वायनाड जिले में तेज बारिश के बीच चार गांवों मुडक्कई चूरनमाला अट्टामालो और नूरपुझा में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात 2 से लैंडस्लाइड हुई जो सुबह 6 वह तक जारी रही। सबसे अहम बात है कि इस आपदा के समय सभी लोग सो रहे थे इसलिए बचाव का कोई प्रश्न ही नहीं है इस भूस्खलन में इन गांव के घर सामान पुल पशु और गाड़ियां सब बह गए फिर यहां रहने वाले लोगों की हालत क्या हुई होगी इसकी कल्पना करने से ही सिरहन पैदा हो जाती है।

इस घटना में मरने वालों की तादाद लगातार बड़ती जा रही है पहले दिन यह संख्या 90 थी जो आज बढ़कर 299 पर जा पहुंची है जबकि अभी भी 200 से अधिक लोगों के लापता होने की खबरें सामने आई है।

इस घटना के बाद गांवों में सेना एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई थी और उनका रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने कई लोगों को मलबे से बाहर निकाला जो घायल है उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभी भी काफी लोग लापता है और करीब 200 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। खबर है कि सबसे अधिक 250 लोग मुंडक्कई गांव में मलबे में फंसे थे यहां 60 घर है लेकिन यहां पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है जिससे रेस्क्यू टीम काफी समय बाद यहां पहुंच सकी है।

इस घटना के बाद केंद्र सरकार ही एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर और कन्नूर आर्मी के 250 जवानों को रेस्क्यू टीम की मदद के लिए वायनाड भेजा। लेकिन शुरूआत में अधिक बारिश के चलते रेस्क्यू टीम और हेलीकॉप्टर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पी विजयन ने मृतको के परिवारों को 2 ..2 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 ..50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था।

read more
केरलदेश

केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड, 4 गांव तबाह, 114 की मौत 400 के मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Waynad Landslide
  • केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड, 4 गांव तबाह, 114 की मौत

  • 400 के मलबे में दबे होने की आशंका,

  • रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, राज्य में 2 दिन का राजकीय शोक

वायनाड / केरल के वायनाड में लैंसस्लाइड (भूस्खलन) होने से 114 लोगो की मौत हो गई और अभी भी करीब 400 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है जिसमें सबसे अधिक 250 लोग मुड़क्कई गांव में फंसे है। इस घटना के बाद सेना और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है जो लगातार जारी है। इधर मुख्यमंत्री ने केरल में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

केरल के वायनाड जिले में तेज बारिश के बीच चार गांवों मुडक्कई चूरनमाला अट्टामालो और नूरपुझा में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात 2 बजे से लैंडस्लाइड हुई जो सुबह 6 वह तक जारी रही। इस दौरान तीन से चार बार भूस्खलन हुआ जिसमें इन गांव के घर पुल पशु और गाड़ियां सब बह गए इस घटना में अभी तक 114 लोगों के मरने की खबर है जबकि करीब 400 लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई है।

इस घटना के बाद गांवों में सेना एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें पहुंच गई है और उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू टीम ने 116 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जो घायल है उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन अभी भी काफी लोग लापता है और करीब 400 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। खबर है कि सबसे अधिक 250 लोग मुंडक्कई गांव में मलबे में फंसे है यहां का यहां 60 घर है लेकिन यहां पहुंचने का रास्ता बेहद दुर्गम है जिससे रेस्क्यू टीम अभी तक यहां नहीं आ सकी है जानकारी मिली है कि रेस्क्यू टीम यहां पहुंचने के प्रयास में लगी है।

इस घटना के बाद एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्टर और कन्नूर आर्मी के 250 जवानों को रेस्क्यू टीम की मदद के लिए वायनाड रवाना किया गया। लेकिन अधिक बारिश के चलते दोनों हेलीकॉप्टर फिलहाल कोझीकोड आ गए है।

इस घटना के बाद मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल में दो दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है साथ ही मृतक परिवारों को 2 ..2 लाख का मुआवजा और घायलों को 50 ..50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया हैं।

read more
एर्नाकुलम

केरल के एर्नाकुलम में प्रार्थना सभा में आईईडी विस्फोट, एक महिला की मौत 52 घायल 18 की हालत नाजुक, हमलावर ने किया सरेंडर, की विस्फोट की पुष्टि

Convention center kerela

एर्नाकुलम / केरल राज्य के एर्नाकुलम में आज सुबह एक कांवेक्शन सेंटर में प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक तीन धमाके हुए इन विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गई जबकि 52 लोग जख्मी हो गए है जिसमें 18 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर एटीएस और पुलिस पहुंच गई थी उनके मुताबिक इन विस्फोट में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है जबकि एक हमलावर ने पुलिस के सामने आत्मसनर्पण कर दिया है जिसने विस्फोट करने की बात मानी है।

एर्नाकुलम के कलामासेरी इलाके में स्थित इस कांवेक्शन सेंटर में आज सुबह साढ़े नो बजे यह घटना तब हुई जब इसके हॉल में एक प्रार्थना सभा का कार्यक्रम चल रहा था और पूरा हॉल महिला पुरुषो से भरा हुआ था घटना के समय दो हजार से ज्यादा लोग हॉल में इकट्ठा थे एकाएक एक के बाद एक करके तीन तेज धमाके हुए पहला विस्फोट बीच में हुआ जो सबसे तेज था विस्फोट के बाद पूरे हॉल में चीख पुकार मच गई हॉल में आग लग गई और वह धुएं के गुबार से भर गया, घटना बड़ी थी खबर मिलने पर तुरंत स्थानीय पुलिस और प्रशासन और एटीएस के अधिकारी घटना स्थल पर जा पहुंचे, और राहत बचाव कार्य शुरू कराया गया।

इस विस्फोट में एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई करीब 52 लोग घायल हुए है जिसमें से 18 की हालत गंभीर है घायलों को गांधी मेडिकल कॉलेज और स्थानीय अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है सभी गंभीर 18 घायलों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

केरल के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अजीत कुमार का कहना है कि एक महिला की मौत हुई है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है इन धमाकों में आईईडी विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है जो टिफन बम के रूप में हॉल में रखे गए थे।

इस घटना के बाद कोडकारा पुलिस थाने में एक व्यक्ति ने सरेंडर किया है जिसका नाम डोमेनिक मर्टिन है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने विस्फोट करने की बात कबूल कर ली है। केरल के डीजीपी शेक दरवेश ने कहा है कि यह विस्फोट आईईडी टिफन बम से किए गए है जांच के लिए 8 टीमें बना दी गई है एक शख्स ने आत्मसमर्पण किया है और उसने इन विस्फोट की बात स्वीकार की है।

केरल पुलिस ने सरेंडर करने वाले डोमेनिक मार्टिन के द्वारा बम लगाने की पुष्टि की है पुलिस को जांच में उसके फोन से आईईडी ब्लास्ट करने के लिए इस्तैमाल किए गए रिमोट कंट्रोल के विजुअल मिले है पुलिस ने बताया डोमेनिक ने आत्मसमर्पण करने से पहले फेसबुक लाइव किया था उसमें उसने ब्लास्ट की बात कबूली है। खास बात है फोमेटिक ने ऐसा करने का कारण भी बताया है उसने लाइव में कहा है कि वह ईसाई धर्म के यहोवा के साक्षी ग्रुप से संबंधित है लेकिन उसे उनकी विचाराधारा पसंद नही है उसे वह देश के लिए खतरा मानता हैं क्योंकि यह लोग देश के युवाओं के दिमाक में जहर घोल रहे है इसलिए उसने प्रार्थना सभा में बम ब्लास्ट किया।

read more
केरलकोच्चि

कोच्चि तट पर नौसेना और एनसीबी का ऑपरेशन समुद्रगुप्त, 15 हजार करोड़ कीमत की 2525 kg ड्रग पकड़ी

Drugs Seized in Kochi Port

कोच्चि / भारत के कोच्चि बंदरगाह के तट पर नोसेना और एनसीबी के ज्वॉइंट ऑपरेशन में अभी तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खैप पकड़ी गई है बताया जाता है 2525 किलो की यह ड्रग्स समुद्र के जरिए अफगानिस्तान से आ रही थी अंतराष्ट्रीय बाजार में जिसकी कीमत 1500 हजार करोड़ हैं।

एनसीबी के डीडीजी ऑपरेशन संजय सिंह के मुताबिक पिछले 40 दिन से हिंद महासागर में नोसेना और एनसीबी की टीमें ऑपरेशन समुद्रगुप्त के तहत समुद्री जहाज और छोटी नोकाओ पर नजर रखे थी पिछले दिन संदिग्ध लगने पर कुछ नोकाओं की जब जांच की गई तो भारी मात्रा में बोरो में पैक ड्रग्स पाई गई इस बरामद 2525 केजी भार की इस ड्रग्स में हीरोइन हशीश की मात्रा भी मिली है इस ड्रग्स की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1500 करोड़ आंकी गई हैं।

एनसीबी के अधिकारी संजय सिंह के अनुसार इस ड्रग्स के साथ एक पास्किस्तानी आईएसआई एजेंट भी पकड़ा गया है जो पाकिस्तानी ड्रग्स माफिया हाजी सलीम का आदमी है हाजी सलीम पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई और ड्रग सिंडीकेट दाऊद इब्राहीम के लिए काम करता है ड्रग्स से जो पैसा मिलता है आईएसआई उसका उपयोग अपने नापाक इरादों को पूरा करने के लिए करती है बताया जाता है यह ड्रग्स की खैप अफगानिस्तान से यहां लाई गई थी जिसके बेगो पर खुफिया कोड 777,999, और 555 के अंक दर्ज पाएं गए है जिसे केरल और तमिलनाडु के रास्ते आगे खपाने की योजना थी।

read more
केरलकोच्चि

केरल के पथनमथिट्टा में दो महिलाओं की नरबलि, तांत्रिक सहित तीन गिरफ्तार, पुलिस ने तंत्रमंत्र के दौरान मांस भक्षण की संभावना जताई

kerala brutally case

कोच्चि / केरल के पथनमथिट्टा में धन संपदा प्राप्त करने के चक्कर में दो महिलाओं की नर बलि देने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है पुलिस ने एक डॉक्टर दंपत्ति सहित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन पुलिस कमिश्नर ने नर बलि और तंत्र मंत्र के दौरान मानव मांस भक्षण करने की भी संभावना जताई है जिससे अंधविश्वास के साथ साथ आरोपियों की विकृत मानसिकता का भी पता चलता हैं।

पुलिस कैसे पहुंची आरोपियों तक …

मथनमथिट्टा जिले के थिरुविल्ला इलाके में यह दर्दनाक घटना सामने आई है बताया जाता है करीब 50 साल उम्र की दो महिलाएं बारी बारी से लापता हो जाती है पहले कलाडी की रहने वाली रोजलिन नाम की महिला गायब होती है उसके परिजन उसकी पुलिस में रिपोर्ट करते है जिसपर पुलिस गुमशुदगी दर्ज करती है। उसके बाद सितंबर में कदावंतरा की पदमा नाम की महिला भी लापता हो जाती है उसकी बहन की रिपोर्ट पर पुलिस इस महिला की भी गुमशुदगी दर्ज करती है। लगातार हमउम्र महिलाओं के लापता हो जाने से पुलिस अधिकारी इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार पूरी तैयारी से खोजबीन के साथ पड़ताल शुरू करते है। लेकिन पुलिस को शुरूआत में कोई सफलता नहीं मिलती लेकिन जब पुलिस तफ्तीश से अपनी जांच को आगे बढ़ाती है तो सूत्र जुड़ते जाते है और वह महिलाओं की फ़ोन लोकेशन के आधार पर त्रिरुवल्ला पहुंचती हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वह धीरे धीरे डॉक्टर दंपत्ति के घर पर धावा बोलती है और शुरूआत में डॉक्टर भगावल सिंह और उसकी पत्नी लैला पुलिस को गुमराह करते है लेकिन जब पुलिस कड़ाई से पूछताछ करते है तो वे पूरा खुलासा कर देते है और तांत्रिक मोहम्मद शफी के बारे में बताते है तब पुलिस डॉक्टर दंपत्ति के साथ तांत्रिक शफी को भी गिरफ्तार कर लेती है।

Kerala brutally murdered case
Kerala brutally murdered case

डॉक्टर दंपत्ति और तांत्रिक का गठजोड़ बना इस नर बलि का कारण …

जानकारी के मुताबिकन त्रिरुवल्ला में रहने वाले मसाज थेरेपिस्ट डॉ भगावल सिंह दंपत्ति आर्थिक रूप से परेशान थे उनकी पत्नी लैला ने जानकारी मिलने पर पेरूबवूर के तांत्रिक मोहम्मद शफी से संपर्क कर जब अपनी व्यथा बताई तो उसने उन्हें धन प्राप्ति के लिए नरबलि और वह भी महिला की देने का सुझाव दिया उसके उकसाने पर डॉक्टर दंपत्ति सहमत हो गए शफी जो मानव तस्कर भी था उसने यह भी कहा बलि के लिए महिलाओ का इंतजाम वह कर लेगा।

डॉक्टर दंपत्ति और तांत्रिक का गठजोड़ बना इस नर बलि का कारण …

जानकारी के मुताबिकन त्रिरुवल्ला में रहने वाले मसाज थेरेपिस्ट डॉ भगावल सिंह दंपत्ति आर्थिक रूप से परेशान थे उनकी पत्नी लैला ने जानकारी मिलने पर पेरूबवूर के तांत्रिक मोहम्मद शफी से संपर्क कर जब अपनी व्यथा बताई तो उसने उन्हें धन प्राप्ति के लिए नरबलि और वह भी महिला की देने का सुझाव दिया उसके उकसाने पर डॉक्टर दंपत्ति सहमत हो गए शफी जो मानव तस्कर भी था उसने यह भी कहा बलि के लिए महिलाओ का इंतजाम वह कर लेगा तब शफी कलाड़ी और कदवंतरा में रहने वाली इन दोनों महिलाओं को काम और पैसा देने के नाम पर बगला फुसला कर त्रिरुवल्ला डॉक्टर दंपत्ति के पास ले आया।

महिलाओं की हत्या की दर्दनाक दास्तां …

इसके बाद इन तीनों के बीच गोपनीय रूप से नरबलि देने की स्कीम बनी जिसके तहत यह लोग इन दोनों महिलाओं को त्रिरुवल्ला से पथनमथिट्टा जिले के एलथून ले आए जहां एक घर में लाकर दोनों को बंधक बना लिया। और तांत्रिक शफी के साथ मिलकर डॉक्टर दंपत्ति ने एक एक कर चाकुओं से इन दोनो के शरीर पर जख्म दे देकर इन्हें पहले मार डाला फिर इनके शरीर के 56 छोटे छोटे टुकड़े किए और इस दौरान इन महिलाओं के दोनों ब्रेस्ट भी काट लिए। बाद में इनके शरीर के टुकड़ों को एलथूर के जिस मकान में बलि दी वही जमीन में दफ्न कर दिया। इस दौरान तांत्रिक शफी कुछ बुदबुदाने का नाटक भी करता रहा।

पुलिस ने महिलाओ के मांस खाने की जताई संभावना …

त्रिरुवाल्ला के पुलिस कमिश्नर नागराजू ने इस नरबलि से जुड़े हत्याकांड की मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तांत्रिक मोहम्मद शफी एक वीभत्स मानसिकता का मनोरोगी है उसे मुख्य आरोपी बनाया है तीनों को गिरफ्तार कर उनपर हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है पुलिस के मुताबिक इन्होंने महिलाओ को बांधकर उनकी हत्या की कई अंग गायब होने से शुरूआती जांच से पता चलता है कि इन्होंने महिलाओं के शरीर के अंग के मांस को खाया भी है जो महिलाएं मिली वह सितंबर माह से लापता थी जिनकी गुमशुदगी भी दर्ज हैं। पुलिस ने आज बुद्धवार को तीनों आरोपियों को सेशन कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 2 हफ्ते के लिए जेल भेजा दिया गया है।

मनोरोगी तांत्रिक शफी योन पूर्ति के महिलाओं को फुसला कर शिकार बनाता था …

मुख्य आरोपी मोहम्मद शफी एक आदतन अपराधी है जिसने योन सुख के लिए इस घटना को अंजाम दिया जो सोशल मीडिया और फेस बुक पर ऐसे लोगों को ढूंढता था तो आर्थिक तंगी से जूझ रहे है और उनसे संपर्क कर अमीर होने के लिए नरबलि के लिए उकसाता था और ऐसे लोग जान उसके बुने जाल में फंस जाते थे तो वह नरबलि देकर अपनी खूनी और जिस्मानी प्यास बुझाता था साथ ही वह अंग भंग कर मृतकों के शरीर से पूजा के नाम पर मानव अंग लेकर उसकी तस्करी भी करता था। उसपर 2020 में एक 75 साल की महिला से रेप का भी आरोप है जबकि जून 22 में एक लापता महिला की दरियाफ्त भी पुलिस उससे करेगी। कुल मिलाकर
उसपर पहले के 8 अपराधिक मामले दर्ज है।

read more
केरलतिरुवनंतपुरम

भारत जोड़ों यात्रा में नया विवाद, खाकी हॉफ पेंट से जुड़ा ट्वीट करने से आरएसएस बीजेपी नाराज

BJP and Congress Election

तिरुवनंतपुरम/ कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तामिलनाडू के बाद अब केरल से गुजर रही है इस दौरान यात्रा में काफी लोग साथ है। लेकिन इस बीच कांग्रेस के खाकी हॉप पेंट के सुलगती तस्वीर और केपशन के साथ एक ट्वीट से वह आरएसएस और बीजेपी के निशाने पर आ गई है।

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने एक तरफ जहां लगता है बीजेपी को खासी परेशानी में डाल रखा है उसी बीच बीजेपी ने पहले राहुल गांधी की विदेशी टी शर्ट और उसकी कीमत को लेकर सवाल उठाए थे उसके बाद केरल में एक विवादित पादरी के साथ राहुल गांधी की मुलाकात पर बीजेपी ने बबाल किया और अब तामिलनाडू से प्रारंभ यह कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा केरल में प्रवेश कर गई है लेकिन केरल में आने के दूसरे दिन 12 सितंबर को कांग्रेस के एक ट्वीट ने हंगामा खड़ा कर दिया और आरएसएस और बीजेपी उसपर हमलावर हो गई हैं।

कांग्रेस के ट्वीट में जो केपशन लगा है उसमें एक खाकी कलर की हॉफ पेंट को दर्शाया है जिसमें आग सुलगती दिखाई गई है और अंग्रेजी भाषा में केपशन ने लिखा हैं “145 day more to go” अर्थात भारत को नफरत से मुक्ति में 145 दिन बकाया है। चूकि खाकी हॉफ पेंट या नेकर आरएसएस की ड्रेस कोड में शामिल था हालाकि अब खाकी फुल पेंट गई है सो हंगामा होना ही था और हुआ भी खूब।

आरएसएस के सर सह कार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य ने एक प्रेस कान्फ्रेस में कहा कि कांग्रेस देश के लोगों को नफरत से जोड़ना चाहती हैं इनके मां बाप ने संघ का बहुत तिरस्कार किया लेकिन संघ रुका नहीं और वह लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। जबकि बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 1984 में सिख विरोधी दंगे करवाए और 2002 में कार सेवकों को जिंदा जला दिया और उसमें 59 लोगों की मौत हो गई साफ है वह खुद क्या है इन घटनाओं से साफ होता हैं। वही भाजपा प्रवक्ता संवित पात्रा ने कहा है कि कांग्रेस की यह यात्रा भारत को जोड़ने की नही बल्कि आग लगाने की यात्रा हैं।

जबकि इसके जबाब में कांग्रेस प्रवक्ता जयराम नरेश का कहना है बीजेपी पहले राहुल गांधी की टीशर्ट को लेकर उनके जूतों को लेकर फिर कंटेनर को लेकर मुद्दा बना रही है इससे साफ है कि वह कांग्रेस की इस भारत जोड़ो यात्रा को लेकर घबराहट में है।

जैसा कि कांग्रेस की यह “भारत जोड़ों यात्रा” 150 दिन की है जिसमें वह 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी इस 3570 किलोमीटर की यात्रा का नेतृत्व काग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की इस पदयात्रा से कही ना कही लगता है भाजपा में भी बैचेनी देखी जा रही है यही वजह है पहले बीजेपी ने राहुल गांधी की विदेशी टी शर्ट और उसकी कीमत को लेकर आरोप लगाए और उसके बाद जब राहुल गांधी यात्रा के दौरान विवादित बयान देने वाले एक पादरी से मिले तो फिर बीजेपी ने उनपर आरोपों की झड़ी लगादी थी। लेकिन अब कांग्रेस के एक ट्वीट और आरएसएस पर हमले से भाजपा कांग्रेस को घेरने में लगी हैं। लेकिन केरल में यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस के आरएसएस को लेकर किए इस ट्वीट को वहां की स्थानीय राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा हैं।

read more
केरल

केरल के आधा दर्जन जिलों में बारिश बाढ़ सैलाब लाया बर्बादी

  • केरल के आधा दर्जन जिलों में बारिश बाढ़ सैलाब लाया बर्बादी …

  • मुन्नार में भूस्खलन से 81 लोग मलबे में दबे 49 शव बरामद 20 लापता

इडुक्की ,मुन्नार (केरल) – प्रकति जब देती है तो छप्पर फाड़के और जब कहर बरपाती हैं तो जिंदगी छीनने के साथ सब कुछ तहस नहस कर देती है आजकल केरल कुछ ऐसी ही स्थिति से गुजर रहा हैं पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश तूफान के साथ हुए भू स्खलन ने 49 लोगों की जान लेली और 20 लोगों का अभी तक कोई अता पता नही हैं ।

स्थानीय प्रशासन और एमडीआरएफ की कई टीमें राहत और बचाव के काम में लगी हैं लेकिन अभी तक पत्थर के बोल्डर और मलबा हटाने में कामयाब नहीं हो पाई है इससे इस प्राकृतिक प्रकोप की इस विभीषिका का पता चलता हैं। सरकार ने प्रभावित जिलों में रेड एलर्ट जारी कर सभी से इस दौरान घरों में रहने को कहा है।

केरल में आई इस आपदा में सबकुछ तहस नहस करके रख दिया है करीब 7 दिनों से हो रही भीषण बारिश और उंसके साथ आई तेज हवाओं ने शहर हो या गांव सभी को जल प्लावन की स्थिति में ले लिया हैं केरल राज्य के सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मुन्नार सबसे ऊपर है इसके अलावा इडुक्की कोझीकोड मल्लपुरम और अल्लापुझा में इस बार बारिश और भूस्खलन आफत बन कर आया हैं।

मुन्नार जिले के राजमाला में गत 6 अगस्त को रात 10.30 बजे तेज बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने पहाड़ के नीचे बनी झोपड़ियों को रौंद दिया भूस्खलन के दौरान पानी से साथ पहाड़ से गिरे बड़े बड़े बोल्डर्स और मिट्टी के मलबे में 81 इंसानी जिंदगियां दब गई मालूम होने पर स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की 2 टीमें मौके पर पहुंची लेकिन काफी मशक्कत के बाद वे 12 लोगों को ही जिंदा बचा सकें|

जबकि अभी तक 49 शवों को बमुश्किल मिट्टी पत्थर और गारे के मलबे से बाहर निकाला जा सका जबकि 20 लोगो का आज तक पता नही चला वे मलबे में कहा दफ्न हुए पड़े हैं। एनडीआरएफ अपनी कोशिशों में जुटा हैं। इस स्पॉट के पास एक नदी बहती है बताया जाता है तेज बारिश के बहाव में कुछ शव उसमें भी बह गये।

बताया जाता है अपने झोपड़ों में जब मजदूर अंदर थे कुछ सो रहे थे तभी यह मिट्टी पत्थरों का सैलाब आया और वे कुछ समझ ही नही सकें और ये झोपड़ियां मिट्टी मलबा और पत्थरों से भर गई।

उत्त्तर से दक्षिण तक बारिश बाढ़ तबाही जारी हैं केरल के कोझीकोड मल्लपुरम अल्लापुझ पोट्टायन एर्नाकुलम में भी हालात ठीक नही हैं पम्पा डेम उफान पर हैं औऱ खतरे के निशान से ऊपर है उंसके सभी गेट खोले गये करीब 2 हजार लोग विस्थापित कर दिये हैं।

read more
केरल

कोझीकोड विमान हादसा, दो पायलट सहित 18 की मौत

  • कोझीकोड विमान हादसा, दो पायलट सहित 18 की मौत

  • 127 घायल 15 गंभीर, जांच के आदेश

कोझीकोड – केरल के कोझीकोड में हुए विमान हादसे में दो पायलटों सहित 18 लोगों की मौत हो गई हैं जबकि करीब 127 लोग घायल हुए हैं। जिसमें 15 की हालत गंभीर बताई जा रही हैं गनीमत रही कि विमान में आग नही लगी यदि ऐसा होता तो और बड़ा हादसा हो सकता था। जबकि एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो को जांच की जिम्मेदारी दी गई हैं।

वंदे भारत मिशन के तहत कोरोना काल के चलते देश के बाहर फंसे लोगो को भारत लाने की कवायद देश के प्रधानमंत्री ने शुरू की थी इसी के तहत यह विमान भी दुबई से केरल लौटा था जो कि कल रात हादसे का शिकार हो गया।
कोझीकोड विमानतल का रनवे इस हादसे की मुख्य वजह था साथ ही केरल में दो दिन से लगातार हो रही बारिश इस हादसे की दूसरा बड़ा कारण सामने आया है। रनवे पर भरे पानी की बजह से विमान लेंडिंग के दौरान तेजी से फिसलता हुआ आगे बढ़ता गया सभवतः पायलट ने रोकने की कोशिश की होगी लेकिन विनान नियंत्रण से बाहर हो गया । बताया जाता है इस यात्री विमान में 2 पायलट 4 क्रू मैम्बर, 184 यात्री सहित कुल 190 लोग सबार थे।

इस विमान दुर्घटना में विमान तीन टुकड़ों में तब्दील हो गया और अगला कॉकपिट वाला हिस्सा जो रनवे के आगे करीब 35 फुट गहरे गड्डे में गिरा जिससे उसमें सबार पायलट दीपक बसंत सांठे और को – पायलट अखिलेश कुमार सहित 16 अन्य यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई।

फिलहाल दुर्घटना में घायल 127 यात्रियों को कोझीकोड और मल्लपुरम स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं। बाकी मामूली रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई हैं।

एयर फोर्स अकादमी के बेहतरीन और अनुभवी पायलट थे बसंत सांठे जिन्होंने रिटायर्ड होने के बाद एयर लाइंस ज्वाइन की थी। जबकि 33 वर्षीय अखिलेश कुमार भी काफी सिद्धहस्त पायलट थे इस तरह भारत ने दो होनहार पायलटों को खो दिया।

खास बात हैं कोझीकोड के इस विमान तल का रनवे काफी खतरनाक बताया जाता है जब वेदर ठीक हो उस दौरान भी यहां विमान लेंड कराते समय पायलट को परेशानी होती है और उसे काफी सावधानी रखना पड़ती जबकि कल तो मौसम काफी खराब था।

बताया जाता है यह रनवे टैबलेटाप स्टाइल में है रनवे की साइड पट्टी छोटी है इधर उड्डयन मंत्रालय ने इस हादसे की जांच के आदेश दिये है और एयर एक्सीडेंटल इंवेस्टिगेशन ब्यूरो इस हादसे की जांच करेंगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी भी आज कोझीकोड पहुंच रहे हैं जो दुर्घटना स्थल का जायजा लेने के साथ उंसके कारणों की जानकारी भी लेंगे।

read more
error: Content is protected !!