बैंगलुरू / भारत ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को तीसरे टी 20 में 10 रन से पराजित कर दिया और 3 शून्य से सीरीज पर कब्जा कर लिया है लेकिन खास बात रही भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 212 रन बनाए तो जवाब में अफगानिस्तान ने भी 6 विकेट पर 212 रन बनाकर बराबरी कर ली और सुपर ओवर की स्थिति बन गई। लेकिन पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया दोनों टीमों ने 16 ..16 रन बनाए। दूसरे सुपर ओवर में पहले खेलते हुए भारत ने केवल 11 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत के लिए 12 रन बनाने का लक्ष्य दिया लेकिन अफगानिस्तान ने 1 रन पर 2 विकेट खो दिए भारतीय स्पिनर रवि विश्नोई ने शानदार बोलिंग की और भारत 10 रन से जीत गया। साथ ही उसने क्लीन स्वीप कर 3 शून्य से सीरीज अपने नाम करली। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद शतक (121 रन) बनाया जिसमें उन्होंने 8 छक्के लगाए और 3 छक्के रोहित ने सुपर ओवर में जड़े इस तरह एक मैच में उन्होंने 11 छक्के लगाए।
भारत ने पहले खेलते हुए 212 रन का स्कोर बनाया उसके दो विकेट 18 रन पर यशस्वी जायसवाल (4 रन) और उसके बाद शून्य पर विराट कोहली चलते बने उसके बाद 2 विकेट 22 रन के स्कोर पर गिर गए 1 रन पर शिवम दुबे और चौथे विकेट के रूप में संजू सेमसन शून्य पर आउट हो गए। भारत के सिर्फ 22 रन पर चार विकेट गिर चुके थे भारत परेशानी में आ गया लेकिन उसके कप्तान एक छोर पर खड़े दूसरी तरफ से विकेट की पतझड़ देखते रहे। लेकिन उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा का तूफान चला और तेज खेलते हुए रिंकू सिंह ने उनका बखूबी साथ दिया। रोहित ने 69 बॉल में नाबाद 121 रन बनाए जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए जबकि रिंकू सिंह ने नाबाद 69 रन ( 39 बॉल) की पारी खेली। अफगानिस्तान के बॉलर फतेह अहमद ने 4 ओवर में 20 रन देकर भारत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया एक विकेट अमजबुल्लाह ओमराजई ने लिया।
अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन बनाना थे उनके ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जारादान ने तेज शुरूआत की और पहले विकेट के लिए 93 रन की सांझेदारी की गुरबाज अर्धशतक (50 रन) बनाकर वाशिंगटन सुंदर की बॉल पर कुलदीप को कैच दे बैठे अगला बिकेट गुरबाज का गिरा सुंदर की बोल पर संजू सैमसन ने शानदार तरीके से उनको स्टम्प कर दिया। इसके अलावा मोहम्मद नबी (34 रन) को सुंदर ने आउट किया गुलाबदीन नेब 55 रन पर नाबाद रहे। अंतिम ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन मुकेश कुमार ने 18 रन दिए और इस तरह अफगानिस्तान 20 ओवर में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सका और इस तरह मैच टाई हो गया।
वाशिंगटन सुंदर ने 3 कुलदीप यादव और आवेश खान ने अफगानिस्तान के एक एक खिलाड़ी को आउट किया। एक बल्लेबाज करीम जनत रन आउट हुए।
2 सुपर ओवर्स,और उनका रोमांच …
सुपर ओवर अफगानिस्तान ने 16 रन बनाएं रहमानुल्लाह गुरबाज गुलाबदीन ओपन करने आए, बॉलर थे मुकेश कुमार, गुरबाज (1 रन) रन आउट हो गए मोहम्मद नबी ( 9 रन) ने गुलाबदीन (6 रन) के साथ 16 रन बनाए।
भारत को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल मैदान पर उतरे रोहित ने 2 छक्कों के साथ 14 रन और यशस्वी ने 2 रन बनाए भारत 16 रन बनाएं और पहला सुपर ओवर टाई हो गया। अफगानिस्तान के बॉलर थे करीम जनत।
दूसरे सुपर ओवर में भारत के रोहित शर्मा और रिंकू सिंह बेटिंग करने उतरे अफगानिस्तान में फतेह अहमद को बोलिंग दी। रोहित शर्मा ने पहली बॉल पर सिक्स और दूसरी बॉल पर चौका जड़ा और तीसरी बॉल पर एक रन देखर नॉन स्ट्राइक एंड पर आ गए रिंकू अगली बॉल पर आउट हो गए इसके बाद आए संजू सैमसन ने शॉट मारा दौड़ लिए पर गेंद पीछे विकेट कीपर के पास पहुंची उसने गिल्लियां बिखेर दी और रोहित शर्मा रन आउट हो गए भारत 11 रन ही बना सका।
अब अफगानिस्तान को जीत के लिए सुपर ओवर में 12 रन चाहिए थे कप्तान रोहित शर्मा पहले स्पिनर रवि विश्नोई से बोलिंग कराना चाहते थे लेकिन उन्होंने तेज गैंदबाज आवेश खान को गेंद दी लेकिन अंतिम समय में कप्तान ने अपना इरादा बदल दिया और फिर से गेंद रवि विश्नोई को थमा दी और उन्होंने भी कप्तान का मान रखते हुए धारदार बोलिंग की। मोहम्मद नबी और गुरबाज बेटिंग करने आए थे पहली बॉल पर रवि ने नबी को रिंकू के हाथों बाउंड्री पर कैच करा दिया नबी के आउट होने पर करीम जनत उतरे और रवि की दूसरी बॉल पर एक रन लिया तीसरी बॉल पर गुरबाज ने छक्का मारने की कोशिश की तो वह भी रिंकू के शिकार बने इस तरह अफगानिस्तान के दोनों विकेट 1 रन पर आउट हो गए रवि विश्नोई ने 3 बॉल में केवल 1 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया और भारत को 10 रन से जीत दिला दी।
इस तरह भारत ने 3 शून्य से क्लीन स्वीप कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में 5 वी सेंचुरी लगाकर टी 20 में सबसे अधिक शतक बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया उन्होंने यह कारनामा 42 वे टी 20 में किया इसके बाद दूसरे नंबर पर 4 शतक लगाने वाले आस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल है जबकि 52 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी 4 शतक के साथ तीसरे नंबर पर है।