बैंगलूरू – कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रेश हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज बैंगलुरू के सैनिक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। इस तरह इस दुर्घटना के सभी 14 लोग अब हमारे बीच नही रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया हैं।
तामिलनाडू के कुन्नूर में गत 8 दिसंबर को सेना का हेलीकॉप्टर MI -17 VS दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और उसमें लगी भीषण आग में देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित 13 सैन्य अधिकारी और जवान हेलीकॉप्टर के पायलट एवं क्रू मेंबर शहीद हो गये थे। जबकि ग्रुप केप्टम और शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की जान बच गई थी लेकिन शरीर बुरी तरह झुलसने से उनकी हालत भी काफी गंभीर थी।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को उचित इलाज के लिये बैंगलुरू स्थित सेना के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी लेकिन आज करीब एक सप्ताह तक जिंदगी और मौत के बीच बिताते हुए उन्होने भी अंतिम सांस ले ली। इस तरह इस हेलीकॉप्टर हादसे में अब सभी 14 सेना अधिकारी और वीर जवान हमारे बीच नही रहे और शहीद हो गए इस तरह से उन सभी का जाना देश के लिये एक बड़ा झटका कहा जा सकता हैं।