बेल्लारे / कर्नाटक के दक्षिण जिले में गत रोज बीजेपी नेता प्रवीण नेट्टार की हत्या के बाद आज आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर उग्र बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद नलिन कुमार कलील की कार को ही घेर लिया और उसे बुरी तरह झकझोर दिया जिससे उनकी और उनके साथ गाड़ी में बैठे लोगो की जान पर बन आई बमुश्किल पुलिस ने उनकी गाड़ी को बाहर निकाला इधर पुलिस प्रवीण के हत्यारों को पकड़ने के प्रयास कर रही है 6 टीमों के गठन के साथ फिलहाल 15 संदिग्ध लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जबकि बीजेपी कार्यकर्ताओं की उग्रता के देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार हैं। वही वीएचपी ने इस हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। वही कर्नाटक की बसवराज मोंबई सरकार के एक साल पूरा होने पर होने वाला समारोह कैंसिल कर दिया गया है
भाजयुमो के जिला सचिव प्रवीण नेट्टार की मंगलवार को कुल्हाड़ी मारकर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी उसको लेकर बुद्धवार को कर्नाटक के दक्षिण जिले के बेल्लोर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया और काफी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा थे इस दोराण जब कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कलील बीजेपी नेता को श्रद्धांजलि देने बिल्लोर पहुंचे भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया और उनके वाहन के चारों ओर इकट्ठा होकर कार को पलटने लगे जिससे गाड़ी बुरी तरह हिलने लगी और नलिन कुमार वाहन में अंदर दुबक गए भीड़ के रूप में मोजूद कार्यकर्ता वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। वहां मोजूद पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया और बमुश्किल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भीड़ से बचाकर बाहर निकाला। वही पुलिस ने इन प्रदर्शनों को देखते हुए जिले में धारा 144 लगा दी हैं।
कर्नाटक पुलिस ने बीजेपी नेता की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 6 टीमें बनाई है इसके अलावा पुलिस ने अभी तक 15 संदिग्ध लोगों को भी हिरासत में लिया जिनसे वह गहन पूछताछ कर रही हैं। जैसा कि मृतक बीजेपी नेता प्रवीण ने नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर राजस्थान में मारे गए कन्हैयालाल के पक्ष में और उसके हत्यारों को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही हैं।
इधर विश्व हिंदू परिषद ने इस हत्या के खिलाफ बंद बुलाया है साथ ही गृहमंत्री अमित शाह से इस हत्याकांड की जांच एनआईए से कराने की मांग की है जबकि इस हत्या के लिए दक्षिण के नेताओं ने पीएफआई और ODSI का जिम्मेदार बताया है।