हाथरस, ग्वालियर/ उत्तर प्रदेश के हाथरस के नजदीक हरिद्वार से गंगाजल भरकर ला रहे 8 कावड़ियों को रेत माफिया के डंफर ने कुचल दिया जिससे 6 कावड़ियों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए जिन्हें आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं मरने वाले सभी कावड़ियें ग्वालियर के रहने वाले थे उनके शवों को रखकर ग्रामीणों ने नयागांव हाईवे पर जाम कर दिया। जबकि मध्यप्रदेश सरकार ने मृतक के परिवारों को 10-10 लाख के मुआवजे का ऐलान किया हैं।
हाथरस के सादाबाद मार्ग स्थित संत फ्रांसिस स्कूल के पास यह सड़क दुर्घटना शुक्रवार शनिवार की दर्मियानी रात 1.30 बजे की हैं कावड़ियों का एक दल हरिद्वार से गंगाजल भरकर जब सड़क मार्ग से पैदल आ रहा था तभी तेज गति से जा रहे एक डंफर चालक ने इनपर वाहन चढ़ा दिया और इन्हें कुचलने के बाद फरार हो गया।
इस दर्दनाक घटना में 6 कावड़ियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। खबर मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया हैं इस घटना के बाद स्थिति बिगड़ते देखकर ADG आगरा जोन और IG अलीगढ़ मौके पर आ गए थे। इस घटना पर ADG आगरा राजीव कृष्ण ने कहा कि आरोपी और डंफर को पकड़ने के लिए पुलिस बल लगा दिया गया है जल्द वाहन चालक पुलिस की गिरफ्त में होगा।
इस सड़क दुर्घटना में मरने वाले सभी कावड़िऐ ग्वालियर के उटीला थाना क्षेत्र के भांगी खुर्द गांव के रहने वाले है जिनके नाम नरेश पुत्र रामना, रमेश पुत्र नत्थासिंह ,रणवीर सिंह पुत्र अमरसिंह ,जबरसिंह पुत्र सुलतान सिंह और विकाश पुत्र प्रभुदयाल है।आज जब उनके शव ग्वालियर आए तो स्थानीय ग्रामीण और परिजनों में भारी गुस्सा देखा गया बाद में उन्होंने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर नयागांव हाईवे पर चक्काजाम भी लगाया। इधर मध्यप्रदेश सरकार ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिवार को 10 -10 लाख ₹ के मुआवजे की घोषणा की हैं।
रात के वक्त यूपी में भी रेत माफिया सक्रिय हो जाते है जो यमुना और गंगा नदी को बराबर खोखला करते जा रहे है और ज्यादा चक्कर लगाने की होड़ में तेज गति और बेतरतीब तरीके से सड़को पर वाहन दोड़ाते है और सड़क पर चलने वालों को रेत माफिया और इनके डंफर के वाहन चालक कीड़े मकोड़े समझते है और इनको ना पुलिस का भय है ना ही प्रशासन का यही वजह है कि इस तरह की घटनाएं आम है। हाल में बेखौफ रेत माफिया ने हरियाणा में एक डीएसपी की हत्या कर दी तो झारखंड के रांची में एक महिला सब इंस्पेक्टर और गुजरात के आणन्द में एक पुलिस कर्मी को वाहन से कुचलकर मार डाला गया और शासन प्रशासन कुछ नही कर सका।