close

सैफई

उत्तर प्रदेशसैफई

“नेताजी” मुलायम सिंह यादव पंचतत्व में विलीन,बेटे अखिलेश ने दी मुखाग्नि, अंतिम विदाई देने उमड़ा जन सैलाब,जानीमानी हस्तियां और राजनेता रहे मौजूद

Mulyamsingh antim vidai

सैफई / समाजवादी आंदोलन के प्रमुख नेता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज अपने पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन हो गएं उनके सुपुत्र अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी इस दौरान अंतिम विदाई देने के लिए भारी जन सैलाब सैफई में उमड़ पड़ा। इस अवसर पर कई केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री प्रदेश के मंत्री और कई राजनेतिक पार्टियों के नेता और देश की कई वीवीआईपी और जानी मानी हस्तियां मोजूद थी जिन्होंने दिवंगत नेताजी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जैसा कि नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया था वे बीते कई दिनों से बीमार थे उनकी पार्थिव देह कल ही गुरुग्राम से उत्तर प्रदेश के सैफई लाई गई थी जो उनकी जन्म स्थली है मंगलवार से आज दोपहर तक उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके गृह निवास पर भारी भीड़ रही और नेताओं का तांता लगा रहा इस दौरान पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं की आंखे नम भी हो गई।

Mulayam singh yadav
Mulayam singh yadav

आज सैफई में दिवंगत समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को अंतिम विदाई देने हजारों लोग उमड़ पड़े है साथ ही अनेक गणमान्य नागरिक और देश के कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहे सैफई में राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार हुआ उनके बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी इस मौके पर उनके भाई शिवपाल यादव रामगोपाल यादव अभय यादव धर्मेंद्र यादव सहित उनके सभी परिजन और रिश्तेदार मोजूद रहे। उनके पार्थिव देह के साथ उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए भारी हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान मोजूद लोग नेता जी अमर रहे के नारे बुलंद करते रहे।

समाजवाद के धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में लोकसभा के सभापति ओम बिरला रक्षामंत्री राजनाथ सिंह एनसीपी नेता शरद पवार प्रफुल्ल पटेल सांसद सुप्रिया सुले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव , पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जेडीयू नेता केसी त्यागी बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव किसान नेता राकेश टिकेट डीएमके नेता डीआर बालू, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ब्रजलाल खावरी कांग्रेस नेता एवं फिल्म अभिनेता राज बब्बर, बाबा रामदेव, फिल्म राज्यसभा सांसद जया बच्चन अभिनेता अभिषेक बच्चन प्रमुख रूप से मोजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि जिस सैफई में जन्म लेने के बाद मुलायम सिंह यादव ने अपनी राजनेतिक यात्रा शुरू की और वह परवान चढ़ी और वे देश में समाजवाद और सामाजिक न्याय के प्रणेता बने उसी सैफई में उनकी अंतिम यात्रा भी खत्म हुई और वे उसी सैफई की पवित्र भूमि की मिट्टी में विलीन हो गये।

read more
error: Content is protected !!