close

सहारनपुर

सहारनपुर

मेरे खिलाफ हत्या का षडयंत्र किया गया, मैं अन्याय के खिलाफ लड़ता रहूंगा कहा भीमआर्मी चीफ आजाद ने

Chandrashekhar Azad Ravan

सहारनपुर / भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने जानलेवा हमले के बाद एक इंटरव्यू में कहा कि मेरी हत्या का षडयंत्र किया गया है मेरे पर हमला सरकारी गुंडों ने किया है क्योंकि सरकार के संरक्षण के बिना यह संभव नहीं था लेकिन अन्याय और शोषण के खिलाफ मेरा संघर्ष जारी रहेगा।

भीम आर्मी चीफ आजाद ने कहा कि मेरे ऊपर 5 गोलियां दागी गई जिसमें से 4 गोलियां एक मेरे कान के पास एक पेट पर और एक छाती पर मारी गईं जो मेरे झुक जाने से सीट पर लगी और एक गोली गाड़ी के शीशे पर लगी बाद में वह बदमाश दुबारा मेरी गाड़ी के सामने आ गए और एक फायर उन्होंने फिर किया मेने अपने साथी से गाड़ी घुमाने को बोला और इस तरह हम वहां से निकल सके, और यह सब मेरे चाहने वालों की दुआ से हुआ मेरी जान बच गई,आजाद को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

भीम आर्मी चीफ ने एक सवाल पर कहा कि मेरे खिलाफ हत्या का षडयंत्र किया गया है जो सरकार के संरक्षण के बिना संभव नहीं है यूपी की कानून व्यवस्था रामभरोसे है यदि मेरे जैसे व्यक्ति पर हमला हो सकता है तो आम लोग सुरक्षित कैसे रह सकते हैं उनमें से एक व्यक्ति का चेहरा मेने देखा है उन्होंने कहा पहले पुलिस खोजे की इस हमले के पीछे कोन लोग है यदि सच सामने नही आया तो वह न्यायिक जांच की मांग करने के बारे में सोचेंगे।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इतने करीब से गोलियां बरसाई गई फिर भी मैं बच गया यह बड़ी बात है मेरे पीछे मेरे करोड़ों भाई बहन और माताओं का आशीर्वाद और दुआएं ही है जिसने मेरी रक्षा की लेकिन मैं इस हमले से तनिक भी विचलित या डरा नही हूं मैं आम गरीब शोषित और सर्वहारा वर्ग के प्रति अन्याय के खिलाफ लड़ता रहूंगा मौत एक बार आना है लेकिन मैं झुकूंगा नही मैं अपना काम नहीं छोड़ सकता।

read more
error: Content is protected !!