लखीमपुर खीरी – किसानों को वाहन से कुचलकर मारने के आरोप में केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र उर्फ मोनू से आज क्राइम ब्रांच पुलिस सुबह से लगातार पूछताछ कर रही थी बताया जाता है आशीष ने भी अपने बचाव में कुछ लोगों के बयानों के साथ अन्य साक्ष्य पुलिस के सामने रखे हैं। लेकिन 8 घंटे की पूछताछ के बाद दौरान आशीष मिश्र मोनू कई सबालों के जबाब देने में अटक गया जिससे एसआईटी संतुष्ट नही दिखी जिससे आशीष की गिरफ्तारी होने की संभावना दिखाई देने लगी है।
पुलिस की 8 सदस्यीय एसआईटी की टीम ने आज मजिस्ट्रेट की विशेष मौजूदगी में आशीष मिश्र मोनू से किसानों की मौत मामले में पूछताछ की है आज सुबह करीब 10.40 बजे आशीष क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचा था। उंसके साथ दो कानूनी सलाहकार और एक बीजेपी विधायक भी साथ पहुंचे थे। उंसके बाद 11 बजे से आईजी उपेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में 8 सदस्यीय अधिकारियों की टीम ने उससे पूछताछ शुरू की।
जैसा कि पुलिस ने गुरूवार को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री और आशीष के पिता अजय मिश्र के लखीमपुर स्थित मकान पर आशीष को समन नोटिस जारी कर चस्पा किया था और उसे क्राइम ब्रांच के दफ्तर में शुक्रवार सुबह 10 बजे उपस्थित होने के आदेश दिये थे लेकिन उसने बीमारी के कारण शनिवार सुबह 11 बजे उपस्थित होने की पुलिस को सूचना भिजवाई थी। 3 अक्टूबर को लखीमपुर हिंसा में जिस थार वाहन से कुचलकर चार किसानो की मौत हुई थी वह वाहन मंत्री मिश्र का था किसानों का आरोप था उस वाहन को उनके बेटा आशीष चला रहा था और उसने आंदोलनरत किसानों को रौंद दिया। जिससे 4 किसानों की गाड़ी के नीचे आकर कुचलने से मौत हो गई थी। इस मामले में लखीमपुर पुलिस ने आशीष मिश्र को धारा 302 का आरोपी बनाया था। कुल 15 आरोपियों में से दो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।
एसआईटी की टीम आशीष से करीब 10 घंटे से पूछताछ कर रही है उसमें उनका थार महिंद्रा वाहन घटना स्थल पर कैसे पहुंचा? और उनके पक्ष व्दारा घटना के समय आशीष की दंगल कार्यक्रम में मौजूद होने की बात कही गई थी उसमें समय अलग अलग पाया गया जबकि एसआईटी को यह भी जानकारी मिली हैं थार वाहन आशीष ही चला रहा था जबकि आशीष एसआईटी के सबालों का कोई सही जबाब नही दे सका वही उसके लाये वीडियो और रखे पक्ष से एसआईटी संतुष्ट नही हुई इस तरह लंबी पूछताछ के बाद कई प्रश्नों का जबाब नही मिलने और गलत पाये जाने से आशीष की गिरफ्तारी की तलवार लटकती साफ दिखाई दे रही है यदि उसे गिरफ्तार किया जाता है तो उसे मेडीकल के बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी।