-
रिश्ते हुए तार तार …कुत्तों को रोटी नही बनाई तो भाई ने किया बहन का कत्ल
मेरठ – हमारे और आपके आपसी और पारिवारिक रिश्ते कितने कमजोर और दिखावटी हो गये है उत्तर प्रदेश के मेरठ में घटी एक घटना से यह बिल्कुल आईने की तरह साफ हो जाता है यहां एक सगे भाई ने अपनी बहन का कत्ल केवल इसलिये कर दिया कि उंसने भाई के कहने पर उंसके पालतू कुत्तों के लिये रोटी बनाने से इंकार कर दिया था।
मेरठ की कैलाश वाटिका कॉलोनी में रहते है बिल्डर योगेश कुमार और उनका परिवार, उनके परिवार में पत्नी सरोज दो बेटे एक बेटी हैं बड़ा बेटा आशीष कुत्तों को बेचने खरीदने का बिजनेस करता है और फिलहाल उंसके पास विभिन्न स्पीसीज के 20 कुत्ते हैं।
सोमवार को रात साढ़े सात बजे की बात है आशीष ने अपनी बहन पारुल (26 साल) से कुत्तों के लिये रोटियां बनाने को कहा लेकिन सरोज ने ठंड की बात कहकर रोटी बनाने से मना कर दिया यह बात उंसके भाई आशीष को इतनी नागवार गुजरी कि उंसने आव देखा ना ताव अपनी बहन को रिवाल्वर से दो गोलियां मार दी पहली पीछे उंसके सिर में लगी और एक गोली पारुल के सीने में लगी गोली की आवाज सुनकर माँ जो घर पर थी और अन्य परिजन और आसपास रहने वाले दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन पारुल की सांसें थम चुकी थी और घटना स्थल पर ही उंसने दम तोड़ दिया।
घटना के समय पारुल के पिता किसी काम से दिल्ली गये हुए थे जबकि माँ और छोटा भाई घर पर थे, घटना की पुलिस को खबर की गई वारदात स्थल की तफ्तीश के बाद आरोपी भाई आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, खास बात थी कि पूछताछ में आशीष के चेहरे पर अपनी बहन की हत्या करने का कोई दुख या पछतावा नही देखा गया।