close

मेरठ

उत्तर प्रदेशदेशमेरठ

NDA गठबंधन ने मेरठ से किया चुनावी आगाज, भ्रष्ट सत्ताधारियों को जेल, बेल नही मिल रही, पीएम ने कहा हमने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड दिया

PM Narendra Modi

मेरठ/ यूपी के मेरठ से रविवार को एनडीए गठबंधन ने चुनावी आगाज किया,इस पहली रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा आज भ्रष्टाचार करने वाले बड़े बड़े सत्ताधारी जेल में है उन्हें जमानत भी नही मिल रही इन्होंने जो धन लूटा उसे हम गरीबों में बांट देंगे। इस मौके पर उन्होंने अपनी सरकार के 10 साल का रिपोर्ट कार्ड भी बताया।

मेरठ में हुई इस सभा को भारत रत्न किसान नेता चौधरी चरण सिंह के नाम पर गौरव सम्मान रैली का नाम दिया गया चुनाव की घोषणा के बाद एनडीए की यह पहली रैली थी। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह आरएलडी के नेता जयंत चौधरी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल सभासपा के नेता ओपी राजभर, निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद प्रमुख रूप से मोजूद थे। इस मौके पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा मेरठ की यह धरती क्रांतिकारियो की धरती हैं जो न्याय करती है 2024 का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है इससे देश की दिशा और दशा तय होने वाली है 10 साल के कार्यकाल में हमारी सरकार ने विकास के अनेक काम किए जिसका रिपोर्ट कार्ड आप सभी के सामने है आज तक जिनकी किसी ने भी पूछ परख नहीं की मोदी ने उनको पूछा, यहीं बजह है आज देश कह रहा है तीसरी बार मोदी सरकार, और इसीलिए लोग बीजेपी को 370 का आशीर्वाद दे रहे है।

पीएम मोदी ने कहा आज सभी भ्रष्ट सत्ताधारी जेल में है उनकी जमानत भी नही हो रही इसीलिए देश के बड़े बड़े नेताओं को कोर्ट के चक्कर लगाना पड़ रहे है भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही से कई लोग घबराए हुए है उन्होंने कहा इन बेईमानो ने जो धन लूटा है वह हमारी सरकार गरीबों में बांट देगी।

प्रधानमंत्री ने विपक्षी गठबंधन पर कहा यह समझते है इनके इस इंडी गठबंधन से हम डर जाएंगे लेकिन मैं बता दू हम घबराने वाले नही है क्योंकि ऐसा गठबंधन क्या देश का भला कर सकता है कांग्रेस ने देश का पैसा हड़प कर लिया उसने एक और पाप किया तामिलनाडू में कच्चाथीबू नाम के महाद्वीप को बेफालतू बताकर भारत से अलग करने का काम किया।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीब और महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं दी अब देश की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का हमारा सपना हैं नमो ड्रोन दीदी योजना से गांवों और वहां की महिलाओं के भाग्य को बदलने जा रही है। हमने 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटाने का काम किया यह मोदी की ही हिम्मत है पिछली सरकार जानते बूझते कुछ नही कर पाई। हमने पिछले 10 साल के कार्यकाल में गरीबों के जीवन में अंधेरे को दूर किया है जिससे महिला बहन बेटियों को सुविधा और सम्मान मिल रहा है और अब हम देश की जनता के विकास और उसकी सुविधा के लिए अगले 5 साल का रोड मैप तैयार कर रहे है।

read more
उत्तर प्रदेशमेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में युवक के साथ बर्बरता, अगवा करने के बाद मारपीट, मुंह पर की पेशाब

Boy beaten

मेरठ/ उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक के साथ कुछ लोगों ने बर्बरता की हदें पार कर दी एक युवक को अगवा करने के बाद उसे एक सुनसान इलाके में लेजाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई लगाई उसके बाद एक युवक ने उसके मुंह पर पेशाब कर दी। सुबह किसी तरह पीड़ित युवक अपने घर लौटा और सारी कहानी सुनाने के बाद परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन मुंह पर पेशाब करने का खुलासा तब हुआ जब आरोपियों ने इंटरनेट पर घटना का वीडियो वायरल किया। यह मामला मध्यप्रदेश के सीधी में हुई घटना से काफी हद तक मेल खाता है। लेकिन मेरठ पुलिस अभी तक एक आरोपी को ही गिरफ्तार कर सकी है।

दीपावली के बाद 13 नवंबर को यह पीड़ित युवक अपने रिश्तेदार के यहां मिठाई देने गया था जब वह लौट रहा था तो कुछ लड़कों ने जो संख्या में 7 बताएं जाते है उसे घेर लिया और अगवा करके जबरन उसे पास के जंगल में एक सुनसान इलाके में लेकर आ गए वहां नीचे पटक कर सबने उसकी पहले बुरी तरह लात घूसों से पिटाई लगाई उसके बाद एक युवक ने जो सभी का बॉस लग रहा था उसने उसके चेहरे पर पेशाब कर दी बाद में आरोपी इसे वहां छोड़कर भाग गए। इस बीच पीड़ित के परिवारजन रात भर उसे खोजते रहे।

दूसरे दिन 14 तारीख को किसी तरह घायल युवक लड़खड़ाता सुबह तड़के अपने घर वापस आया, उसने घरवालों को बताया कि कुछ लड़के उसे जबरन उठाकर ले गए थे और उसकी उन्होंने बुरी तरह से पिटाई लगाई लेकिन उसने मुंह पर पेशाब करने की बात लगता है शर्म की वजह से नहीं बताई।

पीड़ित युवक के पिता के मुताबिक यह सुनकर वह अपने लड़के को लेकर मेरठ के पुलिस थाने पहुंचे और शिकायत की तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में 16 नवंबर को एफआईआर दर्ज की। लेकिन उसके बाद अचानक इस घटना का पूरा वीडियो बदमाशों ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया जिसमें आरोपी जो संख्या में 7 थे और शराब और सिगरेट पी रहे थे साथ ही युवक की पिटाई भी लगा रहे थे इसी बीच एक आरोपी ने पीड़ित के मुंह पर पेशाब भी कर दी यह वीडियो देखने पर पेशाब करने का खुलासा हुआ।

मेरठ सिटी एसपी पियूष कुमार के मुताबिक एफआईआर के बाद पुलिस सक्रिय हुई और उसने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ चल रही है उनका कहना है जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हो जाएंगे। खास बात है लेकिन उन आरोपियों ने इस युवक को अगवा कर मारपीट क्यों की फिलहाल इसका पता अभी नहीं चला है।

read more
मेरठ

रिश्ते हुए तार तार- कुत्तों को रोटी नही बनाई तो भाई ने किया बहन का कत्ल

Meerut Case
  • रिश्ते हुए तार तार …कुत्तों को रोटी नही बनाई तो भाई ने किया बहन का कत्ल

मेरठ – हमारे और आपके आपसी और पारिवारिक रिश्ते कितने कमजोर और दिखावटी हो गये है उत्तर प्रदेश के मेरठ में घटी एक घटना से यह बिल्कुल आईने की तरह साफ हो जाता है यहां एक सगे भाई ने अपनी बहन का कत्ल केवल इसलिये कर दिया कि उंसने भाई के कहने पर उंसके पालतू कुत्तों के लिये रोटी बनाने से इंकार कर दिया था।

मेरठ की कैलाश वाटिका कॉलोनी में रहते है बिल्डर योगेश कुमार और उनका परिवार, उनके परिवार में पत्नी सरोज दो बेटे एक बेटी हैं बड़ा बेटा आशीष कुत्तों को बेचने खरीदने का बिजनेस करता है और फिलहाल उंसके पास विभिन्न स्पीसीज के 20 कुत्ते हैं।

सोमवार को रात साढ़े सात बजे की बात है आशीष ने अपनी बहन पारुल (26 साल) से कुत्तों के लिये रोटियां बनाने को कहा लेकिन सरोज ने ठंड की बात कहकर रोटी बनाने से मना कर दिया यह बात उंसके भाई आशीष को इतनी नागवार गुजरी कि उंसने आव देखा ना ताव अपनी बहन को रिवाल्वर से दो गोलियां मार दी पहली पीछे उंसके सिर में लगी और एक गोली पारुल के सीने में लगी गोली की आवाज सुनकर माँ जो घर पर थी और अन्य परिजन और आसपास रहने वाले दौड़ कर घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन पारुल की सांसें थम चुकी थी और घटना स्थल पर ही उंसने दम तोड़ दिया।

घटना के समय पारुल के पिता किसी काम से दिल्ली गये हुए थे जबकि माँ और छोटा भाई घर पर थे, घटना की पुलिस को खबर की गई वारदात स्थल की तफ्तीश के बाद आरोपी भाई आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, खास बात थी कि पूछताछ में आशीष के चेहरे पर अपनी बहन की हत्या करने का कोई दुख या पछतावा नही देखा गया।

read more
error: Content is protected !!