close

मथुरा

उत्तर प्रदेशमथुरा

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी पर बड़ा हादसा, भीड़ में कुचलने से दो श्रद्धालुओं की मौत 7 बेहोश, डीएम और एसएसपी बेखबर वीडियो बनाते रहे

Banke Bihari Temple Mathura

मथुरा / उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हो गया यहां के बिहारीजी मंदिर में भगवान के जन्म के बाद दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ के बीच धक्का मुक्की में दम घुटने से दो दर्शनार्थियों की दुखद मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए लेकिन इस बीच डीएम एएसपी और निगम कमिश्नर का मोबाइल से वीडियो बनाते एक वीडियो वायरल हुआ हैं जिससे साफ होता है जिनपर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी वह अपनी ड्यूटी के प्रति कितने गंभीर थे।

मथुरा के बांके बिहारी जी मंदिर में हर साल की तरह भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाने की प्राचीन धार्मिक परंपरा है जिसमें शामिल होकर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद लेने और उनके दर्शन के लिए पूरे देश से श्रद्धालु भारी संख्या में मथुरा पहुंचते है 19 और 20 अगस्त के दर्मियान रात 12 बजे से ही मंदिर के बाहर दर्शनार्थी जुट आए थे जन्म के साथ रात करीब 1.30 बजे जैसे ही मंदिर के दरवाजे लोगों के लिए खोले गए वैसे ही भीड़ का रेला एक साथ मंदिर में दाखिल हुआ जिससे व्यवस्था बिगड़ गई और भीड़ के बीच धक्का मुक्की के कुछ दर्शनार्थी गिर गए कुछ दब गए इस बीच उनके ऊपर से दर्जनों लोग निकल गएं जिससे दम घुटने से नोएडा निवासी एक महिला निर्मला देवी और जबलपुर के एक दर्शनार्थी की मौत हो गई जबकि 7 श्रृद्धालु गिरने और भीड़ के बीच कुचलने से घायल होकर बेहोश हो गए इस दौरान मंदिर परिसर में चीख पुकार मच गई।

एक श्रद्धालु के मुताबिक मंदिर के गेट नंबर एक और चार भीड़ का दवाब ज्यादा था सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। बाद में पुलिस और प्रशासन ने दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया है।

घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इधर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मथुरा के डीएम, एसएसपी और निगम आयुक्त खुद मंदिर के अंदर एक ऊपरी गैलरी के सुरक्षित स्थान से मंदिर के अंदर के दृश्य अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं। इससे लगा कि जिन अधिकारियों पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी है वह अपनी ड्यूटी निभाने में कितने गंभीर है।

read more
उत्तर प्रदेशमथुरा

मथुरा में श्रीकृष्ण भूमि की याचिका स्वीकार, अदालत ने विपक्षी पक्षकारों को किये नोटिस जारी

Mathura Temple
  • मथुरा में श्रीकृष्ण भूमि की याचिका स्वीकार

  • अदालत ने विपक्षी पक्षकारों को किये नोटिस जारी…

मथुरा – मथुरा के जिला एवं सत्र न्यायालय ने आज श्रीकृष्ण विराजमान धार्मिक संस्था की तरफ से दायर याचिका स्वीकार कर ली है यह याचिका 13.37 ,एकड़ जमीन को शाही ईदगाह से मुक्त कराने के लिये कोर्ट में लगाई है। अदालत ने इस मामले में चारों विपक्षी पक्षकारों को नोटिस भी जारी किये हैं।

जैसा कि उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर भूमि का यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा था हिंदू धार्मिक अखाड़ा ने श्रीकृष्ण विराजमान के माध्यम से इस मामले में मथुरा की अदालत में याचिका लगाकर मांग की थी कि शाही ईदगाह मस्जिद से लगी 13.37 एकड़ जमीन भगवान श्रीकृष्ण के खाते की है जिसपर अनाधिकृत रूप से वह कब्जा किये है, जिसे बापस दिया जाये।

आज हुई सुनवाई में जिला एवं सत्र न्यायालय की न्यायाधीश माननीय रानी ठाकुर की अदालत ने उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, और इसमें शाही ईदगाह व्यवस्थापक बक्फ बोर्ड सहित 4 पक्षकारों को अपना पक्ष रखने के लिये नोटिस भी जारी कर दिये हैं।

read more
मथुरा

बाबा रामदेव को हाथी के ऊपर योग करना पड़ा महंगा

Baba Ramdev on Elephant
  • बाबा रामदेव को हाथी के ऊपर योग करना पड़ा महंगा …

मथुरा – देश के विख्यात योग गुरू बाबा रामदेव आज हाथी पर चढ़कर जब योग कर रहे थे तभी एकाएक वे नीचे गिर गये। लेकिन शुक्र की बात है कि बाबाजी को कोई चोट नही लगी।

आज उत्तर प्रदेश के मथुरा में योग गुरू बाबा रामदेव एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे इस बीच उन्हें उपस्थित लोगों को योग की शिक्षा भी देना थी इस दौरान अचानक बाबा ने वहां खड़े हाथियों पर चढ़कर योग करने की इच्छा व्यक्त की आयोजकों को भी कौतूहल हुआ उन्हें क्या ऐतराज था फ़ौरन गजराज के महावत को बुलाकर हाथी लाने का आदेश हुआ और बाबा रामदेव हाथी पर चढ़ भी गये।

लेकिन जब बाबाजी हाथी की पीठ पर बैठकर योग की मुद्रा में आये तभी अचानक खुद को सम्हाल नही सके और उनका संतुलन बिगड़ा और अचानक खड़े हुए हाथी की पीठ से सीधे नीचे गिर गये, लेकिन बाबाजी नीचे गिरते ही फुर्ती से उठ भी गये और बिना किसी रुकावट के पैदल आगे बढ़ दिये इस तरह ऊँचाई से नीचे गिरने के बाबजूद उन्हें किसी तरह की तखलीफ़ नही हुई ना ही कोई चोट लगी।

वहां मौजूद लोग भी इस घटना से एक बार तो सकते में आ गए लेकिन बाबाजी को अच्छा भला चंगा देखकर खासकर आयोजकों ने सुखद सांस ली। लोग कहते भी दिखे कि यह योग विद्या का कमाल हैं कि बाबाजी को कुछ नही हुआ।

read more
error: Content is protected !!