गाजियाबाद – भारतीय वायुसेना के 89 वें स्थापना दिवस पर आज हिंडन एयरवेज पर देश के जाबांज वायुवीरो ने अपने साहस और शौर्य का जोरदार प्रदर्शन किया और वायुसेना के 75 एयरक्राफ्ट ने आकाश में अपने रोमांचक जौहरों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारतीय सेना के चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) विपिन रावत सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख विशेष रूप से मौजूद रहे।
भारतीय वायुसेना दिवस पर आज हिंडन एयरवेज और उसके आसमान पर विहंगम दृश्य दिखाई दिया जिसमें वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन क़िया। जिसमें 1985 में भारतीय वायुसेना में शामिल मिराज 2000,और तेजस भी था तो 2002 में पहली यूनिट बना सुखोई ने भी आकाश में अपनी प्रतिबद्धता का जोरदार प्रदर्शन क़िया। इसके अलावा कारगिल युद्ध मे अपनी जावांजी का लोहा मनवाने वाले मिंग 29 ने भी आकाश में उड़ान भरी, साथ ही आज आधुनिक शक्ति का प्रतीक राफेल लड़ाकू विमान ने भी अपनी उपयोगिता का प्रदर्शन किया। जबकि अपाचे और सारंग हेलीकॉप्टर ने आकाश में तेज गर्जना के साथ रोमांचक प्रदर्शन किया जो विहंगम दिखाई दे रहा था।
इस मौके पर एयर मार्शल विवेक राम चोधरी ने अपने उदबोधन में सभी को बधाई देते हुए कहा कि देश की सीमाओं की चोकसी करने के साथ सुरक्षा में खुद को साबित करना हमारी सेना का मूल उद्धेश्य हैं मौजूदा समय में तमाम चुनोतियों का सामना भी हमें करना पड़ रहा है लेकिन हम आधुनिक तकनीकि के साथ सफलतापूर्वक उसकी भरपूर तैयारी करने में जुटे हुए है।