close

गाजियाबाद

उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

यूपी में राहुल अखिलेश एक साथ, इलेक्टोरल बॉन्ड पर पीएम को घेरा, कहा यूपी और देश से साफ होने जा रही है बीजेपी

Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav

गाजियाबाद / देश और उत्तर प्रदेश में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव से ठीक एक दिन पहले इंडिया गठबंधन की तरफ से गाजियाबाद में एक सयुक्त प्रेस कान्फ्रेस हुई। जिसे संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड का सबसे अधिक चंदा लेने पर पीएम और बीजेपी को घेरते हुए कहा प्रधानमंत्री कहते है कि यह सिस्टम वह राजनीति में ट्रांसपरेंसी के लिए लाए थे तो फिर उसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया ? उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी आज भ्रष्टाचार के सबसे बड़े चैंपियन बन गए है। वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के होडिंग पर अभी एक व्यक्ति दिखाता है इन चुनाव में वह भी गायब होने वाला है और उत्तर प्रदेश और देश से बीजेपी साफ होने जा रही है और अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनने जा रही है।

इंडिया गठबंधन की यूपी के गाजियाबाद में हुई प्रेस कान्फ्रेस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है और इसकी हवा पश्चिम और उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और गाजियाबाद से गाजीपुर तक और यूपी और देश में बीजेपी साफ हो जायेगी और इंडिया गठबंधन सफाया कर देगा। उन्होंने कहा आज लूट और झूठ बीजेपी की पहचान बन गई है इनके राज्य में किसान दुखी युवा दुखी न किसान की आय दुगनी हुई न रोजगार मिला यूपी में पेपर लीक मामले से एक लोकसभा में 2.25 हजार वोटर प्रभावित है हमें सावधान रहना होगा और इन वोटर को बंटने नही देना है।

सपा नेता ने कहा बीजेपी ने जो सपने दिखाए उन्हें पूरा नहीं किया और अब इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया है वहीं देश के हर भ्रष्टाचारी को यह अपनी पार्टी के शामिल कर रहें है जिससे आज बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। उन्होंने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा, डबल इंजन की सरकार के होडिंग में सिर्फ एक सिंगल व्यक्ति दिखाई देता है उनके साथी गायब है और इस चुनाव में वह सिंगल आदमी भी गायब होने वाला है।

जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा में कहा एक तरफ विचारधारा की लड़ाई है और दूसरी तरफ आरएसएस की सोच है यह चुनाव विचारधारा का है और आरएसएस और बीजेपी देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है लेकिन इंडिया गठबंधन ऐसा नही होने देगा। उन्होंने कहा आज देश में मंहगाई बेरोजगारी और आम आदमी की भागीदारी की बात है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा इन मुद्दों पर बात नही करते।

उन्होंने कहा पीएम ने एक न्यूज एजेंसी को लंबा इंटरव्यू दिया जो स्क्रिप्टिड था उसमें पीएम ने इलेक्टोरल बॉन्ड को समझाने की कोशिश की,कहा इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम ट्रांसपरेंसी और राजनीति को साफ सुथरा रखने के लिए लाया गया था लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट ने इस सिस्टम को रद्द क्यों किया ? उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों ने बीजेपी को करोड़ों का चंदा दिया आपने पैसे देने वालो के नाम और उसकी तारीख क्यों छुपाई ।राहुल गांधी ने कहा जिस कंपनी को करोड़ों का कांट्रेक्ट मिलता है उसके बाद वह कंपनी बीजेपी को पैसा देती है और सीबीआई ईडी किसी कंपनी पर रेड शुरू करते है और देखा जाता है उसके 10 -15 दिन बाद वह कंपनी बीजेपी को करोड़ों का चंदा देती है और ईडी सीबीआई की जांच बंद हो जाती है इसे स्ट्रोशन कहते है इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रोशन है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी कितनी भी सफाई दे लेकिन आज पूरा देश जान गया है कि प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े चैंपियन है।

read more
उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

भारतीय वायुसेना दिवस पर वायुवीरों ने आकाश में दिखाये जौहर किया शौर्य प्रदर्शन

Indian Air Force

गाजियाबाद – भारतीय वायुसेना के 89 वें स्थापना दिवस पर आज हिंडन एयरवेज पर देश के जाबांज वायुवीरो ने अपने साहस और शौर्य का जोरदार प्रदर्शन किया और वायुसेना के 75 एयरक्राफ्ट ने आकाश में अपने रोमांचक जौहरों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर भारतीय सेना के चीफ़ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) विपिन रावत सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख विशेष रूप से मौजूद रहे।

भारतीय वायुसेना दिवस पर आज हिंडन एयरवेज और उसके आसमान पर विहंगम दृश्य दिखाई दिया जिसमें वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन क़िया। जिसमें 1985 में भारतीय वायुसेना में शामिल मिराज 2000,और तेजस भी था तो 2002 में पहली यूनिट बना सुखोई ने भी आकाश में अपनी प्रतिबद्धता का जोरदार प्रदर्शन क़िया। इसके अलावा कारगिल युद्ध मे अपनी जावांजी का लोहा मनवाने वाले मिंग 29 ने भी आकाश में उड़ान भरी, साथ ही आज आधुनिक शक्ति का प्रतीक राफेल लड़ाकू विमान ने भी अपनी उपयोगिता का प्रदर्शन किया। जबकि अपाचे और सारंग हेलीकॉप्टर ने आकाश में तेज गर्जना के साथ रोमांचक प्रदर्शन किया जो विहंगम दिखाई दे रहा था।

इस मौके पर एयर मार्शल विवेक राम चोधरी ने अपने उदबोधन में सभी को बधाई देते हुए कहा कि देश की सीमाओं की चोकसी करने के साथ सुरक्षा में खुद को साबित करना हमारी सेना का मूल उद्धेश्य हैं मौजूदा समय में तमाम चुनोतियों का सामना भी हमें करना पड़ रहा है लेकिन हम आधुनिक तकनीकि के साथ सफलतापूर्वक उसकी भरपूर तैयारी करने में जुटे हुए है।

read more
उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

हिंदू मुस्लिम का डीएनए एक लिंचिंग करने वाले हिंदू नही कहा संघ प्रमुख भागवत ने, बयान पर दिग्विजय ओवेसी का पलटवार

Mohan Bhagwat

गाजियाबाद- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिंदू मुस्लिम एकता को बहकाया जा रहा है लेकिन दोनों अलग अलग नही है बल्कि एक है और सभी भारतीयों का डीएनए एक ही है चाहे वह किसी भी धर्म का हो उन्होंने कहा कि मुस्लिम इस भय के भ्रमजाल में नही फंसे कि इस्लाम खतरे में है संघ प्रमुख ने यह भी कहा कि हम सभी भारतीय लोकतंत्र में जी रहे हैं यहाँ हिंदू या मुस्लिम किसी का प्रभुत्व नही हो सकता सिर्फ भारतीयों का प्रभुत्व हो सकता हैं उन्होंने कहा जो भी यह कहता है मुस्लिमों को भारत मे रहने का अधिकार नही और देश छोड़ने की बात करते है वह हिंदू हो ही नही सकता।

संघ प्रमुख रविवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के हिंदुस्तानी पहले, हिंदुस्तान पहले कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे,इस मौके पर उन्होंने सबंधित एक किताब का विमोचन भी किया। संघ प्रमुख ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता की बात क्यों होती है यह समझ से परे हैं क्योंकि दोनों पुरातन काल से एक दूसरे से जुड़े है उन्होंने कहा किसी के पूजा करने तरीके के आधार पर उन्हें अलग नही किया जा सकता हमें ख्याल रखना होगा कि विचारों में मतभेद से समाज नही टूटे, वहीं उन्होंने भीड़ तंत्र के लोगों को पीट पीटकर हत्या करने पर निशाना साधते हुए कहा कि गौमाता हमारी पूजनीय है लेकिन उसके नाम पर लिंचिंग करने वाले आतातायी है ऐसे लोग हिंदू नही हो सकते इनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्यवाही होना चाहिये उन्होंने कहा हिंदू मुस्लिम के बीच झगड़ो का हल केवल बातचीत है मतभेद नही।

आरएसएस ने जो नफरत के बीज बोएं वह खत्म नही होने वाले,यह विचार पहले अपने शिष्यों को दे संघ प्रमुख – दिग्विजय

लेकिन संघ प्रमुख के इस बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिये पलटवार किया है और कहा कि संघ ने जो नफरत के बीज बोएं है वह कभी खत्म होने वाले नही हैं उन्होंने कहा कि पहले वे अपने शिष्यों को समझाए और जिन लोगों ने हिंदू – मुस्लिम किया क्या वह यह विचार वीएचपी और बजरंग दल के साथ अपने शिष्यों और प्रचारकों को देंगे यदि वे अपने वचन के प्रति ईमानदार है तो पहले ऐसे नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को बाहर का रास्ता दिखाये। उन्होंने कहा कि मुझे ही आपके लोगो ने कई बार पाकिस्तान जाने को कहा हैं आगे भी कुछ नही बदलने वाला । वही दिग्विजय सिंह यह कहने से भी नही चुके कि संघ की कथनी और करनी में भारी अंतर हैं।

मॉव लिंचिंग हिंदुत्व वाली सोच की देन – ओवेसी

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्धीन ओवेसी ने संघ प्रमुख के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में मुस्लिमों के प्रति जो नफरत पैदा की गई वह संघ की गोडसे वाली सोच की धोतक हैं। उन्होंने कहा मॉव लीचिंग हिंदुत्व वाली सोच की देन है और लिंचिंग करने वालों को गाय और भैंस में भी अंतर की जानकारी नही हैं ओवेसी ने कहा कायरता हिंसा कत्ल हिंदुत्व वाली सोच का नतीजा और आश्चर्य है कि ऐसे लोगो को सरकार की पुश्त पनाही हासिल हैं ।

चुनाव आते ही रंग बदल रही है आरएसएस …राउत-

इधर महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने भी संघ प्रमुख के बयान पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की हैं उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही आरएसएस अपना रंग बदल रहा हैं लेकिन संघ यह भी बताये कि उन मुस्लिमों का क्या होगा जो लिंचिंग में मारे गये बेवजह मारे गए उनके परिवार की आज तक कोई सुध नही ली गई।

संघ प्रमुख के बयान से विपक्ष की उड़ी नींद, चुनावों से जोड़ा-

एक तरफ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान अपने आप में काफी महत्व रखता हैं चूंकि संघ की कार्यपद्धति से ऐसा लगता था कि वह हमेशा हिंदू और हिंदुत्व की पैरोकार रही है अचानक संघ प्रमुख के इस बयान ने समूचे विपक्ष और खासकर कांग्रेस की नींद भी उड़ा दी है वहीं अधिकांश राजनीतिक पार्टियां उनके इस बयान को आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं।

read more
उत्तर प्रदेशगाजियाबाद

गाजियाबाद हादसे में मरने वालों की तादाद 25 पर पहुंची, इंजीनियर सहित तीन गिरफ्तार, परिजनों ने हाइवे पर लगाया जाम

Gaziabad Hadsa
  • गाजियाबाद हादसे में मरने वालों की तादाद 25 पर पहुंची

  • ईओ, इंजीनियर सहित तीन गिरफ्तार, ठेकेदार फरार

  • परिजनों ने हाइवे पर लगाया जाम, नौकरी और 15 लाख मुआवजे की मांग

गाजियाबाद – उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को श्मशान घाट में छत गिरने से मरने वालों का आंकड़ा अब 25 पर जा पहुंचा है जैसा कि इस दुर्घटना में करीब 2 दर्जन लोग घायल हुए थे इलाज के दौरान 7 लोगों की और मौत हो गई है। इधर पुलिस ने इंजीनियर सहित चार लोंगो पर मामला दर्ज कर लिया गया और ईओ, जेई सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी भी गई हैं, जबकि ठेकेदार फरार बताया जा रहा है लेकिन मृतकों के परिजनों के साथ सैकडों लोगों ने नेशनल हाईवे 58 पर जाम लगा दिया है उनकी मांग हैं कि प्रदेश सरकार मृतकों के परिजनों को एक सरकारी नोकरी और 15 – 15 लाख की आर्थिक मदद दे।

जैसा कि गाजियाबाद के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले सोनी परिवार के एक बजुर्ग की मौत के बाद स्थानीय मुरादनगर के श्मशान घाट में उनकी मृत देह को अंतिम संस्कार के लिये रविवार को सुबह लाया गया था इस दौरान बारिश आने से इस मैयत में आये लोग श्मशान घाट के प्रांगण में बने एक पक्के शेड में खड़े हो गये इसी बीच उस शेड की सीमेंट कंक्रीट की छत अचानक भरभराकर गिर गई इस हादसे में 18 लोगों की अस्पताल पहुंचते पहुंचते मौत हों गई उंसके बाद गंभीर रूप से घायल 7 अन्य लोग भी इलाज के दौरान चल बसे है इस तरह अभी तक 25 लोग इस दुर्घटना का शिकार होकर मौत की आगोश में चले गये। ।

इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही की है और मुरादनगर थाना पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ़ 307, 304, एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया हैं और ईओ निहारिका सिंह जूनियर इंजीनियर चंद्रपाल सिंह, और सुपरवाइजर आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि इसका निर्माण करने वाला ठेकेदार अजय त्यागी फरार है जिसकी पुलिस खोजबीन में जुटी है।

खास बात हैं इस हादसे में मरने वालों में अधिकांश मेहनत मजदूरी करने वाले गरीब लोग थे कोई चाय का स्टॉल लगाता था तो कोई हाथ ठेले पर फल सब्जी बेचकर अपने परिवार का पेट पालता था जिसके चलते कई परिवारों से जहां पिता का साया उठ गया, तो कई परिवारों का कमाने का सहारा ही खत्म हो गया छोटे छोटे बच्चों के साथ सिर्फ विधवा महिलाएं रह गई जिससे काफी दर्दनाक और दयनीय स्थिति इस दुर्घटना के बाद सामने आ रही है।

आज मृतकों के परिवार जनों के साथ सैकड़ो लोगो ने गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ नेशनल हाईवे 58 पर चक्काजाम कर दिया जिससे 10 किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई है आंदोलन करने वालों के मुताबिक इस हादसे में कई परिवारों का पालन पोषण करने का सहारा ही छिन गया है इसलिये उत्तर प्रदेश सरकार मृतक परिवार को 15 – 15 लाख की आर्थिक मदद के साथ एक सदस्य को सरकारी नोकरी दे फिलहाल चक्काजाम जारी है इस आंदोलन से साफ है कि मृतकों के परिवार सरकार की 2 लाख की सहायता की घोषणा से कतई संतुष्ट नही हैं।

read more
गाजियाबाददेश

गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत ढहने से 18 की मौत, दो दर्जन घायल कई गंभीर

Gaziabad Hadsa
  • गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत ढहने से 18 की मौत,

  • दो दर्जन घायल कई गंभीर

गाजियाबाद – उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत गिरने से उसमें दबकर 18 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये हैं मौके पर एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर राहत औऱ बचाव कार्य किया औऱ मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिये अस्पताल रवाना किया।

उत्तर प्रदेश के दिल्ली से लगे गाजियाबाद में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया स्थानीय सोनी परिवार के एक बुजुर्ग की मौत के बाद उनके परिजन शव का दाह संस्कार करने स्थानीय मुरादनगर स्थित श्मशान घाट में पहुंचे थे उनके साथ काफी संख्या में रिश्तेदार और जानपहचान के लोग थे जब यह सभी श्मशान घाट पहुंचे और अग्निदाह की कार्यवाही शुरू हुई तभी एकाएक बारिश शुरू हो गई लोग वर्षा से बचने के लिये वहां नवनिर्मित पक्के शेड के नीचे खड़े हो गए तभी उंस पक्की छत के लेंटर अचानक भरभराकर नीचे गिर गये।

जिससे उसके नीचे खड़े लोग उसकी चपेट में आ गये और छत के पक्के मलबे में दब गये हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, निगम और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और इस बीच एनडीआरएफ की टीम भी जा पहुंची निगम के दमकल दस्ते और एनडीआरएफ़ की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से 22 लोग घायल हुए है जिनको अलग अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

बताया जाता है मुरादनगर के इस श्मशानघाट में यह निर्माण पिछले 4 माह पहले शुरू हुआ था और दो माह पहले ही यह पूरा हुआ था जो छत थी वह सीमेंट कंक्रीट के लेंटरों पर बनी थी समझा जाता है इस निर्माण के घटिया और गुणवत्ताविहीन होने से यह पिलर गिर गये जिससे यह बड़ा हादसा हुआ खास बात है दिल्ली एनसीआर में पिछले दिन से लगातार बारिश हो रही है इस घटना का एक कारण यह भी हो सकता है जो अब जॉच का विषय हैं।

इधर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद की इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिये है साथ ही मृतकों के पीड़ित परिवार को 2 -2 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है।

read more
error: Content is protected !!