गाजियाबाद / देश और उत्तर प्रदेश में लोकसभा के पहले चरण के चुनाव से ठीक एक दिन पहले इंडिया गठबंधन की तरफ से गाजियाबाद में एक सयुक्त प्रेस कान्फ्रेस हुई। जिसे संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड का सबसे अधिक चंदा लेने पर पीएम और बीजेपी को घेरते हुए कहा प्रधानमंत्री कहते है कि यह सिस्टम वह राजनीति में ट्रांसपरेंसी के लिए लाए थे तो फिर उसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया ? उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी आज भ्रष्टाचार के सबसे बड़े चैंपियन बन गए है। वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के होडिंग पर अभी एक व्यक्ति दिखाता है इन चुनाव में वह भी गायब होने वाला है और उत्तर प्रदेश और देश से बीजेपी साफ होने जा रही है और अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनने जा रही है।
इंडिया गठबंधन की यूपी के गाजियाबाद में हुई प्रेस कान्फ्रेस में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश की जनता बदलाव चाहती है और इसकी हवा पश्चिम और उत्तर प्रदेश से शुरू होगी और गाजियाबाद से गाजीपुर तक और यूपी और देश में बीजेपी साफ हो जायेगी और इंडिया गठबंधन सफाया कर देगा। उन्होंने कहा आज लूट और झूठ बीजेपी की पहचान बन गई है इनके राज्य में किसान दुखी युवा दुखी न किसान की आय दुगनी हुई न रोजगार मिला यूपी में पेपर लीक मामले से एक लोकसभा में 2.25 हजार वोटर प्रभावित है हमें सावधान रहना होगा और इन वोटर को बंटने नही देना है।
सपा नेता ने कहा बीजेपी ने जो सपने दिखाए उन्हें पूरा नहीं किया और अब इलेक्टोरल बॉन्ड ने इनका बैंड बजा दिया है वहीं देश के हर भ्रष्टाचारी को यह अपनी पार्टी के शामिल कर रहें है जिससे आज बीजेपी भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है। उन्होंने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा, डबल इंजन की सरकार के होडिंग में सिर्फ एक सिंगल व्यक्ति दिखाई देता है उनके साथी गायब है और इस चुनाव में वह सिंगल आदमी भी गायब होने वाला है।
जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मीडिया से चर्चा में कहा एक तरफ विचारधारा की लड़ाई है और दूसरी तरफ आरएसएस की सोच है यह चुनाव विचारधारा का है और आरएसएस और बीजेपी देश के लोकतंत्र और संविधान को खत्म करना चाहती है लेकिन इंडिया गठबंधन ऐसा नही होने देगा। उन्होंने कहा आज देश में मंहगाई बेरोजगारी और आम आदमी की भागीदारी की बात है लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा इन मुद्दों पर बात नही करते।
उन्होंने कहा पीएम ने एक न्यूज एजेंसी को लंबा इंटरव्यू दिया जो स्क्रिप्टिड था उसमें पीएम ने इलेक्टोरल बॉन्ड को समझाने की कोशिश की,कहा इलेक्टोरल बॉन्ड का सिस्टम ट्रांसपरेंसी और राजनीति को साफ सुथरा रखने के लिए लाया गया था लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट ने इस सिस्टम को रद्द क्यों किया ? उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों ने बीजेपी को करोड़ों का चंदा दिया आपने पैसे देने वालो के नाम और उसकी तारीख क्यों छुपाई ।राहुल गांधी ने कहा जिस कंपनी को करोड़ों का कांट्रेक्ट मिलता है उसके बाद वह कंपनी बीजेपी को पैसा देती है और सीबीआई ईडी किसी कंपनी पर रेड शुरू करते है और देखा जाता है उसके 10 -15 दिन बाद वह कंपनी बीजेपी को करोड़ों का चंदा देती है और ईडी सीबीआई की जांच बंद हो जाती है इसे स्ट्रोशन कहते है इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रोशन है उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी कितनी भी सफाई दे लेकिन आज पूरा देश जान गया है कि प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े चैंपियन है।