close

आगरा

आगराउत्तर प्रदेश

आगरा में एयरफोर्स का फ़ाईटर प्लेन मिंग 29 क्रेश, ग्वालियर से भरी थी उड़ान, पायलट इजेक्ट सिस्टम से सुरक्षित कूदे

MIG-29 Crash

आगरा / ग्वालियर से उड़ान भरने वाला एयरफोर्स के विमान मिंग 29 आगरा में क्रेश हो गया। गिरने के बाद उसमें आग लग गई साथ ही कई विस्फोट भी हुए। जबकि पायलट इजेक्ट सिस्टम से पैराशूट की मदद से बाहर कूद गए। इस विमान दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना सोमवार शाम 4 बजे की है देखते ही देखते हवा में कई गुलाट खाने के बाद एयरफोर्स का यह विमान मिंग 29 आगरा के पास एक खेत में जा गिरा बताया जाता है पायलट ने विमान को काबू करने का प्रयास भी किया लेकिन जब उन्हें लगा कि वह क्रेश होने वाला है तो पायलट इजेक्ट सिस्टम को खोलकर विमान से बाहर निकले और पैराशूट की मदद बाहर छलांग लगा दी। लेकिन जब विमान नीचे खेत में गिरा तो उसके कई टुकड़े खेत में बिखर गए और नीचे गिरते ही विमान में भीषण आग लग गई जिसकी लपटे 25 से 30 फुट ऊपर तक देखी गई। खास बात है इस दौरान विमान में कई विस्फोट भी हुए।

जबकि विमान से बाहर कूदे पायलट मनीष मिश्रा पेड़ पर गिर कर लटक गए बाद में वे ग्रामीणों की मदद से नीचे उतरे ग्रामीणों ने पायलट मिश्रा को चारपाई पर बिठाया और उनसे बात कर उनकी कुशल क्षेप पूछी साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के साथ साथ फायर ब्रिगेड को भी फोन कर इस विमान दुर्घटना की जानकारी दी। उसके बाद घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । इस दौरान एयरफोर्स के अधिकारी, डीएम और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर आ गए थे।

एयरफोर्स ने इस विमान दुर्घटना की कोर्ट ऑफ इंक्वारी के आदेश दे दिए है बताया जाता है पंजाब के आदमपुर का यह फाइटर प्लेन ग्वालियर में लैंड हुआ था और ग्वालियर से उड़ान भर कर आगरा आ रहा था इसी बीच आगरा उतरने से पहले 4 बजे करीब वह क्रेश हो गया। प्राथमिक तौर पर किसी तकनीकी खराबी के कारण इस प्लेन के क्रेश होने की संभावना जताई जा रही है।

बताया जाता है इस विमान के टुकड़े क्रेश होने के साथ एक किलोमीटर के दायरे में फैल गए थे। इधर प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना है उन्होंने देखा कि फतहपुर की तरफ से आने वाला यह विमान एकाएक आसमान में गोते लगाता हुआ चक्कर लगाने लगा था तभी उन्हें खतरे का अंदेशा हो गया और तेज आवाज के साथ वह एक खेत में जा गिरा और उसमें तेजी से आग लग गई गनीमत थी वह खेत में गिरा यदि वह रिहाईशी क्षेत्र में गिरता तो जानमाल का नुकसान हो सकता था ।इस दौरान कई ग्रामीणों ने विमान के गिरने से पहले के वीडियो भी बना लिए थे।

read more
आगराउत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव कांग्रेस की न्याय यात्रा से जुड़े, कहा पीडीए एनडीए को हराने की गारंटी, एमएसपी की गारंटी देंगे कहा राहुल ने

Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi, and Akhilesh Yadav

आगरा / कांग्रेस की भारत जोड़ों न्याय यात्रा आज उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंची। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इस यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ शामिल हुए। इस मौके पर दोनों नेताओं ने मोदी सरकार पर तेज हमले किए और कहा इस बार वोटर्स पैटर्न बदलेगा जिससे मोदी सरकार का जाना तय है

आगरा में भारत जोड़ों न्याय यात्रा में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ साथ एक वाहन पर आगे बैठे दिखाई दिए, जबकि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी मौजूद रही, इस दौरान कांग्रेस और सपा के हजारों कार्यकर्ता भी बैनर झंडो के साथ यात्रा के साथ नजर आएं यह न्याय यात्रा बाजारों में जिधर से गुजरी इस और काफी जन सैलाव उमड़ पड़ा इस दोनो नेताओं ने सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जबकि प्रियंका गांधी ने सपा नेता अखिलेश यादव का यात्रा में शामिल होने पर स्वागत किया।

सपा नेता अखिलेश यादव ने आयोजित सभा ने कहा इस बार देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है इसलिए आज नारा है भाजपा हटाओ देश बचाओ, उन्होंने कहा किसान अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है लेकिन उनकी आवाज नहीं सुनी जा रही उसपर बर्बरता बरती जा रही है उन्होंने कहा नौजवान बेरोजगार है और सरकार कोई ध्यान नही दे रही यूपी में पेपर आउट हुए लाखों नौजवानों का भविष्य बीजेपी सरकार ने दांव पर लगा दिया आज बेरोजगारी से तंग युवा आत्महत्या करने को मजबूर है आम लोग मंहगाई से परेशान है और हमारी पीडीए की यह लड़ाई एनडीए को हराने की गारंटी साबित होगी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश मे अन्याय चरम पर है भाई भाई को लड़ाया जा रहा है बीजेपी सिर्फ और सिर्फ नफरत फ़ैलाने का काम करती है और देश में सामाजिक न्याय की बहाली के साथ नफरत को मिटाना हमारा पहला एजेंडा है उन्होंने कहा आज हर युवा, महिला और किसान हमारे मिशन के साथ है। राहुल ने कहा हमारी इंडिया गठबंधन की सरकार जैसे ही बनेगी किसानों को एमएसपी की गारंटी तुरंत दी जायेगी।

यूपी में सीट शेयरिंग के बाद कांग्रेस की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का साथ आना राजनेतिक रूप से काफी अहम है आरएलडी और जयंत चौधरी के इंडिया गठबंधन से छिटकने के बाद इंडिया गठबंधन की एकता पर बड़े सबाल उठ रहे थे। लेकिन आगरा में इंडिया गठबंधन की एकता नजर आई जिससे दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह बड़ना लाजमी है जबकि यूपी की 80 सीटों में से 63 पर सपा और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी यह फायनल हो चुका हैं पिछले 2019 के चुनाव में सपा ने 5 सीटें जीती और वह 25 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी जबकि कांग्रेस सिर्फ एक रायबरेली सीट पर जीती जबकि 13 सीट पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी। अब दोनों के बीच गठबंधन हुआ है जो कितना असरदार रहता है यह चुनाव के परिणाम बताएंगे।

read more
error: Content is protected !!