close

अयोध्या

अयोध्याउत्तर प्रदेश

राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास हुए कोरोना पॉजिटिव

  • राम जन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास हुए कोरोना पॉजिटिव

  • मेदांता हॉस्पिटल में होगा इलाज

अयोध्या ,मथुरा – श्रीराम जन्म भूमि ट्रस्ट अयोध्या के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है कल महंत जन्माष्टमी के पर्व पर पूजा अर्चना के लिये मथुरा आये थे जहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत और हल्के बुखार आ गया था तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मथुरा के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी मिलने पर तुरंत मथुरा कलेक्टर सर्वज्ञ राम मिश्रा से बात कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए साथ ही मुख्यमंत्री ने गुरूग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल के संचालक डॉ नरेश त्रेहान से भी बातचीत की औऱ महंत नृत्य गोपाल दास महाराज को भर्ती कर उनका उचित इलाज करने को कहा ।

इधर मथुरा के कलेक्टर सर्वज्ञराम मिश्रा का कहना है महाराज की हालत ज्यादा खराब या चिंताजनक नही है वे ठीक है और उन्हें मुख्यमंत्री के आदेशानुसार इलाज के लिये मथुरा से शीघ्र मेदांता हॉस्पिटल गुरूग्राम शिफ्ट कर दिया जायेगा।

read more
अयोध्याउत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी राममन्दिर निर्माण की नींव,किया भूमिपूजन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी राममन्दिर निर्माण की नींव,किया भूमिपूजन…

  • हनुमानगढ़ी रामलला के किये दर्शन, पूजा अर्चना कर साष्टांग दण्डवत की

  • राममंदिर तप त्याग और संकल्प का प्रतीक हैं कहा मोदी ने

अयोध्या – भारत में सदियों बाद वह बेला आ गई जिसका इंतजार था आज अयोध्या में भव्य श्री राममन्दिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे धार्मिक अनुष्ठान और पूजा अर्चना के साथ मंदिर निर्माण के लिये भूमिपूजन कर आधार शिला रखी।इस अतुलनीय और ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन का आज पूरा देश गवाह बना।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ होते हुए अवधपुरी पहुँचे और सर्वप्रथम हनुमानगढ़ी पहुंचकर वहां पूजा अर्चना कर हनुमानजी महाराज से मंदिर निर्माण का आशीर्वाद लिया तदोपरांत पीएम ने रामलला के दर्शन कर पूजा और आरती की और साष्टांग दंडवत किया।

इसके उपरांत देश के प्रमुख संत समाज के सामने पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में विधिवत भूमि पूजन किया इस दौरान मंत्रोच्चारणो के साथ प्रथम पूज्य गणेश की पूजा अर्चना और शांति पाठ के साथ अनंत शेषनाग बराह कच्छपराज भगवान शिवअर्चना और नव देवियों का आव्हान किया और सभी प्रतीक चिन्हों को नींव कुंड में स्थापित किया गया।

इसके बाद 9 राममय शिलाओं की पूजा अर्चना कर ठीक 12 बजकर 44 मिनट और 8 सेकेंड के शुभ मुहूर्त पर उन्हें नींव में स्थापित करने के साथ मोदी ने मंदिर निर्माण का संकल्प लिया इस अवसर पर आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत राज्यपाल आनंदी बेन पटेल राम मंदिर जन्म भूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुखता से मौजूद थे।

इस मौके पर श्री भागवत ने अपने उदबोधन में कहा आज आनंद के क्षण है आज हमारी सदियों की आस पूरी होने जा रही हैं उन्होंने कहा राम मंदिर निर्माण के काफी प्रयास और बलिदान हुए आज उनका संकल्प पूरा हुआ उन्होंने अशोक सिंघल और लालकृष्ण आडवाणी को याद किया।

उन्होंने कहा कुछ शास्वत तो कुछ सूक्ष्म दृष्टि से यह आयोजन देख रहे हैं। लेकिन हमें अपने मन मे राम को बसाना होगा और अपने मन की अयोध्या को सजाना और संवारना होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्री रामचंद्र की जय के साथ अपना संबोधन देते हुए सभी को राममंदिर निर्माण की बधाई दी, उन्होंने अपनी भावना प्रकट करते हुए कहा राम काज के बिना मुझे विश्राम कहा आज सरयू के किनारे एक इतिहास रचा जा रहा है और पूरा भारत राममय हैं।

देश रोमांचित है दीपमय है करोड़ो को विश्वास नही था कि उनके रहते अयोध्या में राम का मंदिर बनेगा लेकिन आज सदियों का इंतजार खत्म हुआ और भगवान रामलला को टाट और टेंट से मुक्ति मिलेगी और उनका एक भव्य मंदिर बनेगा।

पीएम ने आजादी और राम मंदिर निर्माण के आंदोलन को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन उसी संघर्ष त्याग और बलिदान का प्रतीक हैं उसमें उनका अर्पण भी था तो तर्पण भी था संघर्ष था तो संकल्प भी था त्याग भी था तो बलिदान भी था उन्होंने कहा भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम है जो देश की 130 करोड़ जनता की आस्था और राष्ट्रीय भावना का प्रतीक हैं।

मोदी ने कहा भय बिन होत न प्रीति,राम की भी यही नीति और रीति रही हैं महात्मा गांधी ने भी इसी सिद्धांत पर चलकर देश की आजादी का संकल्प लिया था। उन्होंने कहा यह राम मंदिर तप त्याग और संकल्प का प्रतीक बनेगा जो राष्ट्र को जोड़ने के साथ नर को नारायण से वर्तमान को अतीत से जोड़ने का भी संकल्प है।

पीएम ने कहा यह राम मंदिर अयोध्या का विकास के साथ काया कल्प भी करेगा इस मंदिर के साथ नया इतिहास रचने के साथ वह दोहराया भी जा रहा हैं।

read more
अयोध्याउत्तर प्रदेश

राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन आज, पीएम अयोध्या रवाना

  • राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन आज, पीएम अयोध्या रवाना

  • जश्न के माहौल में सिरमौर अयोध्या सजधज कर तैयार

अयोध्या- राम नगरी में राम मंदिर निर्माण शिला पूजन की तैयारियां पूरी हो चुकी है……आज का दिन और शुभ घड़ी देश और देशवासियों के लिये ऐतिहासिक होगी….मुख्य स्टेज पर केवल 5 लोग उपस्थित रहेंगे जिसमे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत, अयोध्या रामजन्म भूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल होंगी….

इस भव्य समारोह में केवल उन्हीं को प्रवेश दिया जाएगा जिनको निमंत्रण दिया गया है।

32 सेकंड का होगा नींव का शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त के मुताबिक मुख्य भूमि पूजन का शुभारंभ का समय 10 मिनट का होगा जो 12.30 से 13.40 है वह क्षण होंगे जब भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न होगा। अयोध्या आने के बाद पहले पीएम नरेंद्र मोदी हनुमान गड़ी के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे उंसके उपरांत राम जन्म परिसर में रामलला के दर्शन करेंगे।

इसके बाद पूजा अर्चना के साथ भूमि पूजन होगा फिर नींव का मुहूर्त 32 सेकेंड का होगा जो 12:44:08 से 12:44:40 के बीच होगा जिसमे पीएम मोदी चांदी की कन्नी और चांदी के फावड़े से पहली चांदी की ईंट रखेंगे इस तरह भव्य राम मंदिर निर्माण की नींव रखने का यह भव्य कार्यक्रम संपन्न होगा।

इधर अयोध्या में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है सभी सीमाएं सील कर दी गई है सिर्फ आमंत्रित लोगों को ही प्रवेश दिया जायेगा पूरे अयोध्या में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा बल और एसपीजी तैनात हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से विशेष विमान से लखनऊ रवाना हो गये हैं लखनऊ से वे हेलीकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे। और कार्यक्रम में शामिल होंगे। खास बात थी दिल्ली से रवाना होते समय मोदी भारतीय संस्कृति के मुताबिक भारतीय परंपरागत परिधान हल्की पीली धोती और सुनहरी कुर्ता पहने हैं और गले मे गमछा डाले थे।

 

read more
अयोध्याउत्तर प्रदेश

राम मन्दिर निर्माण की आस पूर्ण, अयोध्या सजधज कर तैयार, शुभमुहूर्त में 5 अगस्त को संत समाज के साथ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भूमिपूजन

Ram Temple
  • राममन्दिर निर्माण की आस पूर्ण, अयोध्या सजधज कर तैयार …

  • शुभमुहूर्त में 5 अगस्त को संत समाज के साथ प्रधानमंत्री मोदी करेंगे भूमिपूजन…

  • धार्मिक रीति रिवाज के साथ होगा आयोजन…

अयोध्या – 5 अगस्त बुधवार का दिन धार्मिक ग्रंथो और इतिहास में हमेशा के लिये दर्ज होने वाला है क्योंकि तमाम उतार चढ़ाव और कानूनी बाधाओं को पार करने के बाद अयोध्या में राममंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत समाज के साथ अभिजीत मुहूर्त और घनिष्ठा नक्षत्र में पवित्र सरयू नदी के तीर पर भूमि पूजन करेंगे और इस तरह हर देशवासियों की राम मंदिर निर्माण की पांच सौ साल पुरानी आस पूरी होगी।

जैसा कि भारतीय ज्योतिष और शास्त्रों में पांच के अंक अर्थात पंच तत्वों का काफी महत्व समझा जाता है इसलिये राममंदिर भूमि पूजन और निर्माण के दौरान शुरू से लेकर अंत तक हर जगह इसे महत्व दिया गया हैं।

खास बात है कि अयोध्या में राममन्दिर निर्माण के भूमिपूजन का समय मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के जन्म का समय का रखा गया है और यह अभिजीत शुभ मुहूर्त है दोपहर 12.15 मिनट जो घनिष्ठा नक्षत्र में हैं। प्रारंभ में गौरी गणेश की पूजा अर्चना उंसके साथ कच्चपराज – नागदेवता की पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू होगा।

जैसा कि ज्योतिष में 5 अंकों का तो शास्त्रों में 5 तत्वों जल अग्नि वायु आकाश और पृथ्वी का काफी महत्व है इसी के महत्व को दर्शाने के लिये 5 नदियां गंगा यमुना कावेरी सरस्वती और सरयू का जल 5 प्रमुख तीर्थो बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री रामेश्वरम और कुंभ स्थलों की मिट्टी जल सहित 5 शिला रूपी चांदी की ईंटे भी भूमि पूजन में रखी जायेगी।

जैसा के त्रेता युग मे वनवास के दौरान भगवान राम उज्जैन भी आये थे यहां उन्होंने शिप्रा नदी के तट पर भगवान शिव की आराधना की थी आज भी उज्जैन में शिप्रा नदी पर रामघाट हैं। यही बजह है की उज्जैन के महाकाल की भभूत शिप्रा का जल पवित्र माटी भी अयोध्या के भूमिपूजन में चढ़ाई जायेगी।

जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त बुद्धवार को सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे और करीब दोपहर 2.30 बजे तक अयोध्या में रहेंगे और राममंदिर के भूमिपूजन एवं धार्मिक स्थलों हनुमान गढ़ी और कनक मंदिर के दर्शन औऱ अन्य धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे। बताया जाता हैं इस धार्मिक आयोजन में स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुखता से मौजूद रहेंगे।

बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण के चलते संबंधित गाइड लाइन का कार्यक्रम के दौरान पूरा पालन किया जाना है इसलिए शुरूआत में कम से कम लोगों को आमंत्रण देने का फैसला राम जन्म भूमि मंदिर न्यास ने लिया था और केवल 200 लोंगो को निमंत्रण दिया जाना था जो 50 -50 के चार हिस्सों में कार्यक्रम स्थल पर बैठना थे लेकिन अब बताया जाता है 170 लोग ही इस आयोजन में शामिल होंगे।

जैसा कि लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, अशोक सिंघल ,कल्याणसिंह, विनय कटियार, उमा भारती, साध्वी ऋतुम्भरा, प्रवीण तोगड़िया, प्रमोद महाजन, महंत परमानंद जी महाराज, महंत नृत्य गोपालदास, विष्णुहरी डालमिया सुदर्शन जी, श्रेषाद्री जी, महंत अभेदनाथ जी जैसी विभूतियां थी, जिन्होंने 6 दिसंबर 1992 में अयोध्या में कारसेवकों का नेतृत्व किया था। इनमें से कुछ लोग अब नही हैं। इनमें से कई को राममन्दिर भूमिपूजन कार्यक्रम का निमंत्रण दिया गया हैं, तो कई को अभी तक न्यौता नही मिला हैं। संभवता कोरोना संकट के चलते यह फैसला मंदिर ट्रस्ट ने लिया होगा।

साध्वी उमा भारती ने ऐलान किया है, वे अयोध्या तो जाएंगी लेकिन भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग नही लेंगी। सरयू नदी के तट पर रहेंगी, और जब प्रधानमंत्री चले जायेंगे तब उमाभारती कार्यक्रम स्थल पर दर्शनार्थ पहुंचेगी। उनका कहना है उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के चलते और पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया हैं।

read more
error: Content is protected !!