देहरादून – उत्तराखंड के डामटा नेशनल हाईवे पर आज एक यात्री बस अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गये हैं बताया जाता है यह बस में सबार सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना के रहने वाले थे और चार धाम की धार्मिक यात्रा पर गंगोत्री जा रहे थे।
यह बस हादसा नेशनल हाईवे डामटा और नोगांव के बीच हुआ है यह बस मध्यप्रदेश के पन्ना से चारधाम यात्रा पर गंगोत्री जा रही थी जिसमें करीब 29 लोग सबार थे यह बस डामटा नेशनल हाईवे से नोगांव के नजदीक पहुंची तभी वह अनियंत्रित होकर रिखाऊ खड्ड में गिर गई और यमुना नदी मैं ना गिरते हुए करीब 300 मीटर नीचे जाकर बीच में अटक गई और बस के परखच्चे उड़ गये और आसपास शव बिखर गये।
घटना के बाद पीछे आ रही एक बस के चालक ने स्थानीय पुलिस को खबर दी उंसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय नागरिको ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया उसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन इस बस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की है साथ ही केंद्र ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख मुआवजा और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है। इस घटना पर गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख व्यक्त किया हैं।
जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 -5 लाख और घायलों को 50 -50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है साथ ही मुख्यमंत्री चौहान खुद विमान से रात को ही उत्तराखंड के देहरादून रवाना हो गये है।