केदारनाथ / उत्तराखंड के केदारनाथ के गरुड़चट्टी इलाके में आज सुबह श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया इस हादसे में पायलट सहित 7 लोगों की मौत हो गई बताया जाता है यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का था और कोहरे और खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जानकारी के मुताबिक आर्यन एवीएशेन कंपनी के इस हेलीकॉप्टर ने आज सुबह 11.25 बजे केदारनाथ के बेस कैंप से नारायण कोटि गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी लेकिन अचानक 15 मिनट बाद ही यह हेलीकॉप्टर गरुड़ चट्टी के पास क्रेश हो गया इसके दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण खराब मौसम और घना कोहरा बताया जा रहा है इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग और धुएं के साथ कुछ स्थानीय लोग आसपास दिख रहे है।
इस हवाई हादसे में पायलट सहित 7 लोगों की मौत हो गई है मरने वालों में पायलट अनिल सिंह सहित पूर्वा नामानुज,कृति ब्रांड प्रेमकुमार काला, उर्वी,और सुजाता शामिल है। इससे पहले केदारनाथ इलाके में 2013 में बड़ा हादसा हुआ था जब बाढ़ ग्रस्त लोगों को सुरक्षित निकालने के दौरान एक विमान दुर्घटना ग्रस्त हुआ था जिसमें पायलट को पायलट सहित 20 जवान शहीद हो गए थे।
इस दुघटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है और अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की है। जबकि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताते हुए कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है हम उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है और घटना का आंकलन कर रहे है और बराबर नजर बनाए है साथ ही NDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।