close

उत्तराखंड

जोशीमठ

जोशीमठ प्रभावितों ने निकाला मार्च, एनटीपीसी को बंद करने और पूरा मुआवजा देने की मांग पर अड़े, रोक के बावजूद पहाड़ों की तुड़ाई जारी, सीएम ने किया दौरा

Joshimath Cracks

जोशीमठ / उत्तराखंड राज्य की देवभूमि जोशीमठ और यहां के रहवासी धीरे धीरे बर्बादी की ओर बढ़ रहे है चिंता और बेघर होने के डर से आज उनकी रातें आंखों में कट रही हैं आज स्थानीय प्रभावितो ने सड़कों पर पैदल मार्च निकाला और धरना दिया उनकी मांग है कि उन्हें उचित पूरा मुआवजा और राहत देने के साथ जोशीमठ को बर्बाद करने वाला एनटीपीसी प्रोजेक्ट को बंद किया जाएं। जबकि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्थानीय लोगो के यहां पहुंचे और उनसे मिले और कंबल वितरित किए। खास बात है सरकार की रोक के बावजूद जोशीमठ के पहाड़ों की कटाई और तोड़फोड़ कर उनको छलनी किए जाने का कार्य आज भी बदस्तूर जारी है

एक तरफ उत्तराखंड सरकार ने प्रभावितों 1लाख 50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है और शिफ्टिंग चार्ज के रूप में 50 हजार एडवांस देने को भी कहा हैं साथ ही 6 माह तक 4 हजार रुपए प्रति माह मकान किराया देने की हांमी भी भरी है बुद्धवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीपीठ पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिले और उन्होंने घर में मोजूद महिलाओं को कंबल भी वितरित किए।

लेकिन जोशीमठ के लोगों में भारी आक्रोश है लोगों का कहना है कि एनटीपीसी की वजह से हम और हमारा जोशी मठ बरबाद हुआ है पहले उसको बंद किया जाएं जबकि जोशीमठ पहले से ही संवेदनशील है मिश्रा रिपोर्ट में साफ चेतावनी दी गई थी कि यहां के प्राकृतिक स्वरूप में छेड़छाड़ हुई तो इसके गंभीर परिणाम होंगे उसके बाद भी यहां एनटीपीसी प्रोजेक्ट को लाया गया उसकी विस्फोटक कार्यवाही हमारी तबाही का बड़ा कारण है पहले इस प्रोजेक्ट को बंद किया जाए। स्थानीय लोगो का कहना है मुख्यमंत्री कंबल बांट रहे है हमें कंबल नही चाहिए उन्हे हम लोगो जमीन मकानों का पूरा मुआवजा देना चाहिए यह भ्रमित करने की बात कर रहे है हम बता देना चाहते है यह देवभूमि है इसका परिणाम मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को जरूर भोगना होगा।

एक महिला ने आरोप लगाया कि एनटीपीसी प्रोजेक्ट का काम बंद होने की बात कही जा रही है लेकिन ऐसा नहीं है एनटीपीसी परियोजना का काम आज भी जारी है उसकी बात भी पूरी तरह सच है इतना सब हो जाने और सरकार और प्रशासन के सभी विकास एवं निर्माण कार्यों पर रोक के बावजूद जोशीमठ के पहाड़ों को इस आपदा के दौरान बड़ी बड़ी जेसीबी मशीनों और बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है पहाड़ों का सीना छलनी किया जा रहा है हां दिन में नही अर्धरात्रि में यह काम जोरदार तरीके से आज भी जारी है जबकि यहां भूस्खलन हो रहा है जेपी कॉलोनी सहित शहर के कई जमीन और मकानों से मटमेले परनाले बह रहे है मकान दरारों से फट रहे है लोग सड़कों पर आ गए हैं। लेकिन विकास के नाम पर जोशीमठ और वहां के पहाड़ छलनी किए जा रहे है। जबकि भूगर्भ विशेषज्ञ पहले चेतावनी दे चुके है यदि विकास कार्य नहीं रोके गए तो जोशीमठ का अस्तित्व समाप्त भी हो सकता हैं।

जैसा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ देवभूमि है जो बद्रीनाथ से जुड़ा एक प्रमुख धार्मिक स्थल है यहां के 723 मकान गहरी दरारें आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं जिनको डेंजर बताते हुए उनपर लाल निशान लगाएं गए है इसमें दो होटल भी शामिल है जिन्हे ढहाया जाना हैं लेकिन स्थानीय लोग अपने क्षतिग्रस्त मकान से जाने के लिए तैयार नहीं है। उनका कहना है पहले बद्रीनाथ की तर्ज पर हमें पूरा मुआवजा दिया जाए जबकि सरकार उन्हे उत्तरकाशी की तर्ज पर मुआवजा दे रही हैं जो उन्हें मंजूर नहीं हैं।

read more
उत्तराखंड

हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई, 4 हजार से अधिक परिवारों को राहत

supreme court

हल्द्वानी / उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेल्वे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे दे दिया है साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट अब एक माह बाद 7 फरवरी को इस मामले की अगली सुनवाई करेगा,सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से स्थानीय लोगों में भारी खुशी छा गई है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है।

उत्तराखंड के हल्द्वानी में हाईकोर्ट ने पिछले दिनों 42 एकड़ जमीन पर एक हफ्ते में अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे इस जमीन पर रेलवे और शासन ने अपना अपना दावा जताया था, इस आदेश से यहां की गफूर बस्ती में रहने वाले 60 हजार लोगों और उनके 4365 घरों पर बेघर होने का संकट आ गया था इसको लेकर स्थानीय लोगो ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।इस दौरान स्थानीय लोगो ने कहा कि उनके बुजुर्ग यहां आजादी से पहले 100 साल से भी अधिक समय से रह रहे है उनके पास मकानों के रजिस्टर्ड दस्तावेज है वे पानी बिजली बिल देते है मकान का टेक्स भरते है। बताया जाता है इस बस्ती में सरकारी स्कूल कॉलेज बैंक अस्पताल नगर पालिका निगम और सरकारी कार्यालय और अन्य सरकारी सुविधाएं भी सरकार और प्रशासन की तरफ से लगातार दी जा रही थी। साथ ही यहां मंदिर और मस्जिद भी है।

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस श्री कोल ने आज हुए सुनवाई में टिप्पणी करते हुए कहा कि यह ठीक है कि यह जमीन रेल्वे की है लेकिन सभी को पहले पुनर्वास का मौका दिया जाना चाहिए था जो लोग 60 से 70 साल से यहां रह रहे है अचानक उन्हे 7 दिन में बेघर कैसे किया जा सकता है वे कहा जाएंगे एससी ने इस स्थान को विकसित करने की बात भी कही है साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रेल्वे और राज्य शासन को नोटिस जारी करते हुए अपना जवाब पेश करने के आदेश दिए है और 7 फरवरी को अगली सुनवाई की तारीख नियत की है इस तरह फिलहाल 1 माह तक यहां तोड़फोड़ और अतिक्रमण हटाने पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर भी रोक लगा दी है।

जैसा कि स्थानीय लोगों में हड़कंप व्याप्त था और वह इसके यहां रहने वाले महिला पुरुष युवा इस जाड़े के मौसम में भी सड़कों पर उतर आए थे धरना प्रदर्शन के साथ मस्जिदों में भी दुआओं का दौर जारी था। इस दौरान यहां भारी पुलिस बल और प्रशासनिक मशीनरी के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे। इधर सुप्रीम कोर्ट में पीड़ित पक्ष के वकील का कहना है कि इस जमीन पर यह लोग इनके पुरखे पिछले 100 साल से रहते आए है और उनके पास अपने मकानों के दस्तावेज एयर वोटर कार्ड है और वह हाउस टैक्स के साथ सभी सरकारी कर भर रहे है अब कहा जा रहा है सरकारी जमीन है लेकिन उनका कहना है रेल्वे इसे अपनी और सरकार इस जमीन को अपनी बता रहा है इससे पहले यह लोग कहा थे उनमें आपस में ही एक रूपता नही है। उन्होंने कहा हम अगली सुनवाई में मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे।

इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि यह जमीन रेल्वे की है वह इस बारे में कोर्ट में अपना पक्ष रखेगा उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट जो भी निर्णय लेगा हम उसका पालन करेंगे।

स्थानीय लोगों का कहना है यह जमीन और उसपर बने मकान उनके पुरुखो के जमाने से उनके है लगता है इसी कारण अतिक्रमण बताने पर उन्होंने विस्थापित कर अपने पुनर्वास या अन्य जगह पर बसाने की कोई मांग नहीं की थी। सवाल यह भी है कि यदि पिछले छह सात दशक से लोग अतिक्रमण कर रहे थे तो रेल्वे ने अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की साथ ही सरकारी भवन और स्कूल कार्यालय यहां कैसे बन गए।

read more
उत्तराखंडकेदारनाथ

उत्तराखंड के कैदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रेश हुआ, पायलट सहित 7 की मौत

Helicopter crash in Uttrakhand

केदारनाथ / उत्तराखंड के केदारनाथ के गरुड़चट्टी इलाके में आज सुबह श्रद्धालुओं को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रेश हो गया इस हादसे में पायलट सहित 7 लोगों की मौत हो गई बताया जाता है यह हेलीकॉप्टर एक निजी कंपनी का था और कोहरे और खराब मौसम की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जानकारी के मुताबिक आर्यन एवीएशेन कंपनी के इस हेलीकॉप्टर ने आज सुबह 11.25 बजे केदारनाथ के बेस कैंप से नारायण कोटि गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी लेकिन अचानक 15 मिनट बाद ही यह हेलीकॉप्टर गरुड़ चट्टी के पास क्रेश हो गया इसके दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण खराब मौसम और घना कोहरा बताया जा रहा है इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आग और धुएं के साथ कुछ स्थानीय लोग आसपास दिख रहे है।

इस हवाई हादसे में पायलट सहित 7 लोगों की मौत हो गई है मरने वालों में पायलट अनिल सिंह सहित पूर्वा नामानुज,कृति ब्रांड प्रेमकुमार काला, उर्वी,और सुजाता शामिल है। इससे पहले केदारनाथ इलाके में 2013 में बड़ा हादसा हुआ था जब बाढ़ ग्रस्त लोगों को सुरक्षित निकालने के दौरान एक विमान दुर्घटना ग्रस्त हुआ था जिसमें पायलट को पायलट सहित 20 जवान शहीद हो गए थे।

इस दुघटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है और अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की है। जबकि नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दुख जताते हुए कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है हम उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है और घटना का आंकलन कर रहे है और बराबर नजर बनाए है साथ ही NDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

read more
उत्तराखंड

उत्तरकाशी के द्रोपदी डांडा शिखर पर 29 पर्वतारोही बर्फीले तूफान का हुए शिकार 10 की मौत 8 को बचाया गया बाकी की खोजबीन जारी

Draupadi Danda Peak

उत्तरकाशी/ उत्तराखंड के उत्तरकाशी में स्थित 13 हजार फीट ऊंचे द्रोपदी डांडा के शिखर पर बर्फीले तूफान के दौरान हिमखंड की चपेट में आने से 29 पर्वतारोही फंस गए है बताया जाता है इनमे 21 लोगो को गंभीर चोटे आई जिसमें 2 महिला पर्वतारोहियों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है जबकि 8 लोगों को तुरंत बचा लिया गया था लेकिन पीटी आई ने 10 लोगों की मौत होने की खबर दी हैं।

बताया जाता है नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से संबद्ध एडवांस कोर्स के 29 प्रशिक्षु और उनके कोच आज सुबह साढ़े नो बजे बर्फीले तूफान के दौरान उत्तरकाशी की 13 हजार फुट ऊंची बर्फीली पर्वत माला द्रौपदी डांडा 2 से जब लौट रहे थे तो अचानक हिम स्खलन हुआ और एक बड़ा हिमखंड उनके ऊपर आ गिरा जिससे वे सभी उसमें फंस गए जबकि 8 लोगो को तो सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन बाकी के 21 पर्वतारोही नही निकल सके जानकारी होने पर ITBP और NDRF की टीमें वायु सेना के दो चीता हेलीकॉप्टर सहित वहां पहुंची और उन्होंने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन फिलहाल किसी को बाहर नही निकाला जा सका हैं। चूकि यह हिस्सा ग्लेशियर वाला इलाका है जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी आ रही हैं।

उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है 29 में से 8 को बचाया जा चुका है जिस तरह की घटना है बाकी सभी 21 लोगों के हताहत होने और चोटे आना स्वाभाविक हैं जल्द सभी को सुरक्षित निकाल लिया जायेगा।

read more
उत्तराखंडदेशहिमाचल प्रदेश

उत्तर भारत में बारिश का कहर, नदिया उफान पर, 26 की मौत, 18 लापता, रेल्वे चक्कीपुल गिरा, वाराणसी में छतों पर हो रहे है अंतिम संस्कार

Chakki Railway Bridge Collapsed

लखनऊ / देहरादून/ शिमला / उत्तर भारत के हिमाचल, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है जिससे सभी प्रमुख नदियों में बाढ़ आ गई और पहाड़ दरकने के साथ भूस्खलन की घटनाओं से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है इस दौरान हिमाचल के कांगडा में अग्रेजों के समय का चक्की रेल्वे पुल चंबा नदी में समा गया। अभी तक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 26 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग लापता है। विशेष बात है वाराणसी में सभी 84 घाट डूबने से मृतकों का अंतिम संस्कार लोग छतों पर कर रहे हैं।

देश में आसमानी आफत अब लोगों का हाल बेहाल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही और यह भीषण बारिश अब जानमाल का भी भारी नुकसान करने में लगी है खास कर उत्तर भारत के प्रांत इससे सबसे अधिक प्रभावित हैं। हिमाचल प्रदेश में वर्षा का कहर टूट रहा है सबसे अधिक यहां के चार जिलों कांगड़ा मंडी और चंबा कुछ ज्यादा ही बारिश हो रही है वही बागेश्वर भी पानी के सैलाब की आगोश में है इस चंबा नदी उफान पर है और इस बाढ़ और भूस्खलन से अभी तक 22 लोगों की अकाल मौत हो गई जबकि 5 लोग लापता है।

जबकि हिमाचल प्रदेश की चंबा नदी पर बना रेल्वे का चक्की रेल्वे पुल टूटकर नदी में समा गया बताया जाता है यह पुल अग्रेजों के जमाने का था। यह चक्की पुल हिमाचल को जम्मू कश्मीर से जोड़ता था जिससे रेल्वे यातायात पूरी तरह से रूक गया हैं।

जबकि उत्तराखंड के देहरादून ऋषिकेश सरखेत में बारिश अपने पूरे शबाब पर है जिसके चलते लोग भारी मुसीबत में है सरखेत और मालदेवता क्षेत्र में बादल फटने से तबाही मच गई है अभी तक उत्तराखंड में पहाड़ों के दरकने और भूस्खलन से 4 लोगो की मौत हो गई और 13 लोग लापता बताए जाते है। जबकि बसगेश्वर में पहाड़ से हुई लेंस लाइड होने से बड़े बड़े पत्थर और मलबा स्टेट हाईवे पर आ गिरा जिससे रास्ता बंद होने से जाम लग गया।

इधर उत्तर प्रदेश में भी लगातार बारिश से यमुना और गंगा का जल स्तर काफी बढ़ गया और दोनों ही नदियां उफान पर है। प्रयागराज वाराणसी बलिया मिर्जापुर गाजीपुर में इसका खास असर पड़ रहा है आगरा में यमुना नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया अमरोहा में एक हाईवे का पुल ढह गया जिससे आवागमन बंद हो गया वाराणसी में गंगा नदी के सभी 84 घाट पानी में डूब गए है जिससे मृतकों के अंतिम संस्कार और गंगा आरती करने में भारी परेशानी हो रही है और लोगो को अंतिम संस्कार मकान की छतों के ऊपर करने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।

read more
उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड में बस खाई में गिरी 26 की मौत, 4 घायल, मरने वाले सभी मप्र के पन्ना के

Accident

देहरादून – उत्तराखंड के डामटा नेशनल हाईवे पर आज एक यात्री बस अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गये हैं बताया जाता है यह बस में सबार सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना के रहने वाले थे और चार धाम की धार्मिक यात्रा पर गंगोत्री जा रहे थे।

यह बस हादसा नेशनल हाईवे डामटा और नोगांव के बीच हुआ है यह बस मध्यप्रदेश के पन्ना से चारधाम यात्रा पर गंगोत्री जा रही थी जिसमें करीब 29 लोग सबार थे यह बस डामटा नेशनल हाईवे से नोगांव के नजदीक पहुंची तभी वह अनियंत्रित होकर रिखाऊ खड्ड में गिर गई और यमुना नदी मैं ना गिरते हुए करीब 300 मीटर नीचे जाकर बीच में अटक गई और बस के परखच्चे उड़ गये और आसपास शव बिखर गये।

घटना के बाद पीछे आ रही एक बस के चालक ने स्थानीय पुलिस को खबर दी उंसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थानीय नागरिको ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया उसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन इस बस दुर्घटना में 26 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बस दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की है साथ ही केंद्र ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख मुआवजा और घायलों को 50 हजार की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की है। इस घटना पर गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख व्यक्त किया हैं।

जबकि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 -5 लाख और घायलों को 50 -50 हजार की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है साथ ही मुख्यमंत्री चौहान खुद विमान से रात को ही उत्तराखंड के देहरादून रवाना हो गये है।

read more
उत्तराखंडदेशदेहरादून

देहरादून में रानीपोखरी पुल ढहा, कई वाहन नीचे पानी के तेज बहाव में गिरे

Uttrakhand flyover collapsed

देहरादून – उत्त्तराखण्ड के देहरादून में स्थित रानीपोखरी पुल अचानक ढह गया और दो हिस्सों में बट गया इस दौरान इस पुल पर गुजर रहे अनेक बड़े वाहन और मोटरसाइकिल पुल के नीचे गहरे पानी में गिर गये और नदी के तेज बहाव में बह गये।

आज दोपहर जब इस रानीपोखरी पुल पर काफी आवागमन जारी था इसी दौरान यह पुल अचानक दो हिस्सों में बट गया पुल के ढहने के दौरान उस पुल पर से कई चार पहिया और दो पहिया वाहन गुजर रहे थे उसमें से कई वाहन नदी के तेज बहाव में बहने लगे। पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया देहरादून पुलिस के मुताबिक़ किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नही आई है और जो लोग पानी मे गिरे थे उन्हें बाहर निकाल लिया गया है जैसा कि यह पुल देहरादून और ऋषिजेश को जो जोड़ने वाला था।

read more
उत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेशदेहरादूनलखनऊ

कावड़ यात्रा को उत्तरप्रदेश की हां लेकिन उत्त्तराखण्ड की ना, उपजा धर्मसंकट, सुप्रीम कोर्ट ने लिया खुद संज्ञान केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर मांगा जबाब

Supreme-Court

नई दिल्ली – 25 जुलाई से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा पर धुंध छाने लगा है इसका बड़ा कारण है कि उत्तरप्रदेश सरकार ने इस कावड़ यात्रा को हरी झंडी दे दी है लेकिन उत्त्तराखण्ड की सरकार ने इस पर रोक लगादी है जिससे इस धार्मिक आस्था से जुड़ी कावड़ यात्रा पर धर्मसंकट पैदा हो गया हैं। लेकिन महत्वपूर्ण है कि इस कावड़ यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है और कहा कि कोरोना काल मे यह यात्रा निकले या नही इस पर विचार होना जरूरी है जबकि खुद प्रधानमंत्री ने कोविड को लेकर चिंता जताई है एससी ने केंद्रीय सरकार सहित यूपी और उत्त्तराखण्ड सरकार को नोटिस जारी करते हुए 16 जुलाई को अगली सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखने के निर्देश दिये हैं।

पिछले दिनों इस काबड़ यात्रा पर विचार की बात कहने वाले उत्त्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्पक सिंह धामी ने गुरुवार को यह यात्रा यह कहते हुए रद्द करदी कि हम उत्त्तराखण्ड को महामारी का केंद्र नही बनाना चाहते भगवान भी चाहेंगे किसी का अहित नही हो उन्होंने कहा आसपास के राज्यो प्रशासनिक अधिकारियों से बात की है उनका भी यही विचार है कि अभी दूसरी लहर खत्म नही हुई और तीसरी लहर के दस्तक देने की पूरी संभावना है इस यात्रा के दौरान प्रदेश में कोविड का प्रवेश हो और उससे किसी की मौत हो हम यह हर्गिज नही चाहते इसलिये जनहित में हमने अपने राज्य में कावड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया हैं।

जबकि इसके उलट उत्तर प्रदेश सरकार ने इस कावड़ यात्रा को मंजूरी दे दी हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन कावड़ यात्रा के मद्देनजर एक अहम बैठक भी ली उन्होंने कहा है कि इस यात्रा के दौरान संख्या बल कम रखने के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने का निर्णय लिया गया है सरकार ने सभी कावड़ संघों से बात की हैं और इस यात्रा के दौरान एक निर्धारित संख्या में लोग शामिल होंगे यह फैसला लिया गया हैं। उंन्होने कहा किसी की धार्मिक आस्था को ठेस ना लगे साथ ही सभी सुरक्षित भी रहे इस सोच के अंतर्गत यह फैसला लिया गया हैं।

कोविड काल के दौरान कुंभ स्नान के बाद देश में अब धार्मिक आस्था से जुड़ा यह दूसरा बड़ा कावड़ यात्रा का आयोजन है शिव भक्त बम बम भोले के उदघोष के साथ यह यात्रा 25 जुलाई से प्रारंभ करेंगे जबकि शिवालयों पर गंगा जल का मुख्य जलाभिषेक 6 अगस्त को हैं। जैसा कि उत्त्तराखण्ड के हरिद्वार से शिव भक्त गंगा का पवित्र जल कावड़ में लेकर आते है जबकि प्रयागराज से भी गंगाजल ला सकते है लेकिन एक क्षेत्र के शिवभक्त तो हरिद्वार से ही कावड़ भरते हैं। अब परेशानी का सबब यह है कि जब उत्त्तराखण्ड ने यह धार्मिक आयोजन ही रद्द कर दिया जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने कई पाबंदियों के साथ इस कावड़ यात्रा को सहमति दी है लेकिन जब उत्त्तराखण्ड में कावड़ियों को एंट्री ही नही मिलेगी तो फिर शिवभक्त हरिद्वार कैसे पहुंच पायेंगे। इस तरह दोनों राज्यों में बीजेपी की सरकारें है लेकिन एक की हां हैं तो एक राज्य की ना है इस तरह फिलहाल तो इस कावड़ यात्रा पर कोरोना महामारी के चलते धर्मसंकट बरकरार हैं।

देश में कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के दौरान उत्तर प्रदेश में इस कावड़ यात्रा को मंजूरी मिलने से सुप्रीम कोर्ट को खुद इस मामले का संज्ञान लेना पड़ा है बुद्धवार को प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए जस्टिस आरएस नरीमन ने कहा कि हमने हैरान करने वाली रिपोर्ट पढ़ी है देश के लोग भी अचंभित और भ्रम में है उन्हें समझ नही आ रहा क्या हो रहा हैं एससी ने कहा यह तब हो रहा हैं जब बीते दिन प्रधानमंत्री भी तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर देशवासियों को सतर्क कर चुके हैं और उन्होंने साफ कहा हमारी जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती हैं।

सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार इस यात्रा को अनुमति दे रही है जबकि दूसरी ओर उत्त्तराखण्ड सरकार कह चुकी है यह कावड़ यात्रा नही होगी जिससे आम लोगों के बीच भ्रमपूर्ण स्थिति निर्मित हो रही हैं। हम इस मुद्दे पर राज्य सरकारों का रुख समझना चाहते हैं। इसलिये सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्य एवं केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर शुक्रवार सुबह तक अपना जबाब दाख़िल करने के निर्देश जारी किये है।

read more
उत्तराखंडदेहरादून

आप ने उत्त्तराखण्ड में चुनावी बिसात बिछाई, पुराने बिल माफ करने के साथ सभी को मुफ्त बिजली देने का किया ऐलान

Arvind Kejriwal

देहरादून- देहरादून पहुंचे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वायदों की झड़ी लगाते हुए ऐलान किया हैं कि अगले विधानसभा चुनाव में यदि उत्त्तराखण्ड की जनता उनकी सरकार बनाती है तो पार्टी पुराने बिजली बिल माफ करने के साथ सभी को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगी। साथ ही सभी किसानों को बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जायेगी।

देश में अगले साल होने वाले 5 राज्यों के चुनाव की तैयारियों में आप पूरी तरह जुट गई है इसमें उत्त्तराखण्ड भी शामिल है आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचे और उन्होंने कहा कि उत्त्तराखण्ड बिजली का उत्पादन करता है लेकिन यहां के निवासियों को महंगी दर पर बिजली खरीदना पड़ रही हैं जो बड़ी परेशानी का कारण है उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों को आप 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी साथ ही वह सभी के पुराने बिल माफ भी करेगी उन्होंने आगे कहा कि हम यह भी भरोसा दिलाते है कि आप की सरकार आने पर यहाँ कभी भी कोई पॉवर कट नही होगा। उन्होंने बताया कि जल्द वे फिर से उत्त्तराखण्ड आयेंगे और अपने मुख्यमंत्री कैंडीडेट की घोषणा भी करेंगे।

उंन्होने कहा कि उत्त्तराखण्ड की जनता पिछले 20 साल से दो पाटों के बीच में पिस रही है उन्होंने कांग्रेस बीजेपी पर सीधा हमला करते हुए कहा कि बारी बारी से एक के बाद एक पार्टी सत्ता पर काबिज होती आई है यह सिलसिला पिछले 2000 से चल रहा है एक बार तुम एक बार तुम की तर्ज पर स्थानीय लोगों को लूटा जा रहा हैं।

read more
उत्तराखंडदेहरादून

पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, 11 मंत्रियों ने भी ली शपथ

Pushkar Singh Dhami Takes CM Oath

देहरादून – उत्त्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्या ने पुष्कर सिंह धामी को आज उत्त्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जैसा कि श्री धामी उत्त्तराखण्ड राज्य के 11 वें मुख्यमंत्री बने है उनके साथ 11 अन्य लोगो ने भी मंत्री पद की शपथ ली है ।

केबीनेट मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सतपाल महाराज , धन सिंह रावत हरक सिंह रावत यशपाल आर्य बंशीधर भगत, सुबोध उनियाल , अरविंद पांडेय गणेश जोशी , बिशन सिंह, रेखा आर्य, और यतीश्वरानंद शामिल है मंत्री बने अधिकांश विधानसभा सदस्य पूर्व में भी मंत्री थे तो कुछ मुख्यमंत्री पद की दौड़ में भी शामिल थे। ख़ास बात है उत्त्तराखण्ड विधानसभा के इस 5 साल के कार्यकाल में पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के तीसरे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है इससे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत मुख्यममंत्री बने थे जिनसे बीजेपी हाईकमान ने इस्तीफा दिलवा दिया।

खास बात यह भी है कि अगले साल 2022 में देश के 5 राज्यों के साथ उत्त्तराखण्ड मे भी विधानसभा चुनाव होने वाले है पुष्कर सिंह पर इन चुनावों में पार्टी को सफलता दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी अब वे इस चुनोती के कैसे निभाते है यह आने वाला समय बतायेगा।

read more
error: Content is protected !!