भुवनेश्वर / उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री को उनके ही सुरक्षा में लगे एक पुलिस अधिकारी ने गोली मार दी उन्हें गंभीर हालत में भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे।जबकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास रविवार को दोपहर 1 बजे झाड़सुगड़ा क्षेत्र के ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जब वह अपने वाहन से नीचे उतरे तभी उनकी वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिस सहायक निरीक्षक ने उन पर तीन से चार गोली दाग दी जो उनके सीने में जाकर लगी खून से लथपथ मंत्री दास वही सड़क पर गिर गए यह देखकर उनके साथ आए कर्मचारियों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें बिठाया और अस्पताल लेकर आ गए लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें एयर लिफ्ट कर भुवनेश्वर लाया गया और यहां बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्हे देखने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी अस्पताल पहुंचे।
इस घटना के बाद आरोपी एएसआई गोपाल दास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है लेकिन फिलहाल उसने स्वास्थ्य मंत्री पर जानलेवा हमला क्यों किया इसका खुलासा नहीं हुआ हैं। बताया जाता है इस हाई प्रोफाइल घटना की क्राइम ब्रांच जांच कर रही हैं।