close

उड़ीसा

उड़ीसा

उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री को पुलिस एएसआई ने मारी गोली हालत गंभीर

Naba Kishor Das

भुवनेश्वर / उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री को उनके ही सुरक्षा में लगे एक पुलिस अधिकारी ने गोली मार दी उन्हें गंभीर हालत में भुवनेश्वर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक उन्हें देखने अस्पताल पहुंचे थे।जबकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री नबकिशोर दास रविवार को दोपहर 1 बजे झाड़सुगड़ा क्षेत्र के ब्रजराजनगर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जब वह अपने वाहन से नीचे उतरे तभी उनकी वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिस सहायक निरीक्षक ने उन पर तीन से चार गोली दाग दी जो उनके सीने में जाकर लगी खून से लथपथ मंत्री दास वही सड़क पर गिर गए यह देखकर उनके साथ आए कर्मचारियों ने एंबुलेंस बुलाकर उन्हें बिठाया और अस्पताल लेकर आ गए लेकिन उनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें एयर लिफ्ट कर भुवनेश्वर लाया गया और यहां बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उन्हे देखने उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी अस्पताल पहुंचे।

इस घटना के बाद आरोपी एएसआई गोपाल दास को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है लेकिन फिलहाल उसने स्वास्थ्य मंत्री पर जानलेवा हमला क्यों किया इसका खुलासा नहीं हुआ हैं। बताया जाता है इस हाई प्रोफाइल घटना की क्राइम ब्रांच जांच कर रही हैं।

read more
उड़ीसाकोलकाताबंगाल

“यास” चक्रवाती तूफान भद्रक से टकराया, तूफान का कहर शुरू, तेज हवाओं के साथ बारिश समंदर का रौद्र रूप, एक व्यक्ति की मौत, 6 राज्यों में अलर्ट, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

Cyclone

भुवनेश्वर/ कोलकाता- देश मे चक्रवाती तूफान “यास” ने आज दस्तक दे दी हैं जो ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों में ज्यादा प्रभावी रहेगा फिलहाल तेज हवाओं और बारिश के साथ समंदर में तेज लहरें उठना शुरू हो गई हैं यह तूफान ओडिसा के बालासोर के नजदीक पहुंच गया है और भद्रक के समुद्र तट से टकराया हैं। तास तूफान के मद्देनजर ओडिसा और बंगाल सहित 6 राज्यों को एलर्ट पर रखा गया है जहां 115 एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें और वायु सेना को तैनात कर दिया गया है हवाई सेवाएं रोकने के साथ ही कई ट्रेनें रद्द करदी गई है । सुरक्षा के मद्देनजर करीब 11 लाख लोगों को तटीय क्षेत्रों से हटाकर सुरक्षित जगह विस्थापित किया गया है जबकि ओडिशा के भद्रक में एक व्यक्ति की मौत की खबर सांमने आई हैं।

जैसा की संभावना जताई जा रही थी आज सुबह 9 बजे चक्रवाती तूफान यास ओडीशा के भामरा और बालासौर के बीच भद्रक तट से टकराया अब इसके दोपहर तक पाराद्वीप और सागर आयरलैंड होते हुए बंगाल में पहुंचने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई हैं लेकिन इस तूफान के ओडीशा पहुंचने से पहले ही सुबह तड़के से ही इसने तबाही मचाना शुरू कर दिया था। ओडीशा और पश्चिम बंगाल के साथ झारखंड उत्तर प्रदेश बिहार और आंध्रप्रदेश इन 6 राज्यों में इस तूफान के मद्देनजर सरकार ने एलर्ट जारी किया हैं।

यास तूफान के कहर को देखते हुए ओडीशा के चार जिलों में एलर्ट घोषित किया गया है लेकिन आज सुबह से ही ओडीशा के दीघा चांदीपुर,भद्रक,भुवनेश्वर बालासौर और भामरा में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई सैकडों पेड़ गिरने से आवागमन में अवरोध उत्पन्न हो।गया साथ ही नेहटी में 40 मकानों के क्षतिग्रस्त होने और भद्रक में एक व्यक्ति की मौत की जानकारी सामने आई हैं।

जबकि पश्चिम बंगाल के कई जिलों और शहरों में यास तूफान का व्यापक असर देखा जा रहा है फिलहाल दीघा के अंदरूनी इलाकों में समुद्र का पानी घुस आया है सड़के पानी से लबालब हो गई है जबकि मालदा हावड़ा जलपाईगुड़ी वीरभूमि मुर्शीदाबाद पूर्वी मिदनापुर पुरुलिया दीनारपुर 24 परगना जिलों को भी यह तूफान प्रभावित कर रहा है यहां तेज वारिश आंधी अंधड़ और पेड़ो के टूटने का सिलसिला जारी हैं। वही समंदर में उठती ऊंची लहरे डर पैदा कर रही हैं।

इस चक्रवाती तूफान से निबटने के लिये ओडीशा और बंगाल में 115 एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तटीय क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिये तैनात कर दी गई है साथ ही 66 डिजास्टर फोर्स की टीमें और वायु सेना भी नजर बनाये हुए है जिसमें 11 परिवहन विमान सहित 25 हेलीकॉप्टर किसी भी आपदा से निबटने के लिये तैयार हैं।जबकि प्रभावित राज्यों में हवाई सेवाओं को निरस्त करने के साथ ही 30 रेलगाड़ियां रद्द करदी गई हैं।

read more
असमउड़ीसादेशपश्चिम बंगाल

देश के तीन राज्यों में चक्रवाती अम्फान तूफान की दस्तक

  • देश के तीन राज्यों में चक्रवाती अम्फान तूफान की दस्तक

  • 14 जिले ज्यादा प्रभावित होने की संभावना

  • अलर्ट जारी प्रभावित तटीय इलाके हुए खाली

  • बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ़ की टीमें तैनात 

पांडुचेरी- मणिपुर- दीघा। देश में समुद्र से जुड़े राज्यों में चक्रवाती अम्फान तूफान ने दस्तक दे दी हैं तीन राज्य उड़ीसा, असम और पश्चिम बंगाल इस तूफान से ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं।

तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ समुद्री लहरों ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया हैं जिससे इस अम्फान तूफान की भयावयता को समझा जा सकता हैं और आज दोपहर बाद यह अम्फान तूफान सुंदरवन के समुद्री तटों से टकराने के साथ तबाही मचा सकता हैं यही बजह है समुद्री तटीय इलाकों से पलायन शुरू हो चुका है।

जैसा के इस इम्फान तूफान को नया नाम सुपर वायको दिया गया है। जबकि प्रदेश सरकारों ने संबंधित संवेदनशील इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया हैं और प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के लिये जहाज नावे कोस्टगार्ड और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।

सुंदरवन के तट से शुरू होगा अम्फान तूफान, अलर्ट जारी

जैसा के तीन दिन पहले मौसम विभाग ने देश में चक्रवाती अम्फान तूफान के आने की संभावना जताई थी और आज पश्चिम बंगाल तामिलनाडु असम और उड़ीसा के समुद्री इलाकों में इस तूफान ने शुरुआती आमद दर्ज करा दी है।

इन राज्यों के पांडुचेरी त्रिपुरा मणिपुर तामिलनाडु पश्चिम बंगाल का दीघा और आंध्र का पूर्वी गोदावरी जम्मू काश्मीर के 14 जिले कुछ क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हो सकते है जबकि इस तूफान का असर बांग्ला देश पर भी पड़ने की संभावना जताई गई हैं। इन सभी 14 जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।

180 केएम तक हो सकता है तूफानी हवाओ का वेग

जैसा कि पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के बालेश्वर केंद्रपड़ा सुंदरवन उत्तर परगना बालासौर भद्रक पारादीप कुछ ऐसे इलाके है जो इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते है।

यहां तूफान और हवा का वेग 120 से 180 किलोमीटर की रफ्तार से रहने की सम्भावना मौसम विभाग ने जताई हैं।

तटीय क्षेत्र वीरान, एनडीआरएफ की टीमें तैनात

पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्य सरकारें इस अम्फान तूफान को लेकर सतर्क हों गई हैं और समुद्र ने रौद्र रूप लेना शुरू कर दिया है तेज लहरें उठना शुरू हो गई जो 10 से 15 मीटर तक ऊची जा सकती है।

तेज हवाओ के साथ आंधी और कई इलाकों में बारिश शुरू हो ग़ई हैं आसपास प्रभावित क्षेत्रों से लोग सुरक्षित इलाकों में जाने लगे है बस्तियां वीरान होने लगी हैं स्थानीय प्रशासन ने लाउडस्पीकर से एनाउंस करके प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सतर्क करने की कवायद शुरू कर दी हैं।

पश्चिम बंगाल में समुद्री क्षेत्र में कोस्ट गार्ड और 41 एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं साथ ही 7 टीमें रिजर्व रखी गई हैसाथ ही जहाज और नावों का इंतजाम भी किया गया हैं। इस तूफान को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाये गये है। जबकि इस सुपर सायक्लोन से बिजली पानी की समस्या भी उत्पन्न होना तय हैं।

read more
error: Content is protected !!