विशाखापट्नम/ भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में खेल के चौथे दिन इंग्लैंड को 106 रन से पराजित कर दिया इस तरह 5 मैचों की यह श्रृंखला एक एक की बराबरी पर आ गई है भारत की जीत के तीन हीरो रहे जिसमें डबल सेंचुरी लगाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरी इनिंग में सेंचुरी बनाने वाले शुभमन गिल और दोनो पारियों में 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह शामिल है।
भारत ने पहले खेलते हुए यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी (209 रन) और शुभमन गिल के 34 रन की बदौलत पहली पारी में 396 रन बनाएं थे और जबाब में इंग्लैंड 253 रन ही बना सका जिसमें उसके बल्लेबाज क्रोली के 76 और कप्तान बेन स्ट्रोक्स के 47 रन का योगदान रहा। इस तरह भारत के पास पहली पारी के आधार पर 143 रनो की बढ़त हो गई।
दूसरी पारी में भारत ने 255 रन बनाए जिसमें तीसरे नम्बर पर खेलते हुए शुभमन गिल ने पहला शतक (104 रन) बनाया इसके अलावा श्रेयश अय्यर ने 29 रन अक्षर पटेल ने 45 रन और आर अश्विन ने 29 रन की पारी खेली। जबकि रोहित शर्मा ने 13 और यशस्वी ने 17 रन बनाए।
इंग्लेंड के बॉलर जेम्स एंडरसन ने भारत के 2 रेहान अहमद ने 3 टॉम हार्टले ने 4 और एक विकेट शोएब बशीर ने लिया।
पहली पारी की 143 रन की बढ़त के आधार पर भारत ने जीत के लिए इंग्लेंड को 399 रन बनाने की चुनौती दी। खेल के तीसरे दिन के अंतिम समय में इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरा और आर अश्विन ने डकेत (28 रन) को कीपर भरत के हाथों कैच कराकर आउट कर दिया और इंग्लेंड 1 विकेट खोकर 61 रन पर वापस लौटा। इस समय क्रोली 29 रन पर और रेहान 9 रन पर नाबाद थे।
खेल के चौथे दिन आज इंग्लेंड के नाबाद बल्लेबाज क्रोली और रेहान मैदान पर उतरे रेहान को 23 रन के स्कोर पर अक्षर ने लेग बिफोर आउट कर पवेलियन भेजा इसके बाद पॉप (23 रन) और जो रूट (16 रन) को अश्विन ने अपना शिकार बनाया और अच्छा खेल रहे क्रोली (73 रन) को कुलदीप यादव ने लेग बिफोर आउट कर पवेलियन भेजा। इस बीच बेन स्ट्रोक्स (11 रन) श्रेयश अय्यर के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए और दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयस्टो को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। उन्होंने 26 रन बनाएं,उसके बाद रोहित ने स्पिनर को लगाया और उनके नाकामयाब होने पर फिर से फास्ट बोलिंग लगाई जो सफल भी रही मुकेश कुमार ने बशीर को और बुमराह ने अच्छा खेल रहे फॉक्स को 36 रन पर लेग बिफोर आउट कर दिया और बुमराह ने हार्टली को बोल्ड आउट कर इंग्लेंड की पारी को 292 रन (69.2 ओवर) पर समेट दिया। एंडरसन 5 रन पर नाबाद रहे।
भारत के तेज गैंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 17.4 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि पहली पारी में बुमराह ने 45 रन देकर 6 विकेट चटकाएं थे इस तरह उन्होंने एक टेस्ट में 9 विकेट लिए,जबकि अश्विन ने दूसरी पारी में 3 विकेट कुलदीप यादव अक्षर और मुकेश कुमार ने एक एक विकेट लिया।
इस सीरीज में अभी तक सबसे अधिक कुल 321 रन के साथ टॉप स्कोरर होने का कीर्तिमान भारत के यशस्वी जायसवाल के नाम रहा साथ ही केरियर की पहली डबल सेंचुरी लगाने के साथ वे भारत के तीसरे यंगेस्ट प्लेयर भी बन गए हैं जबकि शुभमन गिल ने तीसरे नम्बर पर खेलते हुए पहला शतक लगाया। वही इंग्लेंड की तरफ से ओली पॉप 243 रन के साथ दूसरे और जेक क्रोली 200 रन के साथ तीसरे टॉप स्कोरर रहे ।
जबकि भारत के बुमराह अभी तक 15 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर है इसके बाद इंग्लेंड के टॉम हार्टली 14 विकेट के साथ दूसरे और अश्विन 9 विकेट लेकर तीसरे नम्बर पर है। जबकि एंडरसन के नाम इंग्लेंड की तरफ से भारत के खिलाफ सबसे अधिक 142 विकेट लेने का रिकार्ड बना है।