close

गुवाहाटी

गुवाहाटी

असम में भीषण बारिश से बाढ़ 26 जिले प्रभावित, होजाई और नोगांव जलमग्न, ट्रेन बही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

flood (1)

दिसपुर ( गुवाहाटी) – भारत का असम राज्य वर्षा और बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है नदिया उफान पर है कई पुल टूट कर बह गये है करीब 26 जिले बाढ़ से प्रभावित है लेकिन होजाई और नोगांव में बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अपनी जान जोखिम में डाल कर रेस्क्यू में लगी हुई हैं जबकि वायु सेना भी लोगो की मदद और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने में लगी हुई हैं। वही रेल्वे ट्रेक टूटने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है और हाफलोग रेल्वे स्टेशन के पास ट्रेक बहने से ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है।

असम में पिछले दिनों शुरू हुई भीषण बारिश और तेज हवाओं ने वहां का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया राज्य के 26 जिलों के करीब 4 लाख से अधिक नागरिक इस वर्षा और बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए है साथ ही होजाई और नोगांव सहित कुछ जिलों में तो बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है ब्रह्मपुत्र और अन्य नदिया उफान पर हैं इस जल तांडव से अनेक पुल पुलिया सभी बाढ़ की चपेट में आने से टूट गये है जिससे सड़क आवागमन खत्म सा हो गया है।

इन जिलों के घर पानी में डूब गये है और सभी तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है एनडीआरएएफ और एसडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालने का काम युद्धस्तर पर चला रहा है और नाव के जरिये लोगो को सुरक्षित क्षेत्रो में ले जा रहा है जबकि वायु सेना भी इस मुहिम में साथ उतरी हुई है प्रभावित इलाकों दवाओं औऱ भोजन सामग्री भी भेजी जा रही हैं।

असम में आई बाढ़ से सड़क यातायात के साथ रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है करीब 40 रेल्वे ट्रेक टूट गये या कई जगह से हट गये है जिससे असम से लगे राज्यों में रेल यातायात रुक गया है जो 20 मई के बाद सुचारू होने की संभावना रेल्वे विभाग ने जताई है। लेकिन हाफलोग रेलवे स्टेशन और उसके आसपास बाढ़ के पानी ने ट्रेको को उड़ा दिया यहां एक रेल्वे ओवर ब्रिज की मिट्टी हटने से एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गई और उसकी कई बोगिया गिर गई साथ ही पानी की तेज धार से रेलगाड़ी बहने की भी खबर हैं। बाद में रेल की सबारियो को रेस्क्यू कर बचाया गया।

इधर असम की बाढ़ ने त्रिपुरा सहित आसपास के राज्यो को भी प्रभावित किया हैं जिससे वहां की व्यवस्था भी खराब हो गई है त्रिपुरा में सबसे ज्यादा असर पेट्रोलियम पदार्थों पर देखा जा रहा है जिन पर राशनिंग जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है दो पहिया वाहन के लिये 200 ₹ तीन पहिया को 300₹ और चार पहिया वाहन चालक को केवल 1 हजार ₹ का ही डीजल पेट्रोल दिया जा रहा है इसके लिये लंबी लंबी लाइने लगी है जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई हैं।

read more
error: Content is protected !!